375+ Best Sanskar Quotes In Hindi | संस्कार पर अनमोल वचन | Quotes On Sanskar

Sanskar Quotes In Hindi – दोस्तों आप को तो यह पता ही होगा कि संस्कार येक तरह से येक परवरिश है जिसकी परवरिश बचपन से अच्छी हो गई हो तो वह जिंदगी में बहुत आगे जा सकता है हमे सही परवरिश सिर्फ अपने ही दे सकते है

माँ बाप अपने बच्चो को ऐसे संस्कार देते है ताकि उनके बच्चो पर कोई उँगली न उठा सके उन्हे दुनिया में सर उठा कर चलने की शिक्षा देते है खास कर बेटी को संस्कार माँ बाप बहुत अच्छे से देते है ताकि उस पर कोई ऊँगली न उठा सके और उन्हे कोई ताने न मार सके क्योकि माँ बाप अपने बच्चो का कभी बुरा नहीं सोचते है

Sanskar Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट में संस्कारो पर कुछ शानदार sanskar quotes, sanskar shayari, sanskar status, sanskar suvichar, sanskar thoughts in hindi, sanskar suvichar in hindi, संस्कार सुविचार स्टेटस, quotes on sanskar, लेकर आये है अपने सोशल मीडिया पर लगा सकते है


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

375+ Best Sanskar Quotes In Hindi | संस्कार पर अनमोल वचन | Quotes On Sanskar

Sanskar Quotes In Hindi | संस्कार सुविचार इन हिंदी

“ शिक्षा हमें धन दौलत और
प्रसिद्धि दिला सकती है
पर उन्हें संभाल कर रखना
संस्कार ही सिखा सकते है…!!!

“ अच्छा काम करते वक्त इंसान से कोई
उम्मीद मत रखना क्योंकि अच्छाई
का बदला रब दे सकता है इंसान नही…!!

“ अहंकार में दूसरों को
झुकाकर खुश होते हैं और 
संस्कार में स्वयं झुककर खुश होते हैं…!!

“ बच्चों को संस्कार दिए बिना
सुविधा दिया जाना उनके पतन का
कारण बनता है…!!!

“ संपन्नता मन की ही,
अच्छी होती है, धन की नहीं क्योंकि
धन की संपन्नता अहंकार देती है और
मन की संपन्नता संस्कार देती है…!!!

“ बुढ़ापे में आपको रोटी
आपकी औलाद नहीं
आपके दिए हुए संस्कार ही खिलाएंगे…!!!

“ संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नहीं होती
और दोस्तों से बड़ी
कोई विरासत नहीं होती…!!!

“ विचार कितने आते है
वो महत्वपूर्ण नही कैसे
आते है वो महत्वपूर्ण है…!!!

“ आपकी सोच आपके
विचारों के आकार को बताता है,
वहीं आपके बात करने का लहजा,
आपके संस्कार को बताते है…!!!

“ अपनों से कुछ बचे
तब तो गैर कुछ करेंगे…!!!

sanskar quotation in hindi

“ दुनिया में सबसे हसीन
सितम उनके साथ होती है
जिन्हें इश्क़ की नज़र लगती है…!!!

“ अगर किसी का नाम
लेकर उसको बदनाम किया
तो फिर क्या प्यार किया..!!!

“ मुझे पागल करने में ये
हवा भी कम जिम्मेदार नहीं है
इसी ने उसकी खुली
ज़ुल्फो को उड़ाया था…!!!

“ इश्क़ में जो नादानी होती है
वो सबसे हसीन होती है..!!!

“ तुम्हारी खुशबू आज भी
ताज़ी है मेरी सांसों में
किसी दिन आँसुंओं के
साथ इसे भी लौटा दूंगा…!!

“ हम लफ़्ज़ों से नहीं
अपनी सोच से अलग है…!!!

“ रास्तों में जितना
आगे निकल रहा हूँ
उतना ही खुद को समझ रहा हूँ..!!!!

“ मोहब्बत की बंदिशें ऐसी होती है
ना कोई कैद करता है,
और ना ही आप रिहा है…!!

“ कुछ तुम पूछ लेना,
कुछ हम यूँ ही बोल देंगे
हम अगर सम्भल नहीं पाए,
तुम हमें सम्भाल लेना…!!!

“ इंसान के व्यवहार और
विनम्रता उसके
संस्कार को बता देते है…!!!

sanskar quotes in english

“ दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं…!!!

“ आज नींद अच्छी आई थी
आज वो सपने में नहीं आई थी…!!!

“ थोड़ा वक्त लग रहा है
ख्वाहिश पूरी होने में
पर जब भीहोगा शानदार होगा…!!!

“ वक्त पर अपने घमंड
करते हो जबकि पता है
कि वक्त एक जैसा नहीं होता…!!!

“ नाराज़ मुझसे हो
और सज़ा खुद को दे रहे
ये मुनासिब नहीं है…!!!

“ मैं ज़िंदा हूँ तो सारा
जग मुझसे नाराज़ है
पर जिस दिन मरा
उस दिन सब रोएंगे…!!!

“ एक अंगुल भर ही सही
इतने समय बीतने के
बाद मोहब्बत तो
उसे भी हुई होगी…!!!

“ हर जवाब का देना
मुनासिब समझते हो गर
वक्त ने जवाब दिया तो
सम्हलना मुश्किल हो जाएगा…!!!

“ ये साल खत्म होने को है
तुझसे किया वादा
अब पूरा होने को है..!!!

“ बहुत भीड़ है इस शहर में
यहाँ सामान नहीं
लोग बिकते हैं…!!!

sanskar status in hindi

“ उनकी खुशी के खातिर
मैंने अपने जज़्बात दबा लिए…!!

“ उसने कहा अब तो
हमारी फ़िर से बात होने लगी
मैने कहा अब बातों
में पहले जैसी बात नहीं…!!

“ उड़ कर गिरना गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने बस ठहरना नहीं…!!

“मुझे गिरते हुए पत्तों
ने यह समझाया है
बोझ बन जाओगे तो
अपने भी गिरा देते हैं…!!!

“ जो बच्चों को सिर्फ
पैसा कमाना सिखाते है,
वही माँ-बाप बुढ़ापा
अकेलेपन में बिताते है…!!!

“ जैसा करोगे वैसा मिलेगा
ये मैं नहीं, कर्मा कहती है..!!!

“ एक लम्हें में सिमट
आया सदियों का सफ़र
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे…!!!

“ हर चीज का जवाब मिलता यहां
बस पूछने वाले की
नियत सही होनी चाहिए…!!!

“ ज़माने बीत गए जब
हम अपने गांव से निकले
लेकिन आज तक गांव
हम से नहीं निकल पाया…!!

“ मैं खुद भी सोचता हूँ,
ये क्या मेरा हाल है
जिसका जवाब चाहिए,
वो क्या सवाल है…!!!

sanskar thoughts in hindi

“ बहुत ज्यादा समझदारी
चाहिए उन्हें समझने को
जो नासमझी में समझदारी
की बातें कर जाते हैं..!!!

“ क्या ऐसा नहीं हो
सकता कि मैं प्यार मांगू
और तुम गले लग
कर कहो ‘और कुछ पागल…!!!

“ कुछ चीज़ों को पसंद करने
की कोई वजह नहीं होती है
वो बेवजह ही खूबसूरत होती है…!!

“ जीने कि तमन्ना उसी
दिन खत्म हो गई थी
जिस दिन तूने मुझे ठुकराया था…!!!

“ चाह कर भी तेरा हो रहा था मैं
तुझे भूल कर उसका हो रहा था मैं…!!!

“ क्यूँ चोट लगी है
मेरे दिल को समझ
नहीं आता अब कुछ…!!!

“ आवाज़ लगाओगे जब
तुम तो सब तेरा हो जाएगा
समा तुझे पुकारेगा
और तू मेरा हो जाएगा..!!!

“ क्या है अथक कहानी का दिन
क्या है मेरी परछाई, तू है
मेरा और तू है मेरी रानी…!!!

“ जवाब उसका था उत्तर मैं
कहानी उसकी थी और किरदार मैं…!!!

“ दुनिया से उम्मीद क्यों करते हो
खुद पर भरोसा रखो सब अच्छा होगा…!!!

quotes on sanskar in hindi

“ तुमसे दोस्ती है
इसका फ़ायदा ये है कि
तेरे सुख में ना सही
तेरे दुख में तेरी साथ रहता हूँ..!!!

“ ए दोस्त तुम ऊंचाई का सोचो
हम हैं ना ज़मीन का
घमंड तोड़ने के लिए…!!!

“ रिश्तेदार सामने आते हैं
मेरे मुझे ताना मारने को
मैं भी उनसे मुस्कुरा के
उनका हाल पूछ लेता हूँ…!!!

“ मैं बोलता कम था,
लोग समझे कुछ कर नहीं पाएगा
आज मेरे बदलाव से वो इज़्ज़त पा रहे हैं…!!!

“ तेरी परवाह करने लगा तो
मुझे निकम्मा समझने लगी
मेरे बड़प्पन को मेरी
कमजोरी समझने लगी…!!!

“ ख्याल तो बस माँ रखती है
और तो बस काम से पुकारते हैं..!!!

“ वो कहता था सच्ची मोहब्बत है
आपसे और अगले ही
हफ़्ते जिस्म कीबात करने लगा…!!!

“ झूठ थोड़े समय के लिए
तुम्हें सुकून दे सकता है
उस झूठका हारना तय है…!!!

“ वो बिना काम के
मेरा हाल पूछते न थे
और हम उन्हे सच बताते न थे…!!!

“ तुम से जलने वालो को
कभी अपनी परेशानी न बताना
वरना उनका वार सह नहीं पाओगे…!!

sanskar suvichar in hindi

“ मुझे पागल से लगते हो तुम
मेरे प्यार के इकलौते हकदार हो तुम..!!!

“ सोच बदली जा सकती है
लेकिन संस्कार नही संस्कार दिए
नही जा सकते है
केवल परिवार से सीखे जाते है…!!

“ संस्कारों को बचपन में ही सीखा है,
संस्कार के आगे हर चमक फीका है….!!!

“ जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते…!!!

“ हमें भी सपना देखना पसंद है
मगर जागते हुए…!!!

“ हम किसी के पीछे या आगे नहीं
बस अपने आप के
साथ चलना चाहते है…!!!

“ खामोश हूँ, इसका मतलब
ये नहीं हम कुछ नहीं जानते…!!!

“ बड़ी अजीब सी हैं
शहरों की रौशनी
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं…!!!

“ उस जगह पे हमेशा खामोश रहना
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं…!!

“ किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी नही होती है
बल्कि उसके संस्कार होते है…!!

sanskari quotes in english

“ वो कहते थे की सारी
दुनिया को सुखी देखना है
मैने केवल उनसे इतना पूछा कि
अपनो को सुखी देखा है कभी…!!!

“ तेरी कमी है इन फ़िज़ाओं में
अब सुकून नहीं है इन हवाओ में…!!!

“ वक्त ने सब कुछ सीखा दिया
भूखे पेट था तो कोई नहीं पूछता था
आज दावतो की लाइनए लगी रहती है…!!!

“ हर तरफ़ तो प्यार है, खुश रहना है
तो बनजाओ नजरिया
प्यार वाला रखो नफ़रत
के लिए तो दुनिया है ना…!!!

“ वो कहती रही कि मेरे बिना
पागलो जैसे भट्कोगे राहो पर
मैने कहा ऐसा है तो आज से ही
भटकने की आदत डालता हूँ…!!!

“ मेरी नसीब खराब है
पर दुआ इतनी है की तेरे नसीब
में हमेशा चार चाँद लगते रहे…!!!

“ याद बनाना चाहते हो ज़िंदगी को
लेकिन अकेले क्या हुआ
अब मुझसे मन भर गया क्या…!!!

“ घमंड किसपे करते हो
खुद पर या खुद कि किस्मत पर
क्यों कि मेहनत तो तुम्हारे बस की नहीं…!!!

“ हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे…!!!

“ एक बार अगर किसी
इंसान पर से भरोसा उठ जाए
तो फिर वो जहर खाये या
कसम कोई फर्क नहीं पड़ता…!!!

sanskar suvichar status

“ तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है…!!

“ दिलों में खोट हैं
जुबान से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया
में यही व्यापार करते हैं…!!

“ जब लोग आपसे
खफा होने लग जाएं
तो आप समझ लेना
की आप सही राह पर हैं…!!

“ यार लिबास से मत तय
करो तुम मेरी हैसियत
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा
तो कंधे पर उठाए फिरोगे…!!!

“ न रुकी वक़्त की
गर्दिश और न ज़माना बदला
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला…!!!

“ जीवन की सबसे बड़ी
ख़ुशी उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं
तुम नहीं कर सकते…!!!

“ अकेले हो तो
विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो
जुबान पर काबू रखो…!!!

“ मैंने अपनी जिंदगी
में सारे महंगे सबक
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं…!!!

“ उजालों में मिल ही
जायेगा कोई ना कोई
तलाश उस हिरे की हैं
जो अंधेरों में भी साथ दे..!!!

“ पत्थर में एक ही कमी है
कि वो पिघलता नहीं
लेकिन यही उसकी खूबी है
कि वो बदलता भी नही..!!!

sanskar quotes in hindi

“ वाफिक तो मैं भी हूँ
दुनिया के तौर-तरीकों से
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं…!!!

“ बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते…!!!

“ इश्क मे तीन लोग थे ऐसी चर्चा थी
पर इश्कबाज़ी तो एक ने खेली
और दोनों तो जिस्म के सौदागर निकले..!!

“ अकेले जीना सिख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला कोई नहीं है….!!

“ ये दुनिया है जनाब
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं…!!!

“ मुझे समझ नहीं पाओगे जनाब
मुझे जानने वाले लोग कम हैं…!!!

“ मेरी कदर नहीं
समझते तो यहाँ हो क्यों
और परखना है
तो खुद को परखो न…!!!

“ दूसरो को पहले जैसा था
वैसा देखना चाहते हो
तो खुद भी पहले जैसा बनो…!!

“ सबके साथ गलत करते हो तो
खुद के साथ गलत होने
का इंतज़ार भी करते रहना…!!!

“ सुना है हमारे जलवे
देखकर मुझसे जलन करते हो
मैने भी ठान लियाहै
आपको कभी मायूस नहीं करेंगे…!!!

mundan sanskar quotes in hindi

“ मेरी बुराई साबित करने मे क्यों लगे हो
पूरी ज़िन्दगी निकल जाएगी ये करने में…!!!

“ मैं बहुत हैरान रहने लगा हूँ
मैं बिना कुछ करे मेरे
अपने मुझे दे रहे हैं जख्म…!!!

“ वो बीत गया पल जो कल का था
अब आने वाले कल
के लिए लड़ रहा हूँ मैं…!!!

“ कुछ कह गए कुछ सह गए
कभी गैरों ने हमें समझ लिया
तो कभी अपने भी मुकर गए…!!!

“ लोग किताब पढ़ने के बदले
थोड़ा लोगों का दिल पढ़ ले
तो ज़िंदगी जीने में
थोड़ी आसानी हो जायेगी..!!!

“ वो कहती है
मुझे और मैं उसे सुनता रहता हूँ
मैं चाँद हूँ उसका और वो मेरी
चान्दनी यही कहती रहती है…!!!

“ याद बहुत आ रही है तुम्हारी
ये राते भी बेवजह आती हैं
तुम्हारी याद लेकर..!!

“ लोग जलते हैं
हमे साथ देखकर ये सुना था मैने
चलो अब महफ़िल
में हाथ पकड़ कर चलेंगे…!!

“ मै सच मुँह पर बोलता हूँ
पीठ पीछे वो बात नहीं…!!

“ उसने कहा कहाँ
गई वो आशिक मियां
मैने कहा भाड़ में…!!

माँ-बाप के संस्कार स्टेटस

“ कितना लिहाज करते हो मेरी
कभी मेरी बातों
का भी रख लिया करो…!!!

“ उससे अकड़ दिखाते
हो जिससे तुम बने हो
याद रखना तुम्हारी बारी
आएगी तो बिखर जाओगे..!!!

“ रात चाँदनी में
सितारे तभी चमकते हैं
जब अंधेरा घना होता है..!!!

“ सुना है हवा हरजगह है
इसलिए अब हवाओं
से संदेशा भेजता हूँ तुम्हे..!!!

“ न कद बड़ा न पद बड़ा
मुसीबत में जो साथ
खड़ा,वो सबसे बड़ा…!!!

“ जित और हार आपकी
सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी
और ठान लो तो जित होगी…!!!

“ गजब की एकता देखी
लोगों की ज़माने में
ज़िन्दों को गिराने में
और मुर्दों को उठाने में…!!

“ इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं
बिल्लियां तो युही बदनाम है…!!!

“ हर कोई आप
को नहीं समझेगा
यही जिंदगी हैं…!!!

“ तजुर्बे ने शेरों को
खामोश रहना सिखाया है
क्योंकि दहाड़ कर
शिकार नहीं किया जाता…!!!

anmol vachan sanskar quotes in hindi

“ असल में वही जीवन
की चाल समझता है
जो सफ़र में धूल
को गुलाल समझता है…!!!

“ खुद को इतना
कमजोर मत होने दो
की तुम्हे किसी के
एहसान की जरुरत हो…!!!

“ हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे इसलिए जो जैसा हैं
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो…!!!

“ जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे
तो समझ लेना जीना आ गया…!!

“ संस्कार से भी सफलता पाई जाती है,
नम्रता से भी लोगो
की औकात बताई जाती है….!!!

“ जानता हूँ उसने मेरा
बड़ा दिल दुःखाया है,
लेकिन माफ़ करना
मेरी “माँ” ने सिखाया है….!!!

“ उम्मीदों से बंधा एक
जिद्दी परिंदा है इंसान
जो घायल भी उम्मीदों से है और
ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं…!!

“ मुर्ख व्यक्ति दूसरों को
बर्बाद करने की चाहत में
इतना अँधा हो जाता हैं
की उसको खुद के बर्बाद
होने का पता नहीं चलता…!!!

“ जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है…!!!

“ क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी…!!

annaprashan sanskar quotes in hindi

“ मैं कागज की कश्ती ठहरा
अब बारिश देखूं या रास्ता…!!

“ जिनके दिल अच्छे होते हैं
उनकी किस्मत ख़राब होती हैं…!!

“ खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं…!!!

“ जो उड़ने का शौक रखते है
वो गिरने का खौफ़ नही रखते…!!!

“ बरसात गिरी और
कानों में इतना कह गई
गर्मी किसीकी भी
हो हमेशा नहीं रहती…!!!

“ खुद को इतना कमजोर मत होने दो
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो…!!!

“ जब लोग आपसे
खफा होने लग जाएं
तो आप समझ लेना
की आप सही राह पर हैं…!!!

“ हमारे नींद को भी पता है की
हमें प्यार सिर्फ अपने ख्वाबों से है
इसीलिए वो मुझे बेवक्त परेशां नहीं करती…!!

“ वक्त बुरा था, आप तो अच्छे रहते
मैं बुरा हूँ, आप तो अच्छे रहते
सब हम से दूर हो गए
आप तो पास रहते…!!

“ रौशनी का इंतज़ार करते करते
अँधेरे से मोहब्बत हो गई,
उनका इंतज़ार करते करते
अपने आप से मोहब्बत हो गई…!!

घर के संस्कार

“ कोसा-कोसा सा लगता है
अब ये जग पराया सा लगता है
उसके जाने के बाद
अब अपनी ज़िंदगी
खाली-खाली सा लगता है…!!!

“ आजकल कोई भी गम
मुझे रुसवा नहीं कर पाता है
जब भी कोई गम आता है
मैं तुम्हारे ख्यालों में खो जाता हूँ…!!

“ अकड़ दिखाने के लिए आए
हो तो सम्हल जाना
क्यों कि मेरा अकड़ आपने देख लिया तो
सम्हलना मुश्किल हो जाएगा…!!!

“ आगाज लिखा है अंजाम भी लिखेंगे
आप साथ है तो ठीक है
वरना हर शाम आपके नाम लिख देंगे…!!!

“ कुछ लोगों ने कहा
कुछ और दिनों के लिए
मेरी सांसें चलेंगी
तुम भी कभी चलो अपने
घर से मेरे घर तलक…!!!

“ बच्चों को संस्कार दिए बिना,
उनको सुविधाएं देना
पतन का कारण है…!!

“ इज्जत किया करों
अपनी बहनों की,
फिर चाहे अपनी हो
या फिर दूसरों की…!!!

“ जब जरूरत थी तो कहते थे कि
उसमें वो बात नहीं अब
हर बात पर कहते हो, क्या बात है…!!

“ उसके नाम से भी
प्यार हो जाता है
तो उसके चेहरे की
बात तो पूछो ही मत…!!

“ वक्त सी थी वो
कभी वक्त पर नहीं मिली…!!!

ache sanskar quotes in hindi

“ अब हमारे दोस्त भी
पहचान लेते है उसको
कहते है उसको ‘तेरी
सूरत दिखती है उसकी आँखों में…!!!

“ मुश्किलों को आसान कर रहा हूँ
अपने आप को शांत कर रहा हूँ…!!!

“ मछलियां भी खुश हो
गयी ये जानकर
की आदमी ही आदमी
को जाल में फ़साने लगा हैं…!!!

“ बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…!!!

“ दिल बड़ा होना चाहिए
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं..!!!

“ मेरे अपनों ने धक्का
मारा मुझे डुबाने के लिए
फायदा ये हुआ साहब
मैं तैरना सीख गया…!!

“ दिल का बुरा नहीं हूँ
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ…!!!

“ शहंशाही नहीं मुझे
ईन्सानियत अदा कर मौला
मैं लोगो पर नहीं दिलों
पर राज करना चाहता हूँ…!!!

“ तकलीफ अकेलेपन से नहीं
अंदर के शोर से है…!!!

“ ख्वाहिशें कम हो तो
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है…!!!

माँ-बाप के संस्कार स्टेटस

“ जो अपना हैं
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं
जो दूर चला गया वो
कभी अपना था ही नहीं…!!!

“ ग़लतफ़हमी दूर
न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं…!!!

“ जरुरी नहीं की जिनमे
साँसे नहीं वो ही मुर्दा है
जिनमे इंसानियत नहीं
वो कौन से ज़िन्दा हैं…!!!

“ अपने नसीब को
बुरा कहने से पहले
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना…!!!

“ लाखों ठोकरों के बाद
भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा
और चलता रहूँगा…!!!

“ किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी…!!!

“ उसने कहा तुम गलत हो
मैने कहा आप गलतफ़हमी में हो
मैं तो बहुत गलत हूँ…!!

“ मैंने उनसे वक्त नहीं मांगा कभी
उन्होने वक्त दिया भी नहीं
वो मेरा जवाब देते हैं उतना ही काफ़ी है…!!!

“ उसने कुछ यूँ
मेरे साथ बेवफाई की
की उसके बाद मुझे
कोई बेवफा ना लगा…!!!

“ बदवा दे भी तो कैसे दें
जिन्हें हमने हर दुआ में माँगा था…!!!

संस्कार सुविचार स्टेटस

“ हमने दिल का ज़ख्म
कभी चेहरे पर नहीं आने दिया
अगर आपने दिया होता,
तो आईने भी रोने लगते…!!!

“ आपकी नादानियाँ
बयां कर रही है
की आप इश्क़ में है…!!

“ मैं शामिल हूँ उसकी
ख़ुशी में और उसकी ग़मों में
बिना उसके साथ रहे भी…!!

“ तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं…!!

“ जबतक शिक्षा का
मकसद नौकरी पाना होगा
तब तक समाज में नौकर
ही पैदा होंगे, मालिक नहीं…!!!

“ दूसरों की गलती निकालने
के लिए भेजा चाहिए
पर खुद की गलती को कबुल
करने के लिए कलेजा चाहिए…!!!

“ जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं..!!!

“ आपके संस्कार बताते हैं कि 
आपकी परवरिश कैसी है,
आपकी परवरिश बताती है कि
आपका परिवार कैसा है…!!

“ संस्कार से पूरी दुनिया जीत सकते है,
अहंकार से कुछ भी नहीं
अहंकार दूसरों को झुका कर खुश होता है
और संस्कार स्वयं झुककर खुश होता है…!!!

“ सोच बदली जा सकती है,
पर संस्कार नहीं
संस्कार दिए नहीं जा सकते,
केवल परिवार से सीखे जा सकते हैं…!!

garbh sanskar quotes in hindi

“ यह संस्कार का ही फल होता है
कि पुत्र श्रवण बन
माँ-बाप का बोझ ढ़ोता है…!!

“ जहाँ पेड़ और पानी एक साथ हों
वहाँ हरियाली अपने आप आ जाती है
जीवन भी यही है जहाँ मन की सरलता
और परिवार के संस्कार हों
जिंदगी में हरियाली आती है…!!

“ दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है…!!

“ कुछ नई सी एहसास है
थोड़ा नया सा खुमार है
ना जाने किसकी तलाश है
अब खुद पर पहले से ज्यादा एतबार है…!!

“ आशीर्वाद तुम्हें देते हैं बड़े
सर झुकाकर ले लिया
करो वो कभी ज़ाया नहीं जाते…!!!

“ माना के सुबह अच्छी नहीं
पर ये दिन ज़रुर अच्छा जाएगा…!!!

“ तुम्हारे ये शब्द ही तो हैं
जो तुम्हें मुझसे दूर किए जा रहे
वरना तुम हर बार दिल में उतर जाती हो…!!

“ समय खराब नहीं ये
आप हो जो समय
को समय नहीं दे रहे…!!!

“ मुझे बेनकाब करके
कब तक शान्त बैठे रहोगे
आज नहीं तो कल तो
मेरा शिकार बनना पड़ेगा…!!

“ मैं हार गया वो जीत गए
सपनो के सौदागर भी
अब हमसे रूठ गए…!!

sanskari captions

“ समझ में ना आए
ऐसी बात क्यों करते हो
जो तुम्हारा नहीं उसे
अपना क्यों कहते हो…!!

“ बात संस्कार और आदर की होती है
वरना जो इंसान सुन सकता है
वो सुना भी सकता है…!!

“ गाड़ी में अगर ब्रेक ना हो
तो दुर्घटना निश्चित है,
जीवन में अगर संस्कार और
मर्यादा ना हो तो पतन निश्चित है…!!

“ परिश्रम से सब कुछ पाया जाता है,
संस्कार उन्हें सम्भाल
कर रखना सिखाता है…!!!

“ माता पिता भले ही अनपढ़ क्यों
ना हो लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा
और संस्कार देने की जो क्षमता उनमें है
वो दुनिया के किसी स्कूल में नही है…!!!

“ किसी को हराना अहंकार है
और खुद को उससे
बेहतर बनाना संस्कार है…!!!

“ इंसान का असली
चरित्र सामने तब आता हैं
जब वो नशे में होता हैं
नशा चाहे पैसे का हो
रूप का हो, या शराब का..!!!

“ संस्कार ही वाणी
में विनम्रता लाता है,
संस्कार ही माँ-बाप
के सेवा करना सिखाता है….!!

“ अजीब दस्तूर है ज़माने का
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है…!!!

“ शिक्षा कहीं से भी प्राप्त कर सकते है
लेकिन संस्कार हमेशा घर से मिलते हैं…!!!

शिक्षा और संस्कार पर शायरी

“ कुछ जीवन का सार हो जाए
और बचा हुआ मेरा प्यार हो जाए
तू हो तो ये जीवन श्रन्गार हो जाए…!!!

“ वो कहने लगे वो तुम्हारी बुराई करतेहैं
मैने पूछ पीठ पीछे उन्होने हाँ कहा
मैने कहा उनसे कहदो सामने आके करें…!!

“ आपके संस्कार बताते है
की आपकी परवरिश कैसी हुई है
ऐसे ही आपकी परवरिश बताती है
की आपका परिवार कैसा है…!!!

“ आप पूरी दुनिया को जीत सकते है
संस्कार से और जीता हुआ
भी हार सकते है अहंकार से…!!

“ उसने कहा मैं बहुत खुश रहता हूँ
मैंने कहा अपने
मोहब्बत नहीं कि होगी…!!

“ ये मेरा व्यवहार ही था
जो सबके मन में बस गया
वरना तो लोगों को मन
से उतरने में समय नहीं लगता…!!

“ इंसान को समझना चाहिए
वक्त कि अहमियत
वरना वक्त अहमियत
बतलाता है तो कष्ट होता है…!!

“ केवल मैं ही रिश्ता निभा रहा था
शायद इसलिए रिश्ता टूट गया…!!!

“ मैं उसे हर जगह
से निकाल सकता हूँ
लेकिन ज़हनों से कैसे निकालूं…!!!

“ उसे किसी और पर भरोसा था
और मुझे खुद पर
वो कमजोर बन गई
और मै ताकतवर…!!!

संस्कार सुविचार इन हिंदी

“ संबंध तो श्री कृष्ण और
सुदामा जैसा होना चाहिए
एक जो कुछ मांगता नहीं
और एक जो सब कुछ
देकर भी कुछ जताता नहीं…!!!

“ मेरी माँ ने मुझे सबकी इज्जत करना
सिखाया है
किसी की इज्ज़त उछालना नहीं….!!!

“ नसीब का प्यार
और गरीब की दोस्ती
कभी धोखा नहीं देती…!!!

“ किसी की संगत से
आपके विचार शुद्ध होने लगे,
तो समझ लेना वह
कोई साधारण व्यक्ति नहीं है…!!!

“ उसने हमें सज़ा दी,
कुछ तो हम भी उसे सज़ा दें !!
दिल ने कहा तस्वीर जो कैद है
तेरे सीने में उसे हटा दे…!!!

“ रिश्ते ढूंढने पड़ते हैं
यहां इश्तेहारों में
इंसान भी बिकते हैं
यहां बाज़ारों में…!!!

“ साथ बैठने की काबिलियत
अब रही नहीं हम में
इसलिए दूर से
खैरियत पूछ लिया करते है…!!!

“ कहाँ शिकायत करूं कि
मैं परेशान हूँ खुद से…!!!

“ अगर तुम किसी को
आसानी से मिल जाओगे
तो वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे..!!

“ आईना छोड़ो
आजकल मैं सपने
में भी खुद को ही देखता हूँ…!!!

Sanskar quotes in hindi for instagram

“ जिसने पहला कदम
उठाना सीख लिया
वो अंतिम भी उठा लेगा…!!!

“ इंसान खुद जिम्मेदार है
अपनी अच्छाई और बुराई का…!!!

“ अपने आप को
खर्च करना पड़ता है
पैसा कमाने के लिए…!!!

“ जो अपने आप
को नहीं बदल सकते
उनके लिए कुछ नहीं बदलता…!!!

“ जो नहीं मिलते
बस वही खूबसूरत होते हैं…!!!

“ जो मज़ा अपने पीछे चलने में है
वो किसी और के
पीछे चलने में नहीं है…!!!

“ हर खूबसूरत कहानी के पीछे
कई किस्से छुपे होते है…!!!

“ अपने पीछे तब तक चलते रहो
जब तक तुम्हारे पीछे
काफिला ना लग जाय…!!!

“ दुनिया में कुछ छोड़ना है
तो दूसरों से
उम्मीद करना छोड़ दो…!!!

“ तेरी खुशबू मेरे ज़हन
में ऐसे समां गई है
की एक जन्म काफी
ना होगा इसे भुलाने के लिए…!!!

संस्कारी फेसबुक स्टेटस

“ जिससे में रोज़ मिलता हूँ
वो मुझे जानते नहीं
और जो मुझे जानते है
उनसे मिलना होता नहीं…!!!

“ गुरुर में अपनों को अपने नहीं दिखते
जैसे छत पे चढ़ जाओ
तो अपना ही मकान नहीं दिखता…!!!

“ जो सत्य के साथ होते है
उनको फिर किसी
और की जरुरत नहीं होती है…!!!

“ संस्कार चुप रख लेते हैं हमें
वरना लोगों को उनकी
भाषा में जवाब देना हम भी जानते हैं…!!!

“ दुनिया की कोई भी
चीज इतनी जल्दी नहीं बदलती
जितनी जल्दी इंसान
की नीयत और नज़रे बदलती है…!!!

“ रिश्ता चाहे कोई भी हो
मन से होना चाहिए,
मतलब से नहीं…!!!

“ मेहनत करे तो धन बने
सब्र करे तो काम
मीठा बोले तो पहचान बने
और इज़्ज़त करे तो नाम…!!!

“ संस्कार ही अपराध खत्म
कर सकते हैं, सरकार नहीं
और ये किसी दुकान में
नहीं परिवार के बुजुर्गों से ही मिलते हैं…!!!

“ कुए में उतरने वाली
बाल्टी यदि झुकती है तो ,
भर कर बाहर आती है !
जीवन का भी यही गणित है
जो झुकता है वह प्राप्त करता है…!!!

“ उस शिक्षा का कोई मतलब नही है,
जो इंसानियत न सिखाती हो…!!!

शिक्षा और संस्कार

“ सबको गिला है बहुत कम मिला है
जरा सोचिए जितना आपको मिला है
उतना कितनों को मिला है…!!!

“ रिश्ते खून के नहीं होते विश्वास के होते हैं
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने हो जाते हैं
और अगर विश्वास ना हो
तो अपने भी पराए हो जाते हैं…!!!

“ बड़ा बनो पर उनके सामने
नही जिसने तुम्हें बड़ा किया है…!!!

“ संघर्ष पिता से सीखे, संस्कार
मां से सीखे बाकी सब
कुछ दुनिया सीखा देती है….!!!

“ लड़कियों को ऐसे
संस्कार छोड़ देने चाहिए,
तो उन्हें शिक्षा लेने से रोकते हो
और जो उन्हें सम्मान न देते हो….!!!

“ संस्कार ही मेरे तरक्की का भेद है,
तुम्हारा व्यवहार देखकर मुझे खेद है….!!!

“ बोली बता देती है
व्यवहार कैसा है,
संस्कार बता देता है
परिवार कैसा है….!!!

“ यह संस्कार का ही फल होता है,
कि पुत्र श्रवण
बन माँ-बाप को ढ़ोता है..!!

“ पूरी दुनिया जीत सकते है
संस्कार से,
और जीता हुआ
भी हार सकते है अहंकार से….!!!

“ कोई कुपोषित है
आहार की कमी से,
कोई कुपोषित है
संस्कार की कमी से….!!!

Sanskar quotes in hindi english

“ आजाद रखो विचार,
पर साथ रखो संस्कार….!!!

“ इंसान के व्यवहार
और विनम्रता
उसके संस्कार को बता देते है….!!!

“ जिस देश के नागरिक
के संस्कार अच्छे होते है,
वहाँ के संस्कृति की
चर्चा हर देश में होती है….!!!

“ प्रकृति (ईश्वर) के द्वारा बनाई
हर जीव, जन्तु, पेड़, पौधे,
पहाड़, नदिया, झरने इनका
सम्मान करना भी संस्कार है….!!!

“ संस्कार का कोई
स्वरूप नही होता है,
लेकिन जिसके पास
होता है वो प्यारा लगता है….!!!

“ हैरान हूँ देखकर लोगो
के अनोखे संस्कार,
रोज मंदिर में पूजा करे,
माँ-बाप का करे तिरस्कार…..!!!

“ इज्जत किया करता हूँ
मैं बहनों की,
फर्क नही देखता
अपनी है या गैरों की….!!!

“ देना शुरू कर दें
आना खुद शुरू हो जाएगा
इज़्ज़त भी और बरकत भी…!!!

“ बात “संस्कार” या
“आदर” की है
वर्ना जो सुन सकता है,
वो सुना भी सकता है…!!!

“ लड़कियाँ हर बत्तमीजी
का जवाब दे सकती है,
लेकिन संस्कार नाम की
भी कोई चीज होती है….!!!

Sanskar Status in Hindi

“ जींस पहनकर भी
अपने संस्कार निभा लेती हूँ,
बड़ों के सम्मान में
अपने सिर को झुका लेती हूँ….!!!

“ अगर लड़की सुंदर
हो और हो संस्कारी,
तो शादी करने के लिए
बढ़ जाती है बेकरारी…!!!

“ उपहार न पाने वाला
बच्चा कुछ दिन रोयेगा,
संस्कार न पाने वाला
बच्चा जीवन भर रोयेगा….!!!

“ जिसके हृदय में
अहंकार होता है,
वहाँ मृत पड़ा संस्कार होता है….!!!

“ सन्तान न हो तो पूरे जीवन
में सिर्फ एक दुःख होता है,
संतान संस्कारविहीन हो
तो पूरा जीवन ही दुःख होता है….!!!

“ काश तुम मुझे समझते
तो आज मैं तुम्हारी बाहों में होता…!!!

“ जिनके संस्कार अच्छे होते है,
वो किसी का दिल नही दुखाते है,
चाहे प्यार में हो या मजाक में हो….!!!

“ जो बच्चों को सिर्फ
पैसा कमाना सिखाते है,
वही माँ-बाप बुढ़ापा
अकेलेपन में बिताते है….!!!

“ अशिक्षा से जीवन
में अन्धकार दिखता है,
विचारों में इंसान
का संस्कार दिखता है….!!!

“ अगर कोई आपसे
बुरा व्यवहार करता है,
तो आपके संस्कार उससे
बुरा व्यवहार करने से रोकते है….!!

namkaran sanskar quotes in hindi

“ संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नहीं होती,
और दोस्तों से बड़ी
कोई विरासत नहीं होती….!!!

“ परिश्रम से सब कुछ पाया जाता है,
संस्कार उन्हें सम्भाल
कर रखना सिखाता है….!!!

“ बच्चे को उपहार ना दिया जाए तो
वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए तो वह
जीवन भर रोयेगा….!!!

“ आपकी डिग्री महज
एक कागज का टुकड़ा है
आपकी असली शिक्षा
आपके व्यवहार से दिखती है…!!!

“ किसी का सरल स्वभाव ,
उसकी कमजोरी नहीं होती
बल्कि उसके माता
पिता के द्वारा दिए हुए संस्कार होते हैं…!!!

“ अपनी अच्छाई
पर इतना भरोसा रखो
कि जो भी तुम्हे
खोएगा यकीनन रोएगा…!!!

“ किसी का दिल
तोड़ना आज तक नहीं आया
मैंने प्यार करना
अपनी “मां” से जो सिखा है…!!!

“ इतर से कपडो का
महकाना कोई बड़ी बात नहीं है
मजा तो तब है
जब आपके किरदार से खूशबू आये…!!!

“ हुआ तो कुछ भी नहीं
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं…!!

“ जो व्यक्ति हर पल
दुःख का रोना रोता हैं
उसके व्दार पर खड़ा सुख
बाहर से ही लौट जाता है…!!!

thoughts sanskar quotes in hindi

“ नहीं बदल सकते हम
खुदको औरों के हिसाब से
एक लिबास मुझे भी दिया है
खुदा ने अपने हिसाब से…!!!

“ जीवन में धन तो धूल है,
संस्कार ही जिन्दगी का मूल है….!!!

“ इस बार मिले हैं
अब बार बार नहीं मिलेंगे
हम भी शहंशाह है
अपनी दुनियाके…!!!

“ दीवाना कहते हो
और नाराज़ भी होते हो
आपको पता नहीं
शायद दीवानो को फ़र्क नहीं पड़ता…!!!

“ बेवजह झूठी बातें करते हो
और महफ़िल में
मुझे झूठा कहते हो…!!!

“ इलाज क्या है मेरी आदतो का
तुझ बिन जिया नहीं जाता…!!

“ खामोश थे हम और
हालात सब बयां कर रहे थे
तुझसे दूर थे हम और
लोग पागल मुझे कह रहे थे…!!!

“ छोटी सी है ज़िन्दगी
और छोटे हैं मेरे ख्वाब
खोया नहीं हूँ मैं
ख्वाहिश पूरी करने में लगा हूँ…!!!

“ जैसे संस्कार हम
अपनी बेटियों को देंगे,
वैसे ही हम समाज का निर्माण करेंगे….!!!

“ बुढ़ापे में आपको रोटी
आपकी औलाद नही बल्कि
आपके दिए संस्कार खिलाएंगे…!!

संस्कारी फेसबुक स्टेटस

“ मनुष्य को श्रेष्ठता मिलती है
उसके संस्कारों से, पर सिद्ध होती है
उसके व्यवहार से…!!

“ अच्छा व्यवहार आपके
जीवन की वो तस्वीर है,
जिसे जितना ज्यादा अपनाओगे,
आपकी चमक उतनी
ज्यादा बढती जाएगी…!!

“ संसार को अपने संस्कार
से जीता जा सकता है,
अहंकार से नही….!!!

“ आदतें और संस्कार हमें बताते है
की हम दौ कोड़ी है
या सौ कोड़ी के है…!!!

“ शिक्षा और संस्कार लाइफ को
जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नही देगी
और संस्कार कभी गिरने नही देंगे…!!

“ सोच भले नई रखो लेकिन
संस्कार पुराने ही अच्छे होते है…!!!

“ अच्छे संस्कार और सीख
जीवन भर चलने वाली इनकम है
जो की हमारे जीवन भर काम आती है…!!!

“ नज़दीक होकर भी
मेरे करीब नहीं तू
तुझ बिन अब कुछ
मान्गू नहीं अब मैं…!!

“ लगता है अब मौसम
एक कहानी हो गया है
तू मुझमे ज़ाफ़रानी हो गया है…!!

“ ताकत की जरूरत वहां होती है
जहां कुछ गलत करना हो
वरना अच्छा करने के
लिए प्रेम ही काफी है…!!

शिक्षा देने वाले स्टेटस

“ नजर अपनी कमियों पर भी
रखिए क्योंकि हमेशा
सामने वाला बुरा नही होता है….!!!

“ हमारे संस्कार ही
अपराध को रोक सकते है,
सरकार इसमें कुछ
नही कर सकती है…!!

“ जहाँ पेड़ और पानी एक साथ हो,
वहाँ हरियाली अपने आप आ जाती है,
जीवन भी यही है, जहाँ मन की सरलता
और परिवार के संस्कार हो,
जिंदगी में हरियाली आती है…!!

“ जो दिखता नही
वही बुनियाद होती है,
वह चाहे ईश्वर हो,
विचार हो या संस्कार हो…!!

“ मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं
जब हारने का रिस्क हो…!!

“ सारी दुनिया छोड़
कर एक तेरे खातिर आया हूँ
और एक तु है
जो मुझसे यूँही रूठा है…!!!

“ उसकी याद में तन्हा बैठे थे
वो है कि मुझे याद करने
को तन्हा भी नहीं रहना चाहता…!!!

“ मैं अपने शहर का
बिगड़ा हुआ नवाब हूँ
लोग यून्ही मुझे साहब नहीं कहते…!!!

“ अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है
और संस्कार स्वयं झूलकर खुश होता है…!!

“ पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है…!!

अच्छे संस्कार शायरी

अगर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार,
भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले तो
जिन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी…..!!

“ इबादत एक मुकाम तक ले जाती है
आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है…!!

“ अगर किसी बच्चे को उपहार (गिफ्ट)
न दिया जाये तो वह कुछ ही समय रोयेगा
मगर संस्कार न दिए जाए तो वह
जीवन भर रोयेगा…!!!

“ शिक्षा हमें धन दौलत
और प्रसिद्धि दिला सकती है
पर उन्हें संभाल कर रखना
संस्कार ही सिखा सकते है….!!!

“ बात आदर और संस्कार की होती है,
वरना जो इंसान सुन रहा है
वो सुना भी सकता है…!!!

“ इंसान की बातों से,
उसके संस्कार का पता चलता है…!!!

“ किसी को हराना अहंकार है
लेकिन खुद को उससे
बेहतर बनाना संस्कार है…!!!

“ जो दिखता नहीं
वही बुनियाद होती है
वह चाहे ईश्वर हो,
विचार हो या संस्कार हो…!!!

“ बिना संस्कार के शिक्षा
का कोई महत्व नही होता है…!!

“ रात में निकलते है तभी
अंधकार का पता चलता है,
ऐसे ही इंसान की बातों से
संस्कार का पता चलता है..!!!

Mere Sanskar Shayari

“ संस्कार इंसान को सभ्य बनाते है
और जीवन को सुखी बनाते है..!!!

“ जिस गांव में बारिश ना हो,
वहां की फसलें खराब हो जाती है,
ऐसे ही जिस घर में धर्म और संस्कार
न हो, वहां की नस्लें खराब हो जाती है..!!!

“ पाने के लिए तो पूरी दुनिया है
लेकिन तेरे सिवा
अब और कुछ चाहिए ही नहीं…!!!

“ मुस्कुराते चेहरे, राज़ गहरे
ना जाने क्यों है
इस ज़माने में इतने झूठे चेहरे…!!!

“ शायद मैं उसका
अपने आप से भी ज्यादा हूँ…!!!

“ हमारे संस्कार हमें झुकना सिखाते है,
लेकिन किसी की अकड़ के आगे नही…!!!

“ बुढापे में आपको
रोटी आपकी औलाद नहीं
आपके दिए संस्कार खिलाएंगे…!!!

“ ना किसी का पैसा
ना किसी की जान चाहिए
जो मुझे समझ सके,
बस ऐसा एक इंसान चाहिए…!!!

“ जिन्दगी में सब कुछ
दुबारा मिल सकता है
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ
रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता…!!!

“ पहनावे से किसी के संस्कारों को मत
आकिए जनाब कोई जीन्स पहनकर
भी जिंदगी भर माता-पिता
की सेवा कर सकती है,
और कोई चूंघट निकालकर भी
रोज गाली दे सकती है….!!!

Sanskar Quotes Suvichar in Hindi

“ आजाद रहिए विचारों से पर
बँधे रहिए संस्कारों से…!!!

“ अच्छे संस्कार किसी मॉल
से नही परिवार के माहौल से मिलते है…!!

“ अपनी लाइफ में
विचारों से आजाद रहें,
लेकिन अपने संस्कार में बंधे रहें…!!!!

“ दोस्तों से बड़ी कोई
विरासत नही होती है
और संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नही होती है…!!!

“ संस्कारों को बचपन में ही सीखा है,
संस्कार के आगे हर चमक फीका है….!!!

“ यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है
कि आपका काम वाकई
में बहादुरी से भरा हुआ है…!!!

“ कमाल होते हैं वो लोग
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं…!!!

“ जिंदगी में तपिश कितनी भी हो
कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते…!!!

“ गाड़ी का ब्रेक जिस
प्रकार से दुर्घटना को रोकता है,
ठीक उसी प्रकार संस्कार
इन्सान के पतन को रोकता है….!!!

“ संस्कार को माँ के पैरों
में जन्नत नजर आता है,
संस्कारविहीन को पत्नी
के पैरों में जन्नत नजर आता है….!!!

Sanskar Shayari Status Quotes in Hindi

“ मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है
और जैसा वह विश्वास करता है
वैसा ही बन जाता है…!!!

“ बच्चों को अगर उपहार ना दिए जाए
तो वह कुछ ही समय तक रोएगा
लेकिन संस्कार ना दिए जाए
तो वह जीवन भर रोएगा…!!

“ शब्दों को जोड़ कर कुछ
हिस्सा लिखता हूँ
मैं तो हसते-हसते ज़िंदगी
का दर्द भरा किस्सा लिखता हूँ…!!!

“ ख्वाबों को यादों से कैसे मिटाऊँ
वादों की लाशों को
बोल कहाँ दफ़नाऊँ…!!!

“ आजकल कोई नहीं आता
फिर तुम मुझे क्यू याद आते हो…!!!!

“ गलत को गलत
और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ
तभी आज कल
मैं रिश्ते कम रखता हूँ…!!!

“ आज का इंसान
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं…!!!

“ छ्ल कपट करते हो
और बदले में सुख चाहते हो
साहब ये दोनो साथ में
तो साथ नहीं दे सकते…!!!

“ बड़प्पन वह गुण है
जो पद से नही
संस्कारों से प्राप्त होता है…!!!

“ संस्कार से भी
कामयाबी पाई जा सकती है
और नम्रता से लोगों की
औकात बताई जा सकती है….!!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को संस्कार शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये संस्कार सुविचार पसंद आये हो तो आप अपने दोस्तों और सभी रिस्तेदारो को ये शायरियां शेयर कर सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

375+ Best Sanskar Quotes In Hindi | संस्कार पर अनमोल वचन | Quotes On Sanskar

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: