Sister And Brother Shayari In Hindi – तो कैसे है आप सब लोग उम्मीद है ठीक होंगे भाई बहन का रिश्ता बहुत खाश और अनमोल रिश्ता होता है हर मुश्किल में साथ देने वाला भाई अपने बहन का लाडला ही होता है भाई और बहन का रिश्ता बहुत अटूट होता है इसीलिए एकदूजे के प्रति भाई बहन का और प्यार और ज्यादा बढ़े इसलिए हम इस पोस्ट में आपके लिए बहन भाई स्टेटस इन हिंदी लेकर आये है आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आयेगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Sister And Brother Shayari In Hindi | बहन भाई की शायरी हिंदी में
“ प्यार भी जरूरी है
लड़ाई भी जरूरी है
उसके बिना भाई-बहन
की जिंदगी अधूरी है…!!
“ बहन का प्यार तो जिंदगी भर रहता है
बहन रिश्तो से नहीं
प्यार के रिश्तो से बनी होती है…!!!
“ दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो
जिस से में लड़ तो सकता हु
मगर कभी बिछड़ नहीं सकता…!!
“ रक्षाबंधन पर जिस भाई की
सुनी रहती है कलाई
उस इंसान से जाकर पूछो बहन
क्या होती है भाई…!!!
“ भगवान अक्सर बहन की
बाहों का उपयोग करता है
जब वह देखता है कि
हमें वास्तव में गले लगाने की जरूरत है…!!
“ लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युं हो
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरी बहन तो साथ हैं…!!!
“ मुझे खुशी है कि
मुझे ईश्वर से सबसे
अनमोल तोहफा मिला है
जो आप जैसी बहन का मिलना है…!!!
“ जान कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो
कोई बात नही
लेकिन ओए हीरो कहने वाली
एक बहन जरुर होनी चाहिए….!!!
बहन भाई की शायरी Sad
“ कभी लड़ती है
तो कभी झगड़ती है
वह कोई और नहीं
वह मेरी बहन है
जो मुझे बहुत सताती है…!!
“ तुम दूर हो पर तुम्हारा हर पल
खास हो हम पास नहीं पर
खुशियां तेरे आस-पास हो…!!
“ एक बात जो मैं भगवान से प्रार्थना में माँगना
कभी नहीं भूलता वह है
अपनी प्यारी बहन को सभी बुराईयों से बचाना
और उसे खुशियों की दुनिया देना….!!
“ Behan एक दोस्त है
जिससे आपको कोई भी
सच्चाई छुपानी पड़ती
बहन तुम्हारा दर्पण है
और दर्पण का विपरीत भी….!!!
“ उस अच्छी ख़बर का क्या मतलब
जब उसे बांटने के लिए आपके पास बहन न हो…!!!
“ ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…!!
“ भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान…!!
“ बहनें आपकी महत्वपूर्ण चीज़ें ढूंढने में
आपकी सहायता करती हैं
आपकी मुस्कुराहट आपकी उम्मीदें
और आपका साहस जैसी चीजें…!!
“ बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है
बहना तेरा और मेरा रिश्ता
दूर होकर भी तू दिल में रहती है
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है….!!
बहन भाई की शायरी इमेज
“ दोस्त बड़े होते हैं और दूर चले जाते हैं
लेकिन एक इंसान जो कभी अलग नहीं होता
वह है आपकी बहन…!!
“ शादी के बाद जब बहनें छोड़ कर जाती हैं
तो सबके आँखों से आँसू निकल जाता हैं…!!
“ मेरी बहन मेरी समस्या का समाधान करने वाली
हर बार जब में निराश होती हूँ तो आप मुझे खुश करती हैं
मेरी चुनौतियों को अपनी चुनौती बनाती हैं
और मुझे आपकी बहुत याद आती है…!!
“ पति आते हैं और जाते हैं
बच्चे आते हैं और अंतत वे चले जाते हैं
दोस्त बड़े होते हैं और दूर चले जाते है
लेकिन एक चीज जो कभी नहीं जाती है
वह है आपकी बहन….!!
“ बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं
इतने व्यस्त है सभी क
मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं…!!
“ बहनें क्योंकि हम सभी को
ऐसे किसी व्यक्ति की आवश्यकता है
जो हमारे पीठ पीछे हमारे पक्ष ले
और गलत करने पर हमारे मुँह पर
हमें भला-बुरा कहे…!!
“ बहन की चोटी खीचना और
छोटी-छोटी बातों पर सताना
जब याद आता हैं तो
चेहरे पर हल्की से मुस्कान आ जाती हैं…!!
bhai behan shayari
“ रब से मांगी मैने दुआ बस एक!
मुझसे मेरी बहन का नाता ना छूटे
कोई भी आंधी आए जीवन में
पर ये हमारा नाता ना टूटे…!!
“ दिल से देता हूँ मैं दुआ तुमको
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में
उदासी छू ना पायें कभी भी तुमको
खुशयों की चाँदनी छा जाए जीवन में…!!
“ लड़की दुनिया में दो लोगों पर
सबसे ज्यादा विश्वास करती है
एक तो है उसके पापा प्यारे
और दूजे उसके भैया न्यारे…!!
“ बहन हमेशा आपके साथ यात्रा करती है
वह केवल एक फुसफुसाहट या एक सोच
या एक प्रार्थना जितनी दूर होती है
वह हमारे जीवन में हमारे साथ आगे बढ़ती है…!!
“ खुदा हर बहन को
प्यार करने वाला भाई और
हर भाई को एक प्यारी सी
केयर करने वाली बहन जरूर दे…!!
“ बिना कहे ही बहन अक्सर दिल की बातें जान लेती है
कुछ बहने तो अपने भाई को ब्लैकमेल भी करती है
ऐसी चालाक बहनो से सावधान रहना…!!!
“ भाई से ज्यादा ख्याल रखने वाला,
साथी कोई और नहीं हो सकता,
और बहन से अच्छी कोई,
और दोस्त नहीं हो सकती….!!!
“ बहन के साथ प्यार भरा रिश्ता होना
बस एक दोस्त या एक आत्मविश्वास होना नहीं है
यह जीवन भर के लिए हमसफ़र होना है..!!
“ घर की लड़ाई में जब
कोई आपके साथ नहीं होता हैं
बहन तब भी आपके साथ खडी होती हैं…!!
“ मैंने बहुत देखे प्यार वाले,
पर सब में धोखेबाजी है,
कोई रिश्ता कितना भी अच्छा हो,
मेरी बहन कि राखी में
सारे जहां की सादगी है…!!
“ साथ बहुतों ने दिया पर जो हमेशा
साथ खड़ी रही वो और कोई
नहीं बल्कि मेरी बहन था..!!
“ बेसक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,
पर दुआओं में मेरी जिंदगी को भर देती हो,
इसी अदा पर मेरी पुरी ज़िंदगी फना हैं प्यारी बहना….!!!
bhai behan shayari in hindi
“ कुछ कम नहीं होता जिंदगी में
सब चीजें पूरी हो ही जाती हैं
प्यार खुशी गम सबमें सौदेबाजी
बस एक तेरी ही बातें
मुझे सच्छी अच्छी लगती हैं…!!!
“ कोई फर्क नहीं पड़ता कि
आपकी उम्र में क्या अंतर है
आपके भाई-बहन आपके
सबसे अच्छे दोस्त होते हैं…!!
“ वो लाखो गम छुपा कर बैठी है
मेरी हर नादानी को यूं ही ढकाए बैठी है
मेरी जीत में खुशी उसको
मेरे गम में खुद को सताए बैठी है..!!
“ एक बहन अक्सर एक संरक्षक
एक मार्गदर्शक और विशेष रूप से
आवश्यकता के समय
एक सबसे अच्छी दोस्त होती है…!!
“ सब करते हैं वादे जरूर
कोई पूरा करे जरूरी नहीं
मेरा रिश्ता मेरी बहन से प्यार का है
ये बंधन है सच्चा कोई मजबूरी नहीं…!!
“ बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है
बहना तेरा और मेरा रिश्ता
दूर होकर भी तू दिल में रहती है
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है…!
“ बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता…!!
“ दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो
जिस से में लड़ तो सकता हु
मगर कभी बिछड़ नहीं सकता
“ मैं नहीं जानता कि जीवन आगे कैसा मोड़ लेगा
लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं
आपकी जो मेरे दिल में जगह है
वो कभी नहीं बदलेगी…!!
“ एक बहन के कई रूप हैं
रोने के लिए एक कंधा
वह व्यक्ति जिसके साथ
मैं अपने सपने साझा कर सकती हूँ
लेकिन सबसे ज्यादा
मेरी सबसे बड़े समर्थक और प्रशंसक…!!!
bhai behan ka pyar shayari
“ एक बहन के कई रूप हैं
रोने के लिए एक कंधा
वह व्यक्ति जिसके साथ मैं
अपने सपने साझा कर सकती हूँ.
लेकिन सबसे ज्यादा मेरी
सबसे बड़े समर्थक और प्रशंसक…!!
“ बड़ी बहिन जीवन का वरदान होती है
मां के बाद बड़ी बहेन ही मां के जैसा ख्याल रखती हैं
अपने भाई बहन का और मां की कमी भी
महसूस होने नहीं देती…!!
“ आपकी अनुपस्थिति मुझे बहुत पीड़ा देती है
क्योंकि कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है
जो मुझे आपके जैसा खुश कर सके…!!
“ बहन चाहे कितने भी नखरे वाली हो
एक भाई से ज्यादा उसके नखरे
कभी कोई नही उठा सकता…!!
“ दुनिया की हर ख़ुशी
तुझे दिलाने की कोशिश करूंगा मैं
अपने भाई होने का हर
फ़र्ज़ निभाउंगा मैं…!!
“ मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू…!!
“ लोग पूछते है..!!
इतने गम में भी खुश क्युँ हो…!!
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे..!!
मेरी बहन तो साथ हैं…!!
“ मुझे गर्व महसूस होता है कि
मेरी आप जैसी बहन है
हमेशा ऐसी ही बने रहना…!!
“ जब दुनिया साथ छोड़ जाए है
तो गम मत करना क्योंकि
तुम्हारी ख़ुशी के लिए
तुम्हारा भाई कुछ भी कर सकता है….!!
bhai behan sad shayari in hindi
“ अगर तुम जैसा भाई साथ हो तो
मुझे किसी बॉडीगॉर्ड की जरूरत नहीं है
“ बहन दुनिया की सबसे प्यारी बहन है
जो अपने भाई-बहनों से तो लड़ सकती है
पर कभी बिछड़ नहीं सकती…!!
“ बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई
और बहन हो ही नहीं सकती….!!!
“ खुशनसीब होते है वो भाई
जिनकी बहन होती है
और किस्मत वाली होती है वो बहनें
जिनके भाई होते है…!!
“ जमाने भर के रिश्तों से
मुझे क्या लेना-देना
बस इतना ही काफी है
कि बहन मेरे साथ है…!!
“ बहना मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है
तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद
बहना तुम्हारी यादें मुझे अक्सर रुलाती हैं…!!
“ बहन वह है जो हमेशा ख्याल रखती है
वह प्यारी और दयालु है
और आपको ज़रूरत पड़े
तो सब कुछ छोड़ देगी….!!!
“ लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरी बहन तो साथ हैं…!!
“ जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली
एक बहन जरुर होनी चाहिए…!!!
sister brother shayari
“ बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता
और मेरी Moti तुमसे अच्छी
कोई और sister हो ही नहीं सकती…!!!
“ प्यार से हर चीज़ दे देती है वो बहन है
जो हर चीज़ लड़ झगड़ के दे वो भाई है..!!
“ खुशी से बीते हर दिन
हर रात सुहानी हो
जिस तरफ आपके कदम पडे
वह फूलों की बरसात हो…!!!
“ बहन से अच्छा दोस्त
और कोई नहीं हो सकता
और मेरी बहना तुमसे अच्छी
कोई और बहन हो नहीं सकती…!!!
“ प्यार और केयर करने वाला
तुम जैसा भाई भी
हर किसी की किस्मत में नहीं होता…!!
“ जान से बढ़कर है मुझको
ये मुस्कान तेरी है
है जो बाक़ीब सही
बस तू बहन एक मेरी है…!!
bhai behan ka pyar quotes in hindi
“ चाँद से प्यारी चाँदनी
चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहना हैं….!!!
“ बहनें बगीचे की फूल की तरह होती है
जहाँ भी जाती है प्यार और खुशियो
की महक फैला देती है…!!
“ बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है
लेकिन स्पर्श दिल को करती है
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आप लोगों को भाई और बहन पर सुविचार पसंद आई हो दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप आपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो और साथ ही आपने Whatsapp, Facebook, or Instagram पर स्टेटस के रूप में शेयर कर सकते है धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-