Sath Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों जीवन में कभी न कभी हमे किसी के साथ जरुरत तो पड़ती ही है जो जब वो साथ मिल जाता है तो हमे और किसी भी चीज़ की जरूरत नहीं पड़ती है सब के जीवन में किसी का साथ तो होना ही चाहिये आज हम उसी साथ पर जबरदस्त sath nibhane wali shayari, sath nibhane ki shayari, sath status in hindi अपने इस आर्टिकल में लेकर आये है हम उम्मीद करते है की आपको ये पोस्ट आयेगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Sath Quotes In Hindi | साथ शायरी 2 लाइन
“ तेरा साथ मिलना जरुरी था,
हमारे इस प्यार में,
आप तो भाग गयी हमारा प्यार छोड़ के,
आखिर खुद को ही संभालना
पड़ा इस प्यार को,कुछ मेरे अंदाज़ से…!!!
“ जो निभा दे साथ जितना
उस साथ का भी शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया….!!
“ साथ रहना जरुरी नहीं,
साथ निभाना जरुरी है….!!
“ तू जान मेरी हमराह मेरी
तुमसे ही जीवन की नई शुरूआत हुई,
हर कदम कदम पर है तू साथ मेरे,
मेरी दुनिया आबाद हुई…!!
“ मुझे तेरा साथ चाहिए,
मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए….!!
“ दोस्ती जंग-ऐ मैदान है
और मुझे इससे भागना
पसंद नहीं, मिलता है
तो मिल जाए मुझे साथ
माँगना पसंद नहीं…!!
“ तुम्हारे बिना जिन्दगी
अधूरी सी लगती है,
तुम साथ होती हो तो
सारी ख्वाहिशें पूरी सी लगती है….!!
“ कुछ लोग बड़े अजीब होते है,
साथ छोड़ देते है पर जिद नहीं…!!
“ आप डर तो नहीं गयी हो,
मेरे साथ न रहने से,
प्यार तो साथ निभाने से बढ़ता है,
शायद आपको किसी ने बताया नहीं होगा…!!
“ बातें तो हर कोई बनाता है
मगर ज़रूरत पे साथ देना
किसी किसी को आता है…!!
Sath quotes in hindi attitude
“ टूटी सांस भी जुड़ने लगती है
हम साथ है तुम्हारे
“जब ये हिम्मत मिलती है…!!
“ खुद से बेहतर साथ कोई नहीं दे सकता ,
क्यूंकि ये साथ औरों के
दम तोड़ने के बाद भी ज़िंदा रहता है…!!
“ प्यार मे कितनी ही बाधा दिखी,
फिर भी कृष्ण के
साथ राधा ही दिखी….!!
“ इश्क़ के बारे में मै क्या कहूँ,
इश्क़ ने मुझे खुशहाल बना डाला,
बड़ा नसीब वाला हु मैं जो तुमसे इश्क़ हुआ मुझे,
तेरे साथ ने मुझे एक अच्छा इंसान बना डाला…!!
“ शीशे जैसा दिल है
मेरा, तोड़ ना देना
जिन्दगी के सफर में साथ छोड़ ना देना….!!
“ जब हम साथ-साथ चलते है तो,
ये धरती-गगन झूम के मिलते है…!!
“ वक्त और हालात के
साथ शौक तो बदल सकते है,
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है…!!
“ आंखे बंद होने से पहले,
यदि आंखे खुल जाए,
दावे के साथ कहता हूँ,
पूरी ज़िंदगी सुधर जाए…!!
“ चलता हूँ अकेला
अब वैरागियों की तरह,
साथी बाकी भी बदल
गए बाकियों की तरह….!!
“ कभी पास बैठ कर गुजरा
कभी दूर रह कर गुजरा,
लेकिन तेरे साथ जितना भी
वक्त गुजरा बहुत खूबसूरत गुजरा…!!
तुम्हारा साथ शायरी
“ शर्ते लगाईं जाती
नहीं दोस्ती के साथ,
कीजिये मुझे कबूल
मेरी हर कमी के साथ….!!
“ पसंद ना आये मेरा साथ,
तो बता देना,
महसूस भी न कर पाओगे,
उतना दूर चला जाऊंगा…!!
“ ज़माना इस एक
बात से तंग हो रखा है,
तू कितने सालों से
मेरे संग हो रखा है…!!
“ कहता था जो तुम कुछ
भी मांग सकते हो मुझसे,
उससे एक ज़िन्दगी
भर का साथ नहीं दिया गया…!!
“ साथ रहने में और साथ देने
में ज़मीन आसमान
का फ़र्क़ होता है…!!
“ ज़िन्दगी बेरंग हो जाएगी
इसमें बाकी कोई रंग नहीं होगा,
जो सब कुछ भी मिल जाएगा
मुझे बस तू मेरे संग नहीं होगा…!!
“ कुछ दूर हमारे साथ चलो
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे न जिसे तुम आँखों
से वो बात ज़ुबानी कह देंगे….!!
“ वो दिन जो गुजरे तेरे साथ,
काश जिन्दगी उतनी ही होती…!
“ अपनों में छुपे गैर
और गैरों में छुपे अपने
कभी नज़र नहीं आते….!!
“ तेरे साथ ज़िन्दगी भर रहना था मुझे,
इसीलिए तेरा साथ चाहता था मैं,
तूने तो मुझसे नाता ही तोड़ दिया,
मेरा साथ दोगी क्या ये पूछने पर…!!
Sath shayari in hindi attitude
“ रिश्ता आपका तब तक चलेगा,
जब तक साथ लंगड़ा नहीं होगा…!!
“ माँ-बाप का साथ
कुछ ऐसा लगता है ,
हो भी अगर धूप
तो भी सवेरा लगता है….!!
“ साथ देने वाले कोई और ही होते है ,
वो बहानेबाज़ों की
तरह बहाना नहीं बनाते…!!
“ तुझे हमसफ़र समझकर
चल तो दिए थे लेकिन,
तेरे साथ कैसे गुज़री
कह के भी क्या करें….!!
“ रब देकर भी आज़माता है
और लेकर भी आज़माता है…!!!
“ सारे साथी काम के
सबका अपना मोल ,
जो संकट में साथ दे
वो है सबसे अनमोल…!!
“ सुख में सौ मिलें,
दु:ख में मिले न एक
साथ कष्ट में जो रहे,
साथी वही है नेक….!!
“ कही मुश्किलें आयी है हम दोनों को,
प्यार जो किया था आप से,
बिच में किसी मज़बूरी का नाम देकर,
आप छोड़ गए हमें अकेला दूर आप से…!!
“ रिश्तों की अहमियत को समझो,
इन्हें जताया नहीं, निभाया जाता है….!!
“ साथ कोई नहीं
अकेला काफी हूँ,
पर जैसा भी हूँ
अकेला ही काफी हूँ…!!
sath shayari 2 line
“ मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए,
बस तेरा साथ चाहिए था,
मुझे छोड़ के बिन बताए चले जाने का,
क्या मतलब निकालू अब मैं….!
“ सुबह का उजाला
सदा आपके साथ हो,
हर दिन का हर एक पल
आपके लिए ख़ास हो….!!
“ दुश्मन कौन है ख़ास कौन है,
वक़्त बता देगा साथ कौन है
खिलाफ कौन है…!!
“ बड़े मिल जाएंगे इस दुनिया
में हाथ मिलाने वाले,
मगर कोई एक दो ही होते है
उनमे से साथ निभाने वाले…!!
“ माना कि दो किनारो
का कही संगम नही होता,
मगर साथ चलना भी
तो कम नहीं होता….!!
“ साथ माँगा था वो
भी ना दे सके,
जो पूछा करते थे
मुझसे बताओ क्या चाहिए….!!
“ कुछ लोगों ने हमे छोड़ दिया,
एक बेकार इंसान समझ कर,
बस तेरा साथ चाहिए मेरे दोस्त,
कुछ कर दिखाने के लिए….!!
“ रिश्तें होते है जीवन में
साथ निभाने के लिए,
ना कि इनसे फिजूल
उम्मीदें लगाने के लिए….!!
“ उदासियों का यह मौसम
बदल भी सकता था,
वो चाहता तो मेरे
साथ चल भी सकता था….!!
“ बहन की इल्तिजा माँ
की मोहब्बत साथ चलती है,
वफ़ा-ए-दोस्तों बहर-ए-मशक़्कत
साथ चलती है….!!
तेरा मेरा साथ शायरी
“ आपका गुस्सा हमें ज़हर लगता है,
हमें ज़हर खाने की भी जरुरत नहीं,
बस आप रहे हमारे साथ हमेशा,
हमें किसी और के साथ की भी जरुरत नहीं….!!
“ जिन्दगी में कुछ ऐसे भी
लोग मिल जाते है,
जो वादें तो नहीं करते
पर साथ जिन्दगी भर निभाते है….!!
“ काश कोई अपना
हो तो आईने जैसा हो,
जो हँसे भी साथ और रोए भी साथ….!!
“ किसी का साथ अगर ना मिले
तो आप किसी का साथ देने लगे
खुद-ब-खुद उसका
साथ मिलने लगेगा…!!
“ यादें बनकर जो तुम
साथ रहते हो मेरे,
तेरे इतने अहसान का
भी सौ बार शुक्रिया….!!
“ खिलौना समझकर
किसी का दिल तोड़ते नहीं है,
अगर इश्क़ करते है
तो साथ छोड़ते नहीं है….!!
“ दूरियाँ तय तो करते है
पर फ़ासले कम नहीं होते,
सफ़र तो साथ ही करते है
पर वो हमसफ़र नहीं होते….!!
“ दर्द बन कर ही रह
जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत
वक्त तक साथ रहता हैं….!!
“ कोई साथ दे या न देचलना
मुझे आता हैहर
आग से वाकिफ हूँजलना मुझे आता है…!!
“ करोडो लोगों की क्या बात करू,
मेरे दोनो पाॅव भी
कभी साथ नहीं चलते….!!
tera sath shayari
“ मुझे तेरा साथ चाहिए, मेरे हाथों
में तेरा हाथ चाहिए…!!
“ माता-पिता के साथ से,
हम बच्चे बड़े होते है .
जैसे वो है ढालते,
वैसे हम ढलते है….!!
“ तू मेरे साथ रहता था बस
कभी मेरा साथ दिया नहीं तूने…!!
“ एक साथ तेरा चाहत है मेरी,
जो छूटती नहीं तू
वो आदत है मेरी….!!
“ तेरे साथ गुजारी कुछ यादें याद आती है,
वो पुरानी तेरी बातें याद आती है,
तेरे साथ बिताए पल अगर
याद करने बैठ जाऊ मै,
तो तेरी याद मुझे बहुत सताती है…!!!
“ रास्ते अधूरे है
तुम्हारे कदमों के बिना ,
ये दिल कैसे मुकम्मल होगा
तुम्हारे प्यार के बिना…!!!
“ जैसे जैसे दोस्तों का
साथ बढ़ता जाता है,
दुश्मनों की गलियां
भी गुलजार होने लगती हैं….!!
“ अपने वो नहीं जो
तस्वीर में साथ हो,
अपने वो होते हैं
जो हर तकलीफ में साथ हो….!!
“ इसे खटखटाने से क्या फायदा,
बस अब तेरा साथ चाहिए ये नफरत,
अब इश्क़ को भूल जाने में ही है मेरा फायदा…!!
“ जैसे जैसे दोस्तों का
साथ बढ़ता जाता है,
दुश्मनों की गलियां
भी गुलजार होने लगती हैं….!!!
saath quotes in hindi
“ वो हमारे साथ में भी
साथ ना दे सके ,
और हमे उनके साथ छोड़ने में भी
उनका साथ निभाया…!!
“ अपना आराम छोड़कर
दूसरों का काम करना
ज़रा मुश्किल होता है…!!
“ धोखा देने के लिए
हर इंसान तैयार है ,
मगर साथ देने वालो में
कोई एक दिल शुमार है…!!
“ तेरे साथ की तारीफ आज क्या करूँ,
अच्छे से निभाया है मेरा साथ आपने,
कुछ तो गलतियां हुई है आप से
लेकिन मुझे नहीं बताया आज तक आपने…!!
“ जला चिराग कि
कब तक न जाने रात रहे,
रौशनी में कम से
कम ये साया साथ रहे…..!!
“ एहसास मोहब्बत का
बस इतना ही काफी है,
कि तेरे बगैर भी मैं
तेरे साथ ही रहता हूँ….!!
“ तुम्हारे बिन अब ना है
हमे जीना गवारा
इसलिए मांगते है
जनम-जनम साथ तुम्हारा…!!
“ जब रहना है
साथ-साथ उम्र भर,
छोड़ कर नफरत, इश्क़ कर….!!
“ दुखी भी नहीं खुश भी नहीं,
तेरे बिना हम कुछ भी नहीं…!!
“ प्यार मे कितनी ही बाधा दिखी,
फिर भी कृष्ण के
साथ राधा ही दिखी…!!
साथ देने वाले स्टेटस english
“ ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों
साथ में एक मुस्कान भी लाया करो….!!
“ उदासियों की वजह
तो बहुत है ज़िन्दगी में,
पर खुश रहने का मज़ा
आपके ही साथ है…..!!
“ बस इतना-सा ही
ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए…..!!
“ मोहब्बत करो तो ऐसी करो,
की छूटे न कभी साथ मुश्किलों में,
जब रहेगा मोहब्बत में तेरा मेरा साथ हमेशा,
तो कट जायेंगे ये मुश्किलों
भरे रास्ते कुछ ही दिनों में….!!
“ एक दिन सबका
साथ छूट जाता है,
हकीकत सामने आता है
तो भ्रम टूट जाता है….!!
“ जब तुम साथ होती हो
तो ये दिल मचलता है,
तुमसे मोहब्बत बहुत है
पर कहने से डरता है…..!!
“ जिसे साथ निभाना होता है
वो बेमतलब भी निभा जाता है,
और जिसे नहीं निभाना होता है
वो कोई भी एक वजह बता जाता है….!!
“ जिन्दगी में कुछ ऐसे
भी लोग मिल जाते है,
जो वादें तो नहीं करते
पर साथ जिन्दगी भर निभाते है….!!
“ शीशे जैसा दिल है
मेरा, तोड़ ना देना
जिन्दगी के सफर
में साथ छोड़ ना देना….!!
“ तुम्हारे बिना जिन्दगी
अधूरी सी लगती है,
तुम साथ होती हो तो
सारी ख्वाहिशें पूरी सी लगती है….!!
tera sath quotes in hindi
“ तेरा मेरा साथ हमेशा रहे,
तुझपे इतना प्यार हमेशा रहे,
अगर मर भी जाये हम साथ साथ,
लेकिन हमारी रूह हमेशा साथ में रहे….!!
“ ध्यान रखना की सच्चा साथी
आपके सही फैसलों में ही साथ देगा
गलत फैसलों में नहीं…!!
“ बड़ा होते-होते
अपना फ़र्ज़ ना भूल जाना
किसी और का साथ मिलते ही
माँ-बाप से पीछा मत छुड़ाना….!
“ जो महज़ परिवार का होता है
वो परिवार का ही साथ देता है
मगर जो खुद का होता है
वो हर किसी का सहारा बनता है….!!
“ कभी साथ बैठो तो
कहूँ कि क्या हालत है मेरे,
अब तुम दूर से पूछोगे
तो सब बढ़िया ही कहूँगा….!!
“ कौन कहता है कि जन्नत
बड़ी खूबसूरत जगह होती है,
जब घरवालों का साथ हमेशा रहे न,
तब अपना घर ही जन्नत जैसा लगता है,
जिसे माँ बाप ने बड़े प्यार से बनाया है..!!
“ काँटों से दिल लगाओ
जो ता-उम्र साथ दें,
फूलों का क्या जो
साँस की गर्मी न सह सकें…..!!
“ ना तुम्हें भुलायेंगे ना
तुमसे दूर जायेंगे,
वादा है साथ रोयेंगे
साथ तुम्हारे मुस्कुरायेंगे….!!
“ वहाँ तक तो साथ चलो
जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदल जाएँ
वहाँ तुम भी बदल जाना…..!!
“ जिन्दगी के हर मोड़
पर तुम साथ देना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा
दिल के पास रहना…..!!
अगर तुम साथ हो शायरी
“ कुछ लोग बड़े अजीब होते है,
साथ छोड़ देते है पर जिद नहीं…..!!
“ कितने खूबसूरत पल थे वो,
जो हमने साथ साथ बिताए थे,
कभी पानी पूरी खाया करते थे,
तो कभी घूम कर ही वापस चले आते थे….!!
“ सिर्फ साथ देना सीखो
ना की मोह करना…!!
“ कुछ लोग ऐसे भी साथ देते है
लगते इधर के है
मगर होते उधर के है…!!
“ जिधर इंसान साथ नहीं देता ,
उधर भगवान देता है….!!
“ हम दम तो साथ-साथ चलते है,
रास्ते तो बेवफ़ा बदलते है,
तेरा चेहरा है जब से आँखों में,
जाने क्यों मुझ से लोग जलते हैं…..!!
“ वो दिन जो गुजरे तेरे साथ,
काश जिन्दगी उतनी ही होती….!!
“ शर्ते लगाईं जाती
नहीं दोस्ती के साथ,
कीजिये मुझे कबूल
मेरी हर कमी के साथ….!!
“ बेवक़ूफ़ होते है वो इंसान,
जो किसी का साथ चाहते है,
अकेले के दम पर कुछ करके तो देखो,
सभी लोग तब आपका ही साथ चाहेंगे…!!
“ बस इतना-सा ही
ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे
मेरे साथ चाहिए…..!!
प्यार में साथ निभाने वाली शायरी
“ सुबह का उजाला
सदा आपके साथ हो,
हर दिन का हर एक
पल आपके लिए ख़ास हो…..!!
“ तेरे साथ बिताए पल कुछ ख़ास नहीं थे,
मेरे दिए हुए गिफ्ट तेरे पास नहीं थे,
एक दिन तो तू छोड़ के मुझे जाने ही वाली थी,
आज चली गयी ना आखिर दूर मुझी से….!!
“ नफरत करने के लिए
तेरा साथ ही चाहिए,
क्युकी इश्क़ तो तुम
हमसे कर न पायी….!!
“ नफरत हमेशा साथ रहती है,
किसीका दिल टूटने के बाद…!!
“ कोई साथ दे न दे हम तो देंगे,
दोस्त है तुम्हारे हम
तुम्हारे लिए जान भी देंगे…!!
“ एक तेरा साथ ही बाकि था,
जो बिताया है तुम्हारे साथ हमने,
कोई दूजा आ कर ले गया है आज तुम्हे,
ये कहा बताना जरुरी तुमने समझा….!!
“ वक्त और हालात के
साथ शौक तो बदल सकते है,
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है….!!
“ खिलाफ कितने है
ये मुद्दा नहीं,
बस साथ कितने है
ये जरूरी है…..!!
“ सब तुझे चाहते होंगे
तेरा साथ पाने के लिए,
हम चाहते है सिर्फ
तेरा साथ देने के लिए…..!!
“ लम्हा दर लम्हा साथ
उम्र बीत जाने तक,
मोहब्बत वही है
जो चले मौत आने तक…..!!!
sath dene wale quotes in hindi
“ जीवनसाथी चुनने
का हक़ आपका है ,
मगर उसे परखने
का हक़ माँ-बाप का है…!!
“ काश इंसान को ज़िंदा
लोगों का साथ देना आता
क्यूंकि इंसान को मरना तो अकेले ही है…!!
“ ज़िंदगी से ठुकराए हुए को तो बस ,
खुदा का ही साथ नसीब होता है…!!
“ तेरा साथ तो पा लिया
मैंने तुझसे इश्क़ होने के बाद,
मैं मर जाऊंगा अगर तू
चली गयी मेरा दिल तोड़ने के बाद…!!
“ एक वक़्त था मेरे
साथ मेरा प्यार था,
वो वक़्त गुजर गया
उसका साथ छूटने के बाद…!!
“ इक उम्र भी कम है,
तो कभी एक बात काफी,
बेवजह जी जाने को
महज तेरा साथ काफी….!!
“ ख़ुशी हो या गम,
हमेशा साथ रहेंगे हम….!!
“ तेरे साथ बिताए पलों को,
हमेशा तुम याद रखना,
मुझे छोड़ के कहा भी जा तू,
बस एक बार मुझसे बात जरूर करना…!!
“ कही दूर न जाऊ मै,
इसीलिए तुम साथ रहना,
जाऊंगा तो नहीं तुमसे दूर,
पर तुम कही दूर मुझसे ना जाना….!!
“ प्यार का तो पता नहीं पर
जिन्दगी में एक ऐसा दोस्त,
जरूर होना चाहिए जो
हर मुश्किल में साथ दें…..!!
उम्र भर साथ निभाने की शायरी
“ रिश्तों की अहमियत को समझो,
इन्हें जताया नहीं निभाया जाता है….!!
“ आपका साथ मुझे
जीवन भर मिले,
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे….!!
“ एक पल की ये बात नहीं,
दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो जिन्दगी
जन्नत से प्यारी है,
पर वो साथ ही क्या
जिसमें तेरा हाथ नहीं….!!
“ मुझे तेरा साथ जिन्दगी
भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक जिन्दगी चाहिए….!!
“ मुझे तेरा साथ चाहिए,
मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए…..!!
“ जुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाये तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाये तो अच्छा….!!
“ उजाले अपनी यादों के
हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में
जिन्दगी की शाम हो जाए….!!
“ ज़िन्दगी बेशक मेरा साथ ना दे ,
मगर देखना मौत
1 दिन मेरी ही होगी…!!
“ जबसे तकदीर ने
मेरा साथ छोड़ा है ,
मेरे अपनों ने भी
मुझे कही का ना छोड़ा है…!!
“ मुश्किलें तब आसान हो जाती है
जब कोई साथ
निभाने वाला मिल जाता है…!!!
bure waqt me sath quotes in hindi
“ कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जुबानी कह देंगे….!!
“ रिश्तें होते है जीवन
में साथ निभाने के लिए,
ना कि इनसे फिजूल
उम्मीदें लगाने के लिए….!!
“ जो निभा दे साथ जितना
उस साथ का भी शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच में उस
हाथ का भी शुक्रिया….!!
“ साथ चलने वाले
कदम छोड़ भी जाते है ,
रास्ते एक जैसे ना
होकर मुड़ भी जाते है…!!
“ मांगना उनका साथ था ,
मगर उन्होंने तन्हाई दे दी…!!
“ जो रिश्ते बात नहीं करते ,
वो साथ क्या देंगे….!!
“ अपने वो नहीं जो
तस्वीर में साथ हो,
अपने वो होते हैं जो
हर तकलीफ में साथ हो….!!
“ खिलौना समझकर
किसी का दिल तोड़ते नहीं है,
अगर इश्क़ करते है
तो साथ छोड़ते नहीं है….!!!
“ साथ रहना जरुरी नहीं,
साथ निभाना जरुरी है….!!
“ जाने क्यों लोग बदल जाते है,
जाने क्यों मीठे रिश्तें कड़वे हो जाते है,
जाने क्यों अनजान लोग दोस्त बनकर
जीवन भर साथ निभाते है….!!
tera sath quotes in hindi
“ दर्द बन कर ही रह
जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत
वक्त तक साथ रहता हैं….!!
“ साथ चाहिए तो उम्र भर का चाहिए,
कुछ पल साथ तो
जनाजा उठाने वाले भी दे देते है….!!
“ जब रहना है साथ-साथ उम्र भर,
छोड़ कर नफरत, इश्क़ कर….!!!
“ जला चिराग कि कब
तक न जाने रात रहे,
रौशनी में कम से कम
ये साया साथ रहे….!!
“ उदासियों का यह
मौसम बदल भी सकता था,
वो चाहता तो मेरे
साथ चल भी सकता था….!!
“ चाय की चुस्की के साथ
अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ,
मिठास कम है जिन्दगी में
मगर जिन्दादिली से जीता हूँ….!!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को दुख में साथ देने वाली शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये जीवन भर का साथ शायरी पसंद आई हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हो और बेहतरीन कोट्स के लिए हमारे साथ बने रहे। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-