Kisi Se Umeed Mat Rakho Shayari – दोस्तों कैसे है आप सब तो दोस्तों उम्मीद एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते है। कई बार हमे ऐसा लगता है की हमारे साथ कोई नहीं है पर उस बक्त अहूमे ये ध्यान रखना है कोई उम्मीद और भगवान हमारे साथ खड़े है दोस्तों हमे जीवन में किसी से ऊमीद नहीं रखनी चाहिए ऐसे ही कुछ उम्मीद न रखो शायरी हम आपने इस आर्टिकल में आप सब के लिए लेकर आये है उम्मीद है आपको ये शायरियां पसंद आएगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Kisi Se Umeed Mat Rakho Shayari | किसी से उम्मीद न रखो स्टेटस
“ उम्मीदो को समेटकर
तेरी राहो में बैठी हूं
तुझसे नफरत करके
भी तेरी चाह में बैठी हूं..!!!
“ तकलीफ खुद की कम हो गई
जब अपनों से उम्मीद कम हो गई…!!
“ एक अरसा हुआ है
मुझको तेरे सपने संजोये
उम्मीद है कि टूटने
का नाम ही नही लेती…!!!
“ राहत बेसबब रूठ जाती है
क्यूँ हर तरफ उम्मीद टूट जाती है…!!
“ मुझे हर एक लम्हे
में तेरी कमी खलती है
तेरी यादों में तेरे जज्बातो
की उम्मीद होती है….!!!
“ दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है…!!
“ मैंने जिन्दगी से पूछा
सबको इतना दर्द क्यों देती हो
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हु
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है…!!
“ मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा…!!
kisi se umeed na rakho status
“ मुद्दतें बीत गयी आज पर
यार-ए-ज़िद्द ना गयी
बंद कर दिए गए दरवाजे
मगर उम्मीद ना गयी…!!
“ ज़्यादा उम्मीद मत लगा
इंसान ही तो है
थोड़ा फासला भी रख
दुनिया ही तो है…!!
“ कटी हुई टहनियां भी
कहा छाव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें भी
हमेशा घाव देती है….!!!
“ मैंने इस बहाने बोई नहीं
दिल में उम्मीदें
की कौन जंगल में उगे
पेड़ो को पानी देगा…!!
“ उन लोगों की उम्मीदों को
कभी टूटने ना दे
जिनकी आखरी उम्मीद
सिर्फ आप ही है…!!!
उम्मीद किसी से मत रखो
“ नये बरस की पहली घड़ी हैं
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं
मन से एक दुआ निकली हैं
यह धरती जो हम को मिली हैं
या रब अब तो रहमत का साया कर दे
के ये धूप में बहोत जली है…!!
“ आरज़ू हसरत उम्मीद शिकायत आँसू
इक तेरा ज़िक्र था और
बीच में क्या क्या निकला…!!
“ इज्जत इतनी महंगी चीज है साहब
इसकी उम्मीद घटिया लोगों
से बिल्कुल भी ना करें…!!
“ यूँ तो हर शाम उमीदों में
गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो
शाम पे रोना आया….!!!
“ कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
ज़िंदगी ने तो धोके पे दिया है धोका…!!
“ काश तुम भी कभी जोर से
गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल
तुम्हारी ही तो हूं…!!
“ पुराने ज़ख्मो को ताज़ा ना किया करो
एक उम्मीद के साथ ज़िन्दगी जीया करो ….!!
“ लो आज हम ने तोड़ दिया रिश्ता-ए-उम्मीद
लो अब कभी किसी से गिला न करेंगे हम.!!!
kisi se umeed mat rakhna shayari
“ हो सके तो सबसे
उम्मीद ना लगाना
खुद पर कर विश्वास
अपनी ज़िन्दगी को
रंगों से सजाना…!!
“ बिछड़े लोगों से मुलाक़ात कभी फिर होगी
दिल में उम्मीद तो काफ़ी है यक़ीं कुछ कम है…!!!
“ हमारा जीने का तरीका थोड़ा अलग हैं
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं…!!
“ कहने को तो क़ायम है उम्मीद पर ये दुनिया
अगर हो ख़ुशी अज़ीज़ कोई उम्मीद ना लगाना…!!
“ उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं….!!!
“ पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ
क्योंकि मैं खुद के सिवा किसी से
कोई उम्मीद नहीं रखता…!!
“ खुशी दे या गम दे मगर देते रहा कर
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर
चीज़ अच्छी लगती है..!!
कभी किसी से उम्मीद मत रखना शायरी
“ बहुत चमक है
उन आँखोंमें अब भी
इंतज़ार नहीं बुझा पाया है
उम्मीद की.!!!!
“ हद से ज्यादा प्यार तुम से है
मेरी हर उम्मीद तुम से है
मेरी जिन्दगी मे तुम ही तुम हो
मेरी हर सांस का रिश्ता बस तुम से है…!!
“ खुद से उम्मीद रखना बेहतर है मग़र
अपनों से ना उम्मीदी अच्छी नही…!!
“ एक उम्मीद बार बार आकर अपने
टुकड़े तलाश करती है
बूढ़ी पगडँडी शहर तक आकर अपने
बेटे तलाश करती है…!!
“ उम्मीद का दामन छोड़कर
जिंदगी से हताश हो गई
खुद को रब के हवाले करके
जिंदगानी-ऐ-लाश हो गई….!!
“ लोगों से उम्मीद इंसानो वाली
रखे फरिश्तों वाली नही…!!
“ मुझे इंतज़ार करना बहुत पसंद है
क्योंकि ये वक़्त उम्मीद
से भरा होता है…!!
उम्मीद शायरी इन हिंदी
“ बैठें तो किस उम्मीद
पर बैठे रहें यहाँ
उठें तो उठ के जायें कहाँ
तेरे दर से हम…!!
“ तेरे वादों पे कहाँ तक मेरा दिल
फ़रेब खाए कोई ऐसा कर
बहाना मेरी आस टूट जाए…!!
“ लो आज हमने तोड़ दिया
रिश्ता-ए-उम्मीद
लो अब कभी गिला न
करेंगे किसी से हम….!!!
“ कुछ लोगों की खुशी को देख
उम्मीद के परिंदे दब जाया करते है
फड़फड़ाते है पंख बंद पिंजरे में फिर
निराशा से अपने पल गुजारा करते है…..!!
“ तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है
है सनम हम तो सिर्फ
तुमसे प्यार करते है…!!
“ यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी
बहल सको तो चलो…!!
“ उलझनों और कश्मकश में
उम्मीद की ढाल लिए बैठै हैं
ए जिंदगी तेरी हर चाल के
लिए हम दो चाल लिए बैठे हैं….!!
“ ज़िन्दगी वही है जो हमने आज जी ली
कल जो जिएंगे वो उम्मीद होगी…!!
“ करते नहीं वफ़ा आज कल लोग
इश्क़ में भी साहिब
तो भला उम्मीद अपने पन की रखना
किसी से कहा की समझदारी है…!!!
उम्मीद न रखो स्टेटस
“ नजर में शोखियां लब पर
मोहब्बत का तराना है
मेरी उम्मीद की ज़िद्द में अभी
सारा ज़माना है…!!
“ उम्मीद अगर जीत की रखोगे तो
जरूर जीत जाओगे…!!
“ यूँ तो हर शाम उम्मीदों में गुज़र जाती थी
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया…!!
“ आधे दुखः गलत लोगों से
उम्मीद रखने से होते है
और बाकी आधे सच्चे लोगों
पर शक करने से होते है…!!!
“ अब वफा की उम्मीद भी
किस से करे भला
मिटटी के बने लोग कागजो
मे बिक जाते है…!!!
“ उम्मीद से बढ़कर निकली तू
पगली सोचा था
दिल तोड़ेगी पर तूने तो मुझे ही
तोड़ कर रख दिया…!!
“ यही बहुत है कि तुमने
पलट के देख लिया
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद
से कुछ ज्यादा है….!!!
“ इस उम्मीद पे रोज़ चिराग़ जलाते हैं
आने वाले बरसों बाद भी आते हैं…!!
“ उम्मीद न कर इस दुनिया मेँ
किसी से हमदर्दी की
बड़े प्यार से जख्म देते हैँ
शिद्दत से चाहने वाले…!!!
kisi se umeed mat rakho in english
“ अगर जिंदगी में सफल
होना चाहते हो तो दूसरो से
ज्यादा खुद से उम्मीद लगा लेना…!!
“ सच्चा यार न मिला
दिल से चाहे हमें वो प्यार न मिला
लूटा दिया उसके लिए सब कुछ मैने
मुसीबत में मुझे मददग़ार न मिला….!!
“ उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है
अगर हौसला है तो हर मौज में किनारा है…!!
“ अब ये न पूछना की
ये अल्फ़ाज़ कहाँ सेलाता हूँ
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के
कुछ अपनी सुनाता हूँ…!!
“ इतना भी मत रुठ मुझसे
कि तुझे मनाने की उम्मीद
ही खत्म हो जाए…!!
“ मुझसे झूठ की कोई उम्मीद ना करो तुम
मैं आइना हूं सुबह का अख़बार नहीं…!!
“ आज भी इस उम्मीद से
सिगरेट पीते हैं यारों
कभी तो जलेगी सीने में
रखी तस्वीर उसकी….!!!
“ मिलने की उम्मीद तो नहीं है तुमसे
लेकिन कैसे कह दूँ इंतजार नहीं…!
“ प्यार तो जी भर कर करो बस उम्मीद
मत रखना क्योंकि तकलीफ
मोहब्बत नहीं उम्मीदें देती है…!!
“ दुनिया में धोखा आम बात है।
अब सूरज को ही देख लो
आता है किरण के साथ
रहता है रोशनी के साथ
और जाता है संध्या के साथ…!!
दूसरों से उम्मीद शायरी
“ तेरे जहान में ऐसा नहीं
कि प्यार न हो
जहाँ उम्मीद हो इसकी
वहाँ नहीं मिलता…!!
“ ना पूछना कैसे गुज़रता है
पल भी तेरे बिना
कभी देखने की हसरत में
कभी मिलने की उम्मीद में….!!!
“ हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है….!!
“ यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे…!!
“ खुश रहने का एक सीधा मंत्र यह है
की उम्मीद अपने आप से रखो
किसी और से नहीं…!!!
“ जिस्म का आखिरी मेहमान बना बैठा हूँ
एक उम्मीद का उन्वान बना बैठा हूँ
वो कहाँ है ये हवाओं को भी मालूम है मगर
एक बस में हूँ जो अनजान बना बैठा हूँ…!!
“ हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो…!!
“ दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है
ऐ दोस्तों कही पढ़ लिया था कि सच्ची
मोहब्बत लौटकर आती है…!!
दूसरों से उम्मीद शायरी
“ उम्मीद तो मनै तेरे तै
ब्होत घणी थी
पर तनै मेरी उम्मीद
एक भी ना छोडी…!!
“ कहने को लफ्ज दो हैं
उम्मीद और हसरत
लेकिन निहाँ इसी में
दुनिया की दास्ताँ है…!!
“ चीर के जमीन को मैं
उम्मीद बोता हूँ
मैं किसान हूँ चैन से
कहाँ सोता हूँ…!!
“ दीवानगी हो अक़्ल हो
उम्मीद हो कि आस
अपना वही है वक़्त पे
जो काम आ गया…!!
दोस्तों हम आशा करते है की आपको लोगों को kisi se umeed mat rakho status पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और साथ ही आपने Whatsapp, Facebook, or Instagram पर स्टेटस के रूप में शेयर कर सकते है अथवा यदि आप हमें किसी भी अन्य आर्टिकल के लिए कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट जरूर करें। धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-