Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes | कोई किसी का नहीं होता शायरी

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes – हेलो दोस्तों कैसे है सब लोग उम्मीद है सब बढ़िया होंगे दोस्तों ये दुनिया काफी बड़ी है और दुनिया है कई प्रकार के लोग रहते है कुछ अच्छे तो कुछ बुरे होते है सब लोगो को अपनी अपनी पड़ी रहती है आज कल की इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आप सब के लिए कुछ बेहतरीन जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता पर कुछ कोट्स लेकर आये है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयेगी

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes | कोई किसी का नहीं होता शायरी

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes | कोई अपना नहीं होता कोट्स

“ दूसरों के लिए उचित त्याग कीजिये,
लेकिन किसी के लिए भी
अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता….!!

“ जब भारी होती है
जेब आपकी लोग आपके साथ खड़े तभी होते है,
वरना कोई किसी का नहीं होता
लोग सब मतलबी होते है…!!

“ कोई किसी का नहीं होता यही हकीकत है,
बस ये बात समझते नहीं है
लोग यही दिक्कत है….!!!

“ मन भर जाए तो दिल से उतार देते है,
कोई किसी का नहीं होता
लोग अपनों तक को मार देते है…!!!

“ अपने मतलब के लिये लोग, अक्सर बदल जाते हैं,
वे अपनो को पीछे छोड़ कर, आगे निकल जाते हैं,
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो मरे पर कदम रखकर, आगे बढ़ जाते हैं…!!!

“ और कोई नहीं होता किसी का
आपके अपने आप खुद है ,
इस दुनिया में अपनों को ही
दबाकर आगे निकलने के लिए अपने ही करते युद्ध है….!!!

“ दबी हुई है कुछ बातें जेहन में,
कहने को मन करता है।
कहूं कि से यह दिल की बातें,
यहां कोई अपना नहीं लगता है…!!!

कोई किसी का नहीं होता स्टेटस इन हिंदी

“ कोई किसी का नहीं होता ये अपनापन सब दिखावा है,
लोग सामने आपकी तारीफ करते है,
पीठ पीछे आप ही पर बोलते धावा है…!!

“ मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोका वही देता है,
जिस पर भरोसा होता है…!!!

“ ज्यादातर रिश्ते स्वार्थ की बुनियाद पर टिके होते हैं,
वास्तव में कोई किसी का अपना नहीं होता है,,
दुनिया में ज्यादातर लोग मतलबी होते हैं…!!!

“ ये जो अपने होते है ना पीठ पीछे
वार बोहोत घातक करते है,
सच तो ये है कोई किसी का नहीं होता
लोग अपना होने का नाटक करते है…!!

“ दूसरों के लिए अपनी जिंदगी को बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का अपना नहीं होता….!!

“ एक वक्त के बाद लोग बदल जाते हैं,
यहां कोई किसी का नहीं होता,,
आपकी कामयाबी देख अपने तक जल जाते हैं….!!

koi apna nahi hota quotes

“ कोई किसी का नहीं होता यहां,
किसी के जाने से मन छोटा नहीं करते ,
जो अपने होते हैं वो जाते नहीं छोड़कर,
और जाने वाले यूं रोने से लौटा नहीं करते….!!!

“ दुनिया मे सबको दरारो मे से झाक ने की आदत है,
दरवाजे खुले रख दो, कोई आस पास भी नही दिखेगा…!!

“ कोई किसी का नहीं होता
लोग सिर्फ अपने लिए जीते है ,
जब मतलब होता है
आपसे आपके संग चाय कॉफी तभी पीते है…!!

“ जब मुझसे दिल भरने पर वो
मुझसे दूर हो गई,
तब मुझे मालूम हुआ
कि कोई किसी का नहीं होता…!!

“ जो सोचता है की हर कोई किसी का होता है,
उसके साथ बस धोखा होता है…..!!!

“ मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता।
गलत फ़हमी रहती है थोडे दिन,
फ़िर आँखों में आंसुओं के सिवा,
कुछ नहीं होता…!!!

“ कोई किसी का नहीं होता मुर्शद सब मतलब से भरे पड़े हैं ,
जिसके दिल में ना खोट हो वही है रोता यहां ,,
सच तो ये है कोई किसी का नहीं होता यहां…!!

“ जिन्हे आप अपना समझते है,
ना एक रोज यही साबित कर देते है,,
मुर्शद की कोई किसी का नहीं होता….!!!

“ ये मतलब की दुनिया है
यहाँ मतलबी लोग होते है,
कोई किसी का नहीं होता
यहाँ झूठे सभी लोग होते है…!!

“ कोई किसी का नहीं होता
कब समझोगे इस बात को,
शायद बोहोत देर हो जाएगी
तुम जब समझोगे इस बात को…!!

“ ईमानदारी की उम्मीद किससे करें,
यहां चमड़ों से बने लोग,
पन्नों में बिक जाते हैं….!!

“ लोग भूल जाते है शायरी
घटिया लोगों पर शायरी
गलती का एहसास शायरी…!!

koi apna nahi hota quotes in hindi

“ जब हमारी छोटी सी कमी जानने के बाद,
कोई व्यक्ति हमें ताने सुनाने लगता है।
तब महसूस होता है कि कौन हमारा अपना है,
और कौन पराया है…!!!

“ जो आपको भूल के आराम से सोते है,
आप क्यूं उन के लिए रोते है…!!

“ कोई किसी का नहीं होता यहां पे ,
ये दुनिया है ही ऐसी कि अपने तक ढूंढते हैं,
अपने है कहां पे…!!

“ यहाँ अपना कोई नहीं मुर्शद,
ये दुनिया धोखेबाज़ो से भरी पड़ी है…!!!

“ जिसने साथ दिया बुरे
वक्त में उसी का ही नहीं होता,
ये दुनिया ऐसी ही है
जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता….!!

“ अगर वो तुझे अपना समझता तो
तु यूं नहीं रोता नहीं,
यूं रोने से कोई किसी का होता नहीं….!!!

“ जब हमारे राज जानने के बाद कोई
हमें Blackmail करने लगता है,
तब पता चलता है
कि कोई किसी का अपना नहीं होता…!!!

“ जिंदगी के हर दौर में हमसे ढेरों लोग जुड़ते हैं,
लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं,
जो ईमानदारी से रिश्ते को उम्र भर निभाते हैं….!!

“ इस दुनिया में कोई किसी नहीं होता
ये जान लो, अपने सिर्फ तुम
कोई तुम्हारा नहीं मेरी बात मान लो…!!!

“ कोई किसी का नहीं होता
लोग बदल जाते है,
आपकी कामयाबी देखकर
अपने तक जल जाते है…!!

“ इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है,
सब मतलब के है यार दोस्त झुटे होते है यहाँ।
रिस्ते कोई दिल से नहीं निभाता इस मतलब की दुनिया में,
यारो सब मोहमाया यह कोई नहीं बताता यहाँ…!!

“ दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यो देगा,
मुफ्त का यहा कफ़न नही मिलता,
तो बिन पीड़ा के प्यार कौन देगा….!!

matlab shayari in hindi

“ किसी का बनने के लिए थोड़ा त्याग करना भी जरूरी है,
एक तरफा समर्पण की उम्मीद करना बेवकूफी है,
क्योंकि समर्पण के बिना कोई किसी का नहीं हो सकता है…!!

“ जिसने साथ दिया बुरे वक्त
में उसी का ही नहीं होता ,
ये दुनिया ऐसी ही है
जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता…!!

“ कोई किसी का नहीं होता सब फरेबी है,
ये जो आपके साथ खड़े है
ना इनमें ये भी है…!!

“ अतिआदर्शवादी होने से जिंदगी नहीं चलती है,
यह भी याद रखना होता है
कि गरीब का कोई अपना नहीं होता…!!

“ जो बुरे वक़्त में आपका साथ दे,
बस वो ही आपका अपना होता है,
बाकी तो सब झूठा सपना होता है….!!

“ यह कड़वी सच्चाई है,
कि मतलब की दुनिया में बिना किसी,
मतलब के शायद हीं कोई किसी की परवाह करता है….!!!

“ कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बाते
ये गमले मे उगे हुए लोग….!!

“ इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरी
और जब भर जाता है मन यहाँ अपने तक छोड़ देते है,
कोई किसी का नहीं होता लोग दिल तोड़ देते है…!!

“ लोग खोजने है
तो परवाह करने वालों को खोजिए,
यूज करने वाले तो
आपको खुद ही खोज लेंगे….!!!

“ जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो,
उससे दूर हो जाना चाहिए,,
क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते…!!!

“ दूसरों के लिए उचित त्याग कीजिये,
लेकिन किसी के लिए भी अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता…!!

“ हम अक्सर साथ-साथ टहलते है,
तुम मेरे जेहन में और मैं छत पर….!!

“ मानो या न मानो जिंदगी के कठिन
समय में कोई किसी का नहीं होता है,
और इस कड़वे अनुभव से सभी
को कभी न कभी गुजरना पड़ता है…!!

matlab ki duniya quotes in hindi

“ अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं,
तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये ,,
किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए…!!!

“ बुरे वक़्त में जो साथ दे
वो ही अपना होता है,
बाकी सब एक झूठा सपना होता है…!!!

“ ना शकल देखती है
ना सूरत देखती है,
काम के समय ये दुनिया
बस अपनी जरूरत देखती है….!!!

“ कोई किसी का नहीं सब सपने है,
बस भरी रखो जेब पैसो से अगर
करीब आपको अपने रखने है….!!!

“ दुनिया भारी पड़ी है
मतलबी लोगों से मुर्शद,
यहाँ कोई किसी का नहीं होता…!!

“ दिखावे के चक्कर में मत भूलिए
अपने हित की बात,
क्योंकि मुश्किलों में कोई अपना
नहीं नजर आता है साथ…!!

“ अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है….!!

“ स्वार्थी होना कभी भी अच्छा नहीं होता,
लेकिन यह भी याद रखें कि जो सामर्थ्यवान नहीं होता,
उसका कोई कहीं अपना नहीं होता…!!

“ सब दोस्त हैं अपने मतलब की
दुनिया में किसी का कोई नहीं
लोग बस बातें करते हैं अपनेपन की,
मुर्शद असल में अपना कोई नहीं होता…!!!

“ यह कड़वी सच्चाई है,
कि मतलब की दुनिया में
बिना किसी मतलब के शायद
हीं कोई किसी की परवाह करता है….!!

“ कोई किसी का नहीं
सब झूठ है सपने है,
जब तक भरी है
जेब आपकी तब तक सब अपने है…!!!

“ अब ना ही कोई कल है
मेरा अब ना ही मेरा कोई आज है,
अब कोई शक्स नहीं मेरा
अब तन्हाई ही मेरा इलाज है….!!

matlab ki duniya hai shayari

“ अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वह होता है जिसे,,
दिल से अपनाया जाता है…!!

“ “एक बात बोलू”
कोई किसी का नहीं होता,
इस दुनिया में है।
जब दिल भर जाता है तो,
लोग याद रखना भी,,
भूल जाते हैं…!!!

“ अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं,
तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये,
किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए….!

“ किसी गरीब से अच्छा कोई नहीं बता सकता है ,
कि ज्यादातर कमजोर लोगों
का कोई अपना नहीं होता है…!!

“ ये जो पैसा है ना सारा खेल है
इसी का, वरना कोई नहीं
होता किसी का…!!

“ जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता सब झूठा वादा करते है,
बचके रहना इनसे ये लोग प्यार कम धोखा ज्यादा करते हैं…!!

“ आत्मनिर्भर बनिये क्योंकि
जीवन के,बुरे दौर में
कोई किसी का नहीं होता है…!!

“ आज के जमाने में खुद का बन जाना भी
बहुत बड़ी उपलब्धि है,
क्योंकि कोई किसी का नहीं होता…!!

koi kisi ka nahi hota

“ मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता,
गलत फ़हमी रहती है थोडे दिन,
फ़िर आँखों में आंसुओं के सिवा, कुछ नहीं होता…!!

“ कोई किसी का नहीं होता
गांठ बांध लो इस बात को,
जब पैसों से जेब भरी होगी
तेरी लोग भी तब थामेंगे तेरे हाथ को…!!

“ मानो या न मानो जिंदगी के कठिन
समय में कोई किसी का नहीं होता है,
और इस कड़वे अनुभव से सभी
को कभी न कभी गुजरना पड़ता है….!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको matlab ki duniya shayari पसंद आई होगी। दोस्तों आपको ये koi kisi ka nahi hota status कैसे लगी आप हमे कमेंट करके बता सकते है और बेहतरीन articles के लिए हमारा Telegram चैनल Join कर सकते है । धन्यवाद

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes | कोई किसी का नहीं होता शायरी

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: