Shadi Card Shayari In Hindi – हेलो दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों आजकल सभी शादियों के कार्ड मे शायरी लिखे होते है और बड़ी ही दिलचस्प बात यह है की अधिकतर लोग शादी का दिनांक देखने से पहले कार्ड मे लिखे शायरी को देखते है जो की बहुत ही सुंदर व आकर्षक होते है दोस्तों क्या आपके घर भी शादी आने वाली है और आप शादी के कार्ड में लिखने के लिए शायरी ढूंढ रहे है तो आज हम बहुत सी कुछ बेहतरीन विवाह बाल मनुहार शायरी लेकर आये है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Shadi Card Shayari In Hindi | शादी के कार्ड की शायरी
“ नन्हे नन्हे पांव हमारे
कैसे आए बुलाने को,
मेरे बुआ की शादी में
भूल न जाना आने को…!!!
“ अर्पित है अति प्रेम सहित
श्रीमान निमन्त्रण यह लेना,
आनन्द भरे शुभ अवसर
पर परिवार सहित दर्शन देना…!!
“ नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे,
चाचू की शादी में सबको मनाएंगे…!!
“ शादी के शुभ अवसर पर
अपनों का साथ होता है,
आशीर्वाद देने के लिए
बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है..!!
“ खुशियों की रात होगी जशन
जरा हट के होगा, हमारे मामा
की शादी में अंदाज जरा हट के होगा…!!
“ ईश्वर की कृपा से ही शादी का
रिश्ता जुड़ता है, शादी वाले
घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है…!!
“ शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल,
सफल जीवन की शुरूआत करें…!
“ कोमल मन है, रिश्तों का धन है,
थोड़े है नादान, मंगलमय बच्चों
का जीवन हो आकर दे वरदान…!!
“ दो दिल मिलेंगे,
ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा,
शादी का जश्न है…!!
“ गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जतक ऐ संसार रहे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान…..!!!
बाल मनुहार की शायरी
“ हम नाचेंगे गायेंगे
हसेंगे धूम मचाएंगे
चाचू की शादी है
हम सबको मनाएंगे…!!
“ फलक से चाँद
उतेरगा तारे मुस्कुराएंगे हमें
ख़ुशी होगी अगर
आप शादी में आयेंगे…!!
“ ढोल ताशे हुए पुराने
डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में
जलूल जलूल आना है…!!
“ सोलह सावन बीत गया
बाबुली अंगनाई में |
बाबुल का घर छूट गया
एक दिन शहनाई में…!!
“ हंसाते रहे आप हजारो के बीच में,
जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच
में रोशन हो आप इस तरह दुनिया
में चाँद रोशन होता है
जैसे सितारों के बीच में….!!
“ ना ड्यूटी ना दफ्तर ना
ही कोई बहाना होगा
हमारे मामा की शादी
में जलूल– जलूल आना…!!
“ शादी में हमारी खुशियों
में चार चाँद लग जायेंगे,
हमें बड़ी ख़ुशी होगी
अगर आप शादी में आयेंगे….!!
“ दो दिल मिलेंगे,
ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा,
शादी का जश्न है….!!
“ लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,
सब की आँखों का है तारा,
बड़ो की आशीषों से पायेगा,
जीवन का मधुर सहारा..!!
“ रिश्तों के अतुत बंधन में,
हमारा लाडला बंद जाएगा,
मिलेगी खुशी भरी जिम्मेदारी,
अपनी ख्वाहिसो का घर बसायेगा…!!
shadi ke card ki shayari
“ शादी के शुभ अवसर पर
अपनों का साथ होता है,
आशीर्वाद देने के लिए
बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है….!!
“ आते हैं जिस भाव से
मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी
में आप भी दर्शन दे श्रीमान….!!
“ गंगा की आंचल से
सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी
जब तक यह संसार रहे….!!
“ इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा..!!
“ शादी की ललिमा में
जब प्यार का रंग बिखेरगा
टीका,लग्न, मण्डप में
तब ज्योति कलश सजेगा..!!
“ भेज रहे है स्नेह निमत्रण
प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हे मानस के राज हंस तुम
भूल ना जाने आने को..!!
“ मेहंदी लगाके रखना,
डोली सजा के रखना,
जब लेने आये तो
बॉयफ्रेंड के साथ मत भगना..!!
“ डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,
बुआ जी की शादी में
आया है यह चांस..!!
“ बाबुल तुम बगिया के तरुवर
हम तरुवर की चिड़िया रे
दाना सूग के उड़ जाएंगे
पिया मिलन की घड़ीया रे…!!
“ जीवन के एक नए सफ़र की शुरुआत अब
होने वाली हैं हमारे घर की चंचल लाडली
किसी और के घर की खुशहाली हैं….!!
शादी में लिखे जाने वाले शायरी
“ भेज रहे है स्नेह निमत्रण
प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हे मानस के राज हंस तुम
भूल ना जाने आने को…!!
“ रिश्तो के अटूट बंधन में हमारा लाडला
बांध जायेगा मिलेगी खुशियों भरी जिम्मेदारी
अपनी ख्वाहिशों का घर बसाएगा..!!
“ ईश्वर की अनुकम्पा
लेकर चलने वाले हैं।
दो पथिक परिणय-सूत्र में बंधने वाले हैं…!!
“ ख़ुशी का वो पल आया
जीवन का नया पैगाम लाया
दिल के करीब हैं आप इसी
लिए हमने आपको बुलाया…!!!
“ खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को….!!
“ खुशियों की रात होगी जशन
जरा डट के होगा, हमारे चाचा
की शादी में अंदाज जरा हट के होगा…!!
“ नाचना, गाना और पूड़ी
, रसगुल्ले खाना जी,
चाचा जी की शादी में
पक्का पक्का आना जी…!!
“ ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई
बहाना होगा, हमारे चाचू की
शादी में जलूल जलूल आना होगा…!!
“ मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है,
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे…!!
“ शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल,
सफल जीवन की शुरूआत करें..!!
shadi ke card ki shayari in hindi
“ मिलन है परिवारों का रस्म है खुशियां
मनाने का हम सबको है इन्तजार आप
सभी के आने का…!!
“ आसमान से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी दीदी/
भैया की शादी में ज़रूर से ज़रूर आएंगे…!!
“ छोटे छोटे पैर हमारे
कैसे आये बुलाने को
मामा/चाचा की शादी
में भूल न जाना आने को…!!
“ डीजे बजा कर करेंगे
हम सभी डांस
मामा/चाचा जी की
शादी में है ये चांस…!!
“ जोड़ी बनाई रब ने
निभाना हमको है हमारे
मामा की शादी में
आना आप सब को है…!!
“ मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में….!!
“ हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है
हमारे मामा की शादी में आपका
अभिनन्दन है…..!!
“ बांध लगन का धागा ,
उबटन हल्दी चन्दन का,
तेल चढाकर होगा पूरण,
काज तेल पूजन का….!!
“ लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
हमारे मामा की शादी में
जलूल जलूल आना….!!
“ खुशियों की रात होगी जशन जरा हट
के होगा हमारे मामा की शादी में अंदाज
जरा हट के होग….!!!
शादी में लिखे जाने वाले शायरी
“ ख्वाबों में आएंगे मैसेज की तरह दिल
में बस जाएंगे रिंगटोन की तरह,
खुशियां कम ना होगी बैलेंस की
तरह हमारी बुआ की शादी में
बिजी ना हो ना नेटवर्क की तरह…!!
“ बांध लगन का धागा,
उबटन हल्दी चन्दन का,
तेल चढाकर होगा पूरण,
काज तेल पूजन का…!!
“ विवाह है एक नई जिम्मेदारी,
नवदम्पति को जिसे निभाना है,
बनाये रखना है भरोशा एक दूजे पर,
सुख दुःख दोनो में साथ निभाना है..!!
“ ख्वाब में आयेंगे मैसिज़ की तरह दिल
में बस जायेंगे रिंगटोन की तरह,
खुशियाँ कम ना होगी बेलेंस की
तरह हमारी मौसी की शादी में
बिजी ना होना नेटवर्क की तरह…!!
“ हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है,
आपके आशीर्वाद के लिए….!!!
“ बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम
तरुवर की चिड़िया रे, दाना
चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे…!!!
“ ममता के सुंदर निर्मल बाग में संस्कारित
उसको आपने संजोया है आपके प्यार
एवं संस्कार से भरे परिंदों में अपनी
दुल्हन को हमने आपके आसन में छुपा है…!!
“ दो दिलो का मिलन है,
प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है,
ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है…!!
“ ईश्वर के कृपा से शुभ कार्य
का बीड़ा हमने उठाया है,
आप के सहयोग से सम्पन्न
करने का मन बनाया है…!!
“ मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है,
हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है,
खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा,
मेरे यहाँ शादी है, अंदाज जरा हट के होगा…!!!
wedding card shayari in hindi
“ पानी तो पानी है
पर गंगाजल कुछ और है
आना तो सबको है
पर आपका आना कुछ और है…!!
“ स्नेह की सुधा हो, प्रेम का रंग रहे।
नित-नूतन युगलों
का संग रहे…!!
“ कोल्डड्रिंक पिलाएंगे पॉपकॉर्न खिलाएंगे
अरे तुम शादी में
आओ तो धूम मचाएंगे…!!
“ ना जॉब ना दफ्तर कोई
भी बहाना नहीं चलेगा
आपको हमारे चाचू की
शादी में आना ही पड़ेगा…!!
“ चुटकी भर सिन्दूर नहीं ये
जन्मों – जन्मों का नाता है
आसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है…!!
“ चमकते सितारों में एक बात होती है
उसके जरिए सबसे मुलाकात होती है
शादी है हमारे भाई की जिसमें आपको
आना होगा क्योंकि शादी सिर्फ एक बार होती है…!!
“ मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई….!!
“ कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे…!!
“ क्या करिश्मा है कुदरत का,
कौन किसके करीब होता है
विवाह उसी से होता है,
जहाँ जिसका नसीब होता है…!!
“ मिलन है दो परिवारों का,
रस्म है ख़ुशी मनाने की,
हम सबको इन्तजार है
बस आपके आने का….!!
निमंत्रण शायरी इन हिंदी
“ मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी….!!
“ घर में ताला मार कर
आओ कोई बहाना नहीं चलेगा
हमारे चाचू की शादी में
आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा…!!
“ शादी एक शपथ है,
विश्वास इसका रथ है
उम्र भर साथ निभाने का,
प्यार भरा पथ है…!!
“ सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,
चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका
अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,
धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार…!!
“ रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके कॉफ़ी
पीके जाना जी हमारे प्यारे मामा / चाचा
की शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी…!!
“ प्यार में बंध रहे है,
एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित
आपका हार्दिक अभिनन्दन है….!!
“ मिलन है दो दिलों का,
रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है
बस आपके आने का….!!
“ शादी हमारे जीवन में
खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है
इसलिए आपको बुलाया है….!!
“ रिश्तो के अटूट बंधन में हमारा लाडला
बांध जायेगा मिलेगी खुशियों भरी जिम्मेदारी
अपनी ख्वाहिशों का घर बसाएगा…!!
“ हमारी जिन्दगी की नई शुरूआत
के लिए, ख़ुशी में शामिल होने के
लिए,हम स्नेह से आपको निमंत्रण
भेज रहे है आपके आशीर्वाद के लिए….!!
wedding card shayari
“ नन्हे– नन्हे पाव हमारे,
कैसे आउ बुलाने को
मेरे चाचा, मौसी, बुआ
की शादी मे, भूल न जाना आने को…!!
“ खेलत गौरी गोद मे
, देत शम्भू को मोद
सो गणेश मंगल करे,
चहु दिशि होई विनोद…!!!
“ आते है जिस भाव
से भक्तो के घर भगवान
उसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान…!!
“ भेज रहे है स्नेह निमत्रण
प्रियवर तुम्हे बुलाने को, हे
मानस के राज हंस तुम
भूल ना जाने आने को…!!!
“ पलक से चांद उतरेगा तारे
मुस्कुराएंगे हमें खुशी तब होगी
जब आप हमारी दीदी की शादी में आएंगे..!!
“ गंगा की आंचल से सुर-सरिता
की धार रहे, सफल रहे यह
जोड़ी जब तक यह संसार रहे…!!
“ आपके चरण कमल हमारे आँगन में पड़े तो
नए जीवन की नई शुरुआत हो मिले आपका
आशीर्वाद तो नवयुगलों का जीवन भर साथ हो..!!
“ खुशियों की रात होगी
जशन जरा डट के होगा
हमारे मामा की शादी में
अंदाज जरा हट के होगा…!!
“ आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे,
दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगे
पल भर के लिये ही सही आप आयेगे
, फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे..!!
“ ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है,
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है…!!
invitation shayari in hindi
“ दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है….!!!
“ डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस
, बुआ जी की शादी में आया है यह चांस…!!
“ वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभः
। निर्विघ्नम कुरुमे देव,
सर्व कार्येषु सर्वदा…!!
“ राम सरिस वर दुलहिन सीता,
संबंधी दशरथ जनक पुनीता…!!
“ विघ्न हरण मंगल करण
गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम निमंत्रण आपको
ब्रह्मा विष्णु महेश..!!
“ ममता के सुन्दर निर्मल बाग़ में संस्कारित
पुष्प(दूल्हा) को आपने संजोया हैं आपके
प्यार एवम संस्कारो से भरे घरोंदे में,अपनी
कली(दुल्हन) को हमने, आपके आँचल में सौपा हैं….!!
“ पूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी
पीके जाना जी मामा/चाचा/बुआ/मासी
जी की शादी में पक्का पक्का आना जी….!!
“ मेंहदी लगाके तुम रखना,
हाथ धुलाने हम आयेगें
माँग सजाके तुम रखना,
सिन्दूर लगाने हम आयेगे…!!!
“ हमारे मामा की शादी
में जलूल जलूल आना
लेकिन दारु का पेग
अपने साथ मत लाना…!!
“ आशा है कि आपके पास एक लंबा और सुखी ,
प्यार भरा दाम्पत्य जीवन होगा। हमेशा एक
दूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें ताकि आप का
जीवन खुशहाल हमेशा रहे, शादी मुबारक हो….!!
कार्ड में छपने वाली शायरी
“ नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे
आए बुलाने को, मेरे बुआ
की शादी में भूल न जाना आने को…!!
“ शादी में हमारी खुशियों में
चार चाँद लग जायेंगे, हमें बड़ी
ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे…!!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को शादी कार्ड शायरी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये शादी में लिखे जाने वाले शायरी पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो जिसकी शादी होने वाली है या रिस्तेदारो को भेज सकते हो जिनके यहाँ शादी है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-