175+ Best Network Marketing Quotes | नेटवर्क मार्केटिंग शायरी | Network Marketing Shayari

Network Marketing Quotes – हेलो दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों तो क्या आप इंटरनेट पर नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े कुछ शानदार network marketing motivation ढूंढ रहे है तो आज हम आप सब के लिए कुछ शानदार network marketing status, network marketing quotes hindi, network marketing status in hindi, networking marketing status, आप सब के लिए लेकर आये है जिन्हे पढ़ के आप सब क जोरो सोरो से नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने का मोटिवेशन मिलेगा

Network Marketing Quotes


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

175+ Best Network Marketing Quotes | नेटवर्क मार्केटिंग शायरी | Network Marketing Shayari

Network Marketing Quotes | नेटवर्क मार्केटिंग मोटिवेशनल शायरी

“ नेटवर्क मार्केटिंग ये नहीं कि
आप अपने सपने को पूरा करे,
बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग तो ये हैं के आप,
अपने साथ जुड़े लोगों की सपने को पूरा करे…..!!

“ अच्छा लीडर तो वो होते हैं जो
अपने आप की सफलता से ज़्यादा
अपने टीम की सफलता चाहता हैं…!!

“ कुछ लोग हमें फूटबाल कि
तरह किक मारते है,
और हमें हमारे गोल
कि तरफ भेजते है….!!

“ अगर मुझे सब कुछ दोबारा
स्टार्ट करने का मौका मिले तो
मैं नेटवर्क मार्केटिंग से
शुरुवात करना चाहूँगा….!!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग ऐसी इंडस्ट्री है
जो देश में फुल प्रूफ-स्टेबल
करोड़पति तैयार कर सकती है….!!!

“ इतनी मेहनत करो कि
जिस महफिल में आप जाओ
उसमें आपसे बड़ा कोई ना हो…!!!

“ विजेता कभी हार नहीं मानते
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं….!!

“ साख बनाने में बीस साल लगते हैं
और उसे गंवाने में बस पांच मिनट,
अगर आप इस बारे में सोचेंगे
तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे…!!!

“ हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे
में जाना होता है लेकिन इससे पहले एक
दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है….!!

“ गोल सेटिंग के बिना जिंदगी भी
गोल-गोल ही होती है…!!

Network marketing quotes instagram

“ मेहनत बहुत लगती है
पूरा साम्राज्य बनाने में पर जब बनता है
तो महाराजा आप होते हो….!!

“ सपना एक देखोगे तो
मुश्किलें हजार आएँगी,
जितना बड़ा होगा संघर्ष
सफलता उतना शोर मचाएंगी…!!

“ जरूरी नहीं आप हर फील्ड
में अच्छे हो पर ऐसी एक फील्ड
जरूर होना चाहिए
जिसमे आप सबके बाप हो…!!

“ जो लोग आपके लिए लिए नेगेटिव है
उनके साथ ना अच्छा रहो,
ना बुरा रहो! बस उनसे दूर रहो…!!

“ परीदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये
उनके फैले हुए पर बोलते है,
अक्सर वो लोग चुप रहते है
दुनियाँ में जिनके हुनर बोलते है….!!

“ सपने पूरे करने के लिए
आपको समझदार नहीं
पागल होना पड़ेगा…!!

“ दाड़ी आने से पहले गाड़ी और किसी
का पति बनने से पहले करोड़पति
आपको सिर्फ नेटवर्क
मार्केटिंग ही बना सकती है….!!

“ MLM यह नहीं कि आप
कितने लोगो को जानते है,
बल्कि यह है कि कितने
लोग आपको जानते है….!!!

“ दुनिया में सबसे अमीर और
सफल लोग हमेशा नेटवर्क बनाते हैं…!!

“ Network Marketing में हमेशा याद रखें,
आपकी एक सही फैसला हजारों
लोगों की सपने को पूरा कर सकते हैं,
और आपके एक गलत फैसला
हजारों लोगों की सपने मिट्टी में मिला सकते हैं…!!

short network marketing quotes

“ बड़ा नौकर बनने से अच्छा है
कि आप एक छोटा मालिक बन जाएँ…!!

“ मैं अकेला ही सारे जमाने के लिए काफी हूँ,
मेरी हकीकत को मेरे ख्वाब समझने वालों,
मैं तुम्हारी नींद उढ़ाने के लिए काफी हूँ…!!

“ नौकरी करके कभी कोई
करोड़पति नहीं बन सकता
, अमीर बनने के लिए
बिज़नेस करना पड़ता है…!!!

“ यह बिज़नस महान लोगो
को ढूँढने का नहीं है !
बल्कि लोगों को महान बनाने का है…!!

“ ये दुनियाँ गवाह है
जिस-जिस पर जग हसा है
उसी ने इतिहास रचा है।
इसलिए लोगो की परवाह करना छोड़ दो…!!

“ MLM आपको पैसे ही नहीं देता
बल्कि कुछ ऐसे लोग भी देता है
जो सिर्फ आपके लिए बिना
पैसे के काम करते है….!!

“ पीठ पीछे बात उन्ही लोगो की होती है,
जिनमें कोई बात होती है,
क्योकि वो लोग जो आपको
सामने से बोलने का दम नहीं
रखते पीछे से बुराई करते है…!!!

“ जिंदा वही है
जो लगातार मेहनत कर रहा है
और रोज कुछ नया सीख रहा है…!!!

“ जब दुनियाँ आपको
कमजोर समझे तो
आपका जितना बहुत जरूरी है….!!

“ खुद की सेलफ़ी लेने से अच्छा है
खुद को ऐसा बनाओ कि लोग
आपके साथ सेलफ़ी लें…!!

network marketing thoughts in hindi

“ देर से सही पर कुछ कर के
दिखाओ वक्त के साथ लोग
खैरियत नहीं हैसियत पूछते है…!!

“ कामयाबी हाथों की लकीरों से नहीं
माथे के पसीने से आती है…!!

“ माना कि उपर चढ़ना थोड़ा मुश्किल है
पर उपर से नजारा शानदार होगा…!!

“ कम उम्र में Financial फ्रीडम
आपको केवल नेटवर्क
मार्केटिंग से मिल सकती है…!!

“ ना ex के पीछे भागो,
ना next के पीछे भागो,
ये लड़ाई आपकी है
अपने best के पीछे भागो…!!!

“ जो मेहनत का नशा करते है
उन्हे बीमारी भी सफलता वाली होती है….!

“ आप उतना ही बड़ा कर सकते है
जितना बड़ा आप सोच सकते है…!!

“ हमेशा दूसरों की सफलता
की कहानी पढ़ने की बजाए,
खुद ऐसा करो कि
लोग आपकी कहानी पढ़े…!!!

“ ज़िंदगी तो मैं अपने हिसाब
से ही जीऊँगा, औरों के इशारो
पे तो शरकस के शेर भी नाचने लगते है…!!!

“ इतिहास बदलने के लिए
पानी से नहीं पसीने से
नहाना पड़ता है…!!

network marketing jokes in hindi

“ इस सोच में कभी अपना
समय बर्बाद मत करो
कि मेरे पास बहुत समय है…!!

“ जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते
हो तो focus काम पर करो
लोगो की बातों पर नहीं…!!

“ ये जरूरी नहीं कि आपकी
उम्र क्या है जरूरी है
कि आप किस उम्र की सोच रखते है…!!

“ रफ्तार भले ही मेरी धीमी होगी पर,
उड़ान मेरी सबसे ऊंची होगी…!!

“ ये मत सोच की 2-3 लड़कियां कैसे पटाऊँ,
ये सोचो कि 2-3 मर्सडीज़ और
BMW की लाइन कैसे लगाऊँ…!!!

“ चलता रहूँगा चलने में
माहिर हो जाऊंगा,
या तो मजिल मिलेगी या
मुसाफिर हो जाऊंगा…!!

“ अवसर कभी रूकते नहीं,
आगे निकल जायेंगे,
ज्यादा सोचते रहे
तो सपने मर जायेंगे,
जिन्हें तुम कमजोर समझते हो
वो एक दिन आगे निकल जायेंगे….!!

“ कोई काम इतना
कठिन नहीं होता है,
जितना सोचकर हम
उसे कठिन बना देते है….!!

“ ये बात हमेशा यादा रखना,
अगर तुम कुछ कर रहे हो तो
उन लोगों से बेहतर हो
जो कुछ नहीं कर रहे है….!!

“ जिसके पास टीम होगा
वही अपने फील्ड में राज करेगा…!

network marketing motivational quotes in hindi

“ MLM में असफल होते है
वो लोग जो सिकायात किया करते है,
उगने वाले पेड़ तो पत्थर के
सीना को चिर कर भी उगा करते है…!!

“ दुनिया में किसी के पैरों पर गिरकर
कामयाबी पाने से अधिक बेहतर है,
नेटवर्क मार्केटिंग में अपने पैरों
पर चलकर खुद कुछ बनने की ठान लो…!!

“ जो हो नहीं सकता वही तो कर के दिखाना है,
जो कहते थे तुझसे नहीं हो सकता !
उनको उनकी औकात याद दिलाना है…!!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस
में सफल होना हैं तो
सही दिशा में सही समय पर
सही से सीख कर मेहनत कर…!!

“ ये दोस्त MLM दुनिया
की सबसे बड़ी ताकत हैं
जिसमें इंसान अपने
सपने को साकार करते हैं…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग में तू अपनी
ज़मीन और अपना आसमान तैयार कर,
इंतजार करने से कब जिंदगी बदलते हैं ये दोस्त,
कोशिश कर और तू खुद ही
एक नया इतिहास तैयार कर…!!

“ तुम यूँ हो सोचते रहोगे,
लोग कर जायेंगे,
तुम यूँ ही टालते रहोगे,
लोग बढ़ जायेंगे….!!

“ जीवन में समस्याएं तो
हर दिन नई खड़ी है,
जीते जाते है वो
जिनकी सोच बड़ी है….!!

“ आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के लाखों इंसान है….!!

“ क्यों भरोसा करता है गैरों पर,
जबकि तुम्हे चलना है खुद के पैरों पर….!!!

network marketing motivation quotes

“ अगर आप किसी को रोटी खिलाते है तो
उसका पेट एक दिन के लिए भरेगा
लेकिन अगर आप किसी को रोटी कमाने
का तरीका सिखा देते है.
तो वो जीवन भर अपना पेट भर सकता है……!!

“ दुनिया का हर बिज़नस एक पेड़ की तरह है,
जिसे शुरूआत में खाद और पानी देना पड़ता है,
नकारत्मक विचारों के आँधी से बचाना पड़ता है,
फिर वो पेड़ फल देता है….!!

“ इतिहास रचने वाले कभी
पीछे मुड़ कर नहीं देखते,
जो पीछे मुड़-मुड़ कर देखते है,
वो इतिहास नहीं रचते…!!

“ हर इंसान सोचता है
कुछ करना है,
पर जब मौका मिलता है
तो उसमें कमियां ढूँढता है….!!

“ ईश्वर में असीम शक्ति होती है,
और वो आपके अंदर रहता है,
फिर आप ख़ुद को कमजोर
और किसी से कम क्यों आँकते है…!!

“ कभी टूटते है, कभी बिखरते है,
विपत्तियों में इंसान ज्यादा निखरते है….!!

“ काम कोई छोटा नहीं होता है,
यह आपकी सोच पर निर्भर करता है,
बी.ए. करने वाला बेकार भी होता है,
और आई.ए.एस. भी बनता है….!!

“ माना कि तू हार जायेगा,
पर तजुर्बा नया पायेगा,
यहीं तुझे सफल बनायेगा,
जिन्दगी के हर मोड़ पर
कुछ नई सीख सिखायेगा….!!

“ आपकी सफ़लता में
सबसे बड़े बाधक आप है,
आपको लाखों-करोड़ो कमाना है,
पर चंद रूपये लगाने से डरते है….!!

“ सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है,
और आत्मविश्वास के लिए तैयारी आवश्यक है…!!

network marketing motivational images

“ mlm में सफल तो वो होते हैं,
जो हर समय सफल होने की तैयारी करता हैं,
और अपने मकसद में डटे रहते हैं,
बार बार सफल होने की कोशिश करते रहते हैं…!!

“ जो व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में
समय का ध्यान नहीं रखता,
उस व्यक्ति के हाथ असफलता
और पछतावा ही लगता है…!!

“ Network Marketing में हमेशा
गलत प्लान से बचकर रहें,
कियूं के, पूरी रात भर गहरी नींद
में सूना आसान नहीं होता,
उसके लिए दिन भर
ईमानदारी से जीना पड़ता है…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग करते हुए
अगर कोई रुकावट अजाए तो डर ना नहीं,
क्यों के डर को समाप्त
करने का एकमात्र उपाय है,
निडर होकर उसका सामना करना…!!

“ यदि आप जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है
तो यह बात ध्यान रखें कि हमेशा के लिए
साधारण जीवन जीने के लिए तैयार रहें…!!!

“ अगर दुनियां तुम्हारी क्षमता पर संदेह करे
तो दुखी मत होना क्योंकि सोने की शुद्धता पर ही
संदेह किया जाता है लोहे की नही…!

“ इंसान को खुद की औकात
और अतीत नहीं भूलना चाहिए,
ऐसा इंसान जिंदगी में
हमेशा कामयाब रहता है…!!

“ इंतजार करने वालो को
सिर्फ उतना ही मिलता है।
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है…!!

“ अगर ज्यादा काम
करने से लोग अमीर बनते
तो मजदूर आज सबसे अमीर होते !
काम करने से नहीं काम
करवाने से अमीर बनते है…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस
में सफल होना हैं तो
सही दिशा में सही समय पर
सही से सीख कर मेहनत कर…!!!

network marketing quotes hindi

“ अगर आप तैयारी करने में
ही असफल हो जाते हैं,
तो आप असफ़ल होने के लिए तैयार रहें…!!

“ ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने
दिमाग में तय कर लेते हैं…!!

“ सफलता एक दिन में
नही मिलती है पर
निरंतर काम करने से
एक दिन ज़रूर मिलती है…!!

“ लोग कहते है नेटवर्क मार्केटिंग
लोगो को जोड़ने वाला बिज़नेस है,
पर याद रखना पूरी दुनियाँ
किसी से जुड़ने और किसी को
अपने साथ जोड़ने से ही चलती है…!!

“ बड़ा करो या घर जाओ।
क्योंकि यह सच है कि आपके पास
खोने के लिए कुछ भी नहीं है…!!

“ जिनके इरादे मेहनत की
स्याही से लिखे होते है,
उनके किसमत के पन्ने
कभी खाली नहीं होते…!!

“ आप जहाँ पहुँचना
चाहते हो, वहां पहुंचने से
पहले आप को रूकना बिल्कुल नहीं है…!!

“ जैसे आपके विचार होंगे,
निश्चित रूप से परिणाम भी
उन्ही के अनुरूप होगा…!!

“ आप के पास दो ऑप्शन है
एक आप फालतू के कामो में
अपना ध्यान लगाकर
अपना वक्त बर्बाद कर दें !
या नेटवर्क मार्केटिंग करके
अपनी पूरी ज़िंदगी बदल दें…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग में तू अपनी
ज़मीन और अपना आसमान तैयार कर,
इंतजार करने से कब जिंदगी बदलते हैं ये दोस्त,
कोशिश कर और तू खुद ही
एक नया इतिहास तैयार कर…!!

motivational quotes network marketing

“ अगर आपको लगता है
कि आप कर सकते हैं,
तो आप बिल्कुल कर सकते हैं…!!

“ अगर आप कभी शुरुआत नहीं करेंगे
तो आप कभी जीत नहीं पाएंगे…!!

“ कोई भी आपके जीवन को
तब तक नहीं बदल सकता जब
तक आप खुद इसे
बदलने का फैसला नहीं करते…!!

“ लोग क्षमताओं के अभाव से नहीं हारते,
लोग निर्णय लेने कि क्षमता से हारते हैं…!!

“ भीड़ हमेशा आसान रस्ते पर चलती है,
जरूरी नहीं वो सही है। अपने रस्ते खुद चुनिए,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता…!!

“ नेटवर्क मार्कटिंग एक नई शुरुआत है,
और हर नई शुरुवात इंसान को डराती है
पर याद रखो सफलता मुश्किलों
के पीछे ही नजर आती है…!!

“ जिसके पास टीम होगा
वही अपने फील्ड में राज करेगा…!!

“ जिसका व्यवहार में कुशलता होती है
वहीं Network Marketing
की दौड़ में आगे होता है…!!

“ कमजोर तब रुकतें है
जब वे थक जातें है
और विजेता तब रुकतें है
जब वह जीत जातें है…!!

“ नेटवर्क मार्कटिंग ही आपकी
पहचान अपनों से कराती है,
जो आपके साथ खड़ा रह गया
वो आपका जिसने
हाथ छोड़ दिया वो पराया…!!

quotes on network marketing

“ ख़ुद पर आत्मविश्वास है तो
शुरू करने से पहले आप जीत चुके है….!!

“ कामयाबी की राह पर
अकेले चलना पड़ता है,
हर मुसीबत से
मुस्कुराकर लड़ना पड़ता है….!!

“ सफ़लता पाने पर सभी खामोश रहते है,
असफल हो जाने पर गूँगे भी बोल पड़ते है….!!

“ शाखे अगर रही तो
पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है
तो अच्छे भी आयेंगे….!!

“ जरूरते पूरी करनी हो
तो नौकरी करें,
और सपने पूरे करने हो
तो बिज़नस करें….!!

“ किस्मत मौका दती है,
पर मेहनत चौका देती है….!!

“ ज्यादातर लोग 20-25
हजार रूपये महीने
कमाने में इतने व्यस्त है कि उन्हें
2-4 लाख रूपये कमाने की बात
समझ में ही नहीं आती है….!!

“ छोटे सपने मत देखिये उनमें इंसान,
को झकझोरने की शक्ति नहीं होती….!

“ जो अपने हुनर को पहचानते है,
वहीं बिज़नस में सफल हो पाते है….!!

“ बिज़नस में 100% सफलता पानी है,
तो पैसा कम और
दिमाग-परिश्रम ज्यादा लगायें….!!

networking marketing quotes

“ कामयाब लोग अपने
फ़ैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया
के डर से अपने फैसले बदल लेते है….!!

“ कोई काम आसान लगने लगता है
अगर काम किया जाए,
वही काम असम्भव लगता है
अगर सिर्फ़ सोचा जाये….!!

“ Network मार्केटिंग में ये दोस्त,
मंज़िल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं…!!

“ MLM बिज़नेस की सुरुअत
अकेले ही करना पड़ता हैं,
शुरु में अगर कोई आपके साथ
ना आए तो डरिए नहीं हौसला रखें, कियूं के,
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते है…!!!

“ Network Marketing में अच्छा
टीम बनाने हैं तो लोगों की प्रशंसा करो,
क्यों के प्रशंसा वह हथियार है,
जिससे शत्रु को भी अच्छा
मित्र बनाया जा सकता है…!!

“ अगर एक बार आपने ठान
लिया कि आप को जीतना है,
तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता
चाहे वो ओलंपिक की दौड़
हो या जीवन की दौड़…!!

“ एक बड़ी सफलता हासिल करने में
एक बड़ा समय लगता है…!!

“ आज समय हैं बदल
जाओ समय के साथ साथ,
या फिर समय को बदलना सीखो,
जितना भी मुस्किल आए,
हर हम में आगे बढ़ना सिखों…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग में कमियाब
होने के लिए आलस्य को छोड़,
क्यों के आलस्य में जीवन बिताना,
आत्महत्या के समान है…!!

“ बिजनेस को जुनून के साथ करों,
चाहे लोग भला बुरा कितना भी कहे,
बिजनेस में success होने पर
वही लोग आपके तारीफ करते नहीं थकेंगे…!!

quotes about network marketing

“ MLM को करने की अगर
आपका आदत बन जाए,
तो MLM में सफल होना आपका
मुकद्दार बन जायेगा…!!

“ बिजनेस को करते हुए
एक बात याद रखना,
कि कोई भी काम बिना
कोई बाधा के पूरा नहीं होता हैं,
सफल वही होता हैं
जो बार बार पूरे ताकत से
प्रयास करते रहता हैं…!!

“ MLM बिजनेस को दिल से कर,
एम एल एम बिजनेस को
अच्छे से सिख खे कर…!!!

“ आज समय हैं बदल जाओ
समय के साथ साथ,
या फिर समय को बदलना सीखो,
जितना भी मुस्किल आए,
हर हम में आगे बढ़ना सिखों…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग कभी
नौकर बनना नहीं सिखाती!
यह समाज में अच्छे लीडर्स पैदा करती है…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग ये नहीं कि
आप अपने सपने को पूरा करे,
बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग तो ये हैं के आप,
अपने साथ जुड़े लोगों की सपने को पूरा करे…!!

“ अपने लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखें
और तब तक न रूके, जब तक आप
वहां पहुंच न जाएं…!!

“ अगर आप जीवन में
सफल नहीं हो सके तो
दोष किसी और का नहीं है,
आप का ही है….!!

“ कोशिश आखिरी दम
तक करते रहना चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा
दोनों ही नायाब है…!!

“ अगर ज्यादा काम करने
से लोग अमीर बनते तो
मजदूर आज सबसे अमीर होते
काम करने से नहीं काम
करवाने से अमीर बनते है….!!

network marketing kya hoti hai

“ अगर सफल होना हैं तो इंतजार नहीं कोशिश कर,
और अगर बड़ा कुछ करना हैं लाइफ में तो,
time पास नहीं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस कर…!!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग ही केवल
ऐसा बिज़नेस जिसमें जब आप सो रहे
होंगे तब भी पैसा बनता रहता है…!!

“ अगर ज्यादा काम करने से लोग अमीर बनते
तो मजदूर आज सबसे अमीर होते
काम करने से नहीं काम करवाने से अमीर बनते है…!!

“ लोग कहते है नेटवर्क मार्केटिंग
लोगो को जोड़ने वाला बिज़नेस है,
पर याद रखना से पूरी दुनियाँ
किसी से जुड़ने और किसी को अपने
साथ जोड़ने से ही चलती है…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग में ये तीन चीज़ें
आपको सफलता दिलाएगी
धीरज, जिद और जुनून…!!

“ नेटवर्क मार्कटिंग ही आपकी पहचान
अपनों से कराती है, जो आपके साथ
खड़ा रह गया वो आपका
जिसने हाथ छोड़ दिया वो पराया…!!

“ आप के पास दो ऑप्शन है
एक कि आप फालतू
के कामो में अपना ध्यान लगाकर
अपना वक्त बर्बाद कर दें
या नेटवर्क मार्केटिंग करके
अपनी पूरी ज़िंदगी बदल दें…!!

“ नेटवर्क मार्कटिंग एक नई शुरुआत है,
और हर नई शुरुवात इंसान को डराती है
पर याद रखो सफलता मुश्किलों
के पीछे ही नजर आती है…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग कभी नौकर
बनना नहीं सिखाती यह समाज
में अच्छे लीडर्स पैदा करती है…!!

“ अगर आप मेहनत कर रहो हो
तो एक दिन जब किश्मत का सिक्का
उछाला जाएगा तो Head भी
आपका होगा और Tail भी….!!!

Network Marketing Shayari in hindi

“ इस network marketing के बिज़नस
में आप तभी सफल होते है
जब दूसरों को सफल होने मदद करते है…!!

“ MLM में आपका आर्थिक
विकास ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण
व्यक्तित्व विकास भी होता है…!!

“ आपकी गंदी हैंडराइटिंग
भी लोग फ्रेम करवाएँगे,
बस उसे एक बार
ऑटोग्राफ बनने दो…!!

“ सफल व्यक्ति से कभी कोई
उसकी डिग्रियाँ नहीं मांगता,
उसका काम ही उसकी
सबसे बड़ी उपलब्धि होती है…!!!

“ जब mlm को करना शुरू कर दिए हो,
तो इसे पूरे दिल से पूरे ताकत से करो, पूरे जुनून से करो,
mlm बिजनेस में आप तब तक नहीं हार ते,
जब तक अप इसे करना छोड़ ना दे…!!

“ अपनी कंपनी का चयन सावधानी से करें।
उन लोगों के साथ विकास करें
जो आपके विकास में
आपकी सहायता कर सकते हैं…!!

“ अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!!

“ आपके सभी सपने सच हो सकते है
यदि आपके पास उनका
पीछा करने का साहस है…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग ही केवल
ऐसा बिज़नेस जिसमें
जब आप सो रहे होंगे
तब भी पैसा बनता रहता है…!!

“ अगर सफल होना हैं तो इंतजार नहीं कोशिश कर,
और अगर बड़ा कुछ करना हैं लाइफ में तो,
time पास नहीं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस कर…!!

network marketing jokes in hindi

“ अच्छे टीम बनाना चाहते हो तो
अपने अंदर एकता बनाए क्यों के,
एकता मिट्टी ने की तो इट बनी,
और इट ने एकता की तो दीवार बनी,
ओर अगर दीवार ने एकता की तो घर बना…!!

“ दुनिया में लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है, की लोग
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे…!!

“ पहले आप खुद अपने
जीवन में वो बदलाव करे,
जो आप दुनिया में देखना चाहते है…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग मैं किसी से बेहतर करूँ,
क्या फर्क पड़ता है,
Network Marketing मैं किसीका
बेहतर करूँ, बहुत फर्क पड़ता है…!!

“ नेटवर्क सबसे बड़ी ताकत हैं
जिसके पास जितना बड़ा नेटवर्क हैं
उसके पास उतना बड़ा ताकत हैं….!!

“ सबसे ज़्यादा अमीर बनना चाहते हो
तो सबसे बड़ा सबसे ज्यादा नेटवर्क बनाओं
जिसके पास जितनी नेटवर्क हैं
आज वो उतना ज्यादा अमीर हैं…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना है
तो धीरज रखो, जिद करों,
और जुनून के साथ काम करों…!!

“ नेटवर्क को हमसे
अपने साथ बनाएं रखना है
तो हमेशा नेटवर्क में
शामिल लोगों की मदद करों…!!

“ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में
सफल वोह होते हैं मेरे दोस्त,
जिनके रगों में खून के साथ
साथ जुनून दौड़ता है…!!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग मोटिवेशनल स्पीच पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये नेटवर्क मार्केटिंग के मूल मंत्र पसंद आये हो तो आप अपने दोस्तों शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook और Instagram पर अपने स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

175+ Best Network Marketing Quotes | नेटवर्क मार्केटिंग शायरी | Network Marketing Shayari

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d