Radha Krishna Sad Shayari – दोस्तों जैसा की आपको पता होगा राधा और कृष्णा का प्रेम जन्मो जन्म से चला आ रहा है हिन्दू धर्म के पुरानो में राधा-कृष्ण जी के प्रेम को अमर कथा बताया गया है भारतीय पौराणिक कथाओं से लेकर विभिन्न प्रकार की कविताओं तक उनके प्रेम की कहानी बहुत बार कही जाती है इनकी प्रेम कहानी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है इसलिए दोस्तों आज हम आपने इस पोस्ट पे राधा कृष्णा के दीवानो के लिए राधा कृष्ण की प्यार भरी शायरी लेकर आये है हमे उम्मीद है की आपको ये शायरिया पसंद आएगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Radha Krishna Sad Shayari | राधा कृष्ण शायरी
“ प्रेम तो सदियों से चला आ रहा हैं,
फिर वो राधा का हो या सीता का…!!
“ प्रेम की भाषा बड़ी
आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम
कहानी ये पैगाम देती है…!!
“ रूप बड़ा प्यारा है चेहरा
बड़ा निराला है,बड़ी से,
बड़ी मुसीबत को कन्हैया
ने पल भर में हल कर डाला है…!!!
“ कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया
सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली,
बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी…!!
“ मुझे मालूम था की वो मेरा हो ही नहीं सकता
मगर देखो मुझे फिर भी प्रेम हो गया उससे…!!!
“ कुछ तोह बात है साहब मोहब्बत में,
वरना सोलह हज़ार एक सौ,
आठ रानियों का राजा होकर,
एक राधा के लिए नहीं तरसता…!!
“ कान्हा तुझे ख्वाबों में,
पाकर दिल खो ही जाता हैं..
खुदको जितना भी रोक लू,
प्यार हो ही जाता हैं…..!!
“ उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया…!!
“ राधा तुम जहां भी हो जैसे भी हो,
तुम वैसे ही रहना,
तुम्हे पाना जरूरी नहीं है,
बल्कि तुम्हरा हो जाना ही काफी है..!!!
प्यार राधा कृष्ण शायरी
“ किसी की सूरत बदल गई,
किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे
मेरी तो किस्मत ही बदल गई…!!!
“ हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती,
तो निःसंदेह राधे भी श्री कृष्ण की होती…!!
“ मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के
सिवा कहीं लगता ही नही…!!
“ कृष्ण कन्हाई को जापे सभी
पर वह अस्तित्व अधूरा है,
कान्हा के प्राण बेस ब्रज
में जहाँ कड में राधा राधा है…!!
“ यदि प्रेम का मतलब
सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण
का नाम नही होता…!!
“ राधा की भक्ति मुरली की
मिठास,माखन का स्वाद,
और गोपियों का रास,सब
मिलके बनाते हैं
जन्माष्टमी का दिन ख़ास..!!!
“ जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है…!!!
“ राधा के सच्चे प्रेम का
यह हैं ईनाम,
कान्हा से पहले लोग
लेते है राधा का नाम…!!
“ मटकी तोड़े माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये….!!!
राधा कृष्ण सुप्रभात शायरी
“ राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था…!!
“ प्यार और तकदीर कभी
साथ साथ नहीं चलते,
क्योकि जो तकदीर में
होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो
जाता है वह तकदीर में नहीं होता….!!!
“ कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा…!!
“ राधा ने किसी और की तरफ देखा ही नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई…!!
“ राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है,
बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है…!!!
“ कान्हा तुझे ख्वाबों में,
पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू,
प्यार हो ही जाता हैं…!!
“ राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई…!!
“ कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहा में,
नहीं हूँ राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में…!!
राधा कृष्ण प्रेम शायरी
“ दिल में ना जाने कैसे तेरे
लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे दर्शन को छोटी से छोटी
इच्छा मेरे जीने की वजह बन गई…!!
“ पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ,
समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत…!!
“ बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख,
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं…!!
“ जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है…!!
“ सच्ची मोहब्बत का
अंजाम अगर विवाह होता,
तो रुक्मणि की जगह
राधा का स्थान होता…!!!
“ राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई….!!
“ एक तरफ साँवले कृष्ण
दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल
गए हों चाँद-चकोरी…!!
राधा कृष्ण सद शायरी
“ राधा ने कृष्ण से पूछा आपने
मुझसे शादी क्यों नहीं की,
कृष्ण ने जवाब दिया शादी
तो दो लोगो के बीच होती है,
परन्तु राधा तुम और में तोह एक हैं….!!
“ प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में,
कृष्ण का नाम राधा और राधा
का नाम कृष्ण होता है….!!
“ श्री कृष्ण अच्छे लोगों की परीक्षा बहुत लेते है,
परंतु कभी उनका साथ नही छोड़ते,
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देते है,
परंतु उनका कभी साथ नही देते…!!
“ कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई
वो प्रेम दिवानी…
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ
दौड़ी आये राधा रानी…!…!!
“ राधा ने श्री कृष्णा से
पूछा प्यार का असली,
मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा
जहाँ मतलब होता है,
वहां प्यार ही कहाँ होता हैं…!!!
“ रूठना ना तो हर कोई जानता है।
पर सबके पास, प्यार से मनाने वाला नहीं होता…!!
“ राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण…!!!
दर्द राधा कृष्ण शायरी
“ कृष्ण की प्रेम बांसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी…
जब जब मुरली बजाएं, दौड़ी आये राधा रानी…..!!
“ हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा,
सावले कान्हा की दीवानी ना होती…!!!
“ हे कान्हा फर्क बस इतना ही है
हम दोनों की तन्हाई में
तुम्हारे पास तो फिर भी तुम हो
मेरे पास तो में भी नहीं हूँ…!!
“ प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में,
कृष्ण का नाम राधा और
राधा का नाम कृष्ण होता है..!!!
“ मैं कान्हा था, कान्हा हूँ
ओर कान्हा ही रहूँगा,
फैसला तुझे करना हैं पगली,
तुझे गोपी बनना हैं,
मीरा बनना हैं, या मेरी राधा…!!
“ जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के
दिल पर हर जगह विराजमान हैं….!!!
“ राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था…..!!
“ मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं…!!
“ बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता…!!
सच्चा प्यार राधा कृष्ण शायरी
“ श्री कृष्ण अच्छे लोगों की परीक्षा बहुत लेते है,
परंतु कभी उनका साथ नही छोड़ते…
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देते है,
परंतु उनका की साथ नही देते…!!
“ प्रेम जिद्द से नहीं किस्मत से मिलता है,
वरना पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नहीं रहता……!!
“ राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण….!!
” परमात्मा के बाद इस दुनिया में
अगर कोई पवित्र चीज़ है तो वो है प्रेम…!!
“ चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी…!!
“ जो प्रेम की पूजा करते है,
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं….!!
“ हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं…!!!
“ हे कान्हा तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए…!!
“ सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा…!!
“ हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन…!!
राधा कृष्ण होली शायरी
“ जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली
जुदाई से डरते हैं…!!
“ कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी…!!!
“ हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती…!!!
“ कितना बेबस हो जाता है
इंसान जब किसी,
को खो भी नहीं सकता
और उसका हो भी नहीं सकता…!!
“ तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ…!!
“ प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी…!!
“ मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं…!!!
“ पता नहीं मजाक था या
प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने
श्याम लिखा था…!!
radha krishna images shayari
“ प्रेम कोई दो पल का भोजन
नही जो चखा और रहने दिया,
प्रेम को निभाने के लिए तो
अपना पूरा जीवन समर्पित करना पड़ता हैं…!!!
“ कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं…!!
“ राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण…!!!
“ बड़ी बरकत है
कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई
दूसरा दर्द ही नहीं होता…!!
“ राम बना तो सीता नही मिली,
कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली,
मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर,
मुक्कादर को मोहब्बत ही न मिली…!!
“ राधा-राधा जपने से हो
जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि ये वही नाम हैं
जिससे कृष्ण को हैं प्यार…!!
“ भरोसा और प्यार ऐसे पंछी हैं अगर इनमे से,
एक उड़ जाएँ तो दूसरा अपने आप उड़ जाता हैं…!!
“ पलके झुके और नमन
हो जाये मस्तक झुके,
और वंदन हो जाये ऐसे
नज़र कहा से लाऊ की,
तुझे याद करू और तेरे
दर्शन हो जाये…!!!
radha krishna shayari hindi
“ अगर तुमने राधा के कृष्ण के
प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे
अर्थों में जान लिया…!!
“ जो है माखन चोर जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको लोगों को राधा कृष्ण शायरी पसंद आई हो दोस्तों आपको ये राधा कृष्ण शायरी हिंदी मेंi कैसे लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है ऐसे ही और बेहतरीन आर्टिकलस के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो निचे कमेंट में हमें जरूर बताएं । धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-