Sunday Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों रविवार एक ऐसा दिन है जिसका इंतज़ार बच्चे से लेकर बड़े तक करते है हर कोई व्यक्ति जो हर दिन अपना काम करने से थक जाता है तो वो परेशान होकर रविवार का इंतज़ार करता है और रविवार आते ही वो बहुत आनंदमय हो जाता है

इसलिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम कुछ शानदार inspirational sunday quotes, good morning sunday shayari, sunday evening quotes, short sunday quotes, sunday night quotes, sunday thoughts in hindi, shubh ravivar status, shubh ravivar suvichar, लेकर आये है जिससे आपका रविवार का दिन और भी ज्यादा बेहतरीन बन सकेगा
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Sunday Quotes In Hindi | शुभ रविवार स्टेटस
“ रविवार को रविवार ही मानिये
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए
काम काज तो जिंदगी भर का हैं
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिये…!!!
“ जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार बस
हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये…!!!
“ इस टूटे दिल के लिए करार से कम नही
उनका इक पल दीदार
किसी इतवार से कम नही…!!
“ मेरी सोमवार सी जिन्दगी
में तुम इतवार हो जाना
मैं ताजा खबर और तुम
सुबह का अखबार हो जाना…!!
“ तुम साथ हो तो हर दिन इतवार है
वरना हर दिन बेकार है…!!
blessed sunday morning quotes
“ मेरे दिल के समंदर
में अजीब सैलाब था
जिस दिन इश्क़ का
इजहार करने गए
वो दिन इतवार था…!!!
“ तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता हैं…!!
“ छुट्टी तो आती है,
पर कोई आराम नहीं आता
क्यों औरत के हिस्से में
उसका इतवार नहीं आता…!!
“ वो मेरे स्कूल के
आखिरी इतवार सी थी
आई भी एक रोज,
फिर कभी ना आने को…!!
“ शक जीत जाता है
उनका, हर बार मेरे प्यार से
वो रूठी बैठी है
हमसे, पिछले इतवार से…!!
shubh ravivar good morning image
“ उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको…!!
“ समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है…!!
“ प्रत्येक दिन कुछ सिखाता है,
इसलिए अपने रविवार को
ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें…!!
“ प्रेम वो चीज है जो इंसान
को कभी मुरझाने नहीं देता,
और नफ़रत वो चीज़ है,
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता…!!
“ समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है…!!
beautiful sunday morning quotes
“ मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है
जो बंद, भाग्य के
दरवाजो को खोल देती है…!!
“ उन चीजों के बारे में
समय बर्बाद मत करो
जिनको आप बदल नहीं सकते…!!
“ प्रसन्नता पहले से
तैयार कोई चीज नही है
यह तो आपके कर्मो
से ही हासिल होती है…!!
“ सच बोलने की आदत
हमरे अंदर किसी भी
स्थति का सामना
करने का साहस देती है…!!
“ सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया…!!
good morning ravivar
“ मनुष्य को हमेशा
मौका नही ढूंढना चाहिये
क्योंकि जो आज है
वही सबसे अच्छा मौका है…!!
“ आपका खुश रहना ही आपके
दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है…!!
“ रविवार का इंतजार हमे
बहुत बेसब्री से होता है,
क्योंकि इस दिन दीदारे यार जो होता है…!!
“ उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको…!!
“ वादा किया हैं तो निभाएंगे
सूरज की किरणें बनकर तेरी छत पर आएंगे
हम है तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे…!!
sunday best quotes
“ सुबह का प्रणाम सिर्फ़
एक रिवाज़ ही नही है
बल्कि आपकी फ़िक्र
का एहसास भी है…!
“ समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है…!!!
“ उगता हुआ सूरज दुआ दे
आपको खिलता फूल खुशबू दे आपको
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको…!!
“ ना किसी के अभीव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो…!!
“ जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं
लेकिन जो रिश्तें है,
उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है…!!
good morning shubh ravivar
“ वादा किया हैं तो निभाएंगे,
सूरज की किरणें बनकर तेरी छत पर आएंगे
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे…!!
“ उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने
का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो…!!
“ सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हक़ीक़त
में बदलने का वक्त हो गया है…!!
“ जीवन मे ज्यादा
रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है,
उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है….!!
“ खूबसूरती हमेशा देखने वाले
के मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो
ताजमहल में भी कमी नजर आती है…!!
sunday whatsapp status
“ आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये
चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की
मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाये…!!!
“ इतवार न आए इश़्क के दफ़्तर में कभी
हर दिन मुहब्बत से गुलज़ार होना चाहिए…!!
“ हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं
हम आपको याद आये या न आएं
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं…!
“ जब तुम्हारा जन्म हुआ था,
तब तुम रोये थे जबकि पूरी
दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
और तुम जश्न मनाओ…!!
“ कल का दिन किसने देखा है
तो आज का दिन भी खोये क्यों
जिन घड़ियों में हँस सकते है
उनमें रोये क्यों….!!
shubh ravivar images in hindi
“ ज़िन्दगी एक आइने की तरह है,
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे
तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी…!!
“ एक बुरें दिन और एक अच्छे दिन में
बस आपकी सोच का फ़र्क होता है…!!
“ सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ,
सूरज की किरण,
भीनी-भीनी खुशबू के साथ,
मुबारक हो आपको एक नए,
सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत…!!
“ ख़ुद भी ख़ुश रहो और अपने
चारों तरफ़ भी खुशियाँ फैलाओ
ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है…!!
“ एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत
चेहरों से बेहतर होता है
इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे
के बज़ाय खूबसूरत दिल
वाले इंसान को चुनिए…!!!
sunday quote for status
“ बीता हुआ दिन यादों के लिए है,
आने वाला दिन सपनों के लिए है,
लेकिन आज का दिन ही आपका
सबसे अनमोल उपहार है
आप का दिन ख़ुशनुमा हो…!!
“ मुश्किलों से उदास मत होइए,
मुश्किल किरदार हमेशा अच्छे
अभिनेता को ही मिलते हैं…!!
“ राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है
जिसने रास्तों से है
जंग जीती वहीं सूर्य बनकर निकलता है…!!
“ समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है…!!
“ खुद से भी मिल लेना इक
बार इतवार है आज दोस्तों…!!
happy sunday quotes in hindi
“ उन चीजों के बारे
में समय बर्बाद मत करो
जिनको आप बदल नहीं सकते…!!
“ हर दिन सुहाना लगने लगेगा
जब आपके मस्तिष्क पर सकारात्मक
विचारो का उदय होने लगेगा…!!
“ होते है चैन के पहर सबके हक़ में
इक माँ के हक़ में मैंने
सुकून का इतवार नहीं देखा…!!
“ मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशें अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ
गलतफहमियाँ भी जरुरी हैं…!!
“ बीत गई तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत…!!
sunday status for whatsapp
“ हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा…!!
“ जिसको दिन-रात देखते थे हम
उसने एक बार भी नहीं देखा
इश्क़ इतने जतन से करते रहे
हमने इतवार भी नहीं देखा…!!
“ आप वह कारण बने,
जिसकी वजह से
आज कही, कोई मुस्करा दे…!!
“ जब लक्ष्यों को पाना मुश्किल
हो तो लक्ष्यों को न बदले
बल्कि अपने प्रयासों में बदलाव करे…!!
“ तुम पानी जैसे बनो जो
अपना रास्ता ख़ुद बनाता है
पत्थर जैसे ना बनो जो
दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है…!!
शुभ रविवार सुप्रभात सुविचार
“ जिसको दिन-रात देखते थे
हम उसने एक बार भी नहीं देखा
इश्क़ इतने जतन से करते रहे
, हमने इतवार भी नहीं देखा…!!
“ जगा दिया तेरी
याद-ए-उल्फत ने वरना
आज इतवार था
बहुत देर तक सोते हम…!!
“ जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे
चल रहने दे छोड सब,
आज इतवार हैं…!!
“ तुम इतवार सी सुकून हो
मिलती हो मुश्किल से बहुत…!!
“ इंसान ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखता है
लेकिन जब तक दूसरों से प्यार करना
दूसरों को माफ़ करना और दूसरों कि
इज्ज़त करना नहीं सीख जाता तो
समझ कुछ नहीं सीख पाता…!
sunday quotes for status
“ समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है…!!
“ कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों…!!
“ अनुशासन लक्ष्यों और
उपलब्धियों के बीच पुल है…!!
“ शुक्रवार दोस्त जैसा लगता है
शनिवार अपनों जैसा लगता है
और रविवार स्वर्ग जैसा लगता है…!!
“ ना किसी के आभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो
जिंदगी आपकी हैं
बस अपने स्वाभाव में जियो…!!
sunday morning wishes in hindi
“ खुद से भी मिल लेना इक
बार इतवार है आज दोस्तों…!!
“ आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए…!!
“ प्रत्येक दिन कुछ सिखाता है,
इसलिए अपने रविवार को
ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें…!!
“ दिल-ए-बर्बाद को आबाद किया है मैंने
आज मुद्दत में तुम्हें याद किया है मैंने…!!
“ वो आई मिली और हम प्यार समझ बैठे
वो एक दिन नहीं आई
और हम इतवार समझ बैठे…!!
happy sunday good morning quotes
“ तुम इतवार सी सुकून हो
मिलती हो मुश्किल से बहुत…!!
“ तुम लोगों की सोच को
अपने प्रति नहीं बदल सकते
इसलिए चैन से अपनी ज़िंदगी जियो…!!
” तेरे-मेरे मिलने से ये जमाना जल जाता है
पता भी नही चलता ये
इतवार कब निकल जाता है…!!!
“ कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों…!!
“ क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के साया जाए…!!
रविवार पर अनमोल वचन
“ समय और शब्द दोनो का
उपयोग लापरवाही से ना करे
क्योंकि ये दोनो ना दुबारा
आते है न मौक़ा देते है…!!
“ रविवार का इंतजार
हमे बहुत बेसब्री से होता है
क्योंकि इस दिन
दीदारे यार जो होता है…!!
“ जो रोये हैं उन्हें हँसाना.
जो रूठे हैं उन्हें मनाना,
जो बिछड़े हैं तुम उन्हें मिलाना,
प्यारी सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया ही लाना…!!!
“ क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए…!!
“ रविवार को तो थोड़ा सुकून ढूंढ़ लीजिए
जरूरत तो कभी खत्म नहीं होंगी…!!
sunday family quotes
“ मुसीबते आना तो
जिंदगी में आम बात हैं
और उनसे डट कर
सामना करना बहुत बड़ी बात हैं…!!
“ सफलता तभी मिलती है जब
आपके सपने आपके
डर से बड़े हो जाते है…!!
“ खुशी आपके नजरिया
पर निभर्र करती है
आपके पास क्या है उस पर नहीं…!!
“ एक Sunday ही है
जिसमें हम खुद से मिलते हैं
बाकी दिन तो बस
अपने काम से मिलते हैं…!!!
“ खुशियों के बादल आप पर हमेशा मंडराए
यही दुआ हैं हमारी की आप
भी अपनी जिंदगी में सफल हो जाये…!!
suprabhat ravivar image
“ Sunday का इंतजार
हमें बहुत बेसब्री से होता हैं
क्योंकि इस दिन दीदार.ऐ यार जो होता हैं….!!
“ मुस्कुराये और उठ जाये
अपने रविवार को अच्छा बनाये
कुछ नया सीखे या सिखाये
ध्यान रखे ये व्यर्थ ना हो जाये…!!
“ जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे
चल रहने दे छोड
सब, आज इतवार हैं…!!
“ हर दिन इतवार जैसा लगाने लगेगा
जब हर शख्श दूसरो से ज्यादा
खुद पर विश्वाश करने लगेगा…!!
“ जगा दिया तेरी याद-ए-उल्फत ने
वरना आज इतवार था
बहुत देर तक सोते हम…!!
sunday thoughts in english
“ खुदा ना करे की आपके चेहरे
से आपकी मुस्कान छीन जाये
युही मुस्कुराते रहे आप ताकि
आपका हर दिन रविवार बन जाये…!!
“ आया रविवार सूर्य देव का वार
दर्शन अवश्य करे मेरे सभी यार…!!
“ जिम्मेदारियों का बोझ
इतना भी मत बढाओ
कि इतवार को ऑफिस
से छुट्टी न पाओ…!!
“ गुज़र जाता है
इतवार हर बार आकर
फ़ुर्सत तेरी यादों से
हमें कहाँ मिलती है…!!
“ वो आई मिली और
हम प्यार समझ बैठे
वो एक दिन नहीं आई
और हम इतवार समझ बैठे…!!
happy sunday good morning
“ मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था
जिस दिन इश्क़ का इजहार
करने गए वो दिन इतवार था…!!
“ प्रसन्नता परमात्मा की
और से दी गयी औषधि है….!!
“ प्रेम वो चीज है जो इंसान को
कभी मुरझाने नहीं देता
और नफ़रत वो चीज़ है
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता…!!
“ दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले
बस अच्छे कर्म करते रहिए, वहीं आपका परिचय देंगे…!!
“ बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता
मगर सिखा कर बहुत कुछ जाता है…!!
sunday blessings quotes and images
“ भलाई करना कर्तव्य नहीं, आनंद है
क्योंकि यह तुम्हारे स्वास्थ्य
और सुख में वृद्धि करता है…!!
“ कमज़ोर तब रुकते है
जब वो थक जाते है
और विजेता तब रुकते है
जब वो जीत जाते है…!!
“ बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई
लगा जैसे सुकून का इतवार हो कोई…!!
“ तुमसे इश्क करने के
बाद हमने ये जाना
इतवार सी तुम थी और
सोमवार सा ज़माना…!!
“ तेरी मुलाक़ात लगे इतवार सा
तू ना मिले तो हर
दिन लगे बेकार सा…!!
funny sunday status in hindi
“ गरीब के हिस्से में कोई
इतवार नही आता है
इस दिन तो काम और
अधिक बढ़ जाता है…!!
“ कागज की कश्तियों को
भी अब पतवार चाहिए
अब आशिक को मोहब्बत
में भी इतवार चाहिए…!!
“ अबकी बार ऐसी सरकार बनाएं
जो हफ्ते में दो इतवार लाएं…!!
“ क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के साया जाए…!!
“ खूबसूरती हमेशा देखने वाले
के मन में और नजरों में होती है
वरना गलती निकालने वालों को तो
ताजमहल में भी कमी नजर आती है..!!
संडे स्टेटस इन हिंदी
“ उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा
ही कुछ और है इसलिए हमेशा खुश रहो…!!
“ इतवार न आए इश़्क
के दफ़्तर में कभी
हर दिन मुहब्बत से
गुलज़ार होना चाहिए…!!
“ होते है चैन के पहर सबके हक़ में
इक माँ के हक़ में मैंने
सुकून का इतवार नहीं देखा…!!
“ आपकी मनोवृति ही आपकी
महानता को निर्धारित करती है…!!
“ मेहनत एक ऐसी
सुनहरी चाबी है
जो बंद, भाग्य के
दरवाजो को खोल देती है…!
sunday status in hindi
“ कामयाबी के सफर
में धूप बड़ी काम आयी
छांव मिली होती तो सो गए होते…!!
“ प्रशंसा से पिघलना मत
और आलोचना से उबलना मत….!!
“ जब लक्ष्य इतनी गहराई से चाहा जाए
की उसके लिए सब कुछ
दांव पर लगाने तक की
तैयारी हो तो जीत तय है..!!
“ लोग जब पूछते है
कि आप क्या काम करते है
तो असल में वो हिसाब लगाते है
कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है…!!
“ तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत नहीं है
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है…!!
छुट्टी पर शायरी
“ उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता फूल खुशबू दे आपको
जी भर आनंद लें रविवार
का ये खुशियां हजार आपको…!!
“ सप्ताह के 6 दिन आपके नखरे उठाता हूँ
आज नखरे तो छोड़ो फ़ोन भी ना उठाऊंगा
और संडे धूमधाम से मनाऊंगा…!!
“ समय और शब्द दोनो का उपयोग
लापरवाही से ना करे
क्योंकि ये दोनो ना
दुबारा आते है न मौक़ा देते है…!!!
“ क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए
क्यों किसी की यादों में रोय जाए
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए
“ मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशें अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए
कुछ गलतफहमियाँ भी जरुरी है…!!
sunday shayari hindi
“ दुःख भोगने से इन्सान
को सुख के मूल्य का ज्ञान होता है…!!
“ क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए…!!
“ प्रत्येक दिन कुछ सिखाता है,
इसलिए अपने रविवार को
ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें…!!
“ समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है
दोस्तों के संग घूमना और सैर सपाटा होना है
रविवार को मस्ती औऱ धमाल ही धमाल होना है…!!
“ मुस्कुरायें और उठ जायें
अपने रविवार को अच्छा बनायें
कुछ नया सीखें या सिखायें
ध्यान रखें ये व्यर्थ ना हो जाये…!!
sunday funny shayari in hindi
“ कल का दिन किसने देखा है
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं
उन घड़ियों में रोयें क्यों…!!
“ मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए
की वो अपने जीवन में कितना खुश है
बल्कि यह सोचना चाहिये
की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं…!!
“ बुराई को देखना और सुनना,
ही बुराई की शुरुआत है…!!
“ आपका हर दिन जीवन
में बदलाव लाने का
बेहतरीन अवसर है…!!
“ इंसान ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखता है
लेकिन जब तक दूसरों से प्यार करना दूसरों
को माफ़ करना और दूसरों कि इज्ज़त करना
नहीं सीख जाता तो समझ कुछ नहीं सीख पाता…!!
sunday thoughts in hindi
“ जिन्दगी तेजी से भाग-दौड़ रही है
दिन, दोपहर और शाम में
थोड़ा-सा सुकून ढूढ़ रहा हूँ
इक इतवार के आराम में…!!!
“ यूँ तो शिकायतें और नाराजगी
तुझसे ऐ जिन्दगी बेशुमार है
कहना तो बहुत कुछ है
खैर छोड़, आज इतवार है..!!
“ प्रेम एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है
जो इंसान को कभी जीतने नही देता..!!
“ तेरी याद हर दिन आती है
और बड़ा सताती है
इतवार छुट्टी का दिन होता है
कमबख्त ये भी भूल जाती है…!!
“ चलो इक इतवार ऐसा भी मनाया जाएँ
सारे गमों को इस दिन भुलाया जाएँ
खुशियों को अपने घर दावत पर बुलाया जाएँ
और मायूस सी जिन्दगी को फिर से हंसाया जाएँ…!!
शुभ रविवार सूर्य इमेज सुविचार
“ सिर्फ डरपोक और
शक्तिहीन व्यक्ति ही
भाग्य के पीछे चलता है…!!
“ सफल होना है
तो बहाने बनाना छोड़ दीजिए…!!
“ दुनिया वो किताब है
जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती
लेकिन ज़माना वो उस्ताद है
जो सब कुछ सिखा देता है…!!
“ माहौल से ज्यादा व्यक्ति के
भीतर ही बदलाव की जरूरत होती है…!!
“ इस दुनिया में असंभव कुछ भी नही
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है…!!
funny sunday status messages
“ विज्ञानं हमे सोचना सिखाता है
लेकिन प्रेम हमें
मुस्कुराना सिखाता है…!!
“ क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए
क्यों किसी की यादों में रोय जाए
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए…!!
“ जो रोये हैं उन्हें हँसाना
जो रूठे हैं उन्हें मनाना
जो बिछड़े हैं तुम उन्हें मिलाना
प्यारी सुबह तुम जब भी आना
सब के लिए बस खुशिया ही लाना…!!
“ हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं
हम आपको याद आये या न आएं
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं…!!
“ तेरी आँखों का ही जादू है
जो हफ्ते के सारे दिन
इतवार से लगते है…!!
shubh ravivar good morning
“ चूम लूँ लबों को
आँखों को करूँ प्यार
बस ऐसे ही कटे मेरा हर इतवार…!!
“ कितनी सुहानी होती है
सुबह इतवार की
जैसे ठंडी सी फुहार हो
पहले-पहले प्यार की…!!
“ हर रविवार अपना समय
अपने परिवार के साथ बिताये
इससे रिश्तों में और भी
ज्यादा निखार आएगा…!!
“ सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगो की परवाह,
ना दुनियाँ का झमेला,
पक्षियों का संगीत हो
और मौसम अलबेला
मुबारक हो आपको
ये खूबसूरत सवेरा…!!
“ दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले
बस अच्छे कर्म करते रहिए वहीं आपका परिचय देंगे…!!
have a blessed sunday quotes
“ बदल जाओ वक्त के साथ या
फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो हर
हाल में चलना सीखो..!!
“ बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाए
सच माने आपने अनंतकाल के लिए
अच्छा कार्य कर लिया है…!!
“ प्रश्न कर पाने की क्षमता ही
मानव प्रगति का आधार है..!!
“ जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की
उसने कभी कुछ नया करने
की कोशिश ही नहीं की…!!!
“ रविवार आपको सुस्त बनाता है
और सोमवार आपको चुस्त बनाता है…!!
शुभ रविवार सूर्य इमेज सुविचार
“ एक रविवार ही है
जो रिश्तों को संभालता है
वरना बाकि दिन तो
किश्तों को सँभालने में लग जाते है…!!
“ किसी का भला न कर पाना
भी बुरा करने जैसा ही है…!!
“ भविष्य तो उन्ही का है
जो अपने सपनों
की सुंदरता में यकीन करते है…!!
“ सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है…!!
“ हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग,
लेकिन हर मुसीबत के
पीछे सच का सवेरा होता है…!!
sunday special quotes
” दुनिया में एक ही अच्छाई है, ज्ञान
और, एक ही बुराई है, अज्ञानता…!!
“ समय न हो, तो सुर्ख़ियों
के लिए अखबार देखते है
जिनके पास काम हो
, वो कहाँ इतवार देखते है…!!
“ मैंने इतवार को यूँ
खूबसूरत बनाया है
चाय पर उनकी
यादों को बुलाया है…!!
“ समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है…!!
“ सफलता तभी मिलती है जब
आपके सपने आपके
डर से बड़े हो जाते है…!!
thought for sunday
“ शनिवार की रात के बाद
इतवार की सुबह आती है
आप हमें याद करें न करें हमें
आपकी याद आती है…!!
“ उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको…!!
“ प्रसन्नता पहले से
तैयार कोई चीज नही है
यह तो आपके कर्मो से
ही हासिल होती है…!!
“ जिंदगी केवल रविवार को
ही खुलकर ना जिए
अपितु हर दिन और
हर क्षण खुलकर जिए…!!
“ सच बोलने की
आदत हमरे अंदर किसी भी
स्थति का सामना
करने का साहस देती है..!!
sunday blessings messages
“ प्रत्येक दिन कुछ सिखाता है
इसलिए अपने रविवार
को ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें…!!
“ मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो
रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है…!!
“ किसी ने कहा जब हर कण कण मे भगवान है
तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब
हवा तो धुप में भी चलती है
पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है
वैसे ही भगवान सब तरफ है
पर आनंद मंदिर मे ही आता है…!!
“ रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को रविवार सुप्रभात सुविचार पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये शुभ रविवार शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों और सभी रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-