Best 101+ Taunting Quotes In Hindi | ताने मारने वाली शायरी

Taunting Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों ताना मारना तो दुनिया का दस्तूर है कोई अच्छा काम कर रहा हो तो उसके पैर खीचना लोगो का काम ही है वो कभी आपके लिए अच्छे नहीं हो सकते है हमेशा उन पर नज़र रखें जो आपको ताना मारते हैं अगर आपको भी किसी ने ताना मारा है और आप उसका बदला लेना चाहते है तो आज हम आप सब लोगो के लिए बेहतरीन ताना मारने वाली शायरी लेकर आये है और आप इन ताने मारने वाले स्टेटस को अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते है

Taunting Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 101+ Taunting Quotes In Hindi | ताने मारने वाली शायरी

Taunting Quotes In Hindi | ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

“ लोग समझने पर नही बल्कि
समझाने पर अड़े है यहाँ
ये दुनिया का जनाब
ताने भी घुमा फिरा के मारती है…!!!

“ उसकी याद में हम
दिन रात रोते हैं जनाब
दिल तोड़ने वाले तो
हमेशा चैन से सोते है जनाब…!!

“ मुझसे बात न करने के
लोगों से अब बहाने सुन रहा हूँ मैं
ये मजबूरी है मेरी की
आज हर किसी से ताने सुन रहा हूँ मैं…!!

“ मेरे पास दुनिया का सबसे बड़ा प्रेमी है
मैंने उसे सिर्फ अपनी
नाक उठाते हुए देखा था…!!

“ यदि आप नींद में मेरे बट पर लात नहीं
मारते तो आप मेरे
सबसे अच्छे दोस्त नहीं होते…!!

“ यदि आप चालाक होने
की कोशिश करते हैं,
तो मैं अच्छे होने की
कोशिश नहीं करूंगा….!!

“ मुझे पता नहीं है कि कौन
गड़बड़ है, कुत्ता या मेरा प्रेमी…!!

“ ताना मारने वाले लोग
सिर्फ ताना मारना जानते हैं
किसी को सही राह दिखाना नहीं…!!

“ गुमराह मोहब्बत के कई फसाने हैं
प्यार तो बस बज़्म के नए तराने हैं
प्यार यदि दिल से हो तो न दर्द रहे
हमदर्द प्यार बिखरे तो न कहीं ताने है…!!

“ कुछ लोगों की मुस्कान
उनके व्यक्तित्व की
तरह ही नकली है…!!

रिश्तेदार ताने मारने वाली शायरी

“ भगवान को बेवकूफ लोगों से
प्यार करना चाहिए,
उसने उनमें से बहुतों को बनाया…!!

“ मुझे ऐसा लगता है कि बॉयफ्रेंड को
टॉयलेट पेपर रोल को
बदलने के बारे में निर्देश दिए जाएं…!!

“ तुम्हारी याद शहर भर की आवाजें दबा देती है।त
म्हारे तानों में जगत भर के ताने समाहित हैं।
मैं अब भी छोटा सा ही हूँ. मैं तब भी छोटा ही तो था…!!

“ लोग हमें अब ताने देते हैं
कि तुम अब बदल गया हो
हम लोगो से पूछते हैं अब
बदल खुद गये हो इल्ज़ाम हमे दे रहे हो…¡

“ मेरी प्रेमिका हमेशा शॉवर में गाती है
यह प्रफुल्लित करने वाला है…!!!

“ इन दिनों लोगों पर
भरोसा करना मुश्किल है,
यह नकली की तरह नया चलन है…!!

“ मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी अपने
प्रेमी के पैरों से भी
बदतर गंध महसूस की है….!!

“ किसी को तैरना आता है
तो अच्छी बात है ये लेकिन
अगर कोई डूब रहा है तो
उसे ताने देना अच्छी बात नही
दुनिया भर के ताने सुन कर
इसी उम्मीद में गुजर जाता है मेरा…!!

“ तुम भी तो बैरी हो
क्यूँ देते हो ताने
खूब सुनाते हो मुझे खरी खोटी
और खुद बनाने लगते हो बहाने…!!!

“ मजबूरी मे सुनने पडते हैं
तानें लोगों के साहब
कोई भी इंसान इस जहां मे
खुद रूसवा नहीं होता…!!!

Taunting Quotes On Life

“ जुबानों पे सबके ताले लगने लगे
जब खामोशी ने चिल्लाया सबको ताने लगने लगे
कोई शायरी करने लगा तो किसी के
व्हाट्सएप पे अरिजीत के गाने लगने लगे….!!

“ माना कि मुझसे मिलने का अहसास
इतना गज़ब का नही था
रिश्ता दिल से निभाया था
हमने ये रिश्ता मतलब का नही था…!!!

” मेरी प्रेमिका के पास अपना खुद
का स्टोर खोलने
के लिए पर्याप्त गहने हैं…!!

“ यदि आप यहाँ हैं
नरक कौन चला रहा है….!!

“ क्या कहूँ कि लोग कितने ताने कस रहे हैं
आरजू भी दिल के, दिल में ही बस रहे हैं
मोहब्बत किसी का मुझको है नहीं मयस्सर
आँखों से गिरकर आँसू गालों पे हँस रहे हैं….!!

“ मुझे पता नहीं है कि कौन
गन्दा है, कुत्ता या मेरा प्रेमी….!!

“ भगवान का शुक्र है
कि किसी ने मुझे फेंक दिया,
ताकि तुम मुझे उठा
सको और मुझे प्यार कर सको….!!

“ हर किसी की प्रेमिका एक
दिशा से इतना प्यार क्यों करती है…!!!

“ अगर कोई ताना मारे
तुम उनके हैसियत के बराबर नहीं हो
कह देना नहीं है पर जल्दी बन जाएँगे
ये बात ही क़ाफी है उसे डरने के लिए
और खुद मे हौशला भरने के लिए….!!

“ मुझे समझ नहीं आया कि लड़कियों को इतना
मेकअप करने की आवश्यकता
क्यों है क्या यह पर्याप्त नहीं है…!!

tane marne wale status

“ असली लोग कभी
नकली नहीं होते,
और नकली लोग
कभी असली नहीं होते…!!

“ कुछ गम खाते हैं।
कुछ कम खाते हैं।
ज्यादातर ठोकरें खाते हैं।
खाते रहते है उनके ताने,
अब तो हम आह,आँसू
दर्द जख्म भी खाते हैं…!!

“ मेरी प्रेमिका के पास बहुत सारे जूते हैं
, उसके पास उन्हें रखने
के लिए पर्याप्त जगह नहीं है…!!

“ आज राष्ट्रीय पशु दिवस है। कृपया
अपने पूर्व प्रेमी को याद
करने के लिए कुछ समय निकालें…!!

“ लड़की या जूते? मैं जूते चुनता
हूं। वे लंबे समय तक रहते हैं…!!

“ आपको छोड़ना कोई गलती नहीं
थी लेकिन आप
से प्यार करना था….!!

“ मैंने अपनी प्रेमिका को
कभी भी पागल नहीं देखा,
जब तक मैंने उसकी
पसंदीदा लिपस्टिक छिपाई नही थी….!!

“ जाग रहा हूँ में न जाने क्यूँ
शायद हर रात मुझे, प्यार की तलाश रहती है
पर फिर भी मिलती नहीं, मुझे प्यार की मंजिलें
मेरी हर रात तन्हाई के ताने सहती है….!!!

“ भूले-भटके फिरसे, गए थे हम
आज उन्ही पुरानी गलियों में।
पर लोगों के तानों ने हमें भी
वापस मुड़ना सीखा दिया…!!

“ मैं उन दिनों से डरता हूँ
जब बारिश होती है
क्योंकि मुझे पता है कि
मेरे प्रेमी को हर जगह कीचड़ मिलेगा…!!!

best taunting quotes in hindi

“ क्या किसी और ने अपने बॉयफ्रेंड
को बिस्तर में अपने
नाखून काटते देखा है….!!!

“ किसी भी भाषा को सीखने में
सालों लग जाते है लोगों को
मगर क्यों कब और कैसे बोलना है
ये पूरी उम्र नही सीख पाते…!!

“ रास्ते पर बहुत से लोग
मिलेगे तुम्हे ताने मारने के लिए
पर होंसले बुलंद रखना तुम
कुछ कर दिखाने के लिए…!!

“ एक बुरा रिश्ता आपको उस पूरी
राशि को चोट पहुंचाएगा…!!

“ जब आप अपने कमबख्त बकवास
के साथ चले गए तो
जीवन ने एक भयानक मोड़ लिया….!!

“ उसके बारे में बुरा मत
मानो उसने तुम्हें छोड़ दिया।
मुस्कुराओ कि वह
अब एक गधे के साथ है…!!

“ दूसरों को नीचा दिखाना भी
कोई बच्चों का खेल नही है जनाब
आदमी से सीधा कुत्ता बन जाना भी
एक कला होती है….!!

“ मिलेगे बहुत सफलता के रास्ते पर
तुम्हें ताना मारने वाले
कुछ ही लोग होगें
तुम्हें सही राह बताने वाले…!!

“ सुना था कि सिर्फ सांप ही
जहर उगलते है दुनिया मे
मगर यहाँ तो इंसान भी बातों से
जहर उगलने में माहिर है….!!

“ बचपन से ज्यादा इम्तिहान
सयानेपन मे होता हैं
थप्पड़ से ज्यादा दर्द
ताने मे होता हैं…!!

new taunting quotes in hindi

“ लाखों बुराइयों के बाद जनाब
एक तो खूबी भी है मुझमे
कि मतलब के लिए रिश्ता रखना
मुझे आज तक नही आया….!!

“ लड़को से हमेशा इतनी
बदबू क्यों आती है…!!

“ मेरा प्रेमी हमेशा
हर रात एसी चलाता
है और मुझे ठंड से बचाता है….!!

“ किसी की मजबूरी का मजाक
मत बनाया करो
ज़िन्दगी कभी मौका देती है
तो कभी धोखा भी देती है…!!

“ जिसकी जैसी सोच वो
वैसी कहानी रखता है
कोई परिंदों के लिए बंदूक
तो कोई पानी रखता है…!!

“ मेरे प्रेमी के बाद
बाथरूम का उपयोग
करने से कुछ भी बुरा नहीं है….!!

“ मेरे प्रेमी ने बीयर और
वीडियो गेम पर अपनी पूरी
तनख्वाह खर्च कर दी
मुझे विश्वास नहीं हो रहा है…!!

“ क्या शौचालय की
सीट को नीचे रखने के
लिए एक लड़के के
लिए एक उन्नत डिग्री है….!!

“ मूर्खता कोई अपराध नहीं है इसलिए
आप जाने के लिए स्वतंत्र हैं…!!

“ मैं सिर्फ पंद्रह मिनट के लिए सीधे
हंसा क्योंकि मेरा
प्रेमी बिस्तर से गिर गया था…!!

taunting quotes in english

“ बुरी सोच वाला तो
सिर्फ बुराई देख पाता है
अच्छी सोच वाला तो
अच्छाई देख लेता है…!!

“ मतलबी दुनिया है
नफरतों का शहर है
ये दुनिया दिखाती शहद है
पिलाती जहर है…!!

“ सबने बुराई की है हमारी किसी ने
मेरी अच्छाई नही बताई होगी
जो बेतमीज़ कहते है मुझे उन्हें
मेरी तमीज़ रास नही आई होगी…!!

“ मेरी खुदगर्ज़ी पर हर एक इन्सान
ताना दे रहा है मुझे आज
मगर उनको बता दे कोई कि
मेरी ये खुदगर्ज़ी उन्ही की देन है…!!

“ कोई भी अपने प्रेमी को
एक सप्ताह के लिए किराए पर
लेना चाहता है तो मैं उसे
परेशान करने के लिए नहीं मारूंगा…!!

“ मुझे विश्वास नहीं हो रहा है
कि मेरा प्रेमी हर
जगह अपने मोजे छोड़ देता है
और उन्हें कभी नहीं उठाता है…!!

“ एक सच्ची उत्तराधिकारिणी
कभी किसी के लिए नहीं
होती है सिवाय एक लड़की
के जो आपके प्रेमी को चुरा ले…!!

“ हर चीज में अच्छा
देखने के लिए
अपने दिमाग को प्रशिक्षित करें…!!

“ यदि आप यहाँ हैं
तो नरक कौन
चला रहा है…!!

“ खुदा ने हाथ दिए दुआ के लिए
और टांगे दी कदम आगे बढ़ाने के लिए
मगर महारत हासिल कर रहे है
लोग दूसरों के काम मे अड़ाने के लिए…!!

taunting status in hindi

“ दोस्तों आज कल मेरी बुराई करना ही
उनका जरूरी काम है
देखो ताने भी तो वो मार रहे है
जो दुनिया भर में बदनाम है…!!

“ तुमने मुझे इस तरह सताया है
की जैसे तुमने मुझ
पर एहसान किया है…!!

“ आपने कहा था कि मैं बुरा हूँ और मैं
आपको अपना सबसे बुरा
दिखाने का सपना देखता हूँ…!!

“ यदि आप बेशर्म हैं, तो आप
अपनी इच्छानुसार काम करेंगे…!!

“ बहुत से लोग प्यार से डिंपल बनाते हैं
और बुरी लड़की से
शादी करने की गलती करते हैं…!!

“ एक असली प्रेमी अपनी लड़की को
कभी नहीं छोड़ता है।
वह उसके लिए लड़ता है…!!

“ किसी के बहुत पास आना पड़ता है
किसी से बहुत दूर जाने के लिए..!
और ताने यार के हर रोज सहने पड़ते हैं
इश्क अपना बचाने के लिए…!!

“ भूले-भटके फिरसे, गए थे हम
आज उन्ही पुरानी गलियों में।
पर लोगों के तानों ने हमें भी
वापस मुड़ना सीखा दिया…!!

“ सामना तो करो
लोगों के तानों का
जो तुम्हें मजबूत बना रहा
सामना तो करो
अपनी उस हार का
जो तुम्हें लड़ने की ताकत दे रहा…!!

“ नहीं, मैं अकेला नहीं हूँ। मैं एक लंबी
दूरी के रिश्ते में हूं
क्योंकि मेरा प्रेमी फ्यूचर में रहता है…!!

taunt quotes for relatives

“ क्या किसी को बर्तन
धोने के लिए
अपने प्रेमी को पाने
में कोई समस्या है…!!

“ मुझे पता नहीं है
कि कौन गड़बड़ है,
कुत्ता या मेरा प्रेमी…!!

“ भूले-भटके फिरसे गए थे हम
आज उन्ही पुरानी गलियों में
पर लोगों के तानों ने हमें भी
वापस मुड़ना सीखा दिया…!!

“ जो कुछ अपने थे सब बेगाने लगने लगे
महफ़िल में जो बैठें हम गम बांटने
सब अपना ही दुखड़ा सुनाने लगे…!!

“ कुछ ने मजाक उड़ाया तो कुछ
मन ही मन मुस्कुराने लगे
हम भी चेहरे पे झूठी मुस्कान लिए
अंदर ही अंदर गम छुपाने लगे…!!

“ बात हमेशा उसी से करनी चाहिए
जिसमे कोई बात हो
रिश्ता उसी से बनाना चाहिए
जिसमें निभाने की औकात हो…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को attitude ताने मारने वाले स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये heart touching ताने मारने वाले स्टेटस पसंद आये हो तो आप सभी दोस्तों और सभी रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो जो आपको ताना मारते है और आप इन्हे Facebook, Whatsapp, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 101+ Taunting Quotes In Hindi | ताने मारने वाली शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: