201+ Best Student Shayari In Hindi | स्टूडेंट के लिए शायरी

Student Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों क्या आप भी एक स्टूडेंट है तो गूगल पर कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स ढूंढ रहे है तो आज हम अपने इस पोस्ट में आप सब के लिए कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स लेकर आये है जिन्हे आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हो आशा है आपको ये शायरियां पसंद आयेगी

Student Shayari In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

201+ Best Student Shayari In Hindi | स्टूडेंट के लिए शायरी

Student Shayari In Hindi | स्टूडेंट्स मोटिवेशनल शायरी

“ कुछ नज़र आता नहीं उस
के तसव्वुर के सिवा
हसरत-ए-दीदार ने
आँखों को अंधा कर दिया….!!

“ वो हाल भी ना पूछ सके
हमे बे-हाल” देख कर
हम हाल भी ना बता सके
उसे “खुश-हाल” देख कर…!!

“ जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे
भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब
‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो…!!

“ सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना….!!!

“ तुम मिले तो लगा गले मुझे ऐसे
पिछले जन्म की बिछड़ी
मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे….!!

“ थाम लूँ तेरा हाथ और
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं
जहाँ तुझे देखने वाला
मेरे सिवा कोई और ना हो…!!

“ चारो ओर पढ़ाई का साया हैं,
सारे पेपर में जीरो आया हैं,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुह धोये एग्जाम देने और,
दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ कर आया हैं…!!

“ तुम तरस जाओगे मेरे दीदार को भी
कुछ इस तरह हम
तुम्हे बेगाना कर देंगे….!!

“ शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमां परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है….!!

“ मुश्किल तब तक मुश्किल है
जब तक हमारे अंदर
हिम्मत ना शामिल है…!!

स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल शायरी

“ उम्मीदों से आँखे
जिनकी भरी रहती है
उनकी आँखे फिर
अश्को से नहीं भर्ती…!!

“ संगीत सुनकर ज्ञान नही मिलता,
मंदिर जाकर भगवान नही मिलता,
पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग,
क्योकि विश्वास के लायक इंसान नही मिलता….!!

“ ऐसी कृपा करो प्रभु मेरे
हम सदा के लिए बन जाए तेरे…!!

“ कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना मेरे यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती है मंजिल चींटी भी गिर गिर कर कई बार….!!!

“ आज कल वो हमसे
डिजिटल नफरत करते हैं
हमें ऑनलाइन देखते
ही ऑफलाइन हो जाते हैं…!!

“ शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमां परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है….!!

“ दूर बैठे रहोगे पास
न आओगे कभी
ऐसे रूठोगे तो जान
ले जाओगे कभी…!!

“ बदल दिया है मुझे
मेरे ही चाहने वालों ने
वरना मुझमें इतनी खामोशी कहाँ थी…!!

“ तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते….!!

“ कैसे बदल दूं मैं
फितरत ये अपनी
मुझे तुम्हें सोचते रहने
की आदत सी हो गई है…!!

student shayari 2 line

“ अभी भी तेरा हुस्न
डालता है मुझको हैरत में
मुझे दीवाना कर देता है
जलवा जानेमन तेरा…!!!

“ शरीके-ज़िंदगी तू है
मेरी, हूँ साजन तेरा
ख्यालों में तेरी ख़ुश्बू है
चंदन सा बदन तेरा…!!

“ नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…!!

“ जो मंजिलों को पाने
की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी
पत्थरो के पुल बना देते है…!!

“ जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है…!!

“ तन्हा बैठकर न देख,
हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और
लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी…!!

“ जो अपने आप
को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ
भी सीख सकता है…!!

“ नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…!

“ तू मुझे सिर्फ छोड़ सकती है
लेकिन कभी भूल
नहीं सकती…!!

“ जो महसूस करते हैं
बयाँ कर देते हैं
हमसे लफ़्ज़ों की
दगाबाज़ी नहीं होती….!!

Student shayari in hindi attitude

“ अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तौली है मुट्ठी भर जम़ीन
अभी तौलना आसमान बाकी है….!!

“ हक़ से दो तो तेरी
नफरत भी कुबूल है हमें
खैरात में तो हम तुम्हारी
मोहब्बत भी न ले….!!

“ जब तुझमें हौसला है
आसमान छूने का
तो फिर यह देखना फिजूल है
धरती और आसमान की दूरी का…!!!

“ मेहनत करके
इतने अमीर बन जाओ कि
हर महंगी चीज तुम्हें
बहुत सस्ती लगने लगे…!!

“ जो लोग समय के साथ
बदलना स्विकार नहीं कर सकते
वो लोग कभी भी
समय के साथ चल नहीं पाते…!!

“ तकदीर के हर दरवाजे की
सिर्फ एक ही चाबी है
जिसे “मेहनत” और “परिश्रम”
कहा जाता है…!!

“ वो इंसान सफलता क्या पाएगा
जिसकी उम्मीदें है गैरों पर
कामयाबी होती है उनको हासिल
जो चलते हैं अपने पैरों पर….!!

“ जिनके शरीर में आलस भरा होता है,
वो सिर्फ बड़ी बातें करना जानते हैं
जब मेहनत का वक्त आता है,
तो उनके पास ढेरों बहाने बन जाते हैं….!!

“ सफलता कभी भी बाह्य
दिखावे पर आधार नहीं रखती
सफलता हासिल करने के लिए
कड़ी मेहनत और सही सोच का
इंसान के पास होना बहुत जरूरी है…!!

“ सपने देखने के लिए तो,
चंद लम्हे भी काफी है
लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए,
दिन और रात कम पड़ जाते हैं….!!

students par shayari in hindi

“ आज थोड़ा किताबी ज्ञान हाथ में कर लो तो,
कल शायद काम के लिए किसी के
पैर नहीं पकड़ने पड़ेंगे…!!

“ मेहनत करके अपने अंदर हूनर भर लो
अगर आपके अंदर कोई भी हूनर है,
तो आप उसमें एक दिन
बादशाहत हासिल कर सकते हो….!!

“ यूं ही एडीयां उठा लेने से
कोई बड़ा नहीं बन जाता
बड़ा बनने के लिए
कड़ी मेहनत करनी पड़ती है…!!

“ अगर कामयाबी चाहिए तो,
सुबह जल्दी उठो और
रात देर रात तक काम करो
कड़ी मेहनत करके ही,
सफलता हासिल होती है….!!

“ अपनी मेहनत और हुनर से
इतने काबिल बन जाओ कि
कोई भी अमीर आदमी
तुम्हारी मेहनत और हुनर को
खरीद ना सके…!!

“ जिंदगी में सिर्फ चलते चले जाना ही
जिंदगी नहीं होती आंखों में सपने और
दिल में हौसलों का होना बहुत जरूरी है….!!

“ अपनी मेहनत पर इतना भरोसा रखो
कि तकदीर भी खुद से ज्यादा
आप पर भरोसा करे….!!

“ सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने
वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए…!!!

“ इंतजार तो बस उस दिन का है !!
जिस दिन तुम्हारे नाम के
पिछे हमारा नाम लगेगा..!!

“ ना चाहते हुए भी आ
जाता हैं लबों पे तेरा नाम
कभी तेरी तारीफ में
तो कभी तेरी शिकायत में….!!!

student life shayari

“ बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों
के लिए भगवान नही होता…!!

“ तस्वीर बना कर तेरी
आस्मां पे टांग आया हूँ
और लोग पूछते हैं
आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है…!!

“ अपने कार्य पर अपनी नजर एक बाज़ की तरह रखो
जैसे बाज़ अपना शिकार बहुत दूर से देख लेता है
उसी तरह तुम भी अपनी मंजिलों पर नजर बनाए रखो…!!

“ आसमान में काली घटा छायी है,
आज फिर टीचर से मार खायी है
सब कहते है सुधर जा सुधर जा
पर क्या करें आज मेडम फिर
केटरीना बनके आयी है…!!

“ जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना….!!

“ तन्हा बैठकर न देख,
हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे,
ख़ुद तकदीर अपनी….!!

“ अगर कोई तुम्हारी कदर नहीं करता
या तुम्हारा अपमान करता है
उसकी तरफ ध्यान मत दो,
तुम्हारे कार्य की सफलता ही
उसे खुद ब खुद जवाब दे देगी…!!

“ धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये….!!

“ मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं….!!

“ तन्हा बैठकर न देख,
हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और
लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी…..!!

student shayari attitude

“ बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं…!!

“ आज के स्टूडेंट का नेचर
बना है मोबाइल मीटर
अब क्या पढ़ाये टीचर
यह तो बन गया फटीचर….!!

“ स्टूडेंट के स्वभाव से
हिल रही स्कूल की धरती
विद्यार्थी झाड़े है रोब
और टीचर बने प्रार्थी….!!

“ अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं,
मुस्कुराना सीखो, सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं,
उठना सीखो, अगर पहुंचना हो शिखर पर
तो राह पर चलना नहीं, राह का निर्माण सीखो..!!!

“ विद्यार्थी विद्यालय में
रोज कस कर कमर
शांति और इश्कबाजी से
मचा रहे हैं ग़दर..!!

“ धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये….!!

“ जो रब के सामने अपने
गुनाह क़ुबूल नहीं करते
वो अपनी ज़िंदगी में बड़ी भूल करते है….!!

“ बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं….!!

“ वक़्त से लड़के
जो खड़ा होता है
वो हर वक़्त से बड़ा होता है….!!

“ श्रद्धा” ज्ञान देती हैं, “नम्रता ” मान देती हैं,
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं….!!

students shayari hindi

“ जो मेहनत का नवाब है
उसका पूरा हर ख्वाब है….!!

“ पढ़ लिख कर बनेंगे विद्वान
यह सोच पेरेंट्स है मस्त
लेकिन होके मोबाइल में रत
हुए प्रेम प्यार में मस्त…!!

“ ज़िंदगी तब तक रुलाएगी
जब तक आप
हसना नहीं सीख जाते…!!

“ जीतनी ना होये नॉलेज की चादर
स्टूडेंट उससे ज्यादा फैलाये पैर
अब जो इनकी ज्ञान की बात बताये
बस उसी की है जी खैर…!!!

“ निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे…!!

“ पढ़ाई का लेकर नाम
स्टूडेंट करे शैतानी काम
अब इनको कंट्रोल के लिए
टीचर नहीं चाहिए शक्तिमान….!!

“ जिनके हाथो में मेहनत रहती है
उनके हाथो से मंज़िले
नहीं फिसला करती…!!

“ आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की….!!

“ इतना कुछ हो रहा है दुनिया में
क्या तुम मेरे नही हो सकते…!!!

“ मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है….!!

student status in hindi

“ बूंद बूंद बेकरारी हमारी
कतरा कतरा
मोहब्बत तुम्हारी…!!

“ जिंदगी में बड़ा बनना है
और कुछ हासिल करना है
तो अपने हौसलों के पंख खोलो और
हिम्मत करके मेहनत की उड़ान भर लो…..!!

“ शायद उम्मीदें ही होती है
गम की वजह
वरना ख्वाहिशें रखना
कोई गुनाह तो नहीं….!!

“ कामयाबी हासिल करने के लिए
काबिल बनना जरूरी है
और काबिल बनने के लिए
मेहनत करना जरूरी है…!!

” अगर कामयाबी बिना मेहनत के मिल जाए तो
उसकी कदर नहीं होती लेकिन
कड़ी मेहनत के बाद मिली हुई कामयाबी का
स्वाद ही कुछ और होता है….!!

“ स्टूडेंट के दिमाग में किताब
दिल में होवे लड़की
किताब का ज्ञान उड़ रहा
पाकर दिल की खिड़की….!!

“ आज के स्टूडेंट को
संस्कार देने में फेल टीचर
क्योंकि स्टूडेंट का दिमाग
हो गया है मोबाइल फीचर….!!

“ जिस पढ़ाई में आज तुम्हारा
मन नहीं लगता कल उसी पढ़ाई से
तुम्हारे सपने सच होंगे अपने सपनों को
साकार करने के लिए आज मेहनत कर लो….!!

“ होके मायूस ना आँगन
से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है
यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी….!!

“ हर रंग फीका पड़ सकता है
लेकिन कड़ी मेहनत का रंग
एक दिन सफलता के रूप में
एक दिन जरूर रंग लाता है….!!

student quotes in hindi

“ सपने तो अक्सर नरम गद्दे पर
सो कर ही देखे जाते हैं लेकिन
उन्हें पूरा करने के लिए
पथरीले रास्तों पर चलना पड़ता है….!!

“ जब हौसला बना लिया
ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है
कद आसमान का…!!

“ जीन की राहों में मुश्किलों से
ज्यादा मेहनत लिखी होती है
खुदा की रहमत, बरकत
भी उन्हीं पर बरसती है….!!

“ कड़ी मेहनत करने के बाद
सफलता के लिए धैर्य रखना
बहुत बड़ी बात होती है
कभी-कभी मेहनत से ज्यादा परीक्षा
धैर्य की होती है…!!

“ अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना सारा आसमान बाकी है….!!

“ कामयाबी हासिल करने के लिए
सिर्फ अपने सपनों पर ध्यान दो
लोगों की बातों पर नहीं….!!

“ नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है….!

“ मास्टरजी जब पढ़ाये
और स्टूडेंट दे स्माइल
तो स्टूडेंट छुपकर के
चला रहा है मोबाइल….!!

“ आज के स्टूडेंट की जुबान
छोड़ रही नेताऒं को भी पीछे
सो टीचर के लाख कोशिश पर भी
गिर रहा शिक्षा का स्तर नीचे….!!

“ खुद को सिर्फ बेहतर नहीं
बेहतरीन बनाओ
ताकि लोग तुम्हें देखकर
तुम्हारे जैसा बनने की कोशिश करें….!

student attitude shayari

““ ज़िंदगी खत्म हो जाती है
मगर ज़िंदगी से लोगो
के गिले शिकवे खत्म नहीं होते….!!

“ जिंदगी जब भी कुछ हासिल करने का
मौका दें तो उसे हाथ से कभी मत जाने दो
क्योंकि अक्सर देखा गया है कि जिंदगी में
मौके कम और धोखे ज्यादा मिलते हैं…!

“ जिनके उम्मीदे पास रहती है
उनके पास उदासिया
फटकती तक नहीं…!!

“ ज़िंदगी को शौक से जीना होता है
लोग है कि शोक में डूबे जा रहे है…!!

“ स्टूडेंट पीये सिगरेट चबाये तम्बाकू
वक्त पड़े तो निकाल भी ले चाकू
लगता है अब अच्छा नागरिक नहीं
बनने जा रहा है जी डाकू….!!

“ मिलेगी परिंदों को मंजिल
ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश
लेकिन उनके हुनर बोलते हैं….!!

“ सिर्फ़ तकदीर के भरोसे यूं बैठा नहीं करते
कभी कभी तकदीर वालों के भी
हाथ खाली हो सकते हैं
लेकिन मेहनत करने वालों के
कभी हाथ खाली नहीं होते!!….!!

“ आज का प्यारा स्टूडेंट
अपनाये नई नई फैशन
देख देख इनकी फैशन
गुरु पेरेंट्स पा रहे टेंशन….!!

“ फटी हुई पहनकर पेंट
स्टूडेंट बना जैंटलमैन
कभी कभी तो पता ना चले
स्टूडेंट मैन है या वीमेन…!!

“ तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते…!!

Student shayari in hindi for students

“ ज़िंदगी को शौक
से जीना होता है
लोग है कि शोक
में डूबे जा रहे है…!!

“ इस कर्मभूमि पर फल पाने के लिए
हमें मेहनत करते रहनी है
ऊपर वाले ने तो हाथों में लकीर दी है,
लेकिन इन लकीरों में रंग हमें भरना है….!!!

“ अपनी किस्मत के पन्नों पर
जो पसीने की स्याही से
अपने इरादे लिखा करते हैं
उनकी किस्मत अक्सर
बुलंद हुआ करती है…!!!

“ मंजिलें हासिल कहीं करता है
जिनके इरादे बुलंद हुआ करते हैं
फिर किस्मत रूठे या
किसी का साथ छूटे
लेकिन वो कभी हिम्मत नहीं हारते….!!

“ अगर आपका हौसला बुलंद है,
आप में भरपूर हूनर है,
कोई आपको जगह दे या ना दे
आपकी प्रतिभा एक दिन
आपको सबके दिल में जगह दिला देगी….!!

“ जिनके मन में शोर है
उनके जीवन में
शांति कहा से आएगी….!!

“ ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता….!!

‘“ ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में….!!

“ मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है…!!

“ हसना जितना
ज़माने में मुफ्त है
ना जाने उतना मुश्किल क्यू है…!!

attitude shayari in hindi text

“ खोल दो पंख मेरे, कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेवसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बांकी है….!!!

“ ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं
खुद से वादा किया है…!!

“ ज्ञान नाप कर देखोगे
कितना पा रहा है स्टूडेंट
तो पाओगे ज्ञान की मात्रा
जितना छिड़का बॉडी पर सेंट….!!

“ लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये….!!

“ जैसे हर समस्या का
कोई ना कोई हल जरूर होता है
उसी तरह करी हुई मेहनत का फल
देर से ही सही पर जरूर मिलता है…!!

“ जो लोग अपने मंझिलों को
अपना खुदा मानते हैं
वो लोग अपनी मेहनत को
इबादत में बदलते हैं…!!

“ सफलता की राहें मुश्किल जरूर होती है
लेकिन ना मुमकिन नहीं होती
कठिन राहों पर चलकर ही,
एक दिन सफलता हासिल होती है….!!

“ टीचर अभी स्टूडेंट पर
बिलकुल विश्वास ना धरे
क्योंकि आज के स्टूडेंट ने
पढाई से संन्यास धरे…!!

“ कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी, गिर गिर कर कई बार….!!

“ स्टूडेंट आज का
मारे बाइक पर फर्राटे
और टीचर जी सोते सोते
लेते स्कूल में खर्राटे…!!

shayari for students

“ जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है….!!

“ मंजिलें उन्ही को मिलती है,
जिनके होंसलों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
होंसलों से उड़ान होती है….!!

“ अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कराना सीखो,
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उंगना सीखो
अगर पहुंचना है बुलंदियों पर तो रहा पर चलना नहीं
राह का निर्माण करना सीखो….!!

“ जो काम ख़ुशी नहीं देता
वो पैसा भी
ज़्यादा नहीं देगा….!!

“ जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा….!!

“ मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं…!!

“ चलता रहूंगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएगी या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा…!!

“ काम के बने रहोगे
कामयाब होते रहोगे…!!

“ न पूछों कि मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैने किसी से नहीं स्वयं से वादा किया है…!!

“ हर मर्ज़ का इलाज
मिल जाता है
जब वैध वो खुदा बन जाता है…!!

motivational shayari for students

“ लड़के हो या लड़कियाँ
दोनों नस्लें बनी खुरापाती
सम्मान देने वाले विद्यार्थियों की
अब लुप्त हो रही है प्रजाति….!!

“ अब स्टूडेंट के ज्ञान की गंगा
मोबाइल में बहे ना की स्कूल
फ्यूचर में जिनकी राह में फूल
पर सोशल मीडिया में हुए धूल…!

“ सदाचार में विद्यार्थी आज
पूरी तरह ढक्क्न हो रहा
उनके इस व्यवहार से
पेरेंट्स का फ्यूचर सो रहा….!!

“ टपकती है निगाहों से
बरसती है अदाओं से
मोहब्बत कौन कहता है
कि पहचानी नहीं जाती…!

“ तुझे किस्मत समझ
कर सीने से लगाया था
भूल गए थे की किस्मत
बदलते देर नहीं लगती…!!

“ हर एक साँस खींचती क्यों है
मुझे उसकी तरफ
क्या वो भी मेरे लिए बेकरार रहते है….!

“ ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता….!!

“ लिखने वाले तो दुनियां में
एक नया इतिहास लिख देते है,
अपनी तकदीर लिखना तो
बहुत छोटी सी बात है…!!

“ हर सफल व्यक्ति के पीछे
“एक औरत का हाथ”
हो या ना हो लेकिन
उसकी “कड़ी मेहनत” का हाथ
जरूर होता है….!!

“ किस्मत पर भरोसा करके बैठने से
कुछ नहीं होता मेरे दोस्त
लेकिन किस्मत अपने हाथों से
लिखी जरूर जा सकती है…!!

shayari on student life

“ हम वो नहीं जो किस्मत के
लिखे पर भरोसा करके बैठ जाएं
हम उनमें से हैं जो मेहनत करके
किस्मत को ही अपने हाथों से लिख देते हैं…!!

“ मैं अपने आप से बात
करने का तरीका ढूंढ रहा हूँ,
 दूसरों से बात करना तो सबको आता है…!!

“ जो जीवन के कठिन दौर से गुजरता है, 
वो मंज़िल पर नज़र आता है…!!

“ जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा….!

“ होके मायूस ना आँगन
से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो
बारिश भी यही पे होगी….!!

“ ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में….!!

“ सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत….!!

“ मित्र सिर्फ साथी नहीं
सारथी भी होना चाहिए….!!

“ सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुथ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…!!

“ अँधेरा इतना बाहर नहीं है
जितना इंसान के मन
के अंदर फैला हुआ है….!!

student motivational shayari

“ सफलता और मेहनत की
बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ हासिल नहीं होता
मेहनत करने के लिए आलस छोड़ना पड़ता है
और शरीर का सुरमा पीसना पड़ता है…!!

“ अगर लोगों की सोच
तुम्हें गलत साबित करती है तो
अपनी कोशिशों को अपने आपको
सही साबित करने में लगा दो….!!

“ लोग मेहनत से बचने के लिए
बहाने बनाया करते हैं लेकिन
उन्हें यह नहीं पता कि वो खुद को और
अपने परिवार को सिर्फ धोखा दे रहे हैं….!!!

“ खुली आंखों से देखा हुआ सपना
अक्सर बिना मेहनत के
सिर्फ सपना ही रह जाता है….!

“ सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती….!!

“ अगर इंसान “कड़ी मेहनत” को
अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बना दे
तो वो सारे सपने पूरे कर सकता है…!!

“ खुद की तारीफ तो मूर्ख लोग भी
अपनी जुबान से कर ही देते हैं
लेकिन जिनका काम ही
उनकी पहचान हो उनका नाम
सबकी जुबान पर होता है…..!!

“ सफलता अक्सर कड़ी मेहनत की
राह चलकर ही हासिल होती है
केवल बड़ी बातें करने से
सफलता हासिल नहीं होती….!!

“ लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये….!!

“ सफलता पाने के लिए
कभी भी शॉर्टकट रास्ते नहीं होते
कड़ी मेहनत की राहों पर चलकर ही
सफलता पाई जाती है…!!

science student shayari in hindi

“ डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर….!!

“ सफलता में इतना मत डूब जाना
कि सफलता से कष्ट मिलने लगे….!!

“ खोल दो पंख मेरे, कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेवसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बांकी है….!!

“ कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं….!!

“ इज्जत, शोहरत, दौलत यह चीजें तो
फिर भी विरासत में मिल सकती है लेकिन
अपनी पहचान बनाने के लिए
खुद को ही मेहनत करनी पड़ती है….!!

“ कहते हैं कोशिश करने वालों की
कभी हार नहीं होती है
उसी तरह कुछ ना करने वालों की भी
कभी जय जयकार नहीं होती है….!!

“ डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर…!

“ सपने देखने भर से
हासिल नहीं हुआ करते
सपनों को पूरा करने के लिए
कड़ी मेहनत जरूरी है….!!

“ सपनों को पूरा करने के लिए
किसी की मदद की जरूरत नहीं होती
तुम्हें खुद अपनी मदद करनी होगी
अपनी मेहनत से सपने पूरे होते हैं….!!

“ अक्सर कामयाब लोग वोी होते हैं
जो कड़ी मेहनत और देर रात तक
जागकर काम करते हैं…!!

hindi shayari for students

“ मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है….!!

“ घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता हैं,
एवं अज्ञानता की
सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान हैं…..!!

“ पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
कलम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं,
चैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम….!!

“ बुरे वक्त में कभी टूटा नहीं करते,
बल्कि हौसलों को और बढ़ाया करते हैं
मुश्किलों के बाद ही,
सफलता हासिल होती है…!!

“ गिरकर कभी हार नहीं मानी जाती,
एक बार नाकामयाब हो जाने से
जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी जा सकती……!!!

“ जब हौसला बना
लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल
है कद आसमान का….!!

“ राहों का सफ़र कटते कटते ही
एक दिन मंजिले हासिल हो जाती है
जब तक मंजिलें ना मिले
तब तक मुसाफिर बन कर
मुश्किलों से लड़ते चलो….!!

“ अगर अपने अंदर आलस
भर के रखोगे तो
तुम्हारा ना कोई भविष्य है,
ना ही वर्तमान
कुछ पाना है तो उठो,
जागो और आगे बढ़ो…!!

“ यूं ही बैठे-बैठे
तख्तो ताज नहीं मिला करते
अगर ढूंढो अपनी मंजिल तो
अंधेरों में भी उम्मीदों के
चिराग नहीं बुझा करते….!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये थॉट इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और साथ ही आपने Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हो । धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

201+ Best Student Shayari In Hindi | स्टूडेंट के लिए शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d