Sufi Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों क्या हल है सब के दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर सूफी की कुछ बेहतरीन शायरियां ढूंढ रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह आये है आज हम अपने इस पोस्ट में सब सब के लिए कुछ शानदार sufi status in hindi, sufi shayari, sufi shayari on god in hindi, sufi poetry in hindi, 2 line sufi shayari in hindi, लेकर आये है जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Sufi Shayari In Hindi | सूफी शायरी इन हिंदी
“ तेरे इश्क़ में खुद को यूँ भूल जाएँ,
जब भी जुबान खोले
तो तेरा नाम आएं….!!!
“ अगर इश्क़ में वफ़ा के
बदले तू वफ़ा चाहता है,
तो तू अभी काबिल नहीं हुआ
जो वो देना चाहता है….!!
“ जिंदगी में हमेशा से यही सोचता रहा,
दिल में खुदा है तो किसे खोजता रहा….!!
“ उस खुदा को ढूंढोगे कैसे
जो तुम्हारे अंदर है,
तुम्हें तो मंदिर और मस्जिद
में ढूढ़ने से फुर्सत ही कहाँ है….!!
“ तेरे क्या हुए सब से जुदा हो गए,
सूफी हो गए हम तुम खुदा हो गए…!!
sufi fakiri shayari
“ ख़ुदाया आज़ाद करदे,
मुझे ख़ुद अपना ही दीदार दे दे,
मदीना हक़ में करदे,
सूफ़ियों वाला क़िरदार दे दे…!!
“ मुझे जन्नत ना उकबा ना
एशो-इशरत का सामां चाहिए,
बस करलूं दीदार-ए-मुहम्मद
ख़ुदा ऐसी निगाह चाहिए…!!
“ तेरे बाद कोई है ना तुझसे पहले ही,
अब बिछड़ के
तुझसे मौला जाऊं भी कहां…!!
“ पास रह कर मेरे मौला
दे सज़ा जो चाहे मुझको,
तेरे वादे पूरे हों मेरी
तलब भी करना पूरी…!!
“ तुझ में घुल जाऊं मैं
नदियों के समन्दर की तरह,
और हो जाऊं अनजान
दुनिया में कलंदर की तरह…!!
Sufi quotes in hindi for instagram
“ ताउम्र बस एक ही सबक याद रखिये
दोस्ती और इबादत में नीयत साफ़ रखिये
हो जख्म दिल में लाख मुस्कुराना चाहिए,
आंसू भी अगर आएं तो छुपाना चाहिए…!!
“ अपना तजुर्बा मैं बताता हूं सभी सुनो,
बिन सोचे समझे दिल नहीं
लगाना चाहिए…!!
“ हर जिंदगी में यही
किस्से और कहानियाँ है,
जहाँ पर होशियारी है
वही पर नादानियाँ है….!!!
“ जब दर्द हद से बढ़ जाए छुपकर के रो लेना,
कुछ जख्म दिल के दिल में
ही दफनाना चाहिए
हम तो नुमाइंदे हैं मोहब्बत के सूफी,
हमें प्यार दो हमको नहीं खजाना चाहिए…!!
“ गम का खजाना दिल के तहखाने में यूँ रखो,
जो सामने दुनिया के नहीं आना चाहिए…!!
Sufi shayari in hindi english
“ जब कमान तेरे हाथों में हो फिर कैसा डर मुझे तीर से,
मुर्शिद मैं जानता हूँ तुम इश्क़ करती हो
मुझ फ़क़ीर सेइलाही कुछ फेर-बदल कर दस्तूर में,
मैं सवाली बनूँगा और वो ख़ैरात बने…!!
“ हुम्हे पता है तुम कहीं
और के मुसाफिर हो, हुम्हारा
शहर तो बस यूँ ही रास्ते में आया था…!!
“ मैं प्यार की बात करूंगा
जब तक तुम पागल नहीं हो जाते
और मुझसे जुड़ें
मेरी पागल पूजा में
इश्क़ वाला…!!
“ ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है,
रहे सामने और दिखाई न दे…!!!
“ आपके पास कोई विकल्प नहीं है
प्रेम में प्रवेश करने से पहले
आपको अपने अहंकार को
दहलीज पर छोड़ देना चाहिए…!!
sufi shayari in hindi image
“ इल्मे सफीना को आज तुम
इल्मे सीना में तब्दील कीजिए,
सूफियाना अंदाज में खुद को
सूफी काव्य से रूबरू कीजिए…!!
“ सूफियों के लिए संदेश
महत्वपूर्ण है, मनुष्य नहीं…!!
“ अगर तुम्हें अपने धर्म का
जरा सा इल्म होता, तो किसी
बेगुनाह पर तुम्हारा जुल्म ना होता…!!
“ भगवा भी है रंग उसका सूफी भी,
इश्क की होती है ऐसी खूबी ही…!!
“ सुनो! एक तो मैं ‘सूफ़ी सा बन्दा’
और उस पर तुम एक ‘मासूम सी परी’…
उफ्फ्फफ ! कमबख्त
‘इश्क’ तो होना ही था हो गया…..!!!
deep sufi quotes in hindi
“ ऐसी बदसूरत समझ है
मैंने पाई, खुदा की
खुदाई नहीं समझ पाई…!!
“ छोटे-छोटे अच्छे निर्णय
आपको सफलता के
गौरवमयी पथ पर ले जाएंगे…..!!
“ उनकी वज़ाहत क्या लिखूँ,
जो भी है बे-मिसाल है वो,
एक सूफ़ी का तसव्वुर,
एक आशिक़ का ख़्याल है वो…!!
“ कितने ना समझ है दुनिया वाले
कल के लिए क्या-क्या जुटा कर रक्खा है,
चाहता खुशियाँ है मगर दुखों को बटोर रक्खा है
हमारा तो इश्क़ भी सूफियाना है
प्यार करते करते हम खुद भी सूफी हो गए…!!
“ इस जहाँ में खुदा है
तो उसे माने कैसे, राह
में मिल जायें अगर तो पहचाने कैसे…!!
sufi ruhani shayari in hindi
“ हम अपनी म्यार
ज़माने से जुदा रखते हैं,
दिल में दुनियां नहीं
इश्क़ -ए- ख़ुदा रखते हैं…!!
“ अतीत के गर्त में भविष्य
तलाश करना एक बेवकूफी है,
जो वर्तमान में रहकर भविष्य
संवारे, वो सच्चा सूफी है…!!
“ इलाही कुछ फेर-बदल
कर दस्तूर में, मैं सवाली
बनूँगा और वो ख़ैरात बने…!!
“ न अपनी रूह पर पकड़, न धन दौलत चली संग,
न दीन दुनिया अपनी हुई, न ढूंढ पाये हरी रंग
किस बात का वहम, किस बात का अहंकार
किस बात की कि मैं मेरी, किस बात की थी जंग…!!!
“ जब से तूने मुझे दीवाना
बना रखा है, संग हर शख़्स
ने हाथों में उठा रखा है….!!!
सूफियाना शेर शायरी
“ जाम हाथ में हो और होंठ सूखे हुये,
मुआफ करना यारो
इतने सूफी हम नहीं हुये…!!
“ हम अपनी म्यार ज़माने
से जुदा रखते हैं, दिल में
दुनिया नहीं इश्क़ -ए- ख़ुदा रखते हैं…!!
“ मंजिलो की खबर खुदा
जाने, इश्क़ है रहनुमा फ़कीरो का…!!
“ आज फिर जो मुर्शीद को याद किया,
यूं लगा जैसे दिल के आईने को साफ किया…!!
“ दिल भी सूफी है
साहब शब्द बिखेर कर
इबाददत करता है…!!
sufi sher o shayari in hindi
“ हर धर्म में पुण्य का कार्य करने के लिए
लाखों रूपये खर्च कर देते है लोग लेकिन
वही लोग चंद रूपयों के लिए बेईमानी,
लड़ाई-झगड़ा और चोरी करते है….!!
“ तेरी आवाज है कि सूफी का कोई नग्मा है,
जिसे सुनूँ तो सुकूँ जन्नतों सा मिलता है…!!
“ चाह नहीं मुझे इस जमाने की,
चाहत है सिर्फ खुदा को पाने की…!!
“ न ले हिज़्र का मुझसे तू
इम्तिहां अब, लगे जी ना
मेरा तेरे इस दहर में…!!
“ लाख पर्दे झूठ के खींच
दो ज़माने के सामने,
क्या कहोगे क़यामत के
दिन ख़ुदा के सामने…!!
sufiyana quotes in hindi
“ इल्मे सफीना को आज तुम
इल्मे सीना में तब्दील कीजिए,
सूफियाना अंदाज में खुद को
सूफी काव्य से रूबरू कीजिए…!!
“ धर्म के नाम पर ना जाने
कितने दिलों को दुखाया है,
बेजुबान जानवरों का खून बहाया है,
ना जाने कितने लोगो को लड़ाया है,
इस तरह धर्म की राह पर चलकर
क्या किसी ने कभी ईश्वर (खुदा) को पाया है….!!
“ धर्म के नाम पर खुद
को गुलाम मत बनाओ,
खुदा से मिलना है
तो दुनिया को छोड़कर आओ….!!
“ ख्वाहिश जन्नत की,
एक सजदा गिरां गुजरता है,
दिल में है खुदा मौजूद,
क्यूं जा-ब-जा फिरता है…!!
“ पूछा मैं दर्द से कि बता तू सही मुझे
ऐ ख़ानुमाँ-ख़राब है तेरे भी घर कहीं
कहने लगा मकान-ए-मुअ’य्यन फ़क़ीर को
लाज़िम है क्या कि एक ही जागह हो हर कहीं…!!!
sufi shayari in hindi love
“ हम अपनी म्यार
ज़माने से जुदा रखते हैं,
दिल में दुनियां नहीं
इश्क़ -ए- ख़ुदा रखते हैं…!!
“ जिसे खुदा चाहिए वो
धर्म के पीछे क्यों जाएगा,
जो धर्म के पीछे जायेगे वो
खुदा को कैसे पाएगा…!!
“ उनकी वज़ाहत क्या लिखूँ,
जो भी है बे-मिसाल है वो,
एक सूफ़ी का तसव्वुर,
एक आशिक़ का ख़्याल है वो…!!
“ जब किसी के अंदर का खुदा मर जाता है,
तो वह जिंदगी में हर गुनाह कर जाता है…!!
“ जिंदगी में हमेशा से यही सोचता रहा,
दिल में खुदा है तो किसे खोजता रहा।
अगर तुम्हें अपने धर्म का जरा सा इल्म होता,
तो किसी बेगुनाह पर तुम्हारा जुल्म ना होता…!!
sufi poetry in hindi
“ उस खुदा को ढूंढोगे कैसे जो तुम्हारे अंदर है,
तुम्हें तो मंदिर और मस्जिद
में ढूढ़ने से फुर्सत ही कहाँ है…!!
“ सारे ऐब देखकर भी
मुर्शीद को तरस है आया, हाय!
किस मोम से खुदा ने उनका दिल है बनाया…!!
“ तेरी आवाज है कि
सूफी का कोई नग्मा है,
जिसे सुनूँ तो सुकूँ
जन्नतों सा मिलता है…!!
“ तलब मौत की क्यूं
करना गुनाह ए कबीरा है,
मरने का शोंक है
तो इश्क़ क्यों नहीं करते…!!
“ ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है,
रहे सामने और दिखाई न दे
कतरे कतरे पर खुदा की निगाहे करम है,
न तुम पर ज्यादा न हम पर कम है
तेरे क्या हुए सब से जुदा हो गए,
सूफी हो गए हम तुम खुदा हो गए…!!
sufiyana shayari in hindi
“ दिल भी सूफी है साहब शब्द
बिखेर कर इबाददत करता है…!!!
“ जाम हाथ में हो और होंठ सूखे हुये,
मुआफ करना यारो
इतने सूफी हम नहीं हुये…!!
“ आज फिर जो मुर्शीद को याद किया,
यूं लगा जैसे दिल के
आईने को साफ किया…!!
“ ख़ुदाया आज़ाद करदे,
मुझे ख़ुद अपना ही दीदार दे दे,
मदीना हक़ में करदे,
सूफ़ियों वाला क़िरदार दे दे
तेरे इश्क़ में खुद को यूँ भूल जाएँ,
जब भी जुबान खोले तो तेरा नाम आएं…!!
“ फकीरों के साथ कुछ
दिन से बैठने लगा हूँ,
फिर समझ में आया अमीरी क्या होती है….!!
Sufi quotes in hindi attitude
“ इस जहाँ में कुछ यूँ
इश्क़ को करते है बदनाम,
साहब, गिन-गिनकर
लोग लेते है ईश्वर का नाम….!!
“ अब मुझमें मैं कहाँ है हुजूर,
मुझमें सिर्फ तेरा ही है सुरूर…!!
“ फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ
इश्क मुकम्मल, इंसानों को तो
हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है….!!
“ सारे ऐब देखकर भी
मुर्शीद को तरस है आया,
हाय! किस मोम से
खुदा ने उनका दिल है बनाया….!!!
“ अगर तुम्हारी कमीज में जेब है,
तो खुद को सूफी बताना फरेब है…!!
sufiyana shayari lyrics in hindi
“ अतीत के गर्त में भविष्य
तलाश करना एक बेवकूफी है,
जो वर्तमान में रहकर
भविष्य संवारे, वो सच्चा सूफी है…!!
“ इल्मे सफीना को आज तुम
इल्मे सीना में तब्दील कीजिए,
सूफियाना अंदाज में खुद को
सूफी काव्य से रूबरू कीजिए…!!
“ भगवा भी है रंग उसका सूफी भी,
इश्क की होती है ऐसी खूबी ही…!!
“ उनकी वज़ाहत क्या लिखूँ,
जो भी है बे-मिसाल है वो,
एक सूफ़ी का तसव्वुर,
एक आशिक़ का ख़्याल है वो…!!
“ आज इंसान का चेहरा तो है सूरज की तरह,
रूह में घोर अँधेरे के सिवा कुछ भी नहीं…!!!
sufi rumi quotes in hindi
“ न ले हिज़्र का मुझसे तू इम्तिहां अब,
लगे जी ना मेरा तेरे इस दहर में…!!
“ खुशी दूसरों की मदद करने से,
दूसरों के साथ रहने से और साझा
करने से आती है, भले ही वह
केवल एक मुस्कान ही क्यों न हो….!!!
“ तुम जानते नहीं मेरे
दर्द का कमाल, तुम को
जहाँ मिला सारा, मुझे बस खुदा…!!
“ इलाही कुछ फेर-बदल कर दस्तूर में,
मैं सवाली बनूँगा और वो ख़ैरात बने…!!
“ हुम्हे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हुम्हारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते
में आया था।भगवा भी रंग है उसका सूफी भी,
प्रेम में ही हो सकती है ये खूबी भी
।इस दुनिया में लोगो को मौत ने
इतना डराया है, ऐसा लगता है
जैसे पूरी जिंदगी गुनाह में बिताया है…!!
sufiana sufi shayari in hindi
“ इस जहाँ में खुदा है
तो उसे माने कैसे,
राह में मिल जायें
अगर तो पहचाने कैसे…!!
“ जब कमान तेरे हाथों में हो
फिर कैसा डर मुझे तीर से,
मुर्शिद मैं जानता हूँ
तुम इश्क़ करती हो मुझ फ़क़ीर से…!!
“ इलाही कुछ फेर-बदल कर दस्तूर में,
मैं सवाली बनूँगा और वो ख़ैरात बने…!!
“ ख्वाहिश जन्नत की,
एक सजदा गिरां गुजरता है,
दिल में है खुदा मौजूद,
क्यूं जा-ब-जा फिरता है…!!
“ अतीत के गर्त में भविष्य तलाश
करना एक बेवकूफी है,
जो वर्तमान में रहकर भविष्य संवारे,
वो सच्चा सूफी है…!!
deep life lessons spiritual sufi quotes in hindi
“ तेरी आरजू में हो जाऊं ऐसे मस्त मलंग,
बेफिक्र हो जाऊं दुनिया से किनारा करके…!!
“ पास रह कर मेरे मौला दे
सज़ा जो चाहे मुझको,
तेरे वादे पूरे हों मेरी
तलब भी करना पूरी…!!
“ तुम रक्स में डूबा हुआ
कलंदर तो देख रहे हो,
तुम नहीं जानते लज्जते
इश्के हकीकी क्या है…!!
“ यूँ तो उसका जहाँ है
ला-मुक़ाम ‘एजाज़’ लेकिन,
बसता हैं वह खुदा
अपने बंदों के दिलों में सदा…!!
“ तेरी आरजू में हो जाऊं
ऐसे मस्त मलंग, बेफिक्र हो
जाऊं दुनिया से किनारा करके…!!
Sufi shayari in hindi on life
“ जाने कैसे जीतें हैं
वो जो कभी तेरे सीने से लगे हैं,
मेरे साकी, हम तो नैन
लड़ाकर ही बेसुध से पड़े हैं…!!
“ इश्क़ में आराम हराम है,
इश्क़ में सूफ़ी के सुल्फ़े की
तरह हर वक़्त जलनाहोता हैं….!!!
“ मोहब्बते मेहरबान मुर्शीद
मेरे तू आजा, के अब हम
सबक वफा का भूलने लगे…!!
“ छूकर भी जिसे छू ना
सके वो चाहत है (इश्क़) कर दे
फना जो रूह को वो इबादत है (इश्क़)…!!
“ फीके पड जाते हैं दुनियाभर के
तमाम नज़ारे उस वक़्त,
सजदे में तेरे झुकता हूँ तो मुझे
जन्नत नज़र आती हैं….!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को सूफी कोट्स इन हिंदी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये सूफी शायरी पसंद आई हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook और Instagram पर अपने स्टेटस के रूप में लगा सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-