Masti Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन मौज मस्ती वाली शायरी ढूंढ रहे है तो आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ शानदार masti wali shayari, मौज मस्ती शायरी, masti status in hindi, मजाक मस्ती शायरी, सुंदर मौज मस्ती शायरी लेकर आये है जिन्हे आप अपने व्हाट्सप्प,फेसबुक या इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो हम उम्मीद करते है की आपको शायरियां पसंद आएगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Masti Shayari In Hindi | मस्ती शायरी हिंदी
“ तेरी आँखे मस्त शराब सी है
कोई दो पल देख ले तो फ़ना हो जाए
महातम में जो तू मुस्कुरादे अगर
कसम खुदा की वहां भी
जश्न का समां हो जाए…!!
“ बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत
जो मेरी हस्ती में रहती है
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है
जो अपनी मस्ती में रहती है…!!!
“ मस्त तो हम बहुत थे
पर मस्ती कर बैठे,
मधु की चाह में
छत्ते में उंगली कर बैठे…!!
“ अकेलेपन को पिघला कर
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
मजाकियां हूँ मुरझा कर
भी मस्त रहता हूँ…!!
“ कुछ खुदा भी सुस्त था,
कुछ हम भी मस्त थे,
बस यूहीं चलता रहा
काफिला जिंदगी का…!!!
“ जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो
जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए
जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो
इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए…!!
“ आशिकी के रोग से
जब दिल मेरा ये ग्रस्त हुआ,
एक अरसे तक तो मस्त रहा,
फिर ताउम्र दिल ये पस्त रहा…!!
“ व्यस्त व्यक्तित्व कई मिलेंगे
इस दुनियाँ में,
मस्त व्यक्तित्व कोई
एक पाता है इस जहाँ में…!!
“ तुम मस्त रहो तो
मैं स्वस्थ रहूँगा,
तुम स्वस्थ रहो तो
मैं तंदुरूस्त रहूँगा…!!
“ हम तो मस्त फकीर
अपने ही धुन मे झूमे रे,
न रहे हम दुनियादारी मे
खुद की दुनिया मे जीए रे…!!
masti bhari shayari in hindi
“ सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे…!!
“ हुस्न तेरा इतना सुहाना हैं की
मेरी आँखे तेरा नशा किये
बगैर एक दिन भी नहीं बिता सकती…!!
“ अब तो ये दिल भी
तुम्हे चाहने लगा हैं
तुम्हारे सिवा अब ये
किसी और की नहीं सुनता हैं…!!
“ हस्ती की बद-मस्ती क्या,
हस्ती ख़ुद इक मस्ती है
मौत उसी दिन आएगी
,होश में जिस दिन आएँगे…!!
“ तेरे होने पर खुद को तनहा समझू
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू…!!
“ अगर आप ना आयी
होती मेरी जिंदगी में तो
सच में यूह ढेरो खुशियाँ भी
नहीं आयी होती मेरी जिंदगी में…!!
“ आपसे महोब्बत करने लगे हैं हम
अब बस आपके ही ख्वाबो में
अपनी हर रात बिताते हैं हम..!!!
“ अब तो ये दिल भी कहने लगा हैं
की मुझे तो तेरी लत लग गयी…!!
“ मैं वो मरीज़ हूँ जिसकी तुम्हे
देखने भर से आह भाग जाती है
मरते होंगे लाखों तुम पर मैं तो वो हूँ
जिसे तुम्हे देखते ही जीने की
चाह जाग जाती है…!!
“ दुनिया पड़ी रही दीन
दुनियां के चक्करों में
मुझे अपनी दुनिया में
घूमने से फुर्सत ना मिली…!!
Masti quotes in hindi for girl
“ आँख तुम्हारी मस्त भी है
और मस्ती का पैमाना भी
एक छलकते साग़र में मय भी है
मय-ख़ाना भी…!!
“ छोड़ दूँ मेरी सारी तलब को जो
तुम्हारे लब एक दफा
मुझे पीने का मौका मिल जाए…!!
“ सारी दुनिया को एक
किनारा रहने दो
पास आओ मुझे
तुम्हारा रहने दो….!!
“ थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ उम्मीदें कुछ सपने कुछ महकी-महकी यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ…!!
“ मैं नदी सुख चूका तू
समंदर पानी से भरा हुआ
जो हाल मेरा बेहाल सा है
ये सब है तेरा करा हुआ..!!
“ लोग हो जाते होंगे मदहोश
आपका चेहरा देख कर हम तो
बस आपकी आवाज़ सुनने
के लिए होश में आते हैं…!!
“ अनजान हकीकत से मैं
ख़्वाब में चल रहा हूँ
मुझे सोने दो इन मुर्दों के
बीच जाग कर अब करना भी क्या है..!!
“ अपनी जिंदगी मस्ती में जीते हैं
सच में हम किसी के
बाप से भी नहीं डरते है..!!
“ जिंदगी में अगर मस्ती ना हो तो
सच में जिंदगी
फीकी-फीकी लगने लगती है…!!!
“ काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था…!!
shayari masti wali
“ गांव में रहो चाहे बस्ती में रहो
धुप में रहो या बरसती में रहो
जहाँ भी रहो बस मस्ती में रहो…!!
“ तुम अपनी मस्ती में मस्त रहो
दुनिया तुम्हे मस्त
देख कर परेशान रहेगी…!!
“ तारों की और देख हम गाते तराने हैं
जो मस्ती में रहते हैं हम वो मस्ताने हैं…!!
“ खेला करते थे कूदा करते थे
मौज-मस्ती में जीया करते थे
वो मासूम बचपन ही था जहां
सभी से दोस्ती कर लिया करते थे…!!
“ जाता सूरज कल फिर लौट आएगा
बिता बचपन फिर कैसे लौट पाएगा
वो मस्ती वो बेफिक्री का आलम
याद बन कर ही जब-तब सताएगा…!!!
“ आवारगी को डूबते सूरज से रब्त है
मग़्रिब के बाद हम भी
तो घर पर नहीं मिले…!!
“ वो बचपन की बस्ती ,मासूमियत भरी मस्ती
आँखों में चमक,अंदाज में धमक
खिलखिलाहट से गूंज उठती थी खनक
बातों में होती थी चहक,अपनेपन की खास महक
वो बचपन की बस्ती ,मासूमियत भरी मस्ती…!!
“ कल आईनों का जश्न हुआ था तमाम रात
अन्धे तमाशबीनों को पत्थर नहीं मिले…!!
“ मैं चाहता था ख़ुद से मुलाक़ात हो मगर
आईने मेरे क़द के बराबर नहीं मिले…!!
“ स्कूल में मस्ती थी,हमारी भी कुछ हस्ती थी
टुइशनस का सहारा था और दिल ये आवारा था
काश फिर दोस्तों संग हम स्कूल जाते
और छुट्टियाँ मस्ती से बिताते…!!
masti time status
“ हस्ते हुए रो देता हु मैं
जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं
क्या जबरदस्त दिन थे वो
जब ज़िम्मेदारिया नहीं
सिर्फ मस्तीयां होती थी…!!
“ कभी झगडा तो कभी मस्ती
कभी आंसू तो कभी हंसी
छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती
बस इसीका ही तो नाम है दोस्ती…!!
“ गड्ढे सड़कों पर हो या गालों पर
जान जाने का खतरा दोनों में हैं
“ मेरे बिना क्या अपनी
ज़िंदगी गुज़ार लोगे तुम
इश्क़ हूँ,कोई बुखार नहीं
जो दवा से उतार लोगे तुम…!!
“ पेशानियों पे लिखे मुक़द्दर नहीं मिले
दस्तार कहाँ मिलेंगे जहाँ सर नहीं मिले….!!
“ समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी
अगर दोस्त ही ना हो
तो फिर ये जिंदगी किस काम की…!!
“ तेरे प्यार में कुछ ऐसी मस्ती हैं
जो की मुझे पूरी जिंदगी
भर के लिए चाहिए…!!
“ मस्ती से भरा जीवन हो खुदा करे
आप अपनी जिंदगी
में मुश्किलों से मुक्त हो….!!
“ जिंदगी को गमले के पौधे
की तरह मत बनाओ जो
जो थोड़ी सी धूप लगने पर मुरझा जाये
जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ
जो हर परिस्तिथि में मस्ती से झूमता रहें…!!
“ मुश्किल हालात हैं तो क्या हुआ
अपनी जिंदगी तो
हम मस्ती में ही जियेंगे…!!
Masti quotes in hindi english
“ छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती
दिन-रात मस्ती का नाम है दोस्ती
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती….!!
“ याद आता है आज भी
वो दौर बचपन का
जब हम इस दुनिया में
नहीं अपनी मस्ती में रहते थे…!!
“ नींद से मेरा त’अल्लुक़
ही नहीं बरसों से
ख्वाब आ आ के मेरी
छत पे टहलते क्यों हैं…!!
“ मोड़ होता है
जवानी का संभलने के लिए
और सब लोग यहीं
आके फिसलते क्यों हैं…!!
“ सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी
मंजिलों के साथ राहें भी हसीन होगी
जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यों देखूं
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे
तो नरक में भी मस्ती होगी…!!
“ कभी झगड़ा,कभी मस्ती
कभी आंसू !! कभी हंसी
छोटा सा पल ,छोटी छोटी ख़ुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती
बस इसी का नाम तो है दोस्ती…!!
“ ना किसी के आभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो
ये जिंदगी आपकी है
बस इसे अपने मस्त स्वाभाव में जियो…!!
“ बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत
जो मेरी हस्ती में रहती है
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है
जो अपनी मस्ती में रहती है…!!
“ परदेस जा रहे हो
तो सब देखते चलो
मुमकिन है वापस
आओ तो ये घर नहीं मिले…!!
“ कदर करलो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है…!!
सुंदर मौज मस्ती शायरी
“ लोग हर मोड़ पे रुक-रुक
के संभलते क्यों हैं
इतना डरते हैं
तो फिर घर से निकलते क्यों हैं….!!
“ मैं न जुगनू हूँ,दिया हूँ
न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे
नाम से जलते क्यों हैं…!!
“ थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ उम्मीदें कुछ सपने कुछ महकी-महकी यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ…!!
“ मौज आणि चाहिए
रोज़ आनी चाहिए
नहीं मिले तो कहीं
से खोज लानी चाहिए…!!
“ वो कहते है कि उन
पर कोई ग़ज़ल लिखूं
मैं एक ग़ज़ल पर कैसे
दूसरी ग़ज़ल लिखूं…!!
“ मालूम नहीं किस लड़के
कम भाग्य खुलेगा
जिससे मेरे जैसी
सुशील लड़की मिलेगी….!!!
“ कोई पत्थर तुम्हें मारे तो आसमां हो जा
फूल कदमों में गर डाले तो फ़ना हो जा
क्या अहमियत है किसी के भी नुक्ताचीनी का
तू जहाँ है अपनी मस्ती में शहंशा हो जा…!!
“ बस खुद्दारी ही है मेरी दौलत,
जो मेरी हस्ती में रहती है
बाक़ी ज़िंदगी तो फ़कीरी है,
जो अपनी मस्ती में रहती है…!!
“ बाहर से तो रौनक
आज भी वही है मगर
इस इश्क ने अन्दर से
जलाया है बहुत कुछ….!!
“ ख़ुद अपनी मस्ती है
जिस ने मचाई है हलचल
नशा शराब में होता तो नाचती बोतल…!!
masti shayari in hindi 2 line
“ जो रहता अपनी मस्ती में,
जिंदगी बोध की गीता है
निष्काम और निरहंकार,जो
धन्यवाद में जीता है
वह बोधिसत्व है,वन्दित है,
उसका बुद्धत्व सुनिश्चित है…!!
“ जीवन हो ऐसी मधुशाला
हो प्यास मगर संतोष रहे
जब होश रहे तब पीता जा
जब पीता जा तब होश रहे
मस्ती का ऐसा आलम हो
पीने से होश नहीं कम हो…!!!
“ देखा किये वह मस्त
निगाहों से बार-बार
जब तक शराब आई
कई दौर चल गये…!!
“ बाहर से तो रौनक आज
भी वही है मगर
इस इश्क ने अन्दर से
जलाया है बहुत कुछ….!!
“ आते हैं खाब मे अब जो ,बेगानो की तरह
कहानी सिमट कर हो गई अफसानों की तरह
गुलजार है,अजीज शक्स वो मस्ती मे भूल कर
कभी बदले गये थे हम भी मकानों की तरह…!!
“ लगा कर फूल होठों से
उसने कहा चुपके से
अगर कोई पास न होता
तो तुम फूल की जगह होते…!!
“ ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार
उसको मिल गया दूसरा यार
उसके संग वो हो गई फरार
अब तू बैठ के मक्खी मार…!!
“ दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे
वो हमें हम उन्हें,वो हमें हम उन्हें
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें
कुछ आता था न हमे…!!
“ यूँ तो अपनी मस्ती में
वो बेहद मस्त हैं,
बस एक मेरे लिए ही
वो काफी व्यस्त हैं…!!
“ सुबह से नासाज़ थी तबियत हमारी,
उनकी एक आवाज़ में
ही मस्त हो गई….!!
मस्ती शायरी फेसबुक
“ दर्द कहता है,
ज़ख्मों का समंदर बन जा,
मोहब्बत कहती है,
मस्त कलंदर बन जा…!!
“ पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती
दिल में क्या है वो बात नही समझती
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती
“ अर्ज किया है खिड़की से झाँक
के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था
खिड़की से झाँक के देखा तो
रास्ते में कोई नहीं था
वाह वाह फिर रास्ते में जा कर देखा
तो खिड़की पर कोई नहीं था…!!
“ फूल सबनम में डूब जाते है
झख्म मरहम में डूब जाते है
जब आते है खत तेरे
हम तेरे गम में डूब जाते है…!!
“ वो कहती है अपने भाइयों से
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना
पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो…!!!
“ जब आपको अपने से ज्यादा किसी और की
फ़िक्र होने लगे तो समझ लो तुम्हारे
ज़लील होने के दिन शुरू होने वाले हैं…!!
“ कभी मस्ती कभी झगड़ा
कभी आंसू कभी हंसी
छोटा सा पल छोटी छोटी ख़ुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती
बस इसी का नाम तो है “दोस्ती…!!
“ व्यस्त हूं मस्त नहीं,
कौन है दोस्तों ऐसा यहां,
जिसे कोई कष्ट नहीं…!!
“ अक्सर अपने काम मे
व्यस्त रहता हूं,
जब कुछ करने को
न हो तो मस्त रहता हूँ…!!
“ तेरे होने पर खुद को तनहा समझू
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू…!!
दोस्ती मस्ती शायरी
“ एकांत को पिघला कर
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
इन्सान हूँ मुरझा कर
भी मस्त रहता हूँ….!!
“ मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूं ही हो जाते,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की…!!
“ आज देखें जब स्कूल वाले बस्ते,
तो दिल ने कहा
स्कूल वाले दिन बड़े मस्त थे…!!
“ खेला करते थे कूदा करते थे
मौज-मस्ती में जीया करते थे
वो मासूम बचपन ही था जहां
सभी से दोस्ती कर लिया करते थे…!!!
“ जो तू रहे तो ज़िन्दगी में मस्ती रहेगी
नहीं तो ताउम्र तेरी तलाश में
ये ज़िन्दगी मेरी तरसती रहेगी..!!
“ जो तू किसी शायर की
शायरी का शबाब बन जाए
मस्ती में झूम उठे वो हर
शायरी उसकी लाजवाब बन जाए…!!
“ मस्त मौला बन कर
आज कल घूमने लगा हूँ
लगता है मुझे भी कोई
ख़ास मिल गया है…!!
“ कदर नहीं करता मैं
इस बेकदर ज़माने की
मुझे खुद की खबर नहीं क्या
करू रख कर मैं खबर ज़माने की…!!
“ बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है…!!
“ आज मैंने दिल को
थोड़ा साफ़ किया
कुछ को भूला दिया,
कुछ को माफ़ किया…!!
Masti quotes in hindi attitude
“ तेरी ज़ुल्फ़ क्या संवारी
मेरी किस्मत निखर गयी
उलझने तमाम मेरी
दो लट में संवर गयी…!!
“ अपने दर्द को छुपाना सीख लिया
हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया
बस ये दो लाइन बोल कर
सूंदर लड़कियों को
पटना सीख लिया…!!
“ जब किसी को चाहना खता हो जाती है
खुशी ज़िन्दगी से लापता हो जाती है
बेनूर नज़र आती हैं महफिलें सभी
साँस-ए-जिस्म दर्दों की पता हो जाती है…!!
“ कुछ काम पड़ने पर सब
हम है व्यस्त कहने लगे,
इसलिए अब हम भी
खुद में ही मस्त रहने लगे…!!
“ उदास क्यूँ हो जनाब
जिन्दगी बड़ी मस्त है,
मुश्कीलें तो है बहुत
मगर ये खेल जबरदस्त है….!!
“ हवाओ का रुख तो कभी
बदल नही सकते है,
पर हवाओ के साथ मस्त
फिजाओ में बह सकते है…!!
“ ख्वाइस तो यही है कि तेरे
बाँहों में पनाह मिल जाये
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये…!!
“ ज़िन्दगी में बड़े कष्ट है,
फिर भी हम बड़े मस्त है…!!
“ काश जिन्दगी ऐसी हो,
ना दोस्त हो ना दुशमन हो,
कोई मिले या ना मिले
फ़िर भी खुद मे ही मस्त हो…..!!
“ वो अपनी मंजिलों में व्यस्त थे,
और हम अपनी राहों में मस्त…!!
masti wali shayari in hindi
“ रात को फूल को भी नही मालूम की
उसे सुबह मंदिर पर जाना है या कब्र पर जाना है
इसलिये जिंदगी जितनी जीओ मस्ती से जीओ…!!
“ क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन…!!
” मैंने सुना है की इश्क़ गुनाह है
अगर गुनाह खूबसूरत है
इतना तो क्या करना
बेगुनाह रह कर भी…!!
“ एकांत को अपना के
उसमें व्यस्त रहता हूँ,
मैं खुद अपने साथ हूँ,
यही सोच के मस्त रहता हूँ…!!
“ सज़दे में निगाहें,
लब दुआ में व्यस्त रहते हैं,
तेरी यादों में डूबे हैं,
इसलिए इतने मस्त रहते हैं…!!
“ कुछ लोग वक्त के साथ चले,
कुछ लोग वक्त के बाद चले,
हम लोग हैं यारो मस्त फकीर,
कभी साथ चले कभी बाद चले…!!
“ हमारी किसी बात से खफा मत होना
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना…!!
“ नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है…!!
“ कौन कहता है पहले प्यार को
भुलाया नहीं जा सकता,
बस दूसरी वाली पहली वाली से
ज्यादा मस्त होनी चाहिए…!!
“ मन मस्त हुआ इन ख़यालों में,
कि बागों में फिर से बहार आएगी…!!
masti ki shayari in hindi
“ सब हमे नजर अंदाज
करने से खुश हैं,
ओर हम अपने अंदाज में मस्त हैं…!!
“ चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती
हर मुस्कुराहट खुशी नही होती
अरमान तो भूख होती है दिल मे
मगर कभी वक़्त तो कभी
किस्मत सही नही होती…!!
“ कोई अछी सी सज़ा दो मुझको
चलो भुला दो मुझको.
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन
मौत आ जाए मुझको
दिल की गहराइयों से दुआ दो मुझको…!!
“ हम आप को कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे…!!
“ हा मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने
आँखों को एक नया चाँद दिखा दिया आपने
हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने
पर इतना प्यार देकर जीना सिखाया आपने….!!!
“ ना मिले जाम तो कोई ख़ासा गम नहीं है
पर जो हो सके दीदार आपके
चेहरे का तो मस्ती बेशुमार हो
खुदा कसम आप भी किसी
जाम से कम नहीं है…..!!
“ पुराने शहर के लोगों में
एक रस्म ऐ मुर्रव्वत है
हमारे पास आ जाओ
कभी धोखा नहीं होगा…!!
“ आँख तुम्हारी मस्त भी है
और मस्ती का पैमाना भी
एक छलकते साग़र में मय भी है
मय-ख़ाना भी…!!
“ मैं नदी सुख चूका तू
समंदर पानी से भरा हुआ
जो हाल मेरा बेहाल सा है
ये सब है तेरा करा हुआ…!!
“ समुंदर-ना हो तो कश्ती किस काम कीं
मजाक- ना हो तो मस्ती किस काम की
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी
अगर दोस्त ही ना हो तो
फिर ये जिंदगी किस काम कीं…!!
masti wale quotes in hindi
“ जिसकी मस्ती जिंदा है,
उसकी हस्ती जिंदा है
वरना यूँ समझ लें
, हम यूँ ही जिंदा हैं…..!!
“ दुनिया पड़ी रही दीन
दुनियां के चक्करों में
मुझे अपनी दुनिया में
घूमने से फुर्सत ना मिली…!!
“ अगर मस्ती मज़ाक में भी जो
देख लूँ तुम्हारी आँख में
मिल नहीं पाउँगा मैं किसी को
भी बस खोया रहूंगा शराब में…!!
“ मेरी फितरत में नहीं है किसी
से नाराज होना नाराज वो होते हैं
जिनको अपने आप पर गुरूर होता है…!!
“ हम जिस तरह से ज़िन्दगी जीते है
दुनिया इस तरह से जीने को तरसती रहेगी
चाहे लाख कमियां हो जाए
ज़िन्दगी में पर हमेशा
कहीं ना कहीं मस्ती रहेगी…!!
“ सुनता बहुत हूँ
पर कुछ नहीं कहता मैं
हँसता बहुत हूँ
पर खुश नहीं रहता मैं…!!
“ जो लम्हा साथ हैं
उसे जी भर के जी लेना
कम्बख्त ये जिंदगी
भरोसे के काबिल नहीं होती…!!
“ जो तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें मैं सवार सका तो
जीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए
जो तेरा नाम यूँ ही पुकारता रहा प्यार से तो
इस दिल और सीने का मेरे कुछ फायदा हो जाए…!!
“ कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो दोस्त
वरना मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो सभी करते है….!!
“ हम ने तो उसकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा किया था
पर हमें क्या पता था की हमें छोडना भी
उसकी एक ख्वाहिश होगी…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को moj masti status in hindi पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये मस्ती भरे स्टेटस पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और रिश्तेदारों को ये शेयर कर सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-