275+ Best Mood Off Quotes In Hindi | मूड ऑफ शायरी | Mood Off Status In Hindi

Mood Off Quotes In Hindi – दोस्तों आज कल के लोगो का छोटी छोटी बातो पे मूड ऑफ़ हो जाता है मूड ऑफ होने से हमारा दिमाग ही ख़राब नहीं बल्कि हमारे शरीर का कोई हिस्सा काम नहीं करता है येक दिमाग ही है जिससे हम जीवन में बहुत कुछ कर सकते है अगर दिमाग ही काम करना बंद कर देता तो हम अपने सोचने और समझने की शक्ति खो देते है और फिर हमारा मन बहुत उदास हो जाता है और हम अपने उदास मन से हम अपको का भी मूड ऑफ कर देते है

Mood Off Quotes In Hindi

दोस्तों क्या आप लोग अपने मूड को सही करने के लिए कुछ बेहतरीन Mood off Shayari ढूंढ रहे है तो आज हम आप सब के लिए कुछ शानदार mood off status, mood off quotes, mood off shayari, mood off dp shayari, mood off status hindi, sad mood off quotes, मूड ऑफ स्टेटस हिंदी, quotes on mood off, mood off status in one line, लेकर आये है जिन्हे पढ़ के आप अपना मूड थोड़ा सही कर सकते है


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

275+ Best Mood Off Quotes In Hindi | मूड ऑफ शायरी | Mood Off Status In Hindi

Mood Off Quotes In Hindi | Mood Off Shayari In Hindi

“ मूड ऑफ होने के
बाद दुनिया का हर शख्स
पता नही क्यो
पराया सा लगने लगता है…!!!

“ दर्द ए दिल को ताब आ जाए
जिसमे तुम हो काश कही
से वो ख़्वाब आ जाए…!!!!

“ मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो
तो जीने की वजह मिल जाए…!!!

“ शाम भी थी धुआँ धुआँ
हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ
याद सी आ के रह गईं…!!

“ जो भी हमसे नाराज हुए
हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए
तो कोई नहीं आया…!!!

“ छूट गया हाथो से
वो मेरे कुछ इस
कदर ​रेत फिसलती है
जैसे बन्द मुट्ठी से…!!!

“ रिश्ते हमेशा दो
वजह से खराब होते है
ऐक अहम औऱ दूसरा वहम…!!

“ तेरे हिसाब से अब और दिखा न जाएगा
ज़ख्म अब नासूर बन गए है ज़िन्दगी
मुझसे अब दर्द ए दिल और लिखा न जाएगा…!!

“ प्यार गया तो सही
मगर मूड ऑफ कर गया…!!

“ ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे
कोई बुराई थी सब नसीब का
खेल है बस किस्मत मे जुदाई थी….!!!

Mood off Shayari 2 Line

“ ना समझ तो वो ना थे इतना
के प्यार को हमारे समझ ना सके…!!

“ उसकी आदत हो गई थी,
यही तो मुसीबत हो गई थी,
उसका जाना रास नहीं आया,
वो मेरी जरूरत हो गई थी…!!

“ किताबें पढ़ कर ज्ञान सीखा,
चेहरे पढ़ कर दुनिया,
पर तुमको पढ़ न पाए हम,
जाने क्या था इसका तरीका..!!!

“ एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं…!!

“ हम सबको ख़ुशी देते है,
शायद इसीलिए हम
सबसे ज्यादा रोते है…!!

“ हर पहलु को सिर्फ अपने तरह से नहीं,
कभी उनके तरह से भी सोच के
देखो ज़िंदगी के मायने समझ आएंगे..!!!

“ जब हालातों की लात पड़ती है
ना, तो ज़िंदगी की असली कदर
अपने आप होने लगती है…!!

“ मैं बस अब चुप हो जाना चाहता हूं,
नहीं चाहता कोई पूछे, कहे और लड़े,
बस चुप रहकर जीना चाहता हूं…!!

“ इंसान की जरूरत जब पूरी हो जाती है,
दोस्ती भी तब सस्ती हो जाती है,
याद दिलाने से भी नहीं समझते,
वही दोस्ती जरूरत
के आगे फेल हो जाती है…!!!

“ हर बार इल्जाम हम पर
ही लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती
और खफा हम पर होते हो…!!

love मूड ऑफ स्टेटस

“ अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है…!!

“ महफ़िल में गले मिल के वो धीरे
से कह गए ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना…!!!

“ मेरी दिल की किताब को
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो
कही आप की याद
तो कही आप मिलेगे…!!!

” जा रहा हूँ
हमारे बारे में भी याद रखना,
कितने प्यार से दिल तोड़ा है,
ये भी याद रखना…!!!

“ मेरा मन उदास और व्याकुल है,
पर यह बात किस से कहूं
क्योंकि अब लोग सुनने में मदद,
नहीं करते और इसका मजाक उड़ाते हैं…!!!

“ शाम होगी रात होगी,
जिंदगी यूं ही तमाम होगी,
होगी तुमको मुझसे जब मोहब्बत,
ये जिंदगी फिर तेरे नाम होगी…!!!

“ मेरा मूड ऑफ है
सभी अपनी
सलाह अपने पास रखें…!!

“ मन में आता है,
दुनिया को आग लगा दूं,
लेकिन ये सोच कर हो जाता हूं शांत,
इस दुनिया में तू भी है,
और तेरे आने की उम्मीद भी है…!!!

“ किसी को भुला
दें भी एक युद्ध होती है,
जो अपने विरुद्ध होती है…!!

“ किसी के तुम बने,
किसी का खुदा हो गया,
मेरे नसीब में,
न तुम आए न वो खुदा आया…!!

mood off quotes for love

“ रिश्तों का बंधन जेल
की जंजीर-सा लग रहा है,
यह दिल हजारों
जिम्मेदारियों से जल रहा है…!!!

“ पत्थर के यार,
हमने तेरी मोहब्बत को,
इबादत समझा भूल हो गई,
जो हमने तुझे खुदा समझा..!!

“ रातों को जागते करवट बदलता हूं मैं,
तेरे ख्यालों में कसीदे पढ़ता हूं मैं,
तू बेवफा थी पता था, लेकिन
अपनी मोहब्बत पर गुमान करता हूं मैं…..!!

“ बड़ी बेपरवाह हो गई है
जिंदगी तेरे बिना
ना जीने का मजा आ
रहा है ना मरने का गम…..!!

“ मेरा मूड बदलने
की कोशिश करना
दीवार में सिर
मारने के बराबर है…!!!

“ झूठी गवाही मांगेगा
सच को हकलाना पड़ेगा
तुम बहुत सच बोलते
हो तुम्हे पछताना पड़ेगा…!!

“ खाली नही गम से
दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे
हम पर मत रोना कोई…!!

“ कहीं न कहीं रंग
बदलते देखे है इंसानों के,
अरे अपना काम निकालने के लिए,
हद से ज्यादा ढंग बदलते
देखे है मैंने इंसानों के…!!!

“ ये तो ज़मीन की फितरत है की
वो ​हर चीज़ को मिटा देती हे
वरना तेरी याद मे गिरने वाले
आंसुओं का अलग समंदर होता…!!!

“ मोहब्बत ने जख्म गहरे दिए हैं,
वरना तुझको भुलाना
इतना भी मुश्किल नहीं है…!!!

mood off status in one line

“ दिन तो जैसे भी कट जाता है,
लेकिन फिर शाम आएगी
और दिल शाम से घबराता है..!!

“ हमको नहीं जमाने की परवाह,
एक तेरी जुदाई का डर था,
तू गई जब से छोड़ कर,
तेरी यादों को दुल्हन बनाया था…!!!

“ बस ये हुआ कि उस
ने तकल्लुफ़ से बात की,
और हम ने रोते
रोते दुपट्टे भिगो लिए…!!

“ बताओ तो कैसे निकलता है
जनाज़ा उनका वो लोग जो
अन्दर से मर जाते है…!!

“ जिंदगी की नज्में ऐसी है,
जिसे ना तो लिखा जा सकता है,
और ना ही बयां किया जा सकता…!!!

“ खोने के लिए बहुत
कुछ था लेकिन
मेरा टूटा हुआ दिल
चुप रहने की जिद में था….!!

“ जनाब वो क्या
रोएगी मेरे दर्द पर जो
दिल लगाती है
जमाने के हर मर्द पर….!!

“ हर मोड़ पर यूं ना
आजमाया कर जिंदगी
जिस दिन मूड खराब होगा
उस दिन तुझे भी छोड़ देंगे…..!!

“ तुम नहीं हो शाम है, तन्हाई है,
तुम दूर हो, पास में अकेलेपन की खाई है,
लौट आना मेरे जाने से पहले,
वरना जीने को जाम
की महफिल लगाई है…!!

“ कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं
ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है
मगर ज़िंदा नहीं रहता…!!

aaj mood off hai

“ मैं जानता हूँ कि तू
कभी भी वापस नहीं आएगी,
पर मेरे दिल को यह समझने में
पूरी जिंदगी लग जाएगी,
ऐ रबा, मुझे क्यों रुला दिया तूने…!!!

“ खुद को बिखरते हुए
मैंने अल्फाजों को जोड़ा है
तू खुश रहे इसलिए
तुझसे रिश्ता तोड़ा है….!!!

“ कुछ खास रिश्तो में
इस कदर उलझ कर रह गए
रिश्ते सुलझाते हुए शायद
खुद ही खत्म हो गए….!!!

“ दर्द भरे है दिल में पर होठो पर
मुस्कान लेकर हम चल रहे है
इस मतलबी दुनिया में
खुद की ही तलाश में….!!!

“ उस शहर मे ज़िदा रहने
की सजा काट रही हूं जहां
जज्बातो ​की कोई कदर ही नही..!!!

“ जिस दिन तुझसे बात न हो,
मन उदास क्यों रहता है,
क्या तुझे भी यही हुआ है,
जो मुझको महसूस होता है..!!

“ रिश्तों के जाल में,
ऐसे उलझे हैं हम,
भूल गए अपने आप को,
फिर भी दगाबाज रहे हम…!!

“ तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे
धोखा दिया अफसोस तो ये हे की मेरा
यकीन तुम पर था किस्मत पर नही…!!

“ अभी से क्यो छलक आये तुम्हारी
आँख में आंसू अभी तो छेड़ी ही कहा
हे दर्द.ए.दिल की दास्तान हमने…!!

“ वो क्या करेगा
लेके जमाने की राहते
जिसको तुम्हारी
याद में रोना पसंद है…!!

mood off shayari image

“ जहर देता है
कोई कोई दवा देता है
जो भी मिलता है
मेरा दर्द बढ़ा देता है…!!

“ रुठुंगा अगर तुजसे
तो इस कदर रुठुंगा की
ये तेरीे आँखे मेरी
एक झलक को तरसेगी…!!

“ कब तक उसके फरेब को एक
हादसा समझूँ उसने तो मेरी
वफा का तमाशा बना दिया…!!

“ हसकर कबूल क्या कर ली सजाए
मैने ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का…!!!

“ चाह कर भी पूछ नहीं
सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे
की ये हक तुम्हे किसने दिया..!!!

“ कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं
ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है
मगर जिन्दा नहीं रहता…!!

“ दुनियां में सब
के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ
मेरा रिश्ता नहीं रहा…!!

“ कीमत चुकाई है
तेरे प्यार की तभी
तो तुम हमारा
दिल दुखा रहे हो…!!!

“ साथ नही रहने से रिश्ते नही टुटा करते
वक़्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते
लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते…!!

“ बहुत अंदर तक
तबाही मचाता है
वो आंसू जो आँख
से बह नही पाता…!!

mood kharab shayari

“ आँसू तेरी यादो की कैद मे है तेरी
याद आने से इन्हें
जमानत मिल जाती है…!!

“ जब अपने ही दगाबाज हो तो
गैरों पर हम किस तरह
इलज़ाम लगा सकते हैं,
मुश्किल कोई आ जाए
तो डरने से क्या होगा,
जनाब कोई तरकीब निकालो,
यूं डर डर के मरने से क्या होगा…!!

“ अकेला रहना अच्छा है
खासकर तब,
जब साथ रहते हुए
आपकी किसी को परवाह न हो…!!!

“ साथ रहकर,
दुख देने से अच्छा है,
हम अलग हो जाएं,
क्योंकि यह सच
मान लेना ही अच्छा है…!!

“ दुख है कोई समझता नहीं है,
दुख क्या है कोई पूछता नहीं है,
मैं तकलीफ में हूं सबको
दिखाई देता है, मगर
आगे बढ़कर गले कोई लगता नहीं है…!!!

“ वो क्या करेगा लेके
जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी
याद में रोना पसंद है…!!

“ छूट गया हाथों से
वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है
जैसे बन्द मुट्ठी से…!!!

“ छूट गया हाथों से
वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है
जैसे बन्द मुट्ठी से…!!!

“ तूझे मेरी मुस्कान
अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी…!!!

“ अपनी ख़ुशी बेच कर और
समय बेच कर भी जरूरत
से ज्यादा नहीं कमा पाता…!!!

sad mood status in hindi

“ एक दिन वक्त भी
साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है
बस मै ही खराब हूँ…!!

“ पहले लगा था
तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है
तुम भी दुनिया ही हो..!!

“ खामोशियाँ वही रही
ता-उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम
और हसीन होते गए…!!

“ अरे ना संघर्ष ना तकलीफ
तो क्या मजा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है
जब आग लगी हो सीने में…!!

“ वो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है…!!

“ वो तेरे खत तेरी
तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है
मुझको निशानियाँ तेरी…!!

“ जिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है
आज फिर मूड ऑफ…!!!

“ बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम
ज़माना है यहाँ मतलबी रिश्ते है
क्या करे फिर भी निभाना है…!!!

“ जिंदगी में अपनों से मिला
दुख सबसे बड़ा होता है,
शिकवा भी किस से करेंगे,
जब अपनों ने ही छला होता है…!!!

“ दोस्त दुख देते हैं,
तो परिवार से कहता हूं,
आज जब परिवार ने दुख दिया है,
तो किसी से नहीं कह सकता हूं…!!!

mood kharab status

“ न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है,
जो सबको ख़ुशी देता है
आखिर में वही रोता है…!!

“ संघर्ष और तकलीफ न
हो तो क्या “मजा” है जीने में,
बड़े-बड़े “तूफान” रुक जाते है,
जब “आग” लगी हो सीने में…!!

“ रुठने का क्या फायदा,
जब आपको मनाने वाला,
कोई हैं ही नही…!!

“ मौसम की तरह
मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं यह जिंदगी
में क्या चल रहा है…!!

“ बस ख़ामोश हूं उदास भी हूं,
और नाराज भी बस ये खामोशी दूर केसे करे,
क्यू की नाराज हूं इसलिए उदास हूं और जिससे,
नाराज हू उसे मेरी खामोशी की अब पर्वा नई…!!

“ मौसम की तरह
मेरा मूड बदल रहा है
पता नही जिंदगी मे
क्या चल रहा है…!!

“ उदास नजरो मे ख्वाब मिलेगे
कही कांटे तो
कही गुलाब मिलेगे…!!!

“ सारे सबक किताबो
मे नही मिलते
यारो कुछ सबक
जिंदगी भी सिखाती है…!!!

“ साला ये “मूड” भी ऐसे “ऑफ” होता है,
जैसे बिना “बैटरी”
के मोबाइल “स्विचऑफ” होता है…!!!

“ अफसोस होता हैं उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता हैं…!!!

mood status in hindi

“ जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तलाश है
अब नए दोस्त की,
क्यूंकि उनकी नज़र में
अब हम पुराने हो गए।

“ दिल को बुझाने का
बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है
तेरे दामन ने हवायें दी हैं…!!!

“ दुनिया की सबसे बड़ी जंग,
दिल और दिमाग के बीच चलती है,
और आप यह कभी नहीं
जानते कि सुननी किसकी है…!!!

“ इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए तुम मिले
नही और हम किसी और के हुए नही…!!!

“ आजमा लो दुनिया वालों,
हम उफ तक न करेंगे,
चाहे आ जाए राहों में
जितने भी मुश्किल,
हम भी अब किसी से न डरेंगे….!!

“ इल्जाम देकर उसने रिश्ता तोड़ लिया,
सालों का प्यार और पल में मुंह मोड़ लिया,
उसने निभाया जरूरत का रिश्ता, लेकिन
हमने तो उससे अपना जीवन जोड़ लिया…!!

“ मूड ऑफ और डे
ऑफ अच्छा कॉम्बिनेशन है…!!

“ बस तुम याद आ रहे हो
और मूड ऑफ
होने की कोई बात नहीं…!!

“ तेरे हिसाब से अब और दिखा न जाएगा,
ज़ख्म अब नासूर बन गए हैं ज़िन्दगी,
मुझसे अब दर्द-ए-दिल और लिखा न जाएगा….!!

“ कुछ इस कदर छोड़ा है
उसने मुझे कि मैं किसी,
और का भी नहीं
और उसका भी नहीं…!!!

mood quotes in hindi

“ आज मूड ऑफ है,
दुनिया ब्लैक
एंड वाइट लग रही है,
बिना गलती के…!!!

“ प्यार और विश्वास
दो ऐसे पंछी है,
एक उड़ जाए तो
दूसरा भी उड़ जाता है…!!

“ मुझे मालूम है ऐसा
कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है
कि तुम याद करोगे…!!

“ सबके दिलो में बोछार लाई थी तू,
सबके लबो पर हसी लाई थी तू,
फिर क्यों पल भर की
मेहमान बन कर आई तू,
क्यू रुखसत होकर दूर चली गई तू…!!!

“ कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों कि खनक नहीं जाती,
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,
की दूर रेहके भी उनकी मेहेक नहीं जाती…!!

“ कभी-कभी रोना आसान होता है,
जब दुख कह नहीं पाते हैं तब,
घुट कर जीने से बेहतर,
आंखों से बह जाना अच्छा होता है…!!

” वो दुनिया थी मेरी,
इसलिए दुनिया जैसी निकली…!!

“ कभी-कभी सोचता हूं,
काश! मैं बच्चा ही रहता,
रो लेने से फिर,
मन की मुराद पूरी तो हो जाती..!!

“ तेरे चोंचले देखकर
तंग आ गया हूँ जिंदगी,
या तो यह चोंचले छोड़
दे या फिर हमें छोड़ दे…!!

“ लोग मेरी ख़ामोशी से
मेरी उदासी का पता नहीं लगा पाते,
और उम्मीद करते है
मुझसे कि बिना कहे ही,
मैं उनकी परेशानियों को समझ लूँ…!!!

mood on shayari

“ कुछ प्यार भरे
लफ्जों की तलाश में,
हम रो पडे़ खुद
को तसल्ली देते हुए…!!

“ अकेला अकेला सा लगता है
मुझे भरी मैफिल मै भी,
जैसे सभी ने कान बंद कर
लिए हो और मेरी बात
सुनने वाला कोई नहीं…!!!

” क्यू निभाना जब पता है,
रिश्तों में अब रिश्ता बचा नहीं…!!

“ किसी को दुख देकर,
‘सॉरी’ कहना आसान होता है,
लेकिन दुख सह कर,
‘मैं ठीक हूं’ कहना
मुश्किल होता है…!!!

“ आजकल मेरा मूड
ऑफ हो रहा है
ना जाने इस जिंदगी
में क्या कुछ खो रहा है..!!

“ अक्सर वही लोग हमें दर्द देते है
जिन्हे हम हद से
ज्यादा चाहने लगते है…!!

“ जिंदगी ना जाने मुझे
किस ओर ले जा रही है
आजकल मेरे मूड
को ऑफ कर रही है…!!

“ दर्द भरा दिल में जब
इस बात का एहसास हुआ
क्या हमारी याद नही आती या फिर
तुम्हे किसी ओर से इश्क हुआ…!!

“ मौसम बदल गया जमाने बदल गये
जो कहते थे कि हम आपके है
वही वक्त बदलने पर
अपने रास्ते बदल गये…!!

“ वाकई सबसे मुश्किल
काम होता है समेटना
फिर वो बाते हो रिश्ते हो
या टूटा हुआ दिल हो….!!

feeling mood off

” कहते है सबकी मन्नत
पूरी हो जाती है,
शायद मेरी दुआ में कोई कमी होगी…!!!

” मैं अपने आप पर
भरोसा करता हूँ
, इश्क़ पर नहीं…!!

” इंसान, गधा और बाप
किसी भी इंसान को बोल सकता है,
ये बात उनके जरुरत
पर निर्भर करती है…!!!

“ तू न सही, तेरा गम सही,
जिंदगी गुजार देने
के लिए ये भी काफी है…!!

“ खबर लगे तो
देखने आ जाना,
तुम्हारा दीवाना,
तुम्हारा नाम लेकर रोता है…!!

“ इश्क़ में तबाह होना कोई
आसान बात नहीं होती,
किसी से बेइंतहा मोहब्बत
करनी पड़ती है
फिर ही वो मक़ाम मिलती है..!!!

“ कसूर इतना ही है,
हमें मोहब्बत थी उनसे,
हमारा कसूर बस इतना सा था…!!

“ मोहब्बत, तूने मुझे कहीं का न रखा,
जाने क्यों है अब जिंदा रखा,
दिल लगाकर, न घर मिला न साकी,
जो रह गया वो, उम्मीद कहां है बाकी,
मोहब्बत तूने, मुझे कहीं का न रखा…!!

“ मुझे प्यार आज भी है तुमसे
बस फर्क इतना है कि मुझे
उससे है ओर उसे किसी ओर से…!!

“ सब जानता हूं फिर भी
खुद को समझा रहा हूं मैं
झूठी उम्मीदों से
अपने दिल को बहला रहा हूं मैं…!!

mood off shayari image

“ कभी जब गानों को सुनकर,
आंख भर आती है,
तब वो शब्द नहीं, बल्कि
उनके अर्थ मुझे रुला रहे होते हैं…!!!

“ कभी मिले फुर्सत तो आकर देख लेना,
एक दीवाना तेरा आज भी यहीं रहता है
और तुझे याद करता है…!!!

“ मन से टूट चुका हूं,
अपनों से रूठ चुका हूं,
हो गया हूं सभी से अलग,
मैं अब दुनिया छोड़ चला हूं…!!!

“ दोस्तों का सहारा था,
वही तो एक किनारा था,
प्यार के तूफान से बह गया वो भी,
जिसे मैंने अपना माना था…!!

“ मेरा मूड ऑफ है
मुझे विटामिन यू की जरूरत है…!!

“ हर दिल में दुख होता है,
बस उसे जताने का
तरीका अलग होता है,
कोई उसे रो कर दिखाता है,
और कोई हंसकर छिपाता है…!!

“ किसी से लगाव का दुख तब होता है,
जब वो दूर जाता है,
क्योंकि तब ही
खालीपन का एहसास होता है..!!

“ चेहरे से जो छलकता है वो दर्द तुम हो,
होठों में जो छुपा है वो राज तुम हो,
तुम हो मेरे दिल के हर दर्द का कारण,
जो न कही जा सके वो कहानी तुम हो…!!!

” जिसने दुनिया में ना संघर्ष किया,
और ना तकलीफ की उसने
इस दुनिया में कुछ नहीं किया…!!

” इश्क़ करने के लिए दोनों
का बेरोज़गार होना
बहुत जरुरी होता है…!!!

mood status in hindi

“ न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में,
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके…!!

“ साथ चलेंगे उसने कहा था,
पास रहेंगे उसने कहा था,
दौलत देख कर ही पलट गए,
साथ जीने-मरने को जिसने कहा था…!!

“ अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर तरफ निराशा का समंदर नजर आता है,
कहां रख कर भूल जाऊं ये दिल अपना,
कि हर किसी के हाथ में खंजर नजर आता है…!!

“ दर्द होता है
यह देखकर कि तेरे पास
सबके लिए वक्त है
बस मुझे छोड़ कर…!!!

“ बहुत अकेले होते है
वह लोग जो
खुद ही रूठ कर
खुद ही मान जाते है…!!

“ सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानते है
कि टूटने का दर्द क्या होता है…!!

“ किसी के लिए सब कुछ करो,
लेकिन फिर भी तुम दोषी हो जाओगे,
सोच कर, करना किसी पर यकीन,
वरना तुम खुद ही बदनाम हो जाओगे…!!

“ शीशा और मेरा
कुछ गहरा नाता है
दोनो को हमेशा कोई
ना कोई तोड़ देता है…!!!

“ कसूर तो बहुत
किए जिंदगी मे पर
सजा वहां मिली
जहां हम बेकसूर थे…!!!

“ मोहब्बत की मिसाल मे बस
इतना ही कहूंगा बेमिसाल
सजा है किसी बेगुनाह के लिए…!!

mood off caption for whatsapp

“ बात करनी थी पर कौन करे,
दर्द से रूबरू मुलाकात कौन करे,
हम सितारे भी तुम्हारे लिए ले आएं, लेकिन
चांद न आए तो रात कौन करे…!!

“ बदलते मौसम की
तरह मेरा मूड बदल रहा है,
समझ नहीं आ रहा,
ये जिंदगी में क्या चल रहा है…!!!

“ लड़कियों से अच्छा है संगीत,
वो दुख देती है
और संगीत उसे दूर करता है..!!

“ अब तो हद ही हो रही है,
बिना गलती के
हर रोज सजा मिल रही है…!!

“ दोस्त बनकर तू दगा न दे,
मुझे और तू जहर सी ये दवा न दे,
मैं कब तक हूं, नहीं है खबर,
मेरे होने तक तू मुझे कोई दुआ न दे…!!

” रास्ते एक ही थे,
पर उनकी मंज़िल जल्दी आ गई…!!

“ तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं…!!

“ ताले लगा दिए दिल
को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल
जाए ये कोई दुकान नहीं…!!

“ देखी है बेरुखी की
आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो
वो महफिल से उठ गए…!!!

“ जिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार
जताने में लेकिन अब नही…!!!

mood off thoughts in english

“ अब नहीं होता दर्द का एहसास मुझे,
नब्ज धीमी पड़ गई है, क्या सांस है मुझे,
कौन आएगा इस उजड़े जहान में मेरे,
किसी के न आने की गुंजाइश है मुझे…!!!

“ अगर उनको हमें धोखा ही देना था,
तो हमारी जिंदगी में आए ही क्यों थे,
इससे अच्छा तो हम अकेले ही जी लेते…!!

“ अरे ना संघर्ष ना तकलीफ
तो क्या मजा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है,
जब आग लगी हो सीने में…!!

“ अजब चिराग हूँ
दिन-रात जलता रहता हूँ,
थक गया हूँ
मैं हवा से कहो बुझाए मुझे…!!

“ मुझको छोड़ने की
बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे
या हम जैसे हज़ार थे…!!

“ अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में,
बिन तेरे क्या रखा है जीने में,
हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को,
वर्ना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में…!!

“ कभी कभी लोगो की
बातों पर इतना गुस्सा आता है
कि, दिल करता है
सब कुछ छोड़ कर एक ऐसी
जगह चले जाएं हम,
कोई ना खोज पाए…!!!

“ कभी हमसे भी दो पल की,
मुलाकात कर लिया करो,
क्या पता आज हम तरस रहे है कल,
तुम ढूंढते रह जाओ…!!

“ बात बात में उसने सुना दिया मुझे,
जाने क्या गलती थी मेरी,
जो बेवजह रुला दिया मुझे…!!

“ मूड खराब हुआ,
दिल मुरझाया है,
समझ नहीं आता,
मौसम ये कैसा आया है…!!

sad mood off status

“ बोल कर भी देखा,
खामोश रह कर भी देखा,
देखा हमने आंख चुरा कर भी,
वो बेवफा है जानते थे हम,
देखना था बस आजमा कर भी…!!

“ तेरे बारे में सोचकर
मूड ऑफ हो जाता है मेरा,
नहीं पता था मुझे
कि प्यार बस धोखा था तेरा…!!

“ मेरे दुख को पढ़कर सबने जान लिया,
लेकिन, जो दिल पर गुजरी है
वो कोई कैसे जानेगा…!!

“ तुम्हें अपना बनाने की चाहत थी,
तुम्हारे सपने अपने बनाने की ख्वाहिश थी,
लेकिन तुम तक पहुंच पाते
तुम उससे पहले ही,
किसी और के संग मुखातिब थी…!!

“ न समय बदला,
न जमाना बदला,
बाग जब सूखा तो,
परिंदों ने ठिकाना बदला…!!

“ हमने दर्द की बढ़ती
तासीर का रुआब रखा है,
तेरा नाम जाहिर न हो,
इसलिए मोहब्बत इसका नाम रखा है…!!

“ हर बार इल्जाम हम
पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती
और खफा हम पर होते हो..!!

“ रिश्ता बनाए रखना हो तो
झूठी तारीफों के पुल बांधते जाइए और,
खत्म करने के लिए
सच्चाई बयां कर दीजिए…!!

“ वादो से बंधी जंजीर थी
जो तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया
करेँगेँ मोहब्बत छोड दी मैँने…!!

“ कुछ ऐसी है मेरी हालत कि चीख रहा हूँ
पर सुनाई किसी को नहीं देता रोता भी हूँ
तो आंसू मेरा किसी को दिखाई नही देता…!!!

मूड ऑफ dp

“ कभी कभी “अपने” ही अपनो,
का ऐसा तमाशा बनाते हैं कि,
वो अपना कहलाने लायक नहीं रहते…!!

“ जिसके नसीब मे हों
ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना
सहारों की बात कर…!!

“ दिल जीतने का “हुनर”
हमारे पास नहीं है,
वो बात अलग है कि,
यहाँ “दिल” किसके पास है…!!

“ जीने का मतलब पहली मुहब्बत में पा लिया,
जिसका भी गम था उसे अपना लिया,
आप रो कर भी गम को हलका न कर सके,
मैंने हसी के आड़ में हर गम को छुपा लिया…!!

“ मुझसे मौत ने पुछा मै आंऊगीं तो,
कैसे स्वागत करोगे
कहा मैने फूल बिछा कर पूछूंगा,
इतनी देर कैसे लगी…!!

“ उदास लगती है
आज रात बहुत लगता है
उसे भी किसी अपने
के जाने का गम है…!!

“ दुनिया की बेवफाई से बड़े
परेशान हो गए है हम,
इसलिए अब तो बस इंतज़ार है
हमें उस वक़्त के आने का,
जब आ जाएगा बुलावा हमारा
इस दुनिया को छोड़ जाने का…!!

“ अपनी जिंदगी अजीब
रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे
और मोहब्बत को तरसे…!!!

“ ये तो “ज़मीन” की फितरत है की,
वो हर चीज़ को “मिटा” देती है, वरना,
तेरी “याद” में गिरने वाले “आंसुओं” का,
अलग “समंदर” होता…!!!

“ एक दिन वक्त भी
साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है
बस मैं ही खराब हूं…!!

मूड ऑफ शायरी बॉय

“ वोह पल कभी भुलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा होते है,
वो वहीं पल ज्यादा तकफील देते है…!!!

“ प्यार मोहब्बत इश्क सब बेकार है,
काट रहे हैं सजा
बस मौत का इंतजार है…!!

“ माना हम “चहरें” के सुंदर
नहीं, मगर “दिल” के साफ है,
इसलिए तो हम बहुत
“कम” लोगों के खास है…!!

“ उनकी नज़रो में
फर्क अब भी नही है,
पहले मुड़ के देखते थे
और अब देख के मुड़ जाते है…!!

“ रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये,
हमारी खामोशी हमारे लिये,
गुनाह बन गई,और वो गुनाह,
कर के बेकसूर हो गये…!!!

“ अपनों की याद बहुत रुलाती है,
बैठ-बैठे यूं ही आंख भर आती है,
दिल में उठता है दर्द का गुबार,
जब अपनों की कमी सताती है…!!!

“ हर दर्द मिटा दें,
ये भी सही नहीं लगता,
कुछ दर्द भी तो होते हैं,
दिल से लगाने के लिए…!!

“ गैर दुख देते तो सब्र हो जाता,
अपनों ने जो दिया है
मुझे उस बात का गम है…!!

“ नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से,
एक बार करके ही पछता लिए हम,
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम…!!

“ इस दौर के लोगो मै वफ़ा ढूंढ रहे हो,
बड़े नादान हो सहाब,
जेहेर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो…!!!

Mood off Shayari girl

“ जी भर गया है खुद,
पर क्या करें मौत,
ही नहीं आती….!!!

” दुनियां में सब के
साथ सब रहा बस
तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा….!!

” दर्द अपनों को समझ आता है,
वो थोड़ी मेरी अपनी थीं,
जो उन्हें मेरे दर्द का एहसास होता…!!

” कोई पूछे तो मैं भी बताऊँ,
की अब मैं भी अपने
आप के साथ रहने लगा हूँ…!!

“ जब रिश्ते मे आई गलतफहमियो
के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ
तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है…!!

“ साँसो का टूट जाना तो
बहुत छोटी सी बात है दोस्तो
जब अपने याद करना
छोड़ दे मौत तो उसे कहते है….!!!

“ हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया,
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का…!!

“ उठ -उठ के किसी का इंतज़ार कर के देखना,
कभी तुम किसी से प्यार कर के देखना,
कैसे टूट जाते हैं मोहब्बत के रिश्ते,
गलतियां कभी दो -चार कर के देखना…!!

“ पत्थर की दुनिया
जज़्बात नही समझती
दिल मे क्या है
वो बात नहीं समझती…!!

“ जो नसीब में नही होता वो
रोने से भी नहीं मिलता
कभी कभी दिल चाहता हैं
कि दिल अब कुछ भी ना चाहे…!!

Mood off Shayari Boy

“ दिल जीतने का
हुनर नही आता हमे
वो बात अलग है
के यहाँ दिल किसके पास है…!!

“ न हमारी ख़ुशी किसी को पसंद
न हमारी दुःखो का किसी को गम
इसलिए हर लम्हा अकेले ही जी लेते है हम…!!

“ एक दिन वक्त भी
साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है
बस मै ही खराब हूँ…!!!

“ ठुकराया था हमने भी बहुतो को
तेरी खातिर तुझसे फासला भी
शायद उन की बद दुआओ का असर है…!!

“ न ख़ुशी खरीद पाता हु
न गम बेच पता हु
फिर भी न जाने क्यूँ
हर रोज़ कमाने जाता हूँ…!!

“ पता है लाश पानी
पर क्यो तैरती है
क्योकि डूबने के
लिए ज़िंदगी चाहिए…!!

“ बेकार है लोगों की फिक्र करना,
जरूरत के हिसाब से
सभी ने दिल लगाया है,
मैंने दोस्त समझ कर जिसे जीया,
उसने दस्तूर समझ कर मुझे भुलाया है…!!

“ तुम्हारा इंतजार करूं
या बदल जाऊं तुम्हारी तरह,
सुन लूं दुनिया की,
या अब भी राह तकूं
हर रोज की तरह…!!

“ जो तुम्हें चाहे उसे भुला देना,
ये दुनिया का नया अंदाज है,
जो तुम्हारे लिए जान दे दे,
उसकी जान लेना अब यही प्यार है…!!

“ कभी-कभी अकेले,
रहना भी जरूरी होता है,
खुद को और दूसरों को
समझने का समय मिल जाता है…!!

मूड ऑफ स्टेटस हिंदी में

“ मूड खराब हो तो,
मां को सुनो, बहन को सुनो,
पर दोस्तों की भूल कर भी मत सुनो…!!

“ किसी को क्या दिखाए
अपने जख्म हम,
यहां तो हर कोई मरहम
में नमक छुपाए बैठा है…!!

“ खुश रहने की कोशिश करता हूं,
लेकिन लोग नहीं रहने देते,
कभी दोस्ती करके धोखा देते हैं,
और कभी धोखा देने
के लिए दोस्ती करते हैं…!!

“ लाखों चेहरे थे मरने के लिए,
लेकिन, तुझ पर मैं मर मिटा,
क्या मंजूर नहीं खुदा को ये भी,
क्यों उसे दुख देने को मैं ही मिला…!!!

“ कौन रोता होगा
किसी के गम को सुनकर
सब झूठे हैं, अपनी
ही किसी बात पर आंसू बहाते हैं…!!

“ दिल पर चोट का कुछ
असर हो तो सही,
दर्द बढ़े या कम हो जाए,
लेकिन ये हो तो सही…!!!

“ कुछ दर्द है कुछ मोहब्बत है,
हम शिकवा भी करें तो कैसे करें,
उनसे खफा भी हैं नाजिर भी,
उनको रुसवा भी करें तो कैसे करें…!!

” दुनिया पत्थर को मनाने के लिए,
फूलों का क़त्ल कर देती है…!!

” तुम जिसे हर दिन
याद करते हो वो तुम्हें
एक पल भी याद नहीं करता…!!

“ मैं चुप रहूं तो है परेशानियां,
कह देती हूं तो मिलती हैं रुसवाईयां,
दुख मिला है मुझे मेरे अपनों से,
रह गई हैं तो बस ये तन्हाईयां…!!

मूड ऑफ स्टेटस इन हिंन्दी

“ अंजाम सोच कर डर जाता हूं,
मैं प्यार महसूस कर डर जाता हूं,
तुम ही थे धोखा देने वाले,
इस बात का यकीन कर डर जाता हूं…!!

“ बुला रहा है
कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या
कोई उदास बेक़रार है…!!

“ जाने क्या दिल में जा बैठा है,
जाने क्यों अक्सर रो देता हूं,
कोई उदासी, कोई दर्द भी नहीं,
बस दिल में उसकी याद लिए बैठा हूं…!!

“ कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के,
अरे अपना काम निकालने के लिए,
हद से ज्यादा ढंग बदलते
देखे है मैंने इंसानों के…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को मूड ऑफ स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये मूड ऑफ शायरी हिंदी पसंद आई हो तो आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटस के रूप में लगा सकते है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

275+ Best Mood Off Quotes In Hindi | मूड ऑफ शायरी | Mood Off Status In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d