Miss You Shayari In Hindi – दोस्तों अक्सर देखा जाता है जब हम किसी से प्यार करते है या कोई हमसे प्यार करने लगता है तो हमे उसकी आया आने लगती है फिर एक पल के लिए हम उसे याद किये बिना नहीं रह पते है और ऐसे में जब हमसे अनजाने में कोई न कोई गलती हो जाती है तो हम उस इंसान से दूर हो जाते है फिर हमे उसकी बहुत ज्यादा याद आने लगती है और उसकी याद में हम बहुत ही दुखी रहते है

दोस्तों अगर आप भी किसी से प्यार करते है और अनजाने में आपसे कोई गलती हो गयी है और आप उसे बहुत मिस करते है तो आज हम अपने इस पोस्ट में कुछ शानदार i miss you quotes, i miss you shayari, miss you quotes, मिस यू शायरी २ लाइन, miss you hindi shayari, मिस यू शायरी हिंदी, miss you love quotes, missing status, आई मिस यू शायरी, miss you status hindi, मिस यू स्टेटस, लेकर आये है जिन्हे आप अपने किसी करीबी को शेयर कर सकते हो जिसे आप बहुत ज्यादा मिस कर रहे हो
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Miss You Shayari In Hindi | Miss you Status in Hindi
“ यादें कभी फीकी नहीं पड़ती
चाहे कितनी ही कोई दूर हो,
जाए याद आए तो हमारे दिल में रहती हैं,
चाहे कितनी ही बड़ी गलती क्यों ना हो जाए…!!!
“ मैं नींद का शोकीन ज्यादा तो नही,
लेकिन तेरे ख्वाब ना
देखूँ तो गुजारा नही होता…!!!
“ कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हे,
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हे,
तेरे चहेरे की उदासी दे रही हे,
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार हे…!!!
“ वफाओं में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले,
आपने याद किया है ये खबर तो आए…!!!
“ क्या खूब होता जो
यादें भी रेत होती
मुट्ठी से गिरा देते
पाँवों से उड़ा देते…!!!
“ शाम से आज साँस भरी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है…!!!
“ साथ भीगे बारिश
में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों
में तुम कहीं मैं कहीं…!!!
“ याद करता है
कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही
मेरा ये वहम मुद्दत से…!!!
“ यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है…!!!
“ कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हैं
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हैं
तेरे चहेरे की उदासी दे रही हैं
गवाही मुझसे मिलने को तू
अब भी बेकरार हैं…!!!
miss you shayari 2 line hindi
“ नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है…!!!
“ बारिश के बाद तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना
क्या होता है अकेलापन….!!
“ ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता…!!!
“ याद तो हमें बहुत लोगो की आती हैं
पर सच बताये तो
तुम्हारी सबसे ज्यादा आती हैं…!!!
“ वफ़ाओ में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए….!!!!
“ जो पुकारता था हर घड़ी
जो जुड़ा था मुझसे लड़ी-लड़ी,
वो शख्स अगर कभी मुझे
भूल जाये तो क्या करें…!!!!
“ तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए
कर ले एक बार याद दिल से मुझे
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए…!!!
“ मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुजे पाने की अब तुजे भुलाने की…!!!
“ मुझे इतना याद
आकर बेचैन ना करो तुम
एक यही सितम काफी है
कि साथ नहीं हो तुम…!!!
“ जब भी तेरी याद आती है
तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं
क्युकी मुझे पता है तू कही
नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी…!!!
i miss you shayari in hindi
“ इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं…..!!
“ कहा खो गये है आप या सो गये है
आप बेवफा तो लगते नही थे पहले
क्या अब हो गये है आप…!!
“ जब भी तुमको याद करते हैं
खुद कसम हम अपने
आसुओं को नहीं रोख पाते हैं…!!
“ किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को
जो अपना हो कर किसी
और के लिए धड़कता है…!!!
“ सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है,
जब प्यार भी हम करें, इंतजार भी हम करें,
जताए भी हम और रोहित जी हम….!!!
“ मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से,
मेरी किताबो से पूछ
इश्क किसे कहते हैं…!!!
“ कितना अधूरा लगता है,
जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आँखें हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और पास ना हो…..!!!
“ अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,
पर मानने को किसी का साया हैं यादें…!!!
“ लब खामोश है आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहबत की शुरुवात होती है
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम
पता नहीं कब दिन कब रात होती है…!!!
“ तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं,
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं…!!!
miss you quotes for love
“ शिकायत ना करता ज़माने से कोई
अगर मन जाता मनाने से कोई
किसी को फिर याद ना करता कोई
अगर भूल जाते भूलाने से कोई…!!!
“ बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से…!!!
“ बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम,
अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो
जाते हो कहीं सपनों की तरह…!!!
“ सब का प्यार सबके पास है।
और एक मेरा प्यार है जो
मुझसे बहुत दूर है…!!
“ दो-चार बातें कर ली होती.तनहा़ रात के,
कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते,
तकीये के खिलाफ सुबह हो जाने से पहले….!!!
“ इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठी हूँ ये आस पाले,
शायद अब आ जाये कोई पैगाम तेरा…!!!
“ तुमसे बात न हो तो पल पल
याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार
करते है हम…!!!
“ सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम….!!!
“ काश उस जाते हुए वक्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
ना जाने कितनी यादें जो आपने दी हमें,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते…!!!
“ प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा,
हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा,
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे,
आँखें नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा…!!
missing you quotes
“ ना कोई करवट, न कोई बेचैनी,
कितनी गहरी नींद थी मेरी,
तुमसे महोब्बत करने से पहले…!!!
“ जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होते ही आँखों में उतर जाता है
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है…!!
“ अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता….!!!
“ ख़्वाब आँखों से गिरे आँसू में ढल कर
दम अरमानों ने तोड़ा दम मचल-मचल कर
मेरी किस्मत में जुदाई लिखी थी
वरना हर कदम रखा था संभल-संभल कर…!!!
“ कैसे करूं मैं साबित कि
तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमें आती नहीं….!!!
“ कभी कभी सपने चूर हो जाते है,
हलात से लोग दूर हो जाते है!
पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है…!!!
“ हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने
का इंतजार किया करते है…!!!
“ मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,
इतनी सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना,
याद आते हो तुम….!!
“ तेरी याद आती है
तो आँख भर ही आती है
वरना हर बात पर यूँ
रोने की आदत नहीं मुझे…!!!
“ तेरी आरजू में दीवाना हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए…!!
you are missed quotes
“ कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं,
दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है ,
जो किसी को याद आने से पहले ,
उन्हें अपनी याद दिलाते हैं….!!
“ आप हमसे दूर क्या हुए ,
आपकी यादें तो
हमारे करीब आने लगी…!!
“ हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद ,
तो मेरी याद के वो पल
आप को सोने नहीं देंगे….!!!
“ जब भी तुमको याद करते हैं,
खुदा कसम हम अपने
आसुओं को नहीं रोक पाते हैं…!!!
“ हम आपकी याद में उदास है
बस आपसे मिलने की आस है
चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो
अपने लिए तो बस आप ही खास है….!!!
“ याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो
तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है…!!
“ पास होते हो तो तुम सताते हो,
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,
जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी…!!!
“ वो दिन दिन नहीं वो रात-रात नहीं,
वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं,
आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नहीं…!!!
“ याददाश़्त का कमज़ोर होना
उतनी भी बुरी बात नहीं
बड़े बेचैन रहते है
वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है…!!!
“ सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी
की दिल कितनी शिद्दत
से याद करता है
तुझे “मिस यू जान…!!!
miss you shayari
“ ना जाने क्यों आज
मुझे तेरी बहुत याद आ रही हैं
तुझे अपने सीने से लगाने के
लिए मुझे बहुत बेसब्री हो रही हैं…!!!
“ सिर्फ यादों का एक
सिलसिला रह गया है
खुदा जाने उनसे
मेरा क्या रिश्ता रह गया है…!!
“ पानी का एक कतरा आँख से गिरा अभी
क्या तुमने मुझको याद किया अभी
तुझसे मिले ज़माना हुआ मगर
यूँ लगा कोई मुझसे मिल के गया अभी…!!!
“ काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये
की हम तुम्हे
कितना याद करते है….!!
“ जब से आपने हमको छोड़ा हैं
तब से आपकी
यादो ने ही हमे घेरा हुआ हैं…!!
“ रोज़ एक नई तकलीफ
रोज़ एक नया गम
ना जाने कब ऐलान
होगा की मर गए हम…!!
“ चाँद को गुरूर है
क्योंकि उसके पास नूर है
मैं किस पर गुरूर करूँ
मेरा चाँद ही मुझसे दूर है…!!!
“ ये हकीकत है कही ख्वाब
तो नही हमे कोई याद करे
ऐसी हम में कोई बात तो नही फिर
भी न जाने क्यों एहसास
हुआ जैसे किसी ने याद
किया कहीं वो आप तो नही…!!
“ काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये
की हम तुम्हे कितना याद करते है…!!!
“ कितना इंतज़ार और करना पड़ेगा हमें
तुमसे मिलने के लिए यह तो बताओ
कब तक तुम्हारी तस्वीर देखते-देखते
अपना दिन गुजारते रहेंगे हमें यह तो बताओ….!!!
miss u shayari
“ दूरियों की ना परवाह कीजिये
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे
बस अपनी पलकों को
आँखों से मिला लीजिये…!!
“ दूर ही सही किनारा तो है
टिमटिमाता ही सही
सितारा तो है हो जाती है
तुम्हारी याद से ही तसल्ली
तिनका ही सही सहारा तो है….!!
“ याद करते है आपको तन्हाई मे
दिल डूबा है गमों की गहराई मे
हमे मत ढूँढो दुनिया की भीड़ मे
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परच्छाई मे…!!
“ तेरे साथ बिताया हुआ हर पल मुझे याद हैं
तुझसे बस एक बार मिलने के लिए
इस दिल को तेरा बेसब्री से इंतज़ार हैं…!!!
“ ये अजीब खेल चल रहा है
मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ याद का लफ्ज़ आ जाए
वहां तुम याद आ जाते हो….!!
“ खुल जाता है
तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह
और इसी रौनक में
मेरा दिन गुज़र जाता है…!!
“ ज़िन्दगी तो बड़ी सस्ती है
साहब बस जीने
के तरीके बहुत महंगे है…!!!
“ खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे
जिस दिन जिंदगी
में हमारी कमी पाओगे…!!
“ यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं….!!
“ दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा….!!!
miss you shayari hindi
“ कुछ हसरतें अधूरी ही
रह जायें तो अच्छा है
पूरी हो जाने पर दिल
खाली खाली सा हो जाता है….!!
“ तु बिलकुल चांद की तरह है,
ए सनम नूर भी उतना ही,
गुरुर भी उतना ही,
और दूर भी उतना ही….!!!
“ बिन देखे तेरा यूँ
मोहब्बत करना मुझसे,
बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है…!!
“ तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी,
किसी को नहीं दिया
आज भी तेरी याद में,
गुजार देता हूँ पूरा दिन….!!!
“ मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी
कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तू है…!!!
“ याद तुम रोज आते हो,
पर जिकर मैं करता नहीं,
ये प्यार हैं मेरा जो
जुबा से निकलता नहीं…!!
“ मुझे मिस करके
तुम रोज ऐसे ही आना,
और रोज थोड़ा
थोड़ा ऐसे ही सता जाना…!!
“ जमीन लिए दो गज बैठे हो
क्या खाक रुलाओगे हमको
हम उनसे भी टकराएंगे जो
याद हमें अब आयेगे…!!
“ भरोसा किया भी तो किस
पर जो कभी मेरा था ही नही
वो चलता तो था मेरे साथ
मगर किसी ओर की तलाश में….!!
“ जनाब मेरी खामोशी
को उसने कहाँ समझा
जिसे हमने इस नाजुक
दिल का दिलबर समझा….!!
i miss you love quotes
“ कभी टूटा नही दिल
से तेरी याद का रिश्ता
ये आज भी मुझे बेइंतहा दर्द देता है…!!
“ आज कई साल
बाद उसको देखा उसे
देखते ही दिल की
धड़कन तेज हो गयी….!!
“ ढेर सारी तस्वीरे
तो नही है तेरे साथ
पर मैंने हर ख्वाब
में तुम्हे ही देखा है…!!
“ जागकर रातो में
तुम्हे हर पल याद करते है
हम तुमसे बेइंतहा प्यार करते है…!!
“ नींद तो ठीक ठाक आईं
पर जैसे ही आँखें खुली
फिर वहीं जिन्दगी और फिर वहीं
पगली याद आईं…!!!
“ भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली
लेकिन तेरी फिक्र करना मुझे
आज भी अच्छा लगता है…!!!
“ तुमसे दूर रहकर तुम्हे मिस किया हमने तुम्हारे
लिए “God” से विश किया हमने
तुम्हारी YAAD चुपके से चली आई तो
तो बड़े Pyaar से SMS किया हमने….!!
“ जब भी तुमको याद करते हैं
खुद कसम हम अपने
आसुओं को नहीं रोख पाते हैं….!!
“ याद तो हमें बहुत
लोगो की आती हैं
पर सच बताये तो
तुम्हारी सबसे ज्यादा आती हैं….!!
“ पलको पर रूका है
समन्दर खुमार का
कितना अजब नशा है
तेरे इंतजार का…..!!!
i miss you quotes for him
“ पानी की तरह एक दिन
तेरी आँखों से बह जाएंगे
हम राख बन चुके होंगे
और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे…!!!
“ महफ़िल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता हैं
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं
कभी उनके हम थे दोस्त आजकल उन्हें
याद दिलाना पड़ता हैं….!!!
“ ना मुस्कुराने को जी चाहता है
ना आंसू बहाने को जी चाहता है
लिखूं तो क्या लिखूं
तेरी याद में बस तेरे पास
लौट आने को जी चाहता है…!!!
“ हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे…!!
“ ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ
ना उसके बिन रहा जाऐ….!!
“ सुनो तुम अपनी
यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं
एक कर्जदार की तरह….!!!
“ दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,
सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नही आता….!!!
“ मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
अगर मैं ना होता तो
ये कहानी ख़त्म ना होती….!!
“ अलविदा ना कहो, डर लगता है
तुम से बिछड़ने का; फिर मिलेंगे
कहो ताकि जी तो
सकें हम ग़म-ए-इंतज़ार में….!!
“ जनाजा उठा है
मेरी कसमों का आज,
इसमें एक कन्धा तो
तुम्हारे वादों का भी बनता है…!!!
missing quotes in hindi
“ कुछ अच्छा होने पर जो
इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है…..!!
“ हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने
का इंतज़ार किया करते है…!!!
“ गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया….!!
“ तू देख सकता काश
रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी
याद मेरी नींद चुरा लेती है….!!!
“ मरने वाले तो एक
दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं
जो खुद से ज्यादा,
किसी और को चाहते हैं….!!!
“ तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगें हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगें हम
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगें हम…!!!
“ तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें…!!!
“ तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और
को बसा नहीं सकता….!!!
“ हर नई चीज अच्छी होती है पर
तेरी पुरानी यादें दिल
को बेहद अच्छी लगती है….!!!
“ अगर ये यादे बिका करती,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती…!!
miss you jaan
“ काश तू भी बन जाए
तेरी यादों की तरह
न वक्त देखे न
बहाना बस चली आये….!!!
“ सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस
वक़्त भूल जाते है हम….!!
“ मेरी हर सांस में तुम हो
मेरी हर खुशी में तुम हो
तेरे बिन जिन्दगी कुछ
नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तुम हो….!!
“ ना दिन में चैन मिलता है
रात भी बहुत तडपाती है
अब कैसे बताऊँ
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है….!!!
“ याद आ रही है दिन और रात,
करते थे जब हम आपकी बात,
खुश हो लेते थे गम बांटकर,
अच्छा लगता था तब तेरा साथ…!!
“ दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो…!!!
“ तुम्हारी यादे आजकल मुझे
कर्जदार की तरह तंग करने लगी है…!!
“ याद करते है तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में…!!
“ जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है…!!
“ मेरे हर तरफ सिर्फ तू
याद बन कर मेरी
जिंदगी को डसती हैं तू…!!
“ अपनी तनहाई तेरे
नाम पे आबाद करे
कौन होगा जो
तुझे मेरी तरह याद करे…!!!
jaan husband miss you shayari
“ मेरी साँसों में तुम हो
मेरे दिल में तुम हो
कैसे भुला दूँ तुम को
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो…!!
“ हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते…!!
“ तेरी याद से शुरू होती है
मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ
कि मेरा दिन खराब है…!!!
“ दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ
तडपाया ना करो…!!
“ मुझे किसी के बदल
जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से
यह उम्मीद नहीं थी….!!
“ हसीन पलों को फिर से आबाद कर रहे थे
चाँद से आपकी बातें कर रहे थे
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार
की आप भी हमें ही याद कर रहे थे….!!!
“ एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर हर मोड पे उसी का इंतज़ार क्यूँ है…!!!
“ अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं,
यह इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें,
इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है…!!!
“ होती है बड़ी ज़ालिम
एक तरफ़ा मोहब्बत,
वो याद तो आते हैं
मगर याद नहीं करते….!!!
“ ना-तस्वीर हैं तुम्हारी जो दीदार किया जाए,
ना,तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाए,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ये सनम,
ना कुछ कहाँ जाए ना तुम बिन रहा जाए…!!
missing someone quotes in hindi
“ ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है…!!!
“ वफ़ा का नाम ना लो यारो,
वफ़ा दिल को दुखाती है
वफ़ा का नाम लेते
ही एक बेवफा की याद आती है…!!!
“ अपनी यादों से कहो
एक दिन की छुट्टी दें मुझे
इश्क़ के हिस्से में
भी इतवार होना चाहिए…..!!!
“ तुम तो दूर रहकर
सताते हो मगर,
वो यादें पास
आकर रुलाया करती हैं…..!!
“ बैठे थे अपनी मस्ती में
कि अचानक तड़प उठे,
आ कर यूँ तुम्हारी
याद ने अच्छा नहीं किया…!!!
“ शाम होते ही चिरागों
को भुझा देता हूँ
एक दिल ही काफ़ी है
तेरी याद में जलने के लिए….!!
“ रात में चुपके से
आ कर तेरी याद फिर
मेरी आँखों से
नींदें उड़ा ले गई…..!!!
“ जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको,
कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को,
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,
फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको…!!
“ खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में,
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में,
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला,
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में…!!!
“ आंखों से छु लू की,
बांहे तरसती है
दिल ने पुकारा है
अब तो चले आओ…..!!!
miss u status in hindi
“ अब हर पल तुम्हारे साथ,
जीने कि आदत सी हो गई है,
बिन तुम्हारे खुद को,
अधुरा महशुश करता….!!!
“ तेरे प्यार का इतना
खुबसूरत एहसास है,
लगता है जैसे
हर पल तू मेरे- पास है…!!
“ किसी शायर ने क्या खूब कहा,
दूर हूं उससे, उसके बिना रहना नहीं है
और यादों में मरना है
उसकी पर उससे कहना नही है…!!!
“ तेरी कसम मेरी जान हम
मर जायेंगे पर तुम्हारे सिवा
किसी और को नही चाहेंगे….!!
“ तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती हैं,
हर तरफ मुझे बस
तुम्हारी सुरत नजर आती हैं,
जाने कैसा पागल कर दिया है
मुझे तुम्हारी मुहब्बत ने,
अगर कभी नींद आती है
तो आँखें रुठ जाती हैं…!!!
“ हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तो के
पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी
याद दिलानी पड़ती है…!!!
“ क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो,
रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो…!!!
“ अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है…!!!
“ वो क्या जाने “यादों” की कीमत,
जो ख़ुद यादों को “मिटा” दिया करते हैं,
यादो का “मतलब” तो उनसे पूछो जो,
यादों के “सहारे” जिया करते हैं…!!
“ तुझ में बस खो जाना चाहता हूँ,
तेरी गोद में सो जाना चाहता हूँ,
बहुत याद किया है तुझे मैंने,
मे तुझे अब याद आना चाहता हूँ…!!
missing someone status
“ जिसे वो दिल से प्यार करता है,
कुछ पल के लिए हमें
अपनी बाहों में सुला ले,
अगर आँख खुली तो उठा देना और,
नही खुली तो दफना देना…!!!
“ तरस गए है आपके दीदार को,
फिर भी दिल आपको ही याद करता है
हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है….!!!
“ ये यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती
लोग तो बस एक
पल में बिछड़ जाते हैं….!!
“ मंज़र भी बे-नूर थे
और फ़िज़ाएं भी बे-रंग थी,
बस तुम याद आए
और मौसम सुहाना हो गया…!!!
“ हर एक पहलू तेरा मे
रे इस दिल में आबाद हो जाए,
तुझे मैं इस क़दर देखूं
की मुझे तू याद हो जाए…!!!
“ तुझे याद करना ना करना
अब मेरे बस में कहाँ,
अब तो दिल की आदत है
हर धड़कन पर तेरा नाम लेने की….!!
“ तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए…!!
“ काश मुझे भी सिखा देते
तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गयी हूँ हर लम्हा
हर सांस तुम्हे याद करते करते…!!!
“ मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो….!!!
“ अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा,
प्यार करते हैं….!!
missing status in hindi
“ रोटी वो आधी खाती है
बच्चे को पूरी देती है,
मेरी हो या तुम्हारी
दोस्तों माँ सबकी माँ ही होती है…!!
“ काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये,
अब मेरी आँखें भी तुझे देखने को तरसती है,
मौसम की तरह ये भी बिन मौसम बरसती है….!!
“ याददाश़्त का कमज़ोर
होना इतना भी बुरा नहीं
बड़े बेचैन रहते हैं वो
लोग जिन्हें सारी बातें याद रहती हैं….!!
“ अब सिर्फ यादों का
ही एक सिलसिला रह गया
बस खुदा जाने अब
उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया…!!
“ आंशु छूपाके मुसकुराना
आसान हे क्या
जब चांद नहीं हो आसमान में,
तो तेरा दीदार कर लेता हू।
जब भी तलब पड़ती है तेरी,
मैं मैखाने की तरफ चल देता हूं…!!
“ गज़ब की धुप है इस शहर
में फिर भी पता नहीं क्यों
लोगों के दिल यहां नहीं पिघलते…!!!
“ पानी की तरह एक दिन
तेरी आँखों से बह जाएंगे
हम राख बन चुके होंगे
और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे…!!!
“ बस एक बार इस दर्दे-ए-दिल
को खत्म कर दो ऐ मेरे मालिक
वादा करते हैं
फिर कभी मोहब्बत नहीं करेंगें….!!
“ दिल में उसकी चाहत और
लबों पर उसका नाम है,
वो वफ़ा करे या ना करे मगर ये
जिन्दगी तो अब उसी के नाम है…!!
“ मेरी आँखों में ये आँसू नहीं हैं,
बस कुछ नमी है;
वजह तू नहीं है तेरी ये कमी है….!!
i miss you jaan shayari
“ अजीब रंगो में गुजरी है
मेरी जिंदगी, दिलों पर
राज़ किया मगर
मोहब्बत को तरस गए….!!!
“ हाथों की लकीरों
मैं तुम हो ना हो जिदंगी भर
दिल में जरूर रहोगी…!!!
“ कभी कभी किसी इंसान से
इतना लगाव हो जाता है
जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या
जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती…!!!
“ कुछ यूं उतर गए
हो मेरी रग-रग में तुम,
से पहले एहसाह तुम्हारा होता है….!!!
“ तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो
तो फिर सुन लो तुम भी
हमेशा मेरे पास रहा करो…!!!
“ हम तुम्हे कभी खोना नही चाहते
कसम खुदा की तुम्हारे सिवा,
हम किसी और के
दानही चाहते…!!!
“ आपसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल कह रहा है
दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी
उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी….!!!
“ काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है….!!!
“ दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती,
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
अजीब लोग है इस ज़माने में कोई भूल…!!!
“ आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम
कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते….!!!
heart touching miss u sms in hindi
“ काश तुम भी तुम्हारी
इन यादों की तरह बन जाओ,
ना वक़्त देखो ना
बहाना बस मेरे पास चले आओ…..!!!
“ ऐ चाँद चमकना छोड़ दे,
तेरी चाँदनी हमको बड़ा सताती है,
तेरे जैसा ही है उसका चेहरा,
तुझे देख के मुझे वो याद आती है….!!!
“ नींद तो ठीक-ठाक
आई मगर जैसे ही आँखें खुली,
फिर वही ज़िन्दगी
और वो पगली याद आई…..!!
“ इश्क मोहब्बत क्या है
मुझे मालूम नहीं!
बस तुम्हारी याद आती है
इतनी सी सीधी बात है….!!!
“ मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं की वो बेवफ़ा होता है,
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है….!!
“ आ देख मेरी आँखों
के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया
कि तुम्हें भूल गए हैं हम…!!
“ वो आई मेरी
मजार पर महबूब के साथ,
कौन कहता है
मरने के बाद जलाया नहीं जाता…..!!
“ मैंने उस रात से आँखें ही नहीं खोली,
जिस रात उसने कहा था
मुझसे की सुबह होते ही भूल जाऊं उसे….!!!
“ बहुत भीड़ है
इस मोहब्बत के शहर में,
एक बार जो बिछड़ा
वो दोबारा नहीं मिलता….!!
“ रोज़ सोचता हूँ तुम्हें भूल जाऊँ,
रोज़ यही बात भूल जाता हूँ….!!
miss you line
“ मैं दिनभर ना जाने कितने
चेहरो से रुबरू होता हूँ
पर पता नही रात को ख्याल
सिर्फ़ “उनका” ही क्यो आता है…!!
“ बैठ कर खामोश
अब हम तुम्हें आजमाएंगे,
देखते है अब हम तुम्हें
कब याद आएंगे…!!
“ इतनी मतलबी हो गई हैं आँखें मेरी,
कि तेरे दीदार के बिना
दुनिया अच्छी ही नहीं लगती…!!
“ मैं आदत हूँ
उसकी वो ज़रुरत हैं मेरी,
मैं फरमाईश हूँ उसकी वो
इबादत हैं मेरी….!!!
“ इंसान चाहे कितना
भी खुश क्यों न रहे
पर वो अकेले में
उसी इंसान को याद करता है…!!
“ जिसे वो दिल से प्यार करता है
कुछ पल के लिए हमें
अपनी बाहों में सुला ले,
अगर आँख खुली तो उठा देना और
नही खुली तो दफना देना…!!!
“ जब भी कोई हद
से ज्यादा याद आता है
तब बच्चे की तरह
रोने का मन करता है….!!
“ तुझे फुर्सत नहीं है
मुझसे बात करने की जब भी मैं
याद करू तुरंत
ऑनलाइन आ जाया करो…!!!
“ कोई चाँद सितारा है,
तो कोई फूल से भी प्यारा है.
जो दूर रह कर हमारा है
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है….!!!
“ दिल करता है।
चुरा लूं तुझे तकदीर से
क्योंकि दिल नहीं भरता
तेरी तस्वीर से…!!!
miss you sms in hindi
“ तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ
आँखे तो बँद कर लूँ पर
इस दिल का क्या करूँ..!!
“ हम आप को कभी खोने नहीं देंगे.
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे.
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद.
तो मेरी याद के वो
पल आप को सोने नहीं देंगे….!!!
“ तरस गये आपको देखने के लिए दिल,
फिर भी आपके लिए दुआ करता है हम से,
तो अचछा आपके धर का आयना है आपको,
देख तो लिया करता है मिस यू…!!!
“ थक गया हूँ खुद अपनी “ज़िन्दगी” से,
पर तेरे “इंतज़ार” में अब तक थका नहीं हूँ,
खुद को “भूल” जाता हु,
पर तुझे कभी “भूल” नहीं पाता हूँ…!!!
“ मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलाएंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलाएंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे वहां तुम्हें रातें रुलाएंगी…!!
“ हर सागर के दो किनारे होते हैं,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते हैं,
ये ज़रूरी नहीं की हर कोई तुम्हारे पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी तो सहारे होते हैं….!!
“ अधूरे मिलन कि आस है ये ज़िन्दगी,
सुख-दुःख का एहसास है ये ज़िन्दगी,
फुरसत मिले तो कभी ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास है ये ज़िन्दगी….!!
“ प्यार तो मोहब्बत का करिश्मा है
वरना पत्थर के महल
को ताज महल कौन कहता…!!!
“ खबर मारने की जब आए
तो यह ना समझना हम दगाबाज़ थे
किस्मत ने गम इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान थे….!!
“ मैंने समुन्द्र से सीखा है
जीने का सलीका,
चुपचाप से बहना और
अपनी मौज में रहना….!!
i miss you sms hindi
“ बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त से आना
‘मेहमान-ए-ख़ास’ हो तुम….!!
“ मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर,
वो अपनी शोहरत में हमें भूल गया….!!
“ तुमसे बिछड़े तो मालुम हुआ
की मौत भी कोई चीज़ है,
ज़िदगी तो वो थी जो हम
तेरी महफिल में गुजार आए…!!
“ क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने
जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब,
ख़ुदा खुद मुस्कुरा के बोला,
जाने दो, मोहब्बत की है इसने….!!!
“ हुस्न वाले जब तोड़ते हैं
दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते हैं
मजबूर थे हम….!!!
“ इरादा कत्ल का था
तो मेरा सर कलम कर देते,
क्यूँ इश्क में डाल कर
तुने हर साँस पर मौत लिख दी…!!!
“ अंदाज ऐ प्यार तुम्हारी एक अदा,
दुर हो हमसे तुम्हारी खता हैं,
दिल में बसी हैं
एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिसके नीचे आई मिस यू लिखा हैं..!!!
“ मेरे दिल से खेल तो रहे
हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है
कहीं तुम्हें लग ना जाए…!!!
“ जिस-जिस ने मोहब्बत में
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने
के लिए उनको जुदा कर दिया….!!!
“ खुद को कभी माफ़
नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी
में हमारी कमी पाओगे….!!
love miss shayari
“ रोज़ एक नई तकलीफ,
रोज़ एक नया गम
ना जाने कब ऐलान
होगा की मर गए हम….!!!
“ घुटन सी होने लगी है
, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ,
तुम्हें मनाते हुए….!!!
“ कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना,
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं…!!
“ जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की
हर खुशी पर हर खुशी मे
तेरी कमी का एहसास है…!!!
“ कभी कभी किसी इंसान से,
इतना लगाव हो जाता है,
जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या,
जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती…!!
“ याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी…!!
“ तड़प कर देखो किसी की चाहत में
पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है…!!
“ बंद कर दिए हैं
हम ने वो दरवाजे इश्क के,
पर कमबख़्त तेरी यादें
तो दरारों से ही चली आईं….!!!
“ बस जीने ही तो नहीं देंगी,
और क्या कर लेंगी तेरी यादें….!!
“ कहाँ से लाऊं पक्के सबूत कि तुम्हें
कितना चाहते है
“दिल” “दिमाग” “नज़र”, सब तो
तेरी कैद में है…!!!
Miss you friends status
“ ना चाहकर भी मेरे
लब पर फ़रियाद आती है,
ऐ चाँद सामने ना आ
तुझे देख किसी की याद आती है…!!
“ हम भी मोहब्बत
करके गुनहगार हो गए
पहले फूल थे अब खाक हो गए…!!
“ पीने को तो पी जाऊं
ज़हर भी उसके हाथों से मैं,
पर शर्त ये है कि गिरते
वक़्त वो अपनी बाहों में संभाले मुझको….!!
“ किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है,
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है,
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को,
जो अपना हो कर किसी
और के लिए धड़कता है…!!
“ सब कुछ है यहाँ बस तू नही! इसलिए
शायद ये जिंदगी उदास रहती है….!!
“ वक्त गुजरता रहा पर साँसे थमी सी थी,
मुस्कुरा रहे थे हम पर आँखों मे नमी सी थी,
साथ हमारे ये जहाँ था सारा,
पर ना जाने क्यों तुम्हारी कमी सी थी…!!
“ तुझे देखे बिना तेरी “तस्वीर” बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा “हाल” बता सकता हूँ,
है मेरी “दोस्ती” में इतना दम,
तेरी आँख का “आँसू”
आपनी आँख से गिरा सकता हूँ…!!
“ लोग कहते है
हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो
सीमा अक्सर पार करके जाते है…!!
“ कब तक बहाने बनाता रहूँ
आँख में कचरा चले जाने का
लो आज मैं सरेआम कहता हूँ
की तुझे याद कर के रोता हूँ….!!
“ बेदर्द ज़माने का
बहाना सा बना कर
हम टूट के रोते हैं
तेरी याद में अक्सर…!!!
Missing Shayari in Hindi
“ ये तो ज़मीन की फितरत है
, वो हर चीज़ को मिटा देती है वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं
का भी एक अलग समंदर होता…!!
“ यह माना की तुम्हारी
नज़र में कुछ भी नहीं हैं हम,
अरे ज़रा जाकर उनसे पूछो
जिन्हें हासिल नहीं है हम….!!!
“ हाथ उनका छू
जाए हमारे चेहरे को
इसी उम्मीद में
हम खुद को रुलाते हैं…..!!!
“ कोई सिखा दे हमें
भी वादों से मुकर जाना,
बहुत थक गए हैं
अब वादे निभाते-निभाते…!!
“ दिल तेरी याद में आहें भरता है,
मिलने को पल-पल तड़पता है,
मेरा यह सपना टूट ना जाए कहीं,
बस इसी बात से दिल डरता है..!!
“ खुल जाता है तेरी
यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा
दिन गुज़र जाता है…!!!
“ सौदा कुछ ऐसा किया है
तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से,
या तो दोनों आते हैं,
या कोई नहीं आता…!!
“ मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ…!!
“ ये अजीब खेल चल रहा है,
मेरी ज़िन्दगी में जहाँ
” याद ” का लफ्ज़ आ जाए,
वहां तुम याद आ जाते हो…!!
“ हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्ते से प्यार करते हैं,
अपका पैगाम आये या ना आये,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं…!!
Miss You Status in Hindi 2 Line
“ अपने दिल की सुन
अफवाहो में काम ना ले,
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले,
तेरा वहम हैं कि हम भूल गये तुझे,
मेरी ऐसी कोई सांस
नहीं जो तेरा नाम ना ले…!!!
“ सुना है हमने कि तुम रातों
को बड़ी देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो
या मोहब्बत में हारे हो जनाब….!!
“ जब भी तन्हाई में
जी लेने की बात आई
तुमसे वो हर एक
मुलाकात मुझे याद आई….!!
“ बेचकर नीदें अपनी
करवटें खरीद ली हैं हमने
सौदागर-सा हो गया
दिल अब यादों के मामलों में….!!
“ समझा दो तुम अपनी यादों को ज़रा
दिन रात तंग करती हैं
मुझे किसी कर्जदार की तरह….!!
“ मेरी यादों की कश्ती
अब उस समुन्द्र में तैरती है
जिसमें पानी भी मेरी
अपनी ही पलकों का होता है….!!!
“ बेशर्म हो गई हैं
ये ख्वाहिशें मेरी,
मैं अब बिना किसी
बहाने के तुम्हें
याद करने लगी हूँ…!!
“ आंशु छूपाके मुसकुराना आसान हे क्या,
जब चांद नहीं हो आसमान में,
तो तेरा दीदार कर लेता हू,
जब भी तलब पड़ती है तेरी,
मैं मैखाने की तरफ चल देता हूं….!!
“ तारे आसमान में ही चमकते है,
बदल इतने दूर है,
फिर भी बरसते है,
हम भी कितने अजीब है,
तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते है…!!!
“ ऐसा कोन आ गया है
तेरी जिंदगी में,
जो तुझको मेरी याद
का मौका ही नहीं देता…!!
2 Line Miss U Status in Hindi
“ ऑफलाइन होने से सिर्फ
मैसेज आने बन्द होते है
किसी की यादें नही
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है…!!
“ उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ तो नहीं है
लेकिन, दिल करता है
की उम्र भर उसका इंतज़ार करता रहूँ….!!
“ तुझ पर आकर खत्म हो
गई शायद सरहदें प्यार की,
इसलिए अब शायद किसी
और पर अब प्यार आता ही नहीं…!!
“ ख़्वाब आँखों से चुराना मेरी आदत नहीं,
किसी अपने को भुलाना मेरी आदत नहीं,
पलकें भिगो लेता हूँ अपनों की याद में,
मगर किसी को रूलाना मेरी आदत नहीं…!!!
“ हो गयी शाम किसी की इन्तेजार में,
ढल गयी रात उसी के इन्तेजार में,
फिर होंगा सवेरा उसी के इन्तेजार में,
इन्तेजार की आदत पड़ गयी है
उसी के इन्तेजार में…!!!
“ वफ़ाओ में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से,
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए…!!
“ पता है Miss U कितना दर्द भरा वर्ड है,
M- मुश्किल होता है,
I- इंतजार करना,
S- सारी जिंदगी,
S- साँसे लेना,
U- उनके बिना जिसे हम चाहते है,
दिल से प्यार करते हैं…!!
“ बहती हवाओं से आवाज आएगी,
हर धड़कन से फरियाद आएगी,
भर देंगे आपके दिल मै प्यार इतना कि,
सांस भी लोगे तो आपको,
सिर्फ मेरी याद आएगी…..!!!
“ मेरी धड़कन में हैं सिर्फ तुम्हारा ही नाम,
तुम क्यों कर रही हो परेशान,
आ जाओ ना मेरे पास,
कितने दिन से चैन से सोया नहीं हूँ जान…!!!
“ दूर हैं “आपसे” तो कोई गम नहीं,
दूर रहके “भूलने” वाले हम नहीं,
रोज़ “मुलाक़ात” न हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी “मुलाक़ात” से कम नहीं…!!
miss you quotes for him
“ आज यह कैसी उदासी छाई है,
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल,
जाने आज किसकी याद आई है…!!
“ अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई,
उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिट,
सका वो है यादें तेरी…!!
“ करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले
जिंदगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर जिंदगी ना मिले…!!
“ यादों को तेरी हमने खोने ना दिया
गमों ने भी चुप होने ना दिया
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया…!!!
“ कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है…!!
“ खुल जाता है
तेरी यादों का बाजार सुबह-सुबह,
और इसी रौनक में
मेरा दिन गुज़र जाता है….!!
“ प्यार का रिश्ता भी
बड़ा अजीब होता है
मिल जाए तो बातें लंबी
और बिछड़ जाएँ तो यादें लंबी…!!
“ उसने कहा हमसे
हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे!
हमने मुस्कुरा के पूछा लिया
क्या तुम भी अब मोहब्बत करोगे हमसे…!!
“ अखबार तो घर में रोज़ आता है,
बस जो नहीं आती वो है
अपनों की ख़बर….!!!
“ कभी तो हिसाब करो दो हमारा भी,
इतनी मोहब्बत भला
कौन देता है उधार में…!
miss u jaan shayari
“ गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं…!!!
“ याद आ रहे है दिन और रात
करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बाँटकर
अच्छा लगता था तब तेरा साथ…!!
“ वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं…!!!
“ माना कि तुझसे दूरियां
कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तन्हा गुजरता है….!!
“ चाहे तुझसे बाते
हो या ना हो,,
पर तेरी फिक्र मुझे हर पल
होती रहती है…!!
“ तेरे दीदार का नशा भी अज़ीब हैं,
तुना दिखे तो दिल तडपता हैं,
और तु दिखे हैं तो
नशा और चढता हैं…!!!
“ फिकर में भी तुम हो और
जिकर में भी तुम हो
बस एक ही कमी हैं जो
मेरे पास नहीं हो तुम…!!
“ बहती हवाओं से आवाज आएगी
हर धड़कन से फरियाद आएगी
भर देंगे आपके दिल मै प्यार इतना कि
सांस भी लोगे तो आपको
सिर्फ मेरी याद आएगी…!!
“ कुछ ही दिनों की बात है
फिर हम जरूर मिलेंगे और
ढेर सारा प्यार करेंगे…!!
“ कोई वादा नहीं फिर
भी तेरे इंतज़ार में हूँ,
जुदाई के बाद भी तेरे प्यार में हूँ…!!
Miss You Shayari SMS
“ जिंदगी में कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी
मगर हर खुशी में तेरी
ही कमी का एहसास है…!!
“ वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उसकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में
मेरी सारी कायनात होगी….!!
“ वो मुझसे पूछती है की ख्वाब
किस-किस के देखते हो
बेखबर ये जानती ही नहीं
की उसकी यादें मुझे सोने ही कहाँ देती है…!!
“ इस दिल ने आज फिर तेरे
दीदार की ख्वाहिश रखी है,
अगर फुरसत मिले जाए
तो ख्वाबों में आ जाना…!!
“ इस दुनिया में अजनबी
रहना ही ठीक होता है,
लोग बड़ी तकलीफ देते हैं
अक्सर अपना बना कर…..!!
“ दुनिया भर की यादें हम से
मिलने आ जाती हैं,
शाम ढले इस सूने घर
में मेला-सा लगता है…!!!
“ कुछ दिन खामोश होकर देखो,
लोग सच में तुम्हें भूल जाएंगें…!!
“ काश तुझे सुन जाती मेरी
खामोश सिसकियां क्योंकि
आवाज़ करके रोना तो
मुझे आज भी नहीं आता…!!
“ तुम्हारी खुशियों के ठिकाने
तो बहुत होंगे मगर हमारी
बैचनियों की वजह सिर्फ तुम ही हो…!!
“ खुद को तुम मेरे दिल
में ही छोड़ गई हो,
तुझे तो ठीक से
बिछड़ना भी नहीं आया….!!
miss u sad shayari
“ अजीब क़िस्सा है
यार मेरी ज़िंदगी का
भी चाहने वाले हज़ारों हैं
, मगर दिल फिर भी
ये दिल मोहब्बत को तरसता है…!!
“ गम हूँ, दर्द हूँ,
साज हूँ, या आवाज हूँ,
बस जो भी हूँ,
मैं तुम बिन बहुत उदास हूँ…!!!
“ उसकी दर्द भरी आँखों ने
जिस जगह मुझे कहा था अलविदा,
दिल आज भी वहीँ खड़ा है
उसके लौट आने के इंतजार में…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को मिस यू शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये आई मिस यू मैसेज पसंद आये हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook or Instagram पर उस इंसान को Metion कर सकते हो जिसको आप बहुत मिस कर रहे हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-