Life Quotes In Hindi – दोस्तों ज़िन्दगी भगवान का दिया हुआ एक बेहतरीन तोहफा है ज़िन्दगी में हसीं खुशी ग़म लगा रहता है हमें ज़िन्दगी को अच्छे तरीके से जीना चाहिए मनुष्य के लिए कुछ भी असंभव नहीं है पर नकरात्मक सोच वाले व्यक्ति को जीवन में सब कुछ नकरात्मक ही नज़र आता है इसलिए दोस्तों आज हम आपने इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ बेहतरीन लाइफ कोट्स इन हिंदी जिससे आपका जीवन खुशहाल गुजरेगा और आप जीवन में एक सफल इंसान बनेगे

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Life Quotes In Hindi | सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ
“ किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने
वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था….!!!
“ कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है…!!
“ खाना तलाशते कचरे में
जाहिर मज़बूरी करते हैं,
मैं उस देश का वासी हु
जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं….!!
“ अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है….!!
“ मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे….!!
“ अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो…!!
“ शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर. ….!!!
“ ज़िन्दगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है !
जिसे हम कल कहते हैं….!!
“ जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,
तो कायर पीछे हट जाता है,
और मेहनती डट जाता है…..!!
“ मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे….!!
Best Life Quotes in Hindi
“ मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है !
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न
कुछ चुकाना पड़ता है…!!
“ चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं……!!
“ एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये !
आपका ख़ुश रहना ही आपका
बुरा चाहने वालो
के लिए सबसे बड़ी सज़ा है…!!
“ किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे….!!!
“ ज़िन्दगी में अगर ज़्यादा कठिनाइयां आये तो
उदास मत होना !
बस यह बात याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं….!!
“ एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो…..!!
“ नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है !
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए तब
इंसान के पास दुआ ही बचती है
नसीब बदलने के लिए….!!!!
“ ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए ….!!
“ ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है ….!!!
“ जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं…!!
Zindagi Quotes in Hindi
“ जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है…..!!
“ अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं….!!
“ जो इंसान यह कहता है
मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की…..!!
“ मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए….!!
“ अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं…..!!
“ यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है…..!!
“ कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो…..!!!
“ उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं….!!!.
“ हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे….!!
“ ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ !
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं…!!
Real Life Quotes in Hindi
“ बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ दीजिए !
कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए….!!
“ हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा !
सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा….!!
“ कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती !
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी
ज़िन्दगी बदल देता है इसलिए फैसलों को
अहमियत दीजिए…!!
“ ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है !
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है….!!
“ जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी
कितने भी छेद क्यूँ न हो !
लेकिन जिसको उसे बजाना
आ गया उसे जीवन जीना आ गया….!!
“ ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है
कभी हार तो कभी जीत होती है !
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो
पर तो बस ज़िन्दगी की शुरुआत होती है….!
“ ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं !
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो
सारा आसमान बाक़ी है….!!
“ ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन आपके हक़ में
एक दिन आपके खिलाफ !
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत
करना जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन
सब्र करना …!!!
“ जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई
बड़ी बात नहीं है !
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है….!!
“ अपना ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो तो एक
चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना !
न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से
बनाकर मिट्टी में मिला दिया….!!
Heart Touching Life Quotes in Hindi
“ दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो !
सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद कीजिए…!!
“ ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !
जिसके हज़ारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं…!!
“ चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है !
और इंसान की क़ीमत खोने के बाद…!!!
“ जीवन में कभी भी अपने रहस्य
किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,
क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है….!!
“ रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं…..!!
“ माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते…..!!
“ जिस दिन आपको पता चलेगा के,
नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे….!!
“ बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा…..!!
“ कोई याद नहीं करता,
जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,
ऐसी हालत में कैसे कह दू,
कि मेरे अपने बहुत हैं…..!!
“ ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,
लोगों के झांसे में आ जाता है….!!
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी
“ रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं…..!!
“ दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी….!!
“ जीवन में कोई भी काम
जब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे करने के लिए
आप अपना कदम नही बढ़ाते….!!
“ किसी को हरा देना बहुत ही आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल. ….!!!!
“ किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं…..!!!!
“ यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं…..!!
“ एक सपने के टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के
हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं. …!!
“ अगर आप सूरज की
तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो…..!!
“ गिरने पर भी हर बार उठ जाना और,
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है. …!!
“ कमज़ोर तब रूकते है,
जब वे थक जाते हैं,
और विजेता तब
रूकते जब वे जीत जाते हैं….!!
स्टेटस हिंदी लाइफ
“ कामयाब होने के लिए
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं
जब आप कामयाब होने लगते हैं. ….!!
“ खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले…..!!
“ जीतने का असली मज़ा तो तब है,
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो…!!
“ सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो, बल्कि
अपने हर समय को ख़ास बनालो….!!
“ जो इंसान हार के डर
से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में
कभी कामयाब नही हो सकता…..!!
“ दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है. …!!!
“ कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है…..!!
“ कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते….!!!.
“ सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती….!!
“ किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है….!!
रियल लाइफ स्ट्रगल कोट्स
“ ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है !
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है….!!
“ अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया…..!!
“ जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया…..!!
“ ऐसा कौन हैं,
जिसके साथ आप अगले जन्म में भी
वही रिश्ता रखना चाहोगे,
जो इस जन्म में था…..!!
“ ज़िन्दगी एक खेल है,
ये आपको तय करना है
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी……!!
“ जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है !
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है…!!
“ हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं…..!!
“ हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,
क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे…..!!
“ रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं…..!!
“ मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं…..!!
लाइफ कोट्स इन हिंदी २ लाइन
“ इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता…..!!
“ आईना तू बता,
क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,
हर आदमी ठहरता है
जहाँ तू खड़ा हुआ…..!!
“ न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं,
और ऑनलाइन कितना शोर है. ….!!
“ आदमी अच्छा था,
यह सुनने के लिए
आपको मरना पड़ता है…..!!
“ ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी !
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए…..!
“ खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं…..!!
“ दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं…..!!
“ जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे…..!!
“ ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का !
तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा…..!!
“ अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो ….!!!
Life Changing Quotes in Hindi
“ अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,
झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं…..!!!
“ जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी
को रहने दो….!!
“ उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,
बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं……!!
“ ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी
बात पर नाराज़ मत होना !
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी
अपने जीने का अंदाज़ मत खोना…..!!
“ ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी
परिस्थिति को देखकर लें !
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी
ही रहते हैं….!!!
“ ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है….!!
“ अगर अपनी ज़िन्दगी से कभी नफरत हो न !
तो एक बार आपने माँ बाप की उन क़ुर्बानियों
को याद कर लेना जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा
करने में दी गयी है…..!!
“ ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे तो !
लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे….!!
“ जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो…!!!.
“ जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो !
ये ज़िन्दगी भरोसे के क़ाबिल नहीं है…..!!
लाइफ कोट्स हिंदी
“ किसने चलाया ये,
तोहफे लेने-देने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं……!!
“ ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है….!!
“ छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं……!!
“ ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको !
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है…!!
“ हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी…..!!
“ नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो….!!
“ मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं…..!!
“ ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है !
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते ….!!
“ जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं……!!
“ बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना !
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती….!!
happy life quotes in hindi
“ अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं….!!!
“ ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है ….!!!
“ निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े,
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही
निंदा करने वालो की राय बदल जाती है…..!!
“ ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे….!!
“ नाकामयाब लोग दुनिया के
डर से अपने फैसले बदल देते हैं,
और कामयाब लोग अपने
फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं……!!!
“ इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है…..!!
“ मैदान में हारा हुआ इंसान
फिर भी जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ
इंसान कभी नहीं जीत सकता…..!!!
“ यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे….!!
“ हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है. ….!!
“ ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे…..!!
रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
“ आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे. ….!!!
“ हमे जीवन में कभी गुजरी
बातो को नही सोचना चाहिए,
और न ही आने वाले कल के बारे में
सोच कर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए. …!!
“ ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो…..!!!
“ कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं….!!
“ रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,
हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं…!!.
“ जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो…!!
“ खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं….!!
“ रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न
का नसीब बनकर….!!
“ ज़िन्दगी लम्बी होने की बजाय !
महान होनी ज़रूरी है …!!!
“ ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है…..!!!
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी
“ हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है !
पर महसूस बहुत कम करते हैं….!!
“ ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता…..!!
“ ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो !
अगर जीना हो तो आगे देखो….!!
“ इस जीवन में रूपये की कीमत
कितनी भी गिर जाये,
पर कभी इतनी नही गिर सकती,
जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है. …!!
“ रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ !
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ….!!!
“ जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है….!!
“ किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती !
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है….!!
“ रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर….!!
“ जब तक जीना तब तक सीखना !
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है….!!
दोस्तों हम आशा करते है की आप लोगों को रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी पसंद आई हो दोस्तों आपको ये लाइफ शायरी हिंदी पसंद आये हो तो आप इन कोट्स को आपने सभी Whatsapp, Facebook, Instagram, पर स्टेटस के रूप इस्तेमाल कर सकते है और बेहतरीन आर्टिकलस के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join करे । धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-