151+ Best Thank You Quotes In Hindi | धन्यवाद शायरी | Thank You Message In Hindi

Thank You Quotes In Hindi – दोस्तों थैंक यू यह शब्द एक ऐसा शब्द है, जो छोटा है लेकिन यह हर किसी के जीवन में बहुत ही महत्व रखता है थैंक यू मैसेज में बहुत ताकत होती है किसी को दिल से कहा गया एक थैंक्यू आपकी ज़िंदगी बदल सकता है किसी के अच्छे काम का दिल से धन्यवाद करने के लिए thank you message की जरूरत होती है इसलिए आज कुछ शानदार thank you shayari in hindi, thank you status in hindi, thank you quotes, thank you shayari लेकर आये है इन्हे आप जरूरत पड़ने पर किसी अपने को भेज सकते हो

Thank You Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

151+ Best Thank You Quotes In Hindi | धन्यवाद शायरी | Thank You Message In Hindi

Thank You Quotes In Hindi | थैंक्स शायरी इन हिंदी

“ खुश रहते थे एक दिन
आज जिंदगी लगने लगी है बेस्वाद
ना जानते क्या कमी रह गई
खुद के जीवन सफल को ना
दे पा रहे धन्यवाद…!!!

“ भरोसा तोड़ा है आपने मेरा
करता हूं आपका दिल से धन्यवाद
सोच समझकर बढ़ना होगा आगे
क्या पता फिर से हो जाएं
आप जैसे लोगों से संवाद…!!

“ सांसे चल रही है
आसमान दिख रहा है
दिल में है हर किसी की याद
एक नई सुबह दिखाने के लिए
प्रभु का एक बार फिर से धन्यवाद….!!!

“ प्यार की महफिल में जिंदगी
हो जाती है खुशियों की रंगबाज
इश्क किया करो खुद से
ना करना होगा किसी का धन्यवाद…!!!

“ हर कोई मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होता है
जिन्हें जीवन के मुश्किल समय में आप जैसे
लोगों का सहयोग मिल जाता है हृदय की
गहराइयों से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

Thank you shayari in hindi for boyfriend

“ ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया
दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया
कौन करता है इस जमाने में किसी से
दोस्ती इतनी हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया…!!

“ जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक…!!

“ आपने बनाया है मुझे इस योग्य
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा थैंक्यू…!!!

“ मुझे जन्मदिन की मुबारक देने वाले सभी
दोस्तों व साथियों को धन्यवाद आपका
सहयोग और प्यार जीवन के हर क्षेत्र
में मेरे लिए बहुत मायने रखता है…!!

“ मेरे जीवन में आए हर जन को
अनगिनत बाहर दिल से धन्यवाद है
ज्यादा बड़ी ना सही लेकिन आपकी
छोटी से छोटी जरूर याद है…!!

धन्यवाद मैसेज इन हिंदी

“ रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते हैं
जो हुनर ऐसे शिक्षकों को दिल से सलाम करता हूं…!!

“ हर किसी से मिलजुल कर रहे
ना रखें किसी से विवाद
सबको अपना सहयोग दें
सब को तहे दिल से धन्यवाद…!!

“ थोड़ा-सा वक्त दे दे वक्त तू मुझे
मैं कर दूंगा खुद को साबित
ना चाहिए किसी का धन्यवाद
खुद से बांधी है मैंने खुद की प्रीत…!!

“ अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं
भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं से
मेरा दिन अच्छा बन गया…!!

“ आपकी तारीफ करने के लिए
मेरे पास अल्फाज कम है
बड़े दयालु हो आप अपनी सहायता
से हर किसी के साथ हो जाते हम हैं…!!!

Thank you quotes in hindi for birthday wishes

“ आपके सहयोग से ही मिल पाया है
जीवन में आगे बढ़ने का हौसला
वरना नहीं जानता कि कब टूट जाता
यह उम्मीदों का घोंसला….!!

“ सारा संसार बदल गया पर
जारी रहा आपका सहयोग
दुआ करता हूं भगवान से
सदा जीवन में रहे आपके साथ
रहने का योग आपको
बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

“ आपके सहयोग और सुझावों के बिना
मैं शायद जीवन में कहीं खो गया होता
जीवन के महत्वपूर्ण अवसर पर मेरे साथ
देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

“ अगर मुस्कुराहट के लिए
ईश्वर को धन्यवाद नहीं दिया
तो आंखों में आये आंसुओ के
लिए शिकायत का कोई हक नहीं…!!

“ दोस्त तुमने मुझे कठिन समय के दौरान प्रेरित किया
जब मुझे प्रोत्साहन के शब्दों की आवश्यकता थी
शायद तुझे यह भी पता नहीं कि तेरी मदद का
मेरे लिए कितना मायने रखती है, थैंक्यू…!!

Thank you quotes in hindi for friends

“ भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता
कैसे करूं थैंक्यू मैं उस भगवान का
मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान
अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…!!

“ आपकी लफ्जों से हुआ ठंडा मेरा जिया
लो आपके नाम पर ये अर्ज़ मैंने किया
ओह मेरी तारीफ करने वाले मेरे दोस्त
मैं आपको सच्चे मन से करता हूं शुक्रिया..!!

“ किस कदर शुक्रिया अदा करूं
उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते
ज़िंदगी इतनी खुबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते…!

“ जीना तभी सीखते है
जब कोई न हो सहारा
धन्यवाद उन लोगों को
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा….!!

“ हर एक मुस्कुराहट के लिए और ज़िंदगी
में बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने
आप को धन्यवाद जरूर दें, क्योकि हर
ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी सोच
पर निर्भर करती हैं कि आप कैसा सोचते हैं…!!

अतिथि धन्यवाद शायरी

“ तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी दोस्ती तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…!!

“ आपकी गर्मजोशी से भरी मेहमान
नवाजी मेरे दिल को छू गई। मेरे लिए इतना
कृत्गन व दयालु होने के लिए धन्यवाद मैं आपके
इस शानदार अतिथि सत्कार को हमेशा याद रखूंगा…!!

“ मैं उन चीजों के लिए कभी भी
आपको पूरा धन्यवाद नहीं दे
सकता जो आप मेरे लिए करते हो
आप वास्तव में एक महान इंसान हो…!!

“ बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली खाली सा लगे जब हम ना हों…!!

“ दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूं
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूं
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूं….!!

thanking you message

“ जन्मदिन के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई
सारे शिकवे दूर हो गये, खुशियों की सौगात जो मिली….!!

“ हमारी खुशियों के अवसर में
आकर आपने लगा दिए चार चांद
दिल की गहराइयों से
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

“ तुम ही तो थे जिसने थामा था मेरा हाथ
दूर थे जब सभी तब दिया था मेरा साथ
साथ हैं आज भी जैसे चांद और रात
अंधेरों में भी अब डरने की क्या बात
दोस्त आज तहे दिल से शुक्रिया
अदा तुम्हारा करती हूं…!!

“ मेरे जैसे शून्य को
शून्य का ज्ञान बताया
हर अंक के साथ शून्य
जोड़ने का महत्व समझाया थैंक्यू….!!

“ आप हमें पढ़ाते हो,
आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य
आप ही तो बनाते हो थैंक्यू…!!

बर्थडे थैंक यू मैसेज इन हिंदी

“ डिनर पार्टी में आने के लिए
आपका दिल से धन्यवाद
आपके आने से खाने का
स्वाद दुगुना हो गया…!!

“ अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ
शेयर करने के लिए हम
सदा आपके आभारी रहेंगे…!!!

“ बहुत कुछ सीखने को मिला है आपसे
आप है सारे संसार से न्यारे
तहे दिल से धन्यवाद है आपको
सबको साथ लिए चले
जा रहे हो प्रेम के सहारे…!!

“ प्रभु को धन्यवाद देते हैं जो इतना
खूबसूरत बनाया है यह संसार
हर किसी से मीठा बोले
जहां भी जाएं बांटें अपना प्यार….!!

“ किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
जमीन से उठा कर दिल में बिठा दिया
नजरों में समां कर पलकों पे सजा दिया
इतना प्यार दिया आपने हमको मेरे
बिखरे शब्दों को कविता बना दिया…!!!

appreciation thank you quotes

“ मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं…!!!

“ जिस प्रकार आप एक
शानदार इंसान है
उसी तरह आपने मेरे लिए
एक शानदार उपहार भेजा..!!

“ सोच-सोच कर गुजर रहा है जिंदगी का हर एक साल
कल कुछ करूंगा बस यही है बहाने बनाने का कमाल
खुद से खफा होकर खुद को धन्यवाद देता हूं
पता नहीं जिंदगी कब बनेगी खुशहाल…!!

“ आपकी दयालुता
पूरे समाज के लिए
एक आशीर्वाद है
आपको दिल से थैंक्स…!!

“ मुझे विश्वास है कि आपका
सहयोग होने से मैं जीवन
की हर कठिन परिस्थिति
का सामना कर सकता हूं…!!

birthday थैंक्स शायरी इन हिंदी

“ मेरी जिंदगी में आपकी उपस्थिति के
महत्व को बताने के लिए मेरे पास पर्याप्त
शब्द नहीं है आप हकीकत में वो इंसान हैं
जिनके साथ होने से मेरे चेहरे
पर हर वक्त मुस्कान रहती है…!!

“ मैं आज तक आप जैसे निस्वार्थ
व्यक्ति से कभी नहीं मिला मैं
आपकी कृपा और समर्थन के लिए
अपना आभार व्यक्त
नहीं कर पाऊंगा थैंक्स…!!

“ आपकी शुभकामना
ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में
चार चाँद लगा दिया…!!

“ अच्छा किया भगवान आपने जो मुझे
इतनी मुसीबते दी मेरा सारा वहम उतर
गया की इस दुनिया में मेरे अपने बहुत हैं…!!

“ बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली – खाली सा लगे जब हम ना हों…!!

appreciation thank you message

“ आपके सरप्राइज ने
हमें चौंका दिया
शादी की सालगिरह
को यादगार बना दिया…!!

“ आपका तहे दिल
से शुक्रिया आपने
अपनी महफ़िल का
हिस्सा हमे चुना….!!

“ गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने के बाद
जब वो THANKS कहती हैं तो कसम से
जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता है…!!

“ सच हीं कहा है किसी ने
दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते
अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते…!!

“ आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता आप कल
भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…!!

shayari on thanks in hindi

“ तुम मेरे चेहरे पर मुस्कान
लाने में कभी असफल नहीं
होते आपकी मदद और
समर्थन के लिए बहुत-बहुत थैंक्यू…!!

“ मैं धन्य हूं जो तू मेरे जीवन में है
मैं तेरी हर मदद के
लिए तेरा धन्यवाद करता हूं…!!

“ थैंक्यू उन दोस्तों को
जिनकी वजह से
हमारे चेहरे पर हमेशा
एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं…!!

“ मेरे इस विशेष दिन
पर जन्मदिन की
शुभकामनाओं के
लिए सभी को थैंक्यू….!!

“ जीवन की मुश्किल समय में
आपका सपोर्ट बहुत काम
आया आपने मेरे लिए
भगवान के आशीर्वाद से कम
नहीं हो आपकी सहायता के लिए धन्यवाद…!!

thank you for birthday wishes in hindi

“ आपने मेरे लिए जो किया है उसके लिए
thank you कहना पर्याप्त नहीं होगा फिर
भी आपकी सहायता के लिए
आपको थैंक्यू बोलता हूं….!!

“ आप जैसे ईमानदार और
सहयोग लोगों के साथ काम
करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है
मुझे आपसे एक बहुत कुछ सीखने को मिलता है…!!

“ मुझे बड़ी खुशी है कि आप आए और
अपनी उपस्थिति से हर चेहरे पर खुशियां लाए
मेरे बर्थडे की पार्टी में जाने के
लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद….!!

“ बड़ा खूबसूरत रहा तेरे साथ वक्त
तेरे खयालों से कभी न हो पाऊं आजाद,
सदा खुश रहे तू
तेरी यादों को दिल से धन्यवाद….!!

“ आपके सहयोग और
सुझावों के बिना मैं शायद
जीवन में कहीं खो गया होता।
जीवन के महत्वपूर्ण अवसर पर मेरे
साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद….!!

thank you short message

“ हर कोई मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होता है
जिन्हें जीवन के मुश्किल समय में आप जैसे
लोगों का सहयोग मिल जाता है
हृदय की गहराइयों से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

“ मुझे विश्वास है कि
आपका सहयोग होने से
मैं जीवन की हर कठिन परिस्थिति
का सामना कर सकता हूं…!!

“ हर किसी से मिलजुल कर रहे
ना रखें किसी से विवाद
सबको अपना सहयोग दें
सब को तहे दिल से धन्यवाद…!!

“ आपके सहयोग व समर्थन
के लिए हम अपने दिल की
कोर से आपको धन्यवाद देते हैं…!!

“ जब मुझे किसी के support की सबसे ज्यादा
आवश्यकता थी तो आप मेरे साथ थी
हजारों मैसेज लिख देने पर भी मैं आपको
पर्याप्त थैंक यू नहीं कर पाऊंगा धन्यवाद….!!

thank you for all wishes

“ चेहरे पर रहे सदा मुस्कान
जीवन रहे खुशियों से आबाद,
यूं ही आगे बढ़े आप
आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

“ दिल की गहराइयों से धन्यवाद है आपको
हमारे जीवन को आप बनाए खुशहाल,
आप पर सदा कृपा रखें महाकाल…!!

“ प्रभु को धन्यवाद देते हैं
जो इतना खूबसूरत बनाया है यह संसार,
हर किसी से मीठा बोले
जहां भी जाएं बांटें अपना प्यार….!!

“ असफलता को हराने के लिए
अपनानी है कई युक्तियों को,
दिल से धन्यवाद देता हूं
अपने जीवन में आई चुनौतियों को….!!

“ बहुत कुछ सीखने को मिला है आपसे
आप है सारे संसार से न्यारे,
तहे दिल से धन्यवाद है आपको
सबको साथ लिए चले
जा रहे हो प्रेम के सहारे…!!

thanks for anniversary wishes in hindi

“ अबला मत समझना मुझे
भले ही मैं एक नारी हूं,
आपके स्नेह व सहयोग
के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं…!!

“ मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं…!!

“ वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं था
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया
जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद…!!!

“ किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
जमीन से उठा कर दिल में बिठा दिया
नजरों में समां कर पलकों पे सजा दिया
इतना प्यार दिया आपने हमको मेरे
बिखरे शब्दों को कविता बना दिया…!!

“ ना कोई बड़ा ना कोई
छोटा मेरे लिए सब समान है
हर किसी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं
आपके सहयोग से ही पूरे होते मेरे अरमान है…!!

thank you year end quotes

“ हम अपने जीवन के लिए माता-पिता
के कृतघ्न होते हैं लेकिन एक अच्छे
व्यक्तित्व के लिए हम एक
शिक्षक के कृतघ्न होते हैं…!!

“ मेरी हर गलती को सुधार
कर आपने आगे बढ़ाया है,
दिल से धन्यवाद है ईश्वर
को जो आप जैसा गुरु पाया है…!!

“ सदा आगे बढ़ते रहो
कभी हार मत जाना
मुश्किल की खाईयों से,
अग्रिम सफलता के लिए
शुभेच्छा व धन्यवाद देता हूं
दिल की गहराइयों से….!!

“ मैं आपके द्वारा की गई मदद
के लिए आपका आभारी रहूंगा…!!

“ मेरे दिल की गहराइयों से आपको थैंक्यू
मैं वास्तव में आपके द्वारा किए गए
काम के लिए आपकी सराहना करता हूं…!!

dhanyawad quotes in hindi

“ मेरे हृदय में आपके प्रति
असीम प्रेम और स्नेह है
आपको दिल से बहुत बहुत धन्यवाद….!!

“ आपने मेरे लिए जो किया है
उसके लिए thank you कहना
पर्याप्त नहीं होगा, फिर भी
आपकी सहायता के लिए
आपको थैंक्यू बोलता हूं…!!

“ जीवन की मुश्किल समय में आपका
सपोर्ट बहुत काम आया
आपने मेरे लिए भगवान के
आशीर्वाद से कम नहीं हो
आपकी सहायता के लिए धन्यवाद….!!

“ आपकी गर्मजोशी से भरी मेहमान
नवाजी मेरे दिल को छू गई
मेरे लिए इतना कृत्गन व दयालु
होने के लिए धन्यवाद
मैं आपके इस शानदार अतिथि
सत्कार को हमेशा याद रखूंगा…!!

“ हमारी सगाई के कार्यक्रम
में आने और हमें अपना आशीर्वाद
देने के लिए आपका
बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

thanks for blessings quotes

“ मैं उन चीजों के लिए कभी भी
आपको पूरा धन्यवाद नहीं दे सकता जो
आप मेरे लिए करते हो
आप वास्तव में एक महान इंसान हो…!!

“ कुछ पुरानी यादों को याद किया तथा
कुछ नई यादें बनाई
तुम्हारे साथ वक्त बिता कर
बड़ा मजा आया मेरे दोस्त…!!

“ हर बार जरूरत पड़ने पर सलाह देने तथा
बिना शर्त के प्यार करने के लिए
आपको बहुत-बहुत थैंक यू
अपना समर्थन यूं ही जारी रखें….!!

“ मैं भगवान का बहुत शुक्रगुजार हूं
कि उसने मुश्किल समय में आपका
सहयोग व साथ दिया
अगर आप ना होते तो शायद
आज मैं ना होता। धन्यवाद….!!

थैंक्स शायरी इन हिंदी

“ अपनी पार्टी का
हिस्सा बनाने के लिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
सभी दोस्तों से मिलकर
बड़ा अच्छा लगा…!!

“ हमारी खुशी के अवसर पर शुभकामनाएं
भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
कृपया मेरे धन्यवाद को स्वीकार करें
और हर परिस्थिति में अपना सहयोग जारी रखें…..!!

“ मेरे जज़्बातों को कविता कहानियों
और किस्सों में गढ़ने का
बेहद दिल से शुक्रिया…!!

“ आपकी शुभकामनाओं
ने बता दिया कितना खास हूं मैं
आपसे दूर रहकर भी
आपके दिल के पास हूं मैं…!!

“ किस कदर धन्यवाद दूं भगवान को
जो दी है इतनी खूबसूरत जिंदगी,
यह भगवान है मेरे मां बाप
इनसे ही सीखी है मैंने दिल्लगी…!!

“ अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं भेजने
के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
आपकी शुभकामनाओं से मेरा दिन
अच्छा बन गया….!!

thank you for everything quotes

“ आपकी तारीफ करने के
लिए मेरे पास अल्फाज कम है,
बड़े दयालु हो आप
अपनी सहायता से हर
किसी के साथ हो जाते हम हैं…!!

“ आपके सहयोग से ही मिल पाया है
जीवन में आगे बढ़ने का हौसला
वरना नहीं जानता कि कब टूट जाता
यह उम्मीदों का घोंसला…!!

“ हमारी खुशियों के अवसर
में आकर आपने लगा दिए चार चांद,
दिल की गहराइयों से
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

“ हमारे परिवार के प्रति आपकी दया के लिए
आभार व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं है
आपने हमारे लिए जो कुछ किया है,
हम उसके लिए दिल से आपका
धन्यवाद अदा करते हैं…!!

“ आपके द्वारा किए गए कामों के लिए
सिर्फ थैंक यू कहना पर्याप्त नहीं होगा
आप हर इंसान के प्रति दयालु हो तथा
समाज सेवा में सदैव अग्रणी काम करते हो…!!

big thank you message

“ आपका समर्थन और प्रोत्साहन हमेशा
मुझे जीवन में आगे बढ़ाने के लिए सहायक रहा है
मैं आपसे सदैव सहयोग की अपेक्षा रखता हूं…!!

“ मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के बारे में नहीं जानता
जो आपकी तरह किसी को नया काम करने
के लिए प्रेरित कर सकते हैं
आपके शब्द वास्तव में शानदार है
जो मुर्दे में भी जान डाल सकते हैं….!!

“ आप मेरे लिए वो फूल हो जो
मेरे जीवन में प्यार की खुशबू
और खुशियों की ताजगी लेकर आए हो….!!

“ आपके द्वारा किए गए
सहयोग व सहायता के लिए
मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा….!!

“ आपके विचारों को जानकर
मुझे बड़ी प्रसन्नता मिली
मैं आपके समर्थन के लिए
दिल से धन्यवाद अदा करता हूं…..!!

thank you message for wishes

“ ‘धन्यवाद’ शब्द आपके लिए
मेरे प्रेम को दर्शाने के लिए
कभी पर्याप्त नहीं होगा….!!

“ मैं नहीं जानता कि आपकी
सहायता के लिए मुझे क्या कहना है,
सिर्फ ‘धन्यवाद’ के अलावा….!!

“ शिक्षा के प्रति आपका जोश और समर्पण
वास्तव में हर किसी के लिए प्रेरणादायक है
आप अपनी असीम शिक्षण कला से हर
किसी को आनंद देते रहे….!!

“ मैं बहुत खुशकिस्मत हूं
जो आप मेरे साथ है
हमेशा मेरे साथ खड़े रहने
के लिए आपका धन्यवाद….!!

“ अब दूर हो रहे हैं हम आपसे
मन में आएगी आपकी बड़ी याद,
आपके प्यार भरे सत्कार के
लिए दिल से बहुत धन्यवाद….!!

thanksgiving quotes in hindi

“ प्यार की महफिल में जिंदगी
हो जाती है खुशियों की रंगबाज,
इश्क किया करो खुद से
ना करना होगा किसी का धन्यवाद…!!

“ भरोसा तोड़ा है आपने मेरा
करता हूं आपका दिल से धन्यवाद,
सोच समझकर बढ़ना होगा आगे
क्या पता फिर से हो जाएं
आप जैसे लोगों से संवाद…..!!

“ ना कोई बड़ा ना कोई छोटा
मेरे लिए सब समान है,
हर किसी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं
आपके सहयोग से ही पूरे होते मेरे अरमान है….!!

“ थोड़ा-सा वक्त दे दे वक्त तू मुझे
मैं कर दूंगा खुद को साबित,
ना चाहिए किसी का धन्यवाद
खुद से बांधी है मैंने खुद की प्रीत…!!

“ सोच-सोच कर गुजर रहा है
जिंदगी का हर एक साल,
कल कुछ करूंगा
बस यही है बहाने बनाने का कमाल,
खुद से खफा होकर खुद को धन्यवाद देता हूं
पता नहीं जिंदगी कब बनेगी खुशहाल….!!

thanks for everything quotes

“ मुझे जन्मदिन की मुबारक देने
वाले सभी दोस्तों व साथियों को धन्यवाद
आपका सहयोग और प्यार जीवन के
हर क्षेत्र में मेरे लिए बहुत मायने रखता है….!!

“ मेरे जीवन में आए हर जन को
अनगिनत बाहर दिल से धन्यवाद है,
ज्यादा बड़ी ना सही लेकिन
आपकी छोटी से छोटी जरूर याद है….!!

“ खुश रहते थे एक दिन
आज जिंदगी लगने लगी है बेस्वाद,
ना जानते क्या कमी रह गई
खुद के जीवन सफल को ना
दे पा रहे धन्यवाद….!!

“ सांसे चल रही है
आसमान दिख रहा है
दिल में है हर किसी की याद,
एक नई सुबह दिखाने के लिए
प्रभु का एक बार फिर से धन्यवाद…..!!

“ मेरी जीवन में आपके योगदान
को कभी भुलाया नहीं जा सकता
आप वास्तव में सबसे अच्छे व
सबसे ज्यादा दयालु इंसान है…!!

thank you text

“ आपकी दयालुता पूरे समाज
के लिए एक आशीर्वाद है
आपको दिल से थैंक्स….!!!

“ आपकी दयालुता से हर
कोई प्रभावित है। भगवान
आप पर सदैव अपनी कृपा
बनाए रखें…!!

“ मैं आज तक आप जैसे निस्वार्थ
व्यक्ति से कभी नहीं मिला
मैं आपकी कृपा और समर्थन के लिए
अपना आभार व्यक्त नहीं कर पाऊंगा….!!

“ केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा
आप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगा
अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा
शुक्रिया साथ आने के लिए प्यार निभाने के लिए….!!

“ मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूं मैं
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूं मैं….!!

famous thank you quotes

“ भले मैं अपने जीवन के लिए
भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं
इसके साथ ही सभी को बहुत-बहुत
थैंक्यू जिन्होंने मुझे जन्मदिन
की शुभकामनाएं दीं….!!

“ वैसे तो ये दिन खास पहले से ही था
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया
जन्मदिन की शुभकामना के लिए थैंक्यू…..!!

“ शुक्रिया क्या करें शब्दों से ये प्यार ये
दोस्ती इस शुक्रिया से
बढ़ कर कई ऊपर है….!!!

“ किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
आपकी वजह से
मैं फर्श से अर्श तक पंहुचा….!!

“ सारा संसार बदल गया पर
जारी रहा आपका सहयोग,
दुआ करता हूं भगवान से
सदा जीवन में रहे
आपके साथ रहने का योग
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

thank you message in hindi shayari

“ अब हम दोनों मिलकर
बहुत सारे मजे करेंगे…!!

“ तुम्हारे जैसे दिलदार दोस्त का मिलना
मुश्किल होता है लेकिन मैं भाग्यशाली हूं
जो तुम मुझे मिले हो…!!

“ डिनर पार्टी में आने के लिए आपका
दिल से धन्यवाद आपके आने से
खाने का स्वाद दुगुना हो गया….!!

“ मेरी जिंदगी में आपकी उपस्थिति के महत्व
को बताने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है
आप हकीकत में वो इंसान हैं जिनके साथ
होने से मेरे चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहती है…!!

“ जिस प्रकार आप एक शानदार इंसान है,
उसी तरह आपने मेरे लिए एक
शानदार उपहार भेजा…!!

thanks msg in hindi

“ आपका साधारण व्यक्तित्व और
हास्य कला मुझे हमेशा कुछ नया करने
के लिए प्रेरित करती हैं
आपके सहयोग से मैं बहुत खुश हूं….!!

“ आप जैसे ईमानदार और सहयोग लोगों
के साथ काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान
की बात है। मुझे आपसे एक बहुत कुछ
सीखने को मिलता है…!!!

“ शुक्रिया हमारे सबसे खास
दिन को याद रखने के लिए
शुक्रिया फिर से रिश्तों
में नया उत्साह भरने के लिए….!!

“ आपकी शुभकामनाओं ने
दिल को छू लिया
इस दिन को खुशियों
और खुमार से भर दिया….!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को धन्यवाद शायरी इन हिंदी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये धन्यवाद मेसेज हिंदी पसंद आये हो तो आप अपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और अपने सभी रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो जिन्हे आप special thanks quotes भेजना चाहते है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

151+ Best Thank You Quotes In Hindi | धन्यवाद शायरी | Thank You Message In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: