Best 225+ Positive Quotes In Hindi | पॉजिटिव थॉट्स फॉर लाइफ

Positive Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों कैसे है आप सब लोग दोस्तों सकारात्मक सोच में बहुत ताकत होती है सकारात्मक विचार हमारे शरीर में एक अनोखी ऊर्जा का संचार करते हैं जब हम किसी काम को लेकर बहुत ज्यादा हताश हो जाते हैं सकारात्मक सोच यह आपको उस समय प्रेरित करते है पॉजिटिव कोट्स इंसान को खुश रहते हुए उसे उसके लक्ष्य तक पहुँचाता है इसी लिए हमें सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिये इसलिए आज हम अपने आर्टिकल में ऐसे ही कुछ बेहतरीन पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी लेकर आये है जिन्हे पढ़कर आप मोटीवेट हो सकेगे और अपनी लाइफ में ऊंचाइयों को छू सकेगे

Positive Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 225+ Positive Quotes In Hindi | पॉजिटिव थॉट्स फॉर लाइफ

Positive Quotes In Hindi | प्रेरणादायक पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी

“ दिन भर कमाने के लिए
आप कितना दौड़ सकते हो,
उससे नहीं लेकिन आप जिंदगी में
कितना छोड़ सकते हो उस पर
आपके सुख निर्धारित हैं…!!!

“ यदि आप किसी चीज
को पाने के लिए
खड़े नहीं होते हो तो
आप यक़ीनन गिर जायेंगे…!!

“ आप सिर्फ उन्ही के
लिए ख़ास हैं
जिन्हें आपसे कुछ आस है…!!

“ उनके दिल मे बहुत कुछ होता है,
जिनकी जेब मे कुछ नहीं होता…!!

“ विश्वास मतलब…
जो अर्जुन ने किया था
नारायणी सेना का त्याग करके
सिर्फ अकेले निहत्थे नारायण को चुना था…!!

“ इंसान जन्म के 2 साल बाद
बोलना सीख जाता है लेकिन
बोलना क्या है यह सीखने
में पूरा जन्म लग जाता है…!!

“ माफ करना और शांत रहना सीखो,
ऐसी ताकत बन जाओगे
की पहाड़ भी रास्ता देंगे…!!

“ जिंदगी में चार बातें हमेशा याद रखना..
शक का कोई इलाज नहीं,
चरित्र का कोई सबूत नहीं,
मौन से अच्छा कोई जवाब नहीं,
और शब्द से तेज कोई बाण नहीं…!!

“ जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना…
हर किसी को तुम समझा नहीं सकते
और हर कोई तो हे समझ नहीं सकेगा…!!

“ सफर छोटा ही सही मगर
यादगार होना चाहिए,और रंग
काला ही सही मगर वफादार होना चाहिए…!!

life positive quotes in hindi

“ बेहतरीन सादी वह है जिसमे लड़की
के बाप के ऊपर एक तिनके
का भी बोझ न डाला जाए…!!

“ नफरत सिर्फ नफरत
को ही जन्म देती है
और मोहब्बत नफरत को
भी प्यार में बदल देती है…!!

“ आपके जीवन में
हर छोटे से छोटा
बदलाव बड़ी सफलता
का कारण बनता है…!!!

“ आप सबसे पहले
अपनी आदते बनाते
हो उसक बाद आपकी
आदते आपको बनाती है….!!

“ जिंदगी में किसी के लिए कीतना भी
कुछ भी अच्छा कर लो… लेकिन
याद तो लोग वही रखते हैं, जो
आपने उनके लिए नहीं किया….!!

“ हमें बस जिंदगी में भगवान की
नजर में सही रहना है। क्योंकि
लोगों का क्या है, उनकी नजर तो
वक्त के साथ बदलती रहती है…!!

“ कुछ रिश्ते दरवाजें खोल जाते हैं,
या तो दिल के या तो आँखों के…!!

“ किस्मत के दरवाजे पर सर पटकने से
कुछ नहीं होता कोशिशों के तूफान ला दो,
तो किस्मत के दरवाजे खुलेंगे
तो क्या टूट भी जाएंगे…!!

“ इस दुनिया में मेहनत की ऊँगली थामकर
चलने वाले कभी भी मुश्किलें
के बहाव में नही बहते है…!!

“ ज़रा संभल कर रहना उन लोगो
से जिनके दिल मे दिमाग़ होता है…!!

सकारात्मक सोच पर शायरी

“ आप भले ही किसी काम
में असफल हो गये है
लेकिन आप अनुभव के रूप
में उस काम में जीत चुके है…!!

“ जब तक इंसान को विश्वास होता है,
तब सामने वाले के झूठ भी सच लगते हैं,
लेकिन… जब विश्वास टूट जाता है, तो
सच्ची बातें भी झूठी लगने लगती है…!!

“ बोले हुए शब्दों का भी एक तापमान होता है।
कुछ शब्द आपको ठंडक देते हैं… और
कुछ शब्द सुलगा भी देते हैं…!!

“ कई बार सच पता होने के बाद भी
चुप रहना पड़ता है, उसे “मर्यादा” कह लो
या रिश्ते निभाने की “जिम्मेदारी…!!

“ थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं
फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख,
मैं फिर जीत जाऊंग…!!

“ याद रखें भगवान देकर भी
परखता है और लेकर भी..!!

“ सिर्फ पैसे से ही इंसान धनवान नहीं होता,
धनवान तो सच में वो है… जिनके पास
अच्छे विचार, मधुर वाणी और सही सोच है….!!

“ रिश्तो में कभी भी झूठ मत बोलना…
जो हो सच बोल देना क्योंकि…
कही हुई बात कम दुख देती है,
लेकिन छुपाई हुई बात ज्यादा दुख देती है….!!

‘“ जिंदगी में अगर कोई साथ ना दे
तो निराश मत होना क्योंकि
ईश्वर से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता…!!

“ कुछ लोग अकड़ की वजह से
अपने कीमती रिश्ते खो देते हैं
और कुछ लोग अपने रिश्ते
बचाते बचाते खुद की कदर खो देते हैं…!!

positive attitude quotes in hindi

“ किसी के अच्छे होने का इतना
फायदा मत उठाओ कि वह
बुरा बनने पर मजबूर हो जाए क्योंकि..
बुरा वही बनता है जो
अच्छा बन बनकर टूट गया हो…!!

“ किसी को बुरा समझने से पहले
एक बार उसके हालात समझने की
कोशिश जरूर करना।
क्या पता शायद तुम ही गलत हो…!!

“ बचपन कितना खूबसूरत था, तब
खिलौने ज़िन्दगी थे
अब ज़िन्दगी खिलौना है…!!

“ तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मज़बूत हो,
वरना उम्र कट जाती है
तक़दीर को इल्ज़ाम देते देते…!!

“ किसी को कुछ देने
के लिए हैसियत
नहीं, नियत चाहिए…!!!

“ कभी-कभी बुरा वक़्त
आपको अच्छे
लोगो से मिलवाने के
लिए आता है…!!

“ जुबान का वज़न
बहुत कम होता है,
पर बहुत कम लोग ही
इसे संभाल पाते हैं…!!

“ आप जैसा सोचते हैं
आपकी सोच आपके आसपास का
वातावरण सक्रिय करती है…
अच्छा सोचेंगे तो अच्छा होगा
बुरा सोचेंगे तो बुरा होगा…!!!

“ ईश्वर जब आपके सब्र का
इम्तिहान लेते हैं।
वह आपको और भी
निखारना चाहते हैं…!!

“ सही और Positive सोच
हमेशा दिमाग में उर्जा भर देती है।
गलत और Negative सोच अक्सर
दिमाग और शरीर को थका देती है…!!

पॉजिटिव शायरी इन हिंदी

“ हम दुनिया में सबको
अपने जैसा बनाने की
कोशिश क्यों करते हैं?
जबकि पता है एक मां बाप से पैदा हुए
चार भाई-बहन भी एक समान नहीं होते
तो कोई हमारे जैसा क्यों होगा…!!

“ जिंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार है
इसका पेपर कभी लीक नही होता…!!

“ बहुत गिनाते रहते हो तुम
औरो के गुण-दोष,अपने
अंदर झाँक लो उड़ जाएंगे होश….!!

“ बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी
का सबक गरीब बच्चा हूँ
,बात-बात पर जिद नही करता…!!

“ मीठे का शौक इसलिए भी रखते हैं
क्योंकि जिंदगी की
हक़ीक़तें कड़वी बहोत है…!!

“ धोखा कभी मरता नही, आज
आप दोगे, कल आप लोगे…!!

“ जो चीज़ आपको
चैलेंज करती है
,वह आपको चेंज कर सकती है…!!

“ खामोशी से भी नेक काम होते हैं,
मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए…!!

“ रिस्ते अगर बंधे हों
दिल की डोरी से,
दूर नही होते किसी
भी मजबूरी से…!!

“ जीवन में मुश्किलें के बहाव
के आगे वही टिककर जीत
हासिल करता है जिसके
हौसले औरो से मजबूत होते है…!!

stay positive quotes in hindi

“ आप अपनी कहानी के लेखक स्वयं है
इसलिए अपने लिए सबसे
बेहतरीन कहने लिखिए…!!

“ जिनके उपर जिम्मेदारियों
का बोझ होता है
उनके पास रूठने और
टूटने का वक्त नहीं होता है…!!

“ अगर लोगों को आपके सच बोलने से
तकलीफ होती है तो ये उनकी समस्या है…
आईने को आइना ही रहने दो चिंता वो करें,
जिनकी सूरत अच्छी नहीं है….!!!

“ समय भी रेत की तरह होता है
कीतना ही मुट्ठी में
पकड़ने की कोशिश करो
वो पकड़ में आता ही नहीं……!!

“ जिंदगी में जो मिल जाए
उसे कभी कम ना आंका करो
जो ना मिले उसका कभी
गम ना किया करो……!!!

“ सच को कभी याद नहीं रखना पड़ता
क्योंकि वह सिर्फ़ एक होता है
और झूठ को
कीसके सामने क्या बोला था!
ये याद करना पड़ता है……!!!

“ किस्मत को आजमाने वाले
अक्सर हार मान जाते हैं…
जो खुद को आजमाते हैं
उनकी हमेशा जीत होती है…..!!!

“ मैं कैसा हूं यह मेरे बारे में कोई हाथ
या चेहरा देखकर क्या बताएगा? मैं कैसा हूं?
इसका सबसे पहले
मुझे पता चलना चाहिए…..!!!

“ रास्ता अगर धुंधला है तो
जहां तक साफ दिखाई पड़े
वहां तक आगे चलते चलिए…
चलते चलते रास्ता
अपने आप साफ होता जाएगा…!!!

“ कर्म से कोई बच नहीं सकता और
ऊपर वाले के आगे इस दुनिया की
कोई पहचान नहीं चलती।

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

“ दुनिया की कोई भी चीज
चाहे कितने भी कीमती हो..
लेकिन ईश्वर के पास से मिली हुई
शांति, चैन और आनंद से
कीमती कुछ भी नहीं है…!!

“ जब इंसान जन्म लेता है तब
उसके पास नाम नहीं होता, लेकिन
सांसे होती है, और जब वही इंसान मरता है
तब उसके पास सांसे नहीं होती
लेकिन नाम कमा लेता है।
इन्हीं सांसो और नाम के बीच
के समय को ही उम्र कहते हैं…!!

“ जिस तरह दूध में अगर
एक बूंद भी नींबू की पड़ जाए,
तो दूध फट जाता है। उसी तरह
परिवार में अगर एक व्यक्ति भी
स्वार्थी हो जाए, तो वह पूरे
परिवार को ही बिखेर देता है…!!

“ एक छोटा सा शब्द है “विश्वास”
जिसे बोलने और पढ़ने में तो सिर्फ
एक सेकेंड लगता है, लेकिन इसे निभाने में
और साबित करने में पूरी जिंदगी निकाल जाती है…!!

“ जीवन में अँधेरे से मत ड़रो,
क्योकि सितारे अँधेरे
में ही चमकते है…!!!

“ संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं
होती और ईमानदारी से
बड़ी कोई विरासत नहीं होती…!!

“ कोई नामुनकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा खुद
पहचान लेगा ज़माना भीड़
से तू अलग चलकरदिखा…!!

“ अगर जीवन में सफलता
प्राप्त करनी है तो मेहनत पर
विश्वास करें! किस्मत की
आजमाईश तो जुए में होती हैं।….!!!

“ आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर
सकते जबतक आप में
असफल होने का साहस न हो…!!!

“ विश्वास एक ऐसी ताकत है जिससे
उजड़ी हुई दुनिया के अंधकार
को मिटाया जा सकता है…!!

think positive quotes in hindi

“ तब तक नही हारते जब तक हम
कोशिश करना नहीं छोड़ते है….!!!

“ मन को काबू में करना मुश्किल जरूर है
पर नामुमकिन नहीं अगर इंसान सिर्फ
अपने हित की सोचे तो मन पर
कंट्रोल किया जा सकता है…!!!

“ जब कोई एक विचार
हमारे दिमाग पर हावी हो जाता है…
तब दूसरी बातों के फैसले लेने की
क्षमता बहुत कम हो जाती है..!!

“ जिंदगी और मौत
ईश्वर के हाथ में होती है…
लेकिन उसके बीच का सारा समय
जो कर्म हम करते हैं
वह हमारे हाथ में होते हैं…..!!!

“ हमारी नियत अच्छी है तो
हमारी किस्मत कभी
बुरी हो ही नहीं सकती….!!!

“ इस धरती पर भेजने वाले से
अपने रिश्ते मजबूत
बनाए रखो फिर देखो…
इस धरती पर रहने वाले
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते…..!!!

“ रास्ता बुरा हो सकता है
लेकिन मंजिल बुरी नहीं होती…
वक्त बुरा हो सकता है
लेकिन जिंदगी कभी बूरी नहीं होती…!!!

“ अगर आप अपनी गलती को
जिस दिन स्वीकार करना सीख लोगे
उसी दिन से आपके समय में
बदलाव होना शुरू हो जाएगा…!!!

“ पैसा पास आ जाने से
इंसान की हैसियत तो बदल सकती है
लेकिन फितरत नहीं बदल सकती!….!!!

“ अगर आप सफल होना चाहते हो
तो आपको अपने काम
में एकाग्रता लानी होगी…!!

पॉजिटिव लाइफ स्टेटस इन हिंदी

“ इस दुनिया का यही एक दस्तूर है
की यदि मान लो तो हार है
और अगर ठान लो तो जीत है…!!

“ अपने जीवन में हर दिन एक
न एक चीज़ ऐसा अवश्य कीजिये
जिसे करने में आपको सबसे
ज्यादा डर लगता है…!!

“ जिंदगी छोटी नही होती बस
ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं…!!!

“ वक़्त से सीखो बदलते
रहने का सबक,
वक़्त कभी खुद को
बदलते नही थकता…!!

‘“ सुनी सुनाई बातों पर कभी
भरोसा मत करना दोस्तों… क्योंकि
कान के कच्चे लोग हमेशा
अच्छे रिश्तो को खो देते हैं…!!

“ अपने आप को होशियार भले ही समझो,
लेकिन दूसरों को बेवकूफ मत समझना…
क्योंकि दिमाग सबके पास है,
बस कोई चालाकी दिखाता है
और कोई इमानदारी….!!

“ बर्दाश्त करने की भी हद रखा करो…
ना कहना सीख लो क्योंकि..
दुनिया को शर्म नहीं है,
जब तक ना नहीं कहोगे,
तब तक वह तुम्हारा
इस्तेमाल ही करती रहेगी…!!

“ अगर कोई समझदार इंसान
जब रिश्ते निभाना बंद कर दे, तो
समझ लेना कि उसकी
सहनशक्ति का अंत आ चुका है…!!

“ हर इंसान के दिल में दो
जिंदगियां होती है।
एक तो वह जो जी रहा है
और एक वह जो जीना चाहता है…!!!

“ गुस्सा होने के बाद भी अगर…
एक दूसरे की फिक्र होती है,
तो वही सच्चे रिश्तों की निशानी है….!!

zindagi positive quotes in hindi

“ अच्छे दिन यूं ही बैठे-बैठे नहीं मिलते साहब…
अच्छे दिन लाने के लिए बुरे दिनों का
सामना करना पड़ता है…!!

“ जिंदगी में दो चीजें इंसान को
बहुत दुखी करती है।
एक घमंड और दूसरी ज़िद….!!!

“ जो कह दिया वह शब्द थे..
जो ना कह सके वह भावनाएं थी
और जो कहना है लेकिन कह नहीं सकते…
वह हमारी मर्यादा है…!!

“ भलाई करते रहिए
बहते पानी की तरह
,बुराई खुद ही किनारे
लग जाएगी कचरे की तरह…!!

“ ठोकरें नही खाएंगे जनाब तो कैसे
जानेंगे की आप पत्थर
से बने हैं या शीशे से…!!

“ अहँकार बहुत भूखा होता है
और इसकी सबसे
मनपसंद खुराक है रिस्ते…!!

“ अच्छी बातें पढ़ने की आदत हो
तो अच्छी बातें करने की
आदत पड़ ही जाती है…!!

“ जिस नज़र से देखो वैसी नज़र आती है
जिंदगी,नज़रिया बदलो तो
बदल जाती है जिंदगी…!!

“ एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों
ठोकरे खाने के बाद ही होती है…!

“ दुनिया में सबसे वजनदार
खाली जेब होती है
,चलना मुश्किल हो जाता है…!!

पॉजिटिव लाइफ कोट्स

“ मंजिलें चाहे कितनी भी ऊँची क्यों
न हो दोस्तों ! रास्ते हमेशा
पैरों के नीचे होते हैं…!!

“ जिन्दगी हमेशा आपको एक नया
मौका देती है,सरल शब्दों
में उसे ‘कल’ कहते हैं…!!

“ जो आपको तकलीफ में देखकर रो
पड़े वो आपको कभी
तकलीफ नही दे सकता…!!

“ पहले खुद से कहो कि तुम क्या
बनोगे, और फिर वो करो
जो तुम्हे करना है…!!

“ रोटी से विचित्र कुछ भी नही,
इंसान कमाने के लिए दौड़ता है
और पचाने के लिए भी…!!

“ कभी पड़ोसी भी घर का
हिस्सा हुआ करते थे,
आज एक ही घर में ना
जाने कितने पड़ोसी हैं….!!

“ होठों पर मुस्कान थी
कंधो पर बस्ता था,
सुकन के मामले में वो
जमाना सस्ता था…!!

“ मौसम भी समय-समय पर
अपने आप को बदलता है..
बदलना प्रकृति का नियम है..
तु भी अपने आप को बदल
और आगे बढ़….!!!

“ अगर दुनिया को समझना चाहते हो
तो लोगों के चेहरे को पढ़ो
और खुद से बातें करो……!!

“ खुशी में तो हर कोई हंस लेता है
लेकिन जो गम में भी हंसना जानते हैं
असल में वही खुश हैं…!!

happy positive quotes in hindi

“ कोई भी काम
सिर्फ़ आपकी जरूरत या मजबूरी नहीं
जब आपका शौक बन जाता है तो
उसे करने में बड़ा आनंद आता है…..!!!

“ जिंदगी में अपने किरदार में
इतने रंग भर दो की…
बहारें भी तुम से रंग उधार मांगे!…..!!!

“ जीवन में कुछ नेकियां
ऐसी भी करो
जिसका गवाह
ऊपर वाले के सिवा कोई ना हो….!!!

“ हर गलती पर पर्दा सिर्फ
रब ही डाल सकता है।
इसान की जात तो सिर्फ
गलती उछालना जानती है…!!!

“ रब से जब भी मागो तो रब को ही
मागों क्योकि जब रब तुम्हारा होगा।
तो सब तुम्हारा होगा…!!

“ बुराईयो से दूर रहने का
एक ही तरीका है
अच्छे विचारों को अपने
अंदर आने दीजिए…!!

“ जिंदगी की दौड़ में चाहे
थोड़ा पीछे रह जाए,
परन्तु अपने बूढे़ मां-बाप
का हाथ ना छोडे़…!!

“ माना दुनिया बुरी है।
सब तरफ धोखा
ही धोखा है बंदे तू तो
अच्छा बन तुझे किसने रोका है…!!

“ मेहनत इतनी करो
कि क़िस्मत भी
बोले कि ले बेटा ये
तो तेरा हक है…!!

“ इज्जत देखी तो
भगवान के घर जहाँ
रो भी लो तो जमाना
तमाशा नही बनाता…!!

बेस्ट पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी

“ मनुष्य अपने विश्वास से
निर्मित होता हैं,
जैसा वो विश्वास करता हैं
वैसा वो बन जाता हैं…!!

“ एक सकारात्मक सोच
रखने वाला व्यक्ति
हर मुश्किल परिस्थिति में
अच्छाई खोज ही लेता है…!!

“ आपके दिमाग जितने अधिक
सकारात्मक विचारो से भरा
रहेगा आपकी जीतने की संभावना
उतनी ही अधिक होगी…!!

“ जीवन में स्पष्टता का होना बहुत
आवश्यक है और स्पष्टता को
लाने के लिए सकारात्मक
सोच होना अति आवश्यक है…!!

“ जिन्दगी आपका बेसब्री
से इंतज़ार का
रही है जाइये और अपना
बेस्ट शॉट दीजिये…!!

“ दूसरों की गली का कुत्ता बनने से
अपनी गली का शेर बने रहना
सबसे अच्छा है…!!

“ दिमाग और दिल में जब किसी बात में
कशमकश चल रही हो तो,
अक्सर दिल की सुनो क्योंकि…
दिमाग अक्सर सौदे बाजी करता है…!!

“ सबको ईश्वर से यह शिकायत रहती है कि
जो दिया है… वह बहुत कम दिया है
कभी उन पर भी नजर डाल देना
दुनिया में तुमसे बदतर हालत
कितनों की है…!!

“ इस दुनिया में किस्मत के
भरोसे केवल वही लोग बैठते है
जिन्हें अपनी मेहनत पर
भरोसा नही होता है…!!

“ मुस्कराते रहिये…दुनिया की सारी
समस्याएँ आपकी नहीं हैं…!!!

krishna positive quotes in hindi

“ वक़्त बदल जाता है
बस मेहनत में विश्वास रखो,
उस भगवान पर आस रखो
और हमेशा नियत साफ रखो…!!

“ जब तक पिता का
साया सिर पर है
वो रास्ते के हर काँटे को
फूल बना देता है…!!

“ ऊँचाई पर वो ही पहुँचते हैं,जो बदला
नहीं बदलाव लाने की सोच रखते हैं…!!

“ अच्छे ने अच्छा जाना मुझे,
बुरे ने बुरा जाना मुझे ,
जिसकी जैसी सोच थी उसने
उतना ही पहचाना मुझे…!!

“ दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल
करीब पहुँच जाते है…!!

“ जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि
पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना
जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत
पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ…!!!

“ जब तक आप प्रसिद्ध नहीं हो जाते
उस समय तक आपको ये सोचने की
जरूरत नहीं है कि लोग आपके
बारे में क्या सोचते हैं…!!

“ जरूरी नही की हर बार अच्छा ही हो,
कभी-कभी बुरा वक्त भी इंसान के
जीवन में सबसे बड़ा बदलाव
लाकर जाता है…!!

“ जहां लगे कि हमारी वजह से दूसरों
को तकलीफ हो रही है
वहां से हट जाना ही बेहतर है…!!

“ कीमती हैं सिक्के और
ईमान यहां सस्ता है ,
यहाँ रिश्तों का मतलब ही
मतलब का रिश्ता है…!!

पॉजिटिव स्टेटस इन हिंदी

“ गलतियाँ इस बात का सबूत हैं
कि आप प्रयास कर रहें हैं…!!

“ जिद करना सीखो,
जो लिखा नही है
मुक़द्दर में उसे हासिल
करना सीखो…!!

“ धूप बहुत काम आयी कामयाबी के
सफर में, छाँव में अगर
होते तो सो गए होते…!!

“ जब रिश्तों में जिद और मुकाबला आ
जाये तो ये दोनों जीत जातें हैं
लेकिन रिस्ता हार जाता है…!!

“ तेरे पास जो है उसकी कद्र करो ,
यहां आसमाँ के पास भी
उसकी खुद की जमीं नही है…!!

“ फितरत किसी की यूँ ना आजमाया
कर हर शख्स अपनी हद
में लाजवाब होता है…!!

“ छोटे ही रहने दो घर के दरवाजे, जो
झुक कर अंदर आ गया
समझो वही अपना है…!!

“ परवाह मत करो दुनिया जितनी भी
खिलाफ हो,हमेशा रास्ता वो
चुनो जो सच्चा और साफ हो…!!

“ दरिया बन कर डूबने से बेहतर है
कि जरिया बन कर
किसी को बचाया जाय…!!

“ आप जैसा सोचते है
और जैसे करते है
आप एक दिन वैसे ही
बन जाते है…!!

positive thoughts quotes in hindi

“ याद रखना अपमान का बदला
लड़ाई लड़कर नहीं बल्कि
सामने वाले से ज्यादा सफल
होकर लिया जाता है…!!

“ जो बीत गया है
उसका अफसोस ना करो
और जो भविष्य में होने वाला है
उसकी चिंता ना करो वरना…
तुम्हारा वर्तमान खराब हो जाएगा…..!!!

“ मंजिलें पाने का कोई
सही वक्त नहीं होता..
आज से काम शुरू करो
सच्ची लगन से मेहनत करो…
मंजिल तुम्हारे कदमों में होगी……!!!

“ सच की राह पर आसानी से
चला जा सकता है…
क्योंकि इस राह पर चलने वाले
बहुत कम होते हैं…!!

“ जो वक्त के हिसाब से
अपने आपको ढालना जानता है
वही समय के साथ कदम से कदम
मिलाकर चल सकता है…!!

“ सफल बनने के लिए
अपने आप को हालात में ढाल दो
हर हालात से लड़ना सीखो…
बहाने बनाकर सफलताएं
हासिल नहीं की जा सकती…..!!!

“ समय, समस्याएं और मौसम
कभी भी बदल सकते हैं।
इनके भरोसे बैठकर
मंजिलें हासिल नहीं होती…!!

“ बुरा वक्त अक्सर तकलीफ
जरूर देता है
लेकिन वह जिंदगी के
ऐसे सबक सिखाता है
कि इंसान कभी नहीं भूल सकता!……!!

“ मुश्किल वक्त में भी
जो मुस्कुराते रहते हैं।
उनका मुश्किल वक्त
आसानी से कट जाता है…!!!

“ अच्छी जिंदगी…
यूं ही सोचने भर से नहीं मिल जाती
जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए
सही राहे चुननी पड़ती है और
कठोर परिश्रम करना पड़ता है…..!!!

सकारात्मक विचार स्टेटस

“ जिंदगी में जब उतार-चढ़ाव आते हैं…
तभी इंसान को अपनी सही
पद का पता चलता है…..!!!

“ समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल ही,
इंसान को सफल बनाता है…!!

“ जीवन में सब्र रखना कोई कमज़ोरी नही
होती है ये वो ताकत होती है
जो हर किसी में नहीं होती है…!!!

“ जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए
जिनका, उस ऊपर वालें के
सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो…!!!

“ जीवन में आगे बढने के लिए आपका
पॉजिटिव माइंडसेट सबसे जरुरी होता है..!!!

“ अगर स्वस्थ और अच्छा जीवन
जीना चाहते हो तो
अपने मन को प्रफुल्लित रखो
और सदा हंसते, मुस्कुराते रहो…!!

“ कभी अगर अपने दु:ख ज्यादा लगे तो
अपने दु:ख किसी और से
बदलने की कोशिश करना…
अपने दु:ख अपने आप
कम दिखने लगेंगे!…..!!!

“ मंजीलों तक पहुंचने के लिए
पथरीले रास्तों से गुजर ना जरूरी है
तभी जिंदगी का असली सबक सीख पाओगे….!!!

“ मजे और आनंद में फर्क होता है।
मजा सिर्फ ऊपर ऊपर से आता है,
और आनंद अंतरात्मा से मिलता है…!!

“ सब कुछ हासिल कर लेने में
असली खुशी नहीं होती है।
जो मिला उसी में संतोष करने में
असली खुशी होती है…!!

positive thinking quotes in hindi

“ अपने दिल में
उम्मीद के चिराग जलाए रखो…
अंधेरों से डरकर
मंजिलें हासिल नहीं होती…..!!!

“ जिंदगी का सफर…
खुश होकर काटा जाए तो
यादगार बन जाता है…
अगर दुखी होकर काटा जाए तो
बुरी यादें बनकर रह जाता है…!!

“ अपने कार्य के लिए
अपने दिल और दिमाग को
इतना मजबूत बनाए रखो की
हर मुश्किल आपकी मजबूती
के आगे घुटने टेक दे…..!!!

“ कैसे कह दूँ की थक गया हूं
मैं,न जाने किस-किस
का हौसला हूँ मै..!!

“ जो तालाबों पर चौकीदारी करते हैं
वो समंदरों पर राज नही कर सकते…!!

“ बहुत मुश्किल है, उस शख्स को
गिराना चलना जिसे
ठोकरों ने सिखाया है…!!

“ जो खुद खुश रहते हैं
उनसे दुनिया खुश रहती है..!!

“ कोई आपको धोखा दे
यह उसकी गलती है,
वही इंसान फिर दोखा दे
यह आपकी गलती है…!!

“ आज का आदमी,ना कायदे पसंद हैं
ना वायदे पसंद हैं बस
सिर्फ फायदे पसंद हैं…!!

“ क्रोध वह हवा है जो बुद्धि
के दीप को बुझा देती है…!!

प्रेरणादायक सकारात्मक विचार

“ जीवन में खुश रहने
के लिए खुशियां
पहचानना जरूरी है…!!

“ उनके लिए हमेशा फूल
मौजूद होते है
जो हमेशा फूल देखना चाहते है..!!

“ इस कलयुग में हर जगह
पैसे का ही कमाल चलता है।
अगर आपके पास पैसे हैं तो
दूर के रिश्तेदार भी पहचान
निकाल-निकाल कर पास आएंगे,
लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है।
तो करीब के रिश्तेदार भी
मुंह फेर कर चले जाएंगे…!!

“ जहां “दवा” काम ना लगे
वहां “दुआ” काम लगती है। और
“दुआएं” भी तभी मिलती है
जब हमने किसी का “दिल”
या “अंतरात्मा” ना दुखाई हो…!!

“ जिंदगी में जो चाहिए वह
हासिल करके ही रहना।
यह शायद सफल व्यक्ति की निशानी है।
लेकिन… जो मिला उसी में संतोष पाना
और सुखी रहना यह सही इंसान की निशानी है…!!!

“ जिंदगी में माँ और पत्नी दोनों में से
किसी एक के ऊपर भी कभी तकलीफ
मत आने देना… क्योंकि एक तुम्हें
इस दुनिया में लाई है और एक
पूरी दुनिया छोड़ कर तुम्हारे पास आई है…!!

“ जिंदगी में जो हो रहा है उसे होने दो…
क्योंकि ऊपर वाले ने शायद तुम्हारी सोच से
कुछ अच्छा ही सोचा होगा तुम्हारे लिए…!!

“ अफवाह मतलब…
नफरत करने वाले शुरू करते हैं,
मूर्ख उनका प्रचार करते हैं
और कम अक्ल वाले सच
जाने बगैर उसे मान लेते हैं…!!

“ अगर आपने सुबह तय किया है कि
कितने बजे उठना है और आप उठ नहीं पाते…
तो समझ लो जिंदगी में आगे बढ़ने में
सबसे बड़ी रुकावट आप खुद हो…!!

“ चुप रहने वाले लोगों से बोलने वाले लोग
ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि.. जो करते है
वह कहते तो है, लेकिन चुप रहने वाला
क्या करेगा… वह कह नहीं सकते और
जब करेगा तब सह भी नहीं सकते…!!

positive buddha quotes in hindi

“ जिंदगी में कई बार वह देवी
हमारे हाथ जला देते हैं… जिन्हें
हवाओं से बुझने से हमने बचाया है…!!

“ किस्मत के भरोसे रहने का सिर्फ एक
ही मतलब हैं खुद पर भरोसा ना होना…!!

“ अपने से छोटे दर्जे के व्यक्ति से किया
जाने वाला व्यवहार ही
आपके जीवन का सच हैं…!!

“ खुद के लिए मैं बहुत आशावादी हूँ.
इसके अलावा कुछ और
होना ज्यादा मायने नहीं रखता…!!

“ आपको खेल के नियमो को सीखना
होगा और तब आप किसी
और से बेहतर खेलेंगे…!!

“ अच्छे विचारों को सिर्फ पढ़ लेने से
जिंदगी में बदलाव नहीं आता। उन
विचारों पर चलने से जिंदगी बदल जाती है…!!

“ जिंदगी में दो बार बड़े बदलाव आते हैं,
एक जब आपकी जिंदगी में कोई आता है,
और दूसरा जब कोई आपको
छोड़ कर चला जाता है…!!

“ आजकल आधे से ज्यादा घर परिवार तो
इसलिए टूट रहे हैं क्योंकि घर के बड़े ही
गलत को गलत कह नहीं सकते…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को सकारात्मक विचार पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये पॉजिटिव कोट्स पसंद आई हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो और बेहतरीन कोट्स वाले आर्टिकल्स के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join करे धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 225+ Positive Quotes In Hindi | पॉजिटिव थॉट्स फॉर लाइफ

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d