325+ Best Jealousy Quotes In Hindi | जलने वाली शायरी | Jalne Walo Ke Liye Shayari

Jealousy Quotes In Hindi – दोस्तों इस दुनिया में आज कल लोग हर छोटी छोटी बातो पे जलने लगते है अगर हम अपनों से दो मीठी वाते करले तो लोग जलने लगते है यहाँ हर एक इंसान एक दूसरे से जलता है कोई किसी की तरक्की से जलता है तो कोई किसी के परिवार से जलता है एक दुसरे से जलना तो एक आम बात हो गई है जलन व्यक्ति को अंदर से जला के रख कर देती है जलन एक ऐसी चीज़ है जो अपनों को अपनों से दूर कर देती है इसलिए हमे कभी किसी से जलना नहीं चाहिये

Jealousy Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों आज हम उन जलने बाले लोगो पर कुछ शानदार jealousy quotes, quotes on jealous, jealousy status, jealous shayari, cute jealousy quotes, jalan shayari, jalan status, जलन शायरी, jalnare status, ईर्ष्या कोट्स, attitude जलन शायरी, ईर्ष्या कोट्स, shayari on jealousy, लेकर आये है जिन्हे आप उन लोगो को शेयर कर सकते हो जो आपसे बहुत जलते है


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

325+ Best Jealousy Quotes In Hindi | जलने वाली शायरी | Jalne Walo Ke Liye Shayari

Jealousy Quotes In Hindi | Jalan Quotes In Hindi

“ मुसीबत कैसी भी हो
अपने सपनों को छोड़ना मत,
जलने वाले जलते रहें,
उन्हें जलाना छोड़ना मत….!!!

“ तुमसे जलने वाला
शख्स जितना जलेगा,
उतना ही शहर में
तुम्हारा नाम चलेगा…!!!

“ ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से होड़
मेरी अपनी मंजिल,
मेरी अपनी दौड़….!!!

“ इंसान पल भर में
कितना बदल जाता है,
जब वह ईर्ष्या की
आग में जल जाता है…..!!!

“ क्या शर्म करें हम यह कहने में
कि जो खुश है
उससे हम जलते हैं…!!!

“ रहते है आस-पास ही
लेकिन साथ नहीं होते ,
कुछ लोग जलते है
हमसे बस सामने नहीं होते…!!!

“ यह जो मेरे अलावा तुमपे मरेंगे
मरेंगे सारे के सारे मरेंगे…!!!

“ माचिस की तिलमों की अब
जररत ही कहां
आग लगाने को इंसान और
उसकी जुबान ही काफी हैं…..!!!

“ इतनी चाहत है तुम्हारी कि
अब किसी का तेरे पास होना भी
सहन नही होता…!!!

“ आरे भाई जलना है तो
आग में जाके जालों यह
क्यों जल रही हूं…!!!

quotes about jealousy

“ तुम जलते रहो मैं जलाता रहूँगा
अपनी नजर का ख्याल रखना
मैं नजर आता रहूँगा….!!!

“ हमारी तो आदत है
यूही मुस्कुराने की
कोई जलकर मरता है
तो उसे खुदा बचाए…!!!

“ लोग ख़ुशी में साथ चलते हैं
वह मेरे ग़म में साथ चलने लगे
मेरी ख़ुशियों से जलने वाले
अब मेरे ग़म से भी जलने लगे…!!!

“ क्या आप से लोग जल रहे है
इसका मतलब
कि आप आगे बढ़ रहें है…!!!

“ दुनिया जलती है
मुझे आगे बढ़ता देख,
तुम्हे क्या बताऊं तुम्हें
ऐसे देखना अब मुझे
आच्छा लगने लगा है…!!!

“ हमारी अफ़वाह
के धुंए वहीं से उठते हैं
जहां हमारे नाम
से आग लग जाती है..!!!

“ जले जमाना हमसे,
हम जमाने से जलते नही।
अगर राख बन कही बिखर जो जावो,
तो मत कहना पहले हमने बताया नही…!!!

“ अपनों के प्यार ने ही
तो अब तक सहेज कर रखा हैं
मुझे वरना गैरों ने कोशिश
तो बहुत की हैं मुझे बिखरने की…!!!

“ किसी पर ऐतबार करे
तो कैसे करे वो हर बात
का जवाब भी किसी
और से पूछ कर देते हैं….!!!

“ आज के समय में इंसान
अपने दुख से दुखी नहीं दूसरों
के सुख से ज्यादा दुखी है…!!!

quotes on jealousy

“ सब लोग हमे खुद नसीब समझते हैं
कोई उन्हें बताए कि जिससे हम गुजरते हैं
अगर वो गुज़रे है तो गुजर जाए…!!!

“ मुझसे जलने लगे हैं लोग
मेरी कामयाबी देखकर
मरने लगे हैं लोग…!!!

“ जिन्दा रहो तो जलते हैं
और मर जाओ तो जलाते
हैं, ऐसी है ये दुनिया…!!!

“ बर्बादी का सिलसिला
कुछ यूँ चल रहा है
आग के करीब वो बैठी है और
यहाँ तन हमारा जल रहा है…!!!

“ आज के समय में इंसान
अपने दुख से दुखी नहीं दूसरों
के सुख से ज्यादा दुखी है…!!!

“ जलने वालों के लिए
कि जलना है जलते रहो,
अच्छा लगता है।
लेकिन जलके राख मत हो जाना…!!!

“ फिलहाल तो तुम जलते रहो,
मै जलाता रहूंगा…!!!

“ अपनी नज़रों का ख्याल
रखना, मै नजर आता रहूंगा…!!!

“ मैंने चाँद से तेरी तारीफ़ की,
चाँद इतना जला,
सुबह तक सूरज हो गया….!!!

“ खुशियां मेरी मेरे अपनों
को ही रास नहीं आती…!!!

jealous quotes in english

“ मेरे दर्द से शुकून है उन्हें ,
की मेरी हंसी उनसे
देखी नहीं जाती….!!!

“ जलन कि भावना भी अजीब है
प्यार के लिए हो ,
तो प्यारी लगती है। पर
किसी और से हो ,तो
विनाशकारी लगती है….!!!

“ हमदर्दी नहीं चाहिए
थोड़ा सा अपनापन…!!!

“ आईने ने तुम्हें जो मेरे साथ देखा,
तो वो भी मुझसे जलने लगा
तुम्हारी खूबसूरती देख,
शायद वो भी तुम पर मरने लगा…..!!!

“ रास्ते खुद ही बनायें उस
शख्स ने जिसमें जूनून था,
जीत की जलन तो देखो,
पड़ोसियों को ना सुकून था….!!!

“ हम एक कुढ़न में पलते है,
खुद ही कुंठा में ढलते है ,
गर कोई हमसे आगे बढ़ जाएँ
तो देखकर उसको जलते है…..!!!

“ अच्छा लगता हैं
लेकिन जलके राख मत हो जाना…!!!

“ पहचान क्या होती है
दुनिया को हम बतायेंगे
बिना नाम आये थे
पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे….!!!

“ खमोश रहा करो
यहाँ किसी के
रोने से किसी को कोई
फर्क नहीं पड़ता….!!!

“ अगर जलन भी हो किसी से,
तो भी उसका घर ना जलाया करो
अगर कोई रिश्ता ना निभे,
तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाया करो….!!!

jealous status in hindi

“ शोहरत अपने साथ
जलन भी लाती है
यह बखूबी अपने-पराये
का भेद बताती है….!!!

“ ये दुनिया है मेरे
दोस्त, ऐसे ही चलता है,
आज के दौर में
दोस्त से दोस्त जलता है….!!!

“ जब तू किसी
और से बात करती है,
तो मुझे सच में जलन होती है….!!!

“ अक्सर दिखावे का
प्यार ही शोर करता है ,
सच्ची मोहब्बत तो
इशारों में ही सिमट जाती है….!!!

“ सच्चे प्यार में कभी
महबूब से जलन नहीं होती
क्योंकि मोहब्बत से
बड़ी कोई अगन नहीं होती….!!!

“ मेरे दुश्मनों तुम हजार
साल जियों जिससे
तुम मेरी सफलताओं
से हर पल जल सकों…!!!

“ ईर्ष्या तब जन्म
लेकर मन मे पलती हैं
जब अंहकार किसी
बेबस पर हँसती हैं…!!!

“ रहते हैं आस पास ही
लेकिन साथ नही होते
कुछ लोग जलते हैं
मुझसे बस खाक नही होते…!!!

“ आप थोड़े से कामयाब
हो जाओ वे खैरात में मिलेंगे…!!!

“ बहूत दिनों से नजर
में थी पता नही किसकी
नजर लगी आज कल
नजर नही आती…!!!

jealous shayari in hindi

“ पहले जैसा रंग नही हैं
जीवन की रंगोली में
जाने कितना जहर भरा हैं
अब लोंगो की बोली में…!!!

“ तुम अपनी जलन बरकरार रखो,
हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे….!!!

“ चलो फिर से होले से मुस्कुराते हैं
बिना माचिस के
ही लोगों को जलाते हैं…!!!

“ जमाना भी अजीब हैं दोस्तों
नाकामयाब लोगों का
मजाक उड़ाता हैं और
कामयाब लोगों से ईर्ष्या करता हैं….!!!

“ तुम जलते रहोगे
आग की तरह और
हम खिलते रहेंगे
गुलाब की तरह…!!!

“ प्रेम से बड़ी न कोई महिमा हैं
न ही ईर्ष्या से बड़ी कोई सजा…!!!

“ जो लोग आपसे जलते हैं
उनसे घृणा कभी
ना करे क्योंकि यही वो लोग हैं
जो यह जानते
हैं कि आप उनसे बेहतर हैं…!!!

“ मनुष्य अपने अभाव
से इतना दुःखी नही हैं
जितना दूसरों के
प्रभाव से दुःखी होता हैं….!!!

“ किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य
उसका कुछ नही बिगाड़
सकता हैं पर अपनी नींद और सुख
चैन अवश्य खो देता हैं…!!!

“ वह व्यक्ति जो
बलशाली बनने में असमर्थ
हो जाता हैं वह
फिर ईर्ष्यालु बन जाता हैं…!!!

quotes on jealousy in hindi

“ ये दुनिया दिखावे की
बनी हुई हैं यहाँ अपने तो
असली में हैं पर उनका
अपनापन दिखावे का हैं…!!

“ ना किसी से जलन ना
किसी से कोई होड़
मेरी अपनी मंजिले मेरी अपनी दौड़…!!!

“ उन लोगों के सामने खुश
रहिये जो आपको पसंद
नही करते यही बात काफी हैं
उन्हें जलाने के लिए….!!!

“ इंसान सिर्फ आग से नही जलता कुछ
लोग तो हमारे अंदाज से जल जाते हैं…!!!

“ समय बर्बाद करके तुम
अपने संग खिलवाड़ करोगे,
किसी से ईर्ष्या करके तुम
उसका क्या बिगाड़ लोगे….!!!

“ ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से होड़
मेरी अपनी मंजिल,
मेरी अपनी दौड़….!!!

“ कभी कभी मासूम दिखने वाले
लोग अंदर से बहुत
कमीने निकलते हैं…..!!

“ दूसरों से जलने वाले,
तो जल-जल कर मिट जाते हैं
आगे वे बढ़ते हैं,
जो दूसरों की खुशियों
पर खुश हो जाते हैं…..!!

“ जिन लोगों को सफलता
पाने की लगन होती है
सारे ज़माने को उन्हीं
लोगों से जलन होती है….!!!

“ बैचेन रहते हैं
दूसरों को देखकर जलने वाले,
जो दूसरों का हम साया बनते हैं
बड़ी चैन से रहते हैं…..!!!

quotes for haters and jealousy in hindi

“ किसी की मजबूरी पर मत हंसना,
किसी की तरक्की पर मत जलना,
रहना है तो सच्चा दोस्त बन कर रहो,
दोस्त बन के किसी को मल छलना…!!

“ ईर्ष्या इस दुनिया
में जहर का काम करती है,
जलते हैं जो दूसरों
से उन्हें बदनाम करती है…!!!

“ अगर चाहते हो जिंदगी
में कुछ कर गुजरना
तो तुम कभी भी किसी
से एक पल ना जलना….!!!

“ राहों में तुम जो पल-पल
मेरे साथ चलने लगे
कल तक जो हमें उलाहना देते थे,
वे भी हमसे जलने लगे….!!!

“ जैसे लोहे को जंग वैसे ही
ईर्ष्या मनुष्य को नष्ट करती है,
भले ही ईर्ष्यालु मर जाये
लेकिन ईर्ष्या कभी नहीं मरती है….!!

“ बुद्धिहीन ईर्ष्यावश दुःख पाते है,
बुद्धिमान ऐसे लोगो
पर तरस खाते है….!!

“ कुछ लोग मात्र आनन्द
पाने के लिए तथा दूसरों को नीचा
दिखाने के लिए इर्ष्या करते हैं….!!!

“ अपने नजदीकी मित्र
की प्रगति को देखकर इर्ष्या न करे,
बल्कि उससे सबक
लेकर आगे बढना चाहिए….!!

“ यदि आप किसी के सुखी
जीवन से दुखी है
तो समझ लीजिए
आप उससे इर्ष्या करते हैं….!!!

“ इर्ष्या नकारात्मक
सोच की निशानी हैं….!!!

jealous quotes hindi

“ दुनिया का यह नियम है
असफल लोगों का मजाक
उड़ाना और सफल लोगों से जलना….!!!

“ मूर्ख लोग समझदार से
तथा राह भ्रमित स्त्री
पतिव्रता नारी से इर्ष्या करती हैं….!!

“ जो लोग हमारे दूसरों
की सफलता से जलते है
वे जीवन में कभी
सफल नही हो सकते हैं…!!!

“ दुसरे की सफलता आपसे
कुछ नही चुराती है
इसलिए इर्ष्या करने
की बजाय प्रेरणा लीजिये…!!!

“ जलने का अर्थ यही है
कि ईर्ष्या करने वाला व्यक्ति
जिस से ईर्ष्या करता है,
उसे वह स्वयं बड़ा मानता है….!!!

“ इर्ष्या और अभिमान कभी न करे,
न अपने लिए न अपनों के लिए
क्योंकि इस संसार में
कुछ भी अपना नही हैं….!!!

“ खो दिया उसे मैंने, जिसे
खुदा से तमाम मन्नतों में माँगा था.
सिर्फ दो पल के गुस्से से,
अंदर की इर्ष्या से….!!!

“ वो चाँद मेरे चाँद को देखकर
दिल ही दिल में जलता होगा,
मेरे चाँद के दीदार को वो
हर दिन सजदे करता होगा….!!   

“ ईर्ष्या एक ऐसी भावना है
जो दूसरे का नहीं बल्कि
स्वयं का नुकसान करती है…!!

“ ईर्ष्या करने वाला मनुष्य
द्वेष भावना से ग्रसित हो जाता है…!!!

jalan status in hindi

“ ईर्ष्या कभी किसी का
भला नहीं करती है
बल्कि एक दूसरे के प्रति
अपनत्व की भावना को मिटा देती है…!!

“ ईर्ष्यालु मनुष्य कभी चैन
से नहीं रह पाता है वह
अंदर ही अंदर ईर्ष्या
भाव से बेचैन ही रहता है…!!

“ ईर्ष्या मनुष्य की दुश्मन है
मित्रता के भाव में मिलावट कर देती है…!!

“ ईर्ष्या एक स्वाभाविक अनुभूति है
लेकिन मनुष्य उसे अपने
अच्छे व सकारात्मक विचारों
से नियंत्रित कर सकता है…!!

“ ईर्ष्या मनुष्य के चरित्र में
लाभ की जगह
हानि के बीज बोती है..!!!

“ ईर्ष्या में पड़कर मनुष्य
कभी आंतरिक रूप से
खुशी अनुभव नहीं कर पाता है…!!

“ अधिक ईर्ष्या एक
प्रकार का विकार है
जो मनुष्य को आंतरिक
रूप से बीमार कर देती है…!!

“ ईर्ष्या से ग्रसित व्यक्ति में
प्रेम भावना का
अभाव नज़र आता है…!!

“ ईर्ष्या मनुष्य को उसके
ध्येय से दूर ले जाती है,
वह सही रास्ता
प्राप्त नहीं कर पाता है
अक्सर भ्रम में पड़ जाता है…!!!

“ ईर्ष्या में पड़कर मनुष्य
जीवन में सफलता
के रास्ते में स्वयं रुकावट बनता है..!!

jealousy shayari in hindi

“ ईर्ष्या मनुष्य को एक
दूसरे के प्रति ग्लानि
भाव से भर देती है
मनुष्य स्वयं को
दूसरों से कम आंकता है…!!

“ एक दूसरे से ईर्ष्या करना प्रेम के
स्थान पर क्रोध भावना
को उत्पन्न करता है
ईर्ष्या मनुष्य को जीवन
में पीछे धकेल देती है…!!

“ ईर्ष्या जीत की बजाए हार की ओर ले जाती है
ईर्ष्या से कभी मनुष्य ऊँचा नहीं उठ सकता है
क्योंकि ईर्ष्या मनुष्य को नीचे गिरा देती है…!!

“ ईर्ष्या से क्रोध उत्पन्न होता है
और क्रोध मनुष्य के
जीवन में अशांति भर देता है…!!!

“ कोई भी जलता रहे,
लेकिन कामयाब लोग रूकते नहीं,
मुसीबत कैसी भी हो,
ये किसी के आगे कभी झुकते नहीं…!!!

“ दूसरों की तरक्की पर जलना
कुछ लोगों का काम होता है,
आगे बढ़ने वाले मंजिल को पाते हैं
और उनका नाम होता है…!!!

“ दूसरों से जलकर कौन
यहां खुश रह पाया है,
जलने वाले लोगों से हर
किसी ने धोखा खाया है…!!!

“ किसी से तुम ईर्ष्या
करके क्या पाओगे,
दिल में हो प्रेम तो
दुनिया जीत जाओगे…!!!

“ अब तो लोग जलन में
अपना समय गंवाने लगे हैं,
खोकर अपना सब कुछ
औरों पर इल्जाम लगाने लगे हैं…!!

“ करना है जीवन में
तो सिर्फ तरक्की करो,
आगे बढ़ना है
तो किसी से ईर्ष्या मत रखो…!!

jalan shayari in hindi

“ पहले एक जामना था,
जब तुम मेरे साथ चलने लगे,
हम थोड़ा आगे क्या बड़े
तुम हमें देखकर जलने लगे…!!!

“ तेरी इन इश्क़ भरी निगाहों
का कुछ ऐसा हुआ असर मुझ पर,
लोगों की ईर्ष्या भरी जुबान
का हर वार हुआ बेअसर मुझ पर….!!

“ समान विद्या या गुण वाले लोग
अक्सर एक-दुसरे से ईर्ष्या करते है….!!!

“ ईर्ष्यालु व्यक्ति का मन-मस्तिष्क
कभी भी सुकून
और शांति नहीं पाता है….!!

“ रास्ते खुद ही बनायें उस
शख्स ने जिसमें जूनून था,
जीत की जलन तो देखो,
पड़ोसियों को ना सुकून था….!!

“ हम एक कुढ़न में पलते है,
खुद ही कुंठा में ढलते है ,
गर कोई हमसे आगे बढ़ जाएँ
तो देखकर उसको जलते है….!!

“ हँसते रहो और हँसाते रहो,
जो जलते है उन्हें भी गले लगाते रहो….!!

“ कितनी चिलचिलाती धूप है
मेरे शहर में फिर भी कुछ लोग
धूप से नहीं मुझसे जलते है….!!

“ ये दुनिया है मेरे दोस्त,
ऐसे ही चलता है,
आज के दौर में
दोस्त से दोस्त जलता है….!!

“ अमीर न हो पाया
विचारों के धन से,
और ईर्ष्या तू ना
गई कभी मेरे मन से….!!

jalan shayari hindi

“ जब कोई गरीब अमीर होता है,
तब हर अमीर उस
अमीर से ईर्ष्या करता है….!!

“ सब की ईर्ष्या, द्वेष, जलन का
भाजन केवल मात्र हूँ,
फिर भी, हरि को धन्यवाद है,
मैं न दया का पात्र हूँ.
रामधारी सिंह ‘दिनकर…!!

“ उसके जैसा बनने
की नहीं सोचते है लोग.
सफल व्यक्ति से
बेवजह ईर्ष्या करते है लोग….!!

“ जो किसी की तरक्की से मतलब नहीं रखते,
वे खुद मेहनत करके अमीर बन जाते हैं,
और जो जलते हैं दूसरों को देखकर,
वे जल-जल कर फकीर बन जाते हैं…!!

“ ये जो लोंगों के दिलों
में इतनी जलन है,
कौन समझाए किसी को,
जमाने में यही चलन है…!!

“ मंजिल को पाकर शांति
से मुस्कुराते रहिए,
जो जलते हैं आपसे,
उन्हें और जलाते रहिए…!!

“ पल भर में इंसान बदल ही जाता है,
ईर्ष्या की तेज आग
में जल ही जाता है…!!

“ कभी अकेले ईर्ष्या नहीं आती,
कई बुराइयां
अपने संग है लाती….!!

“ दुख नहीं होता जब
दो दुश्मन लड़ते हैं,
ईर्ष्या करके दोस्त
भी दुश्मनों जैसे लड़ते हैं…!!

“ ईर्ष्या रखना दुनिया का है
सबसे खराब काम,
हो जाता है नाम बर्बाद,
कर देती है बेइज्जत सरे आम…!!!

जलन स्टेटस इन हिंदी

“ पता नहीं किस बात पर इतराते हो,
कहने को कुछ नहीं फिर क्यों शोर मचाते हो
अरे करना है कुछ तो खुद का नाम करो,
यूं दूसरों को देखकर खुद को क्यों जलाताे हो…!!

“ मंजिल पा लेने के
बाद नजारे बदल जाते हैं,
देखकर हमारी मेहनत
दूसरे यूं ही जल जाते हैं…!!

“ क्या पता आखिर क्यों
दूसरों से जलते हैं लोग,
ठोकर लगती है
पर फिर भी नहीं संभलते हैं लोग….!!

“ ईर्ष्या करने की आदत
दिलों में जलन पैदा करती है,
बस यही गंदी आदत है,
जो हमें अपनों से जुदा करती है…!!

“ अपनों के इरादों को भापना
बहुत मुश्किल हो जाता है,
जो जलते हैं दूसरों से,
उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है…!!!

“ क्या करूं शिकवा उनसे,
जो जलते हैं मेरे नाम से,
मुझे कोई मतलब नहीं
उनके इस बेतुके काम से…!!

“ समय बर्बाद करके तुम
अपने संग खिलवाड़ करोगे,
किसी से ईर्ष्या करके
तुम उसका क्या बिगाड़ लोगे….!!

“ जाओ बेशक
पर दो बात कर लो
हमद़दी नहीं चाहिए
बस मेरी खामोशी समझ लो….!!

“ ज़िन्दगी के इस
दौर में कुछ ऐसा करना है,
अपने भी जले मेरी कामयाबी से…!!

“ कितना दूसरो की खुशी से जलते रहोगे,
जीते जी तो हंस लो यारो।
मरते वक्त तो आखिर जलना ही है ना…!!

pyar me jalan shayari

“ पहले घर घर में चूल्हा
जलता था खैर
अब इंसानियत जल रही है…!!

“ उनके जलने से उठता
, रह रह कर धुँआ,
साँस लूँ तो फ़ना,
ना साँस लूँ तो फ़ना…!!

“ ईर्ष्या कभी अकेले नही आती है,
संग में और भी कई बुराईयाँ लाती है….!!

“ ईर्ष्या दूसरों की ख़ुशी देख नहीं पाती है,
हो सकता है उसकी
आँखे खराब हो पर आपकी नहीं है….!!

“ खुद का भाग्य लिखने नहीं देती है,
टूटी कलम, औरों से जलन….!!

“ अगर आप अपने मित्र को आपकी सफलता
से ईर्ष्या करता हुआ पाते हैं तो समझ ले कि वह
कभी आपका सच्चा मित्र नही रहा…!!

“ जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती हैं…!!

“ ईर्ष्या एक बीमारी की
तरह हैं जिसे जल्द
से जल्द ठीक करना चाहिये…!!

“ घर पहुँच कर फोन कर देना ये
कहने वालों को कभी खोना मत…!!

“ ईर्ष्या अपनी हीनता
के बोध से जन्म लेती हैं
वह उसे दूर नही करती सिर्फ दबाती हैं….!!

log jalte hai to jalne do quotes

“ ईर्ष्या से रहित मनुष्य
अपना जीवन निखार लेता है
जबकि ईर्ष्या में पड़ा
व्यक्ति अपना जीवन बिगाड़ लेता है….!!

“ ईर्ष्या किसी ज़हर
से कम नहीं जो
मनुष्य के आदर्श
स्वरूप को नष्ट कर देती है….!!

“ ईर्ष्या अन्य दुर्भावों से मिलने
पर अपराध का रूप धारण कर लेती है
जिसका परिणाम घातक सिद्ध होता है….!!

“ ईर्ष्या करने वाला कभी सच्चा
प्रेम नहीं कर सकता है
क्योंकि ईर्ष्या जहाँ उत्पन्न
होगी प्रेम वहाँ से दूर हो जायेगा…!!!

“ मनुष्य अगर आपसी तुलना
करने पर नियंत्रण कर ले तो
ईर्ष्या का बीज बोया नहीं जा पाएगा…!!

“ ईर्ष्या मनुष्य के कमज़ोर होने
का सूचक है। जो मनुष्य को
बलशाली कभी नहीं होने देती है…!!

“ मनुष्य ईर्ष्या में पड़कर
सच्चाई से दूर हो जाता है
और बुराई को न्योता देता है…!!

“ ईर्ष्या रिश्तों में दरार डाल देती है
और अपनत्व की भावना आपसी
रिश्तों में खत्म कर देती है…!!

“ तुम किसी और से बात करो
वो मुझे मंजूर नहीं
तुम्हें किसी और के साथ देखें
वो मुझे पसंद नहीं….!!

“ यूँ बेवजह ही जलते हैं
लोग इस जमाने में,
के कोई कसर नहीं छोड़ते हैं
एक दूसरे को नीचा दिखाने मे….!!

jalan hoti hai shayari

“ जलने वालों के लिए.
कि जलना है जलते रहो,
अच्छा लगता है।
लेकिन जलके राख मत हो जाना…!!

“ नजर आये ना तु जिनको,
वो परेशानी से मरते है
जो तुजको देख लेते है,
वो हेरानी से मरते है…!!

“ सिर्फ नाम भी ल मे किसी
आर का तो जलन होती हैं उसे
किसी ऑर के साथ देखेगी तो
शायद जला ही दे वो मुझे…!!

“ इंसान स्वयं के
दुःख से दुःखी नहीं है
बल्कि दूसरे के सुख से दुःखी है…!!

“ रहते हैं आसपास ही लेकिन,
साथ नहीं होते
कुछ लोग जलते तो बहुत हैं मुझसे
बस खाक नहीं होते…!!!

“ इतना जलते क्यों हो
खुद की काबिलियत
पर शक़ है तुम्हें या…!!

“ तुम गैरों के साथ रहकर हमें
जलाते रहना, हम जलते रहेंगे,
वो एक तरफा इश्क़ में परे है
ना साहब,तो मरते रहेंगे…!!!

“ एक बुद्धिमान व्यक्ति किसी से ईर्ष्या
करने की बेवकूफी कभी नही करेगा…!!!

“ इंसान पल भर में
कितना बदल जाता है,
जब वह ईर्ष्या की
आग में जल जाता है….!!!

“ ईर्ष्या कभी अकेले
नही आती है,
संग में और भी
कई बुराईयाँ लाती है….!!!

प्यार में जलन शायरी

“ ज़िन्दगी का बस इतना फ़साना है,
दुश्मन को जलाना और
अपने रूठे हुए मेहबूब को मनाना है….!!!

“ उनकी महफिल में भी
अब चर्चे हमारे होने लगे हैं
लगता है कुछ और लोग
हमसे जलने लगे हैं….!!

“ जिन्हें हमसे जलन थी वो
हमको गलत रास्ता बताते रहे
और हम आँखें बंदकर
उन पर बेईन्तहा प्यार लुटाते रहे….!!

“ आप ईर्ष्या की आग में जल रहे है,
अगर दूसरो को दुःख
में देखकर खुश हो रहे है…!!

“ उतने अच्छे से तो घर
का काम भी नहीं करती है,
जितने अच्छे से एक
औरत दुसरे औरत से ईर्ष्या करती है….!!!

“ बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं ,
अच्छे होते तो दुनिया कहाँ जीने देती…!!!

“ कमियाँ तो मुझ में बहुत है
पर मैं बईमान नहीं ,
मैं सबको अपना बनता हूँ
सोचता फायदा या नुक्सान नहीं….!!

“ भले ही तुम अमीर
बन गए होंगे धन से,
रहोगे गरीब यदि
ईर्ष्या न गई तेरे मन से…!!

“ न वो मेहनत करता है,
न मंजिल का चुनाव करता है,
लेकिन आगे बढ़ने वाले
हर शख्स से वो ईर्ष्या करता है…!!!

“ कोई आया तुमसे बेहतर
, तो उससे तुम जलने लगे,
और तुम उसके जैसे नहीं
बने तो ईर्ष्या करने लगे…!!!

दुश्मनों की जलन शायरी

“ जिंदगी बहुत अनमोल है
इसे क्यों जाया कर रहे हो
दूसरों से ईर्ष्या करके
क्यों खुद को जला रहे हो…!!!

“ जब हमारा कोई नहीं था
तब मुझ पर हंसने लगे,
आज पा लिया मंजिल
को तो क्यों ईर्ष्या करने लगे…!!!

“ जो शख्स मेहनत करता है
उसे मंजिल से प्यार होता है,
जो दूसरों को देखकर ईर्ष्या करे,
वो मन से बीमार होता है….!!!

“ घमंडी लोग ही दूसराें
की तरक्की से जलते हैं,
जो खुद पर यकीं रखें,
वे हर राह पर संभलते हैं…!!

“ जलने वालों का
दिल घमंड से चूर होता है,
खुशियों का डेरा उनसे
काफी दूर हाेता है…!!!

“ अपनी जलन को तुम
ऐसे ही बरकरार रखो,
हम और आगे बढ़ेंगे,
तुम जलने को तैयार रहो…!!

“ दुश्मन तो हमारा कोई नहीं इस जहाँ में
मगर पहली नज़र कोई देख ले तो
दिल लगा ले, या फिर हाथ मिला ले….!!!

“ अगर आप जानते हैं,
कि कोई व्यक्ति आपसे जलता है.
तो उससे आपको हमेशा
सतर्क रहना चाहिए….!!!

“ जिन्हें किसी से जलन नहीं होती है,
वे दूसरों से ज्यादा आगे बढ़ पाते हैं….!!!

“ हँसते रहो और हँसाते रहो,
जो जलते है उन्हें
भी गले लगाते रहो….!!!

attitude jealousy quotes in hindi

“ मोटापा ही एक ऐसी चीज है,
जिसे दुसरे के पास ज्यादा देखकर
जलन नहीं बल्कि ख़ुशी होती है…!!!

“ रहते है आस-पास ही
लेकिन साथ नहीं होते
कुछ लोग जलते है मुझसे
पर जल कर ख़ाक नहीं होते…!!!

“ मत पूछो कितनी
मोहब्बत है मुझे उनसे
बारिश की बूँद भी उन्हें छू ले
तो दिल में आग लग जाती है….!!!

“ आग से जल जाना
उतना तकलीफ नहीं देता है,
जितना तकलीफ़
एक ईर्ष्यालु व्यक्ति पाता है….!!!

“ दोस्त फेल हो जाये तो दुःख होता है,
पर दोस्त टॉप कर
जाये तो बहुत दुःख होता है….!!!

“ आग से जल जाना
उतना तकलीफ नहीं देता है,
जितना तकलीफ़ एक
ईर्ष्यालु व्यक्ति पाता है….!!!

“ दोस्त फेल हो जाये तो दुःख होता है,
पर दोस्त टॉप कर
जाये तो बहुत दुःख होता है….!!!

“ आप ईर्ष्या की आग में जल रहे है,
अगर दूसरो को दुःख
में देखकर खुश हो रहे है….!!!

“ उतने अच्छे से तो घर
का काम भी नहीं करती है,
जितने अच्छे से एक
औरत दुसरे औरत से ईर्ष्या करती है….!!!

“ ईर्ष्या जब मन में बसती है,
तो सारी खुशियाँ धीरे-धीरे मरती है….!!!

jealousy quotes in hindi for bf

“ जैसे लोहे को जंग वैसे ही
ईर्ष्या मनुष्य को नष्ट करती है,
भले ही ईर्ष्यालु मर जाये
लेकिन ईर्ष्या कभी नहीं मरती है….!!!

“ बुद्धिहीन ईर्ष्यावश दुःख पाते है,
बुद्धिमान ऐसे लोगो पर तरस खाते है…!!!

“ ईर्ष्या तब जन्म
लेकर मन में पलती है,
जब अहंकार किसी
बेबस पर हंसती है….!!!

“ कितनी चिलचिलाती धूप है
मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप
से नहीं मुझसे जलते है….!!!

“ आदमी अपना दुःख तो
किसी तरह बर्दास्त कर लेता हैं
लेकिन उससे दुसरों का
सुख बर्दाश्त नही होता…!!!

“ जलने वाले सोचते हैं ये साला
जब देखो तब मुस्कुराता है…!!!

“ ईर्ष्या सिर्फ एक
भावना नहीं चिंगारी है,
इसके चपेट में
आकर जलती दुनिया सारी है…!!

“ कोई जलता है तो उसे जलने दो,
किसी को मनाना मेरा काम नहीं,
जलन से तुम किसी का बुरा कर दो,
तो सुनो खुदा का यह पैगाम नहीं…!!

“ कुछ लोगों को जलने के लिए
माचिस की आवश्यकता
नहीं होती वह तो बस
जल जाते हैं किसी की एक हंसी से….!!

“ जब इंसान की किस्मृत बदलती है।
तो गैरों से ज्यादा अपने जलते है..!!!

ईर्ष्या पर शेर

“ यह ज़माना भी अजीब है,
नाकाम को देखकर हंसता और
कामयाब को देखकर जलता है…!!!

“ जैसे कुत्तों की पूंछ कभी
सीधी नही हो सकती
वैसे ही घटिया इंसान की
घटिया सोच कभी सही नही हो सकती…!!!

“ आँसुओं को भी पानी समझ लिया करते हैं,
मैयत पे भी मुस्कुरा दिया करते हैं कुछ लोग
मैं जानता हूँ उनकी इस हरकत को,मौत की
सच्चाई को भी भुला दिया करते हैं कुछ लोग…!!!

“ ईष्ष्या की आग में
बहुत ताकत होती है जनाब
कईयो के घर की युं
ही तबाह कर देती है…!!!

“ क्यों पुछते हैं,आसमां के चंदा और तारे
झुकता हूँ क्यों आ कर, मैं आगे तुम्हारे
मेरे सजदे से आखिर,है इनका क्या लेना
क्यों चुभते हैं इनको, ये खुशियाँ हमारी…!!!

“ ईर्ष्या मनुष्य को मीठी वाणी
से दूर कर कर्कश व कड़वे
शब्द से दूसरों को चोट पहुँचाती है…!!!

“ ईर्ष्या मनुष्य को सुकर्म से
विमुख कर दुष्कर्म की
ओर प्रेरित करती है…!!

“ ईर्ष्या मनुष्य को दोहरा
रूप जीने को मजबूर करती है
और मनुष्य दोहरी भूमिका के
मध्य अपनी वास्तविकता भूल जाता है..!!

“ ईर्ष्यालु मनुष्य कभी
सही गलत का उचित
निर्णय लेने में समर्थ नहीं होते हैं..!!!

“ ईर्ष्या मनुष्य को समझदारी
के गुण से विरक्त कर देती है
ईर्ष्या से भरा व्यक्ति समझदार नहीं होता है…!!!

jealousy shayari in hindi

“ ईर्ष्या में पड़ा मनुष्य दूसरों
में कमियाँ बताते हुए असल
में स्वयं के अवगुण ही प्रदर्शित करता है….!!!

“ समय बर्बाद न कर,
अपने संग खिलवाड़ न कर,
ईष्या किसी से करके,
अपनी जिंदगी उजाड़ न कर…!!

“ किसी से न ईर्ष्या है,
किसी से नहीं है होड़,
अपनी मेरी मंजिल है,
और अपनी मेरी दौड़…!!

“ दुख नहीं होता जब
पतझड़ में पत्ते झड़ जाते हैं,
जलन में दुख होता है,
जब दोस्त आगे बड़ जाते हैं…!!!

“ उनको पता नहीं कि
वो क्या गुनाह कर रहे हैं,
देखकर तरक्की ईर्ष्या
की आग में जल रहे हैं…!!

“ खुशियों की जगह
दुखों से झोली भर देती है,
जलन की भावना
जिंदगी तबाह कर देती है…!!!

“ मेहनत करने वाली
बाजी मार जाते हैं,
और ईर्ष्या करने
वाले अक्सर हार जाते हैं…!!!

“ जिस प्रकार से लोहे
को जंक नष्ट कर देता है,
ठीक वैसे ही ईर्ष्या
लोगों को भ्रष्ट कर देती है…!!!

“ जिनके पास ज्ञान होता है,
वो हर बार गिरकर संभलते हैं,
जिनके पास ज्ञान नहीं होता,
वो जलन की भावना से जलते हैं…!!!

“ संतोष रखने वाले
थोड़े में ही सुख पाते हैं,
और लालची लोग
उन्हें देखकर जल जाते हैं….!!!

jealousy status in hindi

“ जाने किसके दिल
में क्या पलने लगा है,
आज तो दोस्त-ही-दोस्त
से जलने लगा है….!!!

“ तुम आगे थे तो
तुम्हें देखकर हम संभल गए,
हम आगे क्या हुए
तुम तो देखकर ही जल गए…!!

“ जीतने वाले हर शख्स
के अंदर जुनून होता है,
किसी से जलते नहीं
दिल में बस सुकून होता है…!!

“ तरक्की होने बाद
तुम इस कदर बदलते गए,
जब हम हुए आगे तो
हमें देखकर जलते रहे….!!!

“ किसी से ईर्ष्या करके
आखिर किसको क्या मिला है,
कल छोड़कर चल देगा
आज तो संग में काफिला है….!!!

“ आखिर क्यों कोई
किसी से इतना जलता है,
उन्हें भी तो वही
मिला जो दूसरों को मिलता है….!!

“ लोग दूसरों से कभी जले न,
ऐसा कभी हुआ नहीं,
दूसरों के फायदे में ईर्ष्या
से जलने वालों की कमी नहीं…!!

“ इर्ष्या कब्र की
भांति निर्दय होती हैं,
इसमें कोयले
अग्नि के कोयले होते हैं….!!

“ यदि आपका मित्र
आपकी कामयाबी से जलता है
तो वह आपका कभी
मित्र नही हो सकता हैं.
उसे अपना प्रतिद्वंद्वी ही समझे….!!

“ एक बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा
दूसरों के गुणों व अच्छाइयों को दे
खकर उनसे सीखता है
न कि इर्ष्या करता हैं….!!

jealous quotes in hindi

“ हीनता से जलन का जन्म होता है
यह इसे दूर करने
की बजाय और दबाती हैं….!!

“ जलन महामारी है
जिसे जल्द से जल्द
नही रोका जाता है
तो संक्रमन का
खतरा उत्पन्न हो जाता हैं….!!

“ व्यक्ति अपने दुखों से
अधिक दुखी नही होता
जितना वह दूसरों
के सुख से दुखी होता हैं….!!

“ ईर्ष्यालु व्यक्ति का कभी
कोई पड़ोसी नही हो सकता हैं….!!!

“ उन इंसानों के समक्ष खुश
रहिये जो आपसे इर्ष्या करते है
उन्हें जलाने के लिए
चेहरे की झूठी ख़ुशी ही पर्याप्त हैं….!!

“ समान स्तर के लोगों
में इर्ष्या की भावना प्रबल होती हैं….!!

“ जो लोग आपसे जलते है
उन्हें अपना दुश्मन मत मानिए
क्योंकि वे आपकों अपने
से श्रेष्ठ समझते हैं…!!

“ ईर्ष्या किसी प्रतियोगिता में
जीत हासिल नहीं कराती
क्योंकि जीत मेहनत और
प्रयास से पाई जाती है…!!

“ ईर्ष्या वो अवगुण है
जो मनुष्य को अंदर ही
अंदर खोखला करती जाती है
जो दुष्कर्म में बदल जाती है
अगर अत्यधिक हो जाती है…!!

“ ईश्वर ने मनुष्य को अनेक भावों
से पूर्ण बनाया है लेकिन मनुष्य
ईर्ष्या रूपी निर्गुण को अपना
कर स्वयं और समाज के
लिए बुराई समान है…!!

ईर्ष्या पर सुविचार

“ ईर्ष्या कभी मनुष्य का
उद्धार नहीं करती बल्कि
अनेक बुराइयों को उत्पन्न कर देती है…!!

“ जलो तो दीपक जैसे जलो,
जो दूसरों का भला करते हैं,
ईर्ष्या करने वाले तो बस,
दूसरों को मिटाने में जला करते हैं….!!

“ कामयाबी की दुआ देने
वाले अब हमसे जलने लगे,
वो थोड़ा आगे क्या बढ़े
उनके तो पर निकलने लगे…!!

“ अब हर किसी के दिल
में दूसरों के लिए जलन है,
किसी को क्या कहें
साहब यही दुनिया का चलन है….!!

“ जलने वाले जलकर
खाक हो जाते हैं,
मेहनत करते हैं,
जो वो ही ताज पाते हैं…!!

“ किसी की भी
कामयाबी से जलने वाले
अक्सर खुद की तरक्की
को रोक देते हैं…!!

“ जो दूसरों को देखकर सीखते हैं,
वो चैन की नींद सो जाते हैं,
जलते हैं जो दूसरों को देखकर,
वो अक्सर तबाह हो जाते हैं….!!

“ दूसरों की मदद करने
वालों को आबाद हाेते देखा है,
दूसरों की फितरत से
जलने वालों को बर्बाद होते देखा है…!!

“ लगन से मेहनत करने वाले,
कामयाबी की मद में नहीं खोते,
ईर्ष्या करते हैं जो दूसरों से,
वो कभी चैन से नहीं साेते….!!

“ जलकर किसी की
जिन्दगी में दखल न करना,
मजबूरी में छोड़ देते हैं
साथ जो उनकी नकल न करना…!!

जलन ईर्ष्या शायरी

“ जलना ही तो सूरज बनकर जलो,
खुद में जलता है
और दूसरों को उजाला देता है…!!

“ जो लोग कड़ी मेहनत
से मंजिल पा सकते हैं,
जलने वाले उन लोगों
का क्या कर सकते हैं…!!

“ दूसरों को धोखा देकर
उन्होंने मंजिल को तो पा लिया,
पर मन की ईर्ष्या ने
अंदर की इंसानियत को खा दिया….!!

“ जब से टाइम हमारा चलने लगा है,
तब सारा जमाना
हमसे जलने लगा है…!!

“ हमारी कामयाबी से
जिनका खून जल जाता है,
उन्हें और जलाने में
हमें बड़ा माजा आता है….!!

“ गरीबों का आशीष ही बहुत है,
बरकत पाने के लिए,
जलने वाले दुआ भी देते हैं,
तो हार जाने के लिए…!!

“ मंजिल मिलती है उनको,
जिनकी मेहनत कभी कम नहीं होती,
और जिनके मन में हो ईर्ष्या,
उनकी आंखें कभी नम नहीं होती…!!

“ जो मदद करे मुसीबत
में वो पराए नहीं हो सकते,
जो जल जाए खुशी
देखकर वो हम साये नहीं हो सकते…!!

“ दूसरे को आगे बढ़ते हुए देख लोगे
तो मर जाओगे कहीं,
इतनी ईष्ष्या रख दूसरों से,
अपनी चिता जालाओगे यही…!!!

“ जब से हम कामयाब हो गए,
तब से हम उनके
नजरो मे खराब हो गए…!!!

कामयाबी से जलन शायरी

“ तुम हसीन हो पर चाँद नहीं
कोई तुम्हे रात भर देखे
मुझे पसंद नहीं,,
तुम महक हो जिंदगी कि
पैर फूल नही….!!!

“ कोई तुम्हे सिर्फ सजाकर रखे,
मुझे पॅसंद नही,,
शब्दों में भी तापमान देखा हैं
किसी को सुकून में,
तो किसी को जलते देखा है…!!!

“ सूना था आज देख भी लिया
सफल होने से सबसे ज्यादा
तकलीफ अपने करीबी लोगों
को ही होता हैं…!!!

“ जलते रहो तुम हम पर
आंच तक ना आएगी
तुम खाक हो जाओगे
हम पर राख तक ना आयेगी….!!

“ नफ़रत थी इसीलिए जलन नहीं हुई
मोहोब्बत होती तो
कब का हम जल के राख हो जाते…!!

“ हमारी अफवाह के धुँए
वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से
आग लग जाती है….!!!

“ जो पल-पल राग द्वेष
की आग में जलता है,
वह सच्ची खुशी और
आनन्द नही पा सकता है…!!

“ कवि सुमित मानधना ‘गौरव’
जब लिखता है तब रुलाता है
जब बोलता है तब हंसाता हैं…!!

“ एक दूसरे की चुगली
करना ईर्ष्या भावना से जुड़ी है
चुगली उसी की की जाती है
जिस से ईर्ष्या होती है….!!

“ ईर्ष्या कभी प्रेम करने वालों के
प्रति शब्दों के मीठे बोल नहीं बोलती है
बल्कि कर्कश वाणी के
कड़वे शब्द निकलते हैं….!!

Shayari for Jealous Person in Hindi

“ ईर्ष्या से भरा मनुष्य दूसरों
व स्वयं में कमियाँ अनुभव करता है…!!!

“ ईर्ष्या मनुष्य को समाज
में सम्मान नहीं दिलाती है
बल्कि ईर्ष्या मनुष्य को
अपराध की ओर ले जाती है….!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को जलन पर सुविचार पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये जलन पर शायरी पसंद आई हो तो आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर उन लोगो को Metion कर सकते हो आप से बहुत ज्यादा जलते है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

325+ Best Jealousy Quotes In Hindi | जलने वाली शायरी | Jalne Walo Ke Liye Shayari

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: