Best 175+ Krishna Quotes In Hindi | श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Krishna Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे भगवान कृष्ण ने कई बार राक्षसों से धरती की रक्षा की है श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है वह हमेशा धर्म के पक्ष में खड़े रहते हैं श्री कृष्ण को कई नामों से जाना जाता है, जो नाम उन्हें उनकी प्रसिद्धि के कारण मिले हैं भगवान कृष्ण को भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में और अपने आप में सर्वोच्च भगवान के रूप में पूजा जाता है

Krishna Quotes In Hindi

दोस्तों अगर आप भगवान श्री कृष्णा के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स ढूंढ रहे है तो आज हम आपने इस आर्टिकल में आप सब लोगो के लिए कुछ बेहतरीन कृष्णा कोट्स इन हिंदी लेकर आये है इन कोट्स को आप आपने Whatsapp, Facebook, OR Instagram, पर Status के रूप में लगा सकते हो उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आयेगा तो चलिए शुरू करते है


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 175+ Krishna Quotes In Hindi | श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Krishna Quotes In Hindi | कृष्णा शायरी इन हिंदी

“ रो पड़े कृष्णा ने कहा मैंने तो सब की सुनता हूँ,
पर मेरा कौन सुनता है, इंसान गलत कार्य करते
समय बाय-दाये,आगे, पीछे चारों तरफ देखता है,
बस ऊपर देखना भूल जाता है….!!!

“ अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है…!!

“ आपके साथ अब तक जो हुआ अच्छे के लिए हुआ,
आगे जो कुछ होगा अच्छे के लिए होगा,
जो हो रहा हैं, वो भी अच्छे के लिए हो रहा हैं,
इसलिए हमेशा वर्तमान में जीओ,
भविष्य की चिंता मत करो…!!!

“ श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है…!!

“ तू करता वही है, जो तू चाहता है,
होता वही है, जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर, जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता है….!!

“ प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो….!!

“ उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है,
ना कभी था ना कभी होगा.
जो वास्तविक है, वो हमेशा था
और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता….!!

“ कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा…!!

“ श्री कृष्ण जी कहते हैं,
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
आप अकेले रहे…!!

“ मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये…!!

राधा-कृष्ण शायरी हिंदी में

“ मंज़िलें मुझे छोड़ गई,
रास्तों ने संभाल लिया,
जा जिंदगी तेरी जरूरत नहीं,
कृष्ण ने मुझे संभाल लिया…!!

“ संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है,
जिनका हमसे पिछले जन्मों
का कोई रिश्ता होता है,
वरना दुनिया के इस भीड़ में,
कौन किसको जानता है…!!

“ अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना…!!

“ कृष्ण ने राधा से पूछा
ऐसी एक जगह बताओ !
जहाँ में नहीं हूँ !
राधा ने मुस्कुरा के
कहा बस मेरे नसीब में…!!

“ अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा,
वंश, वैभव तीनों ही चले जाते हैं।
विश्वास ना हो तो रावण,
कौरव और कंस का अंत देख लो….!!

“ प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता….!!!

“ श्री कृष्ण कहते है
मनुष्य को जीवन में श्रेष्ठ
बनने का प्रयास अवश्य करना चाहिए,
परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए….!!

“ कृष्ण कहते हैं,
जैसे प्राणी अपने पुराने
कपड़ों उतार कर फेंक देता है,
नए को धारण करता है,
उसी प्रकार यह आत्मा पुराने शरीर से
त्याग करके नया शरीर प्राप्त करती हैं….!!

“ मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ,
ना कोई मुझे कम प्रिय है ना
अधिक,लेकिन जो मेरी
प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं,
वो मेरे भीतर रहते हैं
और मैं उनके जीवन में आता हूँ….!

“ मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना
हो परंतु उसकी परछाईं सदैव काली होती है,
“मैं श्रेष्ठ हूँ”  यह आत्मविश्वास है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ”  यह अहंकार है….!!

radhe radhe quotes in hindi

“ जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है,
वह अच्छा हो रहा है ।
जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा।
तुम भूत का पश्चाताप न करो,
भविष्य की चिंता न करो,
वर्तमान चल रहा है….!!

“ राधा ने श्री कृष्ण से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ  मतलब होता है,
वहाँ प्यार ही कहा होता है….!!!

“ मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है
और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है…!!

“ प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता….!!

‘“ हर कीमती चीज को उठाने
के लिए झुकना ही पड़ता हैं,
माँ और पिता का आशीर्वाद भी,
इनमें से एक हैं….!!!

“ कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है…!!

“ इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है।
इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना….!!

“ तू करता वही हैं, जो तू चाहता हैं,
होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ ,
फिर होगा वही, जो तू चाहता हैं….!!

“ हद से ज्यादा सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं,
क्योंकि जंगल में सबसे पहले
सीधे पेड़ो को काटा जाता है…!!

“ जब आप प्रभु से जुड़ जाओगे,
तो आपकी परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी,
कुछ लोग इसे दुख समझते हैं.
पर इसे आप प्रभु की कृपा
सुने कि वह आपके साथ है…!!!

krishna status in hindi

“ यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता….!!

“ अच्छी किस्मत के लोग थोडा
भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है,
और बुरी किस्मत के लोग थोडा
भी अच्छा होने भगवान का स्मरण
और धन्यवाद करते हैं….!!

“ पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत…!!

“ स्वार्थ से रिश्ते बनाने
की कितनी भी कोशिश करें,
वो कभी नही बनते हैं,
और प्रेम से बने रिश्तों को
कितना भी तोड़ने की कोशिश करें,
वो कभी नही टूटते…!!

“ प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है !
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है…!!

“ जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है…!!

“ बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता…!!

“ क्या सदा मौन रहना उचित है,
नहीं इतिहास साक्षी है,
संसार में अधिक विपदाएं इसलिए आई
क्योंकि समय पड़ने पर मनुष्य
उसका विरोध नहीं कर पाया…!!

 “ मान, अपमान, लाभ-हानि खुश हो
जाना या दुखी हो जाना यह सब मन की शरारत है…!!!

“ यह सच बात हैं की भूल
करके इन्सान कुछ सीखता हैं,
परन्तु इसका यह मतलब नही की,
वह जीवन भर भूल करता रहे
और कहे की हम सीख रहे हैं…!!! 

राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी

“ प्राणी को सिर्फ कर्म करते रहना चाहीये ,
फल की चिंता नहीं करनी चाहिये….!!

“ किसी के मन में उतरना और
मन से उतरना केवल आपके
स्वभाव पर निर्भर करता है….!!

“ पूरी दुनियाँ जीती जा सकती है- संस्कार से! और
जीता हुआ आदमी भी हार जाता है- अहंकार से….!!

“ नेक इंसान बनने के लिए उतना ही
प्रयास कीजिये जितना सुंदर
दिखने के लिए करते है..!!!

“ सत्य को अपमान वही व्यक्ति मानता है
जिसे असत्य से कोई लाभ हो…!!

“ निंदा से घबराकर कभी अपने लक्ष्य को
ना छोड़े क्योकि सफलता मिलते ही
निंदा राय में बदल जाती है….!!!

“ बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता
लेकिन सीखाकर बहुत कुछ चला जाता है…!!!

“ फर्क सिर्फ आपकी सोच का है
वरना ज़िदगी में समस्याएँ
कमजोर करने के लिए नहीं!
मजबूत बनाने के लिए आती है….!!!

“ अगर मार्गदर्शन सही मिले तो एक छोटा-सा
दीपक भी किसी सूरज से कम नही…!!!

“ जिस इंसान को हार और जीत से
कोई फर्क नहीं पड़ता! वो दूसरों
की जीत में भी खुश रहता है….!!

bhagavad gita quotes in hindi

“ धन और बल जीवन के फल है
लेकिन परिवार और मित्र जीवन की जड़ है…!!!

“ जीवन में ऊचाइयों पर वे ही लोग
पहुँचते है जो प्रतिसोध की जगह
परिवर्तन की सोच रखते है……!!

“ कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है…!!

“ प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है…!!

“ प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है…!!

“ हर किसी के अंदर अपनी ताकत
और अपनी कमज़ोरी होती है,
मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती
और शेर पानी में राजा नही बन सकता,
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए…!!

“ राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था….!!

जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े….!!

“ जो एक गुनाह माफ़ ना करे वो है न्याधीश,
जिसकी शरण में जाने से हजारों
गुनाह माफ़ कर दे वो है द्वारिकाधीश….!!

“ प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी…!!

radha krishna quotes in hindi

“ अच्छे लोगों की कृष्ण
परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण
बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता…!!!

“ पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे…!!

“ भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है,
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है,
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है….!!!

“ प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो…!!

“ श्री कृष्ण कहते है की जन्म
लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो….!!

“ एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी…!!

“ खाली हाथ आए खाली हाथ वापस चले जाओगे,
आज तुम्हारा है कल किसी और का था,
परसों किसी और का होगा,
तुम जिसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो,
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखों का कारण है…!!

“ मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है,
जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है…!!

“ अगर कोई मनुष्य हमारे साथ बुरा कर रहा है,
तो उसे करने दो यह उसका कर्म है,
और समय उसके कर्म का फल उसे जरूर देगा,
लेकिन हमें कभी भी किसी के साथ
बुरा नहीं करना चाहिए,
क्योंकि यही हमारा धर्म है….!!!!

“ जिंदगी में सदैव अवसरों का आनंद लेना चाहिए,
लेकिन किसी के भरोसे को तोड़कर नहीं…!!

Lord Krishna Quotes Hindi

“ जीवन ना तो भविष्य में है
और ना ही अतीत में,
जीवन तो बस इस पल में है
, केवल इस पल में….!!

“ जो मन को नियंत्रित नहीं करते
उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं….!!

“ जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है,
वह अच्छा हो रहा है,
जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा,
तुम भूत का पश्चाताप न करो,
भविष्य की चिंता न करो,
वर्तमान में जियो….!!!!

“ अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार और
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी….!!!

“ बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म….!!

“ राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है….!!

“ परिवर्तन इस संसार का नियम है,
कल जो किसी और का था,
आज वो तुम्हारा हैं,
एवं कल वो
किसी और का होगा….!!!

“ राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है….!!

“ बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत
नही, मेरे कान्हा की याद आते
ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है….!!!

“ प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं…!!!

Krishna Motivational Quotes in Hindi

“ मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या
मतलब कोई दिल से हो मेरा,
तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं….!!

“ मेरे रोने पर मेरे आंसू कृष्ण जी पोछ देते है।  
दिखते तो नहीं पर मुझे पता है, 
वो मेरे संग बैठकर रो देते है…!!!

“ अगर ईश्वर तुम्हें ज्यादा प्रतिक्षा करवा रहे हैं हो सकता है ,
जितना तुमने मांगाउससे ज्यादा देने वाला हो…!!!

“ इस संसार में मनुष्य किसी भी
रूप में बड़ा नहीं होता,
बल्कि मनुष्य के पीछे जो
ताकत खड़ी होती है
वो ज्यादा बड़ी होती है….!!!

“ सदैव संदेह करनेवाले व्यक्ति के लिए
प्रसन्नता ना इस लोक में हैं ना ही कही और….!!

“ अगर आप जीवन में असफल होते हैं
तो आपको दोबारा प्रयास करने
में कभी नहीं घबराना चाहिए,
क्योंकि जब आप दोबारा प्रयास
करते हैं तो आप की शुरुआत
सुनने से नहीं बल्कि आपके
अनुभव से होती है…!!!

“ मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं,
जैसा वो विश्वास करता हैं, वैसा वो बन जाता हैं…!!

“ श्री कृष्ण कभी भी हमारा हाल नहीं पूछते,
पर वो हमारी सब खबर रखते हैं,
श्री कृष्ण अपने सच्चे भक्तों
पे हर घड़ी नजर रखते हैं….!!!

“ इस पूरे ब्रह्मांड में ऐसी कोई
ताकत नहीं जो इंसान की
इच्छाओं की पूर्ति कर सके,
क्योंकि इंसान की इच्छाएं एक
समुद्र के समान होती है जिसे
कभी भी भरा नहीं जा सकता….!!!!

“ वह दिन मत दिखाना कान्हा,
कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए,
रखना अपने दिल में इस तरह,
कि जीवन सुफल हो जाए…!!!

राधे कृष्णा सुविचार

” अगर जिंदगी दोबारा मिली तो अगली बार
तुम्हें हमारी किश्मत में लिखवा कर लाएँगे कान्हा…!!

“ इंसान का मुश्किल वक्त उसके
लिए एक दर्पण की तरह होता है,
जो हमारी क्षमताओं का दर्शन हमें करवाता है….!!!

“ गज़ब के खरीददार हो तुम कान्हा!
जरा सा मूस्कुरा देते हो और हम बिक जाते है….!!

“ ईश्वर ने हमारे भाग्य में जो लिखा
है उसे हम से कोई नहीं छीन सकता,
लेकिन अगर हमें अपने ईश्वर पर सच्चा भरोसा है,
तो हमें वो भी मिल सकता है
जो हमारे भाग्य में नहीं लिखा होता….!!!

“ कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा….!!

“ गोपियों का प्रिय लिखू या राधा का प्रियतम लिखू,
रुकमनी का श्री लिखू या सत्यभामा का श्रीतम लिखू…!!!

“ बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम…!!

“ जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं,
जिनमें दया है, दिल से अच्छे हैं,
उन्हें दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता।।
यदि कोई व्यक्ति प्रेम से, भक्ति से, पुष्प फल,
जल भी मुझ पर चढ़ा दे तो उसी
भाव से उसे स्वीकार करता हूं
वह मेरा प्रिय भक्त होता है….!!!

“ मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और
भावनाओं के माध्यम से भगवान की
शक्ति सदा तुम्हारे साथ है और लगातार
तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग
कर सके सभी कार्य कर रही है…!!!

“ बुरे ‘कर्म’ करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्‍छे ‘कर्म’ होते नहीं करने पड़ते हैं…!!

जय श्री कृष्णा शायरी हिंदी

“ आत्मा न तो जन्म लेती है, न कभी मरती है
और ना ही इसे कभी जलाया जा
सकता है, ना ही पानी से गीला
किया जा सकता है, आत्मा
अमर और अविनाशी है….!!!

“ प्रेम और आस्था दोनों पर किसी का जोर नहीं,
ये ‘मन’ जहां लग जाए वही ‘ईश्वर’ नजर आता है….!!

“ अंत काल में जो मनुष्य मेरा स्मरण करते हुए,
देह त्याग करता है वह मेरी शरण में आता है।
इसलिए मनुष्य को चाहिए कि अंत
काल में मेरा चिंतन करें…!!!

“ राधा कृष्ण का मिलना तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब समझाना था….!!

“ प्रहलाद जैसा विश्वास हो, भीलनी जैसी
आस हो द्रोपदी जैसी पुकार हो,
मीरा जैसा इंतजार हो तो कृष्ण
को आना ही पड़ता है….!!

“ राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, 
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था…!!!

“ जो जैसा कर्म करेगा वैसा ही तो फल पायेगा
बोयेगा बम्बूल तो फल कहाँ से पायेगा….!!!

“ आज नहीं तो कल प्रभु शरण में आएगा,
जीवन और मरण के चक्र से बचकर कहाँ जायेगा….!!

“ तुमने यदि किसी वस्तु की इच्छा की,
यदि वह इच्छा कृष्ण के अनुकूल नहीं है
तो उस कार्य में सफलता नहीं मिलेगी….!!!..

“ रम जाओ कान्हा की भक्ति में ये सारे दुःख हर लेंगे,
कृष्ण अपने भक्तो के दुःख अपने ऊपर ले लेंगे….!!

Shree Krishna Quotes in Hindi

“ कृष्णा तेरी बांसुरी की आवाज लगे हैं
प्यारी , सूरत तेरी सारे जग में है निराली….!!

“ प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो ‘तकदीर’ में होते है,
उनसे कभी ‘प्यार’ नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता….!!!

“ कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा….!!!

“ खाली हाथ आए, खाली हाथ वापस चले जाओगे,
आज तुम्हारा है कल किसी और का था,
परसों किसी और का होगा,
तुम जिसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो,
बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दुखों का कारण है….!!!

“ कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी…!!!

“ वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है,
‘मैं’ और ‘मेरा’ की लालसा तथा,
‘भावना’ से मुक्त हो जाता है,
उसे शांति प्राप्त होती है….!!!

“ जो व्यक्ति अपने मन को काबू में नहीं रख सकता,
उनके लिए उनका मन किसी शत्रु के समान काम करता है…!!

“ अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार और,
भगवान से पहले ‘माता पिता’ को पहचान ले तो,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी….!!!

“ व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि विश्वास के
साथ इच्छा वाली वस्तु पर वो लगातार चिंता करे….!!

“ राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि ये वही नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार …..!!!!

कृष्णा स्टेटस इन हिंदी

“ जीवन में समय चाहे जैसा भी हो,
‘परिवार’ के साथ रहो,
सुख हो तो बड़ जाता है,
और दुःख हो तो बट जाता है….!!!

“ राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार…!!

“ परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना
साथ भी देना क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं…!!!

“ जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता
वह स्वयं का शनै शनै शत्रु बनता जाता है…!!

“ जब आप ‘प्रभु’ के साथ जुड़ जाओगे,
तो आपकी परीक्षा आरंभ हो जाएगी,
कुछ लोग इसे ‘दुख’ समझते हैं,
तो कुछ लोग प्रभु की ‘कृपा’…!!!

“ राधा सच्चे प्रेम का मिलता यह ईनाम.
कान्हा से पहले लिया जग ने तेरा नाम…..!!!

“ जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं,
क्योंकि हमारी ‘आशाएं’ बड़ी होती है,
इन आशाओं का ‘त्याग’ करके देखो,
जीवन में ‘सुख’ ही ‘सुख’ है….!!!

“ कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक ,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक….!!!

“ मनुष्य अपने सच्चे हृदय से जो
दान दे सकता है वह
अपने हाथों से नहीं दे सकता
और मौन रहकर हम जो कह सकते है
वह हम अपने शब्दों से नहीं कह सकते….!!

“ दुष्ट’ लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते,
तो यकीन मानो ‘महाभारत’ कभी ना होता…!!!

कृष्णा शायरी इन हिंदी

“ फल की अभिलाषा छोड़कर,
कर्म करने वाला पुरुष ही,
अपने जीवन को सफल बनाता है…!!!

“ यदि आप किसी के साथ ‘मित्रता’ नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ ‘शत्रुता’ भी नहीं करना चाहिए….!

“ राधा ने श्री कृष्ण से पूछा,
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ ‘मतलब’ होता है,
वहाँ प्यार ही कहा होता है….!!!

“ जिस व्यक्ति के पास ‘संतुष्टि’ नहीं है,
उसे कितना भी मिल जाए वह ‘असंतुष्ट’ ही रहेगा….!!

“ मान, अपमान, लाभ-हानि खुश
हो जाना या दुखी हो जाना
यह सब मन की शरारत है….!!

“ लोग आपके अपमान के बारे
में हमेशा बात करेंगे, सम्मानित
व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है…!!!

“ कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं…!!!

“ अंत काल में जो मनुष्य मेरा स्मरण करते हुए,
देह त्याग करता है वह मेरी शरण में आता है,
इसलिए मनुष्य को चाहिए कि
अंत काल में मेरा चिंतन करें….!!!

“ जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला….!!

“ इस संसार में मूर्ख व्यक्ति, अधर्मी,
अज्ञानी व नास्तिक प्रकृति का व्यक्ति,
मेरी शरण स्वीकार नहीं कर सकता….!!!

Krishna Thoughts in Hindi

“ जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है ….!!!

“ जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं
क्योंकि उनसे आशाएं बड़ी होती है,
इन आशाओं का त्याग करके देखो
जीवन में सुख ही सुख है….!!!

“ बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म….!!

“ मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत
नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है…!!!

“ राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है….!!..

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आप लोगों को जय श्री कृष्णा स्टेटस पसंद आई हो दोस्तों आपको ये श्री कृष्णा स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप इन कोट्स को आपने सभी करीबी दोस्तों और सभी रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टेटस पर Mention कर सकते हो और बेहतरीन आर्टिकलस के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join करे धन्यवाद

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 175+ Krishna Quotes In Hindi | श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ सुविचार

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

%d