Political Shayari In Hindi – हेलो दोस्तों क्या हाल है आप सब के तो दोस्तों समाज को नियंत्रित करने और समाज के संतुलित विकास में ईमानदार राजनीतिज्ञयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं हर युग में राजनीति बहुत ही दिलचस्प रहा हैं यदि आप राजनीतिक या राजनीति से संबंधित कोई शायरी कहना चाहते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सब लोगो के लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन युवा राजनीति शायरी जिनका उपयोग आप किसी भी भाषण या कार्यक्रम की प्रस्तुति के रूप में कर सकते है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Political Shayari In Hindi | राजनीति पर शायरी
“ राजनीति का काम समाज के लिए
विकास और उन्नति के लिए नीतियां बनाना है
लेकिन नेताओं ने राजनीति को
राज करने की नीति तक सीमित कर दिया है….!!
“ अब कोई और न धोखा देगा,
इतनी उम्मीद तो वापस कर दे.
हम से हर ख़्वाब छीनने वाले,
हमारी नींद तो वापस कर दे….!!
“ राजनीति में ही हो रहे कितने घोटाले आजकल
न जाने कितने घूम रहे हैं
लालू यादव और चोटाले आजकल
नेता के कुत्ते बिल्लियाँ रोज़ खाते हैं
दूध माखन और कबाब
यहाँ गरीबों को पड़ गए हैं
खाने के लाले आजकल…..!!
“ किसी को चांद चमकता नजर आता है
किसी को उसमें दाग नज़र आता है ..
नजर वाले को हिन्दू और
मुसलमान दिखता हैं
मैं अन्धा हूँ साहब मुझे तो हर
शख्स में इंसान दिखता हैं…!!!
“ स्वर्ग के सम्राट को
जा कर ख़बर कर दे
रोज ही आकाश
चढ़ते आ रहे हैं वो” (दिनकर)…..!!!
“ जो मातृभूमि की जय कहते सकुचाते
मजहब को मुल्क से ऊपर बतलाते
नमक देश का खााते दुश्मन गुण गाते
ऐसे गद्दारों पे कुत्ते भी तो शरमाते…..!!!
“ ताश बिछावे, ताश उठावे
खेल को हर रोज दिखावे
का सखि रम्मी
ना सखि मम्मी…!!
“ करें तो किस से करें
शिकवे , करें किस से गिले
कहाँ चले थे, कहाँ
पहुँचे हैं, कहाँ पे मिले….!!
“ मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे
मजबूत रखना जरा सी भी चूके तो
चुनावों में जीत मेरी होगी…!!!
“ सवाल जहर का नहीं
था वो तो मैं पी गया
तकलीफ लोगों को तब हुई
जब मैं फिर भी जी गया…!!
नेता शायरी इन हिंदी
“ आत्महत्या की चिता
पर देखकर किसान को
नींद कैसे आ रही हैं
देश के प्रधान को…..!!
“ सियासत इस कदर
अवाम पे अहसान करती है,
पहले आँखे छीन लेती है
फिर चश्में दान करती है….!!!
“ खदर के लिए खाकी लाल हो जाती है
ख़बर सियासत की दलाल हो जाती है
ज़ुल्म ढाये जाते हैं आम जनता पर और
राजनीति बैठे-बिठाए मालामाल हो जाती है…!!!
“ जिसकी जो नियत थी
उसने वो बहाया,
किसानो ने दूध तो
सरकार ने खून बहाया…..!!
“ हमने दुनिया में मुहब्बत
का असर जिंदा किया हैं,
हमनें नफ़रत को गले
मिल-मिल के शर्मिंदा किया हैं….!!!
“ राजनीति का जनून
भी बड़ा गजब होता है
वही लोग दुश्मन बनता है
जो सबसे ख़ास होते है…!!!
“ पोलिटिकल स्टेटस जिसका ऊंचा होगा
सियासत का पहुंचा हुआ खिलाड़ी होगा
इस राजनीति में वही ईमानदार मिलेगा
जो राजनीति में अभी अनाड़ी होगा….!!!
“ रोज मिडिया दरस दिखावे
देखि देखि के मन हरसावे
ना सखी केसरी
ना सखि केजरी….!!!
“ दुआ करों मैं कोई रास्ता
निकाल सकूँ
तुम्हे भी देख सकूँ खुद
को भी संभाल सकूँ….!!!
“ राजनीत का लक्ष्य सिर्फ पैसा कमाना रह गया
झूठ को सच सच को झूठ दिखाना रह गया
समाज सेवा के लिए सियासत में आना
आकर नेता भरता ख़ुद का ही ख़ज़ाना रह गया….!!!
political hindi shayari
“ राजनीति में लोगो को
अब बड़ा सोचना चाहिए,
जाति-पाति से ऊपर उठकर
ईमानदार नेता चुनाना चाहिए…..!!!
“ दुआ करों मैं कोई
रास्ता निकाल सकूँ,
तुम्हे भी देख सकूँ,
खुद को भी संभाल सकूँ……!!!
“ कि जब इन नफ़रतों में
ख़ुद तुम्हारा दम लगे घुटने,
तो आ जाना हमारी
महफ़िलो में ज़िन्दगी जीने….!!
“ मत सोचना मेरी
जान से जुदा हैं तू,
हकीकत में मेरे दिल का ख़ुदा हैं तू…..!!
“ क्या भरोसा करे आज-कल के नेताओं पर
ये तो अब जनता को भरमाने लगे हैं,
नेता इतने रंग बदलते हैं
कि गिरगिट भी शर्माने लगे हैं….!!
“ ये जो हालत हैं
ये सब तो सुधर जायेंगे,
पर कई लोग निगाहों
से उतर जायेंगे…!!!
“ साहब (नेताओ) के घर
आजभी चमक-दमक रहे हैं.
भारत में कुछ नवजात
बच्चे भूखे पल रहे हैं….!!!
“ लड़ें, झगड़ें, भिड़ें, काटें, कटें, शमशीर हो जाएँ,
बटें, बाँटें, चुभे इक दुसरे को, तीर हो जाएँ,
मुसलसल कत्ल-ओ-गारत की नई तस्वीर हो जाएँ,
सियासत चाहती हैं हम और तुम कश्मीर हो जाएँ…..!!!
“ अगर तू दोस्त हैं
तो फिर ये खंजर क्यूँ हैं हाथो में,
अगर दुश्मन हैं
तो आख़िर मेरा सिर क्यूँ नही जाता….!!!
“ पनाहों में जो आया हो
तो उस पे वार क्या करना,
जो दिल हारा हुआ हो उस
पे फिर अधिकार क्या करना,
मोहब्बत का मज़ा डूबने की कश्मकश में हैं,
हो गर मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना….!!
राजनीति शायरी हिंदी
“ बात बात पर बांह चढ़ावे
प्रात प्रात उड़ उड़ कर जावे
का सखि बुलबुल
ना सखि राहुल….!!!
“ क्या खोया, क्या पाया जग में,
मिलते और बिछुड़ते मग में,
मुझे किसी से नही शिकायत
यद्यपि छला गया पग-पग में…..!!!
“ भारत के हम परिंदे,
आसमां हैं हद हमारी,
जानते हैं चाँद-सूरज,
जिद हमारी जद हमारी…..!!
“ शेर खुद अपनी ताकत से जंगल का
राजा कहलाता है जंगल में चुनाव नहीं
होते वरना चिड़ीया जानवर
भी बादशाह कहलाते…..!!
“ चंद चेहरे लगेंगे अपने से,
खुद को पर बेकरार मत करना,
आखरिश दिल्लगी लगी दिल पर
हम न कहते थे प्यार मत करना….!!
“ रंग ढूँढने निकले लोग जब कबीले के,
तितलियों ने मीलो तक रास्ते दिखाए थे…..!!
“ मूल जानना बड़ा कठिन हैं नदियों का वीरो का
धनुष छोड़कर और गोत्र क्या होता हैं रणधीरो का
पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर
जाति-जाति का शोर मचाते केवल कायर क्रूर…!!!
“ महाराष्ट्र को मस्त यों फूको
रोज दिखावे नयो शिगूफो
का सखि नाराज
ना सखि राज….!!
“ इन नेताओं से कह दो
अगर सियासत करनी है
तो इमानदारी से करो
जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है
उस तुम जिम्मेवारी से करो….!!
“ राजनीतिक संघर्ष चुनाव तक रह गया
विकास का मुद्दा बहाव में बह गया
हर बार सियासत ने जुल्म किये
ग़रीब हर बार जुल्म दबाव में सह गया….!!
shayari on politics in hindi
“ कब्र की मिट्टी हाथ
में लिए सोच रहा हूँ,
लोग मरते हैं
तो गुरूर कहाँ जाता हैं…..!!
“ बन सहारा बे-सहारो के लिये,
बन किनारा बे-किनारो के लिये,
जो जीये अपने लिये तो क्या जीये,
जी सके तो जी हज़ारो के लिये….!!
“ मैं तो इस वास्ते चुप हूँ,
कि तमाशा न बने,
और तू समझता हैं
मुझे, तुझसे गिला कुछ भी नही…..!!!
“ राजनीति में हर कोई होशियार हैं,
हर नेता चोरी करने को तैयार हैं.
पकड़ा न जाऊं इसका ख़ास ध्यान रखते हैं,
घमंड से भरे, पर साधारण
दिखने का प्रयास करते हैं….!!!
“ ससुराल भी शान से जावे
मुछो पर भी ताव चढ़ावे
का सखि दल बल
ना सखि भुजबल….!!!
“ सहलाने ग़रीब के घाव आ जाएगा
डूबती देख बचाने नाव आ जाएगा
समाज सेवक बन घूमता है नेता
जब भी देश में चुनाव आ जाएगा….!!
“ आज मैं अकेला ही हूं
तो क्या हुआ एक दिन उसे भी
मेरे लिए तड़ पना ही पड़ेगा
सब सुनना साल लगेगा…..!!
“ मुर्दा लोहे को औजार बनाने वाले,
अपने आँसू को हथियार बनाने वाले,
हमको बेकार समझते हैं सियासतदां
मगर हम है इस मुल्क की सरकार बनाने वाले…..!!
“ वाह रे वाह भारत का महान कानून यहां
नाबालिक शादी करे तो जुर्म और
बलात्कार करे तो माफी और साथ मे
सिलाई मशीन फ्री….!!!
“ चाय पिवे सबकुं पिलवावे
तिगनी का फिर नाच नचावे
का सखि अजूब
ना सखि महबूबा….!!!
दर्द भरी राजनीति शायरी
“ जब से झूठे नेता आ गए हैं प्रभाव में
जनता परेशान है सुविधा के अभाव में
सियासत के जो बन बैठे हैं सरोकार
उन्हें मज़ा चखाना इस बार चुनाव में….!!!
“ हर इक बात को
“चुप-चाप” क्यूँ सुना जाए,
कभी तो हौसला कर
के “नही” कहा जाए….!!!
“ इन तीनों को बिल्कुल फुर्सत नहीं है
किसान को रोटी उगाने से
ग़रीब को रोटी कमाने से
और हमारे देश के नेताओं को
राजनीतिक रोटिया पकाने से…..!!;
“ काजल के पर्वत पर चढ़ना,
और चढ़ कर पार उतरना,
बहुत कठिन हैं
निष्कलंक रह करके ये सब करना….!!!
“ जमी पे चल न सका,
आसमान से भी गया,
कटा के पर को
परिंदा उड़ान से भी गया….!!!
“ बेईमानी इनका धर्म है
ये नेता बड़े बेशर्म है
सेंक लेते हैं राजनीतिक रोटियां
जब देखे तवा गर्म है…!!!
“ सत्तर बरस बिताकर
सीखी लोकतंत्र ने बात,
महामहिम में गुण मत
ढूँढो,पूछो केवल जात…!!!
“ दिल ना-उमीद तो नहीं
नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की
शाम मगर शाम ही तो है….!!
“ मुझको तमीज की सीख देने वाले
मैंने तेरे मुँह में कई जुबान देखा है
और तू इतना दिखावा भी ना कर
अपनी झूठी ईमानदारी का
मैंने कुछ कहने से पहले अपने
गिरेबां में देखा है…!!!
“ रोज रोज कुछ क्लास लगावे
सीधे चलने को हडकावे
का सखि राह
ना सखि शाह….!!
rajniti shayari in hindi
“ सियासत की रंगत में ना डूबो इतना,
कि वीरों की शहादत भी नजर ना आए,
जरा सा याद कर लो अपने वायदे जुबान को,
गर तुम्हे अपनी जुबां का कहा याद आए…..!!!
“ अवसर देखि देखि बिछ जावे
शूटिंग से शिफ्टिंग कर जावे
ना सखि जाजम
ना सखि अनुपम…!!
“ जो मौत से ना डरता था
बच्चों से डर गया,
एक रात खाली हाथ
जब मजदूर घर गया….!!!
“ मुझको तमीज की सीख देने वाले,
मैंने तेरे मुँह में कई जुबान देखा है,
और तू इतना दिखावा भी ना
कर अपनी झूठी ईमानदारी का
मैंने कुछ कहने से पहले
अपने गिरेबां में देखा है….!!
“ कीमत तो खूब बढ़
गई दिल्ली में धान की,
पर विदा ना हो सकी बेटी किसान की….!!
“ हम दिल से जरा से अच्छे हैं तभी
ही तो चुनाव जीत रहे हैं बुरे होते
तो जनता जीतने नहीं देती…!!
“ दुश्मन भी मेरे मुरीद है शायद
वक़्त बे वक़्त मेरा नाम लिया करते है
मेरे गली से गुजरते है छुपा के खन्जर
रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते है…!!!
“ वे सहारे भी नहीं अब
जंग लड़नी है तुझे,
कट चुके जो हाथ उन
हाथों में तलवारें न देख…..!!!
“ बारी-बारी लूट रहे है
लगा-लगा कर अपना
फेरा सामूहिक चुप्पी के
नीचे पलता है बेशर्म अँधेरा….!!!
“ हल्दी घाटी का युद्ध याद अकबर
को जब आ जाता था
कहते हैं अकबर महलो में
सोते-सोते जग जाता था…!!!
युवा शक्ति और राजनीति शायरी
“ राजनीति में अब युवाओं
को भी आना चाहिए,
देश को ईमानदारी का
आईना दिखाना चाहिए…!!
“ हम “आह” भी करते हैं
तो हो जाते हैं “बदनाम”,
वो “कत्ल” भी करते हैं
तो “चर्चा” नहो होती….!!!
“ तमाम उम्र हम एक
दुसरे से लड़ते रहे,
मगर मरे तो बराबर
में जा के लेट गये…..!!
“ जनता ने माया को देखा
फिर माया का हाथी देखा।
दोनों की एक ही भाग्य रेखा
बस में दोनों के कुछ नहीं
बस करते रहो देखी देखा…!!
“ चोर बेईमान और भ्रष्ट नेताओं की क्यों करते
हो बात लोकतंत्र की ताकत है जनता में
दिखला दो इनकी औकात…!!!
“ कैसी है ये ज़िम्मेदारी सांई की
जनता जान गयी मक्कारी सांई की
देश को लूटने वाले लूट के ले जाएं
मान गये हम चौकीदारी सांई की…!!!
“ दुनिया कहती हैं तेरी दोस्ती
कम क्यों हैं लेकिन वह नहीं जानते कि
मेरे दोस्त सारे किंग है…!!!
“ ये वक्त बहुत ही नाजुक हैं
, हम पर हमले दर हमले हैं,
दुश्मन का दर्द यही तो हैं
, हम हर हमले पर संभले हैं…..!!
“ समझना मुश्किल है लेकिन
बहुत आसान सी नीति हूं
हां मैं राजनीति हूं
चंद लोगो की वजह से
हर वक्त जहर पीती हूं
हां मैं राजनीति हूं….!!
“ इस बात से सलाम करना मेरी सूरत
का अंदाजा वह लोग लगाते हें जो मुझे
सलाम टोकते हैं जिन्हें तू सलाम करता है….!!!
political thought in hindi pdf
“ भर दो फिर आग उन बुझते चरागों में,
जलाकर रख दे उन
नफ़रत के अशियार्नो को…..!!
“ देखी नही जाती
दुनिया से शायर की ख़ुशी
कि अक्सर शायरों
के दर्द ही मशहूर होते हैं…..!!
“ मुर्दा लोहे को औजार बनाने वाले
अपने आँसू को हथियार बनाने वाले
हमको बेकार समझते हैं सियासत दांर
मगर हम है इस मुल्क की सरकार बनाने वाले…!!!
“ आसमां पे हैं
ख़ुदा और जमीं पे हम,
आज कल वो
इस तरफ देखता हैं कम….!!!
“ क्या खोया क्या पाया जग में
मिलते और बिछुड़ते मग मे
मुझे किसी से नही शिकायत
यद्यपि छला गया पग-पग में….!!!
“ तु मेरा मुकाबला कहा करेगी बावली
हम तो वह जनाब हैं
जो सर्दियों में भी बड़ी बड़ी हस्तियों
के पसीने को छुड़वा देते हैं…!!
“ गठबंधन को गणित सम्भाले
दिल्ली-मुंबई देखे भाले
का सखि जीएम
ना सखि सीएम…..!!!
“ दुनिया सलूक करती हैं
हलवाई की तरह,
तुम भी उतारे जाओगे मलाई की तरह…..!!
“ छोटी कार मै बड़ो बतंगड़
नतमस्तक सब अक्कड़-बक्कड़
का सखि छमता
ना सखि ममता….!!!
“ राजनीति में हर कोई होशियार हैं
हर नेता चोरी करने को तैयार हैं
पकड़ा न जाऊं इसका
ख़ास ध्यान रखते हैं
घमंड से भरे पर साधारण दिखने
का प्रयास करते हैं….!!!
राजनीति स्टेटस इन हिंदी २ लाइन
“ न मस्जिद को जानते हैं
न शिवालो को जानते हैं
जो भूखे पेट हैं
वो सिर्फ निवालों को जानते हैं….!!!
“ अब जो बाजार में रखे हो,
तो हैरत क्या हैं?
जो भी निकलेगा वो
पूछेगा ही कीमत क्या हैं….!!
“ ख़ूब की बातें ख़ूब किए वायदे
जनता को बताए वोट के फायदे
चुनाव जीतने के बाद नेताजी
भूल गए सारे राजनीति के कायदे…!!
“ तुम से पहले वो जो इक
शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं था,
उस को भी अपने ख़ुदा
होने पे इतना ही यक़ीं था…..!!!
“ सभी एक जैसा ही लिखते हैं,
बस मतलब बदल जाते हैं,
सरकारे वैसे ही चलती हैं,
बस वजीर-ए-आजम बदल जाते हैं….!!
“ गंदी राजनीति का यह
भी एक परिणाम हैं,
बीस रूपये एक
बोतल पानी का दाम हैं….!!
“ न समझोगे तो मिट
जाओगे ऐ हिंदुस्तान वालो
तुम्हारी दास्ताँ तक भी
न होगी दास्तानों में…..!!!
“ लाइफ बदल जाती है स्टेटस बदल जाता है
राजनीति है ही ऐसी चीज कुर्सी पर बैठते ही
ईमानदार नज़रों का फोकस बदल जाता है….!!!
“ उरतो-उरतो छत पर आवे
ताके झांके फिरि उड़ जावे
का सखि विरोधी?
ना सखि मोदी….!!!
“ अक्सर वही “दीये”
हाथों को जला देते हैं,
जिसको हम हवा से बचा रहे होते हैं….!!!
political quotes in hindi
“ केजरीवाल की खांसी से जंग है
दिल्ली प्यारी खांसी के संग है।
क्योंकि दिल्ली में प्रदुषण रंग है
यही केजरी के जीतने का ढंग है….!!!
“ एक आँसू भी
हुकूमत के लिए ख़तरा हैं,
तुम ने देखा नही
आँखों का समन्दर होना…..!!
“ ख़्वाब टूटे है
मगर हौसले अभी ज़िंदा है
मैं वो शक्स हूँ
जिससे मुश्किलें भी शर्मिंदा है…!!
“ ये नेता अपना उल्लू सीधा करना जानते हैं
आम जनता को मात्र वोटों की गिनती मानते हैं
इन्हें चाहिए राजनीति में खूद का ऊंचा स्टेटस
झूठी बातें बोलकर भी ख़ूब सीना तानते….!!!
“ हाँ देख ज़रा क्या तेरे
क़दमों के तले है,
ठोकर भी वो खाए है
,जो इतरा के चले है…..!!!
“ कभी भाई को भाई से अलग करती है
तो कभी बाप को बेटे से जुदा करती है
जितनी मर्ज़ी वफादारी निभा लो मगर
सियासत कहां किसी से वफ़ा करती है….!!
“ कागज के इंसानो पर
आग की निगरानी है,
अंधी सत्ता के हाथों
मासूमो को जान गवानी है…..!!
“ राजनीति की सियासत के कई रंग देखे
रिश्तों पर हावी होते राजनीति के ढंग देखे
राजनीति के खेल में कोई सगा नहीं
बाप बेटे एक दूसरे के काटते पतंग देखे…!!!
“ सियासत को लहू पीने की लत है,
वरना मुल्क में सब खैरियत है…..!!
“ आम आदमी पार्टी को देखो,
जहाँ-तहाँ देती हैं धरना,
इनको भी सिखाओ
वतन से इश्क करना….!!
महान राजनीतिक विचार
“ सरहदों पर बहुत तनाव है क्या,
कुछ पता तो करो चुनाव है क्या,
और खौफ बिखरा है दोनों समतो में,
तीसरी समत का दबाव है क्या….!!!
“ युद्धों में कभी नहीं हारे ,
हम डरते है छलचंदो से
हर बार पराजय पाई है ,
अपने घर के जयचंदो से….!!
“ दूर से देखके गर्मी में
रेत को पानी समझ लिया,
कुछ अच्छे लोगों ने अहंकार
में खुद को सर्वज्ञानी समझ लिया….!!
“ जहां हर दिन सिसकना है
जहां हर रात गाना है
हमारी ज़िन्दगी भी एक
तवायफ का घराना है….!!!
“ लहरों को खामोश देखकर
यह न समझना कि समंदर में रवानी नही हैं,
हम जब भी उठेंगे तूफ़ान बन कर उठेंगे,
बस उठने की अभी ठानी नही हैं…..!!!
“ टूटी कलम और गैरो से जलन
हमे खुद का भाग्य लिखने नही देती….!!
“ चुनाव प्रचार में ख़ूब वादे करते हैं
समाज सेवा की खातिर
ज़ाहिर इरादे करते हैं
बदल जाते हैं चुनाव के बाद
राजनेता राजनिति और
चापलूसी प्यादे करते हैं….!!
“ कप भर-भरकर के झलक दिखावे
लेकिन चाय कटिंग पिलवावे
का सखि केटली
ना सखि जेटली…!!!
“ जिंदगी में समस्या
तो हर दिन नई खड़ी है,
जीत जाते है
वो जिनकी सोच कुछ बड़ी है….!!
“ इन नेताओं से कह दो
अगर सियासत करनी है
तो इमानदारी से करो
जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है
उस तुम जिम्मेवारी से करो….!!
राजनीति शायरी दो लाइन attitude
“ सरकार को गरीबों का
ख्याल कब आता है?
चुनाव नजदीक आ जाए
तो मुद्दा उछाला जाता है….!!!
“ राजनीतिक संघर्ष चुनाव तक रह गया
विकास का मुद्दा बहाव में बह गया
हर बार सियासत ने जुल्म किये
ग़रीब हर बार जुल्म दबाव में सह गया…!!
“ तूफ़ानो से आँख मिलाओ,
सैलाबों पर वार करो,
मल्लाहो का चक्कर छोड़ो,
तैर कर दरिया पार करो….!!!
“ जरूरत पर सब यार होते हैं,
जरूरत न हो तो पलट कर वार होते हैं,
चुनाव नजदीक आ रहा हैं बच के रहना,
क्योंकि ज्यादातर नेता गद्दार होते हैं…!!
“ हमने दुःख के महासिन्धु
से सुख का मोती बीना हैं,
और उदासी के पंजो से
हँसने का सुख छीना हैं…..!!
“ नेता अपनी राजनीति में मशग़ूल है
ग़रीब के मुद्दे इनके लिए फ़िज़ूल है
अपनी कुर्सी बचाने के लिए
नेताओं को देश का सौदा कबूल है…!!
“ हम ना समझे थे बात इतनी सी,
ख्वाब शीशे के दुनिया पत्थर की….!!
“ लोकतंत्र जब अपने असली
रंग में आता हैं
तो नेताओं की औकात का
पता चल जाता है…!!!
“ बुलंदी देर तक किस शख़्स के
हिस्से में रहती है
बहुत ऊँची इमारत हर घड़ी
खतरे में रहती है….!!!
“ दुनिया को आज मुझ पर हजारो
गलतिया नजर आते हैं कभी वही
लोग हमारी गलती पर भी ताली बजाते हैं…!!
best quotes for political leader in hindi
“ तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ
तख़्त-नशीं था
उस को भी अपने ख़ुदा होने पे
इतना ही यक़ीं था….!!!
“ मूल जानना बड़ा कठिन हैं नदियों का, वीरो का,
धनुष छोड़कर और गोत्र क्या होता हैं रणधीरो का,
पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,
“जाति-जाति” का शोर मचाते केवल कायर, क्रूर….!!!
“ बोलता ज्यादा हूँ
पर नेता नहीं हूँ,
बिना मतलब के
किसी को कुछ देता नहीं हूँ…..!!
“ चोर, बेईमान और भ्रष्ट
नेताओं की क्यों करते हो बात,
लोकतंत्र की ताकत है जनता में,
दिखला दो इनकी औकात…..!!
“ जहाँ सच हैं,
वहाँ पर हम खड़े हैं,
इसी खातिर आँखों में गड़े हैं…..!!
“ राजनीति का रिश्तों में उतना ही दखल हो
जितना कि राजनीति रिश्तों में दरार ना बनें
चूस रहे जो ग़रीबों के खून पसीने की कमाई
ऐसे दमनकारीयों की कभी सरकार ना बने…!!
“ ये तेरे मन का खोट है
जो तुझे सोने नहीं देता,
मत दे दोष किसी को
वक्त किसी का नहीं होता….!!!
“ राजनीति को विरासत समझ बैठे हैं
भ्रष्टाचार को सियासत समझ बैठे हैं
सत्ता के नशे में इतने चूर हैं ये नेता कि
देश को अपनी रियासत समझ बैठे हैं…!!
“ लगता था ज़िन्दगी को
बदलने में वक़्त लगेगा
पर क्या पता था बदलता हुआ
वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा….!!
“ खूब करो साहिब, कोशिश हमें मिट्टी में दबाने की,
शायद आपको नहीं मालूम, कि ‘‘हम बीज हैं”
आदत है हमारी बार-बार उग जाने की…..!!!
बेशर्म राजनीति शायरी
“ गीता हूँ मैं, कुरआन हूँ मैं,
मुझको पढ़ इंसान हूँ मैं….!!
“ नेता की बातों में
सच्चाई का अभाव होता है,
झूठ बोलना तो इनका स्वभाव होता हैं…..!!
“ नेता भी क्या खूब ठगते हैं,
ये तो 5 साल बाद ही दिखते हैं….!!
“ नजर वाले को हिन्दू
और मुसलमान दिखता हैं,
मैं अन्धा हूँ साहब,
मुझे तो हर शख्स में इंसान दिखता हैं….!!
“ मैं अपनी आँख पर चशमाँ चढ़ा कर देखता हूँ
हुनर ज़ितना हैं सारा आजमा कर देखता हूँ
नजर उतना ही आता हैं की ज़ितना वो दिखाता है
मैं छोटा हू मगर हर बार कद अपना बढ़ा कर देखता हूँ…!!
“ लोकतंत्र जब अपने
असली रंग में आता हैं,
तो नेताओं की औकात
का पता चल जाता हैं…..!!
“ सबकी पीर हैं या के दिल में
चित्र दिखावे हर मुश्किल में
का सखि यार
ना सखि पवार….!!!
“ हम अपना स्टेटस पंचायत राज
के चुनावों में अपडेट करते हैं
पैसों पर नहीं जनता पर राज करते हें….!!
“ राजा बोला रात है
राणी बोली रात है
मंत्री बोला रात है
संत्री बोला रात है
यह सुबह सुबह की बात है…!!
“ सियासत की रंगत में ना डूबो इतना
कि वीरों की शहादत भी नजर ना आए
जरा सा याद कर लो अपने वायदे जुबान को
अगर तुम्हे अपनी जुबां का कहा याद आए…!!
yuva neta shayari
“ मेरा झुकना
और तेरा खुदा हो जाना,
अच्छा नही, इतना बड़ा हो जाना….!!
“ भारत पर जो हमला
करते नापाकी हथियार से,
ऐसे कुत्ते लाकर टाँगो सात समंदर पार से…!!!
“ सियासत की रंगत में ना डूबो इतना
कि वीरों की शहादत भी नजर ना आए
जरा सा याद कर लो अपने वायदे जुबान को
अगर तुम्हे अपनी जुबां का कहा याद आए…!!!
“ जो सौदागर डॉलर का हैं
वो खेती को क्या आँकेगा,
धरती रोटी ना देगी तो
खाने में सोना फँकेगा….!!
“ जकड़-जकड़ के पकड़ बनावे
चश्मे के पीछे मुस्कावे
का सखि संभव
ना सखि उद्दव…!!
“ पद बिन पद को लाभ उठावे
पुत्र पताका भी फहरावे
का सखि टालू
ना सखि लालू….!!
“ बारूद के इक ढेर पे बैठी
दुनिया को क्या सूझ रही हैं
शोलो से हिफ़ाजत का हुनर पूछ रही हैं….!!
“ अपनी अदा हैं सबसे निराली
इसलिए राजनीति से दूरी बना ली….!!!
“ सुना दीदी का है
दिल दीवाना बोले बंगाल है
उसको दीवाना काम है
उसका सबको रुलाना।
अतः राजनीती का काम दीदी दीदी
गुनगुनाते जाना गुनगुनाते जाना…!!
“ दुश्मन तो खोद निकलेंगे
हम सात समन्दर पार से !
लेकिन कैसे बच पायेंगे
अपने घर के गद्दार से…!!
युवा नेता स्टेटस
“ सवाल जहर का नहीं था,
वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई,
जब मैं फिर भी जी गया….!!!
“ हमने दुनिया में मुहब्बत का
असर जिंदा किया हैं
हमनें नफ़रत को गले मिल-मिल
के शर्मिंदा किया हैं…!!!
“ अपनी तिजोरी तो हर कोई भरता है
ऐसे लोगो को नेता बनाओ जो जनता
में विकास करता है…!!
“ राजनीति में लोगो को
अब बड़ा सोचना चाहिए
जाति-पाति से ऊपर उठकर
ईमानदार नेता चुनाना चाहिए…!!
“ हमे पढ़ पाना हर किसी
की बस की बात नही है
मैं वह किताब हूं जिन शब्दों की जगह
चुनावों की कहानी लिखता हूँ….!!!
“ हमारी रहनुमाओ में
भला इतना गुमां कैसे,
हमारे जागने से,
नींद में उनकी खलल कैसे…..!!
“ मैं अपनी आँख पर चशमाँ चढ़ा कर
देखता हूँ नजर उतना ही आता हैं की ज़ितना
वो दिखाता है मैं छोटा हू मगर हर बार कद
अपना बढ़ा कर देखता हूँ…!!
“ इस नदी की धार में
ठंडी हवा तो आती हैं,
नाव जर्जर ही सही
, लहरों से टकराती तो हैं…..!!
“ जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है
सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में
किसी के बाप का हिंदोस्तान थोडी है…!!
“ दोस्ती हो या दुश्मनी
सलामी दूर से अच्छी लगती हैं,
राजनीति में कोई नही सगा,
ये बात सच्ची लगती हैं…..!!
राजनीति स्टेटस attitude
“ ये संगदिलो की दुनिया हैं,
संभल कर चलना “ग़ालिब”
यहाँ पलको पर बिठाते हैं
नजरो से गिराने के लिए…..!!
“ हर कोई यहाँ किसी न किसी
पार्टी के विचारो का गुलाम हैं,
इसलिए भारत का ये हाल हैं,
किसान बेहाल हैं. नेता माला-माल हैं….!!
“ जो धरापुत्र का वध कर दे,
वह राजपुरूष नाकारा हैं,
जिस धरती पर किसान का
रक्त गिरे उसका शासक हत्यारा हैं…..!!
“ रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है
दुनिया इस बहकती हुई दुनिया
को सँभालो यारो….!!!
“ अगर कोई आपको भक्त कहकर
संबोधित करे तो समझ जाओ वो अपना
परिचय चमचे के रूप में दे रहा है…!!!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को राजनीति शायरी दो लाइन पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये युवा राजनीति स्टेटस पसंद आये हो तो आप अपने व्हाट्सअप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो । धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-