Kedarnath Quotes In Hindi – दोस्तों आप सब लोग यह तो जानते ही होंगे केदारनाथ एक प्रसिद्ध मंदिर है वहां पर लोग बहुत दूर दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं केदारनाथ उत्तराखंड जिले में स्थित हैं अप्रैल से नवंबर माह के महीने में यात्री यहां दर्शन करने के लिए आते हैं
वहां का स्थान बर्फीला होने के कारण लोग माह के महीने में दर्शन लिए आते जाते हैं वहां 12 माह सर्दी पड़ती है गर्मी का तो वहां कोई स्थान ही नहीं है यह मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि जब यहां बाढ़ आई थी तो वहां के सरे रहने वाले व्यक्ति वेह गए थे वह एक स्थान ही ऐसा था जिसके चारों तरफ पानी था पर वहां के मंदिर कि येक ईट भी न हिल सकी

इसलिए दोस्तों आज हम केदारनाथ पर कुछ शानदार Kedarnath Shayari 2 Line, kedarnath yatra status, kedarnath quotes, kedarnath status, kedarnath shayari, mahadev kedarnath, mahadev quotes hindi, kedarnath dream status, Kedarnath Shayari status, लेकर आये है जिन्हे आप अपने दोस्तों को ये शायरिया शेयर कर सकते हो
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Kedarnath Quotes In Hindi | केदारनाथ स्टेटस
“ जब भी मैं अपने बुरे
हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे बाबा केदारनाथ
की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ…!!!
“ हम बाबा केदारनाथ के दिवाने है,
तान के सीना चलते है
ये बाबा का जंगल है,
जहाँ शेर करते दंगल है…!!
“ काल का भी उस
पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर बाबा
केदारनाथ का हाथ हो…!!
“ झूठी मोहब्बत तो
मिल जायेंगी बाजारों मैं
केदारनाथ महादेव की
भक्ति की, कीमत नही होती…!!!
“ केदारनाथ महादेव के
सच्चे भक्तों पर किसी की
उंगली उठाने की औकात नही होती…!!
“ जो करते हैं दुनिया पे
भरोसा वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते हैं…!!!
“ वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि
भस्म से नहाते है ऐसे ही नहीं वो कालो
के काल महाकाल कहलाते है….!!!
“ आंधी तूफानों से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं….!!!
“ यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गये कि,
ये तो “महाकाल” का भक्त है, पंगा लिया
तो महाकाल नंगा कर देंगे…!!
“ हर आस को छोड़,
सजदे में तेरे खुद को सौंपने आए है
मेरे महादेव देख तेरे
दर केदारनाथ पे आए है…!!!
New Kedarnath dream quotes in Hindi
“ नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके
ये संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है
हम जो महाकाल का प्यार मिला…!!!
“ किसी ने मुझसे कहा
इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के
भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं…!!!
“ नजर पड़ी महाकाल की मुझ पे
तब जाके ये संसार मिला
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी हैं हम,
जो महाकाल का प्यार मिला…!!!
“ मैं चूम लू मौत को अगर
मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से
बाबा महाकाल भस्मा आरती हो…!!
“ ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब हैं,
मोहब्बत आज भी
महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैं…!!!
“ वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार
साथ हो,सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो….!!!
“ तू भस्म का श्रृंगार है मेरा पहला और
आखिरी प्यार है सबके लिये तो देव है तु
पर मेरे लिये संसार है…!!!
“ इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल आपको
नज़र लग जायेगी और उस मीर्ची की क्या
औकात जो आपकी नजर उतार पायेंगी…!!!
“ भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला
किसी दिन अपने पे आ गया अगर मैं
पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला…!!!
“ मेरे बाबा केदारनाथ
उनको भी खुश रखे,
जो एक दिन भी खुश
नहीं देख सकते हमें…..!!!
Kedarnath mahadev quotes in Hindi
“ आंखे जब भी मैं बंद करू बाबा
केदारनाथ तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं,
बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है…!!!
“ जब जब हर दुआ
मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने
केदारनाथ जाने की याद आई..!!!
“ तेरे साये में जो जीता है वही अमृत की एक
बूँद पीता है जिसने छोड़ा अपना सब उज्जैन
वाले पर, वही जिन्दगी को शान से जीता है…!!!
“ मन ना जाने क्यों परेशान है,
जबकि रास्ता बड़ा आसान है,
अनेकों मुश्किलों अनेको आयाम है
पर केदारनाथ सबका मुकाम है…!!!
“ ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं
बस एक महादेव ही है
और हम उसी के हैं…!!
“ मुश्किल तो मेरे भी
हालत बड़े थे मै जीत
गयीं क्योकि साथ
मेरे महाकाल खड़े थे….!!
“ तेरे एहसासों पर मेरा
अख्तियार हो जाए हे भोलेनाथ,
केदारनाथ जाने का
मेरा सपना साकार हो जाए…!!!
“ हानि लाभ तो चलता रहेगा
हौसला और केदारनाथ महादेव
पे भरोसा कम मत होने देना…!!
“ अगर करनी है तो केदारनाथ
महादेव की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं…!!!
“ बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों
पर होती है, वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है…!!!
Quotes on Kedarnath temple
“ भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है…!!!
“ कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया
जिसने महादेव उनका नाम है…!!!
“ खामोश लबों को पढ़ लेते है
मेरे बाबा केदारनाथ
मेरे एहसासों को समझ लेते है
मेरे बाबा केदारनाथ…!!!
“ बसा कर तुम्हे अपने
दिल मैं केदारनाथ महादेव
हम सांस भी एहतराम से लेते है…!!!
“ चल चले मितवा वहाँ
जहाँ स्वर्ग से हवा आती है
जिस केदारनाथ की
महिमा पूरी दुनिया गाती है…!!
“ केदारनाथ की महिमा
मुझ मूरख से बखानी ना जायेगी,
जो दिव्य अनुभूति की,
वो शब्दों में बताई ना जायेगी…!!!
“ महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर
दिन एक सोमवार है…!!!
“ शतरंज की चालो
का ख़ौफ़ उन्हें होता है
जो सियासत करते हैं
हम तो महादेव के भक्त है
ना हार की फ़िकर ना जीत का जिकर…!!!
“ सरे दुःख खुशियों में बदल जायेंगे
एक बार आप भी केदारनाथ
के मंदिर तो होकर आईये…!!!
“ वो खूबूसरत सफर होगा
जिसमें परिवार साथ हो
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंज़िल केदारनाथ हो…!!!
Kedarnath Shayari in Hindi
“ बाबा हृदय में तेरा वास हो,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो
जब आये आखिरी वक़्त,
जुबां पर नाम केदारनाथ हो…!!!
“ हमारी एक ख्वाहिश है
अधूरी जो केदारनाथ
के दर्शन से होगी पूरी…!!
“ सर्द हवाएं रोकेंगी तो
बोल बम का नारा लगाएंगे,
यात्रा शुरू की है तो
केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे…!!
“ पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है..!!!
“ शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है…!!!
“ शायरी का बादशाह हूँ और कलम
मेरी रानी अल्फाज मेरे गुलाम है
बाकि सब महाकाल की महरबानी…!!!
“ महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना एकबार
और महाकाल कह लेने देना महाकाल….!!
“ अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी…!!
“ भांग से सजी हैं सूरत तेरी,
करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी
भी लाल तभी दिखेगे महाकाल…!!
“ आता हूँ बाबा केदारनाथ तेरे दर पे,
अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा,
अहेसान तेरा चुकाने को…!!!
Kedarnath Thought in Hindi
“ जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी
केदारनाथ महादेव का
भक्त यहीं पहचान है मेरी…!!!
“ आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ
चिराग़ मिल जाएगा उस
चिराग़ से पूछना महादेव का
पता मिल जाएगा…!!!
“ प्रभु की बनाई कुदरत नही देखी दिलो में
छुपी दौलत नही देखी जो कहते है भगवान्
नही दुनिया में शायद उन्होंने अभी तक
उज्जैन मे महाकाल की चोखट नही देखी…!!!
“ कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ
बेअसर हो गई मैं जब जब भी
रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…!!
“ अब कहाँ खबर है
हम को इस दुनियादारी की
तस्वीर जो बस गई
काया में महाकाल भस्मधारी की…!!
“ जो जग को भाया उसे तू ने अपनाया,
किस चीज की लालच देंगे वो हमे,
जब तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया…!!
“ सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है…!!
“ जिस हिमालय की गोद में शीतल शीतल हवा बहे,
उस शीतल वादी में बाबा केदारनाथ का आसन रहे
बाबा केदारनाथ की जय आप सभी भक्तों को,
बाबा केदारनाथ की कृपा प्राप्त हो…!!!
“ इस मतलबी दुनियां में,
सुकून बाबा केदारनाथ
के चरणों में मिलता है…!!
“ अब और कोई ज़ुल्म
सताएगा क्या भला
महादेव की भक्ति
करने में केदारनाथ चला…!!
whatsapp status kedarnath
“ जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे,
उठाकर झोला अंजान राहो से
तभी हम केदारनाथ जाएंगे…!!
“ जब हृदय में प्रेम और
भक्ति की स्वीकृति होती है,
तब केदारनाथ धाम
में अध्यात्म की जागृति होती है…!!!
“ जिनके मन में श्रद्धा नहीं होती है,
वही कहते है भोलेनाथ का दरबार दूर है,
जिनके मन श्रद्धा होती है
वो केदारनाथ जाते जरूर है….!!!
“ मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो
केदारनाथ आऊंगा…!!!
“ मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और
सफर केदारनाथ का….!!
“ केदारनाथ मंदिर में
स्वर्ग का सुख पायेगा,
जिस भक्त को ज्योतिर्लिंग
का दर्शन हो जाएगा…!!!
“ बाबा केदारनाथ का दरबार लगाता
हम सब भक्तों की बेड़ा पार…!!!
“ हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे
केदारनाथ महादेव जी की भक्ति में,
मतलबी दुनिया को बुला देंगे…!!
“ जब केदारनाथ धाम में
जमी बर्फ पिघल जायेगी
फिर बाबा भोलेनाथ के
भक्तों भीड़ उमड़ जायेगी…!!
“ बड़ा थका-हारा हूँ
अपनी गोद में सुला ले
भोले बाबा मुझे भी
केदारनाथ बुला ले…!!
Kedarnath dham status in Hindi
“ भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है….!!
“ यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है फ़ैली है
जो सुगंध हवा में जरुर
महादेव ने चिलम लगाई है…!!
“ खुशबु आ रही हैं
कहीँ से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी हैं
‘मेरे महांकाल’ के दरबार की….!!!
“ मैं कांटे समझ रहा था,
पर मेरी जिंदगी में फूल खिलने वाले थे,
वो मुझे छोड़ कर गए तो क्या हुआ,
मुझे महादेव मिलने वाले थे…!!!
“ मेरी एक ख्वाहिश अधूरी है,
पूरी कर पाओगी क्या
मेरा हाथ पकड़कर
केदारनाथ चल पाओगी क्या…!!
“ पहचान बताना हमारी
आदत नही लोग चेहरा
देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है…!!!
“ महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही,तेरी भक्ति से ही पहचान
है मेरी वरना मेरी कोई औकात नही…!!!
“ मोहोब्बत का तो
पता नही पर, दिल लगी
सिर्फ महाँकाल से है…!!!
“ लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता हैं तू
इतना,मैंने भी कह दिया जिनकी चिलम के,
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया हैं,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा हैं…!!
“ दोस्तों से केदारनाथ
जाने की बात हो रही है
मानों साक्षात भोले बाबा
से मुलाक़ात हो रही है…!!
Kedarnath whatsapp status in Hindi
“ महक उठेगा मेरा चमन
केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू
बाबा केदारनाथ के दर्शन से…!!!
“ अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके,
जिसकी दुनिया दिवानी है…!!!
“चिलम के धुंये में हम खोते चले गये.
बाबा होश में थे मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात है. महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये…!!
“ एक ही फर्क है
स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और
केदारनाथ में महादेव…!!
“ दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले
को केदारनाथ वाले महादेव कहते हैं…!!
“ सुन मेरे बाबा केदारनाथ
वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब
भक्तो के बिगड़े काम है…!!
“ बड़ी बरकत है
केदारनाथ महादेव तेरी भक्ति में,
जब से की है,
कोई दुःख दर्द ही नहीं होता…!!
“ जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते है…!!!
“ तेरी कृपा बिना तो
कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे
दर्शन के बिना हमारे दिन
की शुरुआत नहीं होती….!!
“ भूतकाल को अभी भूल मत
वर्तमान अभी बाकी हैं
ये तो महाकाल की एक लहर हैं,
अभी तो तूफ़ान आना बाकी हैं…!!
baba kedarnath quotes in hindi
“ महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पहचान
है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही…!!
“ स्वर्ग में देवता भी उनका
अभिनंदन करते हैं
जो हर पल बाबा
केदारनाथ का वंदन करते हैं…..!!
“ ना कोई हुनर मेरे पास है,
ना भाग्य मेरे साथ है
फिर भी रहता हूं मैं
बेफिक्र क्योंकि महादेव मेरे पास है…!!
“ हम महाकाल के भक्त हैं
सीना तान के घूमते हैं,
ये महाकाल की दुनिया हैं
जहाँ वीर श्रीराम के पलते हैं…!!
“ किसी ने क्या खूब कहा है
उज्जैन के दरबार
में डमरू वाला बैठा है
एक दफा तो मांग के
देख दिल खोल के वो देता है….!!!
“ महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं…!!
“ कोई मुझसे मेरा सब
कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी,
मुझसे कोई नही छीन सकता…!!
“ खौफ फैला देना मेरे
नाम का कोई पुछे तो
कहना, भक्त लौट
आया है महाकाल का..!!!
“ बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो भोलेनाथ को
महाकाल को खुश करके फिर दूध दे दो किसी
अनाथ को जय महाकाल बाबा की….!!!
“ अपनी की तो
बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके,
जिसकी दुनिया दिवानी है…!!!
kedarnath history in hindi
“ बाबा भोलेनाथ की कृपा
जिन भक्तों पर होती है
वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है…!!
“ मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ
महादेव ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है…!!
“ अजीब भी शिव है,
नसीब भी शिव है
दुनिया की इस
भीड़ में करीब भी शिव है…!!
“ अपनी कृपा की
बरसात कर दो भोलेनाथ
छोड़कर दुनियादारी
आ जाऊँ केदारनाथ…!!
“ दोस्तों, केदारनाथ की यात्रा करनी है
तो अपने युवा अवस्था में करो
क्योंकि यहाँ राग, वैराग्य और
अध्यात्म की अनुभूति मिलेगी,
ईश्वर के एहसासों की ज्योति मिलेगी…!!
“ मुश्किल तो मेरे भी
हालत बड़े थे मै जीत गयीं
क्योकि साथ मेरे महाकाल खड़े थे…!;
“ मन ना जाने क्यों परेशान है,
जबकि रास्ता बड़ा आसान है
अनेकों मुश्किलों अनेको आयाम है,
पर केदारनाथ सबका मुकाम है…!!
“ मतलबी सारी दुनिया
बेमतलब साथ आप हो,
सिर दर्द सारी दुनिया
हमदर्द सिर्फ आप हो…!!
“ महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा
धनवान है वो महाकाल की लगन जिसको
लगी किस्मत वाला इंसान है वो..!!!
“ जिंदगी में एक ऐसा
हमसफ़र खोज रहा हूँ
उसी के साथ केदारनाथ
जाने की सोच रहा हूँ..!!
kedarnath temple history in hindi
“ जहाँ झरने भी बाबा
भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है,
इस जहाँ के उस स्वर्ग
को केदारनाथ धाम कहते है….!!
“ बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों
पर होती है, वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है….!!
“ जहाँ झरने भी बाबा
भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है
इस जहाँ के उस स्वर्ग
को केदारनाथ धाम कहते है…!!
“ ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं
बस एक महादेव ही है
और हम उसी के हैं…!!
“ उत्साहहीन जिंदगी दवा माँग रही है
यह तो केदारनाथ की हवा मांग रही है…!!!
“ क्या खूबसूरत रिश्ता है
मेरे और मेरे प्रभु केदारनाथ का
मैं प्रभु से कभी कुछ मांगता नहीं,
प्रभु कभी कम देते नहीं…!!
“ जिनके मन में श्रद्धा नहीं होती है,
वही कहते है भोलेनाथ का दरबार दूर है
जिनके मन श्रद्धा होती है,
वो केदारनाथ जाते जरूर है…!!
“ पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है
सच में केदारनाथ
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है…!!
“ वो सफर हसीं जरूर होगा
अगर वो सफर केदारनाथ
की ओर जाने का होगा…!!
“ तुम्हारे नाम से शुरू,
मेरे नाम का प्रेम
मेरे जीवन की अंतिम
सांस तक का व्रत है…!!
kedarnath ki kahani
“ मैं हर रोज अपराध करता हूँ,
तू हर रोज क्षमा करता है
मैं आदत से मजबूर हूं,
तू दानी बड़ा मशहूर है…!!!
“ जिसके कर्म और
नियत साफ होती है
वही बाबा केदार के दर्शन करता है…!!!
“ जिस मंदिर का आंगन
लगता स्वर्ग से सुंदर है
सिंहासन बाबा केदार
का उस मंदिर के अंदर है….!!
“ मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के
कापट खुलने के साथ खुल जाते है..!!
“ जिंदगी बीत गई दो
वक़्त की रोटी कमाने में
बड़ी देर हो गई बाबा
तेरे केदारधाम आने में…!!
“ भले ही पूरी दुनिया मत घूमना
पर मेरी मानो तो एक बार
केदारनाथ जरूर घूम आना…!!
“ मौसम सर्द और नज़ारा रात का
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का…!!
“ केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और
मै केदारनाथ का दीवाना..!!!
“ बाबा भोलेनाथ की कृपा
जिन भक्तों पर होती है,
वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है…!!!
“ प्राकर्तिक सौंदर्य का
दृश्य देखने को मिलता है
केदारनाथ में सुकून सा लगता है…!!
kedarnath quotes in english
“ जब हृदय में प्रेम और
भक्ति की स्वीकृति होती है
तब केदारनाथ धाम में
अध्यात्म की जागृति होती है…!!
“ मेरे मन में बसा है
बस एक ही धुन, एक ही नाम
महादेव और महादेव
का केदारनाथ धाम…!!
“ बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी
इंसान को देखकर कि,विषपान तो मैंने किया था
पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये….!!!
“ वो खूबूसरत सफर होगा
जिसमें परिवार साथ हो,
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो…!!!
“ एक ही फर्क है
स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और
केदारनाथ में महादेव…!!!
“ आज भी ठहरा हूं
उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें
केदारनाथ महादेव के इंतजार में…!!!
“ भजन मंडली साथ हो
केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही,
जब बाबा केदारनाथ पास हो…!!
“ दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में
बाबा केदारनाथ का वास होता हैं…!!!
“ जिंदगी में एक ऐसा
हमसफ़र खोज रहा हूँ,
उसी के साथ केदारनाथ
जाने की सोच रहा हूँ….!!
“ मन ना जाने क्यों परेशान है,
जबकि रास्ता बड़ा आसान है,
अनेकों मुश्किलों अनेको आयाम है
पर केदारनाथ सबका मुकाम है…!!!
mahadev caption for instagram in hindi
“ चल चले मितवा वहाँ
जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की
महिमा पूरी दुनिया गाती है….!!
“ वो खूबूसरत सफर होगा
जिसमें परिवार साथ हो,
सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो…!!
“ बड़ा थका-हारा हूँ
अपनी गोद में सुला ले,
भोले बाबा मुझे
भी केदारनाथ बुला ले…!!!
“ मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के
कापट खुलने के साथ खुल जाते है….!!
“ बाबा हृदय में तेरा वास हो,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो,
जब आये आखिरी वक़्त
जुबां पर नाम केदारनाथ हो….!!
“ अपनी कृपा की
बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ
जाऊँ केदारनाथ…!!!
“ दोस्तों से केदारनाथ
जाने की बात हो रही है,
मानों साक्षात भोले बाबा
से मुलाक़ात हो रही है….!!!
“ शिव की बनी रहे आप पर छाया,पलट
दे जो आपकी किस्मत की काया,मिले
आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,जो
कभी किसी ने भी न पाया…!!
“ ना कोई हुनर मेरे पास है,
ना भाग्य मेरे साथ है
फिर भी रहता हूं मैं
बेफिक्र क्योंकि महादेव मेरे पास है…!!!
“ जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,जब बाबा
भोलेनाथ बुलाएंगे, उठाकर झोला अंजान
राहो से तभी हम केदारनाथ जाएंगे…!!
kedarnath captions
“ केदार की घाटी और
मौसम सुहाना दिल
में केदार और मै
केदारनाथ का दीवाना….!!!
“ वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार
साथ हो, सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी
अगर मंजिल केदारनाथ हो….!!
“ जिंदगी की हर सुख और
सारी ख्वाहिश एक तरफ,
तेरे साथ केदारनाथ
जाने की तमन्ना एक तरफ….!!
“ मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का….!!!
“ सर्द हवाएं रोकेंगी तो
बोल बम का नारा लगाएंगे
यात्रा शुरू की है तो
केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे…!!
“ अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी..!!
“ नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाकर ये
संसार मिला है बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है
हम जो महांकाल का प्यार मिला है…!!
“ खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है
जय बाबा केदारनाथ का….!!
“ केदारनाथ मंदिर में
स्वर्ग का सुख पायेगा,
जिस भक्त को ज्योतिर्लिंग
का दर्शन हो जाएगा…!!!
“ तिलक धारी सब पे भारी,
जय केदारनाथ महादेव
के भक्त यह पहचान हमारी…!!
kedarnath captions for instagram
“ नही पता कौन हूँ
मैं और कहा मुझे जाना हैं,
केदारनाथ महादेव ही मेरी मँजिल हैं
और बाबा केदारनाथ
का दर ही मेरा ठिकाना हैं…!!
“ उत्साहहीन जिंदगी दवा माँग रही है,
यह तो केदारनाथ की हवा मांग रही है…!!
“ जिंदगी बीत गई दो
वक़्त की रोटी कमाने में,
बड़ी देर हो गई
बाबा तेरे केदारधाम आने में…!!
“ जहाँ झरने भी बाबा
भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है,
इस जहाँ के उस स्वर्ग
को केदारनाथ धाम कहते है….!!
“ जीवन के सारे पापों
से मुक्ति का मार्ग अपना ले
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग के
दर्शन का मन अपना बना ले…!!
“ मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा
जब बाबा बुलाएँगे
तो केदारनाथ आऊंगा…!!
“ बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है
आसमान स्वयं झुककर
बाबा की भक्ति करता है…!!!
“ जीवन के सारे पापों से मुक्ति का
मार्ग अपना ले,केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग
के दर्शन का मन अपना बना ले….!!
“ जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी
कमाने में, बड़ी देर हो गई बाबा
तेरे केदारधाम आने में…!!!
“ अब चाहे कुछ भी हो जाये
इस वर्ष तो हम भी भोलेनाथ
के भक्त बनकर
केदारनाथ होकर जरूर आएंगे…!!
केदारनाथ quotes in english
“ जो अपने को चाहें वह अपना है
मेरा केदारनाथ जाने
का सब से बड़ा सपना है…!!
“ जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे
उठाकर झोला अंजान राहो से,
तभी हम केदारनाथ जाएंगे…!!
“ जब भी मेरा स्वर्ग
देखने का मन होता हैं
तो एक चक्कर मेरा
केदारनाथ की ओर हो आता है…!!
“ जो अपने को चाहें वह अपना है
मेरा केदारनाथ जाने
का सब से बड़ा सपना है..!!
“ सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में केदारनाथ महादेव का भक्त हूं
यह तुम को भी बता दु…!!!
“ महक उठेगा मेरा चमन
केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू
बाबा केदारनाथ के दर्शन से…!!
“ हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
केदारनाथ महादेव जी की भक्ति में,
मतलबी दुनिया को बुला देंगे…!!!
“ केदारनाथ महादेव एक
तुम्हें ही देखने की चाह,
तन्हा रखती है
ख्यालों की भीड़ में भी…..!!
“ जब भी दुखी हो तू नाम ले
बाबा केदारनाथ का
बाबा केदारनाथ का नाम देगा,
तुझे बहुत आराम…!!
“ लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे केदारनाथ, कष्ट दुखों को
आधे रास्ते से ही मोड़ देते है…!!!
kedarnath shayari in hindi
“ जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,जब बाबा
भोलेनाथ बुलाएंगे, उठाकर झोला अंजान
राहो से तभी हम केदारनाथ जाएंगे…!!!
“ ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो केदारनाथ के भक्त है,
हम तुम से प्यार नहीं कर सकते…!!!
“ शुरुआत से समय के अंत तक
एक बाबा केदारनाथ ही है
जो साथ रहता है…!!
“ बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है,
बंद किस्मत का ताला खुल जाता है
अँधेरो में भी खुला दरवाजा नजर आता है,
जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है…!!
“ महाकाल नाम की चाबी
ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो,
जय श्री महाकाल बोले…!!!
“ हाथों की लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती
हम कहते हैं की सर पर हाथ
महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती..!!!
“ अपनी कृपा की बरसात
कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी
आ जाऊँ केदारनाथ..!!!
“ जिंदगी बीत गई दो
वक़्त की रोटी कमाने में,
बड़ी देर हो गई बाबा
तेरे केदारधाम आने में…!!
“ शुरुआत से समय के अंत तक
एक बाबा केदारनाथ ही है
जो साथ रहता है….!!
“ सुख और सुकून एक साथ पाना है
माँ-बाप के साथ केदारनाथ जाना है…!!
about kedarnath temple in hindi
“ शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,जब
देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं…!!
“ सुबह-सुबह ले केदारनाथ
महादेव का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम…!!!
“ बाबा हृदय में तेरा वास हो,
दुःख-सुख में तेरा साथ हो,
जब आये आखिरी वक़्त
जुबां पर नाम केदारनाथ हो….!!
“ चल चले मितवा वहाँ
जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की
महिमा पूरी दुनिया गाती है….!!
“ मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव
ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है…!!!
“ झुकता नही केदारनाथ
महादेव के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा
बाबा केदारनाथ के आगे…!!!
“ ना मैं उच नीच में रहूँ
ना ही जात पात में रहूँ,
बाबा केदारनाथ आप मेरे दिल में रहे,
और मैं औक़ात में रहूँ…!!!
“ किसी ने मुझसे कहा
इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा केदारनाथ महादेव
के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं…!!
“ गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब
गूंजे बाबा केदारनाथ का नारा….!!!
“ एक उमर बीत चली है
केदारनाथ जाने की चाहत में,
आज का दिन भी बीत गया है,
उसी चाहत में….!!
केदारनाथ quotes in hindi
“ बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है,
आसमान स्वयं झुककर
बाबा की भक्ति करता है….!!
“ केदार की घाटी
और मौसम सुहाना दिल
में केदार और मै
केदारनाथ का दीवाना….!!
“ हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी
नहीं होती, हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव
का हो, तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती…!!
“ जिंदगी की हर सुख और
सारी ख्वाहिश एक तरफ,
तेरे साथ केदारनाथ जाने
की तमन्ना एक तरफ….!!!
“ एक ही फर्क है
स्वर्ग और केदारनाथ में
स्वर्ग में देव और
केदारनाथ में महादेव…!!!
“ मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा
जब बाबा बुलाएँगे तो
केदारनाथ आऊंगा…!!
“ अपन की तो
बस इतनी सी कहानी है
बालक है हम उसके
जिसकी दुनिया दिवानी है…!!
“ जब तुझसे न सुलझें, तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया वो भगवान शिव करेंगें…!!!
“ जिसे देख के आंखें न
भर जाए वह सफ़र “केदारनाथ” हो
तारो से भरी चांदनी रात हो…!!
“ मुझे हर पल यही एहसास होता है
तुम साथ होते हो
और सामने केदरनाथ होता है…!!
kedarnath images with quotes
“ जीवन के सारे पापों से मुक्ति का
मार्ग अपना ले,केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग
के दर्शन का मन अपना बना ले..!!
“ हर-हर महादेव, हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ
हो गया, और हम चिलम में मस्त हैं….!!
“ अपने जिस्म को इतना न सँवारो यह तो
मिट्टी में ही मिल जाना है सँवारना है तो
अपनी आत्मा को सँवारो क्योंकि उस
आत्मा को ही महाकाल के पास जाना है…!!!
“ बाबा भोलेनाथ के दरबार
केदारनाथ में ऐसा ही होता है,
आसमान स्वयं झुककर
बाबा की भक्ति करता है…!!
“ सर्द हवाएं रोकेंगी तो
बोल बम का नारा लगाएंगे,
यात्रा शुरू की है तो
केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे…!!
“ आँधी तूफान से वो डरते हैं
, जिनके मन में प्राण बसते हैं
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में केदारनाथ
के महाकाल बसते हैं…!!
“ मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के
कापट खुलने के साथ खुल जाते है….!
“ जीवन के सारे पापों से
मुक्ति का मार्ग अपना ले,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग
के दर्शन का मन अपना बना ले…!!
“ केदारनाथ की महिमा
मुझ मूरख से बखानी ना जायेगी,
जो दिव्य अनुभूति की,
वो शब्दों में बताई ना जायेगी…!!
“ एक सफर तेरे साथ हो मेरे
हाथो में तेरा हाथ हो वह गोवा
या मनाली नहीं केदारनाथ का राह हो….!!
shiva quotes in sanskrit one line
“ मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो
केदारनाथ आऊंगा…!!
“ हम भोले के भक्त है
जनाब किरदार में हमारे
भोलापन है ये हम मानते है
पर याद ये भी रखना
जनाब जरूर पड़ने पर
ताण्डव करना भी हम जानते है…!!
“ जमाने से हारा हूं बाबा,
अपनी गोद में बुला ले
जनम जनम के पापों को,
क्षण भर में भुला दे..!!
“ हारा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन मेरा
दिल यह कहता है…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को केदारनाथ शायरी हिंदी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये केदारनाथ शायरी स्टेटस पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों और सभी रिस्तेदारो को ये शायरियां शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते है। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-