201+ Best Myself Shayari In Hindi | खुद के लिए शायरी | Myself Quotes In Hindi

Myself Shayari In Hindi – दोस्तों बचपन में इंसान सबसे ज्यादा खुश रहता है पर वो जैसे जैसे बड़ा होने लगता है तो जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगती है वो अपने लिए सोचना छोड़ कर अपने परिवार के लिए सोचने लगता है पर हमे कभी टाइम निकाल कर अपने लिए भी सोचना चाहिए इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए आज हम आप अब के लिए कुछ जबरदस्त myself status in hindi, i love myself shayari in hindi, self shayari in hindi, self love status in hindi, खुद पर भरोसा शायरी लेकर आये है इन शायरियों की मदद से आप अपने बारे में सोच सकते हे

Myself Shayari In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

201+ Best Myself Shayari In Hindi | खुद के लिए शायरी | Myself Quotes In Hindi

Myself Shayari In Hindi | खुद पर शायरी

“ खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की
तारीफ खुद ना करें…!!!

“ खुद को खोकर किसी को पाने में,
जो मजा है वह मजा
हमको नहीं चाहिए…!!

“ काली रात के अँधेरे में
भी रास्ते बन जाते हैं,
बस हमें खुद पर भरोसा
रखना होता है…!!

“ खुद को खुद ही जीना
सिखाया है मैंने,
क्या कहूँ कि कैसे गमों
को गले लगाया है मैंने…!!

“ बड़े नखरे होते है
दूसरों के इश्क में,
इसलिए मैं खुद से ही
प्यार करता हूँ…!!

“ तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज खुद में
खुद को ढूंढता हूँ…!!

“ खुद से प्यार करना खुशी
का पहला रहस्य है…!!

“ दूसरों से प्यार करना
कितना आसान होता है,
खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ…!!

“ मेरे दिल के सबसे ज्यादा
करीब सिर्फ मैं हूँ…!!

“ होंगी बहुत ही डिग्रियां तुम्हारे पास,
छलकती आंखों को ना पढ़ सको,
तो अनपढ़ हो तुम…!!

खुद पर गुस्सा शायरी

“ खुद की अच्छाई के पीछे
मुसीबतों से घिर जाता हूँ
इन अच्छी आदतों से
कभी-कभी ठगा भी जाता हूँ…!!

“ मुश्किलों में कोई साथ
न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से
बढ़कर कोई हमराही नहीं…!!

“ जिंदगी के दौर में,
थोड़ा वक्त खुद के लिए
और खुद से मिलने के लिए निकालें…!!

“ मौत से पहले भी
एक और मौत होती है,
देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर….!!

“ तेरा दूर चले जाना ही अच्छा था,
तेरे साथ से ज्यादा मैं अपने आप के
साथ खुश हूँ…!!!

“ ख्वाहिशें कुछ बाकि न बची,
इस महफील में
खुद को तलाशना है…!!

“ प्यार करना सीखिए फिर वो,
खुद से ही क्यों न हो आजकल,
नफरत तो हर कोई करता है…!!

“ रात को रो कर सोना और सुबह,
उठकर किसी को महसूस न होने देना,
जिन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है…!!

“ जिसे खुद से नहीं प्यार है,
उसका जीना ही बेकार है..!!!

“ जो लोग खुद से प्यार करते है वो,
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते हैं…!!

love myself quotes in hindi

“ फूल बनकर क्या जीना,
मुरझा गए तो मसल दिए जाओगे,
पत्थर बन के जियो,
कभी तराशे गए तो
भगवान कह लाओगे….!!

“ मैं खुश होता हूँ जब कोई
मेरी कमियों को दिखाता है,
क्योंकि वो मेरी जिन्दगी
को बहुत खूबसूरत बनाता है….!!

“ मैं सुकून की तलाश में
भटकता रहा सारे जहान में,
थक के घर पहुंचा तो मिला
सुकून अपने ही मकान में….!!

“ जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरों के दिल
पर वार नहीं करते है….!!

“ कभी इसका दिल रखा
और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये,
खुद का दिल कहाँ रखा…!!

“ लोग अक्सर पूछते हैं
मेरी खुशियों का राज,
अब इनको अपना ही
नाम कैसे बताऊं…!!

“ अगर मगर काश में हूँ,
मैं खुद की तलाश में हूँ,
खो गया हूँ न जाने कहाँ
खुद को पाने की आस में हूँ….!!

“ खोज रहा हूँ
कब से खुद में खुद को,
मुझ को मुझी में अक्सर,
मैं नही मिलता….!!

“ कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,
मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी….!!!

“ बचपन में सभी सिर्फ
अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से
ज्यादा खुश रहते है….!!

Myself quotes in hindi for instagram

“ चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
अब कुछ इस तरह से जी रहे है हम….!!

“ बड़ी मुश्किल से उसकी
यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने
खुद को जीना सिखाया है….!!

“ मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,
इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ….!!

“ कब तक मैं यूँ खुद
को धोखा देता रहूँ,
जो मैं हूँ नही, वही
आईने में देखता रहू….!!

“ फ़िक्र मंद हूँ
आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है
और गम मैं हो गया हूँ….!!

“ गैरों से मोहब्बत करके है
वो परेशान,
खुद से इतनी करता तो
बन जाता महान इंसान….!!

“ जब खुद को पता होता है
कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने
की जरूरत नहीं पड़ती है….!!

“ खुद को वक्त दोगे तो खुद
से प्यार हो जायेगा,
ख़ुशी का एहसास ही तो
जीने का असली मजा लायेगा….!!

“ मुझको पढ़ पाना हर
किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह
मेरे जज्बात लिखे है….!!

“ मैं लोगों से मुलाकातों
के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर
लहजे याद रखता हूँ….!!

self love quotes in hindi

“ मैं जिसे निभा न सकूँ
ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से
ज्यादा नहीं करता….!!

“ आपकी इबादत देखकर
हैरान है खुदा भी,
कहता है कभी तो कुछ
खुद के लिए माँग लो….!!

“ गैरों से प्यार करके ही इंसान रोता है,
इतना प्यार कभी खुद से नहीं होता है….!!

“ मुझे मालूम था कि वो रास्ते
कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,
फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि
उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे…!!

“ मैं खुद भी सोचता हूँ
क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए
वो क्या सवाल है….!!

“ कुछ रोज से पूछते है
लोग कि कौन हूँ मैं,
बताऊं क्या इसलिए
अब तक मौन हूँ मैं….!!

“ किसी ने कहाँ मुझे हिन्दू
, किसी ने कहा मैं मुसलमान हूँ
मैं कहा मत बाँट मुझे मैं तेरा हिन्दुस्तान हूँ….!!

“ अँधेरी रातों में जलता हुआ मशाल हूँ,
जो कभी न समझोगे तुम,
मैं वो सवाल हूँ….!!

“ दुसरो को इतना भाव दिया,
कि खुद को भुला दिया…!!

“ जीवन में लाना है निखार तो,
खुद से करे प्यार स्वार्थी नही बनना है,
पर Self love जरूरी है…!!

love yourself quotes in hindi

“ जब पास में पैसा हो तो,
दुनिया साथ में मुस्कुराती है,
अगर जेब खाली हो तो,
ये दुनिया बड़ा दिल दुखाती है..!!

“ जुल्फों को सँवारना सीख क्यों नहीं लेते,
बेवजह रोज हमारे दिल को
चोटिल होना पड़ता है..!!

“ मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की
भीड़ में, अब तलाश अपने
वजूद की कर रहा हूँ..!!

” तलाश मेरी खत्म होती
नहीं, मैं हर रोज़ खुद
में खुद को ढूंढता हूँ..!!

” ऐतबार है मुझे खुद से
खुद के इश्क़ पर, ये कभी
भी अधूरा नहीं रहेगा…!!

” खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की
तारीफ़ खुद ना करें…!!

” आदतें कुछ बुरी भी है
मेरी, पर मैं उन बुरी आदतों
का गुलाम नहीं हूँ…!!

” कई अच्छी आदतें है
मेरी, जिनकी वजह से में
अकसर ही मुसीबत में पड़ जाता हूँ…!!

” बड़े नखरे होते है
दूसरों के इश्क़ में, इसलिए मैं
खुद से ही इश्क़ में हूँ…!!

” मेरी लड़ाई सिर्फ मुझसे है,
अपने आप को हर बेहतर बनाने की…!!

अच्छे इंसान पर शायरी

” मेरे दिल के सबसे
ज्यादा करीब सिर्फ मैं हूँ…!!

” कभी भी दूसरों से तुलना कर
के आप अपनी कीमत कम मत
किया कीजिए, आप अनमोल है
हमेशा याद रखिये…!!

” खुद से बड़ा कोई
हमसफ़र नहीं होता…!!

” जुस्तुजू मेरी बहुत छोटी है,
खुद को ढूंढ रहा हूँ इस
दुनिया के भीड़ में…!!

” अगर आपको अपनी
काबिलियत का अंदाज़ा नहीं होगा,
तो दूसरे इसका फायदा उठाएंगे…!!

” खुद से प्यार करने का
मज़ा ही कुछ और होता है…!!

” काम ऐसा कीजिए की
आपको खुद से प्यार हो जाए..!!

“ मुझे खुद से इश्क है,
कभी खुद से कोई
गिला नहीं रखूंगा..!!

“ ये मेरा पहला इश्क है
वो भी खुद से…!!!

“ मैं जल्दी ही समझ गया कि
कुछ पाने की आस नहीं है,
जब अकेला ही जाना है इस दुनिया से…!!

self love shayari in hindi

“ अब ज्यादा तुझमे नहीं रहता,
मैं खुद को हि खुद में
शामिल रखता हूँ अब…!!

“ हर दिन एक जैसा होता है
अब, क्यों कि प्रेम अब किसी
और से नहीं खुद से हुआ है…!!

“ खुद की पहचान, खुद को
पहचान लेने के बाद ही बनती है…!!

“ ज़िंदगी के दौर में,
थोड़ा वक्त खुद के लिए और
खुद से मिलने के लिए निकालें…!!

“ खुद को महत्व दीजिए
तभी ये दुनिया आपको महत्व देगी…!!

“ आप अपने आप की
जरुरत सबसे पहले है
फिर किसी और का…!!

“ पहले अपने आप को जानिये,
दुनिया का पता खुद
व खुद चल जायेगा…!!

“ अपनी ज़िंदगी के महाभारत
का मैं खुद ही कृष्ण और अर्जुन हूँ…!!

“ मेरा पसंदीदा एक शख्स है,
जिससे मैं हर दिन आईने
के सामने मिलता हूँ…!!

“ हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,
उस चेहरे की मुस्कुराहट
कम मत होने देना…!!

myself shayari in english

“ आपकी जरुरत पहले
आपकी खुद को है,
फिर उसके बाद दूसरे को…!!

“ खुद की औकात मैं
रहकर बात करता हूं,
हद से ज्यादा नही
किसी से बात करता हूं…!!

“ हमें तो सेल्फ रिस्पेक्ट प्यारी है,
कैसे जीना है जिंदगी हमारी है…!!

“ दुनिया चाहे कितनी भी बदल जाए,
हम खुद के लिए ही जीते जाए…!!

“ जब खुद को पता होता है
कि मैं सही हूँ
तो दूसरे को सफाई देने
की जरूरत नहीं पड़ती है…!!

“ कुछ तो बात होगी हममें,
ऊपर वाले ने हमें यूं ही
तो नहीं बनाया होगा…!!

“ तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज खुद
में खुद को ढूंढता हूँ…!!

“ यह दुनिया बहुत खूबसूरत है,
खुद से प्यार करके देखो…!!

“ मेहनत इतनी करिये कि
सपने साकार हो जाएँ
काम ऐसा करो कि
आपको खुद से प्यार हो जाएँ…!!

“ जिंदगी बेहद आसान हो,
अगर हर शख्स एक दूसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सीख जाए…!!

इंसान की पहचान शायरी

“ जिस इंसान को खुद
से नफरत हो जाए
उसे किसी और से मोहोबत
नहीं हो सकती…!!

“ कई बार टूटा हूँ
तब जाकर यह समझ आया है,
कि खुद से प्यार करना
समय की जरूरत नहीं,
जिंदगी जीने की पहली शर्त होती है…!!!

“ जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
गले लगाकर देखिये,
उदासी की धूल हट जाएगी
मुस्कुराकर देखिये…!!

“ मेरा पसंदीदा एक शख्स है,
जिससे मैं हर दिन,
आईने के सामने मिलता हूँ…!!

“ नहीं चाहिए वो जो
मेरी किस्मत में नहीं,
भीख मांग कर जीना
मेरी फितरत में नहीं…!!

“ किसी और पर कभी ना निर्भर रहते हैं
जो अपने आप से हमेशा प्यार करते हैं…!!!

“ आप की पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले
खुद को वक्त देना चाहिए…!!

“ कोई दूसरा आपके
साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे…!!

“ जो अपना दोस्त खुद बन जाता है,
उसे दोस्तों की दोस्ती
की जरूरत ही नहीं रहती…!!

“ किसी से नही आस है,
अब खुद की तलाश है…!!

myself status in hindi

“ दुसरो को बहुत समझा,
खुद को समझ नही पाया…!!

“ किसी से नही है कोई फरमाइश,
खुद के लिए जीने की है ख्वाहिश…!!

“ दुसरो को इतना वक्त दिया,
खुद के लिए वक्त नही निकाल पाया…!!

“ न जाने कहां गुम हो गया बचपन मेरा,
पता नही कैसे आ गया जवानी का पेहरा…!!

“ दुसरो के मुंह की खाया,
तभी तो खुद को समझ पाया…!!

“ वक्त के साथ लोग बदलते है,
हम तो खुद के हिसाब से ही चलते है…!!

“ जो खुद का नही करते है सम्मान,
लोग उनका करते है अपमान…!!

“ ये बात हमने जानी है,
खुद से ही सेल्फ रिस्पेक्ट आनी है…!!

“ दुसरो के चक्कर में पड़कर
क्यों होता है परेशान,
खुद को समय देकर क्यों
नहीं बनता है महान…!!

“ जो दुसरो के सहारे जीते है,
वो खुद के लिए नही कुछ करते है…!!

Myself quotes in hindi short

“ कोई हमारी तारीफ करें
ये हमारी ख्वाहिश नही,
पर हमारा गलत करें ये
भी हमें मंजूर नही…!!

“ जिनके खुद के वजूद होते है,
वे ही अक्सर मजबूत होते है…!!

“ कुछ लोग वक्त बदलने
का इंतजार करते है,
हम खुद फालतू समय
नही बर्बाद करते है…!!

“ जो खुद को समय देना भुल जाते है,
वही अक्सर ओंधे मुंह गिर जाते है…!!

“ जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर,
शक्स एक दुसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सिख जाये…!!

“ जो लोग खुद से प्यार करते है, वो
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है…!!

“ खुद को वक्त दोगे तो
खुद से प्यार हो जायेगा,
खुशी का एहसास ही तो
जीने का असली मजा लायेगा…!!

“ जिंदगी में मेरा एक ही मुकाम है,
खुद के लिए जीना मेरा काम है…!!

“ जो खुद को अहमियत देते है,
लोग उनको अहमियत देते है…!!

“ जो भी करता हूं,
खुद के लिए करता हूं…!!

Myself shayari in hindi with emoji

“ जब बात खुद पर आती है,
दुसरो के चेहरे पर मायूसी
छा जाती है…!!
 
“ हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !
लोग हमारे बारे में सिर्फ
अंदाजा लगा सकतें हैं…!!!

“ जब खुद को पता होता है
कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने
की जरूरत नहीं पड़ती है…!!

“ जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है,
बस एक तेरी वफा चाहती है…!!

“ लोगो के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
अपने भरोसे पर शक हैं
और अपने शक पे भरोसा…!!

“ खुद के लिए कुछ करने
की फुर्सत नही मिली,
इतने बिजी थे कि पता नही
कब जिंदगी हाथ से निकल गई…!!

“ जैसे जैसे जिम्मेदारियां बढ़ने लगी,
खुद के लिए समय कम मिलने लगा…!!

“ थोड़े उम्र क्या ढली तब पता चला,
खुद के लिए कभी समय ना निकाला…!

“ हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं
मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ…!!

“ मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ…!!

“ ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा…!!

Myself shayari in hindi attitude

“ मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,
इसलिए जीवन में
आगे बढ़ जाता हूँ….!!

“ कब तक मैं यूँ खुद
को धोखा देता रहूँ,
जो मैं हूँ नही, वही
आईने में देखता रहू….!!

“ फ़िक्र मंद हूँ
आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है
और गम मैं हो गया हूँ…!!

“ गैरों से मोहब्बत करके है
वो परेशान,
खुद से इतनी करता तो
बन जाता महान इंसान….!!

“ खुद से प्यार जरूर करें लेकिन,
अपने आप की तारीफ खुद ना करें…!!

“ हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,
अपने आप में ही एक
कारवां साथ लिए चलते हैं…!!

“ कभी अंदाज से तो
कभी नजर अंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब
अपने अलग अंदाज से…!!

“ मुझको पढ़ पाना हर
किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें
शब्दों की जगह मेरे जज्बात लिखे हैं…!!

“ समय के साथ लोग
बदल देते है अल्फाज,
हम खुद पर भरोसा करते है आज…!!

“ जिसको खुद से नही है प्यार,
उसका जीवन है बेकार…!!

Myself shayari in hindi for boy

“ ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है
जिसके हजारो पन्ने
अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं…!!

“ कभी इसका दिल रखा
और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये
खुद का दिल कहाँ रखा….!!

“ बचपन में सभी सिर्फ
अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से
ज्यादा खुश रहते है…!!

“ बड़ी मुश्किल से उसकी
यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने
खुद को जीना सिखाया है…!!

“ फ़िक्र मंद हूँ
आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है
और गम मैं हो गया हूँ…!!

“ बहुत अच्छा हूं मैं मेरी नजर में,
आप के नजर में क्या हूं
किसको पड़ी है…!!

“ मुझे अकेला कहने वालो तुम्हें क्या पता,
मैं खुद मे ही एक कारवाँ लिए चलता हूँ…!!

“ हम किसी से नफरत नहीं करते हैं
क्यूंकी माफ करके भूल
जाने मे जो मजा है
वो नफरत में कहाँ है…!!

“ आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले
खुद को वक्त देना सीखिए…!!

“ किसी अपने की तलाश नहीं अब,
खुद ही से प्यार करने लगे हैं हम…!!

myself attitude quotes in hindi

“ कभी इसका दिल रखा
और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये,
खुद का दिल कहाँ रखा….!!

“ अगर मगर काश में हूँ,
मैं खुद की तलाश में हूँ,
खो गया हूँ न जाने कहाँ
खुद को पाने की आस में हूँ….!!

“ खोज रहा हूँ कब
से खुद में खुद को,
मुझ को मुझी में अक्सर
, मैं नही मिलता….!!

“ बड़ी मुश्किल से
उसकी यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने
खुद को जीना सिखाया है….!!

“ जब खुद को पता होता है
कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने
की जरूरत नहीं पड़ती है….!!

“ खुद को वक्त दोगे तो
खुद से प्यार हो जायेगा,
ख़ुशी का एहसास ही
तो जीने का असली मजा लायेगा…!!

“ मुझको पढ़ पाना हर
किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह
मेरे जज्बात लिखे है….!!

“ आपकी इबादत देखकर हैरान है
खुदा भी,
कहता है कभी तो कुछ
खुद के लिए माँग लो….!!

“ गैरों से प्यार करके ही इंसान रोता है,
इतना प्यार कभी खुद से नहीं होता है….!!

“ मुझे मालूम था कि वो रास्ते
कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,
फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि
उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे….!!

bio quotes for myself in hindi

“ मैं खुद भी सोचता हूँ
क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए
वो क्या सवाल है….!!

“ कुछ रोज से पूछते है
लोग कि कौन हूँ मैं,
बताऊं क्या इसलिए
अब तक मौन हूँ मैं….!!

“ किसी ने कहाँ मुझे हिन्दू,
किसी ने कहा मैं मुसलमान हूँ
मैं कहा मत बाँट मुझे
मैं तेरा हिन्दुस्तान हूँ….!!

“ अँधेरी रातों में
जलता हुआ मशाल हूँ,
जो कभी न समझोगे
तुम, मैं वो सवाल हूँ….!!

“ नहीं चाहिए वो जो
मेरी किस्मत में नहीं,
भीख मांग कर जीना
मेरी फितरत में नहीं….!!

“ मेरे बारें में अपनी सोच
को थोड़ा बदलकर देख,
मुझसे भी बुरे हैं
लोग तू घर से निकलकर देख….!!

“ नहीं चाहिए वो जो
मेरी किस्मत में नहीं,
भीख मांग कर जीना
मेरी फितरत में नहीं….!!

“ मेरे बारें में अपनी सोच
को थोड़ा बदलकर देख,
मुझसे भी बुरे हैं
लोग तू घर से निकलकर देख….!!

“ फूल बनकर क्या जीना,
मुरझा गए तो मसल दिए जाओगे,
पत्थर बन के जियो,
कभी तराशे गए तो
भगवान कह लाओगे….!!

“ मैं खुश होता हूँ
जब कोई मेरी कमियों को दिखाता है,
क्योंकि वो मेरी जिन्दगी
को बहुत खूबसूरत बनाता है….!!

self status in hindi

“ मैं सुकून की तलाश में
भटकता रहा सारे जहान में,
थक के घर पहुंचा तो
मिला सुकून अपने ही मकान में….!!

“ जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरों के दिल
पर वार नहीं करते है….!!

“ कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,
मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी….!!

“ बचपन में सभी सिर्फ
अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है….!!

“ चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
अब कुछ इस तरह से जी रहे है हम….!!

“ मैं लोगों से मुलाकातों
के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर
लहजे याद रखता हूँ….!!

“ मैं जिसे निभा न सकूँ
ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से
ज्यादा नहीं करता….!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को खुद पर शायरी attitude पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये खुद पर विश्वास शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों और सभी रिश्तेदारों को शेयर कर हो जिससे वो लोग भी अपने बारे में सोच सके। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

201+ Best Myself Shayari In Hindi | खुद के लिए शायरी | Myself Quotes In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d