Best 225+ Kismat Shayari In Hindi | किस्मत शायरी

Kismat Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों हमारे जीवन में किस्मत एक अहम भूमिका निभाती है किस्मत ऐसे चीज़ होती है जो हमारे हाथो में नहीं होती है हम चाहे सफल होने की कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन जब तक किस्मत साथ न दे तब तक हम सफल नहीं हो पाते है इसलिए आज हम आपने इस पोस्ट में किस्मत पर शायरी आप लोगो के लिए लेकर आये है हम आशा करते है आपको ये किस्मत शायरी हिंदी पसंद आयेगी

Kismat Shayari In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 225+ Kismat Shayari In Hindi | किस्मत शायरी

Kismat Shayari In Hindi | नसीब शायरी हिंदी

“ भाग्य नहीं खुलता
असल में सफल व्यक्ति
की आँखे अन्य व्यक्तियों
से पहले खुल जाती है…!!!

“ भाग्य का बदलना तब तय होता है
जब मेहनती व्यक्ति
को मौका मिलता है…!!

“ क़िस्मत चले न चले पर
अगर मेहनत चलती रही
तो मंज़िल मिल ही जाएगी…!!

“ लकीरों के मायने नहीं
ज़िन्दगी में तेरी ज़िद्द
तुझे जीत दिलाएगी…!!

“ भाग्य हमेशा उस व्यक्ति
के खिलाफ होता है
जो भाग्य पर निर्भर रहता है…!!!

“ जिसका ध्यान सिर्फ
भाग्य पर रहता है
वह अपने लक्ष्य से भटक जाता है…!!

“ एक भाग्यशाली व्यक्ति
को ढूंढना उतना ही मुश्किल है
जितना मुश्किल एक
सफ़ेद कव्वे को ढूंढना है…!!!

“ जिन्होंने मौका ढूंढने की कोशिश भी नहीं
की आज वो भी कहते फिरते है
क़िस्मत ने हमे मौका नहीं दिया…!!

“ ख़्वाब में बैठे हैं की वक़्त बदल लेगा
और किस्मत बदलेगी पर इतना समझ लेना की
बैठे बैठे तो कपड़े नहीं बदलते किस्मत क्या चीज़ है…!!

“ किस्मत बदलने का
सबसे आसान तरीका मेहनत…!!

किस्मत खराब स्टेटस इन हिंदी

“ हमारे किस्मत में लिखा था रोना
ना जाने तुम कहाँ
से हँसाने वाले मिल गए….!!

“ कुम्भकरण की तरह
जब किस्मत सोता है
तभी इंसान से जमकर मेहनत होता है…!!

“ प्यार हो तो किस्मत में हो
वरना दिलों में तो सबके होता हैं…!!

“ दीदार जो उनका हुआ
आखे नमाजी हो गयी
रूठी थी जो किस्मत
मेरी पल में राजी हो गयी….!!

“ इस दुनिया में कौन कब
कैसे कहाँ मिल जाए
उम्मीद रखों क्या पता
कब किस्मत खुल जाए…!!

“ मेहनत कर कुछ ना होगा
आज नहीं तो कल होगा…!!

“ हुनर राजा होता है
उसी के सर पर ताज होता है
जो कुछ कर दिखाने के के लिए
क़िस्मत का मोहताज नहीं होता…!!

“ तेरे हक़ में जो होगा वो तो
तुझे मिल जाएगा
पर हद से ज्यादा पाना चाहता है
तो फिर मेहनत करनी पड़ेगी…!!

“ आपका भाग्य भी
आपको हरा नहीं सकता
जब तक आपके अंदर
जीतने की चाह ज़िंदा है…!!

“ अपाहिज होते हैं
उनकी ख्वाहिशों के
पैर जो अपने भाग्य
के सहारे पर खड़े होते हैं…!!

bad kismat shayari in hindi

“ भाग्य शरीर का कोई अंग नहीं है
जिस पर भरोसा किया जाए,
यह एक काल्पनिक धारणा है…!!

“ किस्मत में होगी तो
खुद ही आकर मिल जाएगी…!!

“ क़िस्मत में जो लिखा होगा
वो तो बैठे-बैठे मिल जाएगा
पर जो तुझे चाहिए वो
कभी बैठे-बैठे नहीं मिलेगा…!!

“ नसीब को करीब से
किसी ने नहीं देखा
फिर भी ना जाने क्यों
लोग इस पर इतना भरोसा करते हैं…!!

“ हमेशा हाथों की लकीरों
के भरोसे बैठे रहोगे
तो एक दिन बात हाथ
से निकल जाएगी….!!!

“ इंसान जब मेहनत नहीं करेगा
खुद के पैरों पर खड़े होने की
तब तक वो भाग्य का
सहारा लेना नहीं छोड़ेगा…!!

“ जब तक आप खुद कुछ
अच्छा करने की कोशिश नहीं करोगे
तब तक कुछ अच्छा नहीं होगा !!
क्यूंकि कुछ बुरा तो उनके साथ भी होता है
जिनका भाग्य अच्छा होता है….!!!

“ मैंने लोगों को बदलते देखा है
फिर किस्मत क्या चीज है….!!

“ अपने भाग्य ठीक करने के
लिए इतनी मेहनत करता है
इंसान, काश थोड़ी मेहनत वो खुद
को बेहतर करने में लगा
देता तो आज वह पता
नहीं कहा से कहा होता…!!

“ कुछ लोग किस्मत के मारे
और अपनों के सताए होते है…!!

खुश किस्मत शायरी

“ इंसान आँख मूँद कर क़िस्मत
पर भरोसा कर लेता है
और फिर बड़े सपने देख लेता है
और उन्हें पूरा करने का बोझ !!
वह अपने भाग्य पर ही डाल देता है…!!

“ बेताबी और कशमकश
करवटें सिसकिया
मोहब्बत आग लगा
देती है कुछ भी कहो….!!

“ अगर भाग्य के भरोसे पर ही ज़िन्दगी जीनी है
तो सोते रहो पर कभी सपने मत देखना
क्यूंकि वो कभी पूरे नहीं होंगे….!!

“ इसी में इश्क़ की क़िस्मत
बदल भी सकती थी
जो वक़्त बीत गया
मुझ को आज़माने में…!!

“ तुम मिले तो यूँ लगा
हर दुआ कुबूल हो गयी
काँच सी टूटी किस्मत
मेरी हीरों का नूर हो गयी…!

“ मान लेते हैं की भाग्य बाजी पलट देता होगा
पर मेहनत के अंदर तो इतनी ताक़त है
की वो ज़िन्दगी का रुख ही पलट कर रख देती है…!!

“ क़िस्मत भी मात खा जाती है
जब कुछ कर दिखा की
बात मन के अंदर आ जाती है…!!

“ ये किस्मत की लकीरें नहीं ज़ंजीरें हैं
ना जाने कितने लोगों को
इसने मेहनत करने से रोक रखा है….!!

“ कसूर क़िस्मत का नहीं
इंसान का होता है
बस वो बचने के लिए दोष
किस्मत पर दाल देता है…!!

“ भाग्य को अपना विधाता
मानना छोड़ दीजिए
क्यूंकि विधाता भाग्य को लिखता है….!!

khush kismat shayari in hindi

“ भाग्य भाग जाता हैं
आँखों के आगे से बस
मेहनत कभी साथ नहीं छोड़ती…!!

“ लोग आस छोड़ कर अगर
कुछ काम पकड़ लेते तो
आज सोच से भी ज्यादा
उनके पास होता….!!

“ मेरी किस्मत में लिखा
सब मिटता चला गया
एक वो दूर क्या गया
हर सपना टूटता चला गया…!!

“ किस्मत बुरी या मैं बुरा
इसका फैसला न हुआ
मैं तो सबका हो गया
मगर कोई मेरा न हुआ….!!!!

“ भाग्य के सहारे चलने वाला व्यक्ति हमेशा
जोखिम भरी रस्सी पर चल रहा होता है
वो कभी भी गिर सकता है….!!

“ किसी कशमकश में रहा होगा खुदा भी
जो उसने मुझे तो तेरी किस्मत में लिखा पर
तुझे मेरी किस्मत में नहीं लिखा….!!

“ किस्मत में सब लिखी थी
तेरा नाम का पन्ना छोड़ के….!!

“ आसमान की ऊंचाइयो
में ढूंढता रहा मैं तुम्हे
किस्मत से जमी पर
मिल गए हो तुम मुझे…!!

“ अपनी मेहनत पर यकीन
रखिए जनाब किस्मत तो
धोखा देती है लेकिन
मेहनत आपको चैलेंज देती है…!!

“ क़िस्मत के करतब ने
इंसान को झमूरा बना रखा है
न जाने इंसान क्यों नहीं समझता
इस किस्मत के खेल का वही मदारी है…!!

दोस्त किस्मत शायरी

“ इश्क की दुनिया का
बस यही दस्तूर है
जो दिल के करीब है
वही किस्मत से दूर है…!!

“ यूँ ना कहो कि ये
किस्मत की बात है
मुझे बर्बाद करने
में तुम्हारा भी हाथ है…!!

“ बिकने वाले और भी है
जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते है….!!

“ उसकी आंखें बहुत हसीन थी
पर किस्मत ने धोखा दे दिया…!!

“ किस्मत को ताने मत
कास की तुझ में कमी है.
तू नहीं जीत पाया इस बार क्यूंकि
तेरी कोशिश में कुछ कमी है…!!

“ अपनी क़िस्मत की पूजा करना छोड़ दे
क्यूंकि तेरा काम तेरा मंदिर है
वही तेरा काम बनाएगी और
वही तेरा नाम बनाएगी….!!

“ हर परिंदे की किस्मत में
आशियाना नही होता
हर शख्स जिंदगी में इतना
खुश किस्मत नही होता…!!

“ कोई दूर है तो कोई पास है
लिखा नही जो किस्मत में
फिर भी ना जाने क्यो
उनसे मिलने की आस है…!!

“ तुझे तेरी किस्मत पर गुरुर है
मुझे मेरी मेहनत पर एतबार
यही है जिंदगी जीने का सार…!!

“ हाथों की लकीरें क्या
बताएंगी कल क्या होगा
आज भी बैठा रहा जो तू सपने देखते
तो तू सफल भी कल क्या होगा…!!

kismat wali shayari in hindi

“ किस्मत वही है जो हम बनाते है
किस्मत बदल लेते है जिन में
मेहनत करने का हुनर होता है…!!

“ बहुत ज़हर था उसकी हर
बात मे पर मेरे किस्मत में
वही लिखी थी और
उसे ही मैने कुबूल किया…!!

“ हम ढूंढ रहे है कुछ
लोगों का मुँह और
अपना किस्मत बदलने का तरीका…..!!!

“ उन्हें भुलाने का मैं सोचू कैसे
उन्होंने हमें किस्मत
की लकीरों से चुराया है…!!

“ हर बार दर्द दिया है
किस्मत ने अब कौन कहे की
किस्मत का दोष है,
सब मुझे दोषी मान चुके हैं…!!

“ गलत को पता नहीं था
की वो कितना गलत है
वरना सही होने कि
राह पे होता वो भी…!!

“ मेरी तकदीर को बदल
देंगे मेरे बुलंद इरादे
मेरी किस्मत नहीं मोहताज
मेरे हाँथों की लकीरों का…!!

“ ख्वाबो में यह हाथ तुम
जो थाम लेते हो ना
इसलिए हम कुछ नींद
के शौक़ीन हो गए…!!

“ आत्मनिर्भर बनिए अगर
कुछ करना चाहते हैं
क्यूंकि भाग्य पर निर्भर रहने वाला व्यक्ति
खुद कुछ नहीं कर सकता है…!!

“ तुम्हारी मुस्कुराहट की
स्याही बनाना चाहती हूं मैं
शायद उससे किस्मत में
खुशियां लिख पाऊं मैं….!!!

मेरी किस्मत शायरी

“ मोहब्बत की आजमाइश दे देकर
थक गया हूं मैं ए खुदा किस्मत में कोई
ऐसा लिख दे जो मौत तक साथ रहे…!!

“ बेकार मत समझना,
दुआ की भी पड़ती है जरूरत
कई बार सिर झुकाने
से भी बदलती है किस्मत…!!!

“ तकदीर बनाने वाले
तुमने तो कोई कमी नहीं की
अब किसको क्या मिला
ये मुकद्दर की बात है….!!

“ किस्मत के भरोसे बैठे
देखते रहते हैं सपने लाख के
जो लाखों कमाते हैं
उन्हें सोने का वक़्त नहीं मिलता…!!

“ कमाना चाहता हूँ
मशक्कत कर क्यूंकि
मैं ये नहीं सुन सकता
की मैं क़िस्मत की खा रहा हूँ…!!

“ किस्मत बदलने
का इंतज़ार क्यों करना
मंज़िल तो चल कर
जल्दी पहुंच सकते हैं….!!

“ तसल्ली के सिवा
कुछ दे ना सका
देने वाला भी किस्मत का गरीब था…!!

“ जिसने भी लिखी
उनके बगैर ही
हमारी किस्मत लिखी…!!

“ पानी में डूब जाओ तो पानी का दोष क्या
ठोकर लगे गिर जाओ तो पत्थर का दोष क्या
जिन्दगी में कुछ कर न पाओ तो किस्मत का दोष क्या…!!!

“ मुझे हाथ की रेखाओं पर इसीलिए
विश्वास नहीं है कैद ये मेरी मुठ्ठी में है
क्या खोलेगी किस्मत मेरी…!!!

kismat sad shayari in hindi

“ किस्मत की कीमत
मत लगाओ मेहनत
का मोल तो अनमोल है…!!

“ कर्मठ इंसान करामात होने पर
नहीं करामात करने
में विशवास रखता है…!!

“ क़िस्मत को मत पूज तू तो
बस काम की इबादत कर
सब कुछ मिलेगा कोशिश
कर ना बैठे-बैठे चाहत कर…!!

“ किस्मत से मिले थे
किस्मत से जुदा हुए है
तुम अपनी मर्जी से हो
हम अपनी मर्जी से खुदा है…!!

“ किस्मत से भी ऊपर उसकी दुआएं है
जन्नत तो नही पर मोहब्बत
को जरूर पा लिया है…!!

“ मुक़द्दर की लिखावट का
एक ऐसा भी कायदा हो
देर से किस्मत खुलने वालो
का दुगुना फायदा हो….!!

“ हम कीमत से नहीं
किस्मत से मिलते है….!!

“ न कोई किसी से दूर होता है
न कोई किसी के करीब होता है
प्यार खुद चल कर आता है
जब कोई किसी का नसीब होता है…!!

“ मेहनत कर और
अपनी किस्मत बदल ले…!!

“ किस्मत ने कहा आज
से सब हुआ तेरा
मैंने कहा अभी मन नहीं भरा मेरा…!!

खराब किस्मत शायरी

“ जिस व्यक्ति के भीतर
आत्मविश्वास नहीं होता
वह हमेशा नसीब
पर विशवास करता है…!!

“ किस्मत कहां इंसान को मारती है
झूठे रिश्ते ही इंसान
को बुरी तरह मारते है…!!

“ किस्मत की लकीरे
मुझे खुद बनानी है
बात ये पुरानी है
पर मुझे पूरी करके दिखानी है…!!

“ जिस इंसान की किस्मत अच्छी होती है
जिंदगी की सारी खुशियां
उसके कदमों में होती हैं…!!

“ आसमा से तेरे लिए
चांद तोड़ लाया हूं
देख मैं तेरी किस्मत
का रुख मोड़ आया हूं….!!

“ फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर मे….!!!

“ कुछ लोग किस्मत को मानते है
और कुछ मेहनत को…!!

“ किस्मत के मोड़
हमे कहां ले जाएंगे
क्या कोई मंजिल हम कभी पाएंगे…!!

“ रिश्ता निभाने की
तहजीब कहां होती है
चाहत हर किसी को
नसीब कहां होती है…!!

“ तेरा रोना ही लिखा है
हमारी किस्मत में
तेरा खोना ही लिखा है
हमारी चाहत में…!!

kismat ki shayari in hindi

“ प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं…!!

“ किस्मत का रोना मैंने छोड़ दिया
अपनी उम्मीदों को मैंने
हौसलों से जोड़ दिया…!!

“ किस्मत जाग गयी मैं सोता रहा
किस्मत भाग गयी मैं रोता रहा…!!

“ कभी-कभी किस्मत भी
कमाल कर देता है
रोटी कमाने निकलों तो
सिर पर ताज रख देता है…!!

“ जहां किस्मत साथ ना दे
वहां जज्बा साथ देता है
जो टूट कर भी उड़ाना सीखे
वही इस दुनिया का बादशाह होता है….!!

“ किस्मत मेहमान की तरह होती है
जो आती-जाती रहती है
मेहनत घर के सदस्य की तरह होती है
जो एक बार साथ आ जाए
फिर कभी साथ नहीं छोड़ता….!!

“ काश मेरी भी किस्मत
मोदी जैसी हो जाए
गलती सामने वाला करे
और जीत मेरी हो जाए…!!

“ कौन कहता है भाग्य से
ज्यादा किसी को नहीं मिलता
क्या कभी गरीब का बच्चा
अमीर नहीं बन सकता…!!

“ भाग्य भी बदल सकता है
अगर आप खुद को बदल लें…!!

“ बताई ना गई वो वजह ही तुम
छुपाई ना गई वो तकरार थी
ऐसी हमारी किस्मत की दरार थी…!!

किस्मत ने उड़ाया मजाक शायरी

“ नसीब आपका तब तक काम नहीं करेगा
जब तक आप भाग्य को छोड़ कर
खुद पर भरोसा करना नहीं शुरू कर देते….!!

“ सपनों के महल बनते होंगे चुटकियों में
हकीकत में एक घर
बनाने में ज़िन्दगी बीत जाती है…!!

“ जिन्हे शिकायत है खुदा से
की उनकी क़िस्मत नहीं खुलती
बस एक दफा मेहनत की
चाबी लगा कर तो देखो…!!

“ हर चीज़ पा लेता है
मेहनत के दम पर
कर्मठ आदमी कभी
क़िस्मत पर भरोसा नहीं करता…!!

“ क्यों लगता है तुझे की
तेरा जीतना मुमकिन नहीं
मुक़द्दर के बिना, अरे तू
एक दफा खेल खेलकर दो देख…!!

“ माना की ज़िन्दगी में
कुछ भी हो सकता है
पर बिना कुछ करे तो
कुछ नहीं हो सकता है….!!

“ लकीरों का लिखा तो
फकीरों को भी मिलता है
पर राजा वही बनता है
जो अपनी तक़दीर खुद लिखता है….!!

“ किस्मत मेरी फूटी
ख्वाब भी मेरे टूटे
सनम भी मेरा झूठा
यार मेरे सब रूठे…!!

“ अगर आप सफलता
पाने में असफल हो जाते हैं
तो इसमें आपकी क़िस्मत में
नहीं अपितु मेहनत में कमी है…!!

“ नसीब बदलने का नसीब
मैं पहले से ले के आया हूँ…!!

kismat par shayari in hindi

“ मेरी किस्मत के किताब में
ना जाने कैसे खुदा
ने उन्हें लिख दिया…!!

“ कमाल की है दुनिया अपनों
पर भरोसा नहीं करती
जो अपने होते हैं, और
भाग्य पर भरोसा कर लेती है
जो किसी का नहीं होता…!!

“ भाग्य भी उसी व्यक्ति का साथ देता हैं
जो पहले खुद अपनी तरफ से !!
सफलता प्राप्त करने के
लिए कदम बढ़ाता हैं….!!

“ अगर जीवन में आगे
बढ़ना चाहते हो तो
अपनी क़िस्मत पर नहीं,
हिम्मत पर भरोसा करना सीखो…!!!

“ लोग आज कल भाग्य
पर इतने निर्भर हो गए हैं
की उन्होंने खुद पर
भरोसा करना ही छोड़ दिया है….!!

“ मेरा खुश रहना भी
खुदा को कहां मंजूर था
छीन ही लिया उसने किस्मत
का जो मेरी तकदीर में था…!!

“ कोशिश ही हर बार इंसान
को सफलता दिलाती है
क्योकि कभी-कभी किस्मत
भी मुंह की खा जाती है…!!

“ वक्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करों
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है
जिन्हें कोई याद नहीं करता है….!!!

“ हर आईने की किस्मत में तस्वीर नहीं होती
हर किसी की एक जैसी तकदीर नहीं होती
बहुत खुश नसीब है
वो जिनके हाथों में मिलने के बाद
बिछड़ने की लकीर नहीं होती….!!!

“ मेरे हिस्से गर होता
तेरा किस्मत लिखना
तो दुनिया की सारी
खुशी तेरे कदमो में होती…!!

मेहनत और किस्मत

“ कुछ लोग किस्मत
की तरह होते हैं
हर बार धोखा दे जाते हैं…!!!

“ दीदार जो इनका हुआ
आंखे नम हो गई
रूठी थी जो किस्मत
मेरी पल भर में राजी हो गई…!!

“ फिर किस्मत ने जमकर
मजाक उड़ाया उनका
कसमे वादे लिए थे
उन्होने साथ जीने मरने के…..!!!

“ अगर किस्मत का भी
बाजार लगता
तो कसम से मैं
इसका खरीदार होता…!!!

“ किस्मत के ताले की चाबी
मेहनत की लकीर
से ही खुलती है…!!

“ तालीम जमाने की
हासिल की होगी तुमने
खाक है जो मेरी आंखो
की तहरीर ना पढ़ पाए…!!!

“ कोई हमे छोड़ दे तो
कोई गम नही
क्योकि किस्मत
उनकी खराब है मेरी नही…!!

“ किस्मत तेरे खेल भी बहुत निराले है
कितने दूर है वो ख्वाब
जो हमने नजरो से पाले है…!!

“ लिखे हुए को अपनाकर ठुकराना है
ए जिंदगी मुझे मेरी
किस्मत को आजमाना है…!!

“ मत बैठ भरोसे क़िस्मत के
क्यूंकि किस्मत और गिरगिट में
फ़र्क़ नहीं होता ये बदलते रहते हैं…!!

kismat shayari 2 lines in hindi

“ किस्मत की लकीरें अच्छी है
ये कहा होगा तुमसे ज़रूर किसी ने
पर ये लकीरें दिखा कर कहीं काम नहीं बनता…!!

““ किस्मत ने तुमसे दूर कर दिया
अकेलेपन ने दिल को मजबूर कर दिया
हम भी जिंदगी मुँह मोड़ लेते मगर
तुम्हारे इंतजार ने जीने पर मजबूर कर दिया…!!

“ किस्मत पर ऐतबार किसको है
मिल जाए ख़ुशी तो इंकार किसको है
कुछ मजबूरियाँ है मेर दोस्त
वरना जुदाई से प्यार किसको है…!!

“ स्वार्थ भरे दोस्ती-रिश्ते-नाते
को क्यों सजोता है
सही वक्त बीत जाए तो
किस्मत भी नहीं बदलता है…!!

“ किस्मत मात्र एक छलावा है
कर्म के गीत गाओ
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो
हकीकत से आँख मिलाओ…!!

“ मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही….!!!

“ किस्मत बदलने के लिए
किस्मत से लड़ना बहुत जरूरी है…!!

“ कोई भी इंसान अपने आप से
लड़ के ही अपनी
किस्मत बदल सकता है…!!

“ प्यार के हिसाब से वो मेरी है
पर किस्मत के हिसाब
से वो किसी और की है….!!!

“ लोग ये सोच कर परेशान है
की मेरी किस्मत कब बदलेगी
जब क़िस्मत बुरी से अच्छी में बदल सकती है
तो अच्छी से बुरी में भी तो बदल सकती है…!!

तकदीर किस्मत शायरी

“ कुछ बड़ा करना चाहते हो तो
जीवन में एक बार तो रिस्क लेना पड़ेगा
क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है
भाग्य भी बहादुरों का साथ देता है…!!

“ भाग्य भगवान् भरोसे होता है
और भगवान् भी उसी का भाग्य बदलते हैं
जो अपनी मेहनत पर भरोसा करता है….!!

“ अच्छा है कि मुकद्दर
अपना कांटो के जैसा है
अगर फूल के जैसा होता तो
कब के बिखर गए होते…!!

‘“ किस्मत तो खुदा की लिखावट है
हम इस पर कैसे गौर करे
अब लिखी दिया तकदीर में
तो चलो अब उसे पूरा करे…!!

“ जो इंसान अच्छा होता है
उनकी किस्मत भी
अच्छी होती है….!!

“ मैं और किस्मत कुछ यूं
बदलने का खेल खेलते है
मैं उसे राख करती हूं और
वो मुझे ध्रुए में उड़ती है…!!

“ हम किसकी नजरो को देखे
हम सबकी नजरो में रहते है
किस्मत ही एक ऐसी है
जो हम हर वक्त मजबूर रहते है…!!

“ जब मेहनत सिर से लेकर
पांव तक पसीना बहाती है
तो कामयाबी भाग्य में ना हो
तो भी खींची चली आती है…!!

“ जिंदगी की राह पर चल पड़े थे
थाम कर बाहे तुम्हारी लेकिन तुमसे दूरी ही
लिख दी किस्मत ने हमारी…!!

“ अपने दिखावे के आड़ में
तुझे मेरा इश्क दिखा ही नही
शिकायते तुझसे नही रब से है
जिसने मेरी किस्मत में इश्क लिखा ही नही….!!!

kismat kharab shayari in hindi

“ आप अगर किसी के
लिए अच्छा करते है तो
रब आपके लिए अच्छा करेगा…!!

“ न कोई किसीसे दूर होता हैं
और न कोई किसीके पास होता हैं
चल कर आता हैं प्यार खुद उसके पास
जब किसीका नसीब होता हैं…!!

“ दुनिया में कुछ भी खुद नहीं
बदलता किस्मत भी नहीं
उसे खुद बदलना पड़ता है…!!

“ इतिहास में किसी भी सफल
व्यक्ति के बारे में पढ़ लो
उसने हमेशा खुद पर भरोसा
किया है क़िस्मत पर नहीं…!!

“ वो बड़ी दूर तक जाते हैं
जो अपने मेहनत के पैरों पर
भरोसा करते है और
वो लोग बस बैठे रह जाते हैं
जो अपनी किस्मत पर भरोसा करते हैं…!!

“ नसीब का करीबी कोई नहीं होता वो
किसी के करीब भी आती है तो
उसका कोई भरोसा नहीं
की वो आपके साथ ही रहे…!!

“ हासिल कुछ नहीं होता
इन हाथ की लकीरों से
रोटी भी तोड़नी हों तो ये
लकीरें नहीं उंगलियां काम आती है…!!

“ ये ज़िन्दगी पंजे लड़ने का खेल है
इसे हाथ की लकीरों
से नहीं जीता जा सकता…!!

“ नसीब की खोज गलत ही की इंसान ने
जब से इसे ढूँढा है मंज़िल
खोजना छोड़ दिया है इंसान ने…!!

“ जितनी उम्मीद अपने भाग्य से लगा रखी है
अगर इतनी उम्मीद खुद से लगाते तो शायद आज
कोई इतना निराश नहीं होता…!!

खराब किस्मत स्टेटस

“ जो वक़्त की अहमियत
नहीं देते फिर वह
अपनी गलतियां छुपाने के लिए
हमेशा भाग्य का सहारा लेते है…!!!

“ भाग्य तो सभी के पास होता है
पर भाग्यशाली सिर्फ वह व्यक्ति होता है
जो शुरुवात करने में ज्यादा देर नहीं करता है…!!

“ किस्मत के नखरे काफी है
ये बैठे-बैठे कभी नहीं बदलती…!!

“ बैठे हाथ पर हाथ धरे हुए हैं
पर फिर भी ना जाने क्यों
आँखे सपनों से भरे हुए हैं…!!

“ किस बात की सादगी
रखूं तुझसे ऐ जिंदगी
फरेबी लोगो की भीड़ में
तूने मुझे भी धकेल दिया…!!

“ चाहा था हर खुशी नसीब हो
हर मंजिल दिल के करीब हो
वहां रब क्या करता जहां
इंसान खुद बदनसीब हो…!!

“ जिसे चाहा उसी का दिल
दुखा कर खुद भी रोते है
तुम्हे क्या ए खुदा किस्मत
में ऐसे दुख भी होते है…!!

“ जिंदगी तो हर कोई सँवारना चाहता है
लेकिन कभी-कभी किस्मत के
आगे जोर नही चल पाता है…!!

“ तेवरो में कोई बदलाव नही मेरे
बुरे वक्त ने बस हौसला थोड़ा डिगाया है
एक दिन खुदा भी किस्मत से बोल देगा
इसे बढ़ने दो आगे यह शख्स
तूफानो से लड़ कर आया है…!!

“ किस्मत में नहीं था ये सोचकर
जिन्दगी भर खुद को तसल्ली देने से अच्छा है
कि जिंदगी भर किस्मत से लड़ा जाए…!!

kismat shayari in hindi 2 line

“ तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे
मेरे दोस्त की तकदीर में मुस्कान लिख दे
जिन्दगी में ना मिले कभी दर्द उनको
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे…!!

“ जगह-जगह हाथ दिखाने से कुछ नहीं होगा
कुछ करना चाहते हो ज़िन्दगी
में तो मेहनत कर के दिखाओ….!!

“ मैं हर रोज तुझे खुद के थोड़ा
और करीब कर लेती हूं
मेरे ख्वाबो पर तो तेरी
किस्मत का जोर नही चलता…!!

“ उतनी ही देर लगेगी
क़िस्मत बदलने में
जितनी देर तुम मेहनत
करने में लगाओगे…!!

“ खुल जाएगा तेरी भी
तक़दीर का ताला
जब तू मेहनत की चाबी इसमें भरेगा…!!

“ क़िस्मत तब तक नहीं बदलती
जब तक इंसान अपनी
बुरी आदतें नहीं बदलेगा…!!

“ भरोसा मत करना कभी
भाग्य और मतलबी
इंसान पर वो कभी भी बदल सकते हैं…!!

“ आपका रब और भाग्य तब तक
कुछ नहीं कर सकता जब
तक आप कुछ नहीं करते है…!!

“ अच्छी क़िस्मत खड़ी-खड़ी
तमाशा देखती रह गई
जब जज़्बे से भरे व्यक्ति
ने पूरी बाज़ी ही पलट दी…!!

“ अपने भाग्य के भरोसे
रहना बंद कीजिए
नहीं तो कब बेघर हो
जाएंगे पता भी नहीं चलेगा…!!

bekar kismat shayari in hindi

“ कुछ न कुछ भाग्य
तो सभी का होता है
पर भाग्य किसी का नहीं होता…!!

“ बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता
फल नहीं मिलता वक्त से पहले और किस्मत
से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता…!!

“ हाथों की लकीर, किस्मत और नसीब
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब..!!

“ झूठ और फरेब का ही
साथ देती है किस्मत
दिल साफ हो तो साथ
छोड़ देती है किस्मत…!!

“ घर पर बैठे-बैठे जो अपने भाग्य के
भरोसे पर खड़े हुए हैं
उनका गिरना नश्चित है…!!

“ किस्मत अगर सब कुछ
दे भी देगा ना
तो इंसान का मन नहीं भरेगा…!!

“ पैसा बहुत है वो हमारी किस्मत में नहीं
तो इन पैसों का हमारी
नज़रों में कोई मोल नहीं…!!

“ कुछ भी किस्मत का किया
धरा नहीं होता
कामियाबी से लेकर नाकामयाबी
तक सब कर्मों का खेल है….!!!

“ बदलता नहीं ये किस्मत, कैसी है
इसकी फितरत
सोचता हूँ खरीद लू पर
लेता नहीं ये रिश्वत….!!

“ खुद में ही उलझी हुई है
जो मुझे क्या सुलझायेगी
भला हाथों की चंद लकीरें
भी क्या किस्मत बताएगी…!!

किस्मत खराब शायरी

“ तुम मिले तो यूँ लगा
हर दुआ कबूल हो गयी
कांच सी टूटी क़िस्मत
मेरी हीरों का नूर हो गयी…!!

“ जिन्दगी की राह पर
चलते रहो मुसाफ़िर बनकर
क्या पता नसीब से
मिल जाए जिंदगी का हमसफ़र…!!

“ उदास मत हो
जिन्दगी ही है,कट जायेगी
क़िस्मत ही है
किसी दिन पलट जायेगी…!!

“ हाथ की लकीरें भी
कितनी अजीब है
कमबख्त मुट्ठी में तो है
पर काबू में नहीं…!!

“ जो होना है वो हो कर रहेगा इसमें
न भाग्य का हाथ होता है
और ना भाग्य का दोष होता है…!!

“ भाग्य में कोई दोष नहीं
होता दोष होता है
आपकी कोशिशों का
जो आधे मन से की गई है…!!

“ हर असफल व्यक्ति
को सफल व्यक्ति का
भाग्य दिखता है परन्तु
मेहनत कभी नहीं दिखती है…!!

“ भाग्य का स्वभाव
मौसम की तरह होता है
वह सदैव बदलता रहता है…!!!

“ लोग जिसे दूसरे व्यक्ति
का अच्छा भाग्य कहते हैं
वह असल में दूसरे व्यक्ति
की कड़ी मेहनत होती है…!!

“ अगर यकीन होता कि कहने से रुक जाएंगे
तो हम भी हँसकर उनको पुकार लेते
मगर नसीब को मेरे ये मंजूर नहीं था
कि हम भी दो पल खुशी से गुजार लेते….!!

wah re kismat shayari in hindi

“ यूँ ही नहीं होती हाथ
की लकीरों के आगे उंगलियाँ
खुदा ने भी किस्मत से
पहले मेहनत लिखी है…!!

“ किस्मत से टकराने का
जिंदगी में मजा है यहीं
ये मुझे जीतने नहीं देती
और मैं हार मानने वाला नहीं…!!

“ जिन्दगी में चुनौतियाँ हर
किसी के हिस्से में नहीं आती है
क्योंकि किस्मत भी किस्मत
वालों को ही आजमाती है…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को नसीब पर शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये किस्मत शायरी स्टेटस पसंद आये हो तो आप अपने सभी दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो और साथ ही आप इन्हे अपने Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 225+ Kismat Shayari In Hindi | किस्मत शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: