Nazar Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों सब का स्वागत है दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर कुछ शानदार नजर पर बेहतरीन शायरी ढूंढ रहे है तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आप सब के लिए कुछ शानदार nazar pe shayari, Nazar Status In Hindi, nazar shayari 2 line, nazar par shayari, nazar shayari, लेकर आये है जिन्हे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर कर सकते हो और सोशल मीडियल पर शेयर भी कर सकते हो

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Nazar Quotes In Hindi | नजरों की शायरी
“ धड़कने लगा दिल जो
नज़र मिली इक दफा,
फ़िर मिरी नज़रों का
झुकना तो लाज़मी था…!!!
“ उनकी आंखो से इस
दिल पर वार हो गया है,
हमे तो उनकी झुकी
नजरों से ही प्यार हो गया है…!!
“ मैं ख़यालों खवाब की महफ़िलें,
न ब्क़्द्रे शोक़ सजा सका,
तेरी एक नज़र के साथ ही,
मेरे सब इरादे बदल गए…!!
“ पलके उठाते ही
कटार बन जाती है,
आपकी कातिल नज़र
दिल को चीर जाती है….!!!
“ महफ़िल में हम भी थे,
महफ़िल में वह भी थे,
हमने नज़र हटाई नहीं,
और उन्होंने नज़र मिलायी नहीं…!!
“ कुछ तो बात होगी उनमें,
यूं ही नही मेरी नज़रें
उनसे हटती नही…!!
“ यु मेरी नज़रों में
वो मदहोश हो गए,
सोचा हाल-इ-दिल पुछू
वो बेहोश हो गए…!!
“ उठी ही नहीं नज़र
किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी
किसी की नज़र मुझे…!!
“ नज़र फेरा तुमने इस कदर,
की तुम्हे कुछ नज़र ही नहीं आया,
नज़ाकत हमारी भी देख लेते,
हमने भी कंहा सर उठाया…!!
“ एक तेरा चेहरा मुझे इतना भाया,
कि अपनी नज़रों को
किसी और से न मिलाया…!!!
Nazar quotes in hindi for instagram
“ नज़र पैमाने घटा जुल्फ है
चेहरा महताब,
इस से बेहतर कहां
दुनिया मैं नज़ारा होगा…!!
“ नज़र मैं कैसा मंज़र रख दिया है,
दहकती आग पर घर रख दिया है…!!
“ जनाब यूँ तो कई नज़रे मिलती है
उनकी नज़रों से हर रोज़,
मगर वो हमारी इन
झुकी नज़रों पे फ़िदा है…!!
“ सुनो झुकी झुकी नज़रों
से आपका दीदार किया हैं,
हाँ हमने आपसे सच्चा प्यार किया हैं…!!
“ कौन कहता है इश्क मॉडर्न हो गया हैं,
हमने तो आज भी झुकी
नजरों के बहुत दीवाने देखे हैं…!!
“ हम से जरा नज़रे मिला तो लीजिये,
अपनी मोहब्बत बना तो लीजिये…!!
“ तेरी आँखों ने मुझे सब बता दिया,
तुम्हारा राज हमे दिखा दिया…!!
“ पैगाम आया है उनकी तरफ से ज़रा
गौर फरमाना नज़रो से जो शुरू हुआ
था जो इश्क नज़र लगा गया
उसको जमाना…!!!
“ रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मरते
इनको हमेशा इंसान ही कल्त करता है
कभी नफ़रत से कभी नज़र अंदाज़ी से
तो कभी ग़लतफहमी से…!!
“ कोई नज़र तुझको छुए न
तेरी नज़र उतार लूँगी
मैं आज की पूरी रात सिर्फ तेरी
आँखों में गुजार दूंगी…!!
Nazar quotes in hindi attitude
“ वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो
अपनी नज़रे झुका लेगी
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी…!!
“ यहाँ भला कौन अपनी
मर्ज़ी से जी रहा है
सभी इशारे तेरी नज़र
से बंधे हुए हैं…!!
“ ये नाज़ो-हुस्न तो देखो कि
दिल को तड़पाकर
नज़र मिलाते नहीं मुस्कुराये जाते हैं…!!
“ वो कमाल उसने नज़रो से कर दिया,
बिना तीर मुझे घायल सा कर दिया…!!
“ आज भी ढूंढ़ता हैं उन्हें,
बेतहाशा मेरी नज़र,
ए हवा अब तो जाकर
दे दे उन्हें तु ये ख़बर…!!
“ दुनिया में आए हो,
तो चेहरे पढ़ने का हुनर रखना,
दुश्मनों से कोई खतरा नहीं है,
बस अपनो पर नज़र रखना…!!
“ अब तो शायद ही कोई
मुझसे मोहब्बत करे,
मेरी आँखों में तुम
साफ़ नज़र आते हो…!!
“ उनकी नज़र में फर्क आज भी नहीं,
पहले मुड़ कर देखते थे,
अब देख कर मुड़ जाते है…!!
“ बातें लफ़्ज़ों से होती तो
कोई मसला ही न था जनाब,
नजरें झुका कर उन्होंने
मामला ही बिगाड़ दिया था…!!
“ झुकी सी ये पलकें
और कातिल ये निगाहें तेरी,
कहीं मार न डाले
मुझको ये अदाएं तेरी..!!
nazar quotes in english
“ एक नजर मुझे देख ले
मै फिर से जीना सिख जाऊ.
मै पहले जैसा फिर से
खुशनुमा बन जाऊ…!!
“ नज़र से नज़र अब मिलाई गई है,
में पीता नहीं था पिलाई गई है…!!
“ समुंदर मै तेरे हर
एक अंदाज से वखिब हूँ,
पर मै अपने सनम
के आँखों का आशिक हूँ…!!
“ धड़कने लगा दिल जो
नज़र मिली इक दफा,
फ़िर मिरी नज़रों का
झुकना तो लाज़मी था…!!!
“ नसीहत देने वाले यहाँ
आम दिख जातें हैं,
साथ देने वाले लोग
नज़र कहा आते हैं…!!
“ आखिर कब तक झूठ बोलेगी
उनकी नजर हमसे,
नजरों को पहचानने का हुनर
बखूबी आता है हमें…!!
“ बिछड़ने से ज़रा पहले
एहसास को संवरने दो ज़रा,
नज़रों से दूर हो जाओ भले,
दिल के पास तो रहोगे सदा…!!
“ कुछ यू मिली नजर उनसे,
बाकी सब नजर अंदाज हो गए…!!
“ अल्फ़ाजो में ढूंढ़ता हूं तुम्हें,
हकीकत में कहाँ तुम नज़र आते हो…!!
“ फासले बहुत है हमारे दरमियान,
पर इतना भी नहीं की
नजर बंद करू
और वो नजर न आये…!!!
buri nazar quotes in hindi
“ आप ने कसम खाई थी दोस्ती निभाने की
फिर क्यों करते हो बातें हमे सताने की
हम इसलिए लड़ते है सबके सामने
क्योंकि नजर लग जाती है
रिश्तों को जमाने की…!!!
“ देख कर हैरान हूँ
आईने का जिगर
एक तो कातिल सी नज़र
उस पर काजल का कहर…!!
“ ख़ुशी थे तुम मेरी पर नाजाने कब
मेरी ख़ुशी को किसी की
नज़र लग गई…!!
“ हर वो पत्थर जिसकी
ठोकर करे आगाह
मुझे दर्द दे भी तो भी
हमदर्द नज़र आता है….!!
“ जिसे रिश्तों में न दिखा
तो पत्थर में क्या दिखेगा
इबादत की नज़र से देख
ज़र्रे ज़र्रे में ख़ुदा दिखेगा…!!
“ नज़र में रखा
नज़र भर के नहीं देखा
नज़र न लग जाए उसे
मैंने उसकी तरफ नहीं देखा…!
“ उसूलों पर जहां आंच आये
टकराना ज़रूरी है
जो जिन्दा हो तो फ़िर जिंदा
नज़र आना ज़रूरी है…!!
“ दुनिया में किसी पर हद से ज्यादा
निर्भर ना रहें क्यूंकि
जब आप किसी की छाया में होते
हैं तो आपको अपनी परछाई
नज़र नहीं आती…!!
“ राख़ जिगर की यूँ उड़ाने लगा हैं वो
आँखों में अब नजर आने लगा हैं वो
मोहब्बत की हदें देखना चाहता हैं हमारी
सब्र हमारा अब आजमाने लगा हैं वो…!!
“ नज़र से दूर रख कर भी
मुझपर नज़र रखते हो,
आखिर बात क्या है जो ईतनी
ख़बर रखते हो….!!!
shayari on nazar
“ यु मेरी नज़रों में
वो मदहोश हो गए,
सोचा हाल-इ-दिल पुछू
वो बेहोश हो गए…!!
“ बस इतनी पाकीज़ा रहे
आईना-ऐ-ज़िन्दगी
जब खुद से मिले नज़र
तो शर्मसार ना हो…!!!
“ पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हें एक नज़र देखा है…!!
“ निकाल दे अपने दिल से हर डर को
नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को
दामन भर जाएगा सितारों से तेरा
ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते…!!
“ इन झुकी हुयी पलको मे बसेरा है तेरा,
काश जब भी ये पलके उठें तो
बस सामने हो चेहरा तेरा…!!
“ उसकी नज़र झुकी है
तभी तक समझो राहत है,
अगर नज़र उठी तो
फिर क़यामत ही क़यामत है…!!
“ उनकी नज़र में फर्क आज भी नहीं,
पहले मुड़ कर देखते थे,
अब देख कर मुड़ जाते है….!!
“ सुनो झुका के रखते है
हम अपनी नज़रें,
कही कोई उन झुकी
नज़रो में तुम्हे ना देख ले…!!
“ तेरी इन झुकी सी नज़रों में एक हया है,
करती है तेरी खूबसूरती को बयां है…!!
“ उस झूकी नजर की बेकरारी तुमने
कभी समझी ही नही थी,
जो तुम्हे एक नजर देखने के लिये
हर वक्त बेकरार रहा करती थी…!!
attitude nazar shayari
“ तेरी तिरछी नजर ने इस
दिल को घायल किया है
तेरी मोहब्बत ने
मुझे बेकरार किया है..!!
“ नजरें क्या कम थी
घायल करने के लिए
जो आज तूने जुल्फें
भी फैलाई है….!!
“ तेरी झुकी नजर ने
कमाल कर दिया
ऊपर जमीन और
नीचे आसमान कर दिया….!!
“ मेरे वजूद की लो अब बुझ चुकी है
उनकी नजरों में ना तमन्ना है ना
नजर आए हम कभी उस शहर में…!!
“ तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते,
इसीलिए तो तुम्हें हम नज़र नहीं आते….!!
“ तुम्हारी सीधी नज़र ने,
तो कोई बात न की,
तुम्हारी तिरछी नज़र का,
सवाल अच्छा था…!!
“ आज भी ढूंढ़ता हैं उन्हें,
बेतहाशा मेरी नज़र,
ए हवा अब तो जाकर
दे दे उन्हें तु ये ख़बर….!!!
“ दुनिया में आए हो,
तो चेहरे पढ़ने का हुनर रखना,
दुश्मनों से कोई खतरा नहीं है,
बस अपनो पर नज़र रखना…!!
“ फिक्र नही लोगों में निन्दा हो तो हो
बंदा अपनी नज़र में शर्मिन्दा न हो…!!
“ तेरी नज़र में असर है
सनम जो तू देख ले
तो तुझे देखने वाला
नज़ारे देख ले…!!
nazar shayari hindi
“ कभी-कभी तेरी लौ
सी उभरती है मुझमें
अभी तू सारे का
सारा नज़र नहीं आता…!!!
“ अपने चेहरे से जो
ज़ाहिर है छुपाये कैसे,
तेरी मर्जी के मुताबिक
नज़र आयें कैसे…!!
“ मूझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो,
मिझे तुम कभी भी भुलाना सकोगे…!!
“ जाने लगे तो छोड़ने उनको नज़र गई,
लौटी नज़र तो दिल
पे क़यामत गुज़र गई…!!
“ मदहोश नजरों में अब
इश्क की चाहत उभर आई है
मोहब्बत को छुपा लू
दिल मे पर आँखे तो हर जाई है…!!
“ ये सुर्ख लब ये रुख़्सार
और ये मदहोश नज़रें
इतने कम फासलों पर तो
मैखाने भी नहीं होते…!!
“ नसीहत देने वाले यहाँ
आम दिख जातें हैं,
साथ देने वाले लोग
नज़र कहा आते हैं…!!
“ तजुर्बे से सारी दुनिया
देखी है मैंने पर सच सारी दुनिया में
मैंने कोई खूबसूरत तुम सा नहीं देखा….!!!
“ मुझे मालूम नहीं कैसी होती है परियाँ
मेरी नज़रों में तो परी वो है
जो तुम सी दिखती हो…!!
“ तुम्हारी निगाह हमारे दिल पर कब्ज़ा किए
बैठी है हमारी निगाहें बस तुम्हारी
निगाहों में देखने का जज़्बा लिए बैठी है….!!
katil nazar shayari
“ गुनाह बता दो हमारा जो हम तुम्हे एक
नज़र नहीं भाते सच बताओ हमे
नज़रअंदाज़ करती हो या हम तुम्हे
नज़र नहीं आते…!!!
“ जिसकी ख़ुशी की खातिर था
दिल मुझसे बगावत में
कम्बखत एक झलक पाने को
अक्सर बहुत रोता हु…!!!
“ ज़रा झुका कर रखा करो मोहतरमा
अपनी इन कातिल निगाहों को
कहीं क़त्ल का बाजार मत बना
देना इन राहों को…!!
“ हर उस शख्स को जन्नत नज़र आ जाए
सनम जिसे तुम बस
एक निगाह भर देख लो…!!
“ देख इतना मुझे कि तेरी ही
नज़र लग जाए मुझे
अच्छा लगता है तेरी ही
नज़र से मर जाना…!!
“ नजरें मिलाकर कुछ ऐसा कर गयी
गायब जेब का सारा पैसा कर गयी…!!
“ नज़र को नज़र की खबर ना लगे
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे
आपको देखा है बस उस नज़र से
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!!
“ एक तेरा चेहरा मुझे इतना भाया,
कि अपनी नज़रों को
किसी और से न मिलाया…!!
“ ये कैसा तजुरबा हुआ है
मुझको आज की रात
बचाके धड़कने रख ली हैं
मैंने कल के लिए…!!
“ उनकी निगाह में को
ई तो जादू ज़रूर था,
जिस पर पड़ी उसीके
जीगर तक उतर गई…!!
nazar ki shayari
“ तस्वीरें आज भी बड़ी
शिद्दत से देखती हूं तुम्हारी,
पर आंखों मे तेरी वो
चाहत नज़र नही आती अब…!!
“ अब तो शायद ही कोई
मुझसे मोहब्बत करे,
मेरी आँखों में तुम
साफ़ नज़र आते हो….!!
“ मौसम चल रहा है इश्क का साहिब
जरा सम्भल कर के रहियेगा
अगर नजरें नज़रों को मार देंगी तो
हमें कातिल ना कहियेगा…!!
“ नजर और नसीब के मिलने का
इत्तफाक कुछ ऐसा है कि
नजर को पसंद हमेशा
वही आता है
जो नसीब मे नही होता…!!
“ दिल-बर हो एक तुम
कि हमारी नज़र में हो,
दिल है हमारा दिल
कि तुम्हारी नज़र में है…!!
“ मै तुम्हारी हर नज़र का
गरूर हो भी सकता था,
मै तेरी सब खताओं का
कसूर हो भी सकता था…!!
“ तुम्हीं बताओ कि किस
किस से मैं कलाम करूँ हो,
तुम भी गोया तुम्हारी नज़र भी गोया है…!!
“ शरमा के,मारे झुक रही हैं
, तुम्हारी नज़रें,
कहा था, इतने क़रीब
, ना आया करो…!!
“ अब तो सिर्फ हिकारत भरी नज़रें है
,या खामोश अलफ़ाज़,
जो जता जाते हैं
की अब हम ना हैं
तुम्हारी दुनिया में
,ना कोई चाह हमारी…!!
“ हमसे अब किसी पर्दे-दारी
की उम्मीद न कीजे,
कुछ जुस्तजूएं निगाह
तक झुकने नहीं देतीं…!!
katil nigahen shayari
“ मिलते हैं इस अदा
से कि गोया ख़फ़ा नहीं,
क्या आप की निगाह
से हम आश्ना नहीं…!!
“ नज़र में रखा नज़र भर के नहीं देखा,
नज़र न लग जाए उसे,
मैंने उसकी तरफ नहीं देखा…!!
“ आँखें बोलने को बेताब
और होंठ मुस्कुराने को
ज़ुल्फें चेहरा छुपाये रहती है
बुरी नज़र से बचाने को….!!
“ फासले बहुत है हमारे दरमियान,
पर इतना भी नहीं की
नजर बंद करू
और वो नजर न आये….!!!
“ जलने दे चिराग मुझे
अंधेरे से डर लगता हैं,
आंखे बंद भी करू तो
उसका चेहरा नज़र आता है…!!
“ एक नज़र से देखना मुझको
धड़कन भी रुक जाएगी,
वार हुस्न का अगर हुआ तो
तू कातिल कह लाएगी…!!!
“ हक़ीक़त इस प्यार की
लफ्ज़ो में बया करना
झुका नज़र यू ऐसै अपने
इश्क़ का इजहार करना…!!!
“ आपकी ये कातिल
नज़रों का क्या कहना,
कुछ बोले बिना भी
बहुत कुछ बोल जाती है…!!!
“ तेरा इंतजार कुछ इस
कदर कर रहा हूँ,
कि कोई गैर देखे तो
नजरें झुका लेता हूँ मै….!!
“ नजरे तलाश करती जरूर है उसे,
पर उसे देखने का अब
कोई इरादा नहीं…!!
झुकी नजर शायरी
“ यूँ ही नहीं हासिल हुआ करती
एक झलक उस यार की,
जब शौख-ए-दीदार हो तो
नज़रें टिकाये रहना पड़ता है…!!!
“ इस तरहां बेरुख़ी से
जो नज़रे मिली,
कुछ जवाब मिल गए
सवाल बन कर…!!
“ तुम से नजर का मिलना
कोई इत्तेफाक नहीं है,
तुम्हे देख कर जो दिल को सुकून
मिलता है वो एहसास हो तुम…!!
“ अपने चेहरे से जो
ज़ाहिर है छुपाये कैसे,
तेरी मर्जी के मुताबिक
नज़र आयें कैसे…!!
“ नुर-ए-नजर का चैंन
किसी ने तो चुराया होगा,
एक खाब तुम्हें मेरे
इश्क का भी आया होगा…!!
“ हम अपने दुश्मन को भी बहुत
मासूम सज़ा देते हैं
नही उठाते उस पर हाथ बस
नज़रों से गिरा देते है…!!
“ खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार
दूर रहते हुए भी हम पास नजर आएंगे…!!
“ तुम एक नज़र देख लो
खुद को मेरी नज़र से,
तुम्हारी नज़रें तलाशेंगी
खुद फिर मेरी नज़र को…!!
“ तेरे ख्वाबो को हमने
अपनी आंखों में सजाया है
तेरी मोहब्बत को हमने
अपनी रूह में बसाया है…!!
“ हमको तूफ़ान के ख़तरों
से डराते क्यों हो
हम समंदर के तमाशों पे
नज़र रखते हैं…!!!
किसी की नजर ना लगे शायरी
“ नज़र मिला कर हमसे
नजर चुरा रहे हो तुम,
हम नजर भर के देख भी नहीं
पाए थे तुम्हारी किसी अदा पे…!!
“ पलके उठाते ही
कटार बन जाती है,
आपकी कातिल नज़र
दिल को चीर जाती है…!!!
“ महफ़िल में हम भी थे,
महफ़िल में वह भी थे,
हमने नज़र हटाई नहीं,
और उन्होंने नज़र मिलायी नहीं…!!
“ कुछ तो बात होगी उनमें,
यूं ही नही मेरी नज़रें
उनसे हटती नही…!!
“ उठी ही नहीं नज़र
किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी
किसी की नज़र मुझे…!!
“ नज़र फेरा तुमने इस कदर,
की तुम्हे कुछ नज़र ही नहीं आया,
नज़ाकत हमारी भी देख लेते,
हमने भी कंहा सर उठाया…!!
“ हक-ए-बंदगी इस
तरह अदा किया हमने
सभी की नज़र में
तुझे खुदा किया हमने…!!
“ आखिर कब तक झूठ बोलेगी
उनकी नजर हमसे,
नजरों को पहचानने का हुनर
बखूबी आता है हमें….!!
“ बिछड़ने से ज़रा पहले
एहसास को संवरने दो ज़रा,
नज़रों से दूर हो जाओ भले,
दिल के पास तो रहोगे सदा…!!
“ कुछ यू मिली नजर उनसे,
बाकी सब नजर अंदाज हो गए…!!
nazar shayari love
“ उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है
कि काश कोई देखे तुझे मे नजर से…!!
“ लाखों लगाव, एक चुराना
निगाह का, लाखों बनाव,
एक बिगड़ना इताब में….!!!
“ ज़ख़्मी हो जाता है
ये हर बार तुमसे मिल कर,
चाबुक सी नज़रें पड़ती है
तुम्हारी इस दिल पर…!!
“ अजीब दुविधा है ये भी तुम्हारा
चेहरा देख जो फिर से जीने
लगते है तुम नज़रों से देख हमे
फिर से मार देती हो…!!
“ अदा से देख लो जाता रहे
गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा
है फ़ैसला दिल का…!!
“ नज़र जो कोई भी तुझ
सा हसीं नहीं आता
किसी को क्या मुझे
ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता…!!
“ वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की
नज़र में आ जाते
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके
हमसे शादी ही कर ली…!!
“ तेरी कातिल नज़रों से
जो टकराया होगा
मुझे नहीं लगता वो अब तक
घर पहुँच पाया होगा…!!
“ ये शर्म हैं या हया हैं, क्या हैं,
नज़र उठाते ही झुक गयी हैं,
तुम्हारी पलकों से गिरके शबनम,
हमारी आँखों में रुक गयी है…!!
“ तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!
teri jhuki nazar quotes in hindi
“ मतलब निकल जाने पर
पलट के देखा भी नही तुमने,
रिश्ता तुम्हारी नज़र में
कल का अखबार हो गया…!!
“ जाने क्या कशिश है
तुम्हारी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो
नज़र तुम्हीं पे ही पड़ती है…!!
“ मैंने तो देखा था बस
एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग
रग मे समां जाओगे तुम…!!
“ देख इतना मुझे
कि तेरी ही नज़र लग जाए मुझे,
अच्छा लगता है
तेरी ही नज़र से मर जाना….!!!
“ पीने से कर चुका था
मैं तौबा दोस्तों,
बादलों का रंग देख
नीयत बदल गई…!!
“ मुखातिब हैं साकी की मख्मूर नजरें,
मेरे जर्फ का इम्तिहाँ हो रहा है….!!
“ नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोचको बदलो तो सितारे बदल है,
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे
खुद व् खुद बदल जाते है…!!
“ हक़ीक़त इस प्यार की
लफ्ज़ो में बया करना
झुका नज़र यू ऐसै अपने
इश्क़ का इजहार करना…!!
“ आपकी ये कातिल
नज़रों का क्या कहना,
कुछ बोले बिना भी
बहुत कुछ बोल जाती है…!!
“ तेरा इंतजार कुछ इस
कदर कर रहा हूँ,
कि कोई गैर देखे तो
नजरें झुका लेता हूँ मैं…!!
gandi nazar quotes in hindi
“ नजरे तलाश करती जरूर है उसे,
पर उसे देखने का अब
कोई इरादा नहीं…!!
“ यूँ ही नहीं हासिल हुआ करती
एक झलक उस यार की,
जब शौख-ए-दीदार हो तो
नज़रें टिकाये रहना पड़ता है…!!
“ इस तरहां बेरुख़ी से
जो नज़रे मिली,
कुछ जवाब मिल गए
सवाल बन कर…!!
“ तुम से नजर का मिलना
कोई इत्तेफाक नहीं है,
तुम्हे देख कर जो दिल को सुकून
मिलता है वो एहसास हो तुम…!!
“ वो कमाल उसने नज़रो से कर दिया,
बिना तीर मुझे घायल सा कर दिया…!!
“ नुर-ए-नजर का चैंन
किसी ने तो चुराया होगा,
एक खाब तुम्हें मेरे
इश्क का भी आया होगा….!!
“ तुम्हारी नज़र नहीं नज़राना है
मेरे लिए सारी जहान की
खुशियां मुझे उन्हें
देख कर मिल जाती है…!!
“ कुछ तो अलग बात है
तुम में जो तुम लाखों
में भी कुछ अलग सी नज़र आती हो…!!
“ तुम्हारी मस्त नज़र, अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस क़दर नहीं होती…!!
“ ज़िन्दगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना
पङता है कुछ अंदाज़ से
कुछ नज़र-अंदाज़ से….!!
ek nazar shayari in hindi
“ किसी की नज़र में चढ़ गया हूँ मैं पता करो
चेहरे पे मेरे नूर की बरसात हो रही है…!!
“ तुझे देख कर ये जहां रंगीन नजर आता है
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है….!!
“ अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाय कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आयें कैसे…!!
“ मतलब निकल जाने पर
पलट के देखा भी नही तुमने
रिश्ता तुम्हारी नज़र में
कल का अखबार हो गया…!!
“ अल्फाज़ो में ढूंढता हु तुम्हे
हक़ीक़त में कहा तुम नज़र आते हो…!!
“ मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी
बिन तेरे ख़ुशी भी उदास है मेरी
खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना
मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी…!!
“ तुम्हारी नज़रों में वो नूर दिखता है
की मुझे तो सपनों में भी तुम्हारी
ही नज़र आता है…!!
“ तुम्हारी शरारती नजरों को नज़र न लगे,
ख़ुदा करे ये हमेशा यूँ ही मुस्कुराती लगे…!!
“ यूं तो अक्सर बाते होती
है उनकी नजरो से
पर नजरो के लफ्ज़ अक्सर
उनके समझ नही आते है….!!!
“ सुना है तुम्हारी एक निगाह से
कत्ल होते हैं लोग
एक नज़र हमको भी देख लो
ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती…!!
nazar na lage shayari in hindi
“ ना जाने तुझे कैसा ये हुनर आता है
मैं तेरे प्रेम से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं
तू मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है..!!
“ काँटों और चाकू का तो नाम ही बदनाम
हैं चुभती तो निगाहें भी हैं और
काटती तो जुबान भी हैं…!!
“ खूबसूरती भी अजीब बला है
जिसने भी नज़र डाली
बुरी नज़र डाली…!!
“ जलने दे चिराग मुझे
अंधेरे से डर लगता हैं,
आंखे बंद भी करू तो
उसका चेहरा नज़र आता है…!!
“ एक नज़र से देखना मुझको
धड़कन भी रुक जाएगी,
वार हुस्न का अगर हुआ तो
तू कातिल कह लाएगी…!!
“ मैं क्या बताऊँ ये दिलरूबा
तेरे सामने मेरा हाल है,
तेरी एक निगाह की बात है
मेरी ज़िन्दगी का सवाल है…!!
“ राहों पे नज़र रखना,
होठों पे दुआ रखना,
आ जाए कोई शायद,
दरवाज़ा खुला रखना…!!
“ हम देखने लगे है
तुझमे अपना हर दिन और
रात ज़रूर ये तेरी
ही नज़र का कमाल है…!!
“ जाने क्या असर ये तुम्हारी नज़र करती है
नज़रअंदाज़ जितना मर्ज़ी कर लो हमारी ये
नज़र तुम्हारी नज़र पर ही पड़ती है…!!
“ एक सपने की तरह तुझे सजा के रखूं
चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं
मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही
वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं…!!
pehli nazar shayari in hindi
“ आईने में खड़ा शख्स तुझे
अच्छे से जानता है
तू लाख भला बन जा
किसी और की नज़र में…!!
“ तुम जब भी मिलो तो
नजरे उठा कर मिला करो
जान-ए-जाना मुझे पसंद है
तुम्हारी आँखो में अपना चेहरा देखना…!!
“ मेरा आईऩा भी अब मेरी तरह पागल है
आईना देखने जाऊं तो नज़र तू आए…!!
“ सालीका पर्दे का बड़ा
ही अजीब रखा है
नज़रें जो कातिल हैं
उन्हे ही खुला रखा है…!!
“ मैंने तो देखा था बस
एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग
रग मे समां जाओगे तुम…!!
“ अल्फ़ाजो में ढूंढ़ता हूं तुम्हें,
हकीकत में कहाँ तुम नज़र आते हो…!!
“ तुम्हारी शातिर नज़रें
क़त्ल करने में माहिर हैं,
हम भी मर-मर कर
जीने में उस्ताद हो गये हैं…!!
“ ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं
अन्दर के सारे गम छुपा के मिलते हैं
जानते हैं आंखे सच बोल जाती हैं
शायद इसी लिए वो नज़र झुका के मिलते हैं….!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को नजर शायरी हिंदी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये कातिल नजर शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को ये शेयर और रिस्तेदारो को ये शायरियां शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो । धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-