175+ Raksha Bandhan Quotes In Hindi 2023 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

Raksha Bandhan Quotes In Hindi – हेल्लो दोस्तों आप सब स्वागत है तो दोस्तों आप सब तो यह जानते ही होगे की भाई बहन का रिश्ता बहुत अटूट होता है भाई को चाहे जितनी भी परेशानी आ जाये पर बहन हमेशा अपने भाई का साथ देती है भले ही भाई-बहिन बहुत झगड़ते हो लेकिन उनमें प्यार और अपनापन भी एक दुसरे के लिए बहुत होता है और रक्षा बंधन के दिन तो यह प्यार बहुत बढ़ जाता है

Raksha Bandhan Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप सब के लिए कुछ शानदार रक्षा बंधन शायरी लेकर आये है जो आपको और आपकी बहन को बहुत पसंद आयेगे जिन्हें आप अपनी बाहन या भाई को पद के सुना सकते है उम्मीद करते है की आपको ये आर्टिकल बहुत पसंद आयेगा


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

175+ Raksha Bandhan Quotes In Hindi 2023 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

Raksha Bandhan Quotes In Hindi | रक्षाबंधन शायरी दो लाइन

” बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता…!!!

” सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुःख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना….!!!

” चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार…!!!

” ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं…!!!

” माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार…!!

” बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार…!!!

” रक्षाबंधन हम तभी मनाएंगे,
जब भैया आप घर आएंगे…!!

” भैया तुम जियो हज़ारों साल
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार
खुशियों की हो तुमपे बौछार
येही दुआ हम करते हैं बार बार….!!!

” सुख की छाँव हो या दुःख की धूप हो,
खुशियों का उजाला हो या गमों का अँधियारा हो,
ख़ुशी की महफ़िल हो या गम की तन्हाई
तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा ये तुम्हारा भाई…!!

” रक्षाबंधन का त्यौहार लाता है खुशियाँ हजार,
रिश्तों में चार-चाँद लग जाए
ऐसा हो भाई-बहन का प्यार…!!

heart touching raksha bandhan quotes in hindi

” भाई-बहन का रिश्ता होता है प्यारा,
इसे समझता है ये जग सारा…!!

” कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है…!!!

” भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं,
बस प्रेम के रिश्तों का मोहताज होता है…!!

” सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है…!!

” जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…!!

” सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो…!!!

” रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई….!!!

” हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता,
मेरी राखी हमेशा भाई के जीवन में
खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगी….!!!

” आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे
दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
राखी के दिन ईश्वर से बस यह दुआ है मेरी….!!!

” कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुंआ है राखी…!!!

raksha bandhan quotation in hindi

” साधारण सा धागा नही ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है,
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का,
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है…!!!

” गम मेरे हों सारी जिंदगी
के और सारी खुशीयाँ तुम्हारी हो,
इस भाई की जान हो
तुम और पापा की राजकुमारी हो….!!

” जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…!!!

” आसमान पर सितारे है
जितने, उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे
दुनिया की हर खुशी हो तेरी…!!

” बहन का प्यार एक सफेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि
किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है…!!

” जब बहनें हमारे साथ कंधे से
कन्धा मिला कर खड़ी हों,
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है….!!

” चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो…!!

” अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है…!!

” दुआ मैं रब से मांगती हूँ,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता….!!

” कितनी भाग्यशाली होगी
यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को ऐसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…!!!

happy raksha bandhan wishes in hindi

” कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है….!!

” नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,
आंसू अपने गिराकर हँसाये हमको,
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,
जमाना जिसे कहता है बहन जिसको

” साथ पले और साथ बढे है,
खूब मिला बचपन मे प्यार,
भाई बहन का प्यार बढाने,
आया ये राखी का त्यौहार…!!

” बहनो को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक…!!

” विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा…!!

” आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ
बहना तेरा भाई हमेशा तेरे पास है…!!

” याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना ये ही है जिंदगी का तराना…!!

” आओ इस रक्षाबंधन पर एक शपथ लेते है,
जहां कोई लड़की अकेली दिखे
उसकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते है…!!

” आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार…!!

” चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार…!!

raksha bandhan quotes for brother in law

” जब भगवान ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा…!!

” आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं समय ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है…!!!

” मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख…!!!

” बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़….!!

” सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई
को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!

” यूँ तो रक्षाबंधन में हर कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का दर्द उनसे पूछो
जिनकी कलाई रक्षाबंधन
के दिन भी सूनी पड़ी होती है…!!

” हर औरत की इज्जत करेंगें,
दिल में हो अगर ऐसा अरमान,
तभी बंधवाना कलाई में राखी
और बढ़ाना इसकी शान..!!

” चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…!!

” साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार…!!

” ओंस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमान से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की
राजदुलारी है मेरी बहना…!!

raksha bandhan quotes for elder sister

” सावन की बारिश मिलते ही
फूल-कलियाँ खिलने लगती है,
रक्षाबंधन के इस त्यौहार के आते ही
प्यार की खुशियां मिलने लगती है…!!

” इसे ना समझो रेशम का तार भईया,
राखी का मतलब है प्यार भईया…!!

” वो बचपन की शरारते वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार…!!

” चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार…!!!

” हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है
हर लड़की को आपकी आरज़ू है
दोस्त ये आपका कमाल नहीं
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है…!!

” दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…!!

” भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली…!!

” आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार…!!

” फूलों का तारों का सब का कहना है
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं…!!!

” साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार…!!

rakhi quotes in hindi

” रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा
चलो भईया, इसे बाँधे
राखी के अटूट बँधन में…!!

” मैं प्रार्थना करती हूँ
कि यह राखी तुझे बुरी नज़र
और मेरी चॉकलेट से दूर रखे….!!

” जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा…!!

” बहन-भाई के प्यार का बंधन,
है इस संसार मे वरदान,
इसके जैसा दूसरा कोई न रिश्ता,
चाहे ढूंढ लो सारा जहान…!!

” रिश्ता हम भाई बहन का
कभी खट्टा कभी मीठा
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हसाना
ये रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा…!!

” अपनी दुओं में जो उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद
से पहले बहन की फिकर करता है….!!

” वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार…!!

” चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार…..!!

” भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है…!!

” साल में आता है
एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार…!!

raksha bandhan quotes for brother in hindi

” जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा….!!

” रहेगी सूनी आज मेरी ये कलाई,
पता पूछ तूने राखी न भिजवाई
सुना था बस दिल्ली दूर है बहना
ये बात बखूबी आज समझ आई..!!

” एक बहना ने एक भाई
की कलाई से प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है…!!

” राखी का त्यौहार था राखी
बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो
बहना बोली “कलाई पीछे
करो, पहले रुपये हज़ार दो…!!!

” गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है…!!

” उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर…!!

” भाई-बहन के सारे
गिले-शिकवे कर देती है दूर
प्यार का पैगाम लेकर आती है
ये रेशम की पावन डोर…!!

” रक्षाबंधन का त्यौहार आया,
भाई-बहन के लिए
प्यार का सौगात लाया…!!

” दिल मे प्यार की बहार होती है,
बहनों को तो अपने भाई की परवाह होती है,
पैसे और उपहार को तो जोड़ दिया राखी से लोगों ने,
सच तो यह है कि बहनों को सिर्फ
भाई से प्यार की चाह होती है…!!

” वो ही शरारतें, वो ही मस्ती लाना तुम,
भाई !!! रक्षाबंधन पर जरूर आना तुम…!!

raksha bandhan quotes in hindi for brother

” उस बहन के लिए हाजिर मेरी कलाई है,
जिस बहन का कोई नहीं भाई है….!!!

” तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है….!!

” खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…!!

” आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है…!!!

” बहना ने भाई की
कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार से दो तार से, संसार बाँधा है…!!

” फुलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों में मेरी बहना हैं…!!

” बंधन ये तो प्यारा है,
सारे जग में मिसाल है
जो भी बंधे इस बंधन में,
वह ह्रदय विशाल है…!!

” साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया
राखी का त्योहार…!!

” ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है…!!

” राखी का ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ मे भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा आपके साथ है…!!

raksha bandhan quotes for sister in hindi

” कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है…!!

” हैप्पी रक्षा बंधन
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है
यह रिश्ता सबसे अच्छा….!!!

” सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है….!!

” रेशम के धागे में प्यार है,
दुलार है और अपनापन,
भाई-बहन के पवित्र प्रेम
का त्यौहार है रक्षाबंधन…!!

” रक्षासूत्र, रोली अक्षत और मिठाई,
देख लेकर तेरी बहना आई,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें मेरे भाई…!!

” मेरी हर कमी को जानती है मेरी बहना,
फिर हमे सबसे ज्यादा मानती है मेरी बहना…!!

” किसी के जख्म पर
चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नही होंगी
तो राखी कौन बांधेगा…!!

” आसमान पर सितारे है
जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे
दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी…!!

” सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा.
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं
जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी
अनमोल हैं भैया मेरा…!!!

” रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये…!!

raksha bandhan wishes for brother in hindi

” चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको
“”रक्षा-बंधन”” का त्योहार…!!!

” ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…!!

” डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई….!!!

” राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो…!!

” दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं…!!

” भाई बहन की यारी,
पूरे जहान से प्यारी…!!

” रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा….!!!

” कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारों और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो
मेरे प्यारे कंजूस भाई….!!

” लड़नान झगड़ना फिर
इक-दूजे को मना लेना यही होता है प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है
राखी का त्यौहार…!!!

” अपनी दुओं में जो,
उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो खुद से पहले,
बहन की फ़िकर करता है…!!!

quotes on raksha bandhan in hindi

” रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार…!!!

” बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार…!!!

” सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है….!!

” थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का…!!

” याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार…!!

” आया राखी का त्यौहार
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने
भाई की कलाई पर प्यार….!!

” दूर होके भी पास होने
का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह
और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है…!!

” साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार…!!

” जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना…!!!

” भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना,
मांगती है वादा सदा संग ही रहना
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
सबको मुबारक हो रक्षा बंधन का त्यौहार…!!!

rakhi quotes for brother in hindi

” तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना…!!!

” सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही
सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से
भी अनमोल हैं भैया मेरा…!!!

” रिश्ता है यह जन्मों का भरोसे का
और प्यार का और भी गहरा हो जाये
यह रिश्ता क्योंकि राखी त्यौहार है
भाई-बहन के प्यार का…!!!

” आज भी बहन जब रोटी बनाती हैं.
अपनी पतली और मेरी मोटी बनाती है
यह उसका प्यार नहीं तो और क्या है…!!!

” अपने दिल की बात दिल में मत रखना
जो पसंद हो उससे I Love You कहना
अगर वो गुस्से में आ जाए तो डरना मत,
राखी निकालना ओर कहना बहना मिलती रहना..!!

” सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख दुःख में साथ रहना
जीवन की खुशियाँ है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना….!!!

” सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी
का त्यौहार आने वाला है…!!!

” ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है…!!

” वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना…!!

” खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है..!!

rakhi quotes in hindi for brother

” राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो
पहले रुपये हज़ार दो…!!

” मेरी प्यारी दीदी खुशियाँ
सदा तेरे कदम चूमें,
दुआ करता हूँ रब से कोई
भी गम तुझे कभी न छू ले…..!!

” सारे जमाने में सबसे जुड़ा
भाई बहिन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन निर्मल रेशम के
धागो में विश्वास होता है…!!

” मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं…!!

” मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार…!!

” तोड़े से भी ना टूटे,
ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी
दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं…!!

” आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार..!!

” जन्मों का ये बंधन है प्यार और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा राखी के प्यार का…!1

” रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है..!!

” .खुदा करें तुझे खुशियां हजार मिले,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना,
और तू ही हर जन्म मुझे बहन मिले..!!

raksha bandhan thoughts in hindi

” बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है…!!

” रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है..!!!

” रिश्ता है जन्मों का हमारा
भरोसे का और प्यार भरा
चलो भईया, इसे बाँधे
राखी के अटूट बँधन में…!!

” कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो
बहन को हर पल याद रखता है…!!

” धागे की कोई डोर नहीं, एक एहसास है राखी
थोड़ी तकरार तो थोड़ा सा प्यार है राखी
भाई की लम्बी उम्र की कामना है राखी
सबसे अलग, अनोखे रिश्ते की भावना है राखी…!!

” कभी हमसे लड़ती है
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर
बात को समझने का
हुनर भी बहन ही रखती है….!!

” माँ का दूसरा रूप बहन होती है,
बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है…!!

” राखी कर देती है
सारे गीले शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागे की पवन डोर…!!

” सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,
हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है,
रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा,
भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है…!!

” बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे…!!

raksha bandhan quotes hindi

” बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का ये अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी,
राखी लाये खुशियां पूरी…!!

” त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन
कच्चे धागों में बंध जाते है…!!

” अपनी खुशियों को
भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस
स्नेह और प्यार देती है…!!

” प्यारा सा राखी सदा
तेरी कलाई पर सजता रहें,
भाई तेरे चेहरे पर सूरज से
मुस्कुराहट सदा ही चमकती रहे….!!

” हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है…!!

” लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार…!!

” चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार….!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को रक्षाबंधन पर कुछ शब्द पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार पसंद आये है तो आप अपनी बहन को पढ़ के सुना सकते है और साथ ही प अपने Whatsapp, Facebook OR Instagram पर अपनी बहन को Metion कर सकते है । धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

175+ Raksha Bandhan Quotes In Hindi 2023 | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d