Sad Quotes In Hindi – दोस्तों इस दुनिया में ऐसा कोई नही है जो हमेशा सुखी रहता हो हम सभी के जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं हर इंसान को जीवन में दुखों के दौर से गुज़ारना ही पड़ता हैं ज़िन्दगी कभी भी एक सी नहीं होती है यहाँ सुख दुःख चलता ही रहता है ऐसा कोई नहीं जिसे अपने जीवन में दुःख तकलीफ न मिली हो और जब हमारे पास कोई नहीं होता तब कुछ लोग न्यू सैड शायरी से अपने सबसे करीबी इंसान को अपनी सभी दर्द और तकलीफ शेयर करता है

दोस्तों क्या आप लोग भी गूगल पे कुछ बेहतरीन बहुत ही सैड शायरी in hindi ढूंढ रहे है तो आज हम आपने इस आर्टिकल में आप सब के लिए कुछ बेहतरीन सैड शायरी इन हिंदी लेकर आये है जिन्हे आप अपने व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो तो चलिए शुरू करते है
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Sad Quotes In Hindi | सैड शायरी हिंदी
“ खामोशियां बोल देती है,
जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं,
जिनकी मुलाकाते नहीं होती….!!!
“ ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी….!!
“ निकाल दिया उसने अपनी
ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के…!!
“ तुम्हे क्या पता किस
दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
कहने को तो ज़िंदा हूँ,
मगर मौत से गुज़र रहा हूँ मैं…!!!
“ जिंदगी में ऐसा इंसान का
होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने
के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े…!!
“ तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था !
तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी…!!!
“ जिंदगी में आप खुश रहना चाहते हो
तो किसी से उम्मीद मत रखना,
उम्मीद रखनी है तो खुद से रखो…!!
“ भूल जाना तो ज़माने की फितरत है !
पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की…!!!
“ कभी कभी किसी के
लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं
और सोचते है क्या
वाकई में हम इतने बुरे हैं…!!
” दर्द कम नहीं हुआ है मेरा !
बस सहने की आदत हो गयी है…!!
“ तन्हा रहना तो सीख लिया,
पर खुश ना कभी रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पाएंगे…!!!
सैड हार्ट टचिंग शायरी
“ हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम…!!
“ जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,
जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है,
उम्र भर जो साथ न दे सके,
वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है…!!
” हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद…!!
“ कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारीश ना हो,
जब ज़िंदगी हो और पैर ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो…!!
” बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है…!!!
“ मोहब्बत हर एक को जीना सीखा देती हे,
वफ़ा के नाम पर मरना भी सीखा देती हे,
मोहब्बत नही की तो करके देखो,
ज़ालिम हर एक दर्द सहेना सीखा देती हे…!!
“ एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे…!!
“ कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से…!!
“ अजीब है मोहब्बत का खेल,
जा मुझे नहीं खेलना,
रूठ कोई और जाता है
टूट कोई और जाता है…!!
“ गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों,
हम अपनी औकात भूलकर,
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे…!!
Painful Quotes in Hindi
“ मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है….!!
“ यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं
पर लगाए तो तुमने हैं…!!!
“ रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को….!!
“ वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल !
काश ! हमसे पूछने से पहले
उन्होंने अपने दिल में
झाँक लिया होता…!!!
“ तरस गए हैं हम तेरे मुँह से कुछ सुनने को !
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर
दें !!”अब ना कोई वादा रहा और ही ना कोई हिस्सा रहा,
मैं टूट कर बिखरता रहा बस यही मेरी किस्सा रहा…!!
“ यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत
तो है पर तुमसे नहीं…!!
“ मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको !
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं…!!!
“ सबर जब जमीन तुम्हे तंग
लगे आसमान की तरफ देखना,
नम आँखों से मुस्कुराना,
और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,
मैं भी ऐसे राज़ी हूँ……!!!
“ बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते…..!!!
“ न अब किसी से नाराज़गी है,
न ही किसी से मोहब्बत है,
बार बार अगर अपने होने का,
एहसास दिलाना पड़े तो
हम अकेले ही अच्छे है…!!
Feeling Sad Status in Hindi
“ ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दुःख दिल टूटने पर नही,
भरोसा टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर
भरोसा कर के ही दिल लगाते है…!!
“ भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है…!!
“ आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने
पर मन हल्का हो जाता है…!!
“ अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं….!!
“ सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो
ने मुसाफिर बना दिया…!!
” बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम !
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो…!!
“ मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
दे कर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है…!!
” क़ाश तुम मेरे होते !
क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते….!!
“ तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम,
काश कोई ऐसा हो जो गले लगाकर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है…..!!!
” कौन समझ पाया आज तक हमें !
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं…!!
सैड शायरी हिंदी 2 line
“ नफरत कभी न करना तुम
हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे,
एक बार कह देना हमसे
जरूरत नहीं अब तुम्हारी,
तुम्हारी दुनियाँ से हंसकर चले जायेंगे…!!
“ मोहब्बत के भी कुछ अंदाज होते है,
जागती आँखो के भी कुछ ख्वाब होते है,
ज़रूरी नही के गम मे ही आँसू निकले,
मुस्कुराती आँखो मे भी सैलाब होते है…!!
” मोहब्बत भी उधार की तरह है !
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं….!!
“ जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बाहर आते हैं,
जो कहते है हम आप ही के हैं,
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं….!!
“ शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते…!!
” लोग हमेशा गलत इंसान
से धोखा खाने के बाद !
अच्छे इंसान से बदला लेते हैं….!!
“ इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी !
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं….!!
“ न उसका कोई कसूर था,
ना मेरे दिल में कोई बुराई थी,
ये सब किस्मत का खेल है,
जब नसीब में ही जुदाई थी…!!
“ हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है,
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है…!!
” ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है !
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है ….!!!
Upset Quotes in Hindi
” न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं !
जिसका दिल करता है
जलाकर छोड़ देता है….!!
” जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है….!!
“ मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म
कर दिया मुझे छोड़कर….!!
” जो लोग दर्द को समझते हैं !
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते….!!
“ सोचा ना था वो शख्स भी,
इतनी जल्दी साथ छोड़ जायेगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था,
“मैं हूँ ना….!!!
“ अफसोस होता है
जब हमारी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते हैं
और हकीक़त कोई और बना लेता है…!!
“ रब से मेरी ये दुआ है,
मैं रहूँ या ना रहूँ,
बस तू हमेशा खुश रहे,
मेरे साथ भी, मेरे बाद भी…!!
“ अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है….!!
“ ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी
हर बात पर रोना आया…!!!!!!
” धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो
दुनिया की समझ न आती….!!
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
“ रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों…!!
“ तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई
हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले…..!!!
” कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें !
तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है….!!
“ दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है…!!
“ वो किताबों में लिखा नहीं था !
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे….!!
“ जिंदगी एक अभिलाषा है,
क्या गजब इसकी परिभाषा है,
जिंदगी क्या है मत पूछो,
संवर गई तो तकदीर और
बिखर गई तो तमाशा है…!!
“ नादान हैं वो लोग जो इश्क़ नहीं करते !
अरे ! जिगरा चाहिए बर्बाद होने के लिए….!!
“ दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है
रोज़ नए बहाने से !
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से….!!!
“ जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले….!!!
“ कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं….!!
Sad Motivational Quotes in Hindi
“ लोग कहते हैं हमसे तुम
बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें…!!!!
“ मुस्कुराते हुए इंसान
की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले….!!!
“ मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें….!!
“ दिल को बहुत शिकायत है,
कभी जिंदगी से तो कभी खुद से,
किसी से नाराज है तो किसी से रूठा,
पर आज तक यह नहीं बोला की हार गया हूँ,
बल्कि थक गया हूँ रो कर भी और हंसकर भी…!!
“ आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में….!!
“ किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,
कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए,
बस ये सोच कर साथ निभाना कि,
उसके पास कुछ नहीं है
तुम्हारे सिवा खोने के लिए…!!
“ हमें पता है तुम कहीं
और के मुसाफिर हो !
हमारा शहर तो बस
यूंही रास्ते में आया था….!!!!
“ असली तकलीफ तो ये
ज़िन्दगी देती है !
मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है….!!!
“ आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम !
किसने कह दिया तुझे भूल गए हम…!!!
“ उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई
भुला रहा है धीरे-धीरे…!!
Sad Quotes on life in Hindi
“ दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए,
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए,
बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी,
फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए…!!
“ जब तुम्हारा दिल चाहे लौट आना !
इंतेज़ार की आदत है मुझे…!!!
“ मोहब्बत सच्ची हो तो
लौट कर ज़रूर आती है !
खैर छोड़ो सब कहने की बाते हैं….!!!
“ किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना,
जिससे कि उसे आपकी
अहमियत का एहसास हो जाये,
पर इतना भी दूर मत होना कि,
वो आपके बिना जीना ही सीख लें…!!
“ हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले…!!
“ वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी….!!
“ सुना है मोहब्बत मिलती है
मोहब्बत के बदले !
हमारी बारी आई तो
रिवाज ही बदल गया….!!
“ एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए !
तू आज भी बेखबर है कल की तरह….!!!
“ सूखे पत्ते की तरह थे हम !
किसी ने समेटा भी
तो सिर्फ जलाने के लिए….!!!
“ वो एक ख़त जो उसने
कभी लिखा ही नहीं !
मैं हर रोज़ उसका
जवाब तलाश करता हूँ….!!!
Sad Thoughts in Hindi
“ तेरे बाद न आएगी इस
ज़िन्दगी अब कोई और !
एक मौत है जिसकी
हम क़सम नहीं दें सकतें …!!!
“ कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब आजमाया तो पाया,
कि दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है…!!!
“ अकेले रहने का भी एक अलग सकुन है,
ना किसी की वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ कर जाने का डर….!!
” हो सकें तो अब कोई सौदा न करना !
पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं….!!
“ जिस्म के ज़ख्म का इलाज
तो मुमकिन है !
लेकिन रूह के ज़ख्म
का हकीम नहीं कोई….!!!
“ इस दुनिया में अजनबी ही रहना ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते हैं,
अक्सर अपना बना कर….!!
“ किसी ने क्या सही कहा है,
जिंदगी में सताने वाले भी अपने थे
और रुलाने वाले भी अपने थे….!!
“ चुप हूँ तो पत्थर ना समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है,
किसी अपने की बात का…!!!
“ लोग कहते हैं कि इन्सान
अपनी किस्मत खुद लिखता है,
अगर ये सच है तो अपनी
किस्मत में दर्द कौन लिखता है….!!
“ हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने
ज़िन्दगी सुना सकें अपनी,
मुख़्तसर सी सुनो जिसने
भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा….!!
Heartbreaking Sad Quotes in Hindi
“ तुम्हे क्या पता किस
दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
कहने को तो ज़िंदा हूँ,
मगर मौत से गुज़र रहा हूँ मैं…!!
“ पल-पल तरसे हम जिस पल के लिए,
वो पल भी आया जिंदगी में,
बस एक पल के लिए….!!
“ दर्द दो तरह के होते है,
एक वो जो आपको तकलीफ देता है,
दूसरा वो जो आपको बदल देता है….!!
“ बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत देर तक परखा तब जाना,
तन्हा जी लेना मोहब्बत से कही बेहतर है…!!
“ इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था….!!
“ कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें…!!!
“ अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता !
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता…!!!
“ मेरी कोशिश हमेशा से नाकाम रही !
पहले तुम्हें पाने की
अब तुम्हें भुलाने की….!!
“ नफरत की दुनिया में मोहब्बत ढूंढ रहे थे,
काँटों की नगरी में फूल ढूंढ रहे थे,
पैसों कि इस दुनिया में प्यार ढूंढ रहे थे,
धोखे की इस दुनिया में वफ़ा ढूंढ रहे थे,
ये दुनिया क्या है मुझे क्या पता.
मौत की भीड़ में ज़िन्दगी ढूंढ रहे थे….!!!
“ जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं
क्या समझते हो ? उसे कोई गम नहीं,
तुम तो तड़प कर रो दिये, तो क्या हुआ,
गम छुपा के हँसने वाले, कम नहीं…!!
life sad quotes in hindi
“ बहुत दिनों से महसूस कर रहे है,
तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,
अगर हम बदल गए तो याद रखना,
हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं….!!
“ जिंदगी में खुद को कभी किसी
इंसान के आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है,
जब आपको पसंद करता है
तो आपकी बुराई भूल जाता है
और जब नफरत करता है
तो आपकी अच्छाई भूल जाता है…!!!
“ नाज़ुक लगते थे जो लोग !
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले ….!!!
“ जिनके दिल पर चोट लगती है !
वो अक्सर आँखों से
नहीं दिल से रोते हैं….!!
“ कौन कहता है कि दर्द के लिए,
सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाये तो….!!
“ कौन कहता है की खामोशियाँ खामोश होती हैं,
खामोशियों को खामोशी से सुनो क्या पता,
खामोशियाँ वो कह दे जिसकी
लफ़्ज़ों में तलाश होती है…!!
“ मुझसे बिछड़ के ख़ुश रहते हो !
लगया है मेरी तरह तुम भी झूठे हो…!!
“ कुछ कह गए , कुछ सह गए,
कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही तू गलत के खेल में,
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए…!!
“ मुझे कहाँ से आएगा लोगों का दिल जीतना !
मैं तो अपना भी हार बैठा हूँ….!!
“ दुनिया की भीड़ में इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए,
कितनी भी मौज मस्ती में खो जाए,
पर अकेले मे वो उसे ही याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है…!!!
Sad Life Quotes in Hindi
” वो मेरे साथ चलते तो थे !
मगर किसी और की तलाश में….!!
“ ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये…!!!
“ दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा !
खफा हूँ मैं बेवफा नहीं ….!!!
“ तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते,
अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए,
अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता….!!
“ हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है,
सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,
लेकिन हँसने वाले के दिल
में भी दर्द बहुत होता है….!!
” क्या फायदा है अब रोने से !
जो प्यार न समझा वो दर्द क्या समझेगा…!!
“ मै हँसकर भी देख लिया,
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया,
जिंदगी वही जी सकता,
जिसने अकेले जीना सिख लिया….!!
” मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो !
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना….!
दोस्तों हम आशा करते है की आप लोगों को ज़िन्दगी सैड शायरी पसंद आई हो दोस्तों आपको ये लव सैड शायरी पसंद आये हो तो आप इन कोट्स को आपने व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो और बेहतरीन आर्टिकलस के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join करे । धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-