Maa Durga Quotes In Hindi – दोस्तों माँ दुर्गा को शक्ति की देवी कहा जाता हैं जिन्हें देवी और शक्ति भी कहते हैं दुर्गा को हिन्दुओं की प्रमुख देवी माना जाता है हिन्दू धर्म में मान्यताओं के अनुसार दुर्गा माँ को शक्ति वाली देवी के रुप में दर्शाया गया हैं नवरात्रि के समय माता की पूजा का महत्व और बढ़ जाता है इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन दुर्गा माता की शायरी लेकर आये है हम उम्मीद करते है कि आपको ये शायरियां पसंद आयेगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Maa Durga Quotes In Hindi | माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
“ हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना….!!!
“ चलता रहा हुँ अग्निपथ पर,
चलता चला जाऊँगा,
माता रानी के आशीर्वाद
से मनचाही सफलता पाउँगा….!!
“ मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी….!!
“ दूर की सुनती हैं,
माँ पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं,
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं…!!
“ माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती हैं जय माता का नाम,
माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो…!!
“ जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना,
जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं…!!
“ हम भूलते हैं आप बख्शते है,
हम डूबते हैं आप तारते हो, हम गिरते हैं
आप उठाते हो, हम भटकते हैं
आप समझाते हो, आपके पैरों
की धूल के लायक भी नहीं हम,
पर आप चरणों से उठाकर दिल में बिठाते हो…!!
“ मिलते हैं हज़ारों में से एक हैं,
जो हमेशा याद आता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता हैं…!!
“ माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं,
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,
माँ तेरी आराधना में शांति हैं…!!
“ जिसने सच्चे मन से,
जय माता की बोल दिया,
समझो माता रानी ने उसके लिए,
कुबेर का खजाना खोल दिया…!!
माँ दुर्गा शायरी
“ जगत पालनहार हे मां, मुक्ति
का धाम है मां, हमारी भक्ति का
आधार है मां, सबकी रक्षा
की अवतार हे मां…!!
“ वह शक्ति का स्वरुप है,
मन में भक्ति का रूप है
, कड़कती ठंड में सुहानी धूप है,
जो हर संकट में हाथ थामैं मेरा
वह मां दुर्गा का रूप है…!!
“ चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं,
पर माता रानी का
तिलक ज़रूर लगाये…!!
“ ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए,
ना ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो माँ आपके आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए…!!
“ ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी की जयकारा लगाएं,
बड़ा अच्छा लगता हैं…!!
“ शेरो वाली मैया के दरबार में दुख
दर्द मिटाए जाते हैं, जो भी दर
पर आते हैं शरण में लिए जाते हैं….!!
“ रोशनी माँ तेरे प्यार
की पल पल महसूस करूं,
तुझसे हैं आस मेरी माँ,
तभी तो करम करके धीरज धरूं….!!
“ जब भी बुरे समय से घबराती हु,
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज
आती है, रुक मैं अभी आती हूं…!!!
“ जिंदगी में समस्या देने वाले की
हस्ती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों
ना हो, मेरी मां की कृपा दृष्टि
से बड़ी नहीं हो सकती…!!
“ माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं,
नवरात्रि पर्व पर देवी
होती हर बाला हैं….!
motivational durga maa quotes
“ अम्बे हैं वो, जगदम्बे हैं वो,
वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा हैं,
उसकी शरण में ना जाये बिना,
जीवन बस एक तृष्णा हैं….!!
“ माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी
खुशियाँ पाते हैं….!!
“ सोचा करता था माँ तेरी कृपा
बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ,
तो नही रही कोई हसरत अधूरी…!!
“ माँ भक्तों के हृदय
को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं…!!
“ लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो
, गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा
के आशीर्वाद से आपके जीवन में,
प्रकाश ही प्रकाश हो…!!
“ देवी के कदम आपके घर में आए,
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियां आप से आंखें चुराए…!!
“ कुमकुम भरे कदमों से आए
मां दुर्गा आपके द्वार, सुख
संपत्ति मिले आपको अपार…!!
“ सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल…!!
“ माता का हाँथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने
की जरूरत नहीं पड़ेगी…!!
“ हमारी ताकत का
अंदाजा हमारे जोर से नही,
माता के जय कारे
के शोर से पता चलता हैं…!!
माता दी स्टेटस हिंदी 2 line
““ सदा भवानी दाहिनी,
सन्मुख रहे गणेश
पंच देव मिल रक्षा
करें ब्रम्हा विष्णु महेश…!!
“ शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है
शरण में लिए जाते हैं….!!
“ मां दुर्गा भक्तों के विघ्न बाधाओं
को हर लेती है, प्रसन्न होने
पर यह मनोवांछित वर देती हैं…!!
“ कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं
मां के दर पर सभी सर झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते….!!
“ एक ही आशा है इस मन में,
शरीर की ज्योति
बुझे तेरे ही शरण में…!!
“ माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें…!!!
“ सांचा है दरबार मां का सांची
इसकी प्रीत, मां करें प्रेम
बच्चों से यही है जग की रीत….!!
“ जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ों वाली माता की
आवाज आती हैं “रुक मैं अभी आती हूँ….!!
“ हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना…!!
“ कितना भी लिखो इसके
लिए कम है, सच है
यह की मां तू है तो हम हैं…!!
powerful durga quotes
“ माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें…!!
“ नव दीप जले नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले
नवरात्रि के इस पावन
अवसर पर आपको माता रानी
का आशीर्वाद मिले….!!
“ जगत पालनहार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ….!!
“ पहले माँ की पूजा,
उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के,
माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं…..!!
“ बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ”
जहां यह बंदा सुकून पाता है….!!
“ सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है…!!
“ ए माँ मेरी गुनाहों
को मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ,
बस यही आशा रखता हूँ…!!
“ चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं,
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं….!!
“ हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई…!!
“ देखों, सिंह पर सवार
होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी
करने आई है मेरी माँ….!!
माँ दुर्गा status
“ माँ दुर्गा की चरणों में जब जाता हूँ,
सच कहूँ तो बड़ा सुकून पाता हूँ…!!
“ सारे मुसीबतों से
लड़ जाता हूँ,
जब कोई विकट दुःख आता है…!!
“ माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है…!!
“ माँ दुर्गा के चरणों में
जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से
लड़ने की ताकत पाते हैं….!!
“ नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब
मिले जो आपका दिल चाहता है…!!
“ मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो…!!
“ हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजालो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं.
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के क़दमों की आहट से, गूंज उठेगा आँगन….!!
“ माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं…..!
“ सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल….!!
“ माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में
शीश झुकायेंगे…!!
durga maa quotes
“ जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी….!!!
“ माँ ऐसी सेवा ले
लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे
जानने लगे तेरे नाम से…..!!
“ प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो…!!
“ चारों तरफ अँधेरा हैं माँ,
कहीं नहीं दीखता सवेरा हैं माँ,
मझधार में हैं मेरी नैया
तू पार लगा दे मैया….!!
“ माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में
खुशियों का वास हो…!!
“ माता रानी का पर्व आता है,
हजारों खुशियाँ लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता हैं…..!!
“ घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो….!!
“ घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति
का वास् हो वास हो….!!
“ अंधियारों से जब मैं डर जाऊ,
हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना…!!
“ लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार….!!!
दुर्गा स्टेटस डाउनलोड
“ माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें……!!!
“ कितना भी लिखो
इसके लिये कम हैं,
सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं
“ माँ गौरी की कृपा से
घरवाली बड़ी प्यारी मिली
जैसे जीवन को मेरे
फूलों की क्यारी मिली….!!!
“ मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां करती सबका उद्धार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है….!!
“ आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,
हर पल माता तेरा दर्श करूं…!!
“ जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं…!!
“ चाहे हो राजा या हो रंक,
बस चले आओ जयकारा लगाते हुए,
अम्बे देती हैं सबको शरण…!!
“ जिस घर में मां दुर्गे का वास होता है
, उस घर में दिव्य प्रकाश होता है…!!
“ जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई…..!!
“ रहता है ना वहां दुख का
बसेरा, जहां मां के नाम
से होता हो सवेरा…!!
durga mantra in hindi
“ आंखें बंद करूं तब भी नजरों
से तूम दूर न जाना, अपने शीतल
चरणों की छांव मुझ पर बनाए रहना…!!
“ जब भी घबराता है
मन मेरा इस दुनिया में,
बांध देता हूं सारा दुख
मां की चुनरिया में…!!
“ करते हैं देवता भी जिसका
वंदन, उस
मातृशक्ति को अभिनंदन…!!
“ जो भी मां का सुने उपदेश,
दुनिया में उसका कटे कलेश…!!
“ लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए
खुशियों का पैगाम हो….!!
“ माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे….!!
“ हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना….!!
“ जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,
माँ के चरणों में उसकों
बड़ा सुकून आता हैं….!!
“ माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है…!!
“ जगत पालनहार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ…!!
durga maa shayari
“ क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते…!!
“ खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से…!!
“ हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई….!!
“ कुमकुम भरे क़दमों से
आयें माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले, आपको अपार..!!
“ देवीच्या चरण आपल्या
घरी येतात आनंदाने स्नान करा,
अडचणीने तुमच्या डोळ्यांना चोरले,
मंगल नवरात्रि नेहमीच तुमची…!!
“ भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये…!!!
“ दूर करे भय भक्त का,
दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये,
माँ देती सुख की धूप…!!
“ हर युग में मुनि ज्ञानी
देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन
मन से करे, उसके कटे कलेश…!!
“ लोगों ने कुछ दिया तो
सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे,
एक तेरा ही दर हैं
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला…!!
“ नवरात्रों के आगमन की तैयारी,
राम-सीता के मिलन की तैयारी,
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई…!!
माँ दुर्गा मंत्र
“ चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी,
जो पाप की तपन से जलते हैं…!!
“ माँ दुर्गे, माँ अम्बे
माँ जगदम्बे, माँ भवानी
माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी
माता रानी आपकी
हर मनोकामना पूरी करे…!!
“ आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ दुर्गा आप और
आपके परिवार पर सदा
अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी…!!
“ पग-पग पे फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना यही है…!!
“ माँ दुर्गा भक्तो का
करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे,
माँ करती कल्याण…!!
“ माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी
सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी
थोड़ी राहत हो जाती…..!!!
“ माता जिनको याद करे
वो लोग निराले होते हैं,
माता जिनका नाम
पुकारे किस्मत वाले होते हैं…!!
“ माँ जब भी तुझको पुकारा हैं,
बिन मांगे सब पाया हैं…!!
“ बोझ बढ़े धरती पर जो, फट प्रलय दिखाए वो भी
उसको न अपमानित कर, देवी को दुर्गा रहने दो
असुरों का संहार करे, दुर्गा ‘काली’ बन जाए तो
कर सम्मान, दे दूं वरदान, हो जाऊं गर प्रसन्न
मान बढ़े तेरा भी निस दिन, सुख,
समृद्धि, बसे कण-कण…!!!
“ माँ तेरी चौखट पर
शीश हम झुकाते हैं,
तेरी रहमत ही हैं,
की हम मुस्कुराते हैं…!!
maa durga quotes hindi
“ मेरी माँ को पता हैं
की मेरे दिल में कौन हैं बसता
क्यूंकि उसकी रहमत
के बिना रहता हैं जन जन तरसता…!!
“ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद
से आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो….!!
“ जो भी जाता है माँ के द्वार
मां भरती है झोली खाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां संकट हरने वाली…!!!
“ नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी…!!
“ हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये…!!
“ नव दिप जलें
नव फूल खिलें
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं…!!
“ यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं
मैया तेरे दर पे…!!
“ मैं तो पत्थर हूँ,
मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी,
हर तारीफ़ के वो
ही असली हक़दार हैं….!!
“ शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं…!!
“ मैंने तेरा नाम लेकर
ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते हैं
कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं…!!
“ मैं मैं ना रहा, तू तू
ना रहा, सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा,
सब सपने सच हो गए…!!
maa durga mantra in hindi
“ माँ का रूप है कितना मनभावन,
तन, मन और जीवन हो गया पावन,
माँ के कदमों की आहट से
गूँज उठा मेरा घर आंगन….!!
“ लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार…!!!
“ सारे जग में कोई
नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट
को हरने आई है मेरी माँ….!!
“ माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो….!!
“ जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
दिल में रहे न कोई ख्वाहिस अधूरी
इस नवरात्रि चलो माँ के दरबार
खूब खाएंगे हलुवा पूरी…!!
“ जननी हैं वो,
तो वो ही हैं माँ काली,
दर पे उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली…!!
“ ज़िन्दगी का क्या हैं,
हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो,
माँ ने चाहा तो मोक्ष
यह रूह पा जाएगी…!!
“ माँ के दरबार में सुख मिलता है
दिल को सुकून और नूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है…!!!
“ देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ…!!
“ आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,
आपके परिवार पर
सदा कृपा बनाये रखे…!!
durga maa quotes in hindi
“ नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं….!
“ अच्छा होता कि माँ
के भजनों में वक्त गुजारते,
बेहतर होता कि
जीवन भर बस माँ को निहारते…!!
“ सुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
“ हल कहीं नहीं मिल पाता हैं,
तब वो माँ के दरबार आता हैं,
चेहरे पर मुस्कान लेकर जाता हैं….!!
“ माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,…!!
“ सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें,
माँ में ही खो जाएँ…!!
“ समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी….!!
“ जीवन को दोराहों से निकालने वाली,
सबकी बिगड़ी बनाने
वाली जय मां शेरावाली…!!!
“ ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली
माँ ने, दिल खोल कर दिया…!!
“ बेशक पहन लो हमारे
जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे
माता रानी के भक्तों वाले तेवर…!!
mata rani status in hindi
“ दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली….!!
“ चारों तरफ जय माता
दी जय माता दी छाई हुई हैं
फिर ये वृद्धआश्रमों
में किसकी “माँ” आई हुई हैं…!!
“ चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार…!!!
“ हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी
, सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी,
तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी…!!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को माँ दुर्गा सुविचार पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये भक्ति शायरी माँ दुर्गा पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हो । धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-