325+ Best Selfish Quotes In Hindi | मतलबी शायरी इन हिंदी | Matlabi Shayari In Hindi

Selfish Quotes In Hindi – दोस्तों आज की दुनिया मैं व्यक्ति सिर्फ अपने मतलब के लिए काम करता है उस मतलबी व्यक्ति को इतना भी पता नहीं रहता कि सिर्फ मेरे मतलब से किसी की खुशी और किसी का प्यार और किसी का परिवार बिखर सकता है लेकिन मतलबी व्यक्ति को कुछ नहीं दिखता वह सिर्फ अपने बारे में सोचना है दुनिया में किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करना गलत है क्योकि इस दुनिया में हर व्यक्ति मतलबी हो गया है

Selfish Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों आज हम आप सब लोगो के लिए उन्ही मतलबी लोगो के लिए कुछ शानदार selfishness status, matlabi status, selfish status, selfish status hindi, swarthi status, स्वार्थी रिश्तेदार स्टेटस, matlabi log status, swarthi quotes, selfish quotes hindi, matlabi shayari, swarthi shayari, matlabi duniya status, selfish attitude quotes, लेकर आये है जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

325+ Best Selfish Quotes In Hindi | मतलबी शायरी इन हिंदी | Matlabi Shayari In Hindi

Selfish Quotes In Hindi | matlabi quotes in hindi

“ स्वार्थी स्वभाव ही काफी है
लोगों को छोड़ने के लिए,
क्योंकि उनसे लगाई
उम्मीदें सिर्फ निराशा ही देती हैं…!!!

“ सच्ची मित्रता का वादा करके जो
व्यक्ति विश्वाश घात करता हैं
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता हैं…!!

“ जिंदगी में कुछ लोगों को
बर्दाश्त करना पड़ता है,
जब अपने हो जाए स्वार्थी
तो उनसे भी लड़ना पड़ता है…!!

“ मत कोशिश करो जानने की,
किसी गैर की पोल,
हर चेहरे पर है मुखौटा,
हर किसी का है डबल रोल…!!

“ भरोसा करना है तो खूद पे करो,
यह मतलबी दुनिया है दोस्तों,
अपना मतलब निकलते हि,
वो आपको छोड देगें या तोड देगे,
पर आपसे दूर जरुर जायेगे…!!

“ जीवन मे लाना है निखार,तो खुद से,
करे प्यार स्वार्थी नही बनना है,
पर स्वार्थपरता जरूरी है…!!

“ हर गुनाह यहां माफ़ हो रहा हैं,
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा हैं,
मतलबी हैं यहां का हर शख्स,
पैसों से यहां का काम चल रहा है…!!

“ मुझे जलाने की कोशिश में,
खुद को जलाकर क्या होगा,
मैं बैठा हूं बारिश में,
मुझे भिगोकर क्या होगा…!!

“ मैंने देखा है
पत्थर दिल को रोते हुए,
आज भी सोचता हूं
कि पहाड़ों में ही क्यों
बहते हैं झरने सारे…!!

“ अपने आप को अपनी नजरों से देखने,
की कोशिश कीजिए, इस दुनिया में कोई,
भी परफेक्ट नहीं होता…!!!

matlabi selfish quotes in hindi

“ अगर मिलना ही है तो,
कदर करने वालो से मिलो,
मतलबी लोग तो खुद,
तुमसे मिलने आएंगे…!!

“ दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई,
क्यो देगा मुफ्त का यहाँ कफ़न नही,
मिलता तो बिना गम के प्यार कौन देगा…!!

“ कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग…!!!

“ खुद से प्यार जरूर करें, लेकिन,
अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें…!!

“ ग़मों के आंसुओं से जब
आँखें धुंधली होने लगती है,
तब दिखाई देता है अपना कौन है
और पराया कौन…!!!

“ लोग आजकल माफी
गलती मानने के,
लिए नहीं बात खत्म
करने के लिए माँगतें हैं…!!

“ ये दुनिया कितनी मतलबी है,
इस बात का अंदाजा
आप यहां से लगा सकते हो,
के जो पेड़ सूख जाता हैं
उस पेड़ पर तो परिंदे
भी बसेरा नहीं करते…!!

“ छोटी बातें करते हैं जो लोग,
चार पैसे में बिकते हैं जो लोग,
करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश,
पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे लोग…!!

“ अगर सच्चा मित्र ही
स्वार्थी निकले तो
जीवन में हताशा और
मायुशि अधिक छा जाती हैं…!!

“ स्वार्थी दोस्तों का साथ कभी न निभाना,
वरना जिंदगी भर पड़ सकता है पछताना…!!

Selfish Shayari In Hindi

“ सच कहा था किसी ने
स्वार्थियों को न देना मोहब्बत,
जरा भी मदद ली तो जिंदगी
भर करनी पड़ेगी इनकी इबादत…!!

“ न करो जुर्रत किसी के
वक्त पे हंसने की कभी,
यह वक्त हैं जनाब,
चेहरे याद रखता हैं…!!!

“ इस जमाने में पराये कम
अपने ज्यादा स्वार्थी होते हैं…!!

“ इस जमाने में कुछ लोग इतने स्वार्थी हैं
की आप उनके सामने अपना सर भी काट
कर रख देंगे तब भी वह खुश नहीं होंगे…!!

“ स्वार्थी लोग तोहफे से
ज्यादा देखते हैं उसकी कीमत,
बस आंखों के सामने नहीं फेंकते,
यही होती है गनीमत…!!

“ स्वार्थी लोग दिल को खिलौना
समझ कर खूब खेला करते हैं,
शरीफ बनने का दिखावा
कर खुलेआम झूठ बोलते हैं…!!!

“ भूल जाओ कि ये
दुनिया प्यार से चलती है,
ये दुनिया तो मतलब
और स्वार्थ से चलती है…!!

“ कभी-कभी इंसान न टूटता है
और न बिखरता है,
बस हार जाता है
अपनों के ही मतलबी बर्ताव से…!!!

“ स्वार्थी होने का एक
बहुत बड़ा फायदा होता है,
उनका सामना हमेशा अच्छे
और निःस्वार्थ लोगों से ही होता है…!!!

“ जिसका दिल भरता गया,
वो मुंह फेरते गए हमसे,
और लोग कहते हैं
कि हम बेगाने से क्यों हो गए हैं…!!!

angry selfish quotes in hindi

“ कभी तारीफों के
समंदर में गोते लगाओ,
पता चलेगा कितनी गहरी है
मतलबी लोगों की दुनिया…!!

“ मुझे मतलबी कहने से पहले,
उन लोगों से मेरी कद्र जरूर पूछ लेना,
जो कभी मुझे अपना कहते थे…!!!

“ रिश्ते संवारने में
मैं ऐसा क्या झुका,
कि लोगों ने झुकना
ही मेरी औकात समझ ली…!!!;

“ कुछ इस तरह मैनें भी
बदल लिए हैं जिंदगी के उसूल,
जो याद करेगा,
अब वही याद रहेगा…!!!

“ मेरी जिंदगी में हर शख्स
कुछ इस तरह उस्ताद निकले,
मैं हंस कर मिलता रहा
और वो सबक देते गए…!!!

“ जब देखोगे दुनिया करीब से,
तो हर रिश्ते लगेंगे अजीब से…!!

“ याद रखना यारों,
जरूरत से ज्यादा अच्छा बनोगे,
तो जरूरत से ज्यादा
इस्तेमाल किए जाआगो…!!

“ लोग कहते है की
परिवार साथ हो तो दुनिया भर की,
खुशिया मिल जाती है,
लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो,
तो जीवन की हर खुशिया छीन जाती है…!!

“  गलती थी मेरी,
चाहने वालों पर घमंड मेरा,
पता चला है कि सबने चाहा
मुझे सिर्फ अपनी जरूरत के लिए…!!

“ मैंने देखा है
पत्थर दिल को रोते हुए,
आज भी सोचता हूं
कि पहाड़ों में ही क्यों
बहते हैं झरने सारे…!!

matlabi log shayari

“ एक सच खुद के लिए,
अब अपने ही
अपनों को अपना नहीं समझते…!!!!

“ स्वार्थ से बने हर रिश्ते टूट जाते हैं,
डाल दो अगर उसमें प्यार,
तो, टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं…!!

“ ये दुनिया बहुत मतलबी है जनाब,
जब मुफ्त में यहां कफन नहीं बिकता,
तो बिना गम के प्यार
मिलने की उम्मीद कैसी…!!!

“ प्यासा चल रहा हूँ मे,
पता बताओ कोई शुखी दरिआ की,
रेत खोद के पिऊंगा पानी,
भरोसा नही अब मतलबी दुनिआ की…!!

“ मतलबी लोगों की
कुछ ऐसी होती है दास्तां,
दोस्त का दुख आते
ही बदल लेते हैं रास्ता…!!

“ मुश्किल है जानना
असली और नकली का भेद,
स्वार्थ के रंग में रंगे
तो करना पड़ेगा खेद…!!

“ मतलबी वो नहीं जो
वक्त पर काम न आए,
मतलबी वो है जो
साथ होते भी साथ न निभाए…!!!

“ मतलब होता है तभी तो
जुबान से निकलती है
मिठी बातें वरना इसके खत्म होते
ही इंसान है बदल जाते…!!!

“ कुछ यूं बारिश की बौछार बन गया हूं मैं,
समंदर के पानी जैसे रिश्तों से घिरा तो हूं,
पर बूंदों की तरह की अकेला हूं मैं…!!

“ तजुर्बा बता रहा हूं अपना,
ये दुनिया ‘प्यार’ या ‘दोस्ती’ से नहीं,
‘मतलबी लोगों’ से है चलती…!!!

matlabi log quotes in hindi

“ केवल मतलब के लिए था
तेरा प्यार यह में कैसे ना जान सका,
खुद से भी ज्यादा था तुझ पर
विश्वाश इसलिए शायद
में यह सोच ना सका…!!!

“ अफसोस है कि मैं
उन्हें पहचान ही नहीं पाया,
जो मीठे बोल बोलकर
दिल में आग लगाए बैठे थे…!!!

“ जब मन होगा तो सुना
ही देंगे तुम्हें अपना दर्द,
मतलबी इंसान ने तब चादर
न ओढ़ाई जब मौसम था बहुत सर्द…!!

“ जिंदगी में चाहिए
अगर सब कुछ सुकून का,
मतलबी रिश्ता तोड़
दो भले ही हो खून का…!!

“ सच बोलने वालों से ही
नफरत करते हैं लोग,
मतलब के लिए ही करीब आ जाते हैं लोग,
दूसरों का सुख-चैन हर के,
दूर खड़े तमाशा देखते रहते हैं ये लोग…!!!

“ अक्सर मतलब खत्म होने पर लोग,
नाम और हाल दोनों ही भूल जाते हैं…!!

“ केवल अपने स्वार्थ के
लिए रिश्ते निभाना,
यही तो है मतलबी
दुनिया का फसाना…!!

 “ वक्त पलटने दो जरा,
जो भूल गया है तुम्हें,
वो भी हंसकर याद करेगा तुम्हें…!!!

 “ मिलावट का दौर
भी क्या खूब चला,
इंसानों के किरदार में
भेड़ियों का शोर है…!!!

 “ मैं हर रिश्ता दिल
से निभाता हूं जरूर,
क्योंकि अर्थी के लिए
चार कंधे भी चाहिए होते हैं…!!!

sab matlabi hai shayari

“  स्वार्थ की दुनिया में
अपना वजूद मत ढूंढना,
जरा पूछो इन नदियों का हाल जो
समुंदर में मिल वजूद हैं खोजती…!!

“ यही हाल है इस दुनिया का,
आदमी ही आदमी को डस रहा,
यह देख कोने में बैठा सांप भी हंस रहा…!!

“ तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है…!!!

“ हिशाब किताब हमसे
न पूछ अब ये जिन्दगी
तूने सितम नहीं गिने,
तो हमने भी जख्म नहीं गिने…!!!

“ मतलबी उन लोगो के लिए बनिए जो
आपकी कदर नहीं करते,
उनके लिए नहीं जो आपकी
कदर भी करते हैं और प्रेम भी…!!

“ न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
अब वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की….!!

“ एक बात ध्यान रखना मेरे दोस्त
रिश्ते सारे नहीं, कुछ ही खाश होते हैं
और बाकी सब तो मतलब
के लिए आपके साथ होते हैं…!!

“ जिन लोगो को आपसे दूर होना होता हैं
वह आप में कोई ना कोई दोष
निकालकर आपसे दूर हो ही जातें हैं…!!

“ प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां
हम पर हंसती रहती है…!!

“ जिन लोगो को आपकी कदर नहीं
उनसे दूर हो जाना
ही लाभदायक होता हैं…!!!

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line

“ कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर…!!!

“ कुछ मतलबी लोग
न आते तो जिन्दगी
इतनी बुरी भी नहीं थी…!!!

“ सिखा दिया दुनिया ने
मुझे अपनों पे भी शक करना
मेरी फ़ितरत में तो था
गैरों पे भरोसा करना…!!!

“ मैंने अपनी जिन्दगी में
सारे महंगे सबक
सस्ते लोगो से ही सिखा हैं…!!

“ कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे
व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो…!!!

“ ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा
जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं…!!

“ मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया
कमज़ोर कर देने पर तुली हो….!!!

“ शिकायत नहीं करनी
बस इतना सुन लो
मै खामोश हु और वजह
सिर्फ तुम हो…!!!

“ यकीन मानो की बुरे भी
बहुत अच्छे होते हैं, दिखा देते हैं
अपने असलियत में कैसे होते हैं…!!!

“ हर एक शख्स, पूछ कर आजमा सकता है
कि कौन तेरा है यहां मैंने तो मान लिया है,
स्वार्थ से चल रही इस दुनिया में
बस मतलब की रिश्तेदारी है…!!!

status for selfish friends

“ आंख-मिचौली का खेल है जिंदगी,
तभी तो स्वार्थ छिपा है हर सलाम के पीछे…!!!

“ ‘स्वार्थ’ तेरा शुक्रिया
करूं कैसे अदा मैं,
लोगों के इस मेले को
तूने ही तो संवारा है…!!!

“ किसी ने कहा था की बुरे वक़्त
में रिश्तेदार काम आते हैं,
पर अफ़सोस बुरा वक़्त लाने
वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते हैं…!!

“ डूबे हुए को हमने, बिठाया,
था अपनी कश्ती में यारों,
और फिर कश्ती का बोझ,
कहकर, हमें ही उतारा गया…!!

“ जिसका दिल भरता गया
वो मुंह फेरते गए हमसे,
और लोग कहते हैं
कि हम बेगाने से क्यों हो गए हैं..!!!

“ हुनर भी वहां मात खाता है,
जहां अनुभव की भट्टी
में जलने वाले सिक्के,
दुनिया का भाव लगाते हैं…!!!

“  क्या कहूं अब,
किसे अच्छा, किसे बुरा लगा मैं,
जिसकी जैसी सोच थी,
उसने उतना ही पहचाना मुझे…!!

“ प्रभू से है एक ही कामना,
किसी के अंदर न
हो स्वार्थ की भावना…!!!

“ आज अगर आप किसी
को अपनी समस्या बताओगे,
तो लोग मदद नहीं करेंगे
बल्कि दूर चले जाएंगे…!!!

“ दुनिया की बातों का
हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके
हम प्यार नहीं करते हैं…!!!

status for selfish person in hindi

“ बुरे हालातों ने बहुत कुछ सिखाया है,
अब जान पाया कि कौन अपना कौन पराया है,
जब साथ छोड़ गए वो मतलबी दोस्त,
तब आंखों से विश्वास का परदा उठ पाया है…!!!

“ दिखा दी है शीशे ने
असलियत झूठे लोगों की
बनावटी चेहरे पहन कर
अक्सर जो झूठी दुनिया में घूमते हैं…!!!

“ तेरा इश्क़ ही तो था
जिस पर मुझे सबसे ज़्यादा यकीन था
पर अफ़सोस वो भी मतलबी निकला…!!!

“ अब रिश्तों से भी मतलब पूरे होते हैं,
लोगो को फर्क नहीं पड़ता चाहे
दिल का हो या खून का…!!!

“ जब तुझसे इश्क़ हुआ था
तो कभी सोचा ना था
की इतनी जल्दी नफरत
भी हो जाएगी तुझसे…!!!

“ बहुत दर्द होता हैं जब वो
इंसान आपसे अपने मतलब
पूरे करने लगता हैं
जिसको आप अपनी
जान से भी ज्यादा चाहते हैं…!!!

“ तूने ही रास्ता बदल
लिया वरना में तो पूरी
उम्र भर तेरे साथ चलना चाहता था…!!!

“ कई बार मेरा दिल यह सोच कर रोता हैं
की मुझे उससे ऐसा क्या पाना था
जिसके चक्कर में
मेने खुद को भी खो दिया…!!

“ दोस्ती निभानी तो सीख ली थी,
पर दोस्ती का परीक्षण
करना भूल गया था…!!!

“ जरूर एक दिन वो
शख्स तड़पेगा हमारे लिए
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है
उसे मतलबी लोगो से….!!

swarthi logo ke liye status

“ दुनिया में सबको दरारों में से
झांक ने की आदत है,
दरवाजि खुले रख दो,
कोई आस पास भी नहीं दिखेगा…!!!

“ मैं सूरज के साथ
रहकर भी भूला नहीं अदब
लोग जुगनू का साथ
पाकर मगरूर हो गये…!!!

“ जान चूका हूँ आज में उसकी
असलियत जो बाहर से
तो मेरे साथ था
पर अंदर से मेरे खिलाफ…!!

“ तुम्हारे होगें चाहने
वाले बहुत इस कायनात में,
मगर इस पागल की
तो कायनात ही तुम हो….!!;

“ दुनिया का हर दस्तूर बदलते देखा हैं,
अपने सच्चे यार को मेने मेरे ही
खिलाफ खड़े होते देखा हैं…!!!

“ घमंड था मुझको की सभी चाहने
वाले मेरे जिगरी यार हैं,
पर क्या पता था मुझको की इसके
पीछे छुपा केवल मतलब का राज़ हैं…!!!

“ तेरी हर चाल पर
तुझे हरा सकता था में,
पर क्या करू मैने दोस्तों को
हराने का हुनर नहीं सीखा हैं…!!!

“ खुद को चोट पहुंचाने
के लिए मुझे दुश्मन
की जरुरत कहा उसके लिए
तो मेरे दोस्त ही काफी हैं…!!

“ दोस्ती करने वालो की कमी नहीं हैं
इस दुनिया में बस कमी हैं
तो साथ निभाने वालों की…!!!

“ अगर अपने रिश्तेदारों
का असली रूप देखना चाहते हैं
तो बस मुसीबत के वक्त उन्हें पुकार लेना…!!!

selfish logo ke liye shayari

“ खुदा की खिदमत ऐसी हुई की सुकून
की जिंदगी में मतलबी रिश्तेदार भेज दिए…!!!

“ हम मरना भी उस
अंदाज़ में पसंद करते है
जिस अंदाज में लोग
जीने के लिये तरसते है…!!!

“ तुम्हारी बातों को
खोल के रख दू सामने तो
एक दिन ऐसा आएगा,
तेरी ख़ुशी में भी आग
लगाने तेरा ही रिश्तेदार आएगा…!!!

“ रिश्तेदारों से आप
जितना दूर रहेंगे उतना ही
आपके जीवन का अधिक उत्थान होगा…!!

“ खुश क़िस्मत होते हैं
वो लोग जिन्हे स्वार्थी
रिश्तेदार नहीं मिलते…!!

“ कुछ स्वार्थी रिश्तो
को ना निभाना भी व्यक्ति
के लिए अधिक लाभदायक होता हैं…!!

“ जब अपने ही खुदगर्ज हैं तो दूसरो से
क्या उम्मीद रखी जा सकती हैं…!!

“ तेरी झूठी दोस्ती ने मुझे
आज एक सबक सिखाया हैं,
दोस्ती नाम के शब्द पर से
विश्वाश ना करना बताया हैं…!!!

“ अगर कोई अपना ही धोका देदे तो
पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं…!!!

“ मसला यह भी है
इस ज़ालिम दुनिया का
कोई अगर अच्छा भी है
तो वो अच्छा क्यॅ है….!!!

अपने स्वार्थ के लिए शायरी

“ अगर किसी की इज्ज़त न करनी
हो तो, मत करो लेकिन
चार लोगो के साथ बैठकर
किसी की बेइजती मत करो…!!

“ जब आपकी खुद की बुद्धि होती है,
तो दूसरे लोगों को उनके
लिए श्रेय देना खुशी की बात है….!!

“ उम्मीद हर किसी से रखोगे तो,
सिर्फ धोखा और तकलीफे
ही पाओगे मेरे दोस्त,
लेकिन खुद से मुहब्बत करोगे तो,
खुद को हँसता हुआ ही पाओगे…!!!

“ मुझे यह देखकर दुख होता है,
कि एक व्यक्ति का
स्वार्थ क्या कर सकता है…!!

“ जन्मो का रिश्ता भी
जुड़ता हुआ दिख जाएगा,
जब उनको हमसे
फिर कोई काम आएगा…!!

“ मुझे मतलबी कहने से पहले,
उन लोगों से मेरी कद्र जरूर पूछ लेना,
जो कभी मुझे अपना कहते थे….!!!

“ दुनिया के लोगो के उसूल ही है,
आपका काम है
जब तक आप भगवान हो…!!

“ गलतफहमी से बढ़कर
दोस्ती का दुश्मन कोई नहीं,
परिंदों को उड़ाना हो तो
बस शाखें हिला दीजिए….!!

“ स्वार्थी लोगों ने जीवन में
बहुत कुछ खो दिया क्योंकि,
जब उन्हें पता चलता है कि वे गलत हैं,
तो वे नहीं जानते कि माफी
कैसे मांगें या पछतावा कैसे करें…..!!

“ किसी और से क्या मोहब्बत करूं,
इन दिनों खुद से ही फिर,
जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं…..!!

swarth quotes in hindi

“ इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका…..!!

“ जीवन भर जिनको
प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया
जिन पर किया भरोसा….!!

“ समय पर परख लेना चाहिए
स्वार्थी इंसान को वो मतलब के
लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को…!!

“ मतलबी लोगों को तो
पहले चांद नजर आता है,
मतलब पूरा होते ही
उस चांद में दाग नजर आता है….!!

“ कुछ लोग तस्वीर में साथ
हंसकर फोटो खिंचवाते हैं ,
तकलीफ आने पर
दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं…..!!

“ कुछ मतलबी लोगों
ने दुनिया पर किया ऐसा असर,
प्रणाम करने पर भी
लोग अब नहीं मिलाते नजर…!!!

“ चालाक लोगों का
हाल होता है
ऐसा साथ रहते हैं
जब तक पास होता है पैसा…!!

“ स्वार्थ में लोग दूसरों की
अच्छाई का उठाते हैं फायदा,
शायद उन्हें नहीं पता भगवान
के सबक का अपना है कायदा…!!!

“ विश्वास की डोर को
चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को
बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं….!!

“ रोता वही है जिसने महसूस किया है
सच्चे रिश्ते को मतलब का रिश्ता रखने
वालों की आंखों में न शर्म होती है न पानी…!!

matlabi rishte shayari in hindi

“ लोग बहुत अच्छे हैं, लेकिन
सिर्फ अपने मतलब तक…!!

“ सिर्फ एक गलती की देर होती हैं
लोग भूल जायेंगे की, तुम पहले
कितने अच्छे थे…!!

“ स्वार्थी व्यक्ति सदैव दूसरो के
मुकाबले अपने कर्त्तवीयों को ही
अधिक मूलयवान मानता हैं…!!!

“ ढूॅढना ही है तो परवाह
करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब
इस्तेमाल करने वाले तो
ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे….!!

“ छोड़ दो वो रास्ते,
नहीं तो खंज़र मार देगा कोई
मतलबियों के रास्ते,
सिर्फ मतलबियों को ही भाता हैं…..!!

“ आपके अंदर कितने
ही अच्छे गुण क्यों ना हो,
पर लोग केवल आपकी बुराइयों
को ही जानने का प्रयास करते हैं…!!!

“ जो व्यक्ति अपनी
गलतियों को स्वीकारना
नहीं जानता वह एक अच्छे रिश्ते
की शुरुवात कैसे कर सकता हैं…!!!

“ ये जो चिंता हो रही हैं,
इसका दाम बोलिए
अच्छा याद आई हैं मेरी,
तो फिर काम बोलिए…!!

“ परवाह करने वाले तो
ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे,
इस्तेमाल करने वाले
ढूंढते हुए आप तक पहुंच जाएंगे…!!

“ हालात बदल जाते हैं
तो इंसान भी बदल जाते हैं,
गैर तो गैर होते हैं
जनाब अपने भी स्वार्थी बन जाते हैं…!!

money selfish quotes in hindi

“ खुद पर बीतती है, तो दर्द बताते हैं,
दूसरों पर गुजरे तो कहते हैं ड्रामा,
दुनिया की यही रीत है यारों,
यूं ही नहीं कहते इसे मतलबी जमाना…!!

“ तुमसे बात ना करू तो रहा नहीं
जाता अब ये
बात वो किसी और से कहती हैं….!!

“ औकात मेरी छोटी लेकिन
सपने बहुत बड़े थे, नज़र
घुमा के देखा, मेरे अपने ही
दुश्मन बनकर खड़े थे…!!

“ आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं
मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह
अपनों को भी दर्द
पहुंचाने से कतराता नहीं हैं…!!

“ लोग दिल बहलाने
के लिए बात करते हैं,
और हम उसे अपना पन समझ बैठते हैं…!!

“ मुझको छोड़ने की
वज़ह तो बता दे
मुझसे नाराज़ थे या
मुझ जैसे हजारो थे…!!

“ बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया…!!

“ सबक सीखा गया
आज में उससे भी
जिस पर मैने खुद से भी
ज्यादा भरोसा करा था…!!

“ इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ
खुद पर ही विश्वाश करना सीखा हैं…!!!

“ कुछ यूँ हुआ कि.
जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक
से मजबूर हो गया…!!

matlab ki dosti shayari

“ जमाना ख़राब नहीं हैं रे,
आज कल के लोग ख़राब हैं…!!

“ कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबका फायदे की
लगी बीमारी हैं लालच,
से चल रही ये दुनिया
सब मतलब की रिश्तेदारी हैं…!!

“ किसी की अच्छाई पर,
उसे कोई कुछ नहीं बोलता,
मगर हो थोड़ा भी बुरा,
तो उसे हर कोई टटोलता….!!

“ जब व्यक्ति की आवश्यकता,
बदल जाती हे तो उसका,
आप से बात करने का,
रवैया भी बदल जाता है…!!

“ जब तारीफ़ों के
समंदर मे गोते लगाओगे,
मतलबी लोगो की
दुनिया बहूत गहरी पाओगे…!!

“ जिस दिन ईंटों को घमंड हुआ
की ये घर मेरी वजह से खड़ा है,
उस दिन उस घर के सरियों
ने खड़ा रहना छोड़ दिया…!!

“ तुम्हारी बातों को खोल के रख
दू सामने तो एक दिन ऐसा आएगा,
तेरी ख़ुशी में भी आग
लगाने तेरा ही रिश्तेदार आएगा….!!

“ दुनिया का यह दस्तूर
मुझे जरा भी नहीं भाता है,
जख्म उसको मिलता है
जिसे सहना आता है…!!!

“ जिनको हमने इस
दिल मे बसा रखा था,
उनका नाम तो मतलबी
लोगो मे आ रखा था…!!

“ दोस्ती मोहोब्बत
और ये रिश्ते बाक़ी के,
सच क़ाबिल कोई
भी नहीं सच्ची यारी के…!!

मतलबी रिश्ते स्टेटस

“ अफसोस कि बात बात है कि हमें,
बस सांसें देतें हैं पैसे दे रहे होते आज,
इंसान से ज्यादा पेड़ धरती पर होते…..!!!

“ यहां जरूरत के हिसाब
से जो बदल लेते हैं नकाब,
उनसे उचित दूरी ही
बनाकर रखा करो जनाब…!!

“ इस मतलबी दुनिया के
हम कुछ यूं शिकार हो गए,
भरोसा करके हम अपनों
के ही गुनहगार हो गए….!!

“ पहचान नहीं करनी पड़ती घटिया लोगों की,
ये वक्त आने पर खुद देते हैं अपनी पहचान,
इनसे बचा कर रखें अपनी आन-बान-शान….!!

“ यहां लोग हकदार बदल देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं….!!

“ स्वार्थी व्यक्ति की बस एक होती है निशानी,
मतलब न हो तो कड़वे बोल
और काम हो तो मीठी जुबानी….!!

“ दुनिया को देखोगे जब करीब से,
तो हर रिश्ते लगेंगे थोड़े अजीब से…!!

“ अब हम रिश्ते थोड़ा कम बनाते हैं,
क्योंकि यहां लोग सिर्फ बम बनाते हैं,
इनसे अच्छे तो कीड़े होते हैं,
जो कम से कम रेशम तो बनाते हैं….!!

“ जो विफल करना
चाहे आपका हर काम,
उनके बगल में होती
छुरी और मुंह पर होता राम…!!

“ इतने भी न गिरो दूसरों को गिराने में,
कि फिर उठ न पाओ इस जमाने में….!!

matlabi yaar quotes

“ जिंदगी का सुकून उस वक्त खो गया,
जब खुदा ने कुछ
मतलबी रिश्तेदारों को भेज दिया….!!!

“ पीठ पीछे जो हमेशा करते हैं बुराई,
सीख लेनी चाहिए उनसे थोड़ी चतुराई,
क्या पता कब काम में आ जाए,
क्योंकि हर रिश्ते की
नींव नहीं होती सच्चाई….!!

“ स्वार्थी व्यक्ति कभी
भी समाज में अपने लिए
सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं…!!

“ इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही
बातें याद रखते हैं जितने में
उसका स्वार्थ पूरा हो जाये….!!

“ मतलबी दुनिया में लोग
अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही
लेकीन कोई यह नहीं
सोचता की हम किसके हुए….!!

“ जहाँ पर हर बार अपनी बातों की
सफाई देनी पड़ जाये,
वो रिश्ते कभी सच्चे और गहरे नहीं होते…!!

“ जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने
लगे तो सावधान हो जाना चाहिए….!!

“ आज गुमनाम हूँ
तो ज़रा फासला रख मुझसे
कल फिर मशहूर हो जाऊँ
तो कोई रिश्ता निकाल लेना…..!!

“ वक्त सब दिखा देता हैं
लोगो का साथ भी
लोगो का औकात भी….!!!

“ इस स्वार्थी जमाने में
लोग सिर्फ अपने लिए
ही जीते हैं अपनों के लिए नहीं….!!!

matlab ke rishte shayari

“ कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये…!!!

“ अगर मतलबी लोग ना हो तो
जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं…!!

“ देख के दुनिया अब
हम भी बदलेंगे मिजाज़
रिश्ता सब से होगा
लेकिन वास्ता किसी से नहीं…!!

“ मेरी तारीफ करे या
मुझे बदनाम करे,
जिसने जो बात करनी है
सर-ए-आम करे….!!

“ ये मतलब की दुनिया हैं ये मेरे दोस्त
जब तक मतलब हैं सब अपने हैं
जब मतलब ख़तम तब सब ख़तम…!!

“ मतलबी लोग और झूठे वादों
से तो तन्हाई ही बेहतर हैं…!!

“ दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा…!!

“ मिलने को हर
सख्श हमें प्यार से मिला
पर जो मिला किसी न
किसी काम से मिला…!!

“ स्वार्थी लोगो में एक
खास बात जरूर होती हैं
की वह अपनों और प्रायो
को एक समान दृष्टि से ही देखते हैं…!!

“ मुझको क्या हक,
मैं किसी को मतलबी कहूँ
मैं खुद ही ख़ुदा को,
मुसीबत में याद करता हूँ…!!

matlabi logo par shayari

“ जितनी मेहनत तुमने अपने,
स्वार्थी रिश्तेदारों के लिए की है,
अगर उतनी मेहनत तुम
परायो के लिए करते तो,
शायद वो आपके लिए
अपनो से बढकर होते….!!

“ थोड़ा सा परेशान हूं इस,
दौर में यूं ना रुलाया करो,
मतलबी रिश्तो का बोझ,
हमसे उठवाया ना करो…!!

“ दुनिया का उसूल याद रखना,
जब तक काम है,
तब तक नाम है,
वरना दूर से ही प्रणाम है…!!

“ भावनाओं की बुनाई
में ही रिश्ते सिलना,
क्योंकि स्वार्थी रिश्ते
अक्सर टूट जाते हैं..!!!

 “ रिश्तों की भीड़ में
किसी को अकेला देखना,
तो समझ जाना कि वह
दिल और जुबान से सच्चा है…!!

“ इस मतलबी दुनिया में
हर कदम होश में रखना,
यहां लोग दफन कर भूल जाते हैं
कि कब्र कौन सी थी…!!!

“ थक गई थी मैं लोगों
को खुश करते करते,
तो अब मैंने खुद को,
खुश रखना सीख लिया…!!

“ मेरे अकेले रहने
की एक वजह ये भी है,
कि मुझे झूठे और धोखेबाज
लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती…!!

“ मैंने मांगी थी उजाले की एक किरण,
तुमसे किसने कहा
कि आग लगा दी जाए…!!

“ इतना खुश हो जाओ
कि ये मतलबी दुनिया भी,
परेशान हो जाए, ना जाने
इसे किस बात की ख़ुशी है….!!

स्वार्थी दुनिया स्टेटस

“ आज मतलबी लोगो
में उस शक्श की भी
गिनती हो गयी जिससे मुझे
अपनी जान से भी ज्यादा प्यार था….!!

“ किसी की आफत
किसी के गले आन पड़ी है,
मैं ठहरा स्वार्थी मानुष,
मुझे क्या किसी की पड़ी है…!!!

“ अगर अपनी भावनाओं
का सम्मान करना है,
तो उसे जाहिर न करें,
जिसे आपकी जरूरत नहीं…!!!

“ दुनिया में लोगों को है एक ही काम,
जिनसे मतलब बस उन्हीं को सलाम…!!

“ उस दिन जन्मों के टूटे
रिश्ते भी जुड़ जाएंगे,
जिस दिन उन्हें आपसे काम होगा…!!

“ खुद को इतना बदल लिया है मैंने,
कि अब लोग तरसते हैं
मुझे पहले जैसा देखने के लिए…!!

“ हर रिश्ते में भरोसा ही आधार है,
लेकिन जहां, स्वार्थ आ जाए
फिर वो रिश्ता ही बेकार है…!!

“ खुद को होशियार
समझना अच्छी बात है,
लेकिन हमें मूर्ख न
समझना एक अच्छी कला है…!!

“ अपनी बेबसी पर
कुछ इस तरह रोया हूं मैं,
सबकी तन्हाई दूर की और
इस मोड़ पर तन्हा खड़ा हूं मैं…!!!

“ मैं लोगों से अपनी
बुराई पर शिकवा नहीं करता,
क्योंकि रिश्ते न समझने वालों
से मैं ज्यादा उम्मीद नहीं करता…..!!!

स्वार्थी लोग शायरी hindi

 “ स्वार्थ की इस
दुनिया में चैन की नींद कहां,
यहां लोग आंखें मूंद लेने
पर ही दफनाने की बात करते हैं…!!

“ खुद को खुदा न समझना कभी,
क्योंकि टूटेगा तू भी
कभी अकेले तारे की तरह….!!

“ मानता था मैं, दुनिया के,
लिए कीमती होगा प्यार,
वहम था मेरा, मतलबी,
निकला यह सारा संसार…!!!

“ हम बेशक दिखते अकेले हैं, लेकिन,
अपने आप में ही एक
कारवां साथ लिए चलते हैं…!!!

“ वो किसी की याद कर मुस्कुराया था,
उधर, मैं नादान ये
समझा कि वो मेरा हुआ…!!

“ मतलब की दुनिया
को दूर से सलाम है,
तभी आपनी दुनिया में ज्यादा खुश हूं…!!

“ आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं,
मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह,
अपनों को भी दर्द
पहुंचाने से कतराता नहीं हैं…!!

“ हर गुनाह यहां माफ़ हो रहा हैं,
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा हैं,
मतलबी हैं यहां का हर शख्स,
पैसों से यहां का काम चल रहा है…!!

“ जो प्यार केवल मतलब
के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो के
दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं…!!

“ ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है,
कोई चले भी आओ कि
दुनिया से जा रहा है कोई…!!

स्वार्थी लोगों पर विचार

“ उस मतलबी महोब्बत
का क्या फायदा जो,
एक पल की हसी
देकर जिंदगी भर को दुःख दे….!!!!

“ दुनिया की बातों का
हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके
हम प्यार नहीं करते हैं….!!

“ मतलब की दुनिया
को दूर से सलाम है,
तभी आपनी दुनिया
में ज्यादा खुश हूं…!!!

“ मुझे जलाने की कोशिश में,
खुद को जलाकर क्या होगा,
मैं बैठा हूं बारिश में,
मुझे भिगोकर क्या होगा…!!!

“ स्वार्थ और लालच,
व्यक्तिगत या राष्ट्रीय,
हमारी अधिकांश
परेशानियों का कारण बनता है…!!!

“ इस मतलबी लोगो की दुनिया से,
दूर रहता हूं और खुश रहता हूं…!!!

“ सफेद कमीज में आज
भी गजब लगते हो,
क्या दिल भी अपना
सफेद ही रखते हो…!!

“ आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं,
मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह,
अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं…!!

“ जो प्यार केवल मतलब
के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो
के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं…!!

“ मुस्कुराने की आदत भी कितनी महंगी,
पड़ी मुझको भुला दिया सबने ये कहकर,
की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो…!!!

मतलबी दुनिया मतलबी लोग

“ कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे,
व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो…!!

“ स्वार्थी लोगों की भी
शिकार मानसिकता होती है,
उनके कार्य अकेलेपन के बीज बोते हैं,
फिर वे खिलने पर रोते हैं…!!!

“ जिनको मेरे से काम होता है,
वो मीठा बोलकर
अपना काम करा लेते है…!!

“ उस मतलबी महोब्बत
का क्या फायदा जो,
एक पल की हसी
देकर जिंदगी भर को दुःख दे…!!!

“ मत कोशिश करो जानने की,
किसी गैर की पोल,
हर चेहरे पर है मुखौटा,
हर किसी का है डबल रोल…!!!

“ जिसे आपके हितों की चिंता हो,
उसके साथ स्वार्थी होने का मतलब है,
शीघ्र हीं उस व्यक्ति को
हमेशा के लिए खोने वाले हैं…!!

“ आज गुमनाम हूँ
तो ज़रा फासला रख मुझसे,
कल फिर मशहूर हो
जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना…!!

“ हम क्या किसी को बेगाना करेंगे,
बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं
वही हमको छोड़ जाता हैं…!!!

“ उस मतलबी महोब्बत का क्या फायदा
जो एक पल की हसी देकर
जिंदगी भर को दुःख दे…!!!

“ मालूम होता तो उस
मतलबी इंसान से दिल न लगाते,
उसने इतनी मीठी बातें की
थी बताओ कैसे न अपनाते…!!

selfish love quotes in hindi

“ जो इश्क सिर्फ
मतलब के लिए किया जाए अच्छा है
कि उसे अपनाया ही न जाए…!!

“ वो लम्हें दिल में दर्द दे जाते हैं,
जब मजबूरियों ने कहा था
आओ तुम्हें स्वार्थ सिखाते हैं…!!!

“ दिल में छिपा होता है
जिनके फरेब उन्हें बस दिखते हैं
दूसरों के ऐब…!!!

“ गर फंस जाओगे
मतलबी लोगों के चक्कर में,
कड़वे बोल पिलाते रहेंगे
घोल-घोल शक्कर में…!!!

“ स्वार्थियों का एक
दिन जरूर बनता है तमाशा,
ऐसे लोगों से नहीं रखनी
चाहिए कभी कोई आशा…!!

“ पूरी शिद्दत के साथ उसने
मुझसे किया इश्क बेमतलब,
अब पता चला उसकी हर
बात में छिपा था एक मतलब…!!!

“ दुनिया के झूठे लोगों
में खूब दिखावा होता है,
क्यों उनसे रिश्ता जोड़ा
अब पछतावा होता है…!!

“ डूबे हुए को हमने, बिठाया
था अपनी कश्ती में यारों
और फिर कश्ती का बोझ
कहकर, हमें ही उतारा गया…!!

“ जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए जिन्हे
हम अपनी जिंदगी मानते थे…!!

“ जिनके अंदर होती है अहम की अकड़,
उनकी आंखों पर परदा जाता है पड़,
फिर मतलब के हो जाते हैं वे साथी,
छूटती जाती है अपनों से पकड़…!!

selfish girlfriend quotes in hindi

“ जो दोस्ती सही समय
में काम ना आये वह मुसीबत में
तो क्या ही काम आएगी…!!

“ भुला देंगे तुम्हे भी
जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी
होने में जरा वक्त लगेगा…!!!

“ जो बुरे वक़्त में आपको आपकी कमिया
गिनाने लग जाये उससे बड़ा
मतलबी दोस्त कोई नहीं हैं…!!

“ दुनिया का है
ये कड़वा सच,
जब तक मतलब है,
तब तक ही रिश्ते हैं…!!

“ हर इंसान के अंदर
छिपा होता है स्वार्थीपन,
तभी तो सभी का एक
दूसरे से होता है अपनापन…!!

“ जो एक बार देकर,
लाख बार उपकार जताते हैं,
आजकल मेरा उनसे कोई वास्ता नहीं…!!

“ उनके बदले हुए
तरीकों से जाना है मैंने,
कि अब उनके जरूरत
का प्यादा नहीं हूं मैं…!!

“ उसे अपना दुख बताकर
समय बर्बाद मत करना,
जो आपकी खामोशी
समझने के काबिल नहीं…!!

“ पता भी नहीं चलता है,
इतनी तेजी से ये दुनिया बदलती है,
जीवन में हर कदम संभाल कर रखना,
क्योंकि स्वार्थ पर ये दुनिया चलती है…!!

“ अच्छे लोग साथ देंगे
और बुरे लोग सबक देंगे,
इसलिए जिंदगी में हर
किसी को अहमियत जरूर देना…!!

selfish bio for instagram

“ वो लोग कहां हैं
जो रोते थे गैरों के लिए,
अब तो अपनों को
रूला कर मुस्कुराते हैं लोग…!!

“ क्या चाल कहें जमाने की गालिब,
मैंने हाल पूछा उनसे और वो
बोल पड़े अब कौन सी
आफत आन पड़ी….!!!

“ आओ सुनाऊं मतलबी
दोस्त की कहानी,
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,
दिल पर करेंगे ये वार,
आंखों से न बहा पाओगे पानी….!!!

 “ जहर में भी उतना जहर कहां,
जितना मैंने लोगों के अंदर है देखा….!!!

“ मेरे खर्चों से ज्यादा
लोगों के किरदार हैं महंगे,
क्या कहूं अब कि
स्वार्थ ही मेरे हक में बचा…!!

“ मैं स्वार्थी ऐसे ही नहीं बना,
एक मुस्कुराहट से मैंने
सौ दर्द छिपाना है सीखा…!!

 “ जब सांसें थी,
तो किसी ने हाल न पूछा,
अब सांसें थम क्या गईं,
वजह पूछने वालों की
लाइन ही लग गई…!!

“ सच्चे दोस्त पाने का
हमें था बहुत गुरूर,
जब धोखा मिला तो
सारे सपने हो गए चकनाचूर…!!

“ स्वार्थी रिश्तेदारों से जितना रहेंगे दूर,
समय आने पर नहीं
महसूस करेंगे मजबूर….!!

“ मतलबी इंसान के
मन में होता है इतना अहंकार,
उनको कभी न समझाओ
क्योंकि मेहनत जाएगी बेकार…!!

selfish world status

“ कभी-कभी समय
के साथ कुछ दोस्त भी
अपना स्वरूप बदलने लगते हैं….!!!

“ सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की
वक्त के साथ लोगो के
जज़्बात भी बदल जातें हैं…!!

“ मुखौटे बचपन में देखे थे
मेले में टंगे हुए समझ बढ़ी
तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ…!!

“ झूठी दुनिया के झूठे फ़साने हैं
लोग भी झूठे और झूठे ज़माने हैं
धोखे मिलते है हर कदम पर यहाँ
हर तरफ भीड़ है
लेकिन अफ़सोस सब बेगाने हैं….!!

“ एक सच्चा मित्र आपके दिल में
उतनी ख़ास जगह नहीं बना पाता हैं
जितना की एक स्वार्थी मित्र बना लेता हैं…!!

“ जीवन में अगर आनंद प्राप्त करना हैं
तो मतलबी दोस्तों को
नजरअंदाज करना सीखो…!!

“ एक गहरी दोस्ती पूरे
जवान को सुख से भर देती हैं,
और एक मतलबी दोस्ती पूरे जीवन
को दुखो से भर देती हैं….!!!

“ आजकल बहुत मुश्किल हो गया हैं
ऐसे दोस्त बनाना,
जिनके मन में स्वार्थ कम
और प्रेम भावना ज्यादा हो…!!

“ ये मत समझ कि तेरे
काबिल नहीं हैं हम तड़प रहे हैं
वो अब भी जिसे हासिल नहीं हैं हम…!!

“ दूर हो जाना चाहिए
ऐसे दोस्तों से जिन्हे
सिर्फ लोगो के जज़्बातों
के साथ खेलना आता हो…!!

स्वार्थी लोग शायरी hindi

“ अगर तुम अपने पापा की
“परी” हो, तो हम
भी अपने बाप के “नवाब” है…!!

“ जब जख्म ही देने थे
तो सीधा दे देते मतलब
की दोस्ती निभाकर
अपना भी समय क्यों खर्च करा…!!

“ आज मुझे छोड़कर वो बहुत ख़ुश हैं
जो कभी मेरे दूर जाने की
बात पर रो दिया करती थी…!!

“ तमाशा बना रखा हैं
लोगो ने प्यार को,
पहले करीब आते हैं,
फिर प्यार जताते हैं
और फिर बिना कसूर
के दिल तोड़ जातें हैं…!!!

“ तेरे इस मतलबी इश्क़ ने मुझे आज इतना
तो बता ही दिया हैं की प्यार करके भी
अपने मतलब पूरे किये जा सकते हैं…!!

“ यूं अपना दर्द बयां
न करना किसी के सामने,
यकीन मानों, तमाशा
बनने में देरी नहीं लगेगी…!!

“ कितने भी हमदर्द बन जाओ,
लेकिन लोग कंधा देने
सिर्फ श्मशान में ही आएंगे…!!

“ मेरे अच्छे वक्त ने
दुनिया को मेरा हाल दिया,
अब मेरे बुरे वक्त में
मुझे दुनिया का हाल दिया…!!

“ रिश्तों के बाजार में
हजारों रिश्तों को तराशा,
नतीजा एक ही रहा,
जरूरत है तो रिश्ते हैं…!!!

“ हमारा बुरा चाहने वाले तो बहुत हैं,
पर अफ़सोस इस बात का हैं
की सारे अपने रिश्तेदार ही हैं…!!

मतलबी लोग शायरी

“ न परेशानियां न हालात
न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है
और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं…!!

“ वाह क्या दोस्ती हैं तेरी
हलकी सी जेब क्या ढीली
हुई मेरी तूने तो पक्की
दोस्ती का वादा ही तोड़ लिया…!!

“ स्वार्थी निकला वो भी जिसे मैने
अपना भाई जैसा माना था…!!!

“ मतलबी दोस्तों को कभी भी दिल में
उतरने मत देना क्योंकि,
इनके दिल में उतरते ही आपके सपनो
को बिखरते हुए हुए ज़रा भी देर नहीं लगती..!!

“ वैसे रिश्तों को
निभाने से हमेशा बचना,
जिसमें छिपी हो स्वार्थ की भावना…!!

“ शुक्र है रब तेरा,
जो तूने मुझे स्वार्थी बनाया,
वरना लोगों की इस भीड़
में मेरा भी वजूद कहीं गुम होता…!!

“ जमाना खिलाफ हुआ,
तो क्या हुआ,
मैं आज भी जिंदगी
अपने ही अंदाज में जीता हूं…!!

“ रिश्तों के मैदान-ए-जंग में
मजबूत कर लेना अपनी पीठ यारों,
शाबाशी मिले न मिले ‘खंजर’ जरूर मिलेंगे…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को स्वार्थी लोगों के लिए स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये स्वार्थ की दुनिया शायरी पसंद आई हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्वार्थी लोगो के साथ शेयर कर सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

325+ Best Selfish Quotes In Hindi | मतलबी शायरी इन हिंदी | Matlabi Shayari In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: