Best 201+ Nature Quotes In Hindi | प्रकृति पर शायरी

Nature Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारी इस वेबसाइट पर दोस्तों प्रकृति की हर चीज में कुछ ना कुछ अद्भुत जरूर होता है जो प्रकृति का सौंदर्य है, उसकी तुलना हम किसी चीज से नहीं कर सकते हमारे चारो ओर का आवरण पर्यावरण ही प्रकृति है कुदरत की बनाई हुई हर चीज़ अनमोल और सुंदर है इसलिए दोस्तों आज हम आपने इस पोस्ट में प्रकृति पर कुछ बेहतरीन नेचर कोट्स इन हिंदी लेकर आये है उम्मीद करते है आपको ये कोट्स जरूर पसंद आयेगे

Nature Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 201+ Nature Quotes In Hindi | प्रकृति पर शायरी

Nature Quotes In Hindi | प्रकृति पर सुविचार हिंदी

“ अगर आज हम प्रकृति की परवाह करेंगे
तो ये आने वाले समय में
हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करेगी…!!!

“ केवल जीना ही काफी नहीं है
जीवन में स्वतंत्रता ख़ुशी और
प्रकृति का आनंद लेना भी जरूरी है…!!

“ कहती हैं ये नदियां वापस
चल अपने पहाड़,
इन शहरों में तो हम भी
नालों से ज्यादा कुछ भी नहीं..!!

“ पर्वतों के शिखर पर खड़ा
होने का लालच
किसके मन में नहीं आता है…!!

“ पर्वत वर्षा करने में मददगार
साबित होते हैं
, इसलिए पर्वतों का महत्व
हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा…!!

“ खूबसूरती इन पहाड़ों की कुछ
ऐसी जिसे खुली आँखों से छूना
और बंद आँखों से महसूस
करना चाहे ये ज़माना…!!

“ मुसीबतों से लड़ना सीखना है तो पहाड़ो से
सीखो, बड़े से बड़े तूफ़ान को
रोककर खड़ा रहता है…!!

“ कुदरत को समझो, उस से प्यार करो,
उसके पास रहो, यह आपको
कभी भी निराश नहीं करेगी…!!

“ पहाड़ों की चोटियों से सूरज
सबसे तेज चमकता है…!!

“ पहाड़ सिखाते हैं कि इस
दुनिया में हर चीज
को तर्कसंगत रूप से नहीं
समझाया जा सकता है…!!

beautiful nature quotes

“ पहाड़ पर चढ़ो ताकि तुम दुनिया को
देख सको, इसलिए नहीं
कि दुनिया तुम्हें देख सके…!!

“ जब जीवन आपको पहाड़ देता है,
अपने जूते पहनो और बढ़ो…!!

“ कुदरत ने क्या खूब रंग दिखाया है,
इंसानों को प्रकृति दोहन का सबक सिखाया है,
घर में कैद होने के बाद समझ आया है,
कि प्रकृति को हमने कितना रुलाया है…!!

“ प्रत्येक जीवित जीव तब पूरा होता है
जब वह अपनी प्रकृति के लिए
सही मार्ग का अनुसरण करता है…!!

“ बेजान चीज़ों को बदनाम करने के
तरीके कितने आसान होते हैं
लोग सुनते हैं छुप-छुप के बातें
और कहते हैं कि दीवारों के भी कान होते हैं…!!

“ आप सभी फूलों को काट सकते हैं
लेकिन वसंत को आने से नहीं रोक सकते…!!

“ हर प्रकार के लोगों को सुख देने की 
शक्ति केवल प्रकृति
के पास ही है…!!

“ हरे रंग से उत्पन्न नीला,
नीले रंग से धानी,
जल है, तो वन संरक्षित,
वन है, तो है पानी…!!

“ महान पर्वतों के बिना हम महान
ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकते…!!

“ भीड़-भाड़ और शोर से
दूर रहने के लिए पर्वत
से ज्यादा बेहतर स्थान
और कौन सा हो सकता है…!!

प्रकृति पर शायरी दो लाइन in hindi

“ हर कोई पहाड़ की चोटी पर रहना चाहता है
लेकिन सारी खुशी और विकास तब होता है
जब आप उस पर चढ़ रहे होते हैं…!!

“ सुबह सुबह की किरणे देखो
कितनी भव्य निराली है
देखो हवा मिल पेड़ों संग कितनी इठलाती है
प्रकृति की यह सौन्दर्यता सबके मन को भाती है…!!!

“ इस दुनिया में किसी भी व्यक्ति का स्वभाव
प्राकृतिक रूप से ऐसा नहीं है
जिसे कम्प्लीट कहा जा सके
उसे आवश्यकता होती है
देखभाल की आत्मसंयम की…!!

“ स्वभाव की उग्रता झगड़े की
आग को भड़काती है
परन्तु विलम्ब से क्रोध करने वाला व्यक्ति
अपने मधुर वचन से बुझा देता है..!!

“ केवल पहाड़ ही अपनी चोटियों पर
बर्फ की कोमल दुलार के माध्यम से
सूरज की जमी हुई गर्मी
को महसूस कर सकते हैं…!!

“ गुनाह तो बहुत बड़े किए होंगे
हमने प्रकृति के साथ
वरना गंगाजल की जगह
शराब से हाथ न धोने पड़ते..!!!

“ विकासवाद की अंधी दौड़ में
काट रहें हम पेड़ों को क्यों
पा लेंगे कुछ जमीं का टुकड़ा
पर मत पूछो हम खो देंगे क्या…!!!

“ आज सींचोगे तो कल
 फल जरूर मिलेगा, 
ये वो रिश्ता है जहां
 कभी धोखा नहीं मिलेगा…!!!

“ हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं,
 बल्कि अपनी समझ
और अपने ह्रदय से देखते है….!!

“ प्रकृति कुछ बोलती नहीं है,
लेकिन एक अलग
एहसास दे जाती है….!!

nature quotes for instagram

“ बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर का
भी आना, यहाँ हर कोई
खुद को खुदा समझ बैठा था….!!

“ सूर्य, चाँद और तारे सब बहुत समय
पहले खत्म, हो गए होते
अगर वह मनुष्य कि पहुँच में होते…!!

“ ये दुनिया बहुत ही ,खूबसूरत है
सिर्फ आप इसे देखने का नज़रिया बदलें…!!

“ प्रकृति भी शुरुआत करती है
एक नया आगाज करती है
पनपते कोमल पत्तों से एक नए वृक्ष
का हुंकार भरती है…!!!

“ जो गर आज काटोगे तुम पेड़-पौधे
तो कल नहीं होगी हरियाली
कल जो होगी संतान तुम्हारी
वो फिर कैसे काटेगी जिंदगानी…!!

“ जिस मनुष्य में स्वयं का विवेक
चेतना और बोध नहीं है
उसके लिए शास्त्र क्या कर सकता हैं
जैसे कि आँखों से हीन अर्थात
अंधे मनुष्य के लिए दर्पण क्या कर सकता हैं…!!!

“ प्रकृति ने ही सबको पोषित किया है,
प्रकृति ने ही सबकुछ रोपित किया है,
प्रकृति से बढ़कर कोई वरदान नहीं,
प्रकृति से खिलवाड़ से बढ़कर कोई पाप नहीं…!!

“ प्रकृति मुफ्त में हवा बेशकीमती देती है,
सांस लेने और जिंदा रहने का आधार देती है,
लोग वेंटिलेटर के ऑक्सीजन को कीमती समझते हैं,
जिंदगी देने वाले पेड़ और प्रकृति से खिलवाड़ करते हैं…!!

“ जंगल हैं, तो किसके हैं, नदी है, तो है किसकी,
ये पेड़, पहाड़ और झरने, ये सारी प्रकृति है किसकी,
इन बातों को ध्यान में रखकर उठाना अपनी कुल्हाड़ी,
वरना प्रकृति दिखाएगी ऐसा रूप, मात
खा जाएंगे बड़े से बड़े खिलाड़ी….!!

“ हमारे गर लगा खूब सारा पेड़
काम वो हमारे ही आएगा
सीनचेंग गर हाम यूज रोज
साथ वो हमारा जीवन भर निभाएगा
आप खुद से मिलाते हैं…!!!

प्रकृति पर शायरी दो लाइन

“ इंतजार है एक तेरा कश्ती
पर सवार हो, समंदर की
मस्ती भरी लहरों पर चलें सुनो
अब चलें उस नीले गगन के तले…!!

“ ज्यादा ऊँचे पहाड़ों का साथ
अक्सर पेड़ भी छोड़ देते हैं
,कुछ तो कीमत चुकानी पड़ती
है ऊंचाइयां छूने की…!!

‘“ पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर
नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे
बिना अच्छे दिन नहीं आते…!!

“ हवा के झोकों के जैसे
आज़ाद रहना सीखो
, तुम एक दरिया हो,
लहरों की तरह बहना सीखो….!!

“ क़ुदरत क्या कहती है कैसे
,कहती है क्यों कहती हैं,
ये तो ऊपर वाले की आवाज़ हैं
, जो हमेशा कायम रहती हैं…!!

“ क्यूं न सहेज कर रख लें,
इस प्रकृति को,
आने वाले कल के लिए,
आने वाले अपनों के लिए….!!

” केवल जीना ही काफी नहीं है,
जीवन में स्वतंत्रता
, ख़ुशी और प्रकृति का
आनंद लेना भी जरूरी है….!!

“ प्रकृति के प्रत्येक रूप
में कुछ ना कुछ अद्भुत हैं….!!

“ हम मनुष्य द्वारा बनाये गये कानून को तो
तोड़ सकते हैं, लेकिन प्रकृति
के बनाये नियमों को नहीं ….!!

“ हरा रंग इस संसार का
सबसे महत्वपूर्ण रंग है,
और इसी से इसकी मधुरता
सबके सामने आती है….!!

love nature quotes

“ हवा के झोकों के जैसे
आज़ाद रहना सीखो,
तुम एक दरिया हो
लहरों की तरह बहना सीखो…!!

“ हमारी सबसे अच्छी दोस्त ये प्रकृति है. इसे
स्वस्थ रखना है तो वृक्षारोपण
करो और इनका ध्यान रखो….!!

“ तुम बचाते हो दो पेड़ों को
तो अपना भविष्य बचाओगे
, वहम छोड़ झूठे जीवन का
सच में कुछ कर जाओगे….!!

“ नदी के किनारे अनगिनत
सपने सजाये मैं,
ऐ चांदनी रात आओ ना
तुम पर प्यार लूटाऊँ मैं….!!

“ प्रकृति उपदेश देने से अधिक सीखाती है
शिलाओं पर धर्मोपदेश नहीं लिखे होते
पत्थरों से नैतिकिता की बातें
निकालने से आसान है
चिंगारी निकालना…!!

“ पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना
सागर से सीखो जी भरकर लहराना
प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना
इसे बस आता है सबको अपनाना….!!!

“ आएगा एक ऐसा वक्त
जब सांस लेना हो जाएगा दुश्वार
अभी से लगाओ पेड़
नहीं तो जीवन हो जाएगा बेकार….!!!

“ हमारा पहला कर्तव्य प्रकृति की सुरक्षा,
इससे बड़ा काम नहीं कोई दूजा,
प्रकृति का संरक्षण फर्ज है हमारा,
क्योंकि प्रकृति से ही जुड़ा है जीवन हमारा…!!

“ पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना,
सागर से सीखो जी भरकर लहराना,
प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना,
इसे बस आता है सबको अपनाना…!!

“ हवा की सरसराहट,
चिड़िया की चचहाहट,
समुद्र का शोर,
जंगलों में नाचते मोर,
इनका नहीं कोई मोल,
क्योंकि प्रकृति है अनमोल…!!

प्रकृति प्रेमी स्टेटस

“ जितना करीब आप प्रकृति की ओर
जायेंगे उतना ही और आप
उसकी तरह खिंचे चले जायेंगे….!!

“ नहीं कैद रहना है
 मुझे इन चार दिवारों में,
 मुझे तो जीना है
 इस प्रकृति की हवाओं में….!!

“ पता नहीं हम अपनों से क्यों
रिश्तों को तोड़ देते हैं, प्रकृति
फिर भी किसी न किसी बहाने
हमसे रिश्ता जोड़ लेती है….!!

“ बचपन में हमने लगाए थे कुछ
पेड़ आज उसी की छाया है
, कल हम रहें न रहें पर ये पेड़
रहेंगे यही प्रकृति की माया है….!!

“ क़ुदरत एक शायरी है
जिसे ख़ुदा रोज़ लिखता हैं,
क़ुदरत एक आशिकी है जिसमें
खुदाई का एहसास पलता है….!!

“ एक माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है
प्रकृति बिना मांगे हमें कितना
कुछ देती जाती है प्रकृति…!!

“ दिन में सूरज की रोशनी देती है
प्रकृति रात में शीतल
चाँदनी लाती है प्रकृति….!!

“ प्रकृति कहना चाहती है हमसे,
बचा है वक्त संभल जाओ अभी से,
बहुत हुआ दोहन और चली मनमर्जी,
नहीं सुधरे, तो फिर दिखेगी प्रकृति की सख्ती…!!

“ फिजा में बादल छा रहे हैं,
बारिश आने के आसार हैं,
हवा मग्न होकर नाच रही है,
प्रकृति को दिल से आभार है….!!!

“ प्रकृति है सबसे प्यारी,
कभी सूरज की धीमी रोशनी,
कभी हो जाती है धूप चिलचिलाती,
कभी छा जाता है घना अंधियारा,
कभी तारों की रोशनी है टिमटिमाती…!!

green nature quotes

“ कभी आसमां में बादल काले,
कभी आसमां में सफेदी प्यारी,
कभी फूल हैं मुरझा जाते,
कभी खिलती है कली प्यारी-प्यारी….!!

“ हमारा पहला कर्तव्य प्रकृति की सुरक्षा
इससे बड़ा काम नहीं कोई दूजा
प्रकृति का संरक्षण फर्ज है हमारा
क्योंकि प्रकृति से ही जुड़ा है जीवन हमारा…!!

“ प्रकृति माँ इस साल भले माफ़ कर दें
या अगले साल भी पर अंत में वो आएँगी
और आपको सजा देंगी
आपको तैयार रहना होगा….!!

“ भूलकर भी मत काटना किसी पेड़ को
इनमें भी बसती है जान
नहीं रहेंगे अगर पेड़ तो यह
धरती हो जाएगी सुनसान…!!

“ प्रकृति भगवान का दिया हुआ
सबसे बड़ा वरदान है…!!

“ मैं भगवान में
विश्वास करता हूँ
और मैं इसे प्रकृति कहता हूँ…!!

“ प्रकृति में जाना हजारों
चमत्कार देखना है…!!

“ स्वर्ग हमारे पैरों के नीचे
और सिर के
ऊपर भी है….!!

“ ये प्यारी ओस की बूंदे,
ये खिलखिलाती सूरज की किरणें,
ये लहराते हवा के झोकें,
सब हैं प्रकृति का तोहफे…!!

“ प्रकृति तेरे हर रूप की मैं दीवानी,
तेरी धूप, तेरी छांव के बिन दुनिया अधूरी,
नदी-नहरों का बहता ये पावन पानी,
ऐसी पावन प्रकृति बिन
अधूरी मनुष्य की कहानी…!!

प्रकृति की सुंदरता पर शायरी

“ गगनचुंबी पहाड़ी,
ऊंचाई की खामोशी,
सूरज की रोशनी,
चंदा की चांदनी,
कुदरत की मदहोशी,
इनका कर्ज चुका सकती
है सिर्फ सरफरोशी…!!

“ नदी मर जाएंगी, पर्वत मर जाएंगे,
हवा, मिट्टी और पेड़ भी मर-मर जाएंगे,
नहीं रोका तूने प्रकृति संग खिलवाड़,
तो खत्म हो जाएगी जीने की आस….!!

“ हमारा लक्ष्य होना चाहिए अपने दिल की धड़कन को
ब्रह्माण्ड की धड़कन से मिलाना
और अपने सवभाव को प्रकृति से मिलाना…!!!

“ हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया हो
लहरों की तरह बहना सीखो….!!

“ प्रकृति वरदान है, मत बना इसे अभिशाप,
हर किसी को दंड दे जाएंगे तेरे ये पाप,
बच्चों के लिए कहा से ला पाएगा ये शुद्ध हवा,
क्या अशुद्ध हवा में सांस ले पाएंगे बच्चे तेरे जवां,
वक्त रहते रोक दे यूं प्रदूषण और गंदगी को फैलाना,
वरना करना होगा हम सबको
प्रकृति के प्रकोप का सामना…!!

“ पेड़ ताजी हवा देता है,
मनुष्य इसे कटवा देता है,
नदियां शीतल जल देती हैं,
मनुष्य इसे मोड़कर प्लॉट बना देता है,
प्रकृति जीवन दान देती है,
मनुष्य विनाश को न्योता देता है…!!

“ क्यों सिमटा रहे हो पर्वतों को,
क्यों काटते हो वृक्षों को,
क्यों छीन रहे हो जानवरों के घर को,
क्यों बर्बाद कर रहे हो प्रकृति को…!!!

“ नदियों से रास्ता तुमने छिना है,
बाढ़ लाने का न्योता तुमने ही दिया है,
नदियों को कोसने से कुछ नहीं होगा,
प्रकृति को प्रताड़ित तुमने ही किया है….!!

“ प्रकृति मुफ्त में हवा बेशकीमती देती है
सांस लेने और जिंदा रहने का आधार देती है
लोग वेंटिलेटर के ऑक्सीजन को कीमती समझते हैं
जिंदगी देने वाले पेड़ और प्रकृति से खिलवाड़ करते हैं….!!

“ पृथ्वी यह नहीं चाहती कि
आप उसे बचाओ बल्कि वह चाहती है कि
आप उसे प्यार करो
क्योंकि यही एकमात्र तरीका है उसे बचाने का….!!

save nature quotes in hindi

“ जब आप नटुराई को करीब से देखते हैं
कुछ इस तरह मैं मिजोरम का हुआ
वहां के हर एक पल ने मेरी रूह को छूआ…!!

“ जंगल ही एक ऐसी जगह है
जहाँ हम कुदरत को बहुत ही
अच्छी तरह से देख सकते हैं….!!

“ दुनिया वो नहीं जो दिखती है, दुनिया
तो प्रकृति के सात रंगों
से ही खिलती है…!!

“ पर्वतों के किनारे रहना
किसे नहीं भाता है
, यह सुहाना दृश्य किसे नहीं लुभाता है….!

“ बहुत कुछ सिखाते हैं हमें पर्वत,
हमारा जीवन बनाते हैं पर्वत…!!

“ सुनो, बारिश की बूंदें चुपके से कह रही है,
कितना भी ऊँचा उठ जाओ तुम,पर आना
तो तुम्हें जमीन पर ही है…!!

“ आज मैंने प्रकृति के रंग
में खुद को रंग लिया,
और मैं भी अब रंगीन
और अनमोल हो गई…!!

“ अद्भूत कलाकार हो तुम प्रकृति
भला कैसे तुम ये कर पाती हो,
नन्ही सी तितली के पंखों पर
इतनी सुंदर रंग सजाती हो…!!

“ धरती गगन हवा पवन ये सब
प्रकृति के फूल हैं, इनके एहसास
ही गुलों की खुशबू और गुलशन का उसूल हैं…!!

“ प्रकृति से भी प्यार कीजिये साहब
क्योकि ये भी आपके माँ बाप से बढ़कर है
आपके माता पिता का अस्तित्व
भी इसी लिए है की ये प्रकृति है…!!

beautiful nature quotes in hindi

“ अपनी पहली सांस लेने के पहले के
नौ महीने छोड़ दिया जाए तो
इंसान अपने काम इतने अच्छे ढंग से नहीं करता
जितना कि एक पेड़ करता है…!!

“ इस जीवन की वास्तविकता यही है की
हम प्रकृति पर आश्रित है न की
प्रकृति हमारे उपर आश्रित है
इसलिए हमें चाह्गिये की
हम प्रकृति के महत्त्व को
समझे और उसकी रक्षा करे….!!!

“ प्रकृति का सबसे सुंदर उपहार यह है कि
यह चारों ओर देखने और जो हम देखते हैं
उसे समझने का प्रयास करने की ख़ुशी देती है…!!!

“ दुसरे से लेने के बाद हम कर्जदार होते है
जिस तरह से हम प्रकृति से लेते है
लेकिन जब हम प्यार और सुरक्षा देते है
तब हम ख़ुशी महसूस करते है…!!

“ प्रकृति कभी अपनी दी हुई
वस्तुओं का, अंहकार नही
करती लेकिन उपयोग करने
पर सबक जरूर सिखाती हैं…!!

“ पृथ्वी और आकाश
जंगल और मैदान
झीलें और नदियाँ
पहाड़ और समुद्र
ये सभी उत्कृष्ट शिक्षक हैं
और हम में से कुछ को इतना कुछ सीखाते हैं
जितना हम किताबों से नहीं सीख सकते….!!

“ अपनी पहली सांस लेने के पहले के
नौ महीने छोड़ दिया जाए तो
इंसान अपने काम इतने अच्छे
ढंग से नहीं करता
जितना कि एक पेड़ करता है….!!

“ प्रकृति में आपकी गहरी जड़ें हैं
चाहे आप कोई भी हों
कही भी रहतें हों
या किसी भी तरह का जीवन जीते हों
आप शेष रचना से अपरिवर्तनीय रूप से जुड़े हैं…!!

“ अगर हमारी पृथ्वी हरी भरी रहेगी तो
हमारा आने वाला कल बेहतर रहेगा
और हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे…!!

“ हमें खुद से प्रेम करने के साथ-साथ
प्रकृति से भी प्रेम करना चाहिए
क्योंकि ये हमें वो चीज़ें प्रदान करती है
जो इंसान के बसकी बात नहीं है…!!!

helping nature quotes in hindi

“ सांस लेने के लिए हवा
पिने के लिए पानी
खाने के लिए भोजन
पहनने के लिए कपड़े
और भी बहुत कुछ प्रकृति
से ही मिलता है…!!

“ प्रकृति हममें जो सबसे अच्छी
है उससे प्यार करती है…!!

“ सौंदर्यता से प्रकृति भरी पूरी है,
इसकी रक्षा भी
उतनी ही जरूरी है…!!

“ प्रकृति चंगा करने और रिचार्ज
करने के लिए सबसे
बड़ी जगह है….!!

“ कुछ पुराने जमाने की चीजें जैसे
ताजी हवा और धूप
को हरा पाना मुश्किल है…!!

“ अगर आप आज पेड़ लगाते हो तो
इसका मतलब आप
कल में विश्वास रखते हो…!!

“ प्रकृति से प्रेम आत्मा को सुख देता हैं
और सुखी आत्मा इंसान
को अंदर से खुश रखता हैं…!!

“ प्रकृति की गोद में
बेशुमार खजाना है,
बशर्ते आप ढूंढ़ना चाहें…!!

“ प्रकृति में न तो पुरस्कार हैं
और न ही दंड;
यहाँ परिणाम हैं…!!

“ प्रकृति को खोज कर,
आप स्वयं को
खोज लेते हैं…!!

best nature quotes in hindi

“ प्रकृति को पर्यटन स्थल समझते हुए
हम केवल यह जानते हैं
कि इसे प्रदूषित कैसे करना है
प्रकृति एक पर्यटक स्थल नहीं है
यह हमारा घर है
कृपया इसे साफ रखें…!!

“ पत्तों से सीखिए मस्ती में झूमते रहना
टहनियों से सीखिए दूसरों को सहारा देना
पत्थर के सीने में भी अमृत है जीवन का
क्या मोल इस धन का प्रकृति के कण-कण का….!!

“ अगर हम प्रकृति को ख़ुश और
खूबसूरत नहीं रखेंगे
तो एक दिन ऐसा आएगा कि
यह हमसे सब कुछ छीन लेगी…!!

“ प्रकृति भूख लगने पर
औरों को खाना खिलाना ये प्रकृति है
इंसान भूख लगने पर
दूसरों के खाने को खा जाना ये विकृति है…!!

“ प्रकृति के बारे में सबसे बेहतरीन चीज़ यही है की
ये हमैशा ही देने में भरोसा करती है
न की हमसे किसी भी तौर पर कुछ लेने में…!!

“ गर्मियों में ठंडी हवा का आनंद
सर्दियों में ओस की बूंदे
बरसात में बारिश की हल्की बौछार
कितना सुंदर और शांत नजारा है प्रकृति का….!!!

“ प्रकृति के नियमों के साथ
खिलवाड़ मत करो
क्योंकि जब ये बदला लेगी तो
आप इसके वार को सहन
नहीं कर पाओगे…!!

“ मुझे इस बात से कोई
आपत्ति नहीं है कि
कोई मुझसे नाराज है
लेकिन प्रकृति मैं आपको
कभी नाराज़ नहीं करूंगा…!!!

“ प्रकृति के मौसम और
जीवन की परिस्थितिया
एक सामान है
यह कभी बारिस है
कभी तो कभी सुखा
कभी सर्दी है तो कभी गर्मी….!!!

“ सच कहते हैं “सुकून है पहाड़ों में”
जब मनाली के पहाड़ों
को देखा तो यकीन आ गया…!!

good nature quotes in hindi

“ मैं शांत होने और चंगा होने और अपनी
इंद्रियों को व्यवस्थित करने
के लिए प्रकृति के पास जाता हूं….!!

“ प्रकृति में गहराई से देखें, और तब
आप सब कुछ बेहतर
ढंग से समझ पाएंगे….!!

“ जब आप प्रकृति के करीब हो जायेंगे तो,
आप उस सुंदरता की
तारीफ़ करेंगे जिससे ये बनी हैं….!!

“ कुदरत साथ ना दे तो दुनिया साथ
नहीं देती, मेरी अपनी ही परछाई
धूप आने के बाद मिली….!!

“ शांतिपूर्ण चीजें प्रकृति में हैं,
और हम हमेशा पैसे
की तलाश में रहते हैं….!!

“ जिसने प्रकृति की
सुन्दरता महसूस न
की, उसका जीवन व्यर्थ है….!!

“ आत्मा की शांति के लिए 
प्रकृति ही एक मात्रा जगह है…!!

“ मुझे प्रकृति के पास रहकर समय
बरबाद करना
अच्छा लगता है….!!

“ पहाड़ों ने टूटकर रास्ता तोड़ दिया,
नदियों के वेग ने घर तेरा बहा दिया,
तबाही के इस मंजर ने तुझे अंदर तक दहला दिया,
ये सब तेरी करनी है, जिसका सिला प्रकृति ने दिया…!!

“ पेड़ तू काटता जा रहा,
नदी-नालों को ढकता तू जा रहा,
फिर भी सुकून की तलाश में पहाड़ों पर तू जा रहा,
प्यारे एहसास के लिए नदियों के पास तू पहुंच रहा,
इतना अजीब व्यवहार क्यों मनुष्य तू कर रहा,
क्यों, तू आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ भी नहीं बचा रहा…!!

nature waterfall quotes in hindi

“ हमने गर लगाए खूब सारा पेड़
काम वो हमारे ही आएगा
सींचेंगे गर हम उसे रोज
साथ वो हमारा जीवन भर निभाएगा….!!

“ प्रकृति सादगी से प्रसन्न होती है.
और प्रकृति बनावटी नहीं है….!!

“ प्रकृति द्वारा बनाई गई सभी
चीज़ों में कुछ न कुछ
अद्भुत ज़रूर है….!!

“ जो पेड़ धीरे- धीरे बड़े है होते हैं
उन पर सबसे बेहतर
फल आते हैं….!!

“ पतझड़ हुए बिना पेड़ों
पर नए पत्ते नहीं आते
, कठिनाई और संघर्ष सहे
बिना अच्छे दिन नहीं आते…!!

“ सभी चीजें कृत्रिम हैं क्योंकि
प्रकृति ईश्वर की कला है….!!

“ कुदरत के हैं ये खेल, हम
कभी नहीं समझ
पाएंगे…!!!

“ सूर्यास्त इस बात का प्रमाण है
कि अंत अक्सर सुंदर
भी हो सकते हैं…!!

“ प्रकृति का एक स्पर्श पूरे
विश्व को परिवार
बना देता है…!

“ प्रकृति को काबू में
रखने के लिए
हमेशा उसका कहा मानिये…!!

nature flower quotes in hindi

“ कुछ गहरा सा दिखता है
किसी पाक नज़र या कुदरत का
पहाड़ सा दिखता है
हवा के झोकों के जैसे
आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया हो
लहरों की तरह बहाना सीखो….!!

“ आज सींचोगे से कल फल जरूर मिलेगा
ये रिश्ता है जहां कभी धोखा नहीं मिलेगा
सौंदर्यता से प्रकृति भरी पूरी है
इसकी रक्षा भी उठानी ही जरूरी है…!!

“ जीवन में कुछ चीजें ऐसी हैं
जो आप सिर्फ शांति में सीख सकते हैं
और कुछ चीजें ऐसी हैं
जो आप सिर्फ तूफान में सीख सकते हैं….!!

“ ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों को
महसूस करके खुश होती है
और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है….!!

“ कल जो होंगे संतान तुम्हारी
वो फिर कैसे कटेगी जिंदगानी
विकासवाद की अंधे दौड़ में
कात रहे हम पेदों को क्यों
पा लेंगे कुछ जमीन का टुकड़ा
पर मत पूछो हम खो देंगे क्या…!!

“ सुबह की ताजी हवा तुझे पसंद है,
चिड़ियों की आवाजें तुझे पसंद हैं,
मेघों का बरसना तुझे पसंद है,
तुझे प्रकृति की हर रचना पसंद है,
फिर क्यों, तू प्रकृति को नष्ट कर रहा है….!!

“ अगर मैं एक पेड़ होता, तो मेरे पास
इंसान से प्यार करने का
कोई कारण नहीं होता…!!

“ प्रकृति ने हमें बनाया है न की हमने
प्रकृति को, प्रकृति का
सम्मान करो …!!

“ इस धरती पर सबसे
अधिक सुंदर उपहार
प्रकृति है जो हमें
आशीर्वाद स्वरूप मिली है …!!

“ प्रकृति के साथ बातचीत करते रहो
और उसका हिस्सा बनकर रहो…!!

nature inspirational quotes in hindi

“ प्रकृति की सुंदरता हमारे
लिए वो उपहार है
,,जहाँ सराहना और
कृतज्ञता की खेती होती है….!!

“ हमें पृथ्वी अपने पूर्वजों से विरासत में
नहीं मिली है, हम इसे
अपने बच्चों से उधार लेते हैं….!!

“ अचरच होती है मनुष्य का व्यवहार देखकर,
मनुष्य द्वारा प्रकृति संग हो रहा खिलवाड़ देखकर,
मन खुश होता है प्रकृति का अपार स्नेह देखकर,
दिल में सांप लोटते हैं, मनुष्य तेरा
निर्लज्ज व्यवहार देखकर…!!

“ प्रकृति से मिलती हमें हवा,
प्रकृति से मिलती हमें दुआ,
प्रकृति से मिलता है सब कुछ,
फिर भी नहीं होती प्रकृति संग वफा….!!

“ मिज़ोरम की फ़िजा से ज़िंदगी को नई लहर मिली!!
वहां के दरिया से बहने का नया हुनर मिला!!
कुछ इस तरह मैं अपने ख्वाबों से मिला…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को नेचर शायरी इन हिंदी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये प्रकृति प्रेम पर शायरी पसंद आई हो तो आप सभी दोस्तों और सभी रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हो और साथी आप इन्हे अपने Whatsapp, Facebook, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 201+ Nature Quotes In Hindi | प्रकृति पर शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d