Best 51+ Mama Quotes In Hindi | मामा के लिए शायरी

Mama Quotes In Hindi – दोस्तों आपको तो पता ही होगा की मामा के साथ भांजे का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है क्योंकि माँ शब्द को ही दो बार बोलने व लिखने से मामा शब्द बनता है एक बच्चे को जितनी खुशी अपनी माँ के साथ होती है उससे दोगुनी खुशी अपने मामा के यहाँ जाकर होती है मामा भांजे का रिश्ता प्यार भरा होता है। और ये प्यार यु ही बना रहे इसलिए हम आपके लिए अपने इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन मामा कोट्स इन हिंदी लेकर आये है हम आशा करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आयेगा

Mama Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 51+ Mama Quotes In Hindi | मामा के लिए शायरी

Mama Quotes In Hindi | मामा जी के लिए शायरी

“ मामा के चेहरे की खुशियों का कारण है
प्यारी बहना का लाल,
अपनी एक मुस्कान से पूरे
परिवार का माहौल कर देता है खुशहाल…!!!

“ मामा बनना एक अलग एहसास है
भांजे से रिश्ता होता बहुत ख़ास है…!!

“ तेरी नन्हीं किलकारियों से
गूंज उठा था आंगन घर का,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
खुशियों से भरा रहे जीवन हर सफर का…!!!

“ बड़ी सहजता से मामा जी आगे बढ़ने के कई गुर देते हैं
बिना मांगे बच्चों की हर मुराद पूरी कर देते हैं….!!

“ सफलता जरूर मिलेगी
पिंजरे का परिंदा बनकर मत रहना,
चारों तरफ तेरी बात होगी
खूब गर्व करेंगे मामा और बहना…!!

“ अपनी भांजी पर मामा माँ की तरह ममता लुटाते हैं
भांजी कभी भी रूठ जाये, तो झट से उसे मनाते हैं….!!

“ भांजे के साथ बनाकर टोली
पूरे घर में मचाये हंगामा,
बड़ा हूं तो बच्चों के संग
बच्चा बनकर रहता है यह मामा…!!

“ हर राखी में मां को मामा का इंतजार रहता है
मामा दूर रहते है पर हम सबको इंतजार रहता है…!!

“ मामा की कृपा से ही
हम भांजे बड़े मतवाले हैं,
सर पर बाल कुछ सफेद कुछ काले है,
मेरे मामा बड़े निराले हैं…!!

मामा भांजी शायरी

“ बड़ी सीधी तरीके से मामा मुझे समझाते है
हम मामा भांजा एक दूसरे को बड़ा करीब पाते हैं…!!

“ जीवन में भरा रहे आनंद
जिंदगी जिए तू हजारों साल,
बहना की आंखों का तारा है तू
सदा खुश रहे हर हाल…!!

“ दौलत शोहरत भी फीकी लगती है
जब देखता हूं भांजे का चेहरा,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
सदा खुशियों से भरा रहे तेरा हर सवेरा….!!

“ माँ के बाद मामा हीं सबसे अजीज होते हैं
पास ना होकर भी भांजे के हमेशा करीब होते हैं…!!

“ खुशियों से घर का आंगन हुआ रोशन
भांजे के रूप में आई है बहार,
हर दिन हंसता मुस्कुराता रहे
बस यही है मेरा तुम्हारे लिए प्यार….!!

“ यह दुनिया रह जाती है पीछे
हम आगे चले जाते हैं तेज,
यह जोड़ी जच जाती है
जब मामा के साथ हो भाणेज…!!

“ मामा अपने भांजे के लिए दोस्त से कम नहीं होते
जिनके मामा अच्छे हों, उन्हें जमाने के गम नहीं होते….!!

“ लोग चांद को बोलते हैं मामा
पर असलियत में मैं ही हूं तेरा मामा,
वो तो रह गया दूर
मैं ही लाता हूं
तेरे लिए नया पजामा….!!

“ हर उदासी को खुशहाली में बदल दे
मां के आंचल का टुकड़ा है,
एक बच्चा जो बड़ा हो गया है
रिश्ते में मेरा भांजा है….!!!

मामा बनने की खुशी शायरी

“ आज मुझसे और एक रिश्ता जुड़ गया
दुनिया वालों आज मैं मामा बन गया….!!

“ दुआ है आना तुम्हारा हमारी जिन्दगी में
मांगा सिर्फ तुम्हें है हर बन्दगी में
तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता है शुरू हर पल
हर दम तुमसे ही खुश‍ियां मेरी होती हैं …!!!

“ पूरी हो तुम्हारी सभी ख्वाहिशें,
कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे।
तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है,
हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं।
मेरी राजकुमारी हमें गर्व है तुम पर…!!

“ हर राखी में माँ को मामा जी का इंतजार रहता है
भले दूर रहते हैं दोनों, लेकिन दिल में तो प्यार रहता है….!!

“ तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो
तुम्‍हारी मुस्‍कुराहट ही मेरी ताकत है
तुम हंसती हो तो जहान हंसता है
यूं ही हंसती, मुस्‍कुराती रहो,
जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे…!!!

“ अनोखा रिश्ता है मामे भांजे का
दुनिया को बांध रखा है हाथ में,
मामा भांजे की जोड़ी घूमें साथ में…!!!

“ एक लड़का बहूत अच्छा भाई
तो होता है पर उससे भी आचा मामा होता है…!!

“ मामा के साथ बचपन में खूब खेली है
अठखेलियां, यूं ही खूबसूरत नहीं है
यह बंधन बड़े अच्छे से निभाई है
हमने यह रिश्तेदारियां…!!

मामा के लिए शायरी और स्टेटस

“ जब मेरे कंधे पर है मामा का हाथ
तो ना चाहिए किसी और का साथ,
हम खुद ही कर लेंगे दुनिया की
सारी मुसीबतों से अकेले ही मुलाकात…!!!

“ मामा जी का आना घर को खुशियों से भर देता है
त्योहार हो या नहीं, उस दिन को त्योहार कर देता है….!!

“ हर चेहरे पर खुशियां ले आता है
जब तू करता है शरारतों का धमाका,
क्या बताऊं भांजे तेरे बारे में
तू है मामा के घर में खुशियों का पटाखा…!!!

” जब आते है ये अपने ननिहाल,
बाना देते है हमाँरा जीवन खुश हाल।
सर्दी हो या गर्मी,
उनको जाते देख आ जाति
है आँखों मै नमी…..

“ खूब लाये मिठाई, पेड़े और चॉकलेट,
जबरदस्ती खा-खा भर लेते थे पेट,
मामा के साथ खूब खेला है क्रिकेट,
जीरो पर आउट करके निकाला है विकेट…!!

“ मेरे मामा जी जब भी आते हैं,
संग अपने खुशियाँ लाते हैं
माँ मिलती है मामा से,
फिर हम सब मिल बैठकर मुस्कुराते हैं. …!!!

miss you mama quotes in hindi

“ मामा बनना भी अलग हीं एहसास होता है
पल-पल स्नेह का आभास होता है….!!

“ दुनिया क्या रोकेगी उसे
उसके सामने हर मुसीबत ढेर हैं,
यूं ही नहीं कहलाता मेरा भांजा
वो दिल का राजा मन का शेर है…!!

“ आसमान की बुलंदियों पर नाम हो भांजे का ,
चांद की धरती पर मुकाम हो भांजे का …
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो मेरे बच्चे का…!!

“ दूसरे सारे रिश्तों से ज्यादा खास होते हैं मामा
परिपक्वता और दोस्ती का आभास होते हैं मामा….!!

“ आगे चलके करेंगे ये दोनो ऐसा काम,
जससे होगा दुनीया मे इनका बढ़ा नाम।
काश ये बने ऐसे इन्सान,
जिनके लिए मुश्किल काम भी हो आसान…!!

“ मामा खूब सरल प्राणी हैं ,
कैसे हम समझायें।
एक बार में कहाँ है सुनता,
कितना भी चिल्लायें…!!

“ भांजियों को मामा का पॉकेट
खाली करना अच्छे से आता है
मामा को परेशान करके
उन्हें बड़ा मजा आता है….!!

“ कभी नहीं नाराज होता है ,
न ही करता ड्रामा।
माँ से भी ज्यादा प्यारा,
होता है अपना मामा…!!

“ भांजे-भांजी मामा के संग,
करते हैं ज्यादा हंगामा।
माँ से भी ज्यादा न्यारा ,
होता है अपना मामा…!!

shakuni mama quotes in hindi

“ मामा अपने भांजे के लिए
एक अच्छे गुरु और पथप्रदर्शक होते हैं….!!

“ स्नेह और अपनेपन से भरा होता है
मामा-भांजे का रिश्ता
मस्ती हो या कोई और बात,
इनके सामने कोई नहीं टिकता…!!

“ कभी-कभी मामा,
माँ के मार से भी भांजे को बचाते हैं
और कभी-कभी भांजे के साथ,
मामा भी बच्चे बन जाते हैं….!!

” माँ और बेटे दोनों के चेहरे पर
जिन्हें देखकर मुस्कान आती है,
वो मामा होते है…!!

“ मामा-भांजे रिश्तेदार से ज्यादा,
एक-दूसरे के दोस्त होते हैं
अगर ये एक दूजे का साथ निभाएं,
तो जीवन में कुछ नहीं खोते हैं….!!

” भांजे को मामा माँ से ज्यादा प्यार करते हैं
दिखे या ना दिखे भांजे की बहुत परवाह करते हैं….!!

“ चार -प्रपंच से दूर है होता,
मामा बहुत निराला।
न ही कपटी होता है वह,
न होता उसका दिल काला…!!

मामा के लिए कविता

“ कभी दोस्त तो कभी सलाहकार होते हैं मामा
मस्ती हो या सीरियस बात, हमेशा दमदार होते हैं मामा…!!

“ दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो
मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई,
उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी…!!

“ बड़ी सीधी तरह से हर बात को समझाते हैं
मामा भांजे हमेशा एक-दूजे को करीब पाते हैं….!!.

“ बच्चा बनकर तेरे साथ
फिर से जी लेता हूं अपना बचपन,
बड़ा खूबसूरत लगता है तेरे संग गुनगुनाना
वाकई में हसीन होता है भोला मन…!!

“ भांजी को मामा का बटुवा खूब भाता है
मामा को परेशान करने में उन्हें खूब मजा है…!!

दोस्तों हम आशा करते है की आपको लोगों को बेस्ट मामा जी शायरी, पसंद आई हो दोस्तों आपको ये मामा के लिए शायरी कैसे लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो निचे कमेंट में हमें जरूर बताएं ऐसे ही और बेहतरीन आर्टिकलस के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join करे धन्यवाद

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 51+ Mama Quotes In Hindi | मामा के लिए शायरी

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: