Smile Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों क्या हल है आप सब के दोस्तों कहते है कि मुस्कुराहट दुनियां की सबसे प्यारी चीज़ है मुस्कुराहट से चेहरा बहुत ही सुन्दर लगता है प्यार भरी मुस्कान हमारे पे बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती है चेहरे की मुस्कुराहट हमारे दिन को खुशमिजाज बना देता है। अगर आपको मुस्कुराहट पर क्यूट स्माइल शायरी को पढ़ना है तो आज हम आप सब लोगो के लिए अपने इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन स्माइल कोट्स इन हिंदी लेकर आये है जिन्हे पढ़कर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Smile Quotes In Hindi | मुस्कुराहट शायरी दो लाइन
” तुम्हारी मुस्कान से हसीं दुनिया में कुछ नहीं,
कभी भी जिंदगी में तुम उदास होना नहीं,
सबको हमेशा हंसाती रहना,
मुझे बस इतना ही है तुमसे कहना….!!!
” हर रोग-दोष दूर हो जाएगा,
जब व्यक्ति खुलकर मुस्कुराएगा,
अपनी मुस्कुराहट से ही वह,
अपनों के चेहरे पर भी खुशियां लाएगा…!!
“ आपकी मुस्कान थकान में विश्राम है,
अंधकार में उजाला है,
गम में खुशियों की प्याली है,
आपकी तो बात ही निराली है….!!
“ तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है,
जो हर गम को भूला देती है,
रोते हुए व्यक्ति भी देख लें,
तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है…!!
“ आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें…!!
“ तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी…!!
“ तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं,
रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं,
कभी दूर हो जाओगे आप,
यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं…!!
“ फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी,
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी,
जश्न मनाना हर पल का,
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी…!!
“ राह में जब भी मिलना,
हंसते हुए मिलना,
तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,
हमारा मिलना जुलना…!!
“ तेरी मुस्कराहट ही है तेरा गहना,
इस गहने ने हमेशा है संग तेरे रहना,
जब-जब तुमने है अपनी मुस्कान को बिखेरा,
दुनिया का हर रंग उसके सामने लगा फीका….!
love स्माइल शायरी
“ भोलापन तेरे चेहरे से झलकता है,
फूलों की खुशबू-सा तू महकता है,
जब भी तू अपनी मुस्कान बिखेरता है,
तब-तब बादल भी खुशी में बरसता है….!!
“ जैसे किसी तितली की आहट,
ठीक वैसे ही है
तुम्हारी मुस्कुराहट..!!
“ हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है,
जब यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!
“’ तू हंसे तो जिंदगी
भी खुल कर मुस्कुराए,
तेरी मासूमियत पर
दिल फिदा हो जाए..!!
“ बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही
कभी ख़ुशी कभी गम है…!!
“ वार करने के लिए,
मुझ पर तुम्हें ज्यादा
कुछ करने की जरूरत नहीं,
बस तुम मुस्कुरा दो,
मुझे घायल करने के लिए,
हथियार की जरूरत नहीं…!!
“ लोगों की बातों पर ज्यादा
ध्यान न दिया करो,
और मुस्कुरा के अपने दिन की
शुरुआत किया करो…!!
“’यह दुनिया एक आईने की तरह है,
अगर आप नफरत करोगे,
तो यह भी आपसे नफरत करेगी,
और वही अगर मुस्कुराते है,
तो यह भी मुस्कराएगी…!!
“’ हर पल मुस्कुराओ,
बड़ी “खास” है जिंदगी।
क्या सुख क्या दुःख,
बड़ी “आस” है जिंदगी।
ना शिकायत करो ना कभी उदास हो,
जिंदा दिल से जीने का,
“अहसास” है जिंदगी….!
“ ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी
मुस्कान चाहिए…!!
shayari on smile in hindi
“ ज़िन्दगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है,
लेकिन यकीं करो,
ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है…..!!!
“ देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी,
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी
पर हमें लगता है कि हँसते रहो,
तो आसान है ज़िन्दगी…!
“ छोटीसी ज़िन्दगी है, हँस के जियो।
भुला के गम सारे, दिल से जियो।
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो…!
“ छोटी छोटी खुशियां ही
तो जीने का सहारा बनती है।
ख्वाहिशों का क्या
वो तो पल-पल बदलती है…!
“’मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो,
वर्ना ज़िन्दगी यू ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ-साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी…!!
“ कहीं मुस्कुराकर बात करने से,
अगर किसी को ख़ुशी मिलती है,
वहाँ अपना ईगो किनारे रखकर,
उसे वो ख़ुशी देनी चाहिए…!!
“:कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना…!!
“ ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे
ज़िन्दगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है…!!
“ मोहतरमा तुम्हारी
स्माइल कातिलाना है,
इसके आगे बियर
का नशा भी कुछ नहीं..!!
“ इस जिंदगी की बस
इतनी सी कहानी है,
स्माइल के बिना जिंदगी
चाय कम पानी है..!!
स्माइल शायरी हिंदी attitude
“ कुछ इस कदर वह
मुझसे शर्माता है,
मैं मुस्कुराती हूं तो
वह नजरें चुराता है..!!
“ चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं..!!
“ उनकी एक मुस्कराहट
ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे
थे कि वो फिर मुस्कुरा दिए..!!
“ इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है,
दिल जलता है चोंट लगती हैं,
और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है..!!
“ दिल में खुशी चेहरे पर मुस्कान,
यही है जीवन जीने की पहचान..!!
“ मुस्कुराने से दर्द भी कम होगा,
और हमें सफलता भी
आसानी से मिलेगी..!!
“ जिंदगी से कभी शिकायत न करना,
हर मुसीबत की लड़ाई को हंसकर लड़ना,
जीत होगी हर लड़ाई में तुम्हारी,
बस चेहरे पर रखनी होगी मुस्कुराहट पुरानी….!!
“ किसी के चेहरे की प्यारी-सी मुस्कान,
दूसरे की मायूसी को हटा सकती है,
कुछ पल में ही उसके दुख को मिटा सकती है….!!
“ जीवन में तुम्हें खुशियां मिले अपार,
पूरी दुनिया करे तुमसे प्यार,
कोई न रखे बैर भाव
ऐसा हो तुम्हारा संसार…!!
“ मुस्कुराने पर एक नई ताजगी का एहसास होता है,
दूसरों को भी अपनेपन का एहसास होता है,
छोटी-से-छोटी बात को मुस्कुराने की वजह बना लेना,
चेहरे पर कभी गम की परछाई न पड़ने देना….!!
smile shayari in hindi
“ सारा जहां जीत लेता है,
वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को
भुलाकर अपनाना जनता है…!!
“ जिंदगी खिलखिला उठती है,
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है…!!!
” हालात कैसे भी हो मुस्कुराने
की आदत डालो,
क्योंकि लाइफ में रुलाने
वालों की कोई कमी नहीं है…!!
“ आपकी एक मुस्कान इतिहास
को नही बदल सकती,
पर आपकी जिन्दगी में
बहुत बदलाव ला सकती हैं…!
‘“ मुस्कान है जिंदगी का
अनमोल खजाना,
कोई मिले या ना मिले
बस खुद में ही मुस्कुराना….!!
“ दूसरों को देखकर हमेशा मुस्कुरा देना,
कितनी खूबसूरत है आपकी
जिंदगी उन्हें भी बता देना…!!
“ खूबसूरत इंसान भी
उदास में बुरा लगता है,
हस्ता हुआ इंसान हमेशा
खूबसूरत लगता है…!!
“ जब जिंदगी आपको रोने की सौ वजहें दे,
तो जिंदगी को दिखाइए कि आपके
पास मुस्कुराने की हजार वजहें हैं…!!
“ अपनी मुस्कान का इस्तेमाल
दुनिया बदलने के लिए करों,
दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो…!!
“ जब जिंदगी में मुस्कुराने
के लिए हजारों कारण है,
तो एक ही बात को लेकर क्यों रोना…!!
quotes in hindi on smile
“ मुस्कुरा के देखो तो ये सारा जहां रंगीन है,
वरना भीगी पलकों से तो
आईना भी धुँधली नजर आती है….!!
“ किसी की मुस्कुराहट की
वजह बनना सीखो मेरे दोस्त,
आजकल दर्द की वजह
तो हर कोई बन जाता है…!!
“ तुम्हारे चेहरे पर हो सुबह-शाम मुस्कान,
दर्द क्या होता है इससे तुम रहो अनजान,
हर पल अच्छे कर्म करते रहना,
इससे ही तुम बन पाओगे महान…!!
“ ना किसी को नाराज़ करके जियो,
ना किसी से नाराज़ होकर जियो,
जिंदगी बस कुछ पलों की है,
सब को खुश रखो
और सब से खुश होके जियो….!!
“ जिओ उसके लिए जो आपको
मुस्कुराना सिखाया हो,
जिंदगी में तो बहुत मिलते हैं,
लेकिन साथ दो उसी का
जो आपके बिना रह न पाए….!!
“ स्माइल इसलिए मत करो कि जिंदगी में समस्या है,
स्माइल इसलिए करो की खुद को खुशी मिले
और तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह से
और भी लोग मुस्कुराए….!!
“ स्माइल हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है,
जिसके बिना पूरी दुनिया अधूरी है,
मुस्कुराने से जिंदगी की हर परेशानी दूर हो जाती है,
इसलिए मुस्कुराओ खुद के लिए और अपनों के लिए….!!
“ मुस्कान हृदय की मधुरता की
तरफ इशारा करती है,
और शांति बुद्धि की परिपक्वता की
तरफ इशारा करती है
और दोनों का ही होना
एक मनुष्य की संपूर्णता होने
का इशारा करते हैं…!!
“ जिंदगी पल पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है,
शिक़वे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हंसते रहना क्योंकि
जिंदगी जैसी भी है,
बस एक बार ही मिलती है…!!
“ ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए….!!
मुस्कान स्टेटस हिंदी २ लाइन
“ थोड़ी सी स्माइल, थोड़ी सी खुशी,
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान
और प्यारा इंसान कहलाएगा….!!
“ बच्चपन की तरह कभी
खिलखिलाकर तो देखिए,
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर,
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए….!!!
“ शांत रहना चाहते हो अंदर से
तो मुस्कुराने की वजह ढून्ढ लो,
दिल जीतना चाहते हो तो एक
मुस्कान से शुरुआत करो..!!
“ अपनी मुस्कान को ताकत
बनाना चाहते हो,
तो छोटी छोटी बातों पर
मुस्कुराया करो..!!
“ कोई निंदा करे तुम्हारी तो
मुस्कुरा दिया करो,
निंदा करने वाले को
जवाब मिल जाएगा..!!
“ हंसते रहो मुस्कुराते रहो
जीवन को खुल के जियो,
जो भी हो दिल में उसे लफ़्जो पे लाओ..!!
“ कभी-कभी गुस्सा मुस्कुराहट से
भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते….!!
“ मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है….!!
“ जिसकी मस्ती जिंदा है,
उसकी हस्ती जिंदा है,
वरना यूँ समझ लो कि वह
ज़बरदस्ती जिंदा है,
थोड़े मस्तीखोर बनीए,
सीरियस लोग तो हॉस्पिटल
में भी मिलते हैं….!!
“ फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना भी है जिंदगी…..!!
funny smile quotes in hindi
“ कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पे लगे पहरे हटा कर देखना,
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी,
खुद पर कुछ लम्हे लुटा कर देखना….!!
“ दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे,
लेकिन खुद मुझसे मिलोगे,
तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे….!!
“ दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहे या ना रहे,
आप यू ही मुस्कुराते रहना…!!
“ मुस्कुराहट हमारी ताकत होती है,
जब भी दुखी हो तो आईने में देखकर,
छोटा सा मुस्कुरा कर देखो,
चेहरा खिल उठेगा…!!
“ जिंदगी छोटी सी है इसलिए हर पल मुस्कुराओ,
कभी भी अपनी मुस्कान को होठो से दूर जाने मत देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे पूरी दुनिया पड़ी है…!!
“ दुनिया कितनी खूबसूरत है जरा मुस्कुरा कर देखो,
वरना भीगी पलकों से तो दुनिया धुंधली दिखेगी,
उदासी में तो आप ही तकलीफ में दिखोगे….!!
“ मुस्कान है जीवन का अनमोल खजाना,
मुस्कान से बनता है जीवन सुहाना,
सफलता का एक सूत्र याद रखना,
चाहे कुछ भी हो जाए मुस्कान मत गवाना….!!
“ बहुत खूबसूरत लगती हो,
जब जब मुस्कुराती हो,
जिंदगी हसीन लगने लगती है,
जब तुम साथ होती हो…!!
“ हम न अजनबी हैं, ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आप की मुस्कुराहटों में समाए हैं…!!
“ अपनी मुस्कान आप सबसे
पहले खुद पर लुटा कर देखें,
ज़िंदगी अपने आप मुक़म्मल लगने लगेगी..!!
smile motivational quotes in hindi
“ मुस्कुराहट दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी
दुनिया वैसे ही परेशान है..!!
“ एक तुम्ही तो हो जिसको
देखकर मैं मुस्कुराता हूँ,
वरना हर चेहरे पे तो
नकाब लगा हुआ है..!!
“ कितनी मासूम है
तेरी मुस्कान,
हर बार दिल को छू
कर निकल जाती है..!!
“ ऐसे क्यों दुखी बैठे रहते
हो मुस्कुराते रहा करो,
मुश्किलें आसान हो जाती हैं..!!
“ जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है,
इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ब खुद खुशी में बदल जाएगा,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए….!!
“ हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
ना दूसरों को उदास रहने दो…!!!
“ मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम….!!
“ हंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ…!!
“ अरमानों से भरा आशियाना हो तुम्हारा,
खुशियों से भरा कल हो तुम्हारा,
गम न आए कभी जीवन में,
ऐसा आने वाला हर पल हो तुम्हारा….!!
“ तेरा रास्ता हो जाएगा आसान,
जब जुबां पर हो मुस्कान,
मिलेगी तरक्की इतनी,
कि पूरे हो जाएंगे सारे अरमान…!!!
pyari smile shayari
“ हमेशा के लिए तुम्हारी मुस्कान बनी रहे,
कामयाबी तुम्हारी शान बनी रहे,
रब इतनी महर करे तुम पर,
बड़े लोगों में तुम्हारी पहचान बनी रहे….!!
“ अगर ज़िंदगी से दोस्ती करनी है तो,
कभी अकेले में मुस्कुरा के देखना,
दिल पर लगे दाग खुद
ही फीके पड़ जाएंगे..!!
“ अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे,
तो पूरी दुनियां ही
मुस्कुराते हुए नजर आएगी..!!
“ ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे
तो ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी..!!
“ जिन्होंने अपनी ज़िंदगी
गमों में गुज़ारी है,
मुस्कराहट की असली
कदर उन्हें पता है..!!
“ मुश्किल काम भी
आसान लगने लगती,
जब भी आप मुझे
मुस्कुरा के देखती है..!!
“ जिन्हें अपना काम करने
में मज़ा आता है,
उनकी मुस्कुराहट उनकी
आँखों में दिखती है..!!
“ जो अपने संघर्ष में भी मुस्कुराते है,
सफर का आनंद वही उठाते है..!!
“ तेरी परवाह न करू तो
दिन अधूरा सा लगता है,
तेरी परवाह करना मुझे
अच्छा लगता है..!!
“ तुम नन्ही-सी जान,
तुम हो अपनों की शान,
देखकर तुम्हें लगा पूरे हुए सारे अरमान,
बहुत हसीन है बेटी तुम्हारी ये मुस्कान….!!
smile captions in hindi
“ इस मुस्कान को कभी खो न देना,
थोड़ी-सी तकलीफ होने पर रो न देना,
मिले खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
बस मेरा रब से है यही कहना….!!
“ तेरी हंसी, अपनों को खुश रखती है,
तेरी मुस्कान अपनों को सुकून देती है,
कुछ तो खास है तेरी हंसी में,
जो ये हर पल मेरे आंखों में रहती है….!!
“ चेहरे का नूर और भी बढ़ जाता है,
मुस्कान तेरी देखे बिना मुझसे रहा नहीं जाता है,
तेरा हंसी से ज्यादा मुझे कुछ नहीं भाता है…!!
“ ईश्वर का स्वरूप होते हैं बच्चे,
दिल के होते हैं बहुत सच्चे,
अपनों से दूर हो कर रो देते हैं बच्चे,
प्यार-दुलार करने पर मुस्कुरा देते हैं बच्चे….!!
“ मुस्कुराना हमेशा आदत रहे तुम्हारी
ए मेरी जान ऐसी खुदा
से अर्जी है हमारी..!!
“ खोई हुई स्माइल को
फिर से जगा रहे हो तुम
कहते तो कुछ नहीं बस
याद आ रहे हो तुम..!!
“ तुम्हारा आज फिर से खयाल आया है
तुम्हारी हल्की सी हंसी देखकर
आज फिर से तुम पर प्यार आया है..!!
“ किसी को अपना हाल
तक नहीं बताते हैं
तू देखना जिंदगी हम
कितना मुस्कुराते हैं..!!
“ क्या कहे किस कदर अच्छा लगता है
मेरे हाल पर आपका
मुस्कुरा देना..!!!
“ जैसे किसी तितली की आहट
ठीक वैसे ही है
तुम्हारी मुस्कुराहट..!!
baby smile quotes in hindi
“ हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है
जब यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!
“ मोहतरमा तुम्हारी
स्माइल कातिलाना है
इसके आगे बियर का
नशा भी कुछ नहीं..!!
“ इस जिंदगी की बस
इतनी सी कहानी है
स्माइल के बिना जिंदगी
चाय कम पानी है..!!
“ कुछ इस कदर वह
मुझसे शर्माता है
मैं मुस्कुराती हूं तो
वह नजरें चुराता है..!!
“ तू हंसे तो जिंदगी भी
खुल कर मुस्कुराए
तेरी मासूमियत पर
दिल फिदा हो जाए..!!
“ अगर साथ मुस्कान है
तो फिर फकीरी कैसी
जो नहीं साथ उसका
फिर अमीरी कैसी..!!
“ मासूमियत तेरे चेहरे से झलकती है,
तेरी मुस्कान कुछ तो कहती है,
सच कहूं तो इसे देखे बिना,
मेरी शाम नहीं गुजरती है…!!!
“ चंद लम्हों के लिए ही सही
किसी की मुस्कान बन जाना,
बहुत सुना है तुम्हारी मुस्कान के बारे में,
किसी दिन हमें भी मुस्कुरा कर दिखाना…!!
“ जिंदगी हो जाएगी बहुत आसान,
अगर जान लो इसे जीने का सही ज्ञान,
बस मुस्कुराते रहना हमेशा,
क्योंकि यही है एक वरदान…!!
“ गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी…!!
smile attitude quotes in hindi
“ खोई हुई स्माइल को
फिर से जगा रहे हो तुम,
कहते तो कुछ नहीं
बस याद आ रहे हो तुम..!!
“ अगर साथ मुस्कान है
तो फिर फकीरी कैसी,
जो नहीं साथ उसका
फिर अमीरी कैसी..!!
“ तेरी इस मुस्कान को
संभाल कर रखना,
जान बसती है इसमें मेरी..!!
“ तुम्हारा आज फिर से खयाल आया है,
तुम्हारी हल्की सी हंसी देखकर,
आज फिर से तुम पर प्यार आया है..!!
“ किसी को अपना हाल
तक नहीं बताते हैं,
तू देखना जिंदगी हम
कितना मुस्कुराते हैं..!!
“ तेरी मुस्कराहट में कमी नहीं होगी,
आंखों में कभी नमी नहीं होगी,
मिलेगी खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
ऐसी हमारी हर दुआ होगी….!!
“ विज्ञान सोचना सिखाता है,
लेकिन प्रेम मुस्कुराना सिखाता है…!!
“ कोशिश तो बहुत की
समझदार बनने की,
पर ख़ुशी हमेशा पागलपन
करने से ही मिली…!
“ समस्या तो जिंदगी का एक हिस्सा है,
और हमेशा मुस्कुराना तो
हर एक व्यक्ति की कला है…!!!
“ कहते हैं, जब आप हंस्ते हो
तो आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो,
और जब आप किसी को
हंसाते हो तो ईश्वर आपके
लिए प्रार्थना करता है…!!
मुस्कान पर शायरी
“ जिंदगी में कुछ इस तरह मुस्कुराओ की,
जिंदगी भी जाते-जाते कहे की
आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई…!!
“ थोड़ी सी हंसी थोड़ी सी मुस्कान,
बस यही है खुशी की असली पहचान…!!
“ दिल की गहराई में गमों को
नज़रअंदाज़ करते रहो,
चार दिन की है जिंदगी
सदा मुस्कुराते रहो…!!
“ दूसरों को हंसाने में जो आनंद है,
वो कहीं और नहीं आएगा,
गम मेरे यार को छू नहीं पाएगा…!!!
“ क्यूट इस्माइल है तेरी,
ये जान ले रही है मेरी,
हो गया हूं फना मैं तुझ पर,
चाहता हूं कर दूं जिंदगी
न्योछावर तुझ पर…!!
“ मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है,
और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को चेहरे पर मुस्कान शायरी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये मुस्कुराहट शायरी पसंद आई हो तो आप सभी दोस्तों और सभी रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हो जिससे उनको भी थोड़ा मुस्कुराने का मौका मिल सके और साथी आप इन्हे अपने Whatsapp, Facebook, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-