151+ Best Mehndi Shayari In Hindi | मेहंदी शायरी | Mehndi Quotes

Mehndi Shayari In Hindi – दोस्तों जब भी हम किसी भी समाहरो या कोई भी शादी में जाते हैं तो सभी महिलाये और लड़कियां मेहँदी लगाती है माना जाता है की मेहंदी का रंग जितना खिलदार होता है वर-वधु में प्रेम उतना ही गहरा होता है मेहंदी चाहे किसी की भी नाम की हो अच्छी ही लगती है इसलिए आज हम मेहँदी पर कुछ बेहतरीन mehndi quotes in hindi, mehndi shayari hindi, status on mehndi अपने इस आर्टिकल में लेकर आये है यह सभी शायरी आज आपको बहुत पसंद आने वाली हैं

Mehndi Shayari In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

151+ Best Mehndi Shayari In Hindi | मेहंदी शायरी | Mehndi Quotes

Mehndi Shayari In Hindi | मेहंदी पर शायरी

“ वो मेहंदी के हाथों में क्या
तराशेंगे नाम हमारा
जब नाम ही छुपा लिखा है
उनके हाथों में….!!!

“ तूने जो मेहँदी वाले हाथों
में मेरे नाम लिखा है,
तुम कहो या न कहो,
तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है….!!

“ उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन,
गौर नहीं करती मेहँदी
का रंग कितना गहरा निखरा हैं….!!

“ ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत
मुझे नुमाइश सी लगती है,
उसके हाथों पे लगी मेहंदी
मुझे पराई सी लगती है….!!

“ तेरे मेहँदी लगे हाथों
पे मेरा नाम लिखा है,
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है….!!

“ खुदा-ऐ-रेहमत तू मेरा हो जाये
वरना अंजाम मेरा बहुत बुरा होगा
रचाये जो अगर तूने मेहंदी से हाथ अपने
वो मेहंदी नहीं मेरे दिल का खून होगा…!!

“ तेरे हाथों के मेहंदी
का रंग गहरा लाल है
क्योंकि मेरे इश्क़ का
चाहत बेमिसाल है….!!

“ मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों
तरफ़ आग लगा दी
तलवों में उधर और
इधर दिल में लगी है….!!

“ कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह होते है
शुरुवात में चटख बाद में
फीके पड़ जाते है….!!

“ वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई
अब मैं हुँ किसी और की ये मुझे बता कर रोई
कैसे कर लुँ उसकी मोहब्बत पे शक यारो
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई….!!

Mehndi shayari in hindi for husband

“ दोनों का मिलना मुश्किल है
दोनों हैं मजबूर बहुत
उस के पाँव में मेहंदी लगी है
मेरे पाँव में छाले हैं….!!

“ उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन
गौर नहीं करती मेहँदी
का रंग कितना गहरा निखरा हैं….!!

“ मेहंदी का रंग तो कुछ
दिनों में मिट जाता है
इश्क़ का रंग तो मौत
के साथ ही जाता है….!!

“ मेहेंदी का है ये कहना
अपने पिया के संग रहना
मेहंदी के रंग का है ये कहना
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे….!!

“ तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे
प्यार का भी रंग है
तू किसी और का हो जा पर
तेरा प्यार मेरे संग है….!!

“ भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी
ये बात उसने खुद को समझाई होगी….!!

“ मैं न लगाऊँगी मेहंदी तेरे नाम की,
कम्बख्त रंग चढ़
कर उतरता ही नही….!!

“ मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों
तरफ़ आग लगा दी,
तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है….!!

“ इन हाथों में लिख
के मेहँदी से सजना का नाम,
जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम…!!

“ किसी और के रंग में रंगने लगे है वो,
मेरी दुनिया बेरंग कर,
किसी गैर की याद में हँसने लगे है वो….!

Mehndi shayari in hindi for girl

“ दोनों का मिलना मुश्किल है
दोनों हैं मजबूर बहुत
उस के पाँव में मेहंदी लगी है
मेरे पाँव में छाले हैं….!!!

“ खुदा ही जाने क्यूँ तुम
हाथो पे मेहँदी लगाती हो
बड़ी नासमझ हो फूलों
पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो….!!

“ तेरे मेहँदी लगे हाथों
पे मेरा नाम लिखा है
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है…!!

“ मेहेंदी का है ये कहना
अपने पिया के संग रहना
मेहंदी के रंग का है ये कहना
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे….!!

“ कैसे भूल जाऊँ मैं उसको
जो चाहता है इस कदर
हथेली की मेहंदी में लिखा है
उसने मेरा नाम छिपाकर….!!!

“ अपने हाथों की
लकीरों मे मुझको बसाले
ये मुमकिन नहीं तो
मेहंदी मे मुझको रचाले…!!

“ तेरे हाथों की मेहँदी
में मेरे प्यार का भी रंग है
तू किसी और का हो
जा पर तेरा प्यार मेरे संग है…..!!

“ मेहँदी जो मिट कर
हाथों पर रंग लाती है
दो दिलों को मिलाकर
कितनी खुशियाँ दे जाती है….!!

“ शादी के सात फेरों के वक्त
खामोश खड़ा एक शख्स था
दुल्हन की मेहंदी में आज भी
बस उसका ही अक्स था….!!

“ ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत
मुझे नुमाइश सी लगती है
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे
पराई सी लगती है….!!

mehndi sms shayari in hindi

“ कुछ और जज्बातो
को बेताब किया उसने
आज मेहंदी वाले हाथो
से आदाब किया उसने….!!

“ तेरे हाथो की हिना
देख कर ये आलम है
मैंने कुछ दिन से तो
खाना भी नही खाया है…!!!

“ तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे…!!

“ मेहंदी के धोके मत रह
ज़ालिम निगाह कर तू
ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा
से तेरे लिपट रहा है….!!

“ क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहंदी,
हम भी अब सेहरा सजाएंगे,
पता है वो मेरे नसीब में नहीं है,
अब उसकी छोटी बहन को पटाएंगे….!!

“ लड़की के हाथों पर
जब मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की
अहमियत बताई जाती है….!!

“ पूछे जो कोई मेरी निशानी रंग हिना लिखना
आऊं तो सुबह जाऊ तो मेरा नाम सबा लिखना
बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना…!!

“ पहले तो मोहब्बत की
आजमाईश होगी
बाद में उसके नाम के
मेहँदी की ख़्वाहिश होगी….!!

“ इश्क़ का मेहँदी जब
दिल पर चढ़ जाता है
तो ख़ुद की नजरों में
इश्क़ का कद बढ़ जाता है….!!

“ तेरे हाथों की मेहँदी में
मेरे प्यार का भी रंग है
तू किसी और का हो
जा पर तेरा प्यार मेरे संग है…!!

mehndi quotes in hindi

“ वह आये महफ़िल मैं मेरे सामने बैठे हैं
अपने हाथों में मेरा दिल दबाये बैठे हैं
हमने उनसे पूछा क्या है तुम्हारे हाथों मैं
मुस्कुरा के बोले जान मेहँदी लगाए बैठे हैं….!!

“ अपने हाथों की
लकीरों मे मुझको बसाले,
ये मुमकिन नहीं तो
मेहंदी मे मुझको रचाले….!!

“ मैं तेरे हाथों पर रच
जाऊँगा मेहँदी की तरह,
तू मेरा नाम कभी हाथों
पर सजा कर तो देख….!!

“ मेहँदी लगा लो उसके नाम की,
जो मोहब्बत हो आप की….!!

“ जमाने के आगे दिल
का हाल छुपाये बैठे है,
नादान है वो जो मेहंदी
में मेरा नाम छुपाये बैठे है….!!

“ मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाए….!!

“ उजली-उजली धूप की रंगत
भी फ़ीकी पड़ जाती है
आसमान के हाथों जब शाम
की मेहंदी रच जाती है…!!!

“ कैसे भूल जाऊँ मैं उसको
जो चाहता है इस कदर
हथेली की मेहंदी में लिखा है उसने
मेरा नाम छिपाकर….!!

“ भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी
ये बात उसने खुद को समझाई होगी….!!

“ उन आँखों की दो बूंदों से
सातों सागर हारे हैं
जब मेहँदी वाले हाथों ने
मंगल-सूत्र उतारे हैं….!!

shayari on mehndi in hindi

“ होठों पर हंसी न हो
तो हाथों में मेहँदी नहीं लगाई जाती है
इश्क़ किसी और से हो
तो किसी गैर से शादी नहीं रचाई जाती है….!!

“ लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ
तो मिस्सी मुँह बनाती है
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ
तो मेहंदी रंग लाती है…!!

“ मेरे प्यार की मेहँदी सजाकर
किसी और का घर बसाने चली है वो
मुझे बर्बाद करके
किसी और को बर्बाद करने चली है वो….!!

“ पीपल के पत्तों जैसा मत
बनो जो वक्त आने पर
सूख कर गिर जाते है बनना है
तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो…!!

“ अपने हाथों की लकीरों
मे मुझको बसाले
ये मुमकिन नहीं तो
मेहंदी मे मुझको रचाले…!!

“ हाथों की मेहंदी गालों
पर निखर कर आई हैं
तेरे लबों की लाली ने
यह महफ़िल सजाई हैं…!!

“ मुझे भी फ़ना होना था
तेरे हाथों की मेहँदी की तरह
ये गम नहीं मिट जाने का
तू रंग देख निखरा हूँ किस तरह….!!

“ शादी में लगी मेहँदी का रंग
कभी नहीं छूटता है
ऐसे मौके पर ना जाने कितने
आशिकों का दिल टूटता है….!!

“ किसी और के रंग में रंगने लगे है वो
मेरी दुनिया बेरंग कर
किसी गैर की याद में हँसने लगे है वो…!!

“ दोनों का मिलना मुश्किल है
दोनों हैं मजबूर बहुत उस के पाँव में
मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले है…!!!

mehndi captions for instagram in hindi

“ पूरी मेहंदी भी लगानी
नहीं आती अब तक
क्यूँ कर आया तुझे
ग़ैरों से लगाना दिल का…!!!

“ तेरी पायल की छमछम मधुर गीत गाती है
तेरी मुस्कान लूट कर मेरा दिल ले जाती है
रखा जब पाँव शीशे पर हुआ मदहोश आईना
ये तेरे पैरों की मेहंदी मेरे मन को भाती है…!!!

“ रातभर बेचारी मेहंदी
पिसती हैं पैरों तले
क्या करू कैसे कहूँ
रात कब कैसे ढले….!!

“ मेहंदी के पत्तों सा
मुक़द्दर भी नहीं अपना
रंग उतना भी नहीं
आया जितना पीसा गया…!!

“ उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग
कितना गहरा निखरा हैं….!!

“ तेरी पायल की छमछम मधुर गीत गाती है,
तेरी मुस्कान लूट कर मेरा दिल ले जाती है,
रखा जब पाँव शीशे पर, हुआ मदहोश आईना,
ये तेरे पैरों की मेहंदी मेरे मन को भाती है….!!

“ इन हाथों में लिख के मेहँदी
से सजना का नाम
जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम….!!!

“ तू हमेशा रहे मेरे साथ में,
जल्दी मेहंदी रचे मेरे हाथ में….!!

“ मेहँदी जो मिट कर
हाथों पर रंग लाती है,
दो दिलों को मिलाकर
कितनी खुशियाँ दे जाती है….!!

“ अगर मुहब्बत उनकी
कमान की न होती,
तो मेरे हाथों की
मेहँदी भी यूँ लाल न होती….!!

mehndi par shayari

“ मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे
मेरे हाथों में जैसे तेरी इश्क़
चढ़ा था मेरी सांसों में….!!

“ वह आये महफ़िल मैं मेरे सामने बैठे हैं
अपने हाथों में मेरा दिल दबाये बैठे हैं
हमने उनसे पूछा क्या है तुम्हारे हाथों मैं
मुस्कुरा के बोले जान
मेहँदी लगाए बैठे हैं….!!

“ सु-र्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें
खाने के बाद रंग लाती है
हिना पत्थर पे पिस जाने के बाद….!!

“ वो मेहंदी के हाथों में
क्या तराशेंगे नाम हमारा,
जब नाम ही छुपा लिखा है
उनके हाथों में….!!

“ मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाए….!!

“ दोनों का मिलना मुश्किल है
दोनों हैं मजबूर बहुत,
उस के पाँव में मेहंदी लगी है
मेरे पाँव में छाले हैं….!!

“ मेहँदी के पत्ते जैसा
हो जाना चाहता हूँ,
मिटकर भी खुशियाँ
दे जाना चाहता हूँ….!!

“ तेरे हाथों के मेहंदी
का रंग गहरा लाल है,
क्योंकि मेरे इश्क़
का चाहत बेमिसाल है…!!

“ खुदा-ऐ-रेहमत तू मेरा हो जाये
वरना अंजाम मेरा बहुत बुरा होगा
रचाये जो अगर तूने मेहंदी से हाथ अपने
वो मेहंदी नहीं मेरे दिल का खून होगा….!!

“ माना कि सब कुछ पा लुँगा
मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे
मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे….!!

Mehndi shayari in hindi english

“ उसे शक है हमारी मुहब्बत पर
लेकिन गौर नहीं करती मेहँदी का रंग
कितना गहरा निखरा हैं….!!

“ कुछ और ज़ज़्बातों
को बेताब किया उसने,
आज मेहंदी वाले हाथों
से आदाब किया उसने….!!

“ मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए
पर्दों में न छिपाओ आँखों का तुम काजल
काश कि मेहँदी में तुम्हारी हमार नाम दिख जाए….!!

“ हाथों की मेहंदी गालों
पर निखर कर आई हैं,
तेरे लबों की लाली ने
यह महफ़िल सजाई हैं….!!

“ मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए,
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए,
पर्दों में, न छिपाओ आँखों का तुम काजल,
काश कि मेहँदी में तुम्हारी, हमारा नाम दिख जाए…!!!!

“ रातभर बेचारी मेहंदी
पिसती हैं पैरों तले,
क्या करू, कैसे कहूँ
रात कब कैसे ढले….!!

“ होठों पर हंसी न हो,
तो हाथों में मेहँदी नहीं लगाई जाती है,
इश्क़ किसी और से हो,
तो किसी गैर से शादी नहीं रचाई जाती है…!!

“ मेहँदी वाले हाथ वो
तेरे पायल वाले पांव,
याद बहुत आते हैं
मुझको तू और अपना गाँव….!!

“ मेहंदी लगाए बैठे हैं
कुछ इस अदा से वो,
मुट्ठी में उनकी दे
दे कोई दिल निकाल के….!!

“ किस्मत की लकीरें
भी आज इठलाई है,
तेरे नाम की मेहँदी
जो हाथों अपर रचाई है….!!

mehndi shayari love

“ मेहंदी रचाई थी
मैने इन हाँथों में,
जाने कब वो मेरी लकीर बन गई…!!

“ वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं,
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो
में मेहँदी लगाये बैठे हैं….!!

“ पूछे जो कोई मेरी निशानी रंग हिना लिखना
आऊं तो सुबह जाऊ तो मेरा नाम सबा लिखना
बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना…!!

“ वो जो सर झुका के बैठे हैं
हमारा दिल चुराये बैठे हैं
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो
तो बोले हम तो हाथो में
मेहँदी लगा के बैठे हैं…!!

“ इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है
उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है
जमाने के आगे दिल का हाल छुपाये बैठे है
नादान है वो जो मेहंदी में मेरा नाम छुपाये बैठे है…!!!

“ शादी में लगी मेहँदी
का रंग कभी नहीं छूटता है
ऐसे मौके पर ना जाने
कितने आशिकों का दिल टूटता है….!!

“ मल रहे हैं वो अपने घर मेहंदी
हम यहाँ एड़ियाँ रगड़ते हैं…!!

“ मेहेंदी का है ये कहना अपने
पिया के संग रहना मेहंदी के
रंग का है ये कहना रंग
छूटे पर पिया का संग ना छूटे….!!

“ मेहँदी है रचने वाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियाँ हाथों में
अब कालिया खिलने वाली है
तेरे मन को तेरे जीवन को…!!

“ मेरे प्यार की मेहँदी सजाकर
किसी और का घर बसाने चली है वो
मुझे बर्बाद करके किसी
और को बर्बाद करने चली है वो…!!

मेहंदी quotes

“ तुम्हारी थी शरारत मेहंदी
से हथेली पे नाम लिखना,
और मुझे रुसवा कर दिया
तुम ने यूंही खेलते खेलते….!!

“ उनके हाथों पे मेहंदी
का हम ये फायदा हुआ,
के रातभर उनके चेहरे
से जुल्फे हम हटाते रहे…..!!

“ वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई
अब मैं हुँ किसी और की ये मुझे बता कर रोई
कैसे कर लुँ उसकी मोहब्बत पे शक यारो
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई….!!

“ खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे
तुम मेहँदी लगाती हो
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर
पत्तों के रंग चढ़ाती हो….!!

“ हाथों की लकीरों पर
बड़ा गुरूर था
किसी और के नाम
की मेहँदी ने तोड़ दिया….!!

“ उसकी हाथों की मेहँदी
का रंग बड़ा गहरा है
फिर भी आँखों में
कुछ बूँद आंसू ठहरा है….!!

“ लड़की के हाथों पर जब
मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों
की अहमियत बताई जाती है….!!

“ पीपल के पत्तों जैसा मत बनो
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो….!!

“ पीपल के पत्तों जैसा मत बनो,
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है,
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो,
जो पिसकर भी दूसरों
की जिंदगी में रँग भर देते है….!!

“ वक्त के साथ मेहंदी
का रंग उतर जाता है
पर चाहत के रंग अपने
दिल से कैसे उतारोगी….!!

मेहंदी की तारीफ hindi

“ ज़ुल्फ बिखेरे उसकी
मोहब्बत मुझे नुमाइश सी लगती है
उसके हाथों पे लगी
मेहंदी मुझे पराई सी लगती है….!!

“ हम चाहत के अफसाने लिखते रहे,
वो भी हमे दूर से देखते रहे,
जब हमने इजहार करने को हाथ थामा,
तो मेंहदी से रंगा उनका हाथ पाया….!!

“ कैसे भूल जाऊँ मैं उसको,
जो चाहता है इस कदर,
हथेली की मेहंदी में लिखा है,
उसने मेरा नाम छिपाकर….!!

“ चुरा के दिल मेरा
मुठ्ठी में छिपाए बैठे है
और बहाना ये है
कि मेहंदी लगाए बैठे है….!!!

“ वो आए है महफिल में मेरे, सामने बैठे हैं,
अपने हाथों में मेरा दिल, दबाए बैठे हैं,
हमने उनसे पूछा क्या है तुम्हारे हाथो में,
मुस्कुरा के बोले, मेहंदी लगाए बैठे हैं….!!

“ मेहँदी जो मिट कर
हाथों पर रंग लाती है
दो दिलों को मिलाकर
कितनी खुशियाँ दे जाती है….!!

“ मुझे भी फ़ना होना था,
तेरे हाथों की मेहँदी की तरह,
ये गम नहीं मिट जाने का,
तू रंग देख निखरा हूँ किस तरह….!!

“ वो जो सर झुका के बैठे हैं
हमारा दिल चुराये बैठे हैं
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो
तो बोले हम तो हाथो में
मेहँदी लगा के बैठे हैं…!!

“ मेहँदी का रंग चढ़ा
ऐसे मेरे हाथों में
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा
था मेरी सांसों में…!!!

“ वो जो सर झुकाए बैठे हैं
हमारा दिल चुराए बैठे हैं
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो
वो बोली हम तो हाथो
में मेहँदी लगाये बैठे हैं….!!

mehndi status in hindi

“ तेरे हाथों के मेहंदी
का रंग गहरा लाल है
क्योंकि मेरे इश्क़ का
चाहत बेमिसाल है….!!

“ दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए
प्यार तो नही होगा
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे
लिए रो रही होगी….!!!

“ उन्हीं के हाथों की मेहँदी
दिलों को भाती है
जो घर-आँगन में
अपने संग खुशियां लाती है….!!

“ मैं तेरे हाथों पर रच
जाऊँगा मेहँदी की तरह
तू मेरा नाम कभी हाथों
पर सजा कर तो देख….!!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को mehndi ki shayari in hindi पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये mehndi par shayari in hindi पसंद आई हो तो आप आपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो । धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

151+ Best Mehndi Shayari In Hindi | मेहंदी शायरी | Mehndi Quotes

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: