Silence Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है हमारे वेबसाइट पर दोस्त हमारे जीवन में मौन रहने से कई फायदे होते हैं मोन रहने से हमें आंतरिक शक्ति मिलती है और मौन रहने से हमारे विचार युद्ध व सकारात्मक होते हैं इसलिए हमारे जीवन में मौन का बड़ा ही महत्व है ऐसे कुछ बेहतरीन मौन पर शायरी हम अपने इस आर्टिकल में आप सब लोगो के लेकर आये है उम्मीद करते है आप सब को ये कोट्स पसंद आयेगे

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Silence Quotes In Hindi | मौन पर सुविचार
“ अगर आप “फ़िजूल की बातें करना”
अपनी दिनचर्या से हटा दे तो
आप सकारात्मक और
ऊर्जावान महसूस करेंगे…!!!
“ बोल कर सारा संदेह ख़तम
कर देने से अच्छा है
चुप रह कर बेवकूफ समझा जाना…!!
“ अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है
मौन और जब वह इस रहस्य को
जान जाता हैं. तब अज्ञान नहीं रहता…..!!!
“ मौन नींद की तरह है,
वह विवेक को
ताजा रखता हैं…!!
“ वाणी का वर्चस्व रजत है
किन्तु मौन कंचन है…!!
“ अपनी सफलता के सफर में निकलने से
पहले अपने बस्ते में शान्ति
और धैर्य को ज़रूर रख लेना….!!
“ मौन रहकर मैं अन्य लोगों की कमियों
को सुन लेता हूँ, और
अपनी कमियों को छिपा लेता हूँ…!!
“ जब कुछ कहने को हो तभी कहिए,
अगर कुछ कहना चाहते
हो तब मत कहिए…!!
“ बेतुकी बातों का सबसे बेहतर
जवाब जवाब न देना है…!!
“ सवाल का जवाब
शान्ति से मिलता है,
बहस करने से जवाब खो जाता है…!!
deep silence quotes in hindi
“ अगर बहस करने वालों में एक
व्यक्ति शांत रहे तो
बहस कभी नहीं हो सकती…!!
“ शरीर का शोर सुनाई दे जाता है,
कभी आराम से बैठ
कर आत्मा की भी सुनो…!!
“ मौन निद्रा के सदृश है, यह ज्ञान
में नई स्फूर्ति पैदा करता है….!!
“ सही जगह और सही वजह पर
बोलना ज़रूरी है, वरना
चुप रहना ही बेहतर है…!!
“ यदि तुम चाहते हो कि लोग तुम्हें
तुम्हारी वास्तविक योग्यता से अधिक
योग्य व्यक्ति समझें तो कम बोलो.
बुद्धिमानी की बात कहने की अपेक्षा
बुद्धिमान प्रतीत होना अधिक आसान हैं….!!
“ करीब आ तेरी आँखों में देख लू
खुद को बहुत दिनों से
आइना नहीं देखा मैंने….!!
“ कब और कहाँ मौन रहना है,
अगर इंसान यह सीख ले तो
उसके जीवन की आधी समस्याएं
अपने आप खत्म हो जाएँगी…!
“ बहुत से लोग जिंदगी से
परेशान होकर मौन का चादर ओढ़
लेते है लेकिन उनके अंदर
बहुत ज्यादा शोर होता है….!!
“ तुम अच्छे मैं अच्छा,
तो यहाँ बुरा कौन है
दूसरों की गलती पर खुदा
और अपनी गलती पर
सारा जहाँ मौन है…!
“ मौन रहकर मैं अन्य लोगों की
कमियों को सुन लेता हूँ और
अपनी कमियों को छिपा लेता हूँ….!!
power of silence quotes in hindi
“ मौन रहना कोई आसान
कार्य नहीं है, इसके लिए भी
साहस और धैर्य की बड़ी
आवश्यकता होती है…!!
“ जो अपनी जिह्वा को वश में रखता है
वह जीवन-भर नियन्त्रण रखता है;
किन्तु जिसका जिह्वा पर वश नहीं,
वह नाश को प्राप्त होता हैं…!!
“ मौन क्रोध का दमन करने में व्यक्ति की
जितनी सहायता करता है, उतना अन्य कोई
नहीं सहायता करता हैं…!!
“ मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि
मैं मौन क्यों रहा, परन्तु इसका खेद
अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा….!!
“ महान एकांत के बिना कोई
भी गंभीर काम
संभव नहीं है…!!
“ अब मेरे सभी
शिक्षक मौन को
छोड़कर मर चुके हैं..!!.
“ समय और मौन आज
सबसे शानदार चीजें हैं…!!
“ मुख शांत हो पर मन अशांत
हो यह मौन काल्पनिक मौन है
वास्तविक मौन नहीं….!!
“ मौन और दृढ़ विश्वास यहीं
तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति हैं…!!
“ चीटीं से अच्छा उपदेश कोई
नहीं देता क्योकि
वह मौन रहती है…!!
silence quotes images in hindi
“ सभी पीड़ा इस
तथ्य से आती है कि
वे एक शांत कमरे में
अकेले नहीं बैठ सकते…!!
“ जब मौन झूठ हो तो चुप
रहना आसान नहीं है….!!
“ मैंने लंबे समय से माना है
कि चुप्पी नुकसान
का उपाय है…!!
“ मौन खाली नहीं है.
यह उत्तरों से भरा है….!!
“ जब आप अकेले होते है
तो आप नाराज
नहीं हो सकते…!!
“ अनुभव हमें सिखाता है
कि मौन लोगों को
सबसे ज्यादा डराता है..!!
“ सत्य दुख देता है,
लेकिन मौन मार देता है….!!
“ कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैसे बेतुका है,
लोग अपनी आत्मा का सामना करने से
बचने के लिए कुछ भी करेंगे…!!
“ मौन रहकर आप कई
समस्याओं से दूर
रह सकते हैं….!!
“ विधाता ने मौन को अज्ञानता
का आवरण बनाया है ,
यह ज्ञानियों की सभा में
अज्ञानियों का आभूषण है….!!
silence motivational quotes in hindi
“ मौन में शब्दों की अपेक्षा
अधिक वाक-शक्ति होती है….!!
“ अगर आप दूसरों के विचारों पर
नियन्त्रण पाना चाहते है
तो सर्वप्रथम अपने विचारों पर नियन्त्रण करियें.
अपने विचारों पर नियंत्रण करने का
सबसे आसान तरीका है
कम बोलना या मौन रहना….!!
“ इस दुनिया में वो इंसान सबसे ज्यादा
सुखी और समृद्धि होता है जो
क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके.
दुनियाहैगोल…!!
“ शायद मैं तेरे लायक नहीं हूँ,
कोशिश जब भी करता हूँ
बताऊँ तुझे अपने दिल की बात
तभी तुझे खोने का डर लगता है
और मैं मौन हो जाता हूँ…!!!
“ जिंदगी खूबसूरत है
जब तक एक खामोश मूरत है,
सुननी हो गर दिल की बात
तो मौन की जरूरत है….!!
“ जिन्हें आपको गलत ही
समझना है वो लोग
आपके मौन का भी गलत
अर्थ निकाल ही लेंगे…!!
“ विधाता की अदालत में
वकालत बड़ी न्यारी है,
खामोश रहिये, कर्म कीजिये
सबका मुकदमा जारी है….!!
“ यदि किसी प्रश्न का उत्तर
आपको पता नहीं है तो ऐसे में
मौन रहना ही बुद्धिमानी है….!!
“ कभी मौन रहकर देखो,
इससे भी चमत्कार होता है,
सही और जरूरत भर जो बोलते है
लड़कियों को अक्सर उन्हीं से
प्यार होता है….!!
“ कुछ लोग मौन रहकर भी
सब कह देते है,
कुछ लोग सब बोलकर भी
कुछ नहीं कह पाते है….!!
quotes on silence attitude
“ इतना मत बोलिये कि
लोग चुप होने का इन्तजार करें,
बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये
कि लोग दोबारा बोलने का
इंतज़ार करें…!!
“ मौन से दोस्ती करें।
जिसे आप समझना चाहते है,
उसके साथ आपको बैठना तो पड़ेगा ना
तभी तो आप उसे समझ पाएंगे
तो खुद के साथ मौन में बैठना शुरू करें…!!
“ मौन होकर अपने कर्म को
कीजिये क्योंकि कर्म की
आवाज दूर तलक जाती है….!!
“ मैं एक तन्हा “मुसाफ़िर हूँ.
जो न बात “किसी की” करता है
और न बात “किसी से करता है….!!
“ जितना जरूरी हो उतना ही बोले
इससे आपके अंदर सीखने या ग्रहण
करने की क्षमता बढ़ती हैं और
बुद्धि भी तीव्र होता हैं….!!
“ अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे
क्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है
बाहर बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं…!!
“ हमारे पवित्र विचारों
का मन्दिर मौन हैं….!!
“ अगर बहस करने वालों में एक
व्यक्ति शांत रहे, तो
बहस कभी नहीं हो सकती….!!
“ मौन की भाषा सबसे प्रभावी भाषा हैं,
पर व्यक्ति इसका इस्तेमाल
बहुत कम करता हैं….!!
“ मौन में शब्दों की अपेक्षा
अधिक वाक्शक्ति होती है….!!
keep silence quotes
“ शरीर का शोर सुनाई दे जाता है,
कभी आराम से बैठ
कर आत्मा की भी सुनो….!!
“ दावा करना अलग बात होती है,
और कर दिखाना अलग बात….!!
“ जितना दिखाते हो उससे
ज्यादा तुम्हारे पास होना चाहिए,
जितना जानते हो उससे
कम तुम्हें बोलना चाहिए….!!
“ मौन वह तत्व है जिसमें
महान चीजें अपना
निर्माण करती है….!!
“ भाषण रुपहली होता है,
मौन स्वर्णिम होता है….!!
“ इस दुनिया में वो इंसान सबसे
ज्यादा सुखी और समृद्धि होता है
जो क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके …!!!
“ अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है
मौन और जब वह इस रहस्य को
जान जाता हैं तब अज्ञान नहीं रहता…!!
“ प्रार्थना में बिना शब्दों के
दिल होना बिना दिल
के शब्दों से बेहतर है…!!!!
“ चुप्पी सुनो कहने
को तो बहुत कुछ है….!!
“ जो हम बोल नहीं सकते,
उसे हम मौन
रहकर कह देते हैं….!!
best quotes on silence in hindi
“ मौन के वृक्ष पर
शान्ति के
फल फलते हैं…!!
“ अच्छे और बुद्धिमान
व्यक्ति शांत
जीवन जीते हैं…!!
“ जो घड़ा आधा भरा होता है
वह ज्यादा बजता है
, और जो पूर्णता भरा होता है
वह मौन रहता है….!!
“ ऐसा नहीं है की बुद्धिमान
व्यक्ति बोलना नहीं जानते
वह चुप रहता है क्यूंकि वह
जानते है की उन्हें कहाँ बोलना है….!!
“ अगर आप “फ़िजूल की बातें करना”
अपनी दिनचर्या से हटा दे
तो आप सकारात्मक और
ऊर्जावान महसूस करेंगे …!!
“ जहाँ नदी गहरी होती है,
वहाँ जलप्रवाह अत्यंत
शांत व गंभीर होता हैं….!!
“ मन तो बहुत करता है।
अपने सारे जज़्बात तुझे बता दू
मगर तूने कभी खामोशी को ही नही समझा
तो अल्फाजो को कैसे समझेगी…!!
“ सुना है कि सच को चिल्लाने
की जरूरत ही नहीं पड़ती
चलो अच्छा हुआ आज मेरी
खामोशी की वजह मिल गई…!!
“ जितना जरूरी हो उतना ही बोले
इससे आपके अंदर सीखने या ग्रहण
करने की क्षमता बढ़ती हैं और
बुद्धि भी तीव्र होता हैं…!!
“ अब तो समझो मेरी खामोशी का कारण,
ये सिर्फ़ मेरी जुबान की खामोशी नहीं,
ये मेरे दिल की बात है…!!
silence quotes in hindi english
“ भले ही ‘शब्द’ को
कोई ‘स्पर्श’ नहीं कर सकता.
पर शब्द
सभी को स्पर्श कर जाते है…!!
“ खामोशींयोकी भी अपनी
एक जूबा होती है…
बस ओ हर किसी को
समझ नही आती है….!!!
“ सही जगह और सही वजह पर
बोलना ज़रूरी है, वरना चुप
रहना ही बेहतर है…!!
“ शोर और जल्दबाजी के
बीच खुशी से जाओ,
और याद करो कि मौन
में क्या शांति हो सकती है…!!
“ मौन मुख से नहीं
मन से होना ज़रूरी है….!!
“ आपकी वाणी आपकी विजय
सुनिश्चित नहीं करती,
अपितु आपके कर्म करते हैं….!!
“ शान्ति का दूसरा
अर्थ संतुष्टि है….!!
“ एक बेवकूफ व्यक्ति अपने भाषण से जाना
जाता है और एक समझदार
व्यक्ति अपने मौन के कारण….!!
“ शांत रहना अच्छी आदत है और अच्छी
आदत में खुद को ढालना
कोई बुरी आदत नहीं है….!!
“ एक मछली जाल में
केवल चारे में तब फंस
जाती है जब वह अपना
मुँह खोल देती है….!!
shayari on silence in hindi
“ मौन निराकार हैं
परन्तु इसकी छवि
बेहद खूबसूरत है….!!
“ शांत रहना समझदारी
है चुप रहना नहीं….!!
“ दूसरों पर हो रहे अत्यचारों को
चुपचाप देखने वालों याद
रखना वक़्त सब का आता है….!!
“ जहाँ नदी गहरी होती है,
वहाँ जलप्रवाह अत्यंत शांत
व गंभीर होता हैं…!!
“ मौन एक ऐसी आदत है
जो कठिन परिश्रम है
लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है…!!
“ खामोशींयोकी भी अपनी
एक जूबा होती है…
बस ओ हर किसी को
समझ नही आती है….!!
“ जब भी कभी इस दिलं को
उसकी याद आती है…
तो ये अपनी खामोशिया भी
खामोश हो जाती है…..!!!
“ कभी कभी इन्सान थक जाता है।
तो ना सफाई देता है जो
सफाई माँगता है अक्सर
वो खामोश होकर चला जाता है…!!
“ इसान को उस जगह हमेशा ‘खामोश।
रहना चाहिये जहां..।
दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हों….!!
“ लफ़्ज़ जिन्हें बयाँ न कर पाएँ…
वह गुफ़्तगू आप नज़रों से
कर लीजिएगा…..!!!
buddha quotes on silence in hindi
“ हार तो हम दोनों की ही हुई है,
फर्क बस इतना है कि वो ख़ामोश
है और मैं लिख रही हूँ…!!
“ बोलने से तो सब समझ जाएंगे
जो मेरी ख़ामोशी को समझे
मुझे उसकी तलाश है…!!
“ खुशी कहा हम तो गम चाहते है..
खुशी उन्हें दी..
जिन्हे हम चाहते हैं..!!
“ मौन एक ऐसी आदत है
जो कठिन परिश्रम है
लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है….!!
“ लम्बे समय की ख़ामोशी रिश्ते
को पहले जैसा नहीं रहने देती….!!
“ जब आप एक अच्छे उत्तर
के बारे में नहीं सोच
सकते तो मौन सुनहरा होता है..!!
“ आत्माओं को छूने में सक्षम
होने के लिए हमें मौन
की आवश्यकता है…!!
“ मौन किसी भी गीत
से अधिक संगीतमय है..!!
“ मौन आपके विचार
से बहुत
अधिक कहता है…!!
“ शोर और जल्दबाजी
के बीच खुशी से जाओ,
और याद करो कि मौन
में क्या शांति हो सकती है….!!
silence khamoshi quotes in hindi
“ जहाँ नदी गहरी होती है,
वहाँ जलप्रवाह अत्यंत
शांत व गंभीर होता हैं….!!
“ जब कुछ कहने को हो तभी कहिए,
अगर कुछ कहना चाहते
हो तब मत कहिए….!!
“ सवाल का जवाब
शान्ति से मिलता है,
बहस करने से जवाब खो जाता है….!!
“ भय से उत्पन्न मौन पशुता
और संयम से
उत्पन्न मौन साधुता है….!!
“ जरूरत से ज्यादा खामोश
रहना मेरी सबसे बड़ी
कमजोरी बन गई थी….!!
“ आओं हम मौन रहें ताकि
फ़रिस्तों की
कानाफूसियाँ सुन सकें…!!
“ मौन और एकान्त,
आत्मा के सर्वोत्तम मित्र हैं…!!
“ कम बोलिए और अपने कार्य
पर ज्यादा ध्यान दीजिये.
कुछ ही दिनों में आप मौन
की शक्ति को पहचान लेंगे….!!
“ जो घड़ा आधा भरा होता है
वह ज्यादा बजता है,
और जो पूर्णता भरा होता है
वह मौन रहता है…!!
“ अक्सर यह सोचता था की
खामोश क्यों हो तुम
मुझे क्या पता था मेरी
बातों से परेशान हो तुम..!!
“ हजारों किए तेरे वादों में
कोई एक तो सच्चा होता,
मिले ही ना होते तुझसे
कभी, यही अच्छा होता..!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को चुप्पी पर शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये silent shayari पसंद आई हो तो आप सभी दोस्तों में भी शेयर कर सकते हो और साथी आप इन्हे Facebook, Whatsapp, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-