Maa Quotes In Hindi – दोस्तो माँ कहने को तो बहुत छोटा शब्द है लेकिन उसके भीतर बच्चो का पूरा भभिस्याँ जुड़ा रहता है माँ बच्चो के जीवन की वो उच्चतम सीढी है जो अपने बच्चो को अपनी मंजिल तक पहुंचने में अपना जी जान लगा देती है एक माँ ही है जो बच्चो के बिना बोले उनके सब सुख और दुख को समझ लेती है कभी कोई बच्चा जो अपने पिता से कभी कुछ नहीं बोल पाता वो बच्चा अपनी माँ से सब कुछ बोल सकता है और बच्चे हमेसा अपनी माँ की जान होते है

इसलिए दोस्तों आज हम उन सभी माँ के लिए कुछ बेहतरीन maa ke liye kuch line, miss you maa shayari, माँ शायरी 2 लाइन, माँ के लिए स्टेटस 2 lines, miss you maa status, mom love quotes, माँ पर शायरी, maa quotes hindi, माँ पर दो लाइन शायरी, Maa quotes in Hindi 2 line, Short mom quotes, Maa Ka Pyar Shayari, loving mom quotes, माँ के लिए दो शब्द, लेकर आये है जिन्हे आप अपनी माँ को पढ़के सुना सकते हो जिससे उन्हे थोड़ा अच्छा महशूस हो सके
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Maa Quotes In Hindi | माँ के लिए कुछ शब्द
“ माँ” यानी एक घना पेड़
जो खुद तो धूप और बारिश में खड़ी रहेगी,
लेकिन बच्चों को हर मुसीबत से
बचाए रखेगीइसीलिए तो
“माँ” ही है “भगवान का दूसरा रूप…!!!
“ कुछ ना मिले तो कोई गम नहीं।
ए माँ बस तेरे आंचल की छांव
सर पर रहे तो यह जन्नत से कम नहीं….!!!
“ जिंदगी में भले ही ना
मिले किसी का साथ,
लेकिन ए “माँ” बस मेरे सिर पर
रहे सदा तेरा हाथ….!!!
“ तुम्हें जन्म देते वक्त
जो खुद कट गई,
उसे तुम बड़े होकर पूछते हो की
“माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है…!!!
“ ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा ही
मेरे दिल का सुकून होता है….!!
“ अपनी हर औलाद में से
कमजोर औलाद पर ही
माँ का प्यार ज्यादा बरसता है….!!!
emotional miss u mom quotes in hindi
“ डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए
लेकिन माँ बच्चे की आंखें
और सूरत देखकर ही बता देती है
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है…!!!
“ माँ भगवान से भी ज्यादा कीमती है,
क्योंकि भगवान ने तो हमारी किस्मत में
सुख और दुख दोनों लिखे हैं
जबकि माँ सिर्फ सुख ही लिखती है…!!!
“ एक अच्छी माँ हर
किसी के पास होती है लेकिन,
एक अच्छी औलाद हर
माँ के पास नहीं होती…!!!
“ कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती…!!
Beautiful words for mother in Hindi
“ बीमारी में भी खुद की
परवाह से बेपरवाह रहती है
एक माँ ही तो होती है
जो सब कुछ सह कर भी
बच्चों का ख्याल रखती है…!!
“ माँ जैसी होना और माँ होना
इसमें जमीन आसमान का फर्क है…!!!
“ हर औलाद के नसीब में
एक अच्छी माँ ही होती है
लेकिन हर माँ के नसीब में
हर औलाद अच्छी नहीं होती….!!
“ एक औरत कमजोर
और बेबस हो सकती है।
लेकिन एक माँ
कभी कमजोर और
बेबस नहीं होती है…!!!
“ जब तक माँ की दुआएं साथ होती है,
तब तक किस्मत बदल जाती है
किस्मत का असली खेल तो,
माँ के गुजर जाने के बाद ही शुरू होता है….!!
missing mom quotes in hindi
“ जिंदगी की बड़ी से बड़ी तरक्की
किसी काम की नहीं
अगर वो माँ का सहारा न बन सके…!!
“ जिंदगी में आपका सच्चा दोस्त
आपकी माँ ही हो सकती है
क्योंकि उनकी हर राय के पीछे
वह आपका ही फायदा देखती है…!!!
“ ये दो हाथ उठाकर रब से
यही दुआ मांगी है
कि मुझे फिर यही माँ का आंचल
और यही माँ मिले…!!!
“ जिसके लबों पर हमेशा
दुआओं का भंडार रहता है
वो एक माँ ही है
जहां से हम कभी खाली नहीं लौटते…!!!
“ दुनिया में एक जैसे तो
हजारों लोग मिल जाएंगे,
लेकिन माँ जैसा
कभी कोई नहीं मिलेगा…..!!
maa ke liye shayari hindi
“ जो घर से दूर रहते हैं,
वही समझ सकते हैं,
की माँ क्या होती है….!!
“ माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा….!!!
“ दुनिया में हर रिश्ते
का व्यापार होता है।
मुफ्त में तो सिर्फ
माँ का प्यार ही मिलता है…!!
“ बड़े बनना अच्छी बात है
लेकिन उनके सामने नहीं
जिन्होंने हमें बड़ा किया है….!!!
“ वो खुद भूखी रह लेगी
लेकिन अपने हिस्से की रोटी भी
अपने बच्चों में बांट देगी।
ऐसी होती है माँ….!!
status for mother in hindi
“ माँ की ममता माँ का प्यार,
माँ का गुस्सा और
माँ के हाथ का खाना
सिर्फ किस्मत वालों को ही
नसीब होता है….!!!
“ मेरी किस्मत में कभी भी
दुख नाम का शब्द नहीं होता,
अगर किस्मत लिखने वाली
मेरी माँ होती तो….!!!
“ माँ के प्यार के आगे
दुनिया का हर प्यार फीका है…!!
“ जिस माँ का ख्याल
उस की औलाद रखती हो
उस माँ से ज्यादा खुश किस्मत तो
कोई राजमाता भी नहीं होगी।
“ घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”
यह सवाल मुंह से निकलता है
भले ही कोई काम हो या ना हो,
माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून और
मन को शांति मिलती है…!!!
emotional maa quotes in hindi
“ दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है
लेकिन माँ का किरदार
कोई और नहीं निभा सकता…!!!
“ इस दुनिया में सब के
कर्ज चुकाए जा सकते हैं
लेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता है
जो किसी कीमत से
नहीं चुकाया जा सकता….!!!
“ बच्चे की गलती पर
बच्चे को डांट कर
जो दिल ही दिल में
जलती रहती है
वो माँ ही तो होती है…!!
“ हमारा ध्यान रखते रखते
जो खुद को भूल जाती है
दुनिया में वो एक ही शख्सियत है
जो माँ कहलाती है…!!
“ उम्र का लंबा सफर
तय करने के बाद पता चला
की माँ जो कहती थीं
सही कहती थीं…!!
meri maa quotes
“ जिंदगी में कभी कोई
यह नहीं कहता कि
हमसे भी आगे निकलो।
लेकिन एक माँ ही ऐसी शख्स होती है।
जो हमेशा यह दुआ देती हैं,
कि हमसे भी आगे बढ़ो….!!
“ जिंदगी में जो कभी हमसे
खफा नहीं होती वह माँ ही होती है…!!!
“ जिंदगी देने वाली भी माँ है,
पहली शिक्षक भी माँ है,
पहली दोस्त भी माँ है,
माँ से बड़ा कुछ नहीं है…!!
“ सुबह घर में जब
तक माँ नहीं जगती,
ऐसा लगता है
जैसे सुबह ही नहीं होती….!!
“ पता नहीं उसके
हाथों में क्या जादू है
माँ के जैसी रोटियां
कोई बना ही नहीं सकता…!!!
heart touching maa quotes in hindi
“ कहते हैं कि दुनिया में पहला प्यार
कभी भुलाया नहीं जा सकता।
तो फिर लोग माँ का प्यार
कैसे भूल जाते हैं…!!!
“ जिंदगी में एक माँ
ही ऐसी शख्स है।
जो बच्चे के बिन कहे
सब कुछ समझ जाती हैं…!!!
“ माँ की जरुरत हर उम्र में होती हैं
उम्र चाहे कितनी भी हो जाए,
लेकिन सुकून तभी मिलता है
जब माँ अपना हाथ
हमारे सर पर रखती हैं….!!
“ कभी इधर उधर नैन मटक्का
करने से फुर्सत मिल जाए
तो माँ की आंखों के
दर्द को भी जाकर देख लेना…!!
“ दोस्ती भी सोच समझ कर करना
क्योंकि संगत तुम्हारी खराब होगी
और नाम माँ के संस्कारों का…!!
meri maa quotes in hindi
“ दुनिया का सबसे छोटा शब्द “माँ”
यह है तो एक ही अक्षर का लेकिन
इसमें दुनिया भर का प्यार छुपा है…!!
“ हजारो फूल चाहिए
एक माला बनाने के लिए
हजारों दिए चाहिए
एक आरती सजाने के लिए
लेकिन बच्चों की जिंदगी को
संवारने के लिए एक “माँ” ही काफी है..!!
“ हे भगवान, तुम उन्हें स्वर्ग में ही
जगह देना जिन्होंने मुझे 9 महीने
अपनी कोख में जगह दी…!!!
“ कितनी अजीब बात है ना
तकलीफ आते ही मुंह से
पहला शब्द माँ ही निकलता है…!!
“ सच कहती थी माँ की जब तक मैं हूं
तब तक कर ले मनमानी
बाद में पता चलेगा कि जिंदगी क्या है…!!
miss you maa quotes in hindi
“ जिंदगी में चैन की सांस यानी माँ
तपती धूप में ठंडी छांव यानी माँ…!!
“ जिंदगी की पहली और आखरी गुरु
माँ ही होती है, क्योंकि उन्हीं ने हमें
अपने खून से सींचा होता है…!!
“ माँ के हाथों का वो रोटी के ऊपर
घी और शक्कर लगाकर रोल कर देना
उसके आगे दुनिया के सारे
पिज़्ज़ा और बर्गर बेकार है…!!
“ मैं हमेशा ₹100 माँगू तो
₹50 ही देती थी।
लेकिन रोटी जब मैं एक माँगु तो
वह मुझे दो या तीन ही देती थी…!!
“ माँ की गोद और सर पर
माँ का हाथ हो तो ऐसा लगता है, की
दुनिया की सारी तकलीफे
खत्म हो चुकी है…!!
maa ka pyar quotes in hindi
“ किसी को बंटवारे में
घर मिला, तो किसी को
दुकान मिल गई,
मैं घर में सबसे छोटा था,
तो मुझे माँ मिल गई….!!
“ सख्त राहों में भी
आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं
का असर लगता है….!!
“ भगवान से ऊंचा दर्जा
माँ का क्यों होता है
क्योंकि भगवान तो
कर्मों के हिसाब से फल देते हैं
लेकिन माँ हमें अपना सब कुछ
हमारी करतुते देखे बिना दे देती है…!!
“ देखा करो कभी
अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है
जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते….!!
“ जिसके होने से मैं खुद
को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं
बस अपनी माँ को जानता हूँ….!!
maa quotes in hindi 2 lines
“ दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है…!!!
“ एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर
आपको हमेशा माफी मिलेगी…!!!
“ हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर
चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है…!!
“ उम्रभर ओ माँ तू
मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक
हुआ तो तू चल बसी…!!
“ माँ तेरे दूध का हक
मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश
मुझसे खुदा क्या होगा…!!
maa ke liye kuch line in hindi
“ जरा सी बात है लेकिन
हवा को कौन समझाए
कि मेरी माँ दिए से मेरे
लिए काजल बनाती है…!!!
“ कदम जब चूमले मंज़िल
तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ
की तो रस्ता मुस्कुराता है….!!!
“ मां वो सितारा है
जिसकी गोद में जाने
के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते
वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है….!!
“ सब के लिए दुनिया
उसकी माँ होती है,
मेरी लिए तो जन्नत
भी मेरी माँ ही है…!!!
“ माँ तेरे दूध का कर्ज
मुझसे कभी अदा नहीं होंगा,
अगर कभी रही तू नाराज
तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा…!!!
माँ के लिए स्टेटस 1 line
“ न तेरे हिस्से आयी
न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में
आयी उसने जन्नत पायी…!!!
“ तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया..!!!
“ कमाल की रफूगर हैं मेरी माँ,
कोई जान भी न पाया मै
कहाँ था उधड़ा हुआ…!!
“ तेरे क़दमों में ये सारा
जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे
तबस्सुम को सजाने वाले…!!
“ मेरे उदास मन को भी
अच्छे से पहचानती है
वो माँ ही है जो रब से
मेरी कामयाबी की दुआएं मांगती है…!!!
some lines for mother in hindi
“ एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है…!!
“ हजार बार पूजा पाठ कर लो,
लेकिन माँ जैसी शख्सियत कभी नहीं मिलेगी
लेकिन एक बार जो माँ की पूजा कर लोगे,
तो भगवान जरूर मिल जाएंगे…!!
“ किस्मत का खेल तो माँ” के जाने
के बाद ही शुरू होता है,
क्योंकि जब तक “माँ” की छत्रछाया रहती है,
तो उन की दुआओं से तुम्हें आंच नहीं आती…!!!
“ माँ” के प्यार की
जगह कोई नहीं ले सकता…!!!
“ वैसे तो कहा जाता है,
कि किसी के चले जाने से
जिंदगी रुक नहीं जाती,
लेकिन अगर जिंदगी में “माँ” ना हो
तो जिंदगी चल भी नहीं पाती…!!!
about mother quotes
“ जब बेटियाँ विदा होती हैं,
तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं,
जब बेटे विदा होते हैं,
तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं…!!
“ भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है….!!
“ मृत्यु के तो कई रास्ते हैं,
लेकिन जन्म के लिए तो
सिर्फ एक “माँ” ही है…!!
“ अगर तुम घर में बैठी
हुई “माँ” को खुश रखोगे,
तो मंदिर में बैठी हुई “माँ”
अपने आप खुश हो जाएगी..!!!
“ मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है…!!
single mother quotes in hindi
“ पैसों से सब कुछ खरीद सकते हो,
लेकिन माँ की ममता
किसी कीमत पर नहीं मिल सकती…!!!
“ माँ” तुझ से बढ़कर कुछ भी नहीं
ना मैं खुद और ना मेरा खुदा
सबसे पहले तू है “माँ…!!
“ माँ खुद तो रोती है
लेकिन तुम्हें हंसता
हुआ ही देखना चाहती है…!!
“ सबका ध्यान रखने में “माँ”
खुद अपना ध्यान
रखना भूल जाती है…!!
“ जब जब कागज पर
लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल
उठी हो गए चारों धाम…!!
the mother quotes
“ मेरी ख्वाहिश है
की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ
की बच्चा हो जाऊँ…!!
“ बेसन की रोटी पर,
खट्टी चटनी सी माँ याद आती है,
चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ…!!
“ दुनिया के सारे मंदिर मस्जिद देख लो
माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा…!!
“ बहुत देखे हैं हमने इश्क
में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर…!!!
“ घर में सब लोग
क्यों न मौजूद हो,
अगर माँ न दिखे
तो घर सूना लगता है…!!
heart touching mother quotes in hindi
“ जज्बात अलग है
पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या
भगवान बात तो एक है…!!
“ बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की
तस्वीर को देख लेता हूँ…!!!
“ जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है…!!!
“ मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट
देख कर समझ जाता था
की मेरी तकदीर बुलँद है…!!!
“ संघर्ष की बड़ी-बड़ी
व्याख्याएँ कर रहे थे,
सभी मैंने पिता लिखकर
सबको मौन कर दिया…!!!
quotes on maa in hindi
“ जज्बात अलग है
पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या
भगवान बात तो एक है…!!!
“ उसके रहते जीवन में
कभी कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता…!!!
“ सिर्फ स्टेटस में या स्टोरी में “लव यू माँ”
लिख देने से कुछ भी नहीं होता
अगर सच में माँ को प्यार करते हो,
तो उन्हें अपने प्यार का एहसास दिलाओ
कि आप मेरी जिंदगी में कितनी जरूरी है…!!!
“ माना कि तू पढ़ी-लिखी नहीं है,
लेकिन जिंदगी को पढ़ना तो
मुझे तूने ही सिखाया है ” माँ….!!
“ माँ जैसी एक बेटी को जब कोई कहे
कि “तुम बिल्कुल अपनी
माँ जैसी” लग रही हो,
वह पल उसके लिए बहुत खास होता है…!!
best mother quotes in hindi
“ यु ही नहीं समझ जाती वो बिन कहे,
दर्द मेरा उनकी कोख ही तो थी,
पहला घर मेरा…!!
“ दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के…!!!
“ पहाड़ो जैसे सदमे
झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की
तकलीफ से माँ टूट जाती है…!!
“ हजारों गम हो फिर
भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ,
जब हंसती मेरी मां,
मैं हर गम भूल जाता हूँ…!!!
“ हर मंदिर हर मस्जिद
और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई
जब माँ के पैरों में माथा टेका…!!!
maa thought in hindi
“ फर्क नहीं पड़ता
वह कितनी पड़ी लिखी है,
मेरी माँ है
जो मेरे लिए सबसे बड़ी है….!!
“ माँ से ऊँचा न कोई
माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं…!!
“ ए इंसान तू उसे कभी
दुख मत देना जिसकी वजह से
आज तेरा अस्तित्व खड़ा है
और वो सिर्फ तेरी माँ है…!!
“ कलेजा फट जाता है
उस वक्त माँ का
जब कोई औलाद उसे कहती है
मुझे पैदा ही क्यों किया…!!
“ एक औरत माँ बनने के लिए
अपना अस्तित्व दाव पर लगा देती है
लेकिन एक औलाद अपनी बीवी के लिए
उसी माँ को दाव पर लगा देता है…!!
missing mother quotes in hindi
“ स्याही ख़तम हो गई
“माँ” लिखते लिखते,
उसके प्यार के दासता
इतनी लम्बी थी…!!
“ माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,
जो हर हाल में पहचान लेती है,
कि आंख सोने से लाल हुई है या रोने से…!!
“ दुनिया की हर चीज बिक सकती है,
पर माँ की ममता नहीं,
माँ तेरे प्यार से अनोखा
इस दुनिया में कुछ
और हो सकता नहीं…!!
“ माँ की दुआ इस दुनिया
की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो
फ़क़ीर आज तक है….!!
“ दुनिया मे सच्चा प्यार तो
केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो
प्यार का दिखावा करते है…!!!
best lines for mother in hindi from daughter
“ माँ को देखकर
मुस्कुरा लिया करो,
क्या पता किस्मत
में तीर्थ लिखा ही ना हो…!!
“ जो शिक्षा का ज्ञान दे
उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का
वरदान दे उसे मां कहते है…!!!
“ मुसीबतों ने मुझे काले
बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं
आई तो मां याद आई…!!!
“ देख आया हूँ
जन्नत सारे जहान की
पर सकूं तेरे पहलू में
आकर ही मिलता है…!!!
“ कोई फर्क नहीं पड़ता
आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ
माँ की ही जरूरत होती है…!!
loving mom quotes in hindi
“ जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी….!!
“ मैं रात भर जन्नत
की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा
मेरा सर माँ के गोद में था…!!!
“ पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो…!!
“ सुना – सुना सा
मुझे घर लगता है
माँ नहीं होती तो
बहुत डर लगता है…!!!
“ माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा…!!!
mother thought in hindi
“ एक गरीब “माँ” की झोपड़ी में
पांच बेटे तो समा जाते हैं,
लेकिन 5 बेटों के बंगलों में
एक “माँ” नहीं समाती…!!
“ चाहे घर में कितने ही कमरे हो,
लेकिन रौनक वही होती है
जहां पर “माँ” बैठी हो…!!
“ उसके पास फेसबुक नहीं है,
फिर भी वह हमारा
जन्मदिन याद रखती है
वह है “माँ…!!!
“ मौत से लड़ कर
जिसने हमें जन्म दिया,
उस माँ का दिल कभी मत तोड़ना…!!!
“ ये दुनिया है तेज धुप,
पर वो तो बस छाँव होती है ,
स्नेह से सजी, ममता से भरी,
माँ तो बस माँ होती है…!!!
माँ पर स्टेटस
“ है एक कर्ज जो
हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है,
सब पर उधार रहता है…!!!
“ लबों पर उसके
कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है
जो कभी खफा नहीं होती…!!
“ माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा…!!!
“ जिंदगी के हर दर्द की
और हर सुकून की
बस एक ही दवा है
और वह है माँ…!!
“ हजार के नोटों से तो
बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे
एक रुपये के सिक्के में था…!!!
thoughts of mother in hindi
“ माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने
तो पूछा कब तक युही
अपने कंधे पर पर सोने देगी
माँ ने कहा बेटा – तब तक
की जब तक लोग मुझे
अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे…!!!
“ माँ के आगे यूँ ही कभी
खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो,
इतनी नमी अच्छी नहीं होती…!!
“ कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता,
कभी माँ की गोद में सर रखकर तो देखो,
बड़े होने का मन ही नहीं करेगा…!!!
“ कभी यह मत कहना कि,
दुनिया में कोई तुम्हें प्यार नहीं करता
आज भी तुम जब तक घर ना पहुंचो
तो “माँ” की आंखें दरवाजे पर ही होती है…!!
“ कुछ भी बोले बिना
जो हमारा दुख
समझ जाए वह है “माँ…!!
माँ स्टेटस हिंदी
“ इंसान अगर खुद को बेच भी दे,
फिर भी “माँ” का कर्ज
वो कभी नहीं चुका सकता….!!
“ माँ” यानी एक टफन ग्लास
जो खुद तो टूट जाएगी,
लेकिन अपनी संतान
को बिखरने नहीं देगी…!!
“ जो 9 महीने तक पेट में रखती है,
3 साल तक हाथों में रखती है,
और उम्र भर दिल में रखती है,
वह एक माँ ही तो होती है…!!
“ माँ” यानी एक बुलेट प्रूफ जैकेट
जो खुद पर गोली खा सकती है,
लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देगी…!!
“ पूरी दुनिया में गलतियां निकालने वाले तो
हजारों मिल जाएंगे लेकिन
उन गलतियों को माफ करने वाली
एक “माँ” ही होती है…!!!
best lines for maa in hindi
“ एक “माँ” ही ऐसी इंसान है।
जो हमें दुनिया से 9 महीने से ज्यादा
वक्त से पहचानती है…!!
“ पूरी दुनिया छोटी पड़ जाती है,
जब बात मेरी “माँ”
के प्यार की आती है…!!
“ दुनिया का हर कलाकार
अपनी कला को कोई न कोई नाम देता है
लेकिन एक माँ ऐसी शख्सियत है,
जो बच्चे को जन्म देने के बाद,
उसे नाम उसके पिता का देती है…!!
“ जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है…!!
“ हजार के नोटों से तो
बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे
एक रुपये के सिक्के में था…!!!
माँ की याद में शायरी
“ घुटनों से रेंगते-रेंगते
जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव
में जाने कब बड़ा हो गया…!!
“ अगर माँ है तो किसी
और सुपरहीरो की क्या जरूरत…!!!
“ तुम क्या सिखाओगे मुझे
प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो
दुसरे हाथ से रोटी खायी है…!!
“ जब जब कागज पर लिखा,
मैने “माँ” का नाम,
कलम अदब से बोल उठी,
हो गये चारो धाम…!!!
“ माँ कठोर मेहनत करती है
खुद महान बनने के लिए नहीं
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए…!!!
best lines for mother in hindi
“ गिन लेती है
दिन बगैर मेरे गुजारें है
कितने भला कैसे कह दूं
कि माँ अनपढ़ है मेरी…!!!
“ हालातों के आगे जब
साथ ना जुदा होती है
पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर दर्द
वह सिर्फ मां होती है…!!!
“ दोस्तों मैंने पूरी रात जन्नत की सैर कर ली
लेकिन जब सुबह आंख खुली तो
मैंने अपना सर माँ की गोद में पाया…!!
“ किसी भी मुश्किल का
अब किसी को हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई माँ
के पैर छूकर नहीं निकलता…!!!
“ मैं रात भर जन्नत की
सैर करता रहा दोस्तों,
सुबह जब नींद खुलीं तो
सर माँ के पैरो पे था..!!!
माँ की तारीफ में शायरी 2 line
“ भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है..!!!
“ मेरी पहली पाठशाला,
मेरी पहली दोस्त,
मेरी खुशी का पता,
मेरी बीमारी में मेरा पहला दवाखाना,
मेरी माँ के पास हर समस्या का हल है…!!!
“ अगर मोहब्बत करनी ही है तो
अपनी “माँ” से करो,
उससे तुम्हें हमेशा वफा ही मिलेगी
बेवफाई कभी नहीं मिलेगी…!!
“ अच्छे समय में तो
सभी पास आ जाते हैं,
लेकिन बुरे समय में
एक माँ ही होती है, जो हमारी
ताकत और हौसला बनकर
हमारे साथ रहती है…!!
“ जब जिंदगी से कभी थक हार जाओ,
तो माँ की गोद में सर रखकर सो जाना,
अगले ही पल तुम्हें हिम्मत महसूस होगी…!!
miss u maa status in hindi
“ वह औलाद बड़ी किस्मत वाली है।
जिन्हें माँ के हाथ का खाना
नसीब होता है, वरना दुनिया में
कितनों के पास खाना नहीं होता और
कितनों के पास माँ नहीं होती…!!
“ जिसकी आधी जिंदगी
रसोई में ही चली जाती है
वह कोई और नहीं वह माँ होती है…!!
“ बच्चों का ख्याल रखने में
जो हर वक्त उलझी रहती है,
उसे पता ही नहीं चलता कि
कब उसके चेहरे पर
झुर्रियां आ जाती है…!!
“ औलाद जब खुद माँ बनती है,
तब उसे पता चलता है
कि माँ क्या होती है…!!
“ चलते फिरते जिनकी आंखों में
प्यार और जुबा पर दुआएं रहती हैं
वह कोई और नहीं वह सिर्फ मेरी माँ है…!!
quotes of maa
“ जिसके बिना मैं अपनी जिंदगी की
कल्पना भी नहीं कर सकता,
ऐसा अकल्पनीय विकल्प
यानी मेरी “माँ…!!
“ जिंदगी में बच्चों की सच्ची दोस्त
उनकी माँ ही हो सकती है…!!
“ जब भी घर से बाहर निकलु
माँ एक ही शब्द कहती है
“संभल कर जाना”
बाकी सारे कहते हैं “जल्दी आना…!!!
“ है गरीब मेरी माँ फिर
भी मेरा ख्याल रखती है
मेरे लिए रोटी और अपने
लिए पतीले की खुरचन रखती है…!!!
“ तुम क्या सिखाओगे
मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो
दुसरे हाथ से रोटी खायी है…!!!
miss u maa quotes in hindi
“ उम्रभर ओ माँ तू
मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ
तो तू चल बसी…!!
“ माँ है महोब्बत का नाम,
माँ को हजारो सलाम
करदे फ़िदा जिंदगी,
आये जो बच्चो के काम…!!!
“ माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़
करने में दोनों नेक हैं…!!!
“ प्यार जिंदगी का एक पन्ना है
और माँ जिंदगी की एक पूरी किताब
अगर कभी जरूरत पड़े
तो पन्ना फाड़ देना
लेकिन किताब कभी मत खोना…!!
“ अगर किसी की पूजा करनी ही है
तो इतना याद रखना
कि घर से बड़ा कोई मंदिर नहीं
और माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं…!!
death miss u mom quotes in hindi
“ जिंदगी में किसी का रंग बदलते देखते हो
तो तुम्हारे दिलों दिमाग में हलचल
सी मच जाती है इतना तो सोचो कि
जब तुमने भी माँ के सामने रंग बदले होंगे
तो उसकी क्या हालत हुई होगी…!!
“ ननिहाल की एक बात से
मुझे बहोत खुशी होती है
कि वहां मुझे सब
मेरी माँ के नाम से ही पहचानते हैं…!!!
“ दुनिया की कोई चीज ऐसी नहीं होगी
जिसे खरीदा ना जा सके
लेकिन माँ की ममता ऐसी होती है
जो किसी कीमत में बाजार में नहीं मिलती…!!
“ हर मंदिर, हर मस्जिद
और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई
जब माँ के पैरों में माथा टेका…!!
“ उसके रहते जीवन
में कभी कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता…!!!
maa papa status in hindi
“ फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,
मिलते है लोग हजार
लेकिन हजारो गलतिया
माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते…!!
“ हर इन्सान की जिंदगी
में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है..!
“ मैं रात भर जन्नत की
सैर करता रहा दोस्तों,
सुबह जब नींद खुलीं तो
सर माँ के पैरो पे था…!!!
“ तेरे क़दमों में ये सारा
जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे
तबस्सुम को सजाने वाले…!!!
“ तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन है
कहने को तो सब माँ कहते है उसे
लेकिन मेरे लिए तो
मेरी माँ ही भगवान है…!!!
“ माँ अपनी पसंद को नापसंद करके
हमारी पसंद को अपना लेती है..!!
“ माँ के लिए अगर
सबको छोड़ना पड़े तो छोड़ देना
लेकिन मां को कभी मत छोड़ना
क्योंकि मां जब रोती है
तो भगवान भी रो देते हैं…!!
“ कहते हैं कि माँ की दुआ
आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती है
और बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है..!!!
“ माँ की बची हुई मिल्कत के तो
हिस्से हो जाते हैं लेकिन
क्या कभी उनके
दुखों के भी हिस्से कीए…!!
“ अगर माँ की ममता को
औलाद समझ जाए
तो यह धरती स्वर्ग बन जाए…!!
miss u maa status
“ औलाद के जन्म से लेकर
उस औलाद के घर औलाद ना आ जाए
तब तक जो चैन की सांस नहीं लेती है
वो माँ ही होती है…!!
“ रब से मेरी यही दुआ है
जितने भी जन्म मिले
हर जन्म में मुझे यही माँ मिले…!!
“ दुनिया के हर रिश्ते को देखने के बाद
अब इतना पता तो चल गया है
कि सच्चा रिश्ता
एक माँ का ही होता है…!!
“ मेरी माँ ने ज्यादा पढ़ाई तो नहीं की है
मगर जिंदगी की हर जरूरी बात
मुझे मां ने ही सिखाई है…!!
“ हमारी गलतियों को छुपा कर
हमेशा जो सबसे बचाती रहती है
वो माँ ही होती है….!!
“ जिंदगी में कभी ये ना कहेना
कि माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है
तुम्हारे हर दर्द को जो बिना
कहे महेसूस कर ले वो माँ ही होती है…!!!
“ पढ़ी लिखी हो या अनपढ़ हो
जिंदगी में आगे कैसे बढ़ना है
वो माँ ही सिखाती है…!!
“ जिंदगी में कितने ही
बड़े आदमी बन जाओ
लेकिन माँ के लिए तो
तुम छोटे बच्चे ही रहोगे…!!
“ अगर जिंदगी में हाथ थामने
वाला कोई मिल जाए
तो उंगली पकड़ के
चलना सिखाने वाले
को भूल मत जाना..!!!
“ है एक कर्ज जो
हरदम सवार रहता है
वह मां का प्यार है
सफर उधार रहता है..!!!
miss u maa shayari in hindi
“ दिन भर खोजता रहता हूँ खुद में ,
वो खूबियां जो
माँ को नज़र आती हैं..!!!
“ अपनी तरक्की का रोब कभी अपनी माँ
को मत दिखाना क्योंकि जिंदगी में किस
किस मोड़ पर हार कर उसने
तुम्हें जिताया है यह तुम्हें पता नहीं…!!
“ सके होने से ही मैं
अपने आप को पूरा मानता हूँ,
रब से भी पहले मैं
मेरी माँ को जानता हूँ…!!!
“ माँ की दुआ इस दुनिया
की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो
फ़क़ीर आज तक है…!!!
“ माँ से बड़ा कोई भगवान हो ही नहीं सकता
क्योंकि जब भगवान को भी अवतार लेना होता है
तो उससे भी माँ की कोख की ही जरूरत पड़ती है…!!
“ जिंदगी में थक तो वो भी जाती है
लेकिन हमारी खुशी के लिए
वह बेहद मेहनत भी करती रहती है..!!
“ आंखों में नींद भरी होती है
मगर फिर भी हमारी
चिंता में जागती रहती है…!!!
“ माँ चारों तरफ से मुसीबतों से घिरी हो
लेकिन फिर भी बिना हिम्मत हारे
अकेली लड़ती रहती है…!!
“ माँ बड़ी मुश्किल
से पैसों को जोड़कर
उन पैसों से हमारी
खुशियां खरीद लाती है…!!
“ दुनिया का हर रिश्ता आपसे
बदले में कुछ ना कुछ मांगता है
लेकिन एक माँ ही है
जो आपको निस्वार्थ
जिंदगी भर देती रहती है…!!
heart touching message for mother in hindi
“ घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ
अपने आप खुश हो जाएगी…!!
“ कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं…!!!
“ जन्नत के हर लम्हें
का दीदार कर लिया
जब जब मेरी माँ ने गोद
में उठाकर मुझे प्यार कर लिया…!!!
“ ऐसी ख़ुशी की ख्वाईश
कभी मत करना,
जो आपकी माँ के
दिल को दुःख पहुंचाए…!!!
“ घर में धन, दौलत, हीरे,
जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां
आई तब खुशियां आई…!!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को माँ के लिए स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये माँ के लिए कुछ लाइन पसंद आई हो तो आप अपनी माँ को ये शायरिया पढ़ के सुना सकते है और साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते है। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-