Khubsurat Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन खूबसूरत रोमांटिक शायरी ढूंढ रहे है तो आज हम अपने इस पोस्ट में आप सब के लिए कुछ शानदार khubsurat shayari, khubsurat quotes in hindi, khubsurat status, खूबसूरत दो लाइन शायरी, खूबसूरत रिश्ते शायरी, खूबसूरत दिल शायरी, लेकर आये है इन शायरियों को आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो तो चलिए शुरू करते है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Khubsurat Shayari In Hindi | खूबसूरत प्यार भरी शायरी
“ फिर से वो सपना सजाने चला हूँ
उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ
पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा
फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ…..!!
“ तुम पास होते तो बहुत
सररत में यार करती
तुझको बाँहों में लेकर
जी भर के प्यार करती…!!
“ खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं जिनसे
कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है…!!
“ बुरे वक्त में कंधें पर रखा हुआ हाथ,
कामयाबी पर तालियों
से ज्यादा कीमती होता है…!!
“ ओये सुन मोती प्लीज
तू मुझे अपना हस्बैंड बना ले
देखा फयदा तुझसे ही होगा
मुझे तो रोटी सब्ज़ी बनानी भी आती है…!!
“ दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाये वो खुश..
जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है…!!!
“ कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा…!!
“ फूलों से खूबसूरत कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
अब आपकी क्या तारीफ करू
खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं…..!!
“ इश्क़ की भी जनाब
क्या खूबसूरत हस्ती है,
किसिसे जबरदस्त है
तो किसीसे जबरदस्ती है…!!
“ कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
कि परेशान लोग उन्हें देख
कर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं…!!
खूबसूरत शायरी इन हिंदी
“ यह मुस्कुराती हुई आँखें
जिनमें रक्स करती है बहार,
शफक की, गुल की,
बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए…!!
“ दिल को टुटते देखा हैं मैने
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको
उसे भी रुठता देखा हैं मैने….!!
“ सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता…!!!
“ एक तुम ही तो हो जिससे
सब कुछ कहने का दिल करता हैं.
वरना हम आँसू भी पलकें
बंद करके बहाते है…..!!
“ कभी कभी लोग मीठी
मीठी प्यारी प्यारी बातों से
आपको इज्जत नहीं
बल्कि धोखा दे रहे होते है….!!
“ प्यास दरिया की निगाहों से छुपा रक्खी है,
एक बादल से बड़ी आस लगा रक्खी है…!!
तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊँ,
इन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रक्खी है…!!
“ लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है,
की कहाँ है वो
मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ…!!
“ सुबह ही रात हो गयी
जाने क्या बात हो गयी
क्यों रूठ गए अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी
तू याद ना आया कर,
बहुत तकलीफ होती है….!!
“ मुझें छोडक़र ज़िसके पास गये
हो तुम सुना हैं हर बात पे मेरी
मिसाल देतें हो तुम…!!
“ मेरी हर मुस्कुराहट की वजह हो तुम,
बिना तुम्हारे अब दुनिया
वीरान सी लगती है…!!
khubsurat pal quotes in hindi
“ एक लड़की आसानी से प्यार में
नहीं आती लेकिन एक बार आ
गयी तो उसके बाद वो लड़के
की केयर बच्चे की तरह करती है…!!
“ आज मैंने खुद से एक वादा किया है
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है….!!
“ ओये पगलू ये तेरी चिक प्यारी प्यारी
मन करता है करलूं
इनपर किसी बहुत सारी…!!
“ बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमे नही चाहिए ज़माने कि
खुशियाँ अगर मिल
जाये मोहब्बत तुम्हार…!!
“ मौत को देखा तो नही
पर शायद खूबसूरत होगी,
कमबख्त जो भी उससे
मिलता है जीना छोड़ देता है…!!!
“ इश्क के फूल खिलते हैं
तेरी खूबसूरत आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर
वहां खुशबू बिखर जाएँ…!!
“ कुछ बहुत खूबसूरत
लिखने का दिल कर रहा है,
इजाज़त हो अगर तो मैं
तुम्हारा नाम लिख दूँ…!!
“ है ना मेरे ख़्वाब खूबसूरत
खुद को जब भी देखा
तेरी बाहो मे देखा…!!
“ मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी…!!
“ प्यास दरिया की निगाहों से छुपा रक्खी है,
एक बादल से बड़ी आस लगा रक्खी है
तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊँ,
इन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रक्खी है…!!
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
“ वो सुकून नहीं दुनिया के किसी कोने में
जो सुकून मिलता है अपनी जान
को हुग कर के सोने में…!!
“ मैं सबको हँसाने वाला लड़का
जब खुदा से अपनी बातें करता
हूँ तो रो पड़ता हू…!!
“ गुलाब खिलते नहीं जिंदगी की राह मे.
हंसी चहकती रहे आपकी निगाह मे.
खुशी की लेहर मिले हर कदम आप को.
देता हूँ दिल से दुआ हर वक्त आप को….!!
“ तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो….!
“ कुछ लोग दिल के इतने खुबसुरत होते है,
कि चाहे वो ना मिले पर उम्र
भर उन्हे चाहने को दिल करता है…!!
“ उन्होंने कहा तुम्हारी
आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया
आपके ख्वाब जो देखती हैं…!!
“ ओये सुन मोती प्लीज तू मुझे अपना
हस्बैंड बना ले देखा फयदा तुझसे
ही होगा मुझे तो रोटी
सब्ज़ी बनानी भी आती है…!!
“ अंधेरों में खोकर भी अपनाया हैं तुझे,
कुछ अज़ीब सी मोहब्ब़त हैं मेरी
जिसमें बेशुमार से भी ज्यादा
इश्क़ फ़रमाया हैं तुझे…!!
“ बढती ऊम्र का इश्क़
खुबसूरत जिस्म नही,
बल्की एक खुबसूरत
सहारा ढुंढता है…!!
“ अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,हर
खवाब मे बुलाया है तुझे,क्यू न करे याद तुझ
को,जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे….!!
Khubsurat shayari in hindi for girl
“ जिन्हें न अपनों ने अपना समझा
जरा उन्हें भी सलाम कर लें
किसी को दो पल सुकूँन देकर
दुआओं का इंतज़ाम कर लें….!!
“ मेरा और उसका,
कुछ ऐसा किस्सा है,
की मेरी ज़िंदगी का वो,
बेहद खूबसूरत हिस्सा है…!
“ खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है,
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है…!
“ अगर साड़ी में सजने सवरने
की जिम्मेदारी तुम लेती हो,
तो खूबसूरती को शब्दों में
पिरोने का जिम्मा मेरा है…!!
“ बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है तुमसे,
तुम आना एक पूरी ज़िन्दगी लेकर…!
“ अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,हर
खवाब मे बुलाया है तुझे,क्यू न करे याद तुझ
को,जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे….!!
“ पहली ही आवाज़ पे उठा लेता हूँ
मुझे हर अनजान नंबर
तुम्हारा लगता है…!!
“ मोहब्बत करने वालों की
कमी नहीं है दुनिया में
अकाल तो निभाने
वालों का पडा है साहब….!!
“ तारीफे फिर सुन रहा हूं
मै कुछ लोगो से
लगता है फिर किसी को
मुझसे काम पड़ने वाला है…!!
“ मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो….!
दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी
“ सकून मिलता है जब उनसे बात होती है ,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है…!!
“ बहक जाने देँ मुझे मेरे
यार की मोहब्बत में
ये वो नशा है जो मेरे
सर से कभी उतरता नही…!!
“ तेरा इश्क़ ले गया मुझे
खुदा के क़रीब
तुझे पाने की ज़िद में
मैं ने सज़दे बढ़ा दिए…!!!
“ नसीब में कुछ रिश्ते
अधुरें ही लिखें होते हैं,
लेकिन उन की यादें
बहुत ख़ूबसूरत होती हैं…!!
“ चलिए एक खूबसूरत काम करते है,
एक शायरी आज हम उनके नाम करते है…!!
“ बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से….!!
“ बहुत अनमोल होते है वो लोग
जो आपके कहने पर भी आपका
छोड़कर नहीं जाते…!!
“ किन अल्फाज़ो में कहूँ
कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है,
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी
अब मेरी इबादत हो गई है…!!
“ तुम्हारी नाक की नथ और
भी खुबसूरत लगती है,
जब तुम घुँघट के पीछे
से हल्का सा मुस्कुराती हो…!!
“ हमारे लिए उनके दिल में कभी चाहत ना थी,
किसी ख़ुशी में कभी कोई दावत ना थी,
मैंने दिल उनके कदमो में रख दिया,
पर उनको ज़मीन पर देखने कि आदत ना थी….!!
khubsurat shayari 2 line in hindi
“ एक लड़की आसानी से प्यार में
नहीं आती लेकिन एक बार आ गयी
तो उसके बाद वो लड़के की
केयर बच्चे की तरह करती है…!!
“ आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है…!!
“ जिंदगी में कभी किसी को इतना ,
टूटकर कभी ना चाहना की,,
तम्हारी कद्र करना ही चोड्ड दे….!!
“ आंसू पौछकर हंसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझै….!!
“ बरसती बूंदे एक बात सीखा गई,
ज़िंदगी के खूबसूरत लम्हें सिर्फ
महसूस किये जाते है कैद नही…!!
“ माना कि वो खूबसूरत आज भी है,
पर उसके चेहरे पर वो हंसी
कहां जो हम लाया करते थे…!!
“ बहुत खूबसूरत वहम है
ये मेरा ऐ मेरी जान,
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरी हो…!!
“ फिर से वो सपना सजाने चला हूँ
उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ
पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा
फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ…!!
“ लोग कहते हैं समझो तो
खामोशियाँ भी बोलती हैं ,
मैं अर्सों से खामोश हूँ
वो बरसों से बेखबर है…!!
“ सुनो ना आज सब्जी में मिर्च ज्यादा है…!
जरा तेरे होंठ इधर करना…!!
khubsurat chehra shayari in hindi
“ इन्सान सब कुछ भूल सकता हैं
सिवाय उन पलों के जब उसे अपनों
की ज़रूरत थी और वे साथ नहीं थे….!!
“ बुरे वक्त में कंधें पर रखा हुआ
हाथ, कामयाबी पर तालियों से
ज्यादा कीमती होता है…!!
“ भुला नही पा रहा जबसे
तुझे लिखने लगा हूँ ,
माँ ठीक कहती थी लिखने
से देर तक याद रहता है…!!
“ यह दुनिया एक लम्हे में
तुम्हे बर्बाद कर देगी,
मोहब्बत मिल भी जाये
तो उसे मशहूर मत करना…!!
“ लोग कहते हैं मै पत्थर दिल हूं ,
पर कुछ लोगों ने इसे भी तोड़ दिया
किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं रोना चाहिये,
कि तुम खुद को ही खुश रखना भूल जाओ…!!
“ कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
जीना ही छोड़ देता हैं…!!
“ आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है…!!
“ एक खूबसूरत सा रिश्ता
यूँ ख़तम हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे
और उसे इश्क़ हो गया…!!
“ मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है,
खुदा से रोज तुम्हें मांगता हूं
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गई है…!
“ ये बेफिक्र सी सुबह और
गुनगुनाहट शामों की,
जिंदगी खूबसूरत है
अगर आदत हो मुस्कुराने की…!!
खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी
“ अपने हसीन होंठों को किसी
परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं
नज़रों से चूम लिया करते हैं…!!
“ दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था…!!
“ काज़ल आपके ख़्वाबों का क्या लगाया,
नशीली आँखें और खूबसूरत हो गई…!!
“ बहुत खूबसूरत हो तुम
कभी मैं कहु के मोहब्बत है तुमसे
तो मुझको खुदरा ग़लत ना समझना
के मेरी ज़रुरत हो तुम
बहुत खूबसूरत हो तुम…..!!
“ दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए…!!
“ क्यूँ बार बार निहारते हो आईना,
खूबसूरती पे गुमान है या शक…!!
“ सँवरने से औरों की
बढ़ती होगी खूबसूरती,
तेरी चाहत से मेरा
चेहरा यू ही निखर जाता है…!
“ धीरे से लबों पे पिघलता है ये सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा खयाल..!!!
“ बस एक यही आदत तो मेरी खरा़ब है
रूठने के लिये ना जाने कितने बहाने चाहिये
और मान जाने के लिये तेरा बोलना ही काफी है…!!!
“ उफ्फ ये खूबसूरत आंखें हसीन चेहरा,
पड़ेगा इसका असर मेरे दिल पे गहरा…!!
khubsurat shayari in hindi for girlfriend
“ कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो….!!
“ इस जहां को बनाने वाला इतना खूबसूरत है,
जिसका शुक्र ये जहां कितनी भी कोशिश कर ले,
कभी अदा न कर सकता…!!
“ मोहब्बत अगर खूबसूरती देखकर होती,
तो कसम से तुमसे कभी नहीं होती…!!
“ कि परेशान लोग उन्हें देख कर
खुश हो जाते हैं, उनकी बातों का
अजी क्या कहिये, अल्फ़ाज़ फूल
बनकर होंठों से निकल आते हैं…!!
“ और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने
की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा
से है, क्या जरूरत थी तुम्हें इतना
खूबसूरत बनाने की…!!
“ खूबसूरती से धोखा ना खाइए जनाब,
तलवार कितनी ख़ूबसूरत
क्यों ना हो मांगती तो खून ही है…!!!
“ जब जज्बातों को अंजाम देना मुमकिन ना हों,
तो एक ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना चाहिए…!!
“ मंज़िल तो ख़ैर नहीं मिली,
मगर सफ़र बहुत खूबसूरत था
उसके साथ…!!
“ जिनकी हंसी ख़ूबसूरत होती है,
उनके ज़ख्म भी बहुत गहरे होते है…!!
“ सब्र जितना था कर लिया मैंने,
अब तू न आना लौटकर तो बेहतर है
छोड कर जाना सोची समझी साजिश थी
वर्ना तुम तो झगड़ा भी कर सकती थी
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
“ तारीफ करूँ क्या तेरी,
कुछ अल्फ़ाज ही ना मिले,
जब से देखा है तुझको
दिल में अरमान है जगे….!!
“ निगाह उठे तो सुबह हो,
झुके तो शाम हो जाएँ,
एक बार मुस्कुरा भर दो
तो कत्ले-आम हो जाएँ….!!
“ उसपे सबाब का रंग गहरा हैं,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी चाँद पर तारों का पहरा हैं…!!
“ खूबसूरती अक्सर सांवलेपन में ही होती है,
गोरे तो तब भी फरेबी थे,अब भी फरेबी…!
“ सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता…!!
“ उसे मोहब्बत खूबसूरती से थी,
और मैं लड़की ज़रा सांवली सी…!!
“ खूबसूरती न सूरत में होती हैं
न लिबास में, बस निगाहें जिसे
चाहें उसे हसीन कर देती है…!!
“ बहुत सादे से थे हम अब तलक,
तुमने छूकर खूबसूरत कर दिया…!!
“ छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था…!!
“ खूबसूरत होते हैं वो पल
जब पलकों में सपने होते हैं,
चाहे जितने भी दूर रहे
पर अपने तो अपने होते हैं…!!
khubsurti ki shayari in hindi
“ गजलों सी खूबसूरत है
उनके लफ़्ज़ों अन्दाज के
तन्हाई में अक्सर,
उनके लफ़्ज़ों को गुनगुनाते है हम…!!
“ सागर से गहर कोई नहीं अब
आपकी क्या तारीफ करू
खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं….!!
“ गुलाब खिलते नहीं जिंदगी की राह मे.
हंसी चहकती रहे आपकी निगाह मे.
खुशी की लेहर मिले हर कदम आप को.
देता हूँ दिल से दुआ हर वक्त आप को….!!
“ मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरुरत है…!!
“ आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है…!!
“ माथा चूमना प्रेम में की जाने वाली,
सबसे खूबसूरत क्रिया है…!!
“ चेहरा तुम्हें मिल जाएगा
हमसे भी ख़ूबसूरत,
लेकिन जब बात दिल की
आएगी तो तुम हार जाओगे….!
“ हसी फूलों को आती है,
जब आप मुस्कुराते हो,
हुमारी दुनिया बदल जाती है,
जब आप मुस्कुराते हो,
आपकी मुस्कुराहट के आयेज भला,
क्या चाँद की रौनक,
हुज़ूर खुद चाँद भी शरमाता है…!!
“ मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरुरत है…!!
“ ये कलम भी कमबख्त बहुत दिलजली हैं
जब जब भी मुझे दर्द हुआ ये खूब चली हैं…!!
खूबसूरत शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
“ रेलशन हो तो मेरे बाबू जैसा लड़का है
झगड़ता है रोटा है रुलाता है
पर हमेशा साथ रहता है…!!
“ सितारों से भरी इस रात में, जन्नत से
भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी
हर मुराद पूरी हो जाये….!!
“ दिल को टुटते देखा हैं मैने
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको
उसे भी रुठता देखा हैं मैने…!!
“ अपने वजूद पर भरोसा रखो
लोग क्या सोचते है
उससे फर्क नही पड़ता…!
“ तुझे में किसी और की तक़दीर में
कैसे जाने दूँ मेरे..!!
“ रूठ जाने के बाद
गलती किसी की भी हो
बात शुरू वहीं करता हैं
जो बेपनाह मोहब्बत करता हैं…!!
“ आदत हो गयी तेरे प्यार
में मर- मर के जीने की हमें,
कोई जिंदगी देने की कोशिश
करे तो हम मना कर देते है….!!
“ तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है..!!
“ कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो…!!
“ हजारों खूबसूरत पल आये
और चले भी गए जिंदगी से,
एक आपका हाथ थाम कर पास
बैठने का वो पल लाजवाब रहा…!!
khubsurat dil shayari
“ किन अल्फाज़ो में कहूं कि
मुझे तुम्हारी आदत हो गई है,
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी
अब मेरी इबादत हो गई है…!!
“ मेरी कहानी का सबसे
ख़ूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आख़िर में मिल जाता है
वही वाला तो प्यार हो तुम…!!
“ प्यार की अनोखी मुरत हो तुम,
जिन्दगी की एक जरूरत हो तुम,
फुल तो खुबसुरत होते ही हैं,
पर फुलों से भी ज्यादा खुबसुरत हो तुम…!!
“ हर एक चीज में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता…!!
“ शायद इसलिए शायरी
इतनी ख़ूबसूरत होती है,
कभी सच छुपा लेती है
तो कभी शख़्स छुपा लेती है…!!
“ कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है,
कैसे कहे के हम आप पे मरते है,
यह तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है,
के हम आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है..!!
“ मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की..!!
“ बड़ी खूबसूरत नजाकत है ये,
उनके चेहरे पे क्या शिकायत है ये,
दिल तोड़ना तो उनकी आदत में शामिल है,
जब खुद का टूटे तो कहते हैं क्या शराफत है ये…!!
“ हमारे लिए उनके दिल में कभी चाहत ना थी,
किसी ख़ुशी में कभी कोई दावत ना थी,
मैंने दिल उनके कदमो में रख दिया,
पर उनको ज़मीन पर देखने कि आदत ना थी…..!!
“ बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से…!!
khubsurat status
“ बहुत अनमोल होते है वो लोग
जो आपके कहने पर भी आपका
छोड़कर नहीं जाते…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को खूबसूरत शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये खूबसूरत शायरी 2 लाइन पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और साथ ही whatsapp, facebook OR instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो । धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-