Rula Dene Wali Shayari – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन रोने पर शायरी ढूंढ रहे है तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आप सब के लिए कुछ जबरदस्त रोने पर शायरी, crying shayari in hindi, crying status in hindi, ro dene wali shayari, rulane wali shayari, rula dene wali shayari 2 line, sad crying quotes, लेकर आये है जिनसे आप अपने दिल का दर्द थोड़ा काम कर सकते है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Rula Dene Wali Shayari | रुला देने वाली शायरी
“ किसी को बताने से
मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगे,
मिट जायेगी जिंदगी
मगर ग़म धुल न पायेंगे….!!!
“ अश्क़ ही मेरे दिन हैं
अश्क़ ही मेरी रातें,
अश्कों में ही घुली हैं
वो बीती हुयी बातें….!!
“ ये दिल तब रो देता हैं,
जब इश्क़ में सब खो देता हैं….!!
“ गम में निकले आसुओं
को जो न समझा,
वो मोहब्बत को क्या ख़ाक समझेगा….!!!
“ देखकर इश्क़ के उन तस्वीरों को
अब आँखों में जलन होती हैं….!!
“ सूख गई जो डाली
उसपर फूल नहीं खिलते,
इस दुनिया की रीत यही है
जिसे चाहो वहीं नहीं मिलते….!!!
“ जो तुमसे मोहब्बत करें
उसे कभी रोने मत देना,
लड़ाई-झगड़े कितने भी
हो उसे खोने मत देना…!!
“ तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर आंसुओं में ढूंढोगे….!!
“ उसकी आखों में आँसू
और पैरों में छालें हैं,
इस दुनिया में कितने
लोग उसूलों पर चलने वाले हैं…!!
“ आँखों से आसुओं का सैलाब निकला,
पर तस्वीर उसकी
आज भी धुधली नही हुई….!!
rula dene wali shayari status
“ मालूम जो होता हमें
अंजाम-ए-मोहब्बत,
लेते न कभी भूल के
हम नाम-ए-मोहब्बत….!!
“ पानी की जब जरूरत हो
तब बदल बरसते नहीं हैं,
बहुत आँसू बहा लिए तेरी याद में,
अब मिलने को तरसते नहीं हैं…!!
“ हम सिमटते गये उनमें और
वो हमें भुलाते गए,
हम मरते गये उनकी बेरूखी से
और वो हमें अजमाते गए….!!
“ इश्क़ में दिल टूट जाए तो सब रोते है,
पर कुछ बुलंदियों को भी छूते है
क्योंकि वो सबसे अलग होते हैं….!!
“ दिल को शीशा मत बनाइयें,
कि कोई भी तोड़ दे,
दिल को पत्थर मत बनाइयें,
कि कोई भी छोड़ दे….!!
“ इस दिल में इश्क़ की आहट न होगी,
रो लिया बहुत अब
जिन्दगी में राहत होगी….!!
“ ना जाने क्यों तेरा मिलकर
बिछड़ना याद आता है,
मैं रो पड़ता हूँ जब गुजरा
जमाना याद आता हैं…!!!
“ दर्द है दिल में पर एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता….!!!
“ गम में निकले आसुओं
को जो न समझा,
वो मोहब्बत को
क्या ख़ाक समझेगा….!!
“ देखकर इश्क़ के उन तस्वीरों को
अब आँखों में जलन होती हैं….!!
rula dene wali shayari in hindi
“ सूख गई जो डाली
उसपर फूल नहीं खिलते,
इस दुनिया की रीत यही है
जिसे चाहो वहीं नहीं मिलते….!!
“ जो तुमसे मोहब्बत करें
उसे कभी रोने मत देना,
लड़ाई-झगड़े कितने भी
हो उसे खोने मत देना…!!
“ तुम मुझे हँसी-हँसी में खो तो दोगे,
पर याद रखना फिर
आंसुओं में ढूंढोगे….!!
“ उसकी आखों में आँसू
और पैरों में छालें हैं,
इस दुनिया में कितने लोग
उसूलों पर चलने वाले हैं…!!
“ आँखों से आसुओं
का सैलाब निकला,
पर तस्वीर उसकी
आज भी धुधली नही हुई….!!
“ पानी की जब जरूरत हो
तब बदल बरसते नहीं हैं,
बहुत आँसू बहा लिए तेरी याद में,
अब मिलने को तरसते नहीं हैं…!!
“ दिल टूटता है
तो आँखों में आँसू होते हैं,
मगर हकीकत में दिल बहुत रोता हैं….!!
“ हम सिमटते गये उनमें और
वो हमें भुलाते गए,
हम मरते गये उनकी बेरूखी से
और वो हमें अजमाते गए….!!
“ इश्क़ में दिल टूट जाए तो सब रोते है,
पर कुछ बुलंदियों को भी छूते है
क्योंकि वो सबसे अलग होते हैं….!!
“ दिल को शीशा मत बनाइयें,
कि कोई भी तोड़ दे,
दिल को पत्थर मत बनाइयें,
कि कोई भी छोड़ दे….!!
cry quotes about life
“ इस दिल में इश्क़ की आहट न होगी,
रो लिया बहुत अब
जिन्दगी में राहत होगी….!!!
“ पुछा था हाल उन्होंने
बड़ी मुद्दतों के बाद,
कुछ गिर गया है
आँख में कह कर हम रो पड़े….!!
“ मुझे छोड़कर वो खुश है
तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी
न देखूँ तो मोहब्बत कैसी….!!
“ जिन्दगी में तन्हाई सबको सताती है,
दिल तोड़ने वालों को
भी सबक सिखाती है….!!
“ मेरे आँखों का आंसू
तुम्हे पानी सा क्यों लगता है,
टूट कर मेरा चाहना तुम्हे
नादानी सा क्यों लगता है….!!!
“ उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है ,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यू नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को ,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है…!!
“ रोने से दिल के
जख्म भर जायेंगे,
वरना हम तो जीते जी मर जायेंगे….!!
“ अब कहाँ ये दिल
चैन से सोता है,
तुझे याद करके ये
रात भर रोता है….!!
“ मेरे नसीब में सिर्फ रोना है,
फिर भी तुझे प्यार करते हैं,
पता है तू अब लौट कर नहीं आएगा
फिर भी तेरा इन्तजार करते हैं….!!
“ मेरे आँखों का आंसू तुम्हे
पानी सा क्यों लगता है,
टूट कर मेरा चाहना तुम्हे
नादानी सा क्यों लगता है….!!
cry status in hindi
“ कि तुम रुठ गए तो दिक्कत हो जाएगी,
अगर मैंने मनाया तो मोहब्बत हो जायेगी,
कुछ फासले यूँ ही बरक़रार रहने दो,
तुम जो मर्जी कर लो मगर प्यार रहने दो…!!
“ घुट घुट कर जिते रहें
कोई फरियाद ना करें,
कहाँ से लाऊ वो दिल
जो तुम्हे याद ना करे…!!
“ किसी को न पाने से
जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो
देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता….!!
“ चलो अब जाने भी दो
क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं
और बयाँ हमसे होगा नहीं….!!
“ काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता…!!
“ अब से हर पल को एक
नई रंगत से भरा करूँगा मैं,
हर मौसम में एक दर्द
को हँस के रुसवा करूँगा मैं….!!
“ मोहब्बत उनकी शायद बट गयी है,
उनकी नजर मुझसे थोड़ी हट गयी है….!!
“ खामोशियों से मिल रहे हैं
खामोशियों के जवाब,
कैसे कहें कि उनसे बात नहीं हो रही हैं….!!
“ इश्क़ दिल ने किया,
ख़ुशी पाने के लिए,
दर्द, आँसू, तड़प,
तन्हाई तुमने क्यों दिए….!!
“ शाख से हर बार टूटे मगर उसूलों से जिंदगी जी है,
कांटे ही चुभे हर दफ़ा जब भी गुलों की आरज़ू की हैं,
अफ़सोस है मुझे अब भी उसी अब्र का,
जो छाया तो घटाओं सा पर बरसा अभी तक नहीं है…!!
dil ko rula dene wali shayari in hindi
“ तुम पूछों और मैं ना बताऊँ,
ऐसे तो हालत नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है
और तो कोई बात नहीं….!!
“ तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है…!!
“ आया ही था खयाल
कि आँखें छलक पड़ीं,
आँसू किसी की याद
के कितने करीब हैं…!!
“ वो अश्क बन के मेरी
चश्म-ए-तर में रहता है,
अजीब शख़्स है
पानी के घर में रहता है…!!
“ दो चार आँसू ही आते हैं
पलकों के किनारे पे,
वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है…!!
“ आज अश्क से
आँखों में क्यों हैं आये हुए,
गुजर गया है
ज़माना तुझे भुलाये हुए…!!
“ पिरो दिये मेरे आँसू
हवा ने शाखों में,
भरम बहार का
वाकी रहा आँखों में…!!
“ वहाँ से पानी की एक
बूँद भी न निकली,
तमाम उम्र जिन
आँखों को झील लिखते रहे…!!!
“ हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर
हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई ओर होता..!!
“ मोहब्बत है हमें उनसे
इसलिए खामोश रह जाते हैं,
वरना थोड़े बहुत
सवाल जवाब हमें भी आते हैं….!!
प्यार में रुला देने वाली शायरी
“ जब खत्म हो जाए दिलों का मेल,
तो इश्क़ बन जाता है एक खेल….!!
“ अब से हर पल को
एक नई रंगत से भरा करूँगा मैं,
हर मौसम में एक दर्द
को हँस के रुसवा करूँगा मैं….!!!
“ मोहब्बत उनकी शायद बट गयी है,
उनकी नजर मुझसे थोड़ी हट गयी है….!!
“ खामोशियों से मिल रहे हैं
खामोशियों के जवाब,
कैसे कहें कि उनसे बात नहीं हो रही हैं….!!
“ तुम पूछों और मैं ना बताऊँ,
ऐसे तो हालत नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है
और तो कोई बात नहीं….!!
“ प्यार कर के कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आसूं आये ये ज़रूरी तो नहीं…!!
“ इत्तिफ़ाक़ समझो या
मेरे दर्द की हकीक़त,
आँख जब भी नम हुई
वजह तुम ही निकले…!!
“ पलकों के बंध तोड़
के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त
की तौहीन कर गया…!!!
“ सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई,
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई…!!
“ जिस तरह हँस रहा हूँ
मैं पी पी के गर्म अश्क.
यूँ दूसरा हँसे तो
कलेजा निकल पड़े…!!
अकेले रोना शायरी
“ मेरी आँखों में आँसू
नहीं बस कुछ नमी है,
वजह तू नहीं बस तेरी ये कमी है….!!
“ जब्त-ए-गम कोई
आसान काम नहीं फराज,
आग होते है वो आँसू जो पिए जाते हैं…!!
“ मेरे दिल में न आओ
वर्ना डूब जाओगे,
गम के आँसू का
समंदर है मेरे अन्दर…!!
“ मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है…!!
“ कौन कहता है
कि आंसुओं में वज़न नहीं होता,
एक भी छलक जाए तो
मन हल्का हो जाता है…!!
“ क्या कहूँ दीदा-ए-तर
ये तो मेरा चेहरा है,
संग कट जाते हैं
बारिश की जहाँ धार गिरे…!!
“ मेरे नसीब में सिर्फ रोना है,
फिर भी तुझे प्यार करते हैं,
पता है तू अब लौट कर नहीं आएगा
फिर भी तेरा इन्तजार करते हैं…!!
“ आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई,
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,
बस आज तो जी भर के रुला दे कोई…!!
“ तेरा हर रोज जिक्र
हो मुझे ये मंजूर नहीं,
आँसू मैं क्यों बहाऊं
जब मेरा कसूर नहीं….!!
“ पुछा था हाल उन्होंने
बड़ी मुद्दतों के बाद,
कुछ गिर गया है
आँख में कह कर हम रो पड़े….!!
Crying shayari in hindi for girl
“ काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है…!!
“ मुझे छोड़कर वो खुश है
तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी
न देखूँ तो मोहब्बत कैसी….!!
“ जिन्दगी में तन्हाई सबको सताती है,
दिल तोड़ने वालों को
भी सबक सिखाती है…!!
“ मोहब्बत है हमें उनसे
इसलिए खामोश रह जाते हैं,
वरना थोड़े बहुत सवाल
जवाब हमें भी आते हैं….!!!
“ जब खत्म हो जाए दिलों का मेल,
तो इश्क़ बन जाता है एक खेल….!!
“ उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की किताब को मेरी
नज़रो से पढ़ कर तो देखो
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे…!!
“ तुझे याद कर लू तो
मिल जाता है दिल को सुकून,
इस दिल के दर्द का
इलाज कितना सस्ता है….!!
“ दर्द हो दिल में तो दवा कीजिये,
दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये….!!
“ आँखें रोती है
तो दिल को सुकून मिलता हैं,
क्योंकि मोहब्बत की
शुरूआत इसने ही की थी….!!
“ रोने से कोई हल नहीं मिलता हैं,
बीता हुआ कल नहीं बदलता हैं….!!
Sad crying quotes in hindi
“ नीलाम कुछ इस कदर हुए
बाजार-ऐ-वफ़ा में हम आज ,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे…!!
“ उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको ,
मोहब्बत में उजड़ कर भी ,
मेरी आदत नहीं बदली…!!
“ बहुत रोई होगी वो
कोरा-कागज़ देखकर,
खत में उसने पुछा था
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है…!!
“ काश कोई होता जो
कहता ना रोया कर,
तेरे दर्द से मझे भी दर्द होता हैं…!!
“ तेरा हर रोज जिक्र
हो मुझे ये मंजूर नहीं,
आँसू मैं क्यों बहाऊं
जब मेरा कसूर नहीं….!!
“ भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी कई रातें,
जब तक आँसू ना बहे दिल को आराम न आया…!!
“ तेरी मुस्कराहट तेरे
कहकहे किसी और के थे,
जो तेरी आँखों से था
टपका वो मैं था…!!
“ न जाने कौन सा
आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं…!!!
“ फिर आज आँसुओं
में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह
ही सताई हुई है रात…!!
“ जब लफ्ज़ थक गए तो
फिर आँखों ने बात की,
जो आँखें भी थक गयीं तो
अश्कों से बात हुई…!!!
रोने वाली शायरी boy
“ अभी से क्यों छलक आये
तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है
दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने…!!
“ समंदर में उतरता हूँ
तो आँखें भीग जाती हैं,
तेरी आँखों को पढ़ता हूँ
तो आँखें भीग जाती हैं,
तुम्हारा नाम लिखने की
इजाज़त छिन गई जबसे,
कोई भी लफ्ज़ लिखता हूँ
तो आँखें भीग जाती हैं…!!
“ हाथों की लकीरें पढ़
के रो देता है मेरा दिल,
सब कुछ तो है
मगर एक तेरा नाम क्यूँ नहीं है…!
“ ना जाने आखिर इन
आँसूओ पे क्या गुजरी,
जो दिल से आँख तक
आये मगर बह ना सके…!!
“ आ देख मेरी आँखों
के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया
कि तुम्हें भूल गये हम…!!
“ कभी बरसात का मज़ा चाहो,
तो इन आँखों में आ बैठो,
वो बरसों में कभी बरसती है,
ये बरसों से बरसती हैं…!!
“ टपक पड़ते हैं
आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है
जिसका कोई मौसम नहीं होता…!!
“ तुझे याद कर लू तो
मिल जाता है दिल को सुकून,
इस दिल के दर्द का
इलाज कितना सस्ता है….!!
“ दर्द हो दिल में तो दवा कीजिये,
दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये….!!
“ आँखें रोती है तो दिल
को सुकून मिलता हैं,
क्योंकि मोहब्बत की
शुरूआत इसने ही की थी….!!
kisi ko rula dene wali shayari
“ अगर लड़का किसी लड़की
के लिए रोता है तो समझ जाओ
उस से ज्यादा उस लड़की को कोई
प्यार कर कर ही नही सकता…!!
“ शायद तू कभी प्यासा
फिर मेरी तरफ लौट आये,
आँखों में लिए फिरता हूँ
दरिया तेरी खातिर….!!
“ वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो…!!
“ रखा करो नजदीकियां,
जिंदगी का भरोसा नहीं
फिर कहोगे चुपचाप चले गए
और बताया भी नहीं…!!
“ उल्फत में कभि यह हाल होता है,
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है;
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है…!!
“ राह तकते हुए जब
थक गई मेरी आँखें,
फिर तुझे ढूढ़ने मेरी
आँख के आँसू निकले…!!
“ मुझे मालूम है तुमने
बहुत बरसात देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों
से सावन हार जाता है…!!
“आँखों में आँसुओं की लकीर बन गयी,
जैसी चाही थी वैसी ही तकदीर बन गयी,
हमने तो चलाई थीं रेत में उँगलियाँ,
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी…!!
“ प्यास इतनी है
मेरी रूह की गहराई में,
अश्क़ गिरता है
तो दामन को जला देता है…!!
“ कम नहीं हैं आँसू मेरी आँखों में मगर,
रोता नहीं कि उनमें
उसकी तस्वीर दिखती है…!!
dil ko rula dene wali shayari
“ जिसे ले गई है अभी हवा
वो वरक़ था दिल की किताब का,
कहीं आँसुओं से मिटा हुआ
कहीं आँसुओं से लिखा हुआ…!!
“ आँसू भी मेरी आँख के अब खुश्क हो गए,
तू ने मेरे खुलूस की कीमत भी छीन ली…!!
“ बारिशें हो ही जाती हैं
शहर में फ़राज़,
कभी बादलों से तो कभी आँखों से…!!
“ हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता,
मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता,
सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम,
तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता…!!
“ इनको न कभी
आँख से गिरने देता हूँ,
उनको लगते हैं
मेरी आँख में प्यारे आँसू…!!
“ वापसी का सफ़र
अब न मुमकिन होगा,
हम निकल चुके हैं
आँख से आँसू की तरह…!!
“ अभी से क्यों छलक
आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है
दास्तान-ए-ज़िन्दगी मैंने…!!
“ जिस तरह हँस रहा हूँ
मैं पी पी के गर्म अश्क़.
यूँ कोई दूसरा हँसे
तो कलेजा निकल पड़े…!!
“ वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,
जैसे कोई गम छुपा रहे थे,
बारिश में भीग के आये थे मिलने,
शायद वो आँसू छुपा रहे थे…!!
“ हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए…!!
tears quotes in hindi
“ मेरी कहानी तुम से शुरू, तुमपे ही खत्म,
सांसों की रवानी तुमसे ही शुरू, तुमपे ही ख़त्म
मुझे भुला के न जाना ज़िन्दगी मेरी,
ज़िन्दगी तुम हो, तुम नहीं तो ज़िन्दगी ख़त्म…!!
“ सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में
ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा
आँसू भी छुपाने होंगे…!!
“ तू इश्क की दूसरी
निशानी दे दे मुझको,
आँसू तो रोज गिर
कर सूख जाते हैं…!!
“ तुम हर रोज क्यों करते हो,
आंखों से मेरे अश्क
तुम रोज क्यों बहाते हो…!!
“ जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं…!!
“ दो चार आँसू ही आते हैं
पलकों के किनारे पे,
वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है…!!
“ वो अश्क़ बन के
मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,
अजीब शख़्स है
पानी के घर में रहता है…!!
“ सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई,
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
मेरी भी आँखों से आँसुओं की बरसात हुई…!!
“ पलकों से अश्क़ गिरा है
तो उसे गिरने दो,
सीने में कोई पुरानी
तमन्ना पिघल रही होगी…!!
“ वापसी का सफर
अब मुमकिन न होगा
हम तो निकल चुके हैं
आँख से आँसू की तरह…!!
sad tears quotes in hindi
“ मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा,
उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा,
अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में,
कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा…!!
“ अश्क़ से आज
आँखों में क्यों हैं आये हुए,
गुजर गया है ज़माना तुझे भुलाये हुए….!!
“ तू इश्क की दूसरी
निशानी दे दे मुझको,
आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं…!!
“ बारिशें कुछ इस तरह
से होती रहीं मुझ पे,
ख्वाहिशें सूखती रहीं
और पलकें भीगती रहीं…!!
“ वहाँ से पानी की एक
बूँद भी न निकली,
तमाम उम्र जिन आँखों
को झील लिखते रहे….!!
“ पलकों के बंध तोड़
के दामन पे गिर गया,
एक अश्क़ मेरे ज़ब्त
की तौहीन कर गया…!!
“ तुम्हारी याद में आँसू बहाना
यूँ भी जरूरी है,
रुके दरिया के पानी को तो
प्यासा भी नहीं छूता…!!
“ प्यार कर के कोई जताए ये जरूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताये ये जरूरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आँसू आये जरूरी तो नहीं…!!
“ जो आँसू दिल में गिरते हैं
वो आँखों में नहीं होते,
बहुत से हर्फ़ ऐसे होते है
जो लफ़्ज़ों में नहीं रहते,
किताबों में लिखे जाते हैं
दुनिया भर के अफ़साने,
मगर जिन में हकीकत हो
किताबों में नहीं रहते…!!
“ न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नजरें झुकाए बैठे है..!!
tears quotes in hindi for instagram
“ फिर आज आँसुओं
में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात…!!
“ अदाएं कातिल होती हैं,
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,
और आँखे गीली होती हैं…!!
“ आया नहीं था कभी मेरी
आँख से एक अश्क भी,
मोहब्बत क्या हुई
अश्कों का सैलाब आ गया…!!!
“ अब तो रोने पर भी तुम्हे पता नहीं चलेगा,
क्यों की खामोशी से आंसुओं के,
घूट पीना सीख लिया है हमने..!!
“ वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई…!!
“ अजीब तरह से गुजर रही है जिन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ
और मिला कुछ…!!
“ खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई
अपना होता तो रोने ना देता…!!
“ दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती…!!
“ गए थे बड़े यकीन से की रोएंगे नही हम
जानेवाले काश तूने
एक बार पलट कर देखा होता…!!
“ बह जाती काश यादें
भी आँसुओ के साथ,
तो एक दिन हम भी
रो लेते तसल्ली से बैठ कर…!!
Rula dene wali shayari english
“ बदले हुए लोगो के
बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार
को किसी और का होते देखा है…!!
“ इतना तो ज़िन्दगी में किसी की खलल पड़े,
हँसने से हो सुकून ना रोने से कल पड़े,
मुद्दत के बाद उसने जो की प्यार की निगाह,
जी खुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े…!!
“ जो आँसू आँख से
अचानक निकल पड़ें,
वजह उनकी ज़बान
से बयां नहीं होती…!!
“ देगा अगर दर्द तो खुद भी डूबेगा,
वो एक शख्स जो आँखों में रहता है…!!
„ घास में जज़्ब हुए
होंगे ज़मीं के आँसू
पाँव रखता हूँ
तो हल्की सी नमी लगती है…!!
“ उसने बस यूँ ही उदासी
का सबब पूछा था,
मेरी आँखों में सिमट
आये समंदर सारे…!!
“ आँसू मेरे देखकर तू
परेशान क्यों है ऐ दोस्त,
ये वो अल्फाज हैं
जो जुबान तक आ न सके…!
“ इनको न कभी आँख
से गिरने देता हूँ मैं,
उनको लगते हैं
मेरी आँख में प्यारे आँसू…!!
“ मेरे अधूरे किस्से का
मुझे हिसाब चाहिए,
मैं सही था या गलत
मुझे जवाब चाहिए…..!!
“ मोहब्बत हकीकत है, कोई ख़्वाब ये नहीं,
जुआ है ज़िन्दगी का, हर कोई कामयाब तो नहीं
जिस को मिल गयी मंज़िल, उसे मुबारक हो,
जो लूट गया सफर में, वो इश्के बीमार तो नहीं…!!
Crying quotes in hindi for girl
“ जिसको आज मुझमे
हजारो गलतिया नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था
तुम जैसे भी हो मेरे हो…!!
“ उस मोड़ से शुरू करनी है
फिर से जिंदगी
जहा सारा शहर अपना था
और तुम अजनबी…!!
“ किसी और से प्यार करना,
जरूरत बन गई है उनकी,
मेरे दिल को रुला देना ही,
फितरत बन गई है उनकी…!!!
“ तुम्हे लगता था कि
मैं जानता कुछ भी नहीं,
मुझे पता था की
रास्ता बदल रहे हो तुम…!!
“ मुझे आती है यादें तेरी,
रुलाती है बहुत यादें तेरी,
यकींन नहीं होता तुम नहीं हो ज़िन्दगी में,
फिर क्यों मुझे रातों को जागती है यादें तेरी…!!!
“ जब मिलो किसी से तो
जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं
अक्सर सीने से लगाने वाले लोग…!!
“ अब पूछते नहीं वो
हाले दिल हमारा,
लगता है जरूरते
पूरी हो गयी है उनकी…!!
“ अब यूं ना रुलाया
कर ए मेरी जिंदगी,
मुझे तो चुप कराने
वाला भी कोई नहीं है…!!
“ अब तेरी आँख में आँसू किस लिए
पागल जब छोड़ ही दिया था
तो भुला भी दिया होता….!!!
“ जिन्दगी कुछ ऐसी मोड़
पे आकर रुक सी चुकी है,
की मजबूरी जीने की हो गई है
और चाहत मारने की…!!
“ कैसे मोहब्बत करूं
बहुत गरीब हूँ साहब
लोग बिकते हैं
और मैं खरीद नहीं पाता…!!
Crying quotes in hindi for girlfriend
“ मेरे दिल में न आओ वरना डूब जाओगे,
ग़म के आँसू के सिवा कुछ नहीं इसके अंदर,
अगर एक बार रिसने लगा जो पानी,
तो कम पड़ जायेगा भरने के लिए समंदर…!!
“ सलीका हो अगर भीगी
हुई आँखों को पढ़ने का,
तो फिर बहते हुए आँसू
भी अक्सर बात करते हैं…!!
“ प्यास बुझ जाये ज़मीं
सब्ज़ हो मंज़र धुल जाये,
काम क्या-क्या न इन
आँखों की तरी आये है…!!
“ दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया…!!
“ मेरा शहर तो बारिशों का घर ठहरा,
यहाँ आँख हों या बादल बहुत बरसते हैं…!!
“ जाहिर नहीं करता
पर मैं रोज रोता हूँ,
शहर का दरिया मेरे
घर से निकलता है…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को रोने वाला स्टेटस इन हिंदी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये प्यार में रोने वाली शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-