Life Changing Quotes In Hindi – दोस्तों व्यक्तियों की लाइफ आजकल मौसम की तरह चेंज हो रही है कभी अच्छी से बुरे बन जाते हैं तो कभी बुरे से अच्छे बन जाते हैं पल-पल व्यक्तियों में बदलाव आ रहे हैं कभी किसी को विश्वास देकर बदल जाते हैं और कभी तोड़कर बदल जाते है अगर लाइफ चेंज करनी है तो इस तरह करो कि हमें भी तकलीफ ना हो और हमारी अपनों को भी तकलीफ ना हो

इसलिए दोस्तों आज हम जिंदगी बदल देने वाले कुछ शानदार Life Changing Status, best life changing quotes, change my life quotes, लाइफ चेंजिंग स्टेटस, Life Change Quote, change your life quotes, inspirational life changing quotes, life change shayari, life changing quotes hindi, life change shayari 2 line, लेकर आये है जो आपकी जिंदगी बदलने में मदद कर सकेंगे
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Life Changing Quotes In Hindi | Life Changing Hindi Quotes
“ जिंदगी में हर जगह हम जीत चाहते है
सिर्फ फूलवाले की दुकान ऐसी है
जहाँ हम कहते है की हार चाहिए
क्योकि हम मगवान से जीत नहीं सकते….!!
“ बुराई भी होनी जरूरी है
क्योंकि रोज तारीफ मिलेगी
तो आगे नही बढ़ पाओगे…!!!
“ जिंदगी में तपिश कितनी भी हो
कभी हताश मत होना,क्योंकि धूप
कितनी भी तेज हो समंदर
कभी सूखा नहीं करते….!!
“ केवल एक मृत व्यक्ति
अपनी शारीरिक एवं मानसिक
स्तिथि को सुधारने में
असमर्थ होता है…!!!
“ अपने सपनों को जिन्दा रखिए
अगर आपके सपनों की
चिंगारी बुझ गई है तो
इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है…!!
“ अपने आप को चुनौती
देने का प्रत्येक प्रयास
अपने आप को जानने
के लिए श्रेष्ठ प्रयास है…!!
“ सभी जानते है की सभी के एक
जैसी योग्यता नही होती है,
लेकिन हमारे पास अपनी
प्रतिभा को विकसित
करने के समान अवसर होते है…!!
“ तब तक पैसे कमाओ
जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस
तुम्हारे फोन नंबर
की तरह न दिखने लगें….!!!
“ भूख सारी मर्यादाएं तोड़ देती है
और पैसा साड़ी इंसानियत
भूल जाता है…!!
“ इंसान तब समझदार नहीं
होता जब वह बड़ी-बड़ी बाटे करता हैं
बल्कि वह तब समझदार होता हैं
जब वह छोटी-छोटी बाते
समझने लगता हैं…!!!
Insprational Life Changing Quotes in Hindi
“ ये बदलने के लिए कि
आपको क्या मिलता है
आपको ये बदलना होगा कि
आप कौन हैं…!!!
“ इस समय तुम्हारे अंदर वो सब कुछ है,
जिसकी जरूरत तुम्हे इस दुनिया का
सामना करने के लिए है….!!
“ दरिया बन कर किसि को
डुबाने से बेहतर हैं…
कि जरिया बन कर किसि
को बचाया जाये…!!!
“ अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्करा दे तो
जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं
ये हैं मुस्कान की ताकत…!!
“ अगर जिंदगी में सुकून
चाहते हो तो लोगो की
बातो को दिल से लगाना छोर दो…!!
“ सब्र इंसान के पास एक ऐसी चीज़ है,
जिसके जरिये वो कुछ
भी हासिल कर सकता है…!!!
“ हमारा सबसे बड़ा भय असफल
होने का नहीं होना चाहिए
बल्कि ज़िन्दगी में उन चीजों
में सफल होने का भय होना चाहिए
जो सचमुच मायने नहीं रखतीं….!!
“ भीड़ हमेशा आसन रस्ते पर चलती है,
जरुरी नहीं वो सही है
अपने रस्ते खुद चुनिए,
आपको आपसे बेहतर
और कोई नहीं जनता…!!!
“ परेशानी में कोई सलाह मांगे,
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत
हो सकती है, साथ नहीं…!!
“ खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं
वे आपके स्वयं के
कार्यों से उत्पन्न होती हैं…!!
life adjustment quotes
“ यदि आप वही करते हैं,
जो आप हमेशा से करते आये हैं,
तो आपको वही मिलेगा,
जो हमेशा से मिलता आया है….!!
“ अगर किसी चीज़ को दिल से
चाहो तो पूरी कायनात उसे
तुमसे मिलाने में लग जाती है…!!
“ ज़िन्दगी में कुछ
फैसले बहुत सख्त होते हैं,
और यही फैसले
ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं…!!
“ भरोसा करें, ईश्वर के फैसले हमारी
चाहतों और ख्वाहिशो से
बेहतर होते है….!!
“ ये जो छोटे होतें है ना दुकानों
होटलों और वर्कशॉप
पर दरअसल
ये अपने घर के बड़े होते है…!!
“ लोग क्या सोचते है
ये आपके लिए फर्क नही पड़ता,
लेकिन आप अपने लिए क्या सोचते है
ये आपके पूरे जीवन पर
फर्क डालता है…!!!
“ सफलता हमारा परिचय
दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें
दुनिया का परिचय करवाती है…!!
“ जो सभी का दोस्त होता है
वो किसी का दोस्त नही होता…!!!
“ जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है
तब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते…!!
“ आपका का आने वाला कल कैसा होगा,
यह इस बात पर निर्भर करता है कि
आज अपने बारे में क्या सोचते है…!!!
लाइफ चेंजिंग कोट्स इन हिंदी
“ असफलता मुझे तब
तक नहीं मिल सकती,
जब तक मेरी सफलता
पाने की इच्छा मजबूत है…!!
“ जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से…!!
“ आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं,
और निश्चित रूप से आपकी आदतों से आपका
भविष्य बदल सकता है…!!
“ जिन्दगी वह नही है
, जो आपको मिलती है
जिन्दगी वह है,
जो आप बनाते हो….!!!
“ अच्छी किताबे, और
अच्छे लोग तुरंत समाज में नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता है…!!
“ दुसरो की गलतियों से सीखे,
आप कभी इतना लम्बा नही जी
सकते की सारी गलतियाँ
खुद करने का मौका मिले…!!
“ सुकून बस उन्हें देख के ही मिलता है
और वो है की रोज मिलते ही नहीं….!!
“ यदि आपके अंदर संतोष है
तो आप सबसे अमीर हैं,
शांति हैं तो आप सबसे सुखी हैं
और दया है तो
आप सबसे अच्छे इंसान है….!!
“ हमारी पसंद अपनी,
निगाह से न तोलिये..
यह दिल के मामले हैं,
इनमें न बोलिये…!!!
“ इस जीवन का पैसा अगले
जन्म में काम नहीं आता,
मगर इस जीवन का पुण्य
जन्मों-जन्मों तक काम आता है…!!
जिंदगी बदल देने वाला मोटिवेशन
“ मन एक सीपी है
आशा मोती है
हर पल जीवन का
एक चुनौती है…!!
“ हौसला मत हार गिर कर ए-मुसाफिर,
अगर दर्द यहां मिलता है
तो दवा भी यही मिलेगी…!!
“ जिंदगी है मेरे दोस्त
जोड़ने वाले भी मिलेंगे
तोड़ने वाले भी मिलेंगे….!!
“ कमाओ कमाते रहो
और तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज
सस्ती न लगने लगे….!!
“ चुप थे तो चल रही थी
ज़िँदगी लाज़वाब,
ख़ामोशियाँ बोलने लगीं
तो बवाल हो गया…!!!
“ हर कोई दुनिया बदलने
की सोचता है
पर कोई खुद को बदलने
की नहीं सोचता…!!!
“ जिंदगी तो अपने दम
पर ही जी जाती है,
दुसरो के कंधे पर तो केवल
जनाजे उठते है…!!
“ गुरूर बढ़ने लगा था
इंसान का धूप ने फ़ौरन
साया छोटा कर दिया…!!
“ जब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते…!!
“ ज़िंदगी में कीमत दोनों
की चुकानी पड़ती है
बोलने के भी और चुप रहने की भी…!!
life change struggle life quotes
“ लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम और
देखना ज्यादा पसंद करते है…!!
“ नशा करना है
तो मेहनत का कीजिए जनाब,
फिर देखना बीमारी भी
सफलता की आएगी…!!
“ भरोसा कांच की तरह होता है
एक बार टूट जाए तो
कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा…!!!
“ जो इंसान हार के डर
से कभी आगे नही बढ़ता
वो इंसान जीवन में कभी
कामयाब नही हो सकता…!!
“ अपनी समस्या परमेश्वर को सौंप दे
क्योंकि जितना आप जीवन
भर नहीं कर सकते हैं
उससे कहीं ज्यादा एक पल
भर में कर सकता है…!!
“ परिवर्तन प्रकृति का नियम है
इसे स्वीकार करें
एवं इस परिवर्तित जीवन का
आनंद लेना प्रारम्भ करें…!!!
“ अगर लाइफ को समझना है
तो पीछे देखो और यदि
लाइफ को जीना है
तो आगे देखो…!!
“ आज मुश्किल है
तो कल थोड़ा अच्छा होगा,
इसलिए उम्मीद मत छोड़ना
क्योंकि आने वाला
कल जरूर बेहतरीन होगा….!!!
“ आज कल कि नादानि भि
सच मे बेमिसाल है
दीए मंदिर मे जलाते हैं…!!
“ कुछ लोगों की फितरत किराए के
मकान के जैसी होती है
कितना भी सजाओ
अपने नही होते…!!
जिंदगी बदल देने वाले विचार
“ एक कट्टरपंथी वो होता है
जो अपना दिमाग बदल नहीं
सकता और विषय वो
बदलता नहीं है…!!!
“ यदि तुम गरीब पैदा हुए
तो इसमें तुम्हारी कोई गलती नही है
मगर यदि तुम गरीब ही
मर गए तो ये तुम्हारी गलती है…!!
“ अपने लक्ष्य को बार-बार बदलने
से कुछ नहीं होगा
अगर बदलाव चाहते हो
तो अपने कोशिश करने के तरीके
में बदलाव लाना होगा…!!
“ आज आप जहा भि है या
कल जहा भि होंगे
उसके लिये आप किसि और
को जिम्मेदार नहीं ठहरा सक्ते….!!
“ किसी की मदद करने
के लिए धन की नहीं,
एक अच्छे मन की जरूरत होती है….!!
“ फिर से लौट आएंगे
तेरी महफ़िल
में अंदाज़ वही होगा लेकिन
किरदार बदल चुका होगा…!!
“ मेहनत के आगे किस्मत की इतनी
औकात नही की वो
आपके सपने पूरे ना होने दे…!!
“ बाद में पछतावा करने से बेहतर है
एक बार जी जान लगाकर
कोशिश कर ली जाए…!!
“ जिन्दगी निकल जाती है
ढूंढने में कि ढूंढना क्या है
अंत में तलाश सिमट जाती है
इस सुकून में की जो मिला
वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है…!!
“ कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ
फैसला पूरी ज़िन्दगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिए….!!
life changing status in hindi
“ जीतने वाले लोग कभी
हार नही मानते है
और हार मानने वाले
लोग कभी जीत नही सकते है…!!!
“ एक नदी एक पहाड़ को काट देती है
लेकिन अपनी ताकत से नही बल्कि
अपने द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों से…!!
“ आपको अपनी संघर्ष करने
की क्षमता को बढ़ाना है
फिर देखना आपको
सफलता का मिलना तय है…!!
“ लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया…!!
“ जो इंसान हार के डर
से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी
कामयाब नही हो सकता…!!!
“ पद सिर्फ एक संबोधन देता है
इज्जत पाने के लिए काबिल
बनना पड़ता है…!!
“ इंसान घर बदलता है
रिश्तेबदलता है
दोस्त बदलता है
फिर भी परेशान रहता है
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता…!!
“ किसी की सलाह से
रास्ते जरूर मिलते है
लेकिन मंजिल तो खुद
की मेहनत से ही मिलती है…!!
“ कामयाब होने के लिए सबसे
पहले हमे खुद पर
भरोसा करना होगा…!!
“ बीता हुआ कल चला गया है
और आने वाला कल अभी आया नही है,
हमारे पास केवल आज ही है
इसलिए आज से ही जीना शुरू करें…!!!
जिंदगी बदल देने वाली 2 लाइन
“ जब मनुष्य मन पर अपने
अंकुश नहीं कर पाता है
तो ज़िन्दगी उसके मन पर
सिर्फ पछतावे को छोड़ जाता है…!!!
“ हर एक पल ज़िन्दगी का कुछ
न कुछ सभी को सिखा जाता है
बीता हुआ कल आने वाले कल
के लिए बहुत कुछ समझा जाता है…!!
“ इस पलभर की ज़िन्दगी में
पलकों पर बिठा कर
नज़रों से गिराया जाता है…!!
“ जो कुछ भी हूँ आज
बस आपके बदौलत से हूँ माँ…!!
“ ज़िन्दगी जीने के रहस्य को
किताबों में नहीं पढ़ा जा सकता
क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और
बीते कल के समझ से ही मिलता है…!!
“ अगर आपके रास्ते में मुसीबतें आएं
तो उनसे घबराना मत, बल्कि नदी की
तरह अपने रास्ते से सबकुछ हटाते
हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते रहना है…!!
“ हमेशा अपने दिल की सुनो
और उसे अपने दिमाग से करो…!!
“ नज़र-नज़रज़र में उतरना कमाल होता है
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…!!!
“ तड़प होनी चाहिए
कामयाबी के लिए,
सोच तो हर कोई लेता है…!!
“ देर लगेगी मगर सब सही होगा
जो चाहिए वही मिलेगा
मेरी मानो दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं…!!
life change status in hindi
“ देखा है मैने ज़िन्दगी
को कुछ इतने करीब से
के तमाम चेहरे लगने लगे है
मुझे अजीब से…!!
“ जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है
तब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते…!!
“ जी रहे है अभी तेरी शर्तों के
मुताकिब ऐ जिंदिगी
दौर आएगा कभी
हमारी फरमाइशों का भी…!!!
“ सबसे बेहतर बनने के लिए
आपको खराब से खराब
हालत से लड़ना पड़ेगा…!!
“ शाम सूरज को ढालना सीखाती है
शमा परवाने को जलना सीखाती है
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ
लेकिन ठोकर ही इंसान को चलना सीखाती है…!!!
“ अगर आप दृढ़ संकल्प और
पूर्णता के साथ काम करते है
तो आपको कामयाबी जरूर प्राप्त होगी…!!
“ दोस्तों रिस्क लेना सीखिए
अगर आप उसमे सफल होते है
तो खुश होंगे और असफल होते है
तो आप अनुभवी होंगे…!!
“ आदते बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैं
वर्ना किसी ख्वाब की इतनी औकात
नही की, हम देखे और पुरा ना हो…!!
“ तुम्हारा वक्त बहुत सीमित है
इसलिए इसे किसी ओर की जिंदगी
जी कर बर्बाद ना करें…!!
“ अपने सपनों की उड़ान
किसी ओर से पूछकर मत भरों…!!!
जिंदगी बदल देने वाली 2 लाइन
“ लाइफ एक सिक्के की तरह है
आप इसको अपने
अनुसार खर्च कर सकते है
लेकिन एक बार ही खर्च कर सकते है…!!!
“ जब इंसान के जीवन
में हालात बिगड़ जाते हैं
तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं…!!
“ पानी हर प्रकार के सांचे
में आसानी से रह पाता है
क्योंकि उसे खुद को हालातों
के हिसाब से बदलना आता है…!!
“ जल्दी जागना हमेशा ही
फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो नींद से हो या
अहम से हो या फिर वहम से हो…!!
“ सिखा न सकी , जो उम्र भर
तमाम किताबें मुझे !
करीब से कुछ चेहरे पढ़े , और
न जाने कितने सबक सीख लिए…!!!
“ चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई
अंजाम तो होगाजो हौंसला दे सके
ऐसा कोई जाम तो होगा
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी
को अपना बनाने की!!
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा…!!
“ सब कुछ छोड़ दिया हूँ ज़िन्दगी में
बस जीने का उम्मीद नहीं छोड़ा हूँ…!!
“ आपको कामयाबी तब मिलती है
जब आपके सपने
आपके बहानों से बड़े होते है…!!
“ जख्म कहां कहां से मिले है
छोड़ इन बातो को
जिंदगी तु तो ये बता,
सफर कितना बाकी है…!!
“ ज़िंदगी हमे रब का नाम
लेने के लिए मिली है
और हम इसे कब से बस
गवाते हुए ही आ रहे है…!!
life changing thoughts in hindi
“ लोगों को अपने सपने मत बताओ
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ, क्योंकि
लोग सुनना कम और देखना
ज्यादा पसंद करते है…!!!
“ ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मज़ा है जीने में,बड़े बड़े तूफ़ान थम
जाते हैं जब आग लगी हो सीने में….!!
“ प्रत्येक अच्छा कार्य
पहले असम्भव नजर आता है..!!
“ अगर तुम दर्द सहने को
तैयार हो तो सफल होने
को भी तैयार हो जाओ…!!
“ निर्णय लेना और असफल हो जाना,
इससे एक बात तो स्पष्ट है की,
आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है,
जो असफल होने के डर
से निर्णय ही नहीं ले पाते है…!!!
“ हमेशा याद रखिये की भविष्य
एक-एक दिन करके आता है…!!
“ खुद संघर्ष करना सीख लो
क्योंकि सहारे कितने भी
भरोसेमंद क्यों न हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है…!!!
“ क्या खूब कहा है
किसी ने नादान इंसान ही
लाइफ का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो
हमेशा उलझा हुआ रहता है…!!
“ अच्छे लोगों की सबसे
बड़ी खूबी यह होती है कि,
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,
वो याद रह जाते है…!!!
“ बादाम खाने से
उतनी अक्ल नहीं आती,
जितनी धोखा खाने से आती है…!!
change life quotes in hindi
“ लोग क्या सोचते है ये
आपके लिए फर्क नही पड़ता
लेकिन आप अपने लिए क्या सोचते है
ये आपके पूरे जीवन पर फर्क डालता है…!!!
“ यदि आप संस्कृति को बदलना
चाहते हैं तो आपको
संगठन बदलने के
साथ शुरुआत करनी होगी…!!
“ डरपोक अपनी मृत्यु से पहले कई
बार मरते हैं; बहादुर मौत का स्वाद
और कभी नहीं बस एक बार चखते हैं…!!!
“ जब तक आप अपनी समस्याओ
एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को
मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओ
एवं कठनाइयो को मिटा नहीं सकते…!!
“ नहीं चल पायेगा वो एक पग भी
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो…!!!
“ जब कहते थे लोग किस टाइप की है
तू तो तेरे लिए न जाने कितनो
से लड़ा अरे तेरी तो आदत थी
हर लौंडे को आजमाने की ओर
मै तुम्हे खामो खा अपना समझ ता रहा…!!
“ ना कोई खत ना कोई,
सजा दिए जा रहे है,
अब तो खामोशी से हम,
जिंदगी जिए जा रहे है
तो अच्छा लगता है…!!
“ पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
वरना मेरी ज़िन्दगी का
हर पन्ना मुकम्मल किताब है…!!
“ एक खुबसूरत एहसास है जिन्दगी
एक खुली किताब है जिंदगी
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी…!!!
“ जिंदगी भी कितनी अजीब है
जो कभी सोचा वो कभी मिला नही
जो पाया कभी सोचा नही
और जो मिला रास आया नही
जो खोया वो याद आता है….!!
life changing quotes in hindi and english
“ ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है…!!
“ परिवर्तन का अर्थ है कि जो पहले था
वो सही नहीं था .लोग चाहते हैं
कि चीजें बेहतर हों एस्थर डाइसन…!!
“ हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं
और रोज़ छोड़ देते हैं
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं…!!
“ रोज गिरकर भी मुकम्मल
खड़े है ए जिंदगी देख मेरे
हौसले तुझसे भी बड़े है…!!
“ जिन्दगी में इन्सान किसी चीज की
सच्ची किंमत केवल दो ही हालातों में
समझ पाता है, उसको पाने से पहले
और उसको खोने के बाद…!!
“ कोई आपको छोड़ के चला गया
तो क्या हुआ ,अब जो वो मिले
उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए…!!
“ कमाते रहो और
तब तक कमाओ,
जब तक महंगी
चीज सस्ती न लगने लगे…!!
“ सब्र इंसान के पास एक ऐसी चीज़ है,
जिसके जरिये वो कुछ
भी हासिल कर सकता है…!!
“ किसी की मजबूरी का
मजाक मत बनाओ
जिंदगी अगर मौका देती है
तो वही धोखा भी देती है…!!
“ जिन रिश्तो में प्रेम और
अपनापन का भाव होता है
उन रिश्तो में कभी जंग नही लगती…!!!
life changing motivational quotes in hindi
“ किसी भी काम को करने में ना
तो जल्दबाजी करनी चाहिए
और ना ही बाद में करने
के लिए टालना चाहिए…!!
“ अगर लाइफ में सुकून चाहते हो
तो फोकस काम पर करों,
लोगों की बातों पर नही…!!
“ काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये…!!
“ ज़िन्दगी तेरा पीछा करने में लोग
इतना चलते है की मर जाते है…!!
“ भग्वान में आपकी कुछ ऐसी लगन हो,
कि ना किसी के बोलने का फर्क पड़े
और ना किसी की ख़ामोशी की चुभन हो…!!
“ अपनों से मिलना और
बातचीत करना जरुरी है
जनाब वरना कितना भी “एशियन पेंट
करवा लो दिवार कभी नहीं बोलती…!!
“ जब भी मोटिवेशनल कम होने लगे,
तो अपने मां बाप की तरफ
देखकर पढ़ना शुरू कर देना…!!
“ यह महत्व नही रखता की
तुम्हारा अतीत कितना कठिन था,
तुम हमेशा दुबारा शुरुआत कर सकते हो…!!
“ एक खेत जो बंजर है वह बिना संघर्ष
के उपजाऊ नही हो सकता, उसी प्रकार
जब तक एक आदमी अपने जीवन रूपी
खेत में संघर्ष नही करता है उसके जीवन
में हरियाली कभी नही आएगी…!!
“ जो लोग सफर में
अकेले चलने का हौसला रखतें हैं,
एक दिन काफले उनके पीछे चलते हैं…!!
life change shayari in hindi
“ गलतियां इस बात का सुबूत हैं
कि आप प्रयास कर रहे हैं…!!
“ हीरे को परखना है
तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के
टुकड़े भी चमकने लगते हैं…!!
“ मंजिल चाहे कितनी
भी उंची क्यो ना हो दोस्तो
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे…!!
“ लाखो किलोमीटर की
यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है…!!
“ लाइफ एक सिक्के की तरह है
आप इसको अपने अनुसार खर्च
कर सकते है लेकिन एक बार ही
खर्च कर सकते है…!!
“ लोग क्या कहेंगे यह
सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया…!!!
“ जिसकि वजय से इंसान
या तो दिल मै उतर जाता है
या तो दिल से उतर जाता है…!!!
“ आप एक ही गलती को
रोज़ दोहराकर
अपने परिणाम और अपने
जीवन को नहीं बदल सकते हैं…!!
“ हम कांच नहीं जो टूट जाए
हम तो पत्थर है जो लाख ठोकर
पर भी सवर जाए…!!
“ जिंदगी में कठिनाइयां आयें
तो उदास ना होना,क्योंकि कठिन
रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं…!!
change life shayari
“ अपने आप में वह बदलाव लाइए
जो बदलाव आप
दूसरों में देखना चाहते है….!!
“ अपनी तुलना दूसरों
से कभी ना करें क्योंकि
हर फल का स्वाद
अलग अलग होता है…!!
“ लाइफ एक लम्बी यात्रा है
इसे जबरदस्ती तय ना
करें बल्कि इसे
जबरदस्त तरीके से तय करें…!!
“ समस्याएं हमेशा उत्पन्न होंगी
लेकिन हमें उन्हें अलग तरीके से
संबोधित करने की आवश्यकता है
हमें बल के उपयोग का सहारा
लेने के बजाय उन्हें सुलझाने के लिए
बातचीत में संलग्न होने की आवश्यकता है…!!
“ किसी की ख़ुशी को देख कर
यदि आप भी खुश हो जाते हो तो
यह आपकी स्वाभाव की खूबसूरती है…!!
“ जब तक तुम डरते रहोगे,
तुम्हारी जिंदगी के
फैसले कोई ओर लेता रहेगा..!!
“ वो आज भी दरवाजे
से छुपकर देखती है रोज मुझे
ये गांव का इश्क है
जनाब शहर की नौटंकियां नहीं…!!
“ जिंदगी की रेस मे जो लोग
आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते
वही लोग आपको तोड़ कर
हराने की कोसिस करते है….!!
“ इंतज़ार मत करो आजकल
किसी भी चीज़ का
जितना तुम सोच रहे हो
जिंदगी उस से कहीं तेज़ चल रही है…!!
“ भीड़ की तरह मत सोचो
की तुम लोगों के पीछे चलोगे,
बल्कि ऐसा सोचो की
लोग तुम्हारे पीछे चलें…!!
life changing shayari in english
“ इंसान को अकेले चलने
का हुनर होना चाहिए,
काफिले तो खुद बे
खुद पीछे चल पड़ते है…!!!
“ किसी भी काम में
जल्दबाजी नही करनी चाहिए
क्योंकि जल्दबाजी आपको
आपके रास्ते से भटकाती है,
इसलिए भटकने से अच्छा है
थोड़ा रुको, समझो और फिर चलों….!!
“ तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है…!!
“ इंतजार मत करो, जितना
तुम सोचते हो,जिंदगी उस
से कही ज्यादा तेजी से निकल रही है…!!
“ वक्त से पहले मिली चीजें
अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व
और जो मिला सम्भाला जाता नही….!!
“ किसी भी काम में जल्दबाजी नही
करनी चाहिए क्योंकि जल्दबाजी
आपको आपके रास्ते से भटकाती है
इसलिए भटकने से अच्छा है थोड़ा
रुको, समझो और फिर चलो….!!
“ जिन्हे सिर्फ छत तक जाना हे
सीढिया उन्हे मुबारक
मेरी मंजिल तो आसमान हे
रास्ता मुझे खुद बनाना हे…!!!
“ जब ये दुनिया आपको कमज़ोर
समझने लगे तो फिर आपका, जितना
बहुत जरुरी हो जाता हे…!!
“ आरी चला दिया
करो उन उसूलो पे
जो तुमहे आगे बढ़ने से रोकते है…!!!
“ अच्छी होनी चाहिए जनाब
क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है
मगर नजरिए का नहीं…!!
life change shayari 2 line
“ विचारशील लोगों का एक छोटा
सा समूह दुनिया को बदल सकता हैं,
वास्तव में दुनिया जब भी बदली है
इन्हीं लोगो के द्वारा बदली हैं…!!
“ बदलाव के लिए अगर हम किसी
व्यक्ति या समय का इंतज़ार करेंगे
तो कोई बदलाव नही आएगा, हम वो
बदलाव कर सकते हैं जो हम चाहते हैं…!!!
“ ज़िन्दगी किसी की
आसान नहीं होती है
इंसान का हौसला
उसे जीने की राह देता है…!!!
“ याद रखो मनुष्य
तब तक नहीं हार सकता
जब तक की वो खुद न हार मान ले…!!!
“ टूटा हुआ सपना
और रूठा हुआ अपना
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं…!!
“ हजारों उलझने राहों में,
और कोशिशे बेहिसाब
इसी का नाम है जिंदगी ,
चलते रहिए जनाब…!!!
“ ज़िन्दगी बदलने के
लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के
लिए समझना पड़ता है…!!
“ बिना किताबों की
जो पढ़ाई सीखी जाती हैं
उसे जिंदगी कहते हैं…!!
“ हर किसी का दिल पैसे से ही नहीं
इनसाननित से भी जीत सकता है…!!
“ बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुँह खोलने से पहले
क्योंकि दुनिया अब दिल से
नी दिमाग से रिश्ते निभाती है…!!
love life changing quotes
“ ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की
भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है..!!
“ उड़ने में बुराई नही है,
आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहाँ से
जमीं साफ़ दिखाई देती हो…!!
“ जिंदगी में कठिनाइयां
आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं…!!
“ जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं….!!
“ फैसला लेने से पहले सोचों,
समझो और सवाल करो,
लेकिन एक बार फैसला ले लिया तो,
फिर हर हाल में उस पर डटे रहो…!!
“ ना संघर्ष न तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में…!!!
“ कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है…!!!
“ कुछ भी असंभव नहीं
जो सोच सकते है,
वो कर सकते है,
और वो भी सोच सकते है
जो आज तक नहीं किया…!!
“ दुनिया में इंसान को
हर चीज़ मिल जाती है,
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती…!!
“ जो अपनी जिंदगी
में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी
पत्थरों के पुल बना लेते हैं…!!
life perspective quotes
“ किस्मत को और दूसरों
को इल्ज़ाम क्या लगाना,
जब सपने हमारे हैं
तो कोशिशें भी
तो हमारी होनी चाहिए…!!
“ वक्त से लड़कर खुद
की तकदीर बदल दो,
मेहनत इतनी करो की
हाथों की लकीर बदल दो..!!
“ शाम सूरज को ढालना सीखाती है,
शमा परवाने को जलना सीखाती है,
गिरने वाले को होती तो है
तकलीफ लेकिन ठोकर ही
इंसान को चलना सीखाती है…!!
“ इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है,
दोस्त बदलता है
फिर भी परेशान रहता है
क्योंकि वो खुद को नही बदलता है…!!
“ जीवन में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है कि तुम
नहीं कर सकते हो….!!!
“ तलवार के घाव मिट जाते हैं
लेकिन बातों के
घाव हमेशा याद रहते हैं….!!
“ लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है…!!
“ भाग्यशाली वो नही होते जिन्हें
सब कुछ अच्छा मिलता है,बल्कि
वो होते हैं जिन्हें जो मिलता है
उसे वो अच्छा बना लेते हैं…!!
“ जिंदगी जीनी है तो
तकलीफें तो होंगी,
वरना मरने के बाद तो
जलने का भी एहसास नही होता है…!!
“ ना रखो नाराजगी दिल में
दिल को साफ कर दो
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा
बेहतर है उन्हें माफ कर दो….!
Life Changing Quotes in Hindi Status
“ ना रखो नाराजगी दिल में
दिल को साफ कर दो
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा
बेहतर है उन्हें माफ कर दो….!!!
“ अगर आपके रास्ते में मुसीबतें आएं
तो उनसे घबराना मत,
बल्कि नदी की तरह अपने
रास्ते से सबकुछ हटाते हुए
अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते रहना है…!!
“ यह जिंदगी इतनी मुश्किल नही है
और इतनी आसान भी नही है
हमे चलना है अकेले क्योंकि
हमारे साथ कोई नही है..!!
“ बदलाव और परिवर्तन आदमी
को आत्मनिर्भर बनाने के
लिए उसकी लाइफ में आते है…!!
“ अपनें लक्ष्य को बार बार बदलने से
कामयाबी नही मिलती है
बल्कि कामयाबी तब मिलती है
जब आप अपने कोशिश करने
के तरीकों में बदलाव करते है…!!
“ अपनी तुलना कभी किसी
से नही करनी चाहिए,
क्योंकि आप खुद अपने
आप में एक बेशकीमती
और नायाब हीरे हो…!!
“ लोग क्या सोचते है
ये आपके लिए फर्क नही पड़ता,
लेकिन आप अपने लिए क्या सोचते है
ये आपके पूरे जीवन पर फर्क डालता है…!!
“ बिना मकसद के ज़िन्दगी
उस कोरे लिफाफे की तरह है,
जिस पर मंजिल का पता न
लिखा हो तो वो कहीं नही पहुंचता…!!
“ लोगो को इससे मतलब नहीं होता
की आप क्या कर रहे है
लोगो का हुजूम तब जमा हो जाता है
जब आप उस काम मे कामयाब हो जाते हो…!!
“ कौन कहता है,
परमात्मा नजर नहीं आता,
एक वही है जो नजर आता है,
जब कोई नजर नहीं आता…!!!
Life Changing Quotes in Hindi Images
“ आपके विचार ही आपके
जीवन का निर्माण करते हैं….!!
“ यदि आप चीजों को देखने
का तरीका बदल दें
तो जो चीजें आप देखते हैं
बदल जाएँगी….!!
“ मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु
क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है
और छोटो से प्यार इसलिए करता हु
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है….!!
“ वही करें जो सही है,
न कि जो आसान है
और न ही जो लोकप्रिय है…!!
“ आपका जीवन संयोग
से बेहतर नहीं होता है,
बदलाव से बेहतर होता है…!!
“ लाइफ चाहे कितनी भी बुरी क्यो ना हो
पर जब कोई अपना साथ दे
और जो मिला सम्भाला जाता नही….!!
“ तुम परवाह करना छोड़ दो
लोग तुम्हें तकलीफ देना छोड़ देंगे…!!
“ ज़िन्दगी जीने का हुनर
सिर्फ उन्ही लोगो को आया हे
जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में हर जगह
बादाम नहीं बल्कि धक्का खाया हे…!!
“ कोई भी लक्ष्य मनुष्य के
साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो लड़ा नहीं…!!
“ आपको अभी तक मिली हुई
असफलताओं से निराश नही होना है,
बल्कि दुगने जोश के साथ
आपको लगे रहना है
ताकि आपको सफल होने से
कोई रोक नही सकता है…!!
Life Changing Quotes in Hindi Text
“ अपनी लाइफ को बदलने के लिए
आपको केवल एक आदमी की
जरूरत होती है और वो है आप खुद…!!
“ पैरों से कांटा निकल जाए तो
चलने में मज़ा आता है
और मन से अहंकार निकल जाए तो
जीवन जिने में मज़ा आता है…!!
“ जिसकी मंजिल सत्य
पर टिकी होती है
वहां पर दुनिया की
सारी साजिशे फीकी पड़ती है…!!
“ जीवन में आपको कई
हार का सामना करना पड़ेगा,
लेकिन खुद को कभी हारने मत देना…!!
“ जीवन में एक दिन का भी
पछतावा मत करना
अच्छे दिन आपको खुशी देते हैं
और बुरे दिन आपको अनुभव देते हैं…!!!
“ किसी से कुछ उम्मीद
मत रखना उम्मीदें हमेशा दुख देती हैं…!!
“ जो इंसान हार के डर से
कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी
कामयाब नही हो सकता…!!
“ खोल दे पंख मेरे, कहता है
परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है…!!!
“ कल के लिए सबसे
अच्छी तैयारी यही है
कि आज अच्छा करो…!!
“ दर्द तब होता है, जब खुद
को ठोकर लगती वरना दूसरों
के तो सिर्फ लहू ही
नजर आते दर्द नहीं…!!
ऐसे शब्द जो जिंदगी बदल दे
“ कामयाबी केवल
उन्हीं लोगों को मिलती है
, जो रिस्क लेना जानते है…!!!
“ जिंदगी की किताब में धैर्य
का कवर होना जरुरी है
क्यूँ की हर पन्ने को
बांधकर रखता है…!!
“ अगर हारने से डर लगता है
तो जितने की इच्छा कभी मत रखना
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो
तो तरीके बदलो ईरादे नही…!!!
“ ज़िन्दगी मौका देती है
तो धोखा भी देती है…!!!
“ औकात से आगे जाने
के लिए मेहनत की राह
पर चलना जरूरी होता है…!!
“ कमज़ोर वक़्त होता है
व्यक्ति नही माना कि
आज तकलीफ़े बड़ी है
पर कल क़ामयाबी भी बड़ी होगी….!!!
“ खुद को कमजोर
समझना सबसे बड़ा पाप है….!!!
“ समय का उपयोग करके बहुत
धन कमाया जा सकता है
लेकिन धन का उपयोग करके
एक पल भी नही बढ़ाया जा सकता है
इसलिए हमेशा समय का
सही उपयोग करना सीखे…!!
“ हम वक्त को, रोक लेंगे तुम्हारे लिए
तुम बेवक्त, मिलना तो शुरू करो….!!
“ हम वो बन जाते हैं
जिसके बारे में हम
ज्यादातर वक़्त सोचते हैं
यही सबसे अनोखा रहस्य है….!!
one day life will change quotes
“ तमाशा लोग नही
हम स्वयं बनाते है
अपनी लाइफ का, हर
किसी को अपनी
कमजोरी बताकर…!!
“ कामयाबी केवल उन्हीं
लोगों को मिलती है,
जो रिस्क लेना जानते है…!!!
“ अगर आप अपनी हाथों की
लकीरों के अनुसार चलते है,
तो आप अपने जीवन में कभी
भी सफलता प्राप्त नही कर सकते है…!!
“ आपकी जिंदगी तब बदलती है
जब आप इसे काटना बंद
करके जीना शुरू कर देते है..!!
“ तुम्हारा वक्त बहुत सीमित है,
इसलिए इसे किसी ओर की
जिंदगी जी कर बर्बाद ना करें…!!
“ आपको कामयाबी तब मिलती है
जब आपके सपने
आपके बहानों से बड़े होते है…!!
“ किताबें और माँ बाप की
बातें जिंदगी में
कभी धोखा नहीं देगी….!!
“ एक खेत जो बंजर है
वह बिना संघर्ष के उपजाऊ नही हो सकता,
उसी प्रकार जब तक एक आदमी अपने
जीवन रूपी खेत में संघर्ष नही करता है
उसके जीवन में हरियाली कभी नही आएगी…!!!
“ जो इंसान हार के डर से
कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी
कामयाब नही हो सकता….!!!
“ सोच अच्छी होनी
चाहिए क्योंकि
नज़र का इलाज़ है
नज़रिए का नहीं…!!
new beginning quotes about change in life
“ सुधरने का अर्थ है बदलना
परफेक्ट होने का अर्थ है
अक्सर बदलना…!!!
“ अगर तुम्हें सूरज
की तरह चमकना है
तो तुम्हे पहले सूरज की तरह
जलना होगा…!!
“ चेहरा सुंदर हो या
ना हो पर शब्दों को
जरूर सुंदर होना चाहिए
क्योंकि लोग चेहरे भूल जाते हैं
पर शब्दों को नहीं भूलते…!!!
“ जो व्यक्ति आपकी भावनाओं
को नही समझता हो उससे
बहुत ज्यादा नजदीकी
नही बढ़ानी चाहिए…!!
“ दुनिया को अक्सर वो
ही लोग बदल देते है
जिन्हें दुनिया कुछ करने
लायक नही समझती…!!
“ अब मौत से कहो
कि हमसे नाराज़गी ख़त्म करले
वो बहुत बदल गया है
जिस के लिए हम जिया करते थे….!!
“ कुछ लोगों को ऊँचाई पर पहुंचने की
इतनी जल्दी होती है की
छोटे लोगों के हाथ पकड़ने की बजाय
बड़े लोगों के पाँव पकड़ना पसंद करते है….!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को लाइफ चेंजिंग कोट्स पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये जिंदगी बदल देने वाली शायरी पसंद आई हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते है। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-