Shak Shayari In Hindi – दोस्तों शक एक ऐसी चीज़ है जिसका कोई इलाज नहीं है कभी – कभी कुछ रिश्तों में कई बार ऐसा मोड़ आता है, जिसमें वो न चाहते हुए भी अपने पार्टनर पर शक करने लगते हैं पर कुछ लोगों की आदत ही होती हैं शक करना ऐसे लोगो वजह और बिना वजह शक ही करते रहते हैं इसी सक को दूर करने के लिए हम अपने इस पोस्ट में कुछ शानदार shak quotes in hindi, शक पर शायरी, shak status in hindi, doubt shayari in hindi, shak pe shayari in hindi लेकर आये है उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Shak Shayari In Hindi | शक करने वाली शायरी
“ शक में दिल तोड़ दिया
अपने यार का
खुद से ही गला घोट
दिया अपने प्यार का….!!
“ विश्वास पर सारा रिश्ता कायम होता है,
शक से रिश्ता खत्म हो जाता है,
रिश्तों को ठोकर मारने वाला,
कभी खुश नहीं रह पाता है…!!
“ इक उम्र वो थी
कि जादू पर भी यकीन था,
इक उम्र ये है
कि हकीकत पर भी शक है…!!
“ शक तो था मोहब्बत
में नुकसान होगा,
पर ये पता नही था
वो मासूम इंसान होगा…!!
“ तुमपर हम खुद से ज्यादा भरोसा करते हैं,
तुमपर हम हद से ज्यादा मरते हैं,
लेकिन, तुमने कभी प्यार नहीं जताया,
तुम्हारी शक भरी निगाहों से हम डरते हैं…!!
“ तुम्हें देखने का मुझे पूरा हक है,
पर तुम्हें मेरे प्यार
पर अब भी शक है…!!
“ तुम्हें देखने की बड़ी ख्वाहिश है,
तुम्हें शक अब की गुंजाइश है,
कैसे यकीन दिलाऊं की
मेरा प्यार सच है,
तुम्हारे लिए तो सब आजमाइश है…!!
“ नाराज हो क्या मुझसे इतना तो बता दो,
बिना मेरी गलती की मुझे न सजा दो,
इतना क्यों शक करती हो मुझपर,
मेरा चक्कर किसके साथ है ये तो बता दो…!!
“ फिक्र करता हूं हर समय तेरी,
तुझसे ही तो होता है मेरा सवेरा,
तुझे छोड़कर कहां जाऊंगा मैं,
तू ही तो है मेरा डेरा…!!
“ तुम्हें देखने का बहुत मन होता है,
तुम्हारे लिए दिल तनहा रोता है,
नहीं करना था मुझे शक तुमपर,
तुम्हारे जाने के बाद ये एहसास होता है…!!
self doubt quotes in hindi
“ खो जाएगा जो विश्वास है तुम पर,
अगर उन्हें पता चल चलेगा,
कि तुम्हें शक है उन पर…!!
“ तुम मेरे लिए बहुत खास हो,
तुम हर लम्हा मेरे पास रहो,
ऐसा बिल्कुल मत सोचो कि,
मैं ये सब शक की वजह से कह रहा हूं.
तुमसे प्यार है इसलिए
तुम्हारे बिन नहीं रह रहा…!!
“ मोहब्बत करना दिल
से शक को निकालकर,
रूठने मत देना उनको
अपने दिल में बसाकर…!!
“ शक करना भी जरूरी है,
ऐतबार से पहले,
यार परखना जरूरी है,
प्यार से पहले…!!
“ सौ बार सोच लिया उसने,
मुझ पर हक़ रखने से पहले,
एक बार भी ना सोचा उसने,
मुझ पर शक करने से पहले…!!
“ मेरी मोहब्बत को तुमने
शक का नाम दे दिया,
हम तो कभी पीते भी नहीं थे
तुमने हाथों में जाम दे दिया,
अब तो तनहा रहना ही अच्छा लगता है,
शरीफ थे हम बहुत,
तुमने हमें बदनाम कर दिया….!!
“ धड़कनें अहसास कराती हैं
जनाब कि जिन्दा हैं हम,
वरना शक़ होता है
कभी-कभी अपने वजूद पर…!!
“ हर आदमी अब शक के घेरे में है,
इंसानियत का वजूद अब अँधेरे में है…!!
“ लोगों पर भरोसा रखना सीख,
अपनी खुशियां खुद से लिख,
शक करने पर गम ही मिलेगा
लोगों से प्यार करना सीख…!!
Shak shayari in hindi english
“ जब प्यार होता है,
तो सब पर भरोसा होता है,
जब भरोसा टूटता है,
तो सब पर शक होता है…!!
“ रिश्ते को मजबूत रखना है,
तो शक को दूर रखना होगा,
शक करने पर किसी से भी,
कभी रिश्ता मजबूत नहीं होगा…!!
“ मैं तुम्हें देखे बिना नहीं रह पाता हूं,
तेरी ही ओर खींचा चला जाता हूं,
तू शक भरी निगाह से देखती है,
तो मैं बहुत डर जाता हूं….!!
“ तू मुझसे हर बात छुपाती है,
तू मुझे बहुत सताती है,
ऐसे में शक क्यों नहीं होगा
तू मुझे बिना बताया दूर चली जाती है…!!
“ दिल में बसाकर रखूंगा तुम्हें,
अपना बनाकर रखूंगा तुम्हें,
कभी तुमपर शक नहीं करूंगा,
यकीन है खुदपर मुझे…!!
“ मोहब्बत उनसे मुझे बेपनाह है,
शक उनको मुझपर चार गुनाह है…!!
“ रूठ न जाना दिल
को तकलीफ होती है,
शक से न देखना मेरी रूह रोती है…!!
“ मेरी वफा पर उंगली न उठा,
मैंने इश्क भी उनसे पूछकर किया है,
उन्होंने तो मुझसे दिल मांगा था,
मैंने अपनी जान भी
उनके नाम लिख दिया है…!!
“ कितना खुशहाल था रिश्ता मेरा,
एक शक ने उसे उजाड़ डाला,
बेपनाह थी मोहब्बत उससे,
जिसे शक ने मार डाला…!!
“ जीवन भर रिश्ता बनाया,
एक शक ने उसे उजाड़ दिया,
तिनका तिनका करके समेटा था रिश्ता,
पल भर में ताश की तरह बिखेर दिया…!!!
Shak shayari in hindi attitude
“ दोस्त, शक का कोई
इलाज नही होता,
और हर क्यूँ का कोई
जवाब नही होता…!
“ रिश्ता, प्यार, ख्याल,
दीदार और माफ़ी हैं,
इक शक इनकी मौत
के लिए काफी है…!!
“ उस पति के प्यार पे,
कभी शक मत करना,
जो अपने बूढ़ी मां का ख्याल,
आपसे ज्यादा करता है…!!
“ वो बात-बात पर शक करती है,
छोटी-छोटी चीजों के लिए लड़ती है,
पर मुझे पता है वो मुझे बहुत प्यार करती है,
मैं छोड़कर न चला जाऊं इसलिए डरती है…!
“ भरोसा ज्यादा टूटे तो
शक होने लगता है,
और जब शक हो तो
रिश्ता खोने लगता है…!!
“ तुम्हारा सिर्फ हवाओं
पर शक गया होगा,
चिराग खुद भी तो जल
जलकर थक गया होगा…!!
“ वजूद मेरा मिट गया उस दिन,
शक भरी निगाहों से देखा उसने जिस दिन,
मैं तो हर दिन उसके बारे में सोचता रहा,
पर वो मुझे छोड़कर चली गई एक दिन…!!
“ शक ना कर मेरी मोहब्बत पर पगली,
अगर मै सबूत देने पर आया
तो तु बदनाम हो जायेगी…!!
“ बस इसी बात ने उन्हे
शक मे डाल दिया,
उफ्फ इतना प्यार
, कोई मतलब तो होगा…!!
“ जब से धोखा खाया है
हमने मोहब्बत की राह में,
अपने तक आ गये है
अब तो शक की निगाह में…!!
शक दूर करने वाली शायरी
“ ए-दोस्त उसे मेरे जनाजे पर रोने न देना,
मेरे जाने के बाद उसे दुखी होने न देना,
उसे शक था कि मुझे उससे मोहब्बत नहीं है,
अब उसे मेरी मोहब्बत पर यकीन होने न देना…!!
“ किसी पर शक करके
बर्बाद होने से अच्छा है,
किसी पर यकीन करके
बर्बाद जो जाओ…!!
“ शक ना कर मेरी मुहब्बत पर पगली,
अगर मै सबूत देने पर आया
तो तु बदनाम हो जायेगी…!!
“ आधे दुःख गलत लोगो
से उम्मीद रखने से होते हैं,
और बाकी आधे सच्चे
लोगो पर शक करने से होते है….!!
“ तेरे शक का कोई इलाज नहीं,
इसलिए आज भी
तेरा कोई खास नहीं…!!
“ तुम देर से आये तो हमें चिंता हुई,
और हम देर से आये तो तुम्हें शक,
किस को दिखाए इस दिल के जख्म को,
कितना दिया था, हमने तुम्हें हक…!!
“ अक्सर दिमाग कहता है
कि शक कर,
चुपके से दिल कहता है
कि भरोसा रख….!!!
“ प्यार ज्यादा हो तो
शक अपने आप होने लगता है,
महबूब शक करें तो कभी
इसे प्यार की तौहीन मत समझना….!!!
“ ऐ दोस्त, शक न
कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर…!!
“ शक से भी खत्म हो जाते है
अक्सर रिश्तें,
कसूर हर बार गलतियों
का नहीं होता…!!
pyar me shak shayari
“ कभी ये शक का चश्मा हटा कर देखो,
कभी तो अपना बनाकर देखो,
मिलेंगे तुम्हारे हर प्रश्न के उत्तर,
बस थोड़ा नजर से नजर मिलाकर देखो…!!
“ उस शख्स पर शक न करना,
जो तुमसे प्यार करता है,
उस शख्स पर शक न करना,
जो तुम्हारे लिए लड़ता है…!!
“ तुम दिल क्या जान भी मांग लो,
पर शक के निगाहों से न देखो,
तुमसे ही तो मेरी सांस चल रही है,
तुम मेरे प्यार को न परखो…!!
“ अगर तुम रूठ जाओगी,
तो धड़क्कन रुक जाएगी
शक की निगाहों से देखोगी,
तो जान चली जाएगी…!!
“ याद ऐसा करो कि कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना कि शक न हो,
और इंतजार इतना करो कि कोई वक्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो कि कभी नफ़रत न हो…!!
“ दिल टूटे तो निगाहों
में शक छा जाता है,
अब तो हर इंसान
बेवफा नजर आता है…!!
“ अगर है भरोसा तुम्हें
तुम्हारे शक पर,
तो हमें भी शक है
तुम्हारे भरोसे पर..!!
“ इंसान जब बेवफा हो जाता है,
अपने ही दुनिया में खो जाता है,
तब उसे खुद के अलावा,
सब पर शक हो जाता है…!!
“ उस इंसान की मोहब्बत पर कभी,
शक मत करना,
जो आपको आपसे नहीं,
पर अपने रब से मांगता हो…!!!
“ शक के दीमक दिमाग
में मत पलने दो,
इंसान और रिश्तें दोनों
को तोड़ देता है…!!
shak karna shayari
“ अकेले में उनसे दिल
की क्या बात हो गई,
लोगो के मन में फिर
शक की शुरूआत हो गई…!!
“ इसमें कोई शक
नही तुम मेरे दिल में हो,
पर हमारा मिलन सवालों के घेरे में है..!!
“ लोगों पर भरोसा करना मुश्किल होता है,
लेकिन शक करना बहुत ही आसान होता है,
जो भी ऐसा करता है अपनों के साथ,
वो हमेशा खुद को अकेले पाकर रोता है…!!
“ वफा मेरी फितरत है,
दगा उसकी फितरत है,
शक वो करती है,
हक मैं जताता हूं…!!
“ बेवजह मैं बदनाम हूं,
अपने ही कामों से अनजान हूं,
वो मुझपर हमेशा शक करती है,
इस वजह से मैं परेशान हूं…!!
“ मेरे प्यार पर शक न कर,
मुझपर अपना हक रख,
जहां कहेगी वहां ले जाऊंगा,
मुझे इस तरह पराया न कर…!!
“ शक में रहने वाला हमेशा अकेला रहता है,
उसके पास गिनने के लिए कोई नहीं होता है,
सबको वो शक की नजर से देखता है,
इसलिए, किसी से दिल की
बात नहीं कर पाता है….!!
“ लाख समझाया उसको
की दुनिया शक करती है,
मगर उसकी आदत नहीं
गयी मुस्कुरा कर गुजरने की…!!
“ अपने रब के फैसले
पर भला शक कैसे करूँ,
सजा दे रहा है गर वो,
कुछ तो गुनाह रहा होगा मेरा…!!
“ शक की सुई को
हमेशा घुमाते रहिये,
क्योंकि जमाना अब
ऐतबार के काबिल नहीं….!!
प्यार में शक करने वाली शायरी
“ मैं तो गैरों पर भी भरोसा करता हूं,
वो अपनों पर भी शक करता है,
मैं सबको अपना समझता हूं,
वो अपनों को भी पराया समझता है….!!
“ एक जमाना था जब
जादू पर यकीन करते थे,
अब ऐसा जमाना आ गया है,
कि हकीकत पर भी शक करते हैं…!!
“ मेरे दिल में उसके लिए प्यार है,
पर उसके दिल में मेरे शक है,
उस शक की वजह से,
मेरा गम में रहना जायज है…!!!
“ दोस्ती में शक नहीं किया जाता है,
दोस्तों पर भरोसा रखा जाता है,
जो भी हो दोस्तों के लिए दिल में,
उन्हें खुलकर बता दिया जाता है…!!
“ शक न करना हमारे इश्क पर,
तेरे बिना हम तेरे ही रहते हैं,
जब भी हमें कोई पूछता है सिंगल हो क्या,
तब हम खुद को शादीशुदा कहते हैं…!!
“ शक की बीमारी का
कोई इलाज नहीं,
इससे जो जूझते हैं
उनके कोई खास नहीं…!!
“ शक होता कि हम जी रहे हैं,
उसके दिए गम को पी रहे हैं,
वो तो खुश है किसी और के साथ
उसके यादों में तनहा जी रहे हैं…!!!
“ तेरा तब तक कोई
ख़ास नहीं होगा,
जब तक तेरे शक
का इलाज नहीं होगा….!!
“ शक तो था मुहब्बत मे
नुकसान होगा पर,
सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था…!!
“ जिन्दगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में,
पर एक शक ही काफी है,
तमाम रिश्तों को उजाड़ने में…!!!
दोस्ती पर शक शायरी
“ मेरी मौत पर वो रोये नहीं ऐ दोस्त,
उन्हें शक था मुझमे जान अभी बाकी है….!!
“ जब हमें उनसे मोहब्बत थी,
उन्हें हमारे मुहब्बत पे शक था,
जब उन्हें एहसास हुआ मेरे मुहब्बत का,
तब मुझ पर किसी और का हक था…!!
“ लोगों के पास बहुत कुछ है
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पे शक है
और अपने शक पे भरोसा हैं…!!
“ यकीन क्या है जो आये यकीं दिलाने से,
मैं चाहती हूँ तुझे जान इक जमाने से,
इसीलिए तो कहते है कि शक न करना तुम,
ये आग वो है जो बुझती नहीं बुझाने से…!!
“ प्यार, रिश्ता, लगाव,
ख्याल और माफी,
एक शक ही है इनके
कत्ल के लिए काफी…!!
“ कह कर गये थे,
बेहद शर्मिंदा है,
हमें शक है,
वो अभी जिंदा है….!!
“ अक्सर दिमाग कहता है
कि शक कर,
चुपके से दिल कहता है
कि भरोसा रख….!!
“ मेरे शक की दीवार को तोड़ दो,
अपने यकीन की एक और ईट रख दो…!!
“ भरोसा होता तो शक ही न होता,
यही सोचकर मैं सफाई नहीं देता,
जो अपना रहेगा वो अपना ही होगा,
रिश्तों की मैं दुहाई नहीं देता…!!
“ सिखा दिया दुनिया ने मुझे
अपनों पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो था
गैरों पर भरोसा करना…!!
shak pe shayari in hindi
“ दिल में शक हो तो एतबार न करना,
परखकर देख लो मुझे,
अगर मेरे बारे में कुछ बुरा सुनो,
तो मुझसे प्यार न करना…!!
“ शक न करना इश्क पर,
तुम्हारा नुकसान हो सकता है,
जिसे तुम बुरा समझ रही हो,
वो अच्छा इंसान हो सकता है…!!
“ यार परखने से कुछ नहीं होगा,
प्यार को परखने से कुछ नहीं होगा,
जब सच्चे दिल से मोहब्बत होगी,
तब अपने यार पर शक नहीं होगा…!!
“ शक नही तेरे लिए बस प्यार भरा है,
तुझे खो न दूँ बस
इसलिए ये दिल डरा है…..!!!
“ रिश्तों का कत्ल इक
छोटी सी शक कर गई,
हमारी मोहब्बत अब
खामोशी में बदल गई…!!
“ प्यार ऐसा हो जहाँ
शक की गुंजाइश हो,
महबूब का दिल भरने
तक आजमाइश हो…!!
“ किस गम में हो,
किस गम ने मारा है,
सब पर करते हो शक,
किसको कहोगे हमारा है…!!
“ उँगलियाँ शक की तुम
भी उठाने लगे हो,
लगता है दिल की जगह
दिमाग लगाने लगे हो…!!!
“ रिश्ते को तुम्हारी खामोशी खत्म कर गई,
जो बात करनी थी वो अधूरी रह गई,
कभी पूरे दिन बात किया करते थे,
अब एक शक की वजह से बातें खत्म हो गई…!!!
“ बहुत शक करती है
मेरे प्यार पर,
भरोसे नहीं है
उसे अपने यार पर….!!
shak karna status in hindi
“ खामोशी रिश्ते में दरार लाती है,
शक आपस में दूरी बढ़ाता है,
प्यार करो तो इनसे दूर ही रहना,
वरना प्यार की कहानी अधूरी रह जाती है…!!
“ शक तो था मोहब्बत
में नुकसान होगा,
पर ये पता नही था
वो मासूम इंसान होगा….!!
“ प्यार ऐसा हो जहाँ
शक की गुंजाइश हो,
महबूब का दिल भरने
तक आजमाइश हो….!!!
“ शक पर ही मुझे आज भी शक है,
इसलिए उस पर मेरा पूरा हक़ है….!!
“ प्यार में शक की गुंजाइश न रखना,
प्रेमिका से किसी चीज की ख्वाहिश न रखना,
बस हाथों में हाथ डाले रखना,
अपने दिल को उसके दिल से जोड़े रखना…!!
“ मुझे हमारे प्यार पर शक नहीं है,
तुझपर सिर्फ मेरा ही मेरा हक है…!!
“ वो मुझपर शक करती है,
जिसे लेकर मैं शर्मिंदा हूं,
वो मुझे मर जाने को कहती है,
फिर भी मैं जिंदा हूं…!!
“ दिमाग में उसके लिए शक रहता है,
दिल मुझे उस पर भरोसा कर कहता है…!!
“ जमाना एतबार करने के काबिल नहीं है,
लोग प्यार करने के काबिल नहीं है,
हर किसी के दिमाग में शक रहता है,
किसी को एक दूसरे पर भरोसा नहीं होता है…!!
“ उसके गम ने मुझे मारा है,
अब शक करने का
हक हमारा है…!!
shak wale status in hindi
“ जब प्यार में धोखा मिलता है,
तो शक सब पर होने लगता है,
फिर क्या अपना और क्या पराया,
शक में पूरा जहां बेगाना लगता है…!!
“ तेरी आंखों में यूं ही डूब
जाने का मन करता है,
पर तेरी शक की निगाहें
देखकर मन डरता है…!!
“ उसकी परवाह करता हूं मैं,
बेपनाह उस पर मरता हूं मैं,
फिर भी वो मुझपर शक करती है,
इसी बात से डरता हूं मैं….!!
“ शक की सुई को हमेशा घुमाते रहिये,
क्योंकि जमाना अब
ऐतबार के काबिल नहीं…!!
“ उनसे अकेले में कुछ बात हो गई,
लोगों के बीच में शक की शुरुआत हो गई,
हर गली-मोहल्ले में साथ
होने की खबर पहुंच गई…!!
“ हर आदमी अब शक के घेरे में है,
इंसानियत का वजूद अब अँधेरे में है….!!
“ मेरे शक की दीवार को तोड़ दो,
अपने यकीन की
एक और ईट रख दो….!!
“ याद ऐसा करो कि कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना कि शक न हो,
और इंतजार इतना करो कि कोई वक्त न हो
दोस्ती ऐसी करो कि कभी नफ़रत न हो….!!!
“ कुछ सवाल के जवाब
बेशक ही नही थे,
क्योंकि शक के दायरे
में कभी तुम नही थे….!!
“ तुम्हारी फ़िक्र है
मुझे कोई शक नहीं,
किसी और को तुम्हें
देखने का कोई हक नहीं…!!
shakya attitude status in hindi
“ आधे दुःख गलत लोगो
से उम्मीद रखने से होते हैं,
और बाकी आधे सच्चे
लोगो पर शक करने से होते है…!!
“ शक की बीमारी जिसके अंदर है,
उसके पास दुखों का समन्दर है….!!
“ शक दिमाग में न पालो,
रिश्तों को बिगाड़ देता है,
जो भी शक करता है,
वो अपनों को दूर कर देता है…!!
“ शक भरी निगाहों से देखने लगी हो,
आजकल हर बातों से चिढ़ती हो,
कह दो कि मुझसे दूर जाना है,
इसलिए बातों को आजकल घुमाने लगी हो…!!
“ जब दिल टूटता है,
तो सब पर शक होने लगता है,
बेवफा एक होती है
और पूरा जमाना
बेवफा लगने लगता है…!!
“ जब इंसान बेवफा होता है,
सबको शक के निगाहों से देखता है
अपनी करनी को दूसरों
की करनी समझता है……!!
“ कई बार मोहब्बत में शक होने लगता है,
ऐसा करना प्यार की तौहीन होता है,
पर शक करने वालों को,
इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है…!!
“ जब से धोखा खाया है
हमने मोहब्बत की राह में,
अपने तक आ गये है
अब तो शक की निगाह में…!!
“ रिश्ता, प्यार, ख्याल,
दीदार और माफ़ी हैं,
इक शक इनकी मौत
के लिए काफी है…!!
“ किस गम में हो किस गम ने मारा है,
सब पर करते हो
शक किसको कहोगे हमारा है….!!
full of doubt quote
“ अकेले में उनसे दिल
की क्या बात हो गई,
लोगो के मन में फिर शक
की शुरूआत हो गई….!!
“ प्यार ज्यादा हो तो शक
अपने आप होने लगता है,
महबूब शक करें तो
कभी इसे प्यार की
तौहीन मत समझना….!!
“ शक के दीमक
दिमाग में मत पलने दो,
इंसान और रिश्तें
दोनों को तोड़ देता है….!!
“ तू मेरा गुरुर थी,
तुझमें ही मेरी रूह थी,
तेरे शक ने सब बदल दिया,
मुझे तुमसे दूर कर दिया…!!
“ रूठे को मना सकते हैं,
टूटे को जोड़ सकते हैं,
पर शक करने वालों का,
कुछ नहीं कर सकते हैं…!!
“ शक करने से जीवन बर्बाद हो जाता है,
शक करने वाला खुद को अकेला कर देता है,
वैसे तो वो सबके साथ ही रहता है,
पर वो कभी किसी पर भरोसा नहीं करता है….!!
“ यकीन करो अपनों पर,
यकीन करो अपने सपनों पर,
सब सही हो जाएगा जीवन में,
काबू पाओ अपने शक पर…!!
“ उँगलियाँ शक की
तुम भी उठाने लगे हो,
लगता है दिल की जगह
दिमाग लगाने लगे हो….!!
“ इक उम्र वो थी
कि जादू पर भी यकीन था,
इक उम्र ये है
कि हकीकत पर भी शक है….!!
“ इस दिल में उसकी
मोहब्बत की कसक आज भी है,
जबकि उसको मेरे
प्यार पर शक आज भी है…!!
hindi quotes on water
“ भरोसा ज्यादा टूटे तो
शक होने लगता है,
और जब शक हो तो
रिश्ता खोने लगता है….!!!
“ सिखा दिया दुनिया ने
मुझे अपनों पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो था
गैरों पर भरोसा करना….!!!
“ अगर प्यार है तो शक कैसा,
अगर नहीं है तो हक कैसा….!!!
“ ऐ दोस्त, शक न कर
मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर….!!
“ तुम्हारा सिर्फ हवाओं
पर शक गया होगा,
चिराग खुद भी तो जल
जलकर थक गया होगा….!!
“ रिश्तों का कत्ल इक
छोटी सी शक कर गई,
हमारी मोहब्बत अब
खामोशी में बदल गई….!!!
“ तुम देर से आये तो हमें चिंता हुई,
और हम देर से आये तो तुम्हें शक,
किस को दिखाए इस दिल के जख्म को
कितना दिया था, हमने तुम्हें हक….!!!
“ जिन्दगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में,
पर एक ‘शक’ ही काफी है
तमाम रिश्तों को उजाड़ने में…..!!
“ शक से भी खत्म हो जाते है
अक्सर रिश्तें,
कसूर हर बार
गलतियों का नहीं होता….!!
“ शक करना गलत था,
पर शक बिल्कुल सही था….!!
sad shak shayari in hindi
“ दिल टूटे तो निगाहों
में शक छा जाता है,
अब तो हर इंसान
बेवफा नजर आता है….!!
“ वो हम पर शक करते है,
जिनसे हम इश्क़ करते है….!!
“ दोस्त, शक का कोई
इलाज नही होता,
और हर क्यूँ का कोई
जवाब नही होता….!!
“ भरोसा होता तो शक ही न होता,
यही सोचकर मैं सफाई नहीं देता,
जो अपना रहेगा वो अपना ही होगा
रिश्तों की मैं दुहाई नहीं देता…..!!
“ मोहब्बत करना दिल से
शक को निकालकर,
रूठने मत देना उनको
अपने दिल में बसाकर…!!
“ तेरे शक का कोई इलाज नहीं,
इसलिए आज भी
तेरा कोई खास नहीं…!!
“ शक कुछ नहीं,
बस इक नजरिया है,
विश्वास को अदब से
तोड़ने का जरिया है….!!
“ जब इंसान शक करने लगता है,
तब उसे सच भी
झूठा लगने लगता है….!!
“ कभी ये शक का चश्मा हटा कर देखो,
कभी तो अपना बनाकर देखो,
मिलेंगे तुम्हारे हर प्रश्न के उत्तर
बस थोड़ा नजर से नजर मिलाकर देखो….!!
“ शक नही तेरे लिए
बस प्यार भरा है,
तुझे खो न दूँ बस
इसलिए ये दिल डरा है….!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को शक दूर करने वाली शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये प्यार में शक करने वाली शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को ये शेयर और रिस्तेदारो को ये शायरियां शेयर कर सकते हो । धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-