Parents Quotes In Hindi – दोस्तों माता पिता बच्चो के जीवन का येक महत्वपूर्ण हिस्सा होते है और बच्चो के प्रथम गुरु येक माता पिता ही होते है जो शिक्षा माता और पिता दे सकते है वो जीवन में और कोई व्यक्ति नहीं दे सकता है माता पिता अपने बच्चो की ख़ुशी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते है इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी अपने माता पिता को हमेशा खुश रखे और उन्हे जीवन में कभी दुखी न होने दे

इसलिए दोस्तों आज सब भी माता पिता के लिए कुछ शानदार mummy papa shayari, maa papa quotes, mummy papa quotes, mummy papa status, parents shayari, shayari on parents, माता पिता पर शायरी, mata pita shayari, mom and dad shayari, mom dad love shayari, माता पिता शायरी, mata pita ki shayari, papa mummy quotes, लेकर आये है जिन्हे आप अपने माता पिता को पढ़ सुना सकते है जिससे उन्हे थोड़ा अच्छा महसूस हो
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Parents Quotes In Hindi | Mummy Papa Quotes In Hindi
“ जब हम छोटे होते हैं, तो माता-पिता
हमें भविष्य के लिए तैयार करते हैं
वे हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए
तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं….!!!
“ मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने
अपने सपनों को ठुकराया है
अपनी जीवन भर की पूंजी से
मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है…!!!
“ सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही
सीखा जा सकता है
दुनिया तो फरेबी है बस दिखावा
करना जानती है…!!!
“ माँ की ममता और
पिता की क्षमता
का अंदाजा लगाना भी संभव नही है…!!
“ मजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है…!!
maa baap ki shayari
“ मेरे माता पिता मेरी
दौलत मेरी शान है
उनके कदमों की धूल
में ही मेरा जहान है…!!
“ मां के पैरों में जन्नत
तो पिता के पैरों में पूरा संसार है
मां स्वर्ग की देवी
तो पिता स्वर्ग से भी महान है
कैसे कह दूं किसी एक को कम
दोनों के बड़े-बड़े किरदार है…!!
“ इस दुनिया में मुझे
उनसे बहुत प्यार मिला है
मां बाप के रूप में मुझे
भगवान का अवतार मिला है…!!
“ तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने
ही मुझको आज बनाया है
जहां भी जाऊं मेरे सर पर
आप दोनों का ही साया है…!!
“ मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने
अपने सपनों को ठुकराया है
अपनी जीवन भर की पूंजी से
मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है…!!
Parents quotes in hindi for instagram
“ आप दोनों के बारे में
जितना लिखूं उतना कम है
हमें हमेशा खुशियां देकर
यह नहीं बताया
आपको कितना गम है…!!
“ सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही
सीखा जा सकता है
दुनिया तो फरेबी है बस दिखावा
करना जानती है…!!
“ जो माँ बाप की मजबूरी समझकर
अपने हालात को बदलते है
वही बच्चे आगे चलकर
दुनिया में बड़ा नाम करते है…!!!
“ मां-बाप का फर्ज आपने
अच्छे से निभाया है
खुदा का बहुत शुक्रगुजार हूं मैं कि
आप दोनों को उनके ही रूप में पाया है…!!
“ यह वास्तव में एक दुखद क्षण है
जब माता.पिता पहली बार अपने
बच्चों से थोड़ा भयभीत होते हैं…!!
maa papa status in hindi
“ दुनिया में हमारी
आपके नाम से पहचान है
आप दोनों से ही
मेरी जिंदगी में शान है…!!
“ फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ
माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते…!!!
“ मां-बाप मेरी कामयाबी
के ऐसे अहम हिस्से हैं
उनपे ही शुरु और उनपे ही खत्म
मेरी जिंदगी के सारे किस्से हैं…!!
“ टुकड़ों में बिखरा हुआ
किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए
बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे…!!!
“ मेरी हर जरूरत को
आप दोनों ने पूरा किया है
जितनी मेरी औकात नहीं
मुझे उससे भी ज्यादा दिया है…!!
mom dad quotes in hindi
“ बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए
माँ बाप अपनी
ख्वाहिशों का कत्ल कर देते है…!!!
“ तुम दोनों के बिना
जिंदगी मेरी शमशान है
तुम सिर्फ मां बाप ही
नहीं मेरे भगवान है…!!!
“ गुलामी तो हम सिर्फ
अपने माँ बाप की करते है
वरना दुनिया के लिए तो हम कल
भी बादशाह थे और आज भी…!!!
“ मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरी माता पिता की बदौलत हैं…!!!
“ ऐसी कोई दोस्ती नहीं प्यार नहीं
जैसा बच्चे के लिए
माता-पिता का है…!!
maa baap ke liye shayari
“ इज्जत भी मिलेगी,
दौलत भी मिलेगी
सेवा करो मात-पिता
की तो जन्नत भी मिलेगी…!!
“ मैंने जाना है कि आपके अपने
माता पिता से किसी प्रकार के संबंध हो
उसकी परवाह किए बिना आप उन्हें याद करेंगे
जब वे आपके जीवन से जा चुके होंगे…!!
“ करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का ताला,
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी…!!
“ प्यारे खुदा बस इतनी सी विश है मेरी,
के मेरे माँ-बाप की सारी परेशानी मेरी,
और सारी खुशियाँ,
उनकी हो जाए…!!!
“ कुछ पल बैठा करो,
माँ-बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती,
मोबाइल के पास…!!
heart touching mom dad quotes in hindi
“ जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो,
वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो…!!
“ माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान् है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है…!!
“ कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं…!!
“ जमाने की धूप सर पर
पड़ी तो समझ आया,
कितना जरूरी है
सर पे माँ-बाप का साया..!!
“ छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत है,
अरे कब की मार डालती
ये दुनिया कम्बख्त हमें,
माँ-बाप की दुआओं में असर बहुत हैं..!!!
shayari maa baap
“ उस माँ बाप के सामने
अकड़ के मत चलो
जिसने तुम्हे हाथ पकड़
कर चलना सिखाया…!!
“ बच्चों के कंधों पर भार देखकर
अपने कंधों को आगे कर देते है
माँ-बाप भगवान का वो आशीष होते है
जो अपने बच्चो के दर्द
को पल भर में हर लेते है….!!
“ हजारो रिश्ते निभाए हमने
लेकिन “माता-पिता” जैसा कोई नहीं…!!
“ कोई रोजा रखता है
तो कोई उपवास रखता है
लेकिन उपर वाला उसी की सुनता है
जो अपने माता-पिता को साथ रखता है…!!!
“ बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ
कि मेरे मम्मी-पापा की
कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे…!!
my mom dad is my life in hindi
“ माँ बाप का दिल दुखाकर
आज तक कोई सुखी नहीं हुआ…!!
“ कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप
का प्यार क्यों भूल जाते हैं…!!!
“ माँ रोती थी जब रोटी
नहीं खाता था बेटा
माँ आज भी रोती है
जब रोटी नहीं देता है बेटा…!!!
“ अपने माता-पिता से प्यार करो। हम बड़े
हो रहे हैं इसमें हम अकसर यह भूल जाते हैं
कि हमारे माता-पिता बूढ़े हो रहे हैं…!!!
“ मुझे किसी और जन्नत
का नहीं पता क्योंकि
मैं माँ के क़दमों को
ही जन्नत कहता हूँ…!!
jo apne maa baap ka nahi quotes
“ जिस के होने से मैं
खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं
बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ….!!!
“ किसी के तरक्की का
अंदाजा लगाना हो
तो उसके माँबाप से
पूछना कि वो कितने खुश है…!!!
“ हम माता-पिता के प्यार को तब तक
कभी नहीं समझते जब तक
हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते..!!
“ बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नही होती…!!
“ ऊपर जिसका अंत
नहीं उसे आसमां कहते है
इस जहाँ में जिसका अंत
नहीं उसे माँ कहते हैं…!!!
mom dad shayari in hindi 2 line
“ जब हम छोटे होते हैं, तो माता-पिता
हमें भविष्य के लिए तैयार करते हैं
वे हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए
तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं…!!
“ माँ बाप का दिल जीत
लो कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया
जीत कर भी हार जाओगे…!!
“ आकाश के देवताओं
की पूजा करने से
पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो..!!
“ पता नहीं क्या जादू है
मेरी माँ के पैरों
में जितना झुकता हूँ
उतना ही ऊपर जाता हूँ…..!!!
“ माता पिता हमारे लिए
इतनी मजबूती दर्शाते हैं
कि हम अक्सर भूल जाते हैं
कि वे कितने कमज़ोर हैं…!!!
maa papa shayari dp
“ मुझे माता-पिता का यह
कहने का तरीका पसंद है
कि आप कोई गलती करते हैं
और वो आपसे कहते हैं
मुझसे बात मत करो…!!!
“ घर आके माँ-बाप
बहुत रोये अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी
सस्ते ना थे मेले में…!!
“ हे भगवान बस इतना काबील बनाना मुझे
की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा
मैं भी उन्हें, बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…!!
“ कुछ लोग स्वर्ग की चाह में भटकते है
कुछ लोग माँ-बाप की
चरणों को ही स्वर्ग समझते है…!!!
“ जिस घर में माता-पिता दोनों होते है
उस घर को स्वर्ग कहते है…!!
i love you mom dad in hindi
“ मेरे हीरो मेरे माता-पिता हैं
और थे, मैं किसी
और को अपने हीरो
के रूप में नहीं देख सकता…!!!
“ फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों पर हजारों
गलितियाँ माफ करने वाले
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते…!!!
“ दुनिया में सबसे बड़ी उपाधियों में से
एक माता-पिता है और दुनिया में
सबसे बड़ा आशीर्वाद माँ और पिताजी
पुकारने के लिए माता-पिता का होना है…!!!
“ तूने जब धरती पर पहली सांस ली
तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले
तब तू उनके पास रहना..!!!
“ माता पिता हमारे लिए जीते हैं
जब हम खुश होते हैं
तो वे खुश होते हैं…!!
maa baap attitude status in hindi
“ माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके
होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं…!!
“ माँ-बाप के पास बैठने के दो फायदे है
आप कभी बड़े नहीं होते
और माँ-बाप कभी बूढ़े नहीं होते…!!
“ इस दुनियॉं में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता-पिता ही प्यार कर सकते हैं…!!
“ माँ और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं…!!
“ माँ-बाप का दिल दुखाकर
आज तक कोई सुखी नहीं हुआ…!!
दर्द माता पिता शायरी
“ माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने
की जरूरत नही पड़ेगी…!!!
“ बच्चे जब कुछ भी
नहीं बोल पाते है
माँ-बाप को उनके
सारे दुःख-दर्द समझ में आते है…!!
“ कुछ ना पा सके तो क्या गम है
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों
में वो क्या किसी जन्नत से कम है…!!
“ सबसे महत्वपूर्ण बात जो माता-पिता
अपने बच्चों को सिखा सकते हैं वह है
कि उनके बिना कैसे आगे बढ़ना है…!!
“ वह अजीब पल होता है
जब आपके माता-पिता आपके
दोस्तों को हंसाने की कोशिश करते हैं…!!
toxic parents quotes in hindi
“ माँ बाप का दिल दुखाकर
आज तक कोई सुखी नहीं हुआ…!!!
“ चाहे लाख करो तुम पूजा
और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को
ठुकराया तो सब ही हैं बेकार…!!!
“ एकमात्र माता-पिता ही आपको
प्यार करने के लिए बाध्य थे
बाकी दुनिया से तो आपको
यह हासिल करना था…!!!
“ आदर्श माता-पिता
जैसी कोई चीज नहीं है
इसलिए बस सच्चे रहें…!!
“ नींद अपनी भुला के सुलाया
हमको आँसू अपने गिरा के हँसाया
हमको दर्द कभी मत देना उन
हस्तियों को ईश्वर ने
माँ-बाप बनाया जिनको…!!
heart touching parents quotes in hindi
“ अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ
उनके सपनों को कभी मत सुलाओं,
जितना तुम अपने माता-पिता को खुश रखोगे
उतना ही रब आपको खुश रखेगा…!!
“ जिंदगी में दो लोगों का
ख्याल रखना बहुत जरूरी है
पिता जिसने तुम्हारी जीत के
लिए सब कुछ हारा हो
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो…!!!
“ एक अच्छा पिता प्रेरणा और आत्म-संयम
का स्रोत होता है एक अच्छी माँ
दयालुता और विनम्रता का मूल होती है…!!
“ हर पल माँ-बाप अपने
हिस्से की खुशियाँ लुटाते है
लोग इस बात को पिता
बनने के बाद समझ पाते है…!!
“ हर युवा बच्चा जो
ख़ुद पर विश्वास करता है
के पीछे वे अभिभावक हैं
जिन्होंने पहले उस पर विश्वास किया…!!
माता पिता का सम्मान शायरी
“ माँ तेरे दूध का हक़
मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश
मुझसे खुदा क्या होगा…!!
“ किसी का दिल तोड़ना
आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो अपने
माता-पिता से सीखा हैं मैंने…!!
“ माता-पिता का प्यार
एकमात्र ऐसा प्यार है, जो
वास्तव में निस्वार्थ,
बिना शर्त और क्षमा करने वाला है..!!
“ हमारे माता-पिता की प्रार्थना
सबसे सुंदर कविता
और आशाएं हैं…!!
“ जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े…!!
selfish parents quotes in hindi
“ जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की
आँखों में आसूँ आ गए उस दिन तुम्हारा
किया सारा धर्म-कर्म आंसुओं में बह जाएगा…!!!
“ अपने माता पिता के
प्यार को समझने के लिए
आपको बच्चों को
ख़ुद पालना पोसना होगा..!!
“ जिस घर में माँ-बाप हँसते है
उस घर में ईश्वर बसते है…!!
“ इस दुनिया में केवल माँ बाप ही
आपसे बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं..!!
“ करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी खुलेगा
जब तुम्हारे गुनाहों का खाता तो
माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी..!!
माता पिता का आशीर्वाद शायरी
“ वो माता-पिता ही हैं
जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा…!!
“ आप दोनों के बारे में
जितना लिखूं उतना कम है
हमें हमेशा खुशियां देकर
यह नहीं बताया
आपको कितना गम है…!!
“ वह अजीब पल होता है
जब आपके माता-पिता आपके
दोस्तों को हंसाने की कोशिश करते हैं…!!
“ आदर्श माता-पिता
जैसी कोई चीज नहीं है
इसलिए बस सच्चे रहें…!!!
“ जो माँ बाप की मजबूरी समझकर
अपने हालात को बदलते है
वही बच्चे आगे चलकर
दुनिया में बड़ा नाम करते है…!!
mom dad shayari
“ नींद अपनी भुला के सुलाया
हमको आँसू अपने गिरा के हँसाया
हमको दर्द कभी मत देना उन
हस्तियों को ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको…!!
“ अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ
उनके सपनों को कभी मत सुलाओं,
जितना तुम अपने माता-पिता को खुश रखोगे
उतना ही रब आपको खुश रखेगा…!!
“ जिंदगी में दो लोगों का ख्याल
रखना बहुत जरूरी है
पिता जिसने तुम्हारी जीत के
लिए सब कुछ हारा हो
माँ जिसको तुमने हर
दुःख में पुकारा हो…!!!
“ एक अच्छा पिता प्रेरणा
और आत्म-संयम
का स्रोत होता है
एक अच्छी माँ
दयालुता और विनम्रता
का मूल होती है…!!!
“ मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है…!!!
माता पिता पर कुछ कोट्स
“ मां के पैरों में जन्नत
तो पिता के पैरों में पूरा संसार है
मां स्वर्ग की देवी
तो पिता स्वर्ग से भी महान है
कैसे कह दूं किसी एक को कम
दोनों के बड़े-बड़े किरदार है…!!!
“ इस दुनिया में मुझे
उनसे बहुत प्यार मिला है
मां बाप के रूप में मुझे
भगवान का अवतार मिला है…!!!
“ तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने
ही मुझको आज बनाया है
जहां भी जाऊं मेरे सर पर
आप दोनों का ही साया है…!!
“ यह वास्तव में एक दुखद क्षण है
जब माता.पिता पहली बार अपने
बच्चों से थोड़ा भयभीत होते हैं…!!
“ दुनिया में हमारी
आपके नाम से पहचान है
आप दोनों से ही
मेरी जिंदगी में शान है…!!
mom and dad quotes
“ फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ
माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते…!!
“ मां-बाप मेरी कामयाबी
के ऐसे अहम हिस्से हैं
उनपे ही शुरु और उनपे ही खत्म
मेरी जिंदगी के सारे किस्से हैं..!!
“ टुकड़ों में बिखरा हुआ
किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए
बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे…!!
“ मेरी हर जरूरत को
आप दोनों ने पूरा किया है
जितनी मेरी औकात नहीं
मुझे उससे भी ज्यादा दिया है…!!
“ जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है…!!!
माता पिता पर अनमोल वचन
“ बेटे की ख्वाहिश
पूरी करने के लिए
माँ बाप अपनी ख्वाहिशों
का कत्ल कर देते है…!!
“ तुम दोनों के बिना
जिंदगी मेरी शमशान है
तुम सिर्फ मां बाप ही
नहीं मेरे भगवान है…!!
“ गुलामी तो हम सिर्फ
अपने माँ बाप की करते है
वरना दुनिया के लिए तो हम कल
भी बादशाह थे और आज भी…!!
“ मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरी माता पिता की बदौलत हैं…!!
“ ऐसी कोई दोस्ती नहीं प्यार नहीं
जैसा बच्चे के
लिए माता-पिता का है…!!!
mom dad status in hindi
“ इज्जत भी मिलेगी,
दौलत भी मिलेगी
सेवा करो मात-पिता
की तो जन्नत भी मिलेगी…!!
“ मैंने जाना है कि आपके अपने
माता पिता से किसी प्रकार के संबंध हो
उसकी परवाह किए बिना आप उन्हें याद करेंगे
जब वे आपके जीवन से जा चुके होंगे…!!
“ कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
फिर पता नहीं लोग अपने माँ-बाप
का प्यार क्यों भूल जाते हैं…!!
“ माँ रोती थी जब रोटी
नहीं खाता था बेटा
माँ आज भी रोती है.
जब रोटी नहीं देता है बेटा..!!!
“ अपने माता-पिता से प्यार करो। हम बड़े
हो रहे हैं इसमें हम अकसर यह भूल जाते हैं
कि हमारे माता-पिता बूढ़े हो रहे हैं…!!
माता-पिता पर अनमोल विचार
“ मुझे किसी और जन्नत
का नहीं पता क्योंकि
मैं माँ के क़दमों को
ही जन्नत कहता हूँ…!!
“ जिस के होने से मैं खुदको
मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस
अपने माँ-बाप को जानता हूँ..!!!
“ हम माता-पिता के प्यार को तब तक
कभी नहीं समझते जब तक
हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते…!!
“ बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नही होती..!!
“ किसी के तरक्की
का अंदाजा लगाना हो
तो उसके माँबाप से
पूछना कि वो कितने खुश है…!!
love mom dad quotes
“ आकाश के देवताओं
की पूजा करने से
पूर्व अपने माता-पिता
की पूजा करो…!!
“ पता नहीं क्या जादू है
मेरी माँ के पैरों में जितना झुकता हूँ
उतना ही ऊपर जाता हूँ…!!
“ मुझे माता-पिता का यह
कहने का तरीका पसंद है
कि आप कोई गलती करते हैं
और वो आपसे कहते हैं
मुझसे बात मत करो…!!!
“ घर आके माँ-बाप
बहुत रोये अकेले में
मिट्टी के खिलौने
भी सस्ते ना थे मेले में…!!!
“ हे भगवान बस इतना काबील बनाना मुझे
की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा
मैं भी उन्हें, बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…!!
Parents Quotes In Hindi With Images 2 Lines
“ माँ बाप का दिल जीत
लो कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया
जीत कर भी हार जाओगे…!!
“ कुछ लोग स्वर्ग की
चाह में भटकते है
कुछ लोग माँ-बाप की
चरणों को ही स्वर्ग समझते है…!!
“ मेरे हीरो मेरे माता-पिता हैं
और थे, मैं किसी
और को अपने हीरो के
रूप में नहीं देख सकता…!!
“ फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों पर हजारों
गलितियाँ माफ करने वाले
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते…!!!
“ नहीं है ज़रूरत उसे
पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी
अपनी माँ-बाप की….!!!
mom and dad shayari
“ चाहे कोई कितना ही
अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी कोई भी
पूरी नहीं कर सकता…!!
“ कभी भगवान को नहीं
देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो
भी मेरी माँ की तरह होंगे…!!!
“ घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी,
इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,
वो हैं मेरे माँ पापा…!!
“ तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं
को खाक में मत मिलाना…!!!
“ दुनिया में सबसे बड़ी उपाधियों में से
एक माता-पिता है और दुनिया में
सबसे बड़ा आशीर्वाद माँ और पिताजी
पुकारने के लिए माता-पिता का होना है…!!
माता पिता पर सुविचार अनमोल वचन
“ माँ की ममता और पिता की क्षमता
का अंदाजा लगाना भी संभव नही है…!!
“ मजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है…!!
“ जिस घर में
माता-पिता दोनों होते है
उस घर को स्वर्ग कहते है…!!!
“ तूने जब धरती पर पहली सांस ली
तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले
तब तू उनके पास रहना…!!
“ माता पिता हमारे लिए जीते हैं
जब हम खुश होते
हैं तो वे खुश होते हैं…!!
mom dad shayari in hindi
“ माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके
होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं…!!
“ माँ-बाप के पास बैठने के दो फायदे है
आप कभी बड़े नहीं होते
और माँ-बाप कभी बूढ़े नहीं होते…!!
“ इस दुनियॉं में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता-पिता ही प्यार कर सकते हैं…!!!
“ माँ और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का एहसास
कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का
एहसास बहुत होता हैं…!!
“ माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये
लोगो के पांव पकड़ने की
जरूरत नही पड़ेगी…!!!
माता-पिता कोट्स
“ चाहे लाख करो तुम पूजा
और तीर्थ करो हजार
अगर माँ बाप को ठुकराया
तो सब ही हैं बेकार…!!
“ बच्चे जब कुछ भी नहीं
बोल पाते है
माँ-बाप को उनके सारे
दुःख-दर्द समझ में आते है…!!
“ कुछ ना पा सके तो क्या गम है
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों
में वो क्या किसी जन्नत से कम है…!!
“ सबसे महत्वपूर्ण बात जो माता-पिता
अपने बच्चों को सिखा सकते हैं वह है
कि उनके बिना कैसे आगे बढ़ना है…!!
“ हर पल माँ-बाप अपने
हिस्से की खुशियाँ लुटाते है
लोग इस बात को पिता
बनने के बाद समझ पाते है…!!!
maa papa status in hindi
“ माँ-बाप का दिल दुखाकर
आज तक कोई सुखी नहीं हुआ…!!
“ हर युवा बच्चा जो ख़ुद
पर विश्वास करता है
के पीछे वे अभिभावक हैं
जिन्होंने पहले उस
पर विश्वास किया…!!!
“ माँ तेरे दूध का हक़
मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश
मुझसे खुदा क्या होगा…!!
“ किसी का दिल तोड़ना
आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो अपने
माता-पिता से सीखा हैं मैंने…!!!
“ हमारे माता-पिता की प्रार्थना
सबसे सुंदर कविता और आशाएं हैं…!!!
माता-पिता पर स्टेटस
“ जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े..!!!
“ बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को
हकीकत करना चाहते हैं…!!!
“ जिस दिन तुम्हारे कारण माँ-बाप की
आँखों में आसूँ आ गए उस दिन तुम्हारा
किया सारा धर्म-कर्म आंसुओं में बह जाएगा…!!
“ अपने माता पिता के
प्यार को समझने के लिए
आपको बच्चों को
ख़ुद पालना पोसना होगा…!!!
“ जिस घर में माँ-बाप हँसते है
उस घर में ईश्वर बसते है…!!
shayari for mom and dad in hindi
“ इस दुनिया में केवल माँ बाप ही
आपसे बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं…!!
“ करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी खुलेगा
जब तुम्हारे गुनाहों का खाता तो
माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी…!!
“ हमारी मां और पिता
हमारे जीवन का तरीका हैं…!!
“ वो माता-पिता ही हैं
जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा…!!
“ घर की इस बार मुकमल
में तलाशी लूँगा
गम छुपा कर मेरे
माँ-बाप कहाँ रखते थे…!!
mummy papa quotes in hindi
“ औलाद को इंसान
बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की
भी फुर्सत नहीं मिली…!!
“ धरती पर कभी भी कोई
आपको आपके माता.पिता से
ज्यादा प्यार नहीं कर सकता…!!!
“ अपने माता-पिता से झूठ
बोलने की बात है
आपको उन्हें बचाने के
लिए ऐसा करना होगा
यह उनकी अपनी
भलाई के लिए है…!!!
“ न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए
अपने घर में जगहा बना लेते है
वो लोग जिनके घर में माँ-बाप
के लिए कोई जगहा नहीं होती है…!!
“ कुछ पल बैठा
करो माँ-बाप के पास
हर चीज नहीं मिलती
मोबाइल के पास…!!
shayari for parents in hindi
“ मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने
तुझको अपनी जवानी दी हैं…!!!
“ ना ज़रूरत उसे
पूजा और पाठ की
जिसने सेवा करी
अपने माँ.बाप की…!!!
“ जिस के होने से मैं खुद
को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस
अपने माँ-बाप को जानता हूँ…!!
“ आपको कोई जरूरत नहीं है
किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की
होगी अपने माँ-बाप की…!!
“ मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरी माता पिता की बदौलत है…!!
माता पिता पर दर्द भरी शायरी
“ अपना सपना पूरा
हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी
खाक में मत मिलाना…!!!
“ माँ बाप का दिल जीत
लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत
कर भी हार जाओगे…!!!
“ अपने माता-पिता से झूठ बोलने की बात है
आपको उन्हें बचाने के लिए ऐसा करना होगा
यह उनकी अपनी भलाई के लिए है…!!
“ न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए
अपने घर में जगहा बना लेते है
वो लोग जिनके घर में माँ-बाप
के लिए कोई जगहा नहीं होती है…!!
“ दम तोड़ देती है
माँ-बाप की ममता जब
बच्चे कहते है की
तुमने हमारे लिए किया ही क्या है…!!
parents status in hindi
“ किसी भी मुश्किल
का अब हल नहीं मिलता
शायद अब घर से
कोई माँ के पैर छुकर नहीं निकलता…!!!
“ घेर लेने को मुझे जब
भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने.
माँ.बाप की दुआएँ आ गईं..!!
“ जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं,
हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम
उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते…!!!
“ अपने माता-पिता की सराहना करें
आप कभी नहीं जानते कि आपके लिए
वे किस प्रकार की तकलीफ़ों से गुजरे हैं…!!
“ सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते
ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है..!!
माता पिता की शायरी
“ माँ की दुआएं और
पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों
कभी जाता नहीं बेकार…!!!
“ अपनी जुबान की तेजी
उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है…!!
“ जिस मजबूत नींव
पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं
पिताजी के कंधे हैं मेरे..!!!
“ घर की इस बार
मुकमल में तलाशी लूँगा
गम छुपा कर मेरे
माँ-बाप कहाँ रखते थे..!!
“ औलाद को इंसान
बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की
भी फुर्सत नहीं मिली…!!
zindagi mummy papa status
“ माता-पिता वो लोग नहीं हैं जिनसे आपने
जन्म लिया है, वे वो लोग हैं, जो आप
बनना चाहते हैं जब आप बड़े हो जाते हैं…!!
“ ईश्वर का सबसे
अनमोल तोहफा
हमारे माता पिता है…!!!
“ भगवान से बड़े माता पिता होते हैं
क्योंकि भगवान सुख दुख दोनों देते हैं
परंतु माता-पिता सिर्फ सुख देते हैं…!!
“ ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना
कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे
खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकूँ..!!
“ माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं
तो पिता ठंडी हवा का वह झोंका है
जो चेहरे से शिकवा की बूँदों को सोख लेता है…!!
माता पिता के लिए अनमोल वचन
“ ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,
बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ…!!
“ जिंदगी में खुदा से इतना माँगना,
माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो,
और कोई माँ-बाप बेघर ने हो…!!
“ जिस माँ बाप ने हमें बोलना सिखाया
आज हम उसे ही चुप करा देते हैं…!!!
“ सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद
रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते…!!
“ ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की
जिसने सेवा करी अपने माँ.बाप की…!!
mummy papa status
“ जिंदगी में ऊपर वाले से
इतना जरूर मांग लेना
की माँ के बिना कोई घर न
हो और कोई माँ बेघर ना हो…!!!
“ हमारे बचपन की
सबसे ख़ुशगवार यादों में
हमारे माता-पिता भी ख़ुश थे…!!!
“ माता-पिता हमेशा हमें देते हैं
वे वही चीज़ देते हैं
जो उनके पास नहीं है….!!!
“ मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने
तुझको अपनी जवानी दी हैं…!!
“ जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं
तो आप जानते हैं कि वह सबसे शुद्ध प्रेम है
जिसे आप इस धरती पर पा सकते हैं…!!
माता पिता पर स्टेटस
“ मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम…!!
“ बाप चाहे अमीर हो
या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो
बादशाह ही होता है…!!
“ जिंदगी में ऊपर वाले से
इतना जरूर मांग लेना
की माँ के बिना कोई घर
न हो और कोई माँ बेघर ना हो…!!
“ हमारे बचपन की
सबसे ख़ुशगवार यादों में
हमारे माता-पिता भी ख़ुश थे…!!!
“ जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं
तो आप जानते हैं कि वह सबसे शुद्ध प्रेम है
जिसे आप इस धरती पर पा सकते हैं…!!!
shayari for mom and dad in hindi
“ जिस घर में माँ.बाप की
कदर नहीं होती
उस घर में कभी
बरकत नहीं होती…!!!
“ दम तोड़ देती है
माँ-बाप की ममता जब
बच्चे कहते है की
तुमने हमारे लिए
किया ही क्या है…!!!
“ माता-पिता हमेशा हमें देते हैं
वे वही चीज़ देते हैं
जो उनके पास नहीं है…!!
“ किसी भी मुश्किल का
अब हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छुकर नहीं निकलता…!!!
“ घेर लेने को मुझे जब
भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ
बाप की दुआएँ आ गईं…!!!
i love my mom and dad quotes
“ जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं
हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम
उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते…!!!
“ अपने माता-पिता की सराहना करें
आप कभी नहीं जानते कि आपके लिए
वे किस प्रकार की तकलीफ़ों से गुजरे हैं…!!
“ माता-पिता वो लोग नहीं हैं जिनसे आपने
जन्म लिया है, वे वो लोग हैं, जो आप
बनना चाहते हैं जब आप बड़े हो जाते हैं…!!
“ जिस माँ बाप ने
हमें बोलना सिखाया
आज हम उसे ही
चुप करा देते हैं…!!!
“ सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद
रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते…!!!
maa baap emotional shayari
“ जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े…!!!
“ धरती पर कभी भी कोई
आपको आपके माता.पिता से
ज्यादा प्यार नहीं कर सकता…!!!
“ अपने माता-पिता से झूठ बोलने की बात है
आपको उन्हें बचाने के लिए ऐसा करना होगा
यह उनकी अपनी भलाई के लिए है…!!
“ जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो
, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना…!!
“ पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति
के लिए जगह बना लेते हैं घर में वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता
के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं…!!
mother father quotes in hindi
“ जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं,
हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है
हम उन माता-पिता की
पूजा क्यूँ नहीं करते…!!!
“ मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि
मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट”
देख कर समझ जाता हूँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं….!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को माता पिता के लिए शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये माता-पिता के लिए दो शब्द पसंद आये हो तो आप अपने माता पिता को पढ़ के सुना सकते हो और साथ ही Whatsaap, Facebook OR Instagram पर उन्हे Metion भी कर सकते हो । धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-