251+ Best Sorry Quotes In Hindi | माफी मांगने की शायरी | Mafi Shayari In Hindi

Sorry Quotes In Hindi – दोस्तों कहने को तो सॉरी बहुत छोटा सा शब्द है पर इसका बहुत मतलब है दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते है जो सही तरह से सॉरी नहीं बोल पते है खासकर तब जब उन्होने किसी अपने का दिल दुखाया होता है पर गलतिया तो हर इंसान से होती है पर उन गलतियों को मानना बहुत बड़ी बात है जिस व्यक्ति को अपनी गलती का अहसास होता है वो अपनी गलती की माफ़ी मांग के अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है इसलिए आप जब भी कोई गलती करे तो उसकी माफ़ी जरूर मांगे

Sorry Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों आज हम ऐसे ही कुछ शानदार sorry shayari, सॉरी शायरी, hindi sorry shayari, sorry shayari hindi, माफी स्टेटस, love sorry status, Best Sorry Status, माफी शायरी, sorry love shayari, सॉरी स्टेटस, sorry msg hindi, सॉरी वाली शायरी, sorry sad shayari, sorry jaan shayari, sorry thoughts in hindi, लेकर आये है इन शायरियों की मदद से आपको आपकी गलतियों की माफ़ी मांगने में मदद मिलेगी


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

251+ Best Sorry Quotes In Hindi | माफी मांगने की शायरी | Mafi Shayari In Hindi

Sorry Quotes In Hindi | मनाना सॉरी शायरी

“ माफी मांग लेने से कोई
छोटा या बड़ा नहीं हो जाता,
माफी मांग लेने से रिश्तों
की नाराज़गी दूर हो जाती है…!!;

“ तुम लड़ लिया करो,
पर रुठा मत करो,
हम माफी भी मांग लेंगे,
पर नाराज़ मत हुआ करो…!!!

“ कोई गलती हो जाए तो
बता देना और माफ कर देना,
यू किसी की बातों में
आकर हमसे रुठ मत जाना…!!!

“ तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जाएगें तुम्हें मनाने के लिए…!!

“ मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना…!!

“ इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी कबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए…!!!

“ खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो…!!!

“ कहते है की रिश्ते में सॉरी
और थैंक्स नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीक़त में यही
दो लफ़्ज़ रिश्तों को बचाते है….!!

“ किसी को चोट पहुंचाकर
माफी माँगना बहुत आसान है,
पर खुद चोट खाकर किसी
को माफ करना उतना ही मुश्किल…!!

“ गलती हो जाती है मेरे दोस्त मुझसे
तू मना लिया कर छोटा हूँ तुझसे
मुझे गले से लगा लिया कर…!!!

Sorry thought in hindi

“ गुस्से में कभी ग़लत मत बोलों
मूड तो ठीक हो ही जायेगा,
पर बोली हुई बातें
कभी वापस नहीं आतीं…!!

“ सोचता हूँ जिंदा हूँ,
मांग लूं सबसे माफ़ी,
ना जाने मरने के बाद
कोई माफ़ करे या ना करे…!!!

“ सॉरी भी आपको वही बोलता है
जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत
उसके अहंकार और आत्म
सम्मान से ज्यादा होती है…!!!

“ सॉरी कहना बिगड़े रिश्तों
को फिर से सही करने
की तरफ पहला कदम है…!!

“ कोई भी परफेक्ट नहीं होता,
सब गलती करते हैं और दिल दुखाते हैं,
लेकिन अपनी गलती को समझना
और माफ़ी माँगना ही आपको
परफेक्ट बना सकता है….!;;

“ Sorry कहने से माफ़ी
मिलने के रास्ते खुलते हैं
और टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ते हैं..!!

“ मैं माफी माँगने में
बहुत अच्छा तो नहीं हूँ,
लेकिन मैं आपसे
माफी माँगता हूँ…!!!

“ रूठना और मनाना तो लगा रहता है,
लेकिन छोडकर दूर जाने
का हुनर कहाँ से सिखा तुमने…!!

“ मुझे कोई हर्ज नही
तुझसे माफ़ी मांगने पर,
लेकिन मेरी खता क्या है वो बता दे….!!!

“ गलती हो जाती है गर,
तो मुझे तू मना लिया कर यार,
मेरे लिए तू ख़ास है,
गले लगा लिया कर यार…!!!

गलती माफी मांगने के लिए शायरी

“ सड़क कितनी ही साफ हो,
धूल तो हो ही जाती है,
इन्सान कितना भी समझदार हो,
भूल तो हो ही जाती है…!!!

“ जिन्दगी में उस
इन्सान को कभी मत खोना,
जो सब भूलकर आपके साथ रहता हो…!!!

“ हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के लिए हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ गर आपने मुझे एहसास दिला दिया…!!!

“ मैं जानती हूँ मैंने गलत किया है,
तुम्हारी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है
प्लीज़ मुझे माफ़ कर दो…!!

“ मुझे माफ़ करदो मैंने तुम्हें गुस्सा दिलाया,
पर जब तुम गुस्सा होते हो
तो मुझे और भी Cute लगते हो..
मैं आपको तंग करती हूँ उसके लिए Sorry…!!!

“ हमारी प्रेम कहानी और
हमारा रिश्ता सात जन्मों का है.
चलो फिर से नई जिंदगी शुरू करते हैं
और मेरी गलती के लिए
प्लीज मुझे माफ़ कर दो…!!!

“ आप हमेशा मेरे जीवन के पहले और
आखरी प्यार रहेंगे मुझे माफ़ कर देना
अगर मैंने आपको कभी ऐसा
महसूस नहीं करवाया…!!

“ मैं जनता हूँ  तुम कितनी गुस्से हो और
तुम पर क्या गुजर रही है। मुझे उम्मीद है
हमारे बीच जो कुछ भी हुआ
उसके लिए तुम मुझे माफ़ कर दोगी…!!

“ मैं जानता हूँ
कि मैं परफेक्ट नहीं हूँ,
मैं गलतियां करता हूँ
मैंने तुम्हें ठेस पहुंचे उसके लिए…!!

“ Dear wifey, मैंने जो कुछ भी कहा मैं
उसके लिए शर्मिंदा हूँ। मैं जानता हूँ
कि मैंने अपना आपा खो दिया था
और वो सब कुछ नहीं बोलना चाहिए था..!!!

Sorry Quotes In Hindi For Best Friend

“ I’m so sorry Honey,
मेरा मकसद आपको
चोट पहुँचाना नहीं था
और न कभी मैंने ऐसा
करने का सोचा है..!!!

“ मुझे शर्म आती है कि मैंने
तुम्हारे साथ ऐसा किया।
मुझे प्लीज़ एक और मौका देदो..!!!

“ मुझे जनता हूँ
मैं गलत था। मुझे पता है
कि मैंने तुम्हें रुलाया है,
लेकिन मुझ पर विश्वास करो
, मेरा मतलब कभी भी
तुम्हें चोट पहुंचाना नहीं था…!!

“ काश मैं तुम्हें दिखा सकता कि
कैसे मेरी गलती मुझे
अंदर ही अंदर खा रही है
मैं वादा करता हूँ कि वैसा ही
पति बनूँगा जैसा तुम चाहती हो…!!!

“ ये भी न सोचो कि किसी को
sorry बोलने से वो वापिस आ जाएगा.
क्योंकि जब दर्द दिल पर होता है
तो रिश्ते दूर चले जाते हैं…!!!

“ जो मैंने किया मैं
उसके लिए शर्मिंदा हूँ
मैं इसके लिए कोई
बहाना नहीं बना रहा…!!!

“ मैंने बहुत बड़ी गलती की है
और अब मुझे उस बात का पछतावा है।
दोस्त Please मुझे इस
बार के लिए माफ़ कर दो…!!!

“ जब मैं जानता हूँ कि Sorry
कहना काफी नहीं है तो मैं Sorry कैसे कहूँ,
और जब मैं जानता हूँ कि मैं खुद
को ही माफ़ नहीं कर सकता
तो आपसे माफ़ी कैसे माँगूं…!!!

“ जब आप दोस्त से माफ़ी मांगते हैं
तो उसे ये एहसास दिलाते हो
कि आपने उनके दर्द को समझा
और फिर से सब कुछ सही करना चाहते हैं…!!

“ मुझे मेरे व्यवहार से
बहुत अफ़सोस है।
काश मैंने जो कहा
उसपर मेरा कण्ट्रोल होता…!!!

Sorry Quotes For Friend in Hindi

“ काश, मैंने जो कुछ
भी कहा या किया है,
वह सबकुछ वापस ले सकता
और सब कुछ वैसा ही कर सकता,
जैसा पहले हुआ करता था…!!

“ Sorry बोलने से कभी कभी
बात तो खत्म हो जाती है
परन्तु इंसान दिल पर
लगी बात नहीं भूल पाता…!!!

“ एक इंसान हर बार गलती करता है
और दूसरा उसे हमेशा गले से लगा लेता है
ये कहाँ तक जायज़ है साहब…!!

“ तेरी गलतियों को भी
नजरअंदाज किया करेंगे
ज़िंदगी बार बार तो नहीं मिलेगी ना
तुझे माफ़ करने के लिए…!!!;

“ हो गई खता अब माफ़ भी कर दो ना
नही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर…!!

“ ना जाने क्यों अब आँखों के
परदे भी नम हो गए
ना चाहते हुए भी बातों
के सिलसिले कम हो गए
“पता नहीं गलती किसकी थी,
वक्त बुरा था या बुरे हम हो गए…!!

“ चलो तुम्हें माफ़ भी कर देंगे
पर फिर से भरोसा नहीं होगा हमसे…!!

“ गलती सबसे होती है परन्तु
अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके
रिश्ते को मजबूत बनाता है…!!

“ मेरे न मनाने पर भी मान जाना
मेरी हर साँस बस यही कहेगी,
तुम कभी मुझसे दूर मत जाना…!!

“ तुझसे नाराज़ होकर तेरे
ही बारे में सोचते रहते है
ना जाने क्यूँ हमे तो ढंग
से नाराज़ होना भी नहीं आता…!!

emotional sorry sms in hindi

“ हो सके तो हमारी
गलतियों को माफ़ कर देना
क्योंकि ये दिल तुम्हें तुम्हारी
इज़ाज़त के बिना भी याद करता है…!!

“ एक ही इंसान के हर बार सॉरी
बोलने से रिश्ता तो बच जाता है,
परन्तु हर बार सॉरी बोलने वाला
इंसान कहीं न कहीं टूट भी जाता है…!!

“ अगर कोई सच्चे दिल से
अपनी गलती को महसूस करे,
तो उसे माफ़ कर दिया करो,
क्योंकि सच्चा दिल हर
किसी के पास नहीं होता दोस्तों…!!!

“ हसास हुआ है या नहीं
इसका अंदाज़ा आपके सॉरी
बोलने के तरीके से ही पता चल जाता है…!!!

“ ज़िंदगी में उस इंसान को
कभी मत खोना जो बिना
गलती किए भी आपसे सॉरी बोल दे।…!!!

“ कुछ लोग सिर्फ matter
close करने के लिए
भी Sorry शब्द का सहारा लेते है…!!!

“ कुछ लोग Sorry
इसलिए भी बोलते है
ताकि वो अगली से
अगली गलती कर सके…!!

“ अपनी मर्जी से अपनी गलती
का एहसास करने की ताकत
भी किसी किसी में होती है…!!

“ नाराज क्यों होते हो,
किस बात पे हो हमसे रूठे,
अच्छा चलो मैंने माना तुम सच्चे,
हम ही झूठे…!!

“ उससे जरुर माफ़ी
मांगो जिसे आप चाहते हो,
उसे मत छोड़ो जो
तुम्हे बेसब्री से चाहता हो…!!!

प्यार में माफी मांगने की शायरी

“ हो सकता है हमने अनजाने में,
अभी आप को रुला दिया,
आप ने दुनिया के कहने पर,
हमें भुला दिया…!!!

“ माफ कर दो,
मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए,
मैं शर्मिंदा रहूंगा…!!!

“ दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता,
वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट,
और छोटी सी माफ़ी से,
ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है…!!!

“ एक प्यारा सा सच
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं की,
आप गलत हो और दूसरा सही,
पर इसका तो ये मतलब होता है,
आप इस रिश्ते की “दिल” से कदर करते हो…!!!

“ अब शिकायत तुझसे नही खुद से है,
माना सारे झूट तेरे थे,
लेकिन उनपर विश्वास तो मैंने किया था…!!!

“ अपने दुश्मन को हथियार से नही,
क्षमा और दया से घायल करना चाहिए…!!!

“ पल भर में टूट जाये वो कसम नही,
कैसे तुम्हे भूल जाये वो हम नही,
तुम रूठे रहो हमसे तुम्हारी
इस बात में दम नही,
सॉरी बोलने से तुम न मानो
इतना प्यार हमारा कम नही…!!!

“ गलती हो जाने पर इन्सान सॉरी बोल दे,
तो उसका कद छोटा नही हो जाता,
विश्वास न हो तो चाहे नापकर देख लो…!!

“ अगर रिश्ते माफी
मांगने से पहले जैसा हो जाता है,
तो माफी मांग लेना चाहिए…!!!

“ माफी वही इंसान मांगता है,
जो रिश्तों को
कभी नहीं खोना चाहता…!!!

Sorry Love Quotes & Status in Hindi

“ आपको sorry वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप
सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं,
उनके जिंदगी में…!!!

“ कुछ लोग जिंदगी
से सब कुछ मांग लेते हैं,
पर गलती होने पर माफी नहीं मांगते…!!

“ तुम माफ भी कर दो,
इतना तड़पाओ ना,
मानता हूँ गलती मेरी है,
पर इतना सताओ ना…!!!

“ माफी मांग लेने से
कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता,
माफी मांग लेने से रिश्तों की
नाराज़गी दूर हो जाती है…!!

“ इंसान का अहंकार ही होता है,
जिसकी वजह से ग़लतफहमी बड़ जाती है,
वरना माफी मांग लेने से
ग़लतफहमी दूर हो जाती है…!!!

“ तुम सिर्फ प्यार से
बात करते हुए अच्छे लगते हो,
गुस्सा करते हुए नहीं,
मुझे माफ कर दो…!!!

“ अच्छाई का जमाना ही नहीं रहा,
गलती ना होने पर
भी माफी मांगनी पड़ती है…!!

“ आजकल किसी को
कुछ बोलना ही नहीं चाहिए,
लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं…!!

“ नाराज क्यों होते हो हमसे,
गलती हो जाए,
तो माफ कर दिया करो…!!

“ दोस्त है हम तुम्हारे,
नाराज हो सकते हैं,
पर कभी नफरत नहीं कर सकते…!!!

माफी सॉरी शायरी

“ तुम लड़ लिया करो,
पर रुठा मत करो,
हम माफी भी मांग लेंगे,
पर नाराज़ मत हुआ करो…!!!

“ किसी से इतना भी
नाराज नहीं होना चाहिए,
कि सामने वाले को
फर्क ही पड़ना बंद हो जाए…!!

“ यू खामोश मत हुआ कर,
गलती की है तो डांट लिया कर,
हम माफी भी मांग लेंगे,
बात बंद मत किया कर…!!

“ चलो भूल जाते हैं ग़लतियों को,
कुछ हम माफी मांग लेते हैं
और कुछ तुम…!!!

“ कोई गलती हो जाए तो बता देना
और माफ कर देना,
यू किसी की बातों में आकर
हमसे रुठ मत जाना…!!!

“ गलती हुई है तो माफ कर दिया करो,
यू हमें नज़रअंदाज़ मत किया कर…!!

“ I am Sorry” बात ख़तम करने के लिए
सबसे बेहतर शब्द हैं…!!!

“ क्या बात है बड़े चुपचाप से बैठे हो,
दिल पर कोई बात लगी है,
या फिर दिल लगा बैठे हो…!!!

“ रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता है…!!!

“ गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पीकर दवा से डरते है,
दुश्मनों का खौफ नही हमे,
हम तो दोस्तों के खफ़ा होने से डरते है…!!!

Sad sorry quotes in hindi

“ गलती से कोई गलती हो जाए तो Sorry
आने में थोड़ी देर हो जाए तो Sorry
वैसे तो दिल नहीं निकाल पाएंगे तुम्हें
पर हमारी धड़कनें रुक जाएँ तो Sorry…!!!

“ छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो
मजाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो
क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा
जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो…!!!

“ वो रिश्ता भी कितना
खूबसूरत होता है
जिसमें मुस्कराहट भी होती है
और sorry भी…!!!

“ मैंने खुद की ख़ुशी के
लिए तुम्हारी ख़ुशी
को अनदेखा किया,
मुझे माफ़ कर दो…!!

“ Sorry बोलने से आपका
अतीत तो नहीं बदलता
लेकिन भविष्य संवर सकता है…!!

“ जब तक आप दिल से ना बोलें,
तब तक sorry कहने
का कोई मतलब नहीं…!!!

“ गलतियां सुधारने और Sorry
बोलने में कभी देरी नहीं होती…!!

“ जब विश्वास ही टूट जाता है
तो sorry के भी कोई
मायने नहीं रह जाते…!!

“ कभी कभी किसी से माफ़ी माँगना और
दिल से “I am Sorry” बोलना
सब कुछ बदल सकता है
और गहरे घाव भी भर सकता है…!!

“ माफ़ी को अगर आप सही
समय पर नहीं मांगोगे या
फिर सही समय पर नहीं दोगे
तो आप जिंदगी में कुछ अनमोल खो दोगे..!!

heart touching sorry quotes in hindi

“ sorry कहना दिल
के सभी दर्दों का इलाज है…!!

“ आपने अगर कुछ गलत किया है
तो उसे स्वीकार करें और क्षमा मांगें…

“ पता नहीं कैसे मैंने तुम्हें रुला दिया,
I’m sorry sweetheart. मुझे आशा है
कि तुम ये सब भूल जाओगी
और मुझे माफ़ कर दोगी…!!

“ I am Sorry कि मैंने तुम्हें
गुस्सा दिलाया पर तुम
गुस्से में और भी HOT लग रही थी…!!!

“ जैसे मैंने आपके साथ व्यवहार किया
मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूँ।
मेरा मकसद तुम्हें रुलाने का नहीं था…!!

“ मैं तुम्हें बहुत miss कर रहा हूँ।
तुम्हारा दिल दुखने के लिए sorry….!!!

“ रूठी हुई हो तुम मुझे पता है
मुझसे खफा हो तुम मुझे पता है
माफ़ करदो मुझे, मेरी जो भी खता है….!!

“ तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी…!!

“ ऐ जिंदगी काश तू
ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए लोग
अब मुझसे मनाये नहीं जाते…!!!

“ चलो भूल जाते हैं ग़लतियों को
कुछ हम माफी
मांग लेते हैं और कुछ तुम…!!

sorry quotes in hindi for love

“ माफ़ कर दो उनको
जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको
जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते..!!!

“ इंसान का अहंकार ही होता है,
जिसकी वजह से ग़लतफहमी बड़ जाती है,
वरना माफी मांग लेने से
ग़लतफहमी दूर हो जाती है…!!

“ जब मेरी वजह से कोई Hurt होता है न,
तो कुछ देर बाद उनसे
ज़्यादा बुरा मुझे लगता है…!

“ अच्छा रिश्ता वो नहीं जिसमे प्यार का इजहार
सारी दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,
बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के सामने
माफी मांगने में शर्म ना हो…!!

“ गलती आपकी हो या मेरी,
रिश्ता तो हमारा है ना…!!!

“ मेरा और तुम्हारा रिश्ता
टॉम और जेरी जैसा है,
हम चिढ़ते हैं, एक-दूसरे से झगड़ते हैं,
लेकिन एक-दूसरे की टांग
खींचे बिना रह भी नहीं सकते हैं…!!

“ हमें बिलकुल इस बात का ख्याल न था,
कि हमारी इस बात का तुम्हे इतना बुरा लगेगा,
मान ली हमने अपनी गलती,
बताओ अब हमें माफ़ी
के लिए क्या करना पड़ेगा…!!

“ माना कभी-कभी हम तकरार करते हैं,
लेकिन हम खुद से ज्यादा
आपको प्यार करते हैं…!!!

“ जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो…!!

“ कहते है माफ़ी मांगने वाला
छोटा या बड़ा नहीं होता,
पर माफ़ी देने वाले
का दिल बोहोत बड़ा होता…!!

sorry shayari for gf

“ पता है सॉरी भी आपको हमेशा वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप उसकी ईगो और सेल्फ रेस्पेक्ट से भी
ज्यादा Important होते हो उसकी लाइफ में..!!

“ आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको…!!

“ तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनायेंगे,
पर मान जाना मनाने से,
वरना यह भीगी पलकें लेकर कहाँ जायेंगे…!!

“ जिन्दगी जीने का सिर्फ दो ही रास्ते हैं-
भूल जाओ उन्हें,
जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते
और माफ कर दो उन्हें,
जिन्हें भुला नहीं सकते…!!

“ कर लेना लाख शिकवे हमसे अगर
कभी खफा ना होना खुदा के लिए…!!!

“ मुझसे जो भी भूल हुई उसे भुला दो जरा
तुम्हारा आशिक़ हूँ गले लगा लो जरा
अब नहीं करूँगा कभी नाराज तुम्हें
एक बार मुस्कुरा दो ना जरा…!!

“ मुझे पता है
कि तुम मुझ पर गुस्सा थी
मैं जानता हूँ कि
मैंने तुम्हारे साथ गलत किया…!!

“प्लीज़ हमारे इस प्यार भरे
रिश्ते को खराब न होने देना
जो भी कुछ हुआ मैं उसके
लिए माफ़ी मांगता हूँ…!!

“ मैंने जो गलती की उसके लिए
मैं अपने गुस्से और अहंकार को
पीकर तुमसे माफ़ी मांगती हूँ…!!!

“ बहुत उदास हो जाती हूँ
तेरे इस तरह जाने से
जल्दी से लौट आ तू किसी बहाने से
जानती हूँ खफा है तू मुझसे
एक बार आकर तो
देख कैसे टूट गयी हूँ तेरे जाने से…!!!

सॉरी शायरी हिंदी

“ अब हमारे दिल इतने जुड़ चुके हैं
कि इन्हें अलग करना मुश्किल है.
इसलिए प्लीज मुझे माफ़ कर दो
और फिर से रिश्ता शुरू करो….!!!

“ मुझे अफ़सोस है कि मैंने
तुम पर गुस्सा किया मैं
दिल से अपनी गलती
की माफ़ी मांगती हूँ…!!!

“ अपनी यादों के घर
में मैं कितना खाली
महसूस कर रही हूँ,
बता नहीं सकती.
मैं तुमसे प्यार करती हूँ.
प्लीज मुझे माफ़ कर दो…!!!

“ हमारे जैसे प्यार मिलना
बहुत मुश्किल है. अगर मैंने
आपको चोट पहुंचाई है
तो प्लीज़ मुझे माफ़ कर दो…!!!

“ जब तुम मुझसे नाराज होते
हो तो मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता.
मुझे माफ़ करदो अगर मैंने
आपका दिल दुखाया है…!!

“ अगर मैंने किसी भी तरह से
आपके साथ बुरा व्यवहार किया है
, तो मैं उसके लिए आपसे माफ़ी मांगती हूँ….!!

“ कभी कभी sorry कहना हमारी
जिन्दगी का सबसे कठिन काम हो जाता है
लेकिन जब एक प्यार का रिश्ता
बचाना हो तो ये बहुत छोटा काम है…!!!

“ जब आप उनका दिल दुखाते हो
जिन्होंने आपका इतने सालों से ध्यान रखा
और आपको प्यार किया,
वो दर्द केवल sorry  कहने से दूर नहीं होता…!!

“ मुझे अपने भाग्य पर भरोसा है
और प्यार में विश्वास रखता हूं,
इसी लिए मैं जानता हूं
कि आप मेरी माफी
स्वीकार नहीं करेंगे…!!

“ जहां प्यार होता है
वहां दर्द भी होता है
और जहाँ दर्द होता है
वहां झगड़ा भी होता है
झगडे के लिए मैं सॉरी बोलता हूँ
। प्लीज मुझे माफ़ करदो….!!

sorry quotes for girlfriend

“ छोटी छोटी बातो पर यूँ
न नाराज हुआ करो,
गलती हो जाये गर
मुझसे तो माफ़ किया करो…!!!

“ माफ़ी देने से जो भी हुआ
वह तो नहीं बदलेगा,
लेकिन आपका रिश्ते
जरुर मजबूत हो जाता है…!!!

“ कुछ इस तरह से
वो नाराज है हमसे,
जैसे उन्हें किसी
और ने मना लिया हो…!!

“ कमजोर व्यक्ति
कभी माफ़ नही कर सकता,
माफ़ करना हमेशा से ही,
सहनशील इन्सान की पहचान है…!!

“ मैं फिर से तुम्हारी बाहों में होना चाहती हूँ.
Please मुझे माफ़ कर दो क्योंकि
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ…!

“ पता नहीं मैंने ऐसा क्या किया
कि तुम इस कदर नाराज हो.
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ….!!!

“ मुझे प्लीज माफ़ कर देना
अगर मैंने आपको कभी ये
नहीं बताया कि मैं आपको
कितना प्यार करता हूँ..!!!

“ जिस से आप प्यार करते हैं
और वो आपसे नाराज हो
तो बहुत दर्द होता है
. प्लीज मेरी माफ़ी स्वीकार
करो और मेरा दर्द दूर करो…!!

“ मैंने आप का दिल दुखाया,
प्लीज मुझे माफ़ करदो….!!

“ गलतियां जो की हमने,
दिल से निकाल दिया करो
नाराज होने से अच्छा है,
थोड़ा डाँट लिया करो…!!

I’m Sorry Status for BF

“ कभी भी किस
चीज के लिए तरसे नही हैं,
पर आपसे बात
करने के तरस जाते हैं…!!

“ हर वक़्त तुमको याद करती हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करती हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरती हूँ…!!!!

“ वो रिश्ता भी
कितना खूबसूरत होता है,
जिसमें मुस्कराहट भी
होती है और sorry भी..!!

“ गलती सबसे होती है
परन्तु अपनी गलती को
दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके
रिश्ते को मजबूत बनाता है…!!

“ सॉरी भी आपको वही बोलता है
जिसकी जिंदगी में आपकी
एहमियत उसके अहंकार
और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है..!!

“ हो सके तो हमारी
गलतियों को माफ़ कर देना,
क्योंकि ये दिल तुम्हें तुम्हारी
इज़ाज़त के बिना भी याद करता है..!!!

“ मैं परफेक्ट तो नहीं हूं,
मैं गलतियां भी करता हूं,
जब तुम नाराज होते
हो तो मना भी लेता हूं….!!!

“ कहते है माफ़ी मांगने वाला
छोटा या बड़ा नहीं होता,
पर माफ़ी देने वाले का
दिल बोहोत बड़ा होता…!!

“ कई बार एक दूसरे की गलतियो
को नजरअंदाज करना भी जरुरी है,
क्योंकि बिना कमियों वाले इंसान को
ढूँढोगे तो शायद अकेले रह जाओगे…!!

“ आज कल लोग SORRY
गलती मानने के लिए नहीं,
MATTER CLOSE
करने के लिऐ बोलते है…!!!

Sorry Quotes Images in Hindi

“ दोस्त है हम तुम्हारे नाराज हो सकते हैं,
पर कभी नफरत नहीं कर सकते…!!

“ बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आना किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया है तेरे जाने से..!!!

“ वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है,
जिसमें मुस्कराहट भी होती है
और sorry भी…!!!

“ कहते है की रिश्ते में,
सॉरी ” और ” थैंक्स नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीक़त में,
यही दो लफ़्ज़,
रिश्तों को बचाते है…!!

“ हमसे कोई ख़ता हो जाए तो माफ़ करना,
अनजाने में दे दें कोई दुःख तो माफ़ करना,
दिल से हम कभी नहीं भूलेंगें आपको,
अगर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना..!!

“ सॉरी का मतलब यह नहीं
कि वह व्यक्ति गलत ही था,
या अन्य व्यक्ति सही था,
सॉरी मतलब तो ये है कि
आपका संबंध आपके
अहंकार से मूल्यवान है…!!!

“ दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से
ज़िंदगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है…!!

“ ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्तों ज़रूर रहेगी,
पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी,
अपनी ज़िंदगी में हमेशा हस्ते रहना,
क्योंकि आपकी हसी
में एक मुस्कान मेरी रहेगी,
सॉरी हर्ट करने के लिए…!!

“ अगर मुझसे कोई भूल हुए है,
तो मुझे माफ़ कर देना,
तुमसे अलग होकर,
अब रहा नहीं जाता हमसे…!!

“ तुमसे रूठकर तुम्हे ही सोचते रहते है,
हमे तो ठीक से रूठना भी नही आता…!!!

Best Sorry Messages in Hindi

“ थक सा गया हूँ
गमो को छुपाते छुपाते,
लेकिन लोग कहते है
मैं मुस्कुराता बहुत हूँ…!!

“ मेरी छोटी छोटी बातो से रूठने पर,
जब भी मनाऊँ तो तुम मान जाना,
तुमसे बस इतना ही कहूँगा,
खता हो तो सजा देना,
लेकिन कभी दूर मत जाना…!!

“ तुम रूठकर और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोचकर तुम्हे अबकी खफ़ा रखा है…!!!

“ माना गलती हुए है
हमसे क्योंकि इंसान है हम,
आपको तो पता है
की कितने नादान है हम,
दो पल के लिए गुस्सा,
और जीवन भर के लिए प्यार,
बस आपसे करते है हम…!!!

“ माफ़ी मांगने से यह
साबित नहीं होता की हम गलत है
और दूसरा सही,
माफ़ी का असली अर्थ है हम रिश्तो को,
निभाने की काबिलियत उससे ज्यादा रखते है…!!!

“ जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है न,
तो कुछ देर बाद उनसे
ज़्यादा बुरा मुझे लगता है…!!!

“ छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो,
मज़ाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो,
क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा
जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो…!!

“ आप रूठा न करो हमसे,
हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो आपके नाम हम कर ही चुके है,
जान बाकी है वो भी निकल जाती है…!!

“ सॉरी भी आपको वही बोलता है,
जिसकी जिंदगी में
आपकी एहमियत उसके अहंकार
और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है..!!!

“ रिश्तों में दूरियाँ तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है…!!

लव सॉरी शायरी

“ माफ़ी वो खुशबु है,
जो हाथ उन फूलो को तोड़ते है,
यह उन्ही के हाथ में रह जाती है…!!!

“ किसी को क्षमा कर देना,
किसी से बदला लेने
से ज्यादा बेहतर तरीका है..!!

“ लोगो को खोने से मत डरो,
कहीं ऐसा न हो लोगो को मनाते मनाते,
तुम खुद कहीं खो जाओ…!!

“ सितम सारे हमारे छांट लिया करो,
अरे नाराजगी से अच्छा
तो हमे डांट लिया करो…!!

“ हम से कोई गिला हो तो सॉरी,
तुम्हे याद न कर पायें तो उसके लिए सॉरी,
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नही,
लेकिन दिल की धडकन ही
रुक जाए तो सॉरी…!!

“ जब भरोसा ही टूट जाये तो,
सॉरी की कोई जगह नही होती…!!!

“ नाराज़ क्यों होते हो
किस बात पर रूठे है,
अच्छा चलो ये माना
तुम सच्चे हम ही झूठे है…!!

“ अगर माफी मांगने से
ख़ुशी वापस आ जाती है,
तो कभी पीछे मत हटना
चाहे हार क्यू ना जाओ…!!!

“ कोई भी परफेक्ट नहीं होता,
सब गलती करते हैं और दिल दुखाते हैं,
लेकिन अपनी गलती को समझना
और माफ़ी माँगना ही
आपको परफेक्ट बना सकता है…!!

“ हर कोई सो जाता है
अपने कल के लिए,
लेकिन कोई यह नही सोचता,
क्या वो आज सोया होगा
जिसका दिल हमने दुखाया था…!!

Sorry Quotes for love

“ बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ फिर किसी बहाने से,
तू लाख खफ़ा सही लेकिन एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से…!!!

“ सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके दिल में बहुत प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ करदो सनम,
सुना है आप बहुत ही समझदार है…!!!

“ आज एक वादा करते है तुमसे,
कोई ज्यादा नही है तुमसे,
माफ़ करदो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी ही थी
जो दूर किया खुद से तुमको…!!

“ कभी कभी पढ़ा-लिखा इन्सान भी,
माफ़ करना और माफ़ी मांगना,
जैसी छोटी छोटी बाते भूल जाता है…!!

“ माफ़ी उसी से मांगी जाती है,
जिसे खोने का डर हो,
मेरे दोस्त मेरा इस डर को
कभी हकीक़त न बनने देना…!!

“ सितम सारे हमारे,
छाँट लिया करो,
नाराज़गी से अच्छा,
डांट लिया करो…!!!

“ तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िंदगी न रहेगी…!!

“ अच्छा रिश्ता वो नहीं जिसमे प्यार का इज़हार
सारी दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,
बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के सामने
माफ़ी मांगने में शर्म ना हो…!!

“ पता है आपको सॉरी भी वही इन्सान बोलता है,
जिसके लिए आपकी ईगो और आत्म सम्मान,
से भी बढ़कर आप मायने रखते है…!!

“ रूठी हो जानता हूँ मैं,
खफा हो मानता हूँ मैं,
गलती हुई है अब माफ़ भी करदो,
इतना सितम करोगे तो मर जाऊंगा मैं…!!

sorry status girlfriend

“ सोचता हूँ जिन्दा हूँ मांग लूँ माफ़ी,
पता नही मरने के बाद कोई करे न करे…!!

“ लोग दिल,जान और जिन्दगी,
सब मांग लेते है प्यार में,
लेकिन गलती होने पर,
न जाने क्यों माफ़ी नही मांगते…!!

“ ये जिन्दगी है जनाब,
यहाँ माफ़ी मांगना भी जरूरी है,
और माफ़ करना भी…!!

“ अगर इन्सान को हक़ है,
गलतियाँ कर लेने का,
तो माफ़ी मांगने की,
जिम्मेदारी भी इन्सान की ही है…!!

“ सॉरी बहुत छोटा सा शब्द है,
लेकिन बड़े बड़े रिश्तो
को बचाने की ताकत रखता है…!!

“ ऐसी भी क्या खता हुई मुझसे,
आपने मुझे गैर कर दिया,
हमने तो प्यार किया था तुमसे,
तुमने तो हमसे ही बैर कर दिया…!!

“ दर्द तो वही देते है
जिन्हें आप अपना कहते है,
वरना गैर तो हल्का सा धक्का,
लगने पर सॉरी बोल दिया करते है…!!

“ तुम हँसते हो मुझे हंसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठकर देखो,
मर जायेंगे तुम्हे मनाने के लिए…!!!

“ बात जो भी रखी हो दिल में
सब साफ़ कर दीजिए,
कुछ से माफ़ी मांग लीजिए,
कुछ को माफ़ कर दीजिए…!!

“ माफी सिर्फ गलती करने पर ही मिलती है,
भरोसा टूटने पर नहीं,
इसलिए जिंदगी में ग़लतियाँ करे,
लेकिन कभी भी किसी का विश्वास ना तोड़ो,
क्योंकि माफ करना आसान होता है,
लेकिन भूलना और फिर से विश्वास करना
बहुत मुश्किल होता है…!!!

sad sorry shayari

“ माफी वही इंसान मांगता है,
जिसे अपनी गलती
का पछतावा होता है…!!

“ झगड़े खंजर की
तरह खतरनाक होते है,
माफ़ी मरहम की
तरह नाजुक होती है…!!

“ अनजाने में हुई वो गलती,
जिसे दिल से लगा बैठे हो,
माफ़ कर दो एक बार हमे,
क्यों दिल को दुखा बैठे हो…!!

“ एक खूबसूरत सोच
दूसरों को इतनी जल्दी
माफ़ कर दिया करो
जितनी जल्दी आप उपरवाले से
अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो…!!

“ तुम खफ़ा हो गये तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
इन चरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिन्दा तो रहेंगे लेकिन जिन्दगी न रहेगी…!!!

“ एक बात बताऊँ,
जो लोग हर छोटी
छोटी बात पर सॉरी बोलते है,
यह दिल के बहुत साफ होते है,
इनका दिल कभी न तोडना…!!!

“ गुनाहों का हिसाब
मुझसे न मांगना मेरे मालिक,
कलम तो तेरी ही चली,
मेरी तकदीर लिखने के लिए…!!!

“ मेरी गुस्ताखियों को माफ़ कर देना,
यह दिल तुम्हे तुम्हारी,
इजाजत के बिना भी याद करता है…!!

“ मैं हमेशा से ही खुश
देखना चाहता हूँ लोगो को,
शायद मुझे दुखी देख
कर ही उन्हें ख़ुशी मिलती है…!!

“ यह नाराजगी तेरी अब सही नहीं जाती,
हर सजा मंजूर है लेकिन,
यह जुदाई अब सही नही जाती…!!

sorry message for gf in hindi

“ माफ़ी मांगते वक्त
और माफ़ करते वक्त,
दिल देखा जाता है गलती नही…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को गलती की माफी शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये सॉरी कोट्स इन हिंदी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को ये शायरियां शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook OR Instagram पर उन लोगो को Mention कर सकते हो जिन्हे आपको सॉरी बोलना है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

251+ Best Sorry Quotes In Hindi | माफी मांगने की शायरी | Mafi Shayari In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d