Kadar Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों यह दुनिया लेन-देन पर चलती है जो आप किसी को कुछ देते है वही फिर आपके पास आता है वैसे ही अगर आप किसी की कदर करेंगे तो वह आप की कदर करेगा क्यूंकि वह आपके अपने हैं और वह आप से इतना सा ही सम्मान चाहते है यदि आप किसी से कदर चाहते हैं तो आज हम इस पोस्ट में बहुत सी कदर शायरी लेकर आये है जिससे आप अपनों एवं परायों की भी कदर करने में मदद मिलेंगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Kadar Quotes In Hindi | रिश्तों की कदर शायरी
“ इस दुनिया में आपके प्यार की वो
लोग कभी कदर नहीं करेंगे
जो लोग सिर्फ आपको जर्रूरत
पड़ने पर ही याद करते है…!!!
“ वो मेरी न थी इस बात की
मुझे खबर न थी
मैं पूरा उसका था इस बात
की उसे कदर न थी…!!
“ यही तो फितरत है इंसान की
मोहब्बत ना मिले तो
सब्र नहीं कर पाते
और मिल जाए तो
उसकी कदर नहीं कर पाते…!!
“ मत बहा आंसू बेकद्रो के लिए,
जिनको कदर होती
है वह रोने नहीं देते…!!
“ जो लोग मोहब्बत
की कदर करते हैं,
अक्सर मोहब्बत
उन्हें रुला देती है…!!
“ जिसकी कदर करो
वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो
वो कदर नही करता…!!
“ कदर करो उसकी जो
तुम्हे दिल से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर
जवाँ दिल फ़िदा होता है…!!
“ केवल मूर्ख वक़्त की
कदर नही करते है,
शायद उन्हें पता ही
नही, वक़्त ही जीवन है…!!
“ किसी को इतना भी सर पर मत
बैठा लेना की सर दर्द बन जाए और
किसी की इतनी भी खुशामद मत
करना की वो आपके लिए बेकदर हो जाए…!!
“ जिन्हे नींद से प्यार है वो सुहाने
सपने देखते रहते हैं, पर जिन्हे
अपने सपनों की कद्र है
उन्हें नींद तक नहीं आती है…!!
जहाँ कदर न हो शायरी
“ क़द्र करो उस इंसान की जो
सबसे पास है तुम्हारे, जो
नज़दीक भी नहीं आना चाहते
उनका तो ख्याल करना भी छोड़ दो…!!
“ ज़िन्दगी में इतना सफर करने के बाद
एक बात तो सीख ली है मैंने की उस
गली में कभी अपना कदम भी मत
रखना जहाँ के लोग आपकी क़द्र ना करते हों…!!
“ उसको हमारी कदर नहीं और
कितना हमको तड़पाओगे
अगर ऐसा ही चलता रहा
तो एक दिन हमें भी अपने
हाथो से गवाओगे…!!!
“ सोच रहे है सीख ले हम भी
बेरुखी करना
अपनी क़दर खो दी हमने सब
को इज्जत देते देते…!!
“ निज़ाम ए मैकदा बिगड़ा हुआ
है इस कदर साकी
उसी को जाम मिलता है जिसे
पीना नहीं आता…!!
“ आज कल किसी को किसी की कदर नहीं है
सब झूठे प्यार का करते है दिखावा
जब चला जाता है इंसान दूर उनसे
तो बाद मे करते है वो पश्तावा…!!
“ अकड़ तो सब में होती है मगर
झुकता वही है जिसको
रिश्ते की कदर होती है….!!
“ चाहा नहीं था कभी भटकुंगा इस कदर
मगर मिल गया तू जब से भटकने का
एक और बहाना मिल गया….!!
“ वो मेरी न थी, इस
बात की मुझे खबर न थी,
मैं पूरा उसका था,
इस बात की उसे कदर न थी…!!
“ कदर मैंने की उसके प्यार,
चाहत और जज्बात की,
मगर उसने ऐसे मुँह
फेरा कि एक बार बात ना की…!!
kadar status in hindi
“ वक़्त निकल जाने
के बाद कदर की जाए,
तो वो कदर नही
अफ़सोस कहलाता है…!!
“ इंसान आपको जितनी
इज्जत दे
आपको उसकी उतनी ही
कदर करनी चाहिए….!!
“ मत हार इतनी जल्दी मुसीबत
के आगे थोड़ा तो सब्र कर, मत
टेक घुटने इतनी आसानी से
अपनी थोड़ी तो कद्र कर…!!
“ उस बड़े घर के लड़कों को
किताब की कद्र ही नहीं, और
एक वो गरीब का बच्चा है जो
कूड़े से अखबार उठा कर पढ़ रहा है….!!
“ बस मेहनत और सब्र कर जिन्हे
आज मालूम भी नहीं की तू कौन है
, कल उन्हें ही तेरी सबसे ज्यादा कद्र होगी….!!
“ कद्र तो बस नई चीज़ की होती है
, पुरानी चीज़ हो चाहे रिश्ता इंसान
उसे बदलने की या फिर फेंकने की सोचता है…!!
“ वक़्त रहते कद्र कर लो अपने
चाहने वालों की वरना जब वक़्त
बताएगा उनकी कद्र के बारे में
तब वो तुम्हे चाहना छोड़ देंगे…!!
“ वो जहान भी कितना खूबसूरत होगा,
जहाँ कदर करने से पहले इंसान
किसी भी व्यक्ति के कपड़े और
उसकी हैसियत नहीं देखेगा….!!
“ रिश्ते तोड़ने भी तो
नहीं चाहिए
लेकिन जहां कदर ना हो वहां
निभाने भी नहीं चाहिए…!!
“ जिसकी कदर करो वो
वक़्त नही देता
जिसको वक़्त दो वो कदर
नही करता…!!
kadar karna quotes in hindi
“ सोच रहे है सीख ले
हम भी बेरुखी करना,
अपनी क़दर खो दी
हमने सब को इज्जत देते देते…!!
“ जिसे कदर होती है
वो छोड़ कर जाते नही,
छोड़ कर जाने वाले
कभी लौट कर आते नही…!!!
“ जो मुफ्त में मिलता है,
उसकी कदर कौन करता है….!
“ कद्र कर अपने अपनों की
तू होगा अपनी दुनिया में बहुत
कुछ पर अपनों के बिना इस
दुनिया में तेरा कोई वजूद नहीं है…!!
‘” सारी दुनिया देखते हो कभी मेरी
और भी नज़र किया करो, दूसरों
का ख्याल रखते हो कभी मेरी
भी क़दर किया करो…!!
“ कुछ चीज़ों की अहमियत
खोने के बाद पता चलती है,
पर तब कुछ करने के नाम पर
बस पछतावा रह जाता है…!!
“ भरोसा नहीं कर सकते ज़माने में
किसी का जो आज तक आपकी
कद्र करना नहीं छोड़ रहे हो सकता है
कल आपको बेइज़्ज़त
करने में कोई कसर ना छोड़ें….!!
” जिस घर में माँ
की कदर नही होती,
उस घर में कभी
बरकत नही होती…!!
“ माँ-बाप की हमेशा
कदर किया करो,
क्योंकि वो बेवजह
प्यार किया करते है…!!
“ जो अपने माँ-बाप
की कदर करते है,
दुनिया उनकी कदर करती है…!!
insan ki kadar quotes in hindi
“ काश उसकी मेने कदर की होती
आज वो किसी और की नहीं
सिर्फ मेरी होती..!!
“ ऑनलाइन तो सब होते हैं इगो
को साइड पर रखकर
मैसेज वही करता है जिसे रिश्ते
की कदर होती है…!!
“ सच्चे प्यार की कदर करना
हर किसी के बस की बात नहीं
क्योंकि सच्चा प्यार हर कोई
नहीं कर सकता बात कड़वी है…!!
“ कदर मैंने की उसके प्यार
चाहत और जज्बात की
मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि
एक बार बात ना की…!!
“ जो अपनी परिश्रम
से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं
की कदर करते है…!!
“ शिकायतें कितनी भी हो
उन्हें दिल में नही रखनी चाहिए,
माँ-बाप की सेवा और कद
र पूरी जिन्दगी करनी चाहिए…!!
“ सीख जाओ वक्त पर
किसी की चाहत की कदर करना,
कहीं कोई थक ना जाए
तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते…!!
“ जो सफल और काबिल है,
उसी की कदर है,
इंसान का चेहरा याद नही
आता, इतना बड़ा शहर है…!!
“ काश मैंने उस वक्त
उसकी कदर की होती,
तो आज वो मेरी,
और सिर्फ मेरी हीं होती…!!
“ ना तोड़ो रिश्तें
थोड़ा सबर करो,
हर प्यार भरे रिश्तें की कदर करो….!!
kadar quotes
“ गरीब हो या अमीर,
सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम
अपनी नजर में रखते है…!!
“ तन्हाइयों में होगी तुझे मेरी कदर,
अभी तो बहुत लोग है
तुम्हारे पास बात करने को…!!
” कदर करनी है तो जीते जी करो,
वरना मरने पर तो
नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं…!!
“ माना तेरी नजरों में मेरे
प्यार की कदर कुछ भी नही,
तेरे खातिर मैंने हुश्न की
मलिका को पलट कर देखा नही…!!
“ रिश्तों की कदर पैसों की
तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना
कठिन और गवाना आसन है…!!
“ ये दिल उसी इंसान पर मरता है,
जो हमारी कदर नही करता है…!!
“ बड़ा मुश्किल होता है
उस इंसान से प्यार करना,
जिस इंसान को प्यार
की ही कदर ना हो…!!
“ जहाँ कदर न हो अपनी
वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो
चाहे किसी का दिल…!!
“ कदर किरदार की होती है,
वरना कद में तो साया
भी इंसान से बड़ा होता है…!!
“ रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहां कदर ना हो
वहां निभाने भी नहीं चाहिए…!!
rishton ki kadar shayari
“ अपनो से रिश्ता
कभी नही तोड़ना चाहिए,
पर कदर ना हो तो
निभाना भी नही चाहिए…!!
“ एक-दूसरे की कदर कीजिये,
तभी रिश्ते निभा पाएंगे,
वरना खून के रिश्ते भी,
बस नाम के रह जायेंगे…!!
“ अगर आप चाहते हो
की आपके बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के
जीवन में संस्कार को भरे…!!
“ कोई बात नहीं अगर
आपको हमारी कदर नहीं
जिस दिन हो जायेगा पश्तावा आपको
कसम खुदा की आप रोयेंगी वही…!!
“ नफरत करनी हैं
तो इस कदर करना
कि हम दुनिया से चले जाएं पर
तेरी आंख में आंसू आए…!!
“ सच्ची मोहब्बत में एक बात तो है
की कदर करने की आदत पड़ जाती है
लेकिन साली बाद में रुलाती बहुत है…!!
“ इंसान पैसे के लिए हर
दर्द सहता है
इंसान कितना ज्यादा पैसे की
कदर करता है….!
“ कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना
मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है…!!
“ पता नहीं की आज कल लोग क्यों किसी
के जज़्बातो की कदर नहीं करते कितने पत्थर है
ये लोग अगर कोई इतना कर रहा उसकी भावनाओ
को ठेस पहुंचाने का बिलकुल ख्याल नहीं करते…!!
“ रिश्तों की कदर भी पैसों की
तरह कीजिए जनाब
दोनों का गवाना आसान है
कमाना मुश्किल…!!!
risto ki kadar
“ चले जायेंगे तुझे तेरे
हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है
, ये तुझे वक़्त सिखायेगा…!!
“ अकड़ तो सब में होती है मगर,
झुकता वही है जिसको
रिश्ते की कदर होती है…!!
“ ऑनलाइन तो सब होते हैं
इगो को साइड पर रखकर,
मैसेज वही करता है
जिसे रिश्ते की कदर होती है….!!
“ रिश्तों की कदर भी पैसों
की तरह कीजिए जनाब,
दोनों का गवाना
आसान है कमाना मुश्किल…!!
“ उगते सूरज को सलाम
करता है ये शहर,
लंगड़े घोड़े की यहाँ
कोई नही कदर…!
“ जिस कदर उसकी
कदर की हमनें,
उस कदर बे कदर हुए हम…!!!
“ इंसान पैसे के लिए हर दर्द सहता है,
इंसान कितना ज्यादा
पैसे की कदर करता है….!!
“ तन्हाइयों में होगी तुझे मेरी कदर
अभी तो बहुत लोग है
तुम्हारे पास बात करने को..!!
“ ना कर झूठी तारीफ़ अपने
शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और
भटकूँ दर बदर…!!
“ वह रिश्ता टूट जाता है जहाँ
दोनों लोग एक दूसरे की कद्र
करने की बजाय अपनी
अपनी कद्र पर ध्यान देने लगते हैं…!!
aurat ki kadar quotes in hindi
“ भगवान् से बस यही दुआ है
की चाहे जैसे मर्ज़ी हालत हों हाथ
फ़ैलाने की कभी नौबत ना आए…!!
“ शुरुवात में ही मत गिनना बस
थोड़ा सा सब्र करना जल्द ही
पता लग जाएगा की तुम्हारी
कद्र करने वाले कितने हैं….!!
“ वक़्त और कद्र बहुत कीमती है
आज कल के ज़माने में ये
बस उसके लिए निकले जाते हैं
जिनसे कम निकलता हो…!!
“ वो इंसान हर व्यक्ति के
दिल में बस जाता हैं, जो
अपने से छोटा हो या बड़ा
हर इंसान की कद्र कर जाता है….!!
“ पहले मेहमान घर आते थे
तो कदर होती थी
अब मेहमान घर आते है
तो गदर होती है…!!
“ ना कर झूठी तारीफ़
अपने शहर की इस क़दर,
के मैं भी गाँव छोड़
आऊँ और भटकूँ दर बदर…!!
“ वो इंसान कभी
आपकी कदर नहीं करेगा,
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे…!!
“ प्यार इतना ही रखो कि दिल संभल जाए,
इस कदर भी ना चाहो
कि दम निकल जाए…!!
“ इंसान आपको जितनी इज्जत दे,
आपको उसकी उतनी
ही कदर करनी चाहिए….!!
“ पहले मेहमान घर
आते थे तो कदर होती थी,
अब मेहमान घर आते है
तो गदर होती है….!!
feelings ki kadar quotes in hindi
“ कदर करलो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है….!!!
“ वक्त रहते वक्त की कदर
करना सीख गये,
तो तुम बहुत कुछ पाओगे
वरना बहुत कुछ खोओगे,
और बहुत कुछ अपने
हाथों से गँवाओगे…!!
“ ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही
नहीं किया था उसने नहीं की कदर क्योंकि
उसने तो पैसा देखकर हमसे प्रेम किया था…!!!
“ रिश्तों की कदर भी पैसों की
तरह कीजिए जनाब
दोनों का गवाना आसान है
कमाना मुश्किल…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को रिश्तों की कदर स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये कदर quotes in hindi पसंद आये हो तो आप सभी दोस्तों और सभी रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो और आप इन्हे Facebook, Whatsapp, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-