151+ Best Jimmedari Quotes In Hindi | जिम्मेदारी पर शायरी

Jimmedari Quotes In Hindi – दोस्तों ज़िम्मेदारी का बोझ इंसान को काम करने पर मजबूर बना देता हे उम्र बढ़ने के साथ-साथ जिम्मेदारियाँ भी बढ़ने लगती है ज़िम्मेदारी ऐसी चीज़ है जिसे हर कोई आसानी से निभा नहीं पाता पर जिम्मेदारियां ही हमें ज़िन्दगी में हुनरमंद बनाती हे इसलिए हमे जिम्मेदारी से हमें भागना नहीं चाहिए इसलिए आज हम उसी जिम्मेदारी पर कुछ बेहतरीन jimmedari shayari, jimmedari quotes, अपने इस पोस्ट में लेकर आये है हम आशा करते है आपको ये jimmedari shayari hindi पसंद आयेगी

Jimmedari Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

151+ Best Jimmedari Quotes In Hindi | जिम्मेदारी पर शायरी

Jimmedari Quotes In Hindi | जिम्मेदारी पर स्टेटस

“ जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए,
क्योंकि जिम्मेदारी हमें मजबूत बनती है,
हर बार जिम्मेदारी की वजह से ही
हमें जीवन में सही राह मिलती है….!!

“ जिम्मेदारी से बचने के
बहाने नहीं ढूंढने चाहिए,
बल्कि उन्हें अच्छे से
निभाने के बहाने ढूंढने चाहिए….!!

“ वो सबकी जिम्मेदारी उठता है,
अपनी तकलीफों को भूल जाता है,
सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता है.
मेरा पिता अपनी जिम्मेदारी को खूब निभाता है….!!

“ लोगों से दूरी बढ़ाने के कई तरीके हैं,
पर जिम्मेदारी निभाने
के भी कई तरीके हैं….!!

“ जीवन में आगे बढ़ने के लिए
जिम्मेदारी उठाना सीखना होगा,
अपने नसीब की कलम को
खुद से चलाना सीखना होगा….!!

“ अपनी जिम्मेदारी से
बचने की कमाना न करें,
बल्कि उनकी जिम्मेदारी
का डटकर सामना करें….!!

“ जिम्मेदारी उठाना बड़ी बात है,
वादे निभाना बड़ी बात है,
जब तक पिता मेरे साथ हैं,
तब तक खुशी से भरी रात है….!!

“ अपने कर्तव्यों को पूरा करता है,
उन्हें पूरा करने के
लिए खुद से लड़ता है….!!!

“ घर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है,
भाई है वो मेरा पर कभी-कभी पिता बन जाता है,
मैं जो भी मांगू मुझे वो दिला देता है,
मेरा बढ़ा भाई अपनी जिम्मेदारी निभाता है….!!

“ जब कोई जिम्मेदारी उठा लेते हैं,
तब वो अपनों का
जीवन बदल देते हैं….!!

jimmedari status in hindi

“ उत्तरदायित्व पूरा करना जरूरी है,
जिम्मेदारी लेना कुछ लोगों के लिए मजबूरी है,
पर सच कहूं तो जीवन में कुछ पाने के लिए,
जिम्मेदार बनना बहुत जरूरी है….!!

“ बड़ी बहन मेरा ख्याल रखती है,
मेरी बहुत परवाह करती है,
वो कभी-कभी मेरे लिए
दूसरों से भी लड़ती है….!!

“ अलार्म की जरूरत नहीं
अब सुबह उठ जाता हूँ,
क्योंकि आजकल घर
की जिम्मेदारियां उठाता हूँ….!!

“ अजीज दोस्तों को
धीरे-धीरे भुलाने लगा हूँ,
क्योंकि अब घर की
जिम्मेदारी उठाने लगा हूँ….!!!

“ उड़ा देती है नींदे
कुछ जिम्मेदारियाँ घर की,
रात में जागने वाल
आदमी आशिक नहीं होता…!!

“ मेरी राह को आसान बना गया,
मेरे सपनों को पंख दे गया,
मैं न था किसी चीज के काबिल,
पर वो इतने जिम्मेदार थे कि
मुझे हर चीज के काबिल बना गया…!!!

“ सही जिम्मेदारी इंसान
की किस्मत खोल देती है,
बड़ी जिम्मेदारी इंसान को
अंदर से तोड़ तेरी है…..!!!

“ वो मेरे जीवन में रोशनी लाया,
मुझे अच्छी राह पर चलना सिखाया,
जाते-जाते भी उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया….!!

“ जिम्मेदारियों ने कुछ
ऐसे भी सितम बरसाएं है,
सालों तक माँ ने एक ही
साड़ी में कई त्यौहार मनाएं है…..!!

“ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना जरूरी है,
जिम्मेदारी किसी की मजबूरी नहीं है,
अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर
बेवजह घूमना भी सही नहीं है….!!!

responsibility quotes in hindi

“ उनकी रातों की नींद उड़ने लगी है,
लगता है उनकी
जिम्मेदारी बढ़ने लगी है….!!!

“ अपनों के सपने पूरे
करने वाला ही जिम्मेदार है,
तभी तो उन्हें अपनों से बेहद प्यार है….!!

“ जिम्मेदारियाँ उम्र से
पहले बड़ा बना देती है,
जिंदगी की हर बड़ी
मुसीबत से लड़ा देती है….!!

“ मुझे अपने कर्तव्यों का ज्ञान है,
मुझे अच्छे बुरे की पहचान है,
अपनों को खुश रखना ही मेरा काम है,
अपनों से ही तो मेरी पहचान है….!!!

“ जिंदगी बदलना है,
तो जिम्मेदारी उठा लो,
अगर महान बनना है,
तो किसी का जीवन बना दो….!!

“ रात में जगने वाले हर शख्स आशिक नहीं होता है,
कोई-कोई अपनों की खुशी के लिए जिम्मेदार होता है,
कई लोग छोटी-छोटी परेशानी के लिए रोते हैं,
कुछ लोग जिम्मेदारी उठाकर दूसरों के आंसू पोंछते हैं….!!

“ जो होशियार होते हैं,
वो जिम्मेदार होते हैं,
ऐसे व्यक्ति ही,
जीवन में सफल होते हैं….!!!

“ जिम्मेदारी को निभाकर व्यक्ति श्रेष्ट बनता है,
ऐसे लोगों की हर कोई परवाह करता है,
जरूरत पड़ने पर हर कोई उसका साथ देता है….!!

“ जिंदगी जब जिम्मेदारियाँ देती है,
तो ख्वाहिशे
खुदखुशी कर लेती है…..!!

“ अपनों के साथ दूसरों की भी जिम्मेदारी को उठाया है,
उन्होंने कई अनाथों को कामयाब बनाया है,
जो ठीक से चल नहीं पाते थे उन्हें चलाना सिखाया है,
उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है…!!

घर की जिम्मेदारी स्टेटस इन हिंदी

“ पापा के फ़िक्र को
फक्र में बदलना है,
जिम्मेदारी ली है
अब तो खूब पढ़ना है…..!!!

“ अपनों के राह में फूल बिछाता गया,
उनके राह से कांटों को हटाता गया,
खुद सबकी जिम्मेदारी लेकर,
सबको कामयाबी की राह पर बढ़ाता गया…!!

“ जब से जिम्मेदारियों
का बोझ आया है,
तब से जिंदगी ने
बहुत कुछ सिखाया है…..!!!

“ जिम्मेदारियों की वजह
से मुझे नींद नहीं आती है,
पर लोग मुझे आशिक समझते हैं,
वो सभी उन लोगों में से हैं,
जो अपनी जिम्मेदारियों से बचते हैं…!!

“ मैं बिना थके दिन
और रात काम करने लगा,
जब सिर पर जिम्मेदारियों
का बोझ बढ़ने लगा…..!!!

“ नहीं समझते है
माँ-बाप के प्रति अपनी जिम्मेदारी,
यहाँ सबको माँ-बाप
के दौलत में चाहिए हिस्सेदारी…!!

“ जिम्मेदारी उठाने वाला महान होता है,
हर जगह उसका सम्मान होता है,
उनकी जिम्मेदारियों से ही तो
अक्सर उनको जाना जाता है….!!

“ अक्सर लोगों को
तभी समझदारी आती है,
जब कंधो पर घर
की जिम्मेदारी आती है…..!!

“ अपनों के लिए रात-रात भर जगा हूं मैं,
अपनी जिम्मेदारी को पूरी किया हूं मैं,
जो भी था मेरे पास उसे अपनों को दिया हूं मैं,
फिर भी अपनी जिम्मेदरी पूरी नहीं कर पाया हूं मैं….!!!

“ प्यार मोहब्बत करेंगे फुरसत में कभी,
अभी जिम्मेदारियों
का बोझ बहुत है….!!!

जिम्मेदारी पर दो लाइन

“ मेरी हर ख्वाहिशों को पूरा किया,
मुझे कभी भी दुख नहीं दिया,
पति होकर भी उन्होंने,
पिता की तरह प्यार किया….!!

“ जिम्मेदारी बहुत बड़ी
माँ के किस्से में आई,
आंसू, पीड़ा सबसे
ज्यादा उनके हिस्से में आई….!!

“ काम में अब खूब मन लगने लगा है,
जिम्मेदारियों का बोझ पढ़ने लगा है…..!!

“ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहता है,
दूसरों को अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है,
मेरा पिता मुझसे बहुत प्यार करता है,
इसलिए जो कहूं वो मेरे लिए कर देता है…..!!

“ मुझे कामयाबी की
तरफ आगे बढ़ाता गया,
पिता होने का फर्ज बखूबी निभाता गया….!!

“ मेरे शौक उस दिन से कम हो गए,
जब से थोड़ा
जिम्मेदार हम हो गए…!!!

“ धैर्यपूर्वक अपना कर्तव्य पूरा करता है,
मुसीबत के घड़ी में सबके लिए लड़ता है,
वो अपनी जिम्मेदारी न पूरी कर पाने से डरता है,
पिता है जनाब तभी सबकी परवाह करता है…!!!

“ जिंदगी भर निभाने
में समझदारी है,
प्यार भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है….!!

“ अक्सर लोगों में तभी
समझदारी आती है,
जब कन्धों पर घर की जिम्मेदारी आती है….!!

“ इश्क करने के लिए
दिल हरदम मचलता है,
मगर शादी की जिम्मेदारी
उठाने से डरता है….!!

Jimmedari sad shayari

“ जिम्मेदारियों को निभाना सीखना होगा,
अपनों से प्यार जताना सीखना होगा,
कौन कहता है कामयाबी नहीं मिलती आसानी से,
बस तुम्हें अपना नसीब खुद से लिखना होगा…!!

“ बेफिक्री के चलते अपनी
जिम्मेदारी न भूलना,
कभी कोई गलती हो
जाए तो अपनों से पूछना…!!

“ इस दुनिया में अकेला कोई नहीं है,
कोई जिम्मेदारियां, तो कोई मजबूरियां
कोई ख्वाहिशें तो कोई जरूरते हर कोई
अपने साथ-साथ लेकर चलता है…..!!

“ इक बच्चे के बचपन
को करीब से मरते देखा है,
कन्धो पर उसके
जिम्मेदारियों को पड़ते देखा है….!!!

“ देश की माटी से यारी रख,
तू भी कुछ जिम्मेदारी रख….!!

“ भटके को सही रास्ता दिखना,
उनकी जिम्मेदारी उठाना,
उन्हें मंजिल तक पहुंचाना,
मैंने ये सब आपसे ही है जाना….!!

“ आ जाती है
हर तरह की समझदारी,
जब लोग उठाते है
घर की जिम्मेदारी….!!

“ छोटी उम्र में भी अपने
पैरों पर खड़े हो जाते है,
जिम्मेदारियां हो सिर
पर तो बच्चे बड़े हो जाते है….!!

“ अपने उत्तरदायित्वों का ध्यान रखते हैं,
आपको बुरा न लगे ये ध्यान रखते हैं,
कुछ सच कड़वे होते हैं,
पर आपका दिल न टूटे इसलिए नहीं कहते हैं…!!

“ अपनों को खुश रखने
के लिए दिन-रात मेहनत की,
घर के सभी सदस्यों की
जिम्मेदारी अकेले उठा ली….!!

Ladko Ki Jimmedari Status

“ सफलता पाने के लिए उत्तरदायित्वों को निभाना होगा,
हर काम में खुद को सबसे अच्छा दिखना होगा,
तभी लोगों को आपकी अहमियत का पता चलेगा,
जब हर काम के लिए दूसरों को आपकी जरूरत पड़ेगा…!!

“ जिम्मेदारियां कभी-कभी
होश उड़ा देती हैं,
कभी-कभी ये
अच्छे दोस्त दूर कर देती हैं….!!

“ जिम्मेदार आदमी अपनी
गलती को स्वीकार करता है,
अगर किसी के साथ गलत हो रहा है
, तो उसके लिए लड़ता है….!!

“ बेवजह देर रात तक मैं जागता रहा,
सुबह उठना कल पर टालता रहा,
खुद में कमियाँ कभी देखी ही नहीं
उम्र भर जिम्मेदारियों से भागता रहा….!!

“ सबके अंदर इक अजब सी शोर है
बाहर से हर कोई मौन है,
जो तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है
उसका जिम्मेदार कौन है….!!

“ मां ने सालों तक अपने लिए कुछ नहीं लिया,
हमें अपने हिस्से का खाना तक खिलाया,
पढ़ने-लिखने के लिए मेहनत करके पैसा कमाया,
इन्होंने हर कदम में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया…!!

“ आप हो बहुत महान,
दिल से करता हूं सम्मान,
आपसे ही है मेरी पहचान,
अपनी जिम्मेदारी से नहीं हूं अनजान….!!

“ लापरवाह होना आसान है,
जिम्मेदार होना मुश्किल है,
जो जिम्मेदारियां उठाता है,
वही जीतता सबका दिल है…!!

“ मेरी सफलताओं के लिए वो जिम्मेदार हैं,
मेरी खुशी से भरे हर दिन के भागीदार हैं,
जो भी मैं हूं आज उसके पीछे उनका ही हाथ है,
मैं हमेशा खुश रहूंगा जब तक उनका साथ है….!!

“ बाबा ने मां की जिम्मेदारी निभाई है,
पिता में ही हमने मां
की झलक पाई है….!!

jimmedari shayari hindi

“ हर कोई अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है,
दूसरों को उनकी जिम्मेदारी बता रहा है,
पहले खुद जिम्मेदार बन जाओ,
फिर दूसरों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाओ….!!

“ जिंदगी की भाग दौड़ में
खुशियों को बेजान कर दिए,
जिम्मेदारियों को पूरा करने में
ना जाने कितने सपने कुर्बान कर दिए….!!

“ धनवान हो तो निर्धन की जिम्मेदारी उठा लो,
ज्ञानवान हो तो अज्ञान की जिम्मदारी उठा लो,
दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है,
अपने आप को सबसे बड़ा धर्म योगी बना लो….!!

“ मैं जिम्मेदारी उठा सकता हूं,
अपनों को राह दिखा सकता हूं,
जब कोई मुसीबत आए तो
उसे मैं अपने सिर ले सकता हूं….!!

“ वो मुझे अपनी
जिम्मेदारी समझता है,
उन्हें मेरी परवाह करना अच्छा लगता है….!!

“ कंधों पर जिम्मेदारियां लेकर दौड़ा है,
तब जाकर जीवन में सुकून मिला है,
कुछ भी नहीं था मेरे पास में
तभी कुछ बनाने का जूनून चढ़ा है….!!

“ छूट गया अपना घर
कागज का नोट कमाने के लिए,
बीत गयी जिंदगी
फिजूल की जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए…..!!

“ अपने सपने को दफन कर दिया,
मेरे सपने को हमेशा बढ़ावा दिया,
बदले में कभी भी मुझसे कुछ नहीं लिया,
मेरी जिम्मेदारी भी खुद उठा लिया….!!

“ रातों को आंखों से
नींद उड़ने लगी है,
शायद अब जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है…!!

“ सारी जिम्मेदारियाँ पूरी ना हो जाएं
तब तक चैन से सो नही सकता,
लड़का हूँ ना दिल में कितना भी दर्द हो
पर दुनिया के सामने रो नहीं सकता….!!

responsibility related quotes in hindi

“ ईमानदारी से वो
जिम्मेदारी पूरी करता है,
कहीं कुछ कमी रह न जाए,
इस बात से डरता है….!!

“ घर की जिम्मेदारी है मुझपर,
कैसे समझाऊं कितनी उधारी है मुझपर,
कभी-कभी तरस आता है मुझे खुदपर,
फिर दोगुनी मेहनत करता हूं
अपना कर्तव्य समझकर….!!!

“ पुरुष तब जिम्मेदार बनता है,
जब बच्चे का बाप बनता है….!!!

“ मंजिल की तलाश में भटक रहे थे,
पापा ने सही राह दिखाया,
जीवन में गिरकर आगे बढ़ना
पापा ने मुझे है सिखाया…!!!

“ जितना वेतन नहीं है,
उतनी जिम्मेदारी है,
उन्होंने मेरे लिए बहुत किया,
अब मेरी बारी है….!!

“ सिर पर मेरे हाथ है,
मुझे उनपर विश्वास है,
मेरे हर काम में मदद करते हैं
वो मेरे लिए एकदम खास हैं…!!!

“ हर जिम्मेदारी को निभाया है,
मेरे खातिर भूखे पेट दिन बिताया है,
उनके इतना करने से ही,
मेरा अच्छा दिन आया है….!!!

“ मेरे जीवन में खुशियां को भर दिया,
मुझ पर बहुत उपकार कर दिया,
जब तक जिया मेरे लिए जिया,
वो अपने उतरदायित्व को पूरा कर गया….!!

“ मेरे सिर पर जिम्मेदारी है,
उसे मुझे पूरा करना है,
उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए
मुझे किस्मत से भी लड़ना है….!!!

“ किसी के लिए मन में बुरे ख्याल न रखना,
अपनी जिम्मेदारी पर सवाल न उठाना,
जो भी उतरदायित्व मिला है तुम्हें,
उसे पूरे दिल से निभाना….!!!

family responsibility quotes in hindi

“ बड़ी नादान मुझे मेरी
नादानियाँ लगती है,
ना जाने क्यों बोझ
जिम्मेदारियाँ लगती है….!!

“ जमीन से उठाकर आसमान का तारा बना दिया,
मेरी जिम्मेदारी उठाकर मुझे कलाकार बना दिया,
हर काम में उन्होंने मेरा समर्थन किया,
मेरी कामयाबी के लिए उन्होंने
अपने सपनों को भुला दिया….!!

“ प्यार, मोहब्बत
और इश्क़ जिम्मेदारी है,
नादान दिल को इतनी
कहाँ समझदारी है….!!

“ जुबान मेरे सिर्फ
इसलिए खामोश है,
क्योंकि जिम्मेदारियों के बोझ से दबे है….!!!

“ उन्होंने कभी दूसरों पर दोष नहीं लगाया है,
अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाया है,
सभी को जिम्मेदारी उठाने का पाठ पढ़ाया है,
उन्होंने ही तो हमारे जीवन को खुशियों से सजाया है….!!

“ दिल में दूसरों के प्रति निष्ठा रखना,
हर किसी का दिल से सम्मान करना,
कभी किसी से न लड़ना,
अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना….!!

“ अगर तुम्हें जल्दी बड़ा होना है,
तो अपने कन्धों पर घर की कुछ
जिम्मेदारियों को उठा लो फिर देखो
तुम कैसे बड़े हो जाते हो…..!!

“ अपने कर्तव्यों को अच्छे से जान लो,
उन्हें ही कामयाबी
की राह मान लो….!!

“ अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करता है,
हमारे लिए दिन रात मेहनत करता है,
जब भी कोई मुसीबत सामने आ जाए,
तो उस मुसीबत से अकेले निपटता है….!!

“ बहन है पर मां की
जिम्मेदारी निभाती है,
कभी-कभी तो डांटते हुए मां बन जाती है….!!

responsibility quotes life

“ ज़रा वतन की मिट्टी से भी यारी रख,
दिल में बस इतनी सी बात हमारी रख,
हर लड़की की एक जैसी इज्जत है
जरा कुछ तो अपनी तू जिम्मेदारी रख….!!

“ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं वो,
पिता है न इसलिए
असफल होने से डरते हैं वो….!!

“ हर किसी को अपनी
जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए,
मुझे ये जिम्मेदारी क्यों मिली है
बोल कर नहीं लड़ना चाहिए….!!!

“ मैं जिस योग्य नहीं था,
उस योग्य बना दिया,
अपनी जिम्मेदारी को
अच्छी तरह निभा दिया….!!

“ आपके पिता ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है,
उन्होंने भरोसा करके
अपना बेटी सौंपी है….!!!

“ जिम्मेदार व्यक्ति कभी हारते नहीं हैं,
अपनी गलती
समझकर उसे करते सही हैं…!!

“ जलन चुभन लगती रही,
ख़्वाहिशें दिल में मरती रही
जिंदगी यूँ ही चलती रही
जिम्मेदारियाँ बढ़ती रही….!!

“ जिम्मेदारियों को
उठाने से क्यों घबराता है,
जिंदगी में यही तो
इंसान को हुनरमंद बनाता है…..!!

“ जिम्मेदारी मेहनत करके निभाई जाती है,
निभाकर इसे एहसान
नहीं जताई जाती है…..!!

“ सभी बातों को गंभीरता से लेता है,
हर किसी की सलाह मान लेता है,
वो सभी जिम्मेदारियां पूरी कर लेता है,
जब-जब वो उन्हें पूरा करने की ठान लेता है….!!

quotes on responsibility in hindi

“ छोटी-सी उम्र में ही
अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,
जिम्मेदारियां हो सिर
पर तो बच्चे बड़े हो जाते है…..!!

“ अपनी जिम्मेदारी पूरा करने का निश्चय कर लो,
अपनों को कामयाब करने का जुनून भर लो,
अगर उन्हें सफलता के राह में ले जाने में रुकावट आए,
तो उन रुकावटों से भी तुम भी थोड़ा लड़ लो….!!

“ बड़ी नादान मुझे मेरी
नादानियाँ लगती है,
ना जाने क्यों बोझ
जिम्मेदारियाँ लगती है….!!

“ जिम्मेदारियाँ जैसे ही जिंदगी
में आती है, वैसे ही आपको
लोग मैच्योर समझने लगते है
धीरे-धीरे हमारी मासूमियत
दम तोड़ देती है….!!

“ प्यार, मोहब्बत और
इश्क़ जिम्मेदारी है,
नादान दिल को
इतनी कहाँ समझदारी है….!!

“ अपनी मंजिल से मैं था अनजान,
उन्होंने कराई मेरी खुद से पहचान,
उनकी वजह से ही मैं बना महान,
उनका मैं करता हूं दिल से सम्मान….!!

“ जुबान मेरे सिर्फ
इसलिए खामोश है,
क्योंकि जिम्मेदारियों के बोझ से दबे है….!!

“ हर मुसीबत में मेरा साथ दिया
हमेशा अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया,
जब नहीं था सहारा मेरा,
तब उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए हाथ दिया….!!

“ किस्मत जब जिंदगी
में जिम्मेदारियाँ देती है,
तब कुछ ख्वाहिशें दिल
में खुदखुशी कर लेती है…..!!

“ जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ आया हूं,
अपनों से मैं मुंह मोड़ आया हूं,
जब घर से दूर आया हूं मैं,
तब खुद को अकेला पाया हूं मैं….!!

take responsibility quotes

“ खुशियों से भर दिया मेरा जीवन,
हर काम में लग रहा है अब मन,
अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए,
उन्होंने लगा दिया अपना सारा धन….!!

“ जिम्मेदारी पढ़ने की होनी चाहिए,
जिंदगी में कुछ बनने
की होनी चाहिए…..!!!

“ जिम्मेदारियाँ सिर पर ना हो तो
जीवन का आनन्द लेना। अपनी
हर चाहत पूरे करना क्योंकि
जिम्मेदारी का मतलब ही है
दूसरों के लिए जीना…!!!

“ भाई ने छोटी बहनों का जिम्मा खूब उठाया है,
खुद जमीन पर सोया पर हमें गद्दों पर सुलाया है,
भूख लगने पर अपने हाथों से निवाला खिलाया है….!!

“ जिम्मेदारी को सिर पर
पड़ते हुए देखा है,
करीब से मैंने बचपन
को मरते हुए देखा है….!!

“ बच्चों को अच्छे संस्कार दें और
उनमें अच्छी आदतों के विकास करे
ताकि एक उम्र के पढ़ाई को स्वयं
की जिम्मेदारी समझकर
ईमानदारी से परिश्रम करे….!!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को jimmedari shayari in hindi पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये jimmedari status hindi पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और साथ ही आप इन्हे सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

151+ Best Jimmedari Quotes In Hindi | जिम्मेदारी पर शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: