325+ Best Time Quotes In Hindi | वक्त पर शायरी | Waqt Quotes In Hindi

Time Quotes In Hindi – दोस्तों समय बहुत मूल्यवान है जो समय की कदर नहीं करता तो समय भी उसकी कदर नहीं करता है जब आपके हाथ से समय निकल जाता है तो दोबारा वापिस नहीं आता है पर वर्तमान में ज्यादातर लोग समय को फालतू के कार्य में व्यर्थ करते रहते है और दुनिया में ऐसे भी लोग है जो अपना पूरा जीवन आलस्य में ही बिता देते है जिसके कारण वो लोग अपना सारा जीवन खराब कर लेते है इसलिए हमे समय का सही उपयोग करना चाहिये

Time Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों आज हम उसी समय पर कुछ बेहतरीन time thoughts, वक्त पर मोटिवेशनल शायरी, waqt thought in hindi, samay par quotes in hindi, time quotes in hindi 2 line, समय पर शायरी, samay quotes in hindi, समय पर मोटिवेशनल शायरी, time par quotes in hindi, वक्त शायरी इन हिंदी, samay quotes, समय पर सुविचार लेकर आये है जिन्हे आप पढ़के समय की कीमत की जान पायेगे


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

325+ Best Time Quotes In Hindi | वक्त पर शायरी | Waqt Quotes In Hindi

Time Quotes In Hindi | Waqt Shayari in Hindi

“ जींदगी में “वक्त” हर वक्त
मेहरबान नहीं होता है
कुछ “लम्हें” जिंदगी का
तजुर्बा भी दे जाते हैं…!!!

“ वक्त के हाथों में भी
दो धारी तलवार होती है
वक्त अच्छा हो या बुरा
कट ही जाता है….!!!

“ घडी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और 
न दूसरों को टिकने देती है…!!!

“ वक्त राजा को रंक बना सकता है,
और वक्त ही रंक को राजा बना देता है…!!

“ वक्त का एक उसूल है
इसके साथ चलो,
तो वो तुम्हे आगे बढ़ा देता है
अगर इसके साथ ना चलो
तो वो तुम्हे पीछे छोड़ देता है…!!!

time quotes in hindi images

“ अगर वक्त जख्म दे देता है
तो मरहम भी वक्त ही लगाता है…!!!

“ वक्त के इम्तहान कठिन जरूर होते हैं
लेकिन उनका अंजाम
आपकी मेहनत पर निर्भर होता है…!!!

“ वक्त इंसान को
सब कुछ सिखा देता है
जो सबक वक्त सिखाता है
वो कोई और नहीं सिखा सकता…!!!

“ यह जिंदगी भर की पढ़ाई
और सारा किताबी ज्ञान
वक्त के सिखाए सबक के आगे
धरे के धरे रह जाते हैं….!!!

“ वक्त हमेशा एक समान नहीं रहता है
वह हर किसी के लिए
अपने समय पर बदलता ही रहता है…!!!

time related quotes in hindi

“ कभी-कभी कुछ हासिल करने के लिए
सही समय का इंतजार करना जरूरी नहीं है
हर समय को सही समझकर
कार्य की शुरुआत कर देनी चाहिए….!!!

“ वक्त के हाथों में तेज तलवार होती हैं
जो वक्त को तो काट लेती है
लेकिन उस वक्त में हुई घटनाएं
वैसी की वैसी रह जाती है…!!!

“ लोग कहते हैं कि
हर वक्त बदल जाता है
लेकिन लोग यह नहीं कहते
कि वक्त के साथ-साथ
लोग भी बदलते रहते हैं…!!

“ सही समय का कभी
इंतजार नहीं किया जाता
सही समय लाना पड़ता है…!!!

“ कभी-कभी जिंदगी का पूरा वक्त
पैसे कमाने में खर्च हो जाता है
और उसके बाद
जिंदगी को जीने के लिए
ना वक्त बचता है ना पैसा….!!!

मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार

“ समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,
जो हर पल आपके
जीवन के साथ खेलता है….!!

“ इन्तजार मत करों,
जितना तुम सोचते हो
जिन्दगी उससे कहीं
ज्यादा तेजी से निकल रहीं हैं….!!

“ समय जब बीत जाता है तो,
लौटकर कभी नहीं आता…!!!

“ जो व्‍यक्ति मेरे बुरे वक्‍त में मेरे साथ है
उनके लिए मेरे पास एक ही शब्‍द है,
मेरा अच्‍छा वक्‍त सिर्फ तुम्‍हारे लिए होगा…!!!

“ आपका भविष्य उससे बनता है
जो आप आज करते हैं,
उससे नहीं जो आप कल करोगे…!!!

waqt quotes in hindi 2 line

“ किसी के पास हमेशा
पर्याप्त समय होता है,
अगर कोई इसे अच्छी
तरह से लागू करेगा…!!!

“ समय का एकमात्र कारण यह है
कि सब कुछ एक साथ नहीं होता है…!!

“ यदि आप किसी चीज के
बारे में सोचना बहुत अधिक
समय लगाते हैं, तो
आप उसे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे…!!

“ जो क्षण का सदुपयोग कर लेता है,
वह बुद्धिमानी का धनी है
हमारे पास अपना
समय लेने का समय नहीं है…!!

“ बुढ़ापा और समय का
बीतना सब कुछ सिखा देता है….!!

समय पर शायरी इन हिंदी

“ एक बात का मुझे खेद है
कि मेरे पास उन सभी
पुस्तकों को पढ़ने का समय नहीं होगा
जिन्हें मैं पढ़ना चाहता हूं…!!

“ समय हमारे ऊपर उड़ता है,
लेकिन अपनी छाया पीछे छोड़ जाता है…!!

“ बीता हुआ कल,
कल का भविष्य,
लेकिन आज एक उपहार है।
इसलिए इसे वर्तमान कहा जाता है…!!!

“ एक डाक टिकट की
तरह बनो – एक चीज
पर तब तक टिके रहो
जब तक तुम वहां नहीं पहुंच जाते…!!

“ अतीत को ठीक
नहीं किया जा सकता है…!!

acha waqt quotes in hindi

“ समय वह पाठशाला है
जिसमें हम सीखते हैं,
समय वह आग है
जिसमें हम जलते हैं…!!

“ भविष्य एक ऐसी चीज है
जिस तक हर कोई 60
मिनट प्रति घंटे की दर से पहुंचता है,
चाहे वह कुछ भी करे,
चाहे वह कोई भी हो…!!

“ आप कितने भी व्यस्त क्यों न हों,
आपको दूसरे व्यक्ति को
महत्वपूर्ण महसूस कराने
के लिए समय निकालना चाहिए…!!

“ समय” जब तक आप अतीत की
यादों से बाहर नहीं आएंगे
तब तक जिंदगी के वर्तमान में
जिकर जिंदगी का मजा नहीं ले पाएंगे…!!

“ अब बुरा है कल अच्छा भी आएगा,
यह वक्त है। रुक थोड़ी जाएगा,
समय का काटा चलते रहेगा,
‘आज’ तेरा है। ‘कल’ मेरा होगा…!!!

समय पर विचार

“ न रात कटती है और न ही जिंदगी
जिंदगी में एक इंसान ऐसा जरूर आता है
जो समय को धीमा कर देता है…!!

“ समय ने क्या ख़ूब घुमाया है,
घड़ी वहीं की वहीं
और लम्हें फरार है…!!!

“ सपना सपना ही रह जायेगा
अगर वक्त पर पसीना नही बहाया तो…!!

“ आप एक साथ दो काम कर सकते हैं,
लेकिन आप एक साथ दो चीजों
पर प्रभावी ढंग से ध्यान
केंद्रित नहीं कर सकते…!!

“ समय का एक इंच सोने
का एक इंच है लेकिन आप
समय का एक इंच सोने
के एक इंच के साथ
नहीं खरीद सकते…!!!

samay pe quotes in hindi

“ हम सभी जानते हैं
कि हमारा पैसा अनंत नहीं है,
फिर भी हम अपने समय और
ऊर्जा और ध्यान को ऐसे मानते हैं जैसे वे हैं….!!!

“ कुंजी समय बिताने में नहीं,
बल्कि इसे निवेश करने में है…!!

“ अगर कोई जल्दी में नहीं है
तो उसे हर चीज के
लिए समय मिल सकता है…!!

“ एक साथ दो काम करना,
दोनों में से कोई भी काम नहीं करना है…!!

“ जिंदगी ने समय तो सबको
बराबर ही दिया है (24 hour)
बस उसे इस्तेमाल करने का ढंग
सबका अलग अलग है…!!

वक्त पर सुविचार

“ ताकत और जुनून से
ज्यादा बलवान
धीरज और समय होता है….!!

“ कितनी अजीब बात है ना
हम समय नष्ट करने की
बातें करते रहते हैं
लेकिन समय भी धीरे-धीरे
हमें ख़त्म करता जा रहा है…!!!

“ हमेशां वक्त के साथ चलते चलो
चलते रहेंगे तो जिंदगी चलती रहेगी
अगर रुक गए तो जिंदगी खत्म…!!!

“ कभी भी सही समय आने का
इंतजार मत किया करो
हर समय सही ही है
तुम बस अपना कार्य किया करो…!!

“ मेहनत का फल देर से ही सही
लेकिन अपने समय पर
मिलता जरूर है…!!!

मुश्किल वक्त शायरी

“ यूं तो वक्त कभी
आंखों से दिखाई नहीं देता
लेकिन हां एक वक्त ही है
जो सब कुछ दिखा देता है….!!!

“ अगर जिंदगी का पूरा “वक्त”
खर्च करके पैसा कमाया
और अगर उस पैसे को
खर्च करने के लिए
हमारे पास जिंदगी ही ना रही तो…!!!

“ हम चाहे जिंदगी की
कितनी ही बड़ी दौलत कमा लें लेकिन
हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि
उसके साथ साथ हम अपना सबसे
“कीमती समय” भी दे रहे है…!!!

“ अगर जिंदगी का कोई दर्द
बहुत गहरा है तो,
उसे वक्त पर छोड़ दो
वक्त के पास हर दर्द की दवा होती है…..!!

“ वक्त के आगे पढ़े लिखे और अनपढ़
सब एक समान है क्योंकि
वक्त सब को सबक सिखाना जानता है….!!!

गुजरे वक्त पर शायरी

“ अगर आने वाले कल को
अच्छा बनाना है
तो मेहनत आज ही करनी पड़ेगी…!!

“ वक्त” पढ़े-लिखो को भी
अच्छे से सबक सिखा दे
“वक्त” ऐसा गुरु है…!!!

“ वक्त को कभी
किसी सबूत या गवाह की
जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि
वक्त सबके चेहरे याद रखता है…!!!

“ समय में वह ताकत होती है कि,
वह तमाचा तो खामोशी से मारता है
लेकिन अच्छे अच्छों को बदल देता है…!!!

“ पूरी जिंदगी में से
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समय
जवानी का समय होता है…!!

Waqt shayari in hindi english

“ वक्त के आगे सब बौने हैं
क्या रईस, क्या बादशाह
क्या सिकंदर, क्या अकबर…!!!

“ बुरा समय हमें जीवन में
वह सब दिखा देता है
जिनकी हमने अच्छे समय में
कभी कल्पना भी ना की हो…!!

“ बीता हुआ वक्त अक्सर याद आता है
और आने वाले वक्त की
अक्सर उम्मीदें रहती है
जो वर्तमान हम जी रहे हैं,
वो पल ही जिंदगी होती है…!!

“ वक्त के कटघरे में अक्सर
हालातों को दोषी माना जाता है….!!!

“ समय अच्छा हो तो
अच्छी यादें दे जाता है
समय बुरा हो तो
अच्छी शिक्षा दे जाता है…!!!

वक्त बदलेगा शायरी

“ वक्त तो सबके लिए समान होता है
किसी भी बात के लिए
गलती वक्त कि नहीं हमारी होती है…!!

“ जिंदगी में जिसने
“समय” की कीमत समझ ली
उसने लगभग सब कुछ सीख लिया…!!

“ समय तो निरंतर चलता ही रहता है
लेकिन हमें यह पता होना चाहिए कि
इस समय को हमें खर्च कहां करना है…!!

“ वक्त जैसा भी हो अच्छा
या बुरा बदलता जरूर हैं
इसलिए अच्छे वक्त में
कुछ ऐसा गलत मत करो कि
बुरे वक्त में लोग आपका साथ छोड़ दें….!!

“ एक वक्त था जब हम सोचते थे कि
हमारा भी वक्त आएगा और
एक ये वक्त है कि
हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था…!!!

Time quotes in hindi for instagram

“ वह जो अपना भविष्य
आनंदमय बनाना चाहता है
उसे अपना वर्तमान
बर्बाद नहीं करना चाहिए….!!!

“ जो लोग मौज मस्ती
के लिए समय नहीं निकालते,
देर सबेर वे बीमारी
के लिए समय निकाल लेते है…!!!

“ वक्त अच्छा हो या बुरा
कभी कहीं रुकता नहीं है
हर वक्त बीत ही जाता है…!!

“ बुरी खबर यह है
कि समय उड़ जाता है
अच्छी खबर यह है
कि आप पायलट हैं….!!!

“ हम सभी के पास
अपनी टाइम मशीन होती है
कुछ हमें वापस ले जाते हैं,
उन्हें यादें कहा जाता है
कुछ हमें आगे ले जाते हैं,
उन्हें सपने कहते हैं…!!!

वक्त खराब है शायरी

“ दिशा का अभाव,
समय का अभाव नहीं,
समस्या है। हम सभी
के पास चौबीस घंटे का दिन है…!!

“ वे हमेशा कहते हैं
कि समय चीजों को बदल देता है,
लेकिन वास्तव में उन्हें
आपको स्वयं बदलना होता है…!!

“ जब समय का पहिया घूमता है
तो नियत नतीजे दोनों बदल जाते हैं…!!

“ वक़्त पर भी छोड़ देने चाहिए
कुछ उलझनों के हल,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे,
मगर लाजवाब मिलेंगे…!!

“ वक्त और किस्मत
पर कभी घमंड न करो
सुबह उनकी भी होती हैं
जिनहें कोई याद नहीं करता…!!

खराब समय पर शायरी

“ कठपुतली ही तो है ये जीवन
कभी समय का,
कभी हालात का,
कभी वज़ह का,
तो कभी ख़यालात का…!!

“ कार्य करने के लिए कोई भी समय
सही समय नही होता,
खुद को तैयार करने
से पहले अपनी चाल चलें
और सब कुछ अपने आप ही
अपने उचित स्थान पर आ जाएगा…!!

“ समय बहुत कीमती होता है
पेंडुलम के साथ साथ
ही यह उड़ता जाता है
दिन के अंत के साथ
यह भी कम होता जाता है
घडी की टिक टिक के साथ
ज़िन्दगी के दिन घटते जाते हैं….!!!

“ सफ़र की अधूरा नहीं छोड़ते
क्योंकि वापस आने में भी
उतना ही समय लगता है,
जितना अधूरा सफ़र चलने में लगा था…!!!

“ जिन्दगी को आसान नही.
बस खुद़ को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता.
बस समय को सही बनाना पड़ता है….!!

वक्त वक्त की बात है स्टेटस

“ पैसा कमाने के लिये
इतना वक्त खर्च ना करो की
पैसे खर्च करने के लिये
जिंदगी में वक्त ही ना मिले….!!

“ बस एक बार वक्त तो बदलने दो मेरा
तुने बस बाजी पलटी थी
मैने जिंदगी ना पलट दी तो कहना….!!

“ जिस इंसान ने जिंदगी में
बुरे से बुरा वक्त देखा हो
वह जिंदगी के हर वक्त की कीमत
अच्छी तरह से जानता है…!!!

“ कोई भी अच्छा काम करने के लिए
सही समय का इंतजार नहीं किया जाता
बस अच्छे काम की शुरुआत की जाती है…!!

“ जिसके हाथों में समय का
सदुपयोग करने की कला नहीं है
उसके हाथों में सफलता पाने की
कला भी नहीं है…!!

waqt ki shayari in hindi

“ इस जिंदगी में वक्त कैसा भी हो
पर वो वक्त गुजर ही जाता है
लेकिन वो अपने निशां छोड़ जाता है
और हमें कुछ न कुछ सीखा कर जाता हैं…!!!

“ जिंदगी में वक्त से बड़ा गुरु कोई नहीं है,
क्योंकि गुरु सबक सिखा कर
फिर परीक्षा लेते हैं और
वक्त पहले परीक्षा लेता है
तब हमें सबक मिलता है…!!!

“ अगर किसी को परखना है तो,
उससे उसका समय मांग कर देखो
जो आपको समय दे सकता है,
वह कुछ भी दे सकता है….!!

“ कभी अपनी कामयाबी पर
घमंड मत करना “वक्त”
जिस रफ्तार से ऊपर चढ़ा सकता है,
उसी तेजी से नीचे भी गिरा सकता है…!!!

“ यूं तो वक्त आंखों से नजर नहीं आता
लेकिन इन आंखों को सबके
असली रंग जरूर दिखा देता है….!!

Waqt shayari in hindi attitude

“ अच्छे वक्त पर
इतना गुरुर न कर ए बंदे
जहां होते हैं कभी ताजमहल
वक्त बदलने पर
वहां मकबरे भी बन जाते हैं…!!!

“ समय के साथ काम करना
चाहिए और इसके खिलाफ नहीं…!!!

“ जो भी इसका उपयोग
करेगा उसके लिए
समय काफी लंबा रहता है…!!

“ रुको मत। समय
कभी ठीक नहीं होगा…!!

“ बिजी तो हर कोई होता है,
लेकिन अगर उनकी लाइफ
में आपकी कोई वैल्यू है,
तो वो आपके लिए टाइम ज़रूर निकाल लेंगे…!!

waqt par shayari in hindi

“ जिन्दगी में जो भी हासिल करना हो
उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिन्दगी मौके कम
और धोखे ज्यादा देती है…!!

“ बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
पर समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय किसी के पास नहीं…!!!

“ वक़्त सबको मिलता है,
ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए…!!

“ माना कि बीता हुआ “वक्त”
कभी लौटकर नहीं आता है
लेकिन इतिहास अपने आपको
दोहराता भी है…!!

“ अगर समय के साथ नहीं चलोगे तो
समय आगे निकल जाएगा
और तुम अकेले रह जाओगे….!!

motivational time quotes in hindi

“ Time”
भविष्य अक्सर,
अतीत के इतिहास से
ज्यादा अच्छा ही होता है…!!!

“ अपनी गति भले धीमी रखो लेकिन
वक्त के साथ चलते चलो
क्योंकि चलना जीने की कहानी है
रुकना मौत की निशानी है…!!

“ समय का तो काम है
बस हर वक्त चलते चलना
लेकिन समय के साथ रुकना
और चलना आपके हाथ में है…!!!

“ किसी को सफाई देने में
अपना वक्त बर्बाद करने से अच्छा है
आप अपना ध्यान अपने कार्य की
ओर दो वक्त अपने आप
हर बात का जवाब दे देगा…!!

“ जिंदगी के दो सबसे सच्चे साथी है
“वक्त” और “धीरज….!!!

waqt short quotes in hindi

“ समय का व्यवहार तो सबके साथ
एक समान ही होता है लेकिन
वो अच्छों के लिए अच्छा
और बुरों के लिए बुरा साबित होता है…!!

“ समय सबके लिए
एक समान होता है लेकिन
उसकी अच्छाई या बुराई
आपके कर्मों पर निर्भर होती है…!!!

“ वक्त से आगे निकलने
की होड़ में कई बार लोग
अपनों को ही वक्त नहीं दे पाते…!!!

“ वक्त गहरे जख्म देता है तो
वक्त ही उन जख्मों पर
मरहम भी लगाता है…!!

“ बुरे वक्त की सबसे बड़ी खासियत
यह है कि उसके आते ही
हमारे आसपास से जो भी
गैर होते हैं वो भाग जाते हैं…!!!

time pr quotes in hindi

“ वक्त की रेत को
कितना ही मुठ्ठी में कैद
करने की कोशिश करो
वह हाथों से फिसल ही जाता है…!!

“ अगर वक्त चलता रहा
और तुम रुके रहे तो
एक दिन जमाना
तुमसे आगे निकल जाएगा….!!!

“ समय की बर्बादी
मतलब खुद की बर्बादी…!!

“ अगर आप अपना वक्त
बीते कल पर अफसोस करने में
बिता रहे हैं तो उस वक्त भी आप अपने
वक्त को बर्बाद ही कर रहे हैं…!!!

“ अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी…!!

waqt par quotes in hindi

“ 1 दिन में “समय” तो 24 घंटे
का ही होता है
बस कोई उसका इस्तेमाल कर लेता है
कोई उसे बर्बाद कर देता है…!!

“ वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो यारो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे…!!

“ हम ‘मन के राजा’ और
‘समय के गुलाम है…!!!

“ अगर बुरी आदत
समय पर ना बदली जाए,
तो बुरी आदत समय बदल देती है…!!

“ ज़िन्दगी भी गूगल सर्च की तरह है,
जितना सवाल पूछते जाओगे,
समय आने पर,
वह सभीका उत्तर देती जाएगी….!!

time nahi hai quotes in hindi

“ ये समय बहुत ही अजीब होता है,
आप इसे जितना बर्बाद करेगे,
ये भी आपको उतना ही बर्बाद करेगा,
समय निकलने पर, सिर्फ पछतावा रहेगा…!!

“ वक़्त भी लेता है
करवटे कैसी कैसी
इतनी तो उम्र भी नहीं थी
जितने हमने सबक सीख लिए…!!

“ अगर सही समय
हाथ से निकल जाने के बाद
वक्त की कदर की जाए,
तो वह हकीकत में कदर नहीं होती
बीते वक्त का अफसोस होता है…!!

“ अच्छे लोग बुरे वक्त में
आपका साथ कभी नहीं छोड़ते…!!

“ घड़ी मत देखो
वह करो जो यह करती है
चलते रहो…!!

time quotes in hindi for love

“ मैं भविष्य के बारे में
कभी नहीं सोचता,
यह बहुत जल्द आता है…!!

“ समय पैसे से अधिक मूल्यवान है।
आपको अधिक पैसा मिल सकता है,
लेकिन आपको अधिक
समय नहीं मिल सकता…!!!

“ जिंदगी में जिस किसी को भी
वक्त दो तो दो बार
अच्छी तरह से जरूर सोच लो
कि क्या आप जिससे वक्त दे रहे हो
वह उसके लायक है….!!!

“ जिंदगी में किसी समय
अगर समस्या कठिन हो तो
समस्या को समय दो
समय आने पर समस्या
अपने आप सुलझ जाएगी….!!

“ वक्त की भले ही आंखें नहीं होती
लेकिन वक्त सब
कुछ देख रहा होता है…!!

waqt shayari in hindi image

“ वक्त के हाथों में
वो ताकत होती है कि
वो हर इंसान को
अपने हिसाब से नचा सकता है…!!

“ बुरे वक्त में एक बहुत बड़ी खूबी छुपी है
बुरा वक्त जब भी आता है
आपके आसपास के हर व्यक्ति की
असली पहचान देकर जाता है…!!!

“ पैसे कमाने के लिए जिंदगी का
कीमती वक्त खर्च किया है तो,
उस पैसे को खर्च करने के लिए
जिंदगी में अपने लिए भी समय रखो…!!

“ जो समय के साथ चलता है
वह दुनिया में अक्सर
समय से आगे दिखता है…!!

“ जो लोग वक्त के साथ नहीं चलते
वक्त भी उन्हें छोड़कर
आगे निकल जाता है…!!

value of time quotes in hindi

“ समय कभी भी, किसी भी हाल में
कहीं नहीं रुक सकता
उसे पकड़ने की कितनी ही कोशिश करो
हाथों से फिसल ही जाता है…!!

“ जो व्यक्ति समझदार होता है
वह अपनी सूझ बूझ से
सब कुछ सीख जाता है
और नासमझ व्यक्ति को वक्त की ठोकरें
सब कुछ सिखा देती है…!!

“ एक मिनट की देरी
से बेहतर तीन घंटे बहुत जल्दी…!!

“ वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ…!!

“ कठिन समय कभी नहीं रहता,
लेकिन कठिन लोग रहते हैं…!!

bura waqt shayari in hindi image

“ जब आपके पास इस चीज
को सही से करने का समय नहीं है तो
इसे ख़त्म करने का समय कब होगा…!!!

“ आप यह जानिये की जो
समय आपको मिला है
उसे कैसे जियें….!!

“ समय अच्छा हो तो आपकी
गलती भी मजाक लगती हैं,
और समय ख़राब हो तो
मज़ाक भी गलती बन जाती हैं…!!

“ कहते हैं
कि वक्त सारे घाव भर देता हैं
पर सच तो यहीं है
कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते हैं….!!

“ जिन्दगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और
गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नहीं आते….!!

waqt quotes in hindi with images

“ धैर्य और समय दो
सबसे शक्तिशाली योद्धा हैं…!!

“ तितली महीनों को
नहीं पलों को गिनती है
और उसके पास पर्याप्त समय होता है…!!

“ जब संदेह हो,
तो अधिक समय लें…!!

“ जिस समय को बर्बाद
करने में आपको मज़ा आता है,
वह समय बर्बाद नहीं होता…!!

“ समय वह है
जो हम सबसे अधिक चाहते हैं,
लेकिन हम जिसका
सबसे खराब उपयोग करते हैं…!!

bura samay quotes in hindi

“ यदि आप अनुभव का
बुद्धिमानी से उपयोग करते हैं
तो कुछ भी समय की बर्बादी नहीं है…!!

“ समय दो स्थानों के
बीच की सबसे लंबी दूरी है…!!!

“ आपकी सफलता इस
बात पर निर्भर करेगी कि
आप अपना ‘खाली’ समय
कैसे व्यतीत करते हैं…!!

“ क्रोध पछतावे, चिंता और
शिकायत में अपना समय बर्बाद न करें
जीवन दुखी होने के लिए बहुत छोटा है…!!

“ मुझे घड़ी पर शासन करना चाहिए,
इसके द्वारा शासित नहीं होना चाहिए….!!

waqt shayari in hindi 2 lines

“ यह मेरा अनुभव है
कि समय सभी चीजों को पका देता है
समय के साथ सब कुछ प्रकट हो जाता है,
समय सत्य का पिता है…!!

“ दूर के समय में अपने
आप को न खोएं,
उस क्षण को जब्त
करें जो आपका है…!!

“ एक मिनट में जिन्दगी नही बदलती,
पर एक मिनट सोचकर लिया गया
फ़ैसला पूरी जिन्दगी बदल देता हैं….!!

“ कहते हैं कि बुरा वक्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं
तो कोई बिखर जाता हैं….!!

“ समय बीत जाने के
बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है…!!

jarurat ke waqt quotes in hindi

“ भविष्य की चिंता
में खुद को मत डुबोइए
अभी जो पल मिला है उससे जिईये….!!

“ समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है…!!

“ लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं
जबकि धीरे – धीरे समय
उन्हें नष्ट करता रहता है…!!!

“ वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं
जो हमें मुफ़्त मिलती हैं
मगर इनकी कीमत का तब पता चलता है
जब ये कहीं खो जाती हैं….!!!

“ समय के साथ चलो,
सफ़लता तुम्हारे पीछे आएगी….!!

guzra waqt shayari in hindi

“ वक्त से ज्यादा जिन्दगी में
अपना और पराया कोई नहीं होता,
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है,
और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है…!!

“ जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता…!!

“ वक्त कहता है, मैं फिर न आऊंगा
क्या पता मैं तुझे हंसाऊँगा या रूलाऊँगा,
जीना है तो इस पल को ही जी ले क्योंकि
इस पल को मैं अगले पल तक न रोक पाऊँगा…!!

“ समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है…!!!

“ अगर आप जीवन में
कुछ हासिल करना चाहते हैं,
कुछ बनना चाहते हैं, तो
आपके लिए ये अनिवार्य है कि
आप समय की कीमत को समझे…!!

waqt pe shayari in hindi

“ समय वह है
जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं
पर जिसे हम सबसे
गलत तरीके से उपयोग करते हैं….!!

“ समय की सीख,
जीवन भर याद रहती है…!!

“ समय, जिसके दांत
सब कुछ चबा जाते हैं,
वह सत्य के सामने शक्तिहीन है….!!

“ जब संदेह में हों
तो तब और समय लें….!!

“ बदल तो इंसान रहा है,
दोष समय को दे रहा है…!!

two line waqt shayari in hindi

“ आप रुक सकते है
लेकिन समय नहीं,
इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहे…!!

“ सफाई देने में अपना
समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते है
जो वो सुनना चाहते है…!!

“ स्वर्ग और नरक दिखाने वाला,
समय ही होता है…!!

“ जिन्दगी में अगर
हमारा कोई अपना है
तो वह है “वक्त”
वक्त हमारा है तो
सब हमारे हैं…!!

“ वक्त अच्छा” हो
तो “गैर” भी अपने हैं
“वक्त बुरा” हो
तो “अपने” भी गैर है…!!

samay quotes in hindi images

“ जिंदगी को हर पल
जी भर के जी लो
क्या पता वक्त कल यह पल
साथ लाए या ना लाए…!!

“ वक़्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है..!!

“ वक्त सिखा देता है
फलसफा जिन्दगी का,
फिर नसीब क्या,
लकीर क्या और तक़दीर क्या…!!

“ हमें किसी भी ख़ास समय
का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को
ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए…!!

“ वक़्त बड़ा धारदार होता है
जनाब कट तो जाता है,
मगर बहुत कुछ काटने के बाद…!!

samay ka sadupyog quotes in hindi

“ पहले लोगों ने सिखाया था,
की वक़्त बदल जाता है,
अब वक्त ने सिखा दिया कि,
लोग भी बदल जाते हैं…!!

“ पैसे कमाने के लिए
इतना वक़्त खर्च मत करो कि,
ज़िंदगी में वक़्त ही ना
मिले पैसे खर्च करने के लिए…!! 

“ वक़्त तो खामखां बदनाम है,
बदलता तो सिर्फ इंसान है…!!

“ सही दिशा और सही
समय का ज्ञान न हो तो,
उगता हुआ सूरज भी
डूबता हुआ दिखता है…!!

“ अच्छा वक़्त बड़ा ईमानदार होता है,
उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा…!!

sahi samay quotes in hindi

“ वक़्त कभी गवाह
या सबूत नहीं माँगता,
वो तो सीधा वार करता है…!!

“ याद रखना कभी कोई
नहीं मरता किसी के बिना
वक्त सबको जीना सिखा देता है…!!

“ समय और मजबूरी दोनों
इंसान को गुलाम बना देते है
इंसान की इच्छा के
खिलाफ उसे जीना सिखा देते है…!!

“ समय दिखता नहीं लेकिन
बहुत कुछ दिखा जाता है…!!

“ वक़्त सबको बड़ा करता है,
किसी को कद में,
तो किसी को पद में…!!

samay ki kimat quotes in hindi

“ आपकी ख़ामोशी और
बैचनीपन यह बताती हैं
आपको आपके अपनों
ने नहीं वक़्त ने अकेला कर दिया हैं…!!

“ समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए…!!

“ लोगों से सुना है
समय बदल जाता है
लेकिन समय बता रहा
वक़्त के साथ लोग बदल जाते हैं…!!

“ जिन्दगी जख्मो से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो…!!

“ ऐसा नहीं है कि मैं बहुत स्मार्ट हूं,
बात सिर्फ इतनी है कि मैं
समस्याओं के साथ
अधिक समय तक रहता हूं…!!

mushkil waqt quotes in hindi

“ समय” छोटे बच्चों को जिंदगी में
न भूतकाल का पता होता है,
न भविष्य का वो सिर्फ़
वर्तमान समय में जीते हैं,
इसलिए वो सदा खुश रहते हैं
वर्तमान में जिए और खुश रहे…!!

“ एहसास करें कि अब,
समय के इस क्षण में,
आप सृजन कर रहे है
आप अपना अगला
पल बना रहे हैं
यही असली है….!!

“ कोई आज छाया में बैठा है
क्योंकि किसी ने बहुत समय
पहले एक पौधा लगाया था…!!

“ कई काम करने का छोटा
तरीका एक समय में
केवल एक ही काम करना है…!!

“ समय और ज्वार किसी
आदमी के लिए इंतजार नहीं करते हैं…!!

कठिन समय पर सुविचार

“ वृध्ध अतीत में जीता है इसलिए निराश रहता है,
युवा भविष्य में जीता है इसलिए निराश रहता है,
बच्चा वर्तमान में जीता है इसलिए सदैव प्रसन्न रहता है,
वर्तमान में जिए और सदैव प्रसन्न रहे…!!!

“ ना करो हिमाकत
किसी के वक़्त पर हसने की
ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है…!!

“ वक़्त नूर को बे – नूर कर देता है,
छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक़्त सबको मज़बूर कर देता है…!!

“ अच्छा वक़्त की एक खराबी है,
अच्छा वक़्त ख़तम हो जाता हैं,
लेकिन बुरे वक़्त की एक अच्छाई है,
की वो भी ख़तम हो जाता हैं…!!

“ समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है,
जिन्दगी समय का सदुपयोग सिखाती है और 
समय जिन्दगी की किंमत बताता है…!!

waqt jawab dega quotes in hindi

“ मुस्कराते रहो वक़्त
वक़्त की बात है बदलता रहता है,
आज कैसा भी हो कल खुशहाल होगा,
यह जिंदगी की जंग है जीत जरूर होगी…!!

“ मुमकिन नही हर
वक्त मेहरबान रहे जिंदगी,
कुछ लम्हे जीने का
तजुर्बा भी सिखाते है…!!

“ अगर वक्त कठिन है तो
समझदार व्यक्ति रास्ता ढूंढेगा
और कायर व्यक्ति बहाने बनाएगा…!!

“ वक्त अगर हालातों के
भंवर में फंसाता है तो,
वक्त ही हालातों के
भंवर से निकालता भी है…!!

“ हर किसी की जिंदगी में
कभी ना कभी बुरा वक्त
दस्तक देता ही है
उसमें से गुजर के
कोई बिखर जाता है,
तो कोई निखर जाता है…!!!

samay ka pahiya quotes in hindi

“ अपने अच्छे वक्त पर
कभी घमंड मत करना
वक्त एक हवा में उछले
सिक्के की तरह होता है
उछलते उछलते
कब पासा पलट दे पता नहीं चलता…!!!

“ अगर समय का सही ज्ञान ना हो
तो उगता हुआ सूरज भी
डूबते सूरज के समान दिखाई देता है…!!

“ लोग जींदगी में कर्म खराब करके
उनका नतीजा बुरा मिले तो
जिम्मेदार वक्त को ठहरा दिया करते हैं….!!!

“ स्वर्ग और नरक दिखाने वाला,
समय ही होता है….!!

“ कठिन समय में समझदार
व्यक्ति रास्ता खोजता हैं
और कायर व्यक्ति बहाना….!!

best waqt shayari in hindi

“ ये जानिये की जो समय
आपको मिला है उसे कैसे जियें….!!

“ जिंदगी में जब किसी
समस्या का हल ना मिले तो
एक बात याद रखना
उसका इलाज सिर्फ वक्त के पास ही है…!!

“ हर वक्त जो बदलता रहता है
वक्त उसीका नाम है…!!

“ जो लोग वक्त पर
वक्त के साथ नहीं चल पाते
उन्हें आगे चलकर,
बैसाखियों के सहारे चलना पड़ता है…!!

“ अगर कभी वक्त की गलतियां
नजर आने लगे तो
जरा अपने अंदर झांक कर देख लेना
कहीं कोई कमी तुम्हारे अंदर तो नहीं…!!

Waqt shayari in hindi text

“ जो काम करते वक्त
रोज़ समय को देखा करते हैं
यकीन मानो समय भी
उन्ही की कदर करता है…!!

“ जो एक अच्छे भविष्य का
आनंद लेना चाहता है,
उसे अपने वर्तमान
बर्बाद नहीं करना चाहिए…!!

“ यह जानना बहुत डरावना है
कि समय कितनी जल्दी उड़ जाता है…!!

“ अगर मेरे पास एक पेड़
काटने के लिए छह घंटे होते,
तो मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी
की धार तेज करने में लगाता…!!

“ जिंदगी जीने का असली सलीका
तो वक्त ही सिखा सकता है
ना किताबे, न तकदीर, और ना ही
किसी की कहीं बातें सिखा सकती हैं….!!

waqt nahi hai shayari in hindi

“ जिंदगी में “समय”
मौके कम और धोखे ज्यादा देता है
इसलिए सही समय पर
सही चीज हासिल कर लो
वरना देर हो जाएगी…!!

“ समय और ज्वार
किसी का इंतज़ार नहीं करते….!!

“ जब आपके पास इसे
सही से करने का समय नहीं है
तो इसे ख़त्म करने का समय कब होगा….!!

“ अमीर लोग समय
में निवेश करते हैं,
गरीब लोग धन में निवेश करते हैं….!!

“ कहते हैं कि वक्त सारे
घाव भर देता हैं पर सच
तो यहीं है कि हम दर्द के
साथ जीना सीख जाते हैं….!!

waqt waqt ki baat hai shayari in hindi

“ समय एक ऐसी चीज है
जो हम सभी में समान है,
लेकिन यह एक ऐसी चीज भी है
जिसका हम सभी अलग-अलग
तरीके से उपयोग करते हैं…!!

“ वक्त के साथ चलते रहो
सफलता तुम्हारे पीछे जरूर आएगी…!!

“ अगर इन्सान सही वक्त पर
अपने रिश्ते नहीं संभाल पाता
तो वक्त भी उनके पास
रिश्ते टीकने नहीं देता है…!!

“ जरूरी नहीं कि
जिंदगी के हर फैसले
हम खुद ही ले सके
कुछ फैसले हमें
वक्त पर भी छोड़ देने चाहिए…!!

“ ए इंसान अच्छे वक्त पर इतरा
ना बुरे वक्त पर दुखी हो
हर समय में तू अपने अंदर
समभाव बनाए रख…!!!

time quotes in english

“ कभी-कभी लगता है कि
वक्त बहुत धीरे चल रहा है
लेकिन गौर से देखिए
वक्त तो अपने वक्त पर ही
चल रहा होता है…!!

“ वक्त सबके लिए एक समान होता है
कर्म अच्छे या बुरे होने की वजह से
इंसान को फल मिलता है,
लेकिन दोषी वक्त को ठहराया जाता है….!!

“ यह ज़िंदगी भी अजीब है
बचपन में जब हमारे पास घड़ी नहीं थी
तो समय ही समय था
जब से हाथों में घड़ी आ गई है
तब से हमारे पास समय ही नहीं रहा…!!

“ हर कार्य में देर हमसे होती है
समय से नहीं
समय से समय की कद्र कर लो…!!

“ इस जिंदगी में
जिंदगी बदलने के लिए तो
“वक्त” मिल जाता है
पर वक्त बदलने के लिए
“जिंदगी” दोबारा नहीं मिलती…!!!

mushkil waqt shayari in hindi

“ इस “वक्त” की भी
कुछ अजीब सी दास्तान है
पैसों का लालच और कैरियर
दिखाकर पुरी जवानी ले जाता है…!!

“ हर वक्त टिक टिक
कहने वाली घड़ी
न खुद कहीं टिकती है
ना तुम्हें रुकने का इशारा देती है…!!

“ कार्रवाई का समय अब है
कुछ करने में कभी देर नहीं होती…!!

“ एक दिन” एक ऐसी बीमारी है
जो आपके सपनों को भी
अपने साथ कब्र में ले जाएगी…!!

“ हमें समय का रचनात्मक
उपयोग करना चाहिए,
और हमेशा यह महसूस करना चाहिए
कि सही करने के लिए
समय हमेशा परिपक्व होता है…!!

samay samay ki baat hai quotes in hindi

“ हमें समय का उपयोग
एक उपकरण के रूप में करना चाहिए,
एक सोफे के रूप में नहीं..!!

“ हर उस मिनट में
जिसमे आप क्रोधित होते हो,
आप अपनी खुशियों
के 60 सेकंड गंवा देते हो…!!

“ समय के पास यह प्रदर्शित
करने का एक तरीका है
कि सबसे जिद्दी सबसे बुद्धिमान होता है…!!

“ जिस तरह से हम
अपना समय व्यतीत करते हैं
वह परिभाषित करता है
कि हम कौन हैं…!!

“ एक आदमी जो एक घंटे
का समय बर्बाद करने की
हिम्मत करता है, उसने
जीवन के मूल्य की खोज नहीं की है…!!

waqt kharab hai quotes in hindi

“ हर बार की तरह यह समय
भी बहुत अच्छा है,
अगर हम जानते हैं
कि इसके साथ क्या करना है…!!!

“ किसी अच्छे काम की
शुरुआत करने के लिए,
कोई भी समय बुरा नहीं होता…!!

“ किसी भी चीज़ की कीमत यह होती है
कि आप आपने जीवन की
कितनी मात्रा देकर उसे पाना चाहेंगे…!!

“ लोग कहते हैं कि वक़्त सारे घाव भर देता है,
पर ये बात वो इस संदर्भ में कहते हैं कि
उस दुःख का स्त्रोत निश्चित होता है…!!

“ जिसे कोई नहीं सुधार पाता
उसे वक्त सुधार देता है…..!!!

samay kharab hai quotes in hindi

“ अपना समय क्रोध, पछतावा,
चिंता तथा ईर्ष्या में मत ज़ाया करें
दुखी रहने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है…!!

“ समय एक निर्मित वस्तु है
यह कहना कि ‘मेरे पास समय नहीं है
का अर्थ है, ‘मैं नहीं चाहता…!!

“ जो लोग मनोरंजन के लिए समय
नहीं निकाल पाते वे देर-सबेर
बीमारी के लिए समय
निकालने के लिए बाध्य हो ही जाते हैं…!!!

“ आपको कभी भी किसी भी चीज़
के लिए समय नहीं मिलेगा
यदि आप समय चाहते हैं
तो आपको इसे अवश्य बनाना चाहिए…!!

“ आप देरी कर सकते हैं,
लेकिन समय नहीं करेगा…!!

time waste quotes in hindi

“ सिर्फ एक ही चीज़ है
जो हमारे समय से अधिक कीमती है,
वह यह कि हम इसे किस पर खर्च कर रहे हैं…!!

“ एक मिनट देर करने से अच्छा है,
कि समय से तीन
घण्टे पूर्व कार्य कर लिया जाये…!!

“ असल बात समय
को खर्च करना नही है,
परंतु इसका उचित उपयोग करना है…!!

“ वक़्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो
किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो
किस्मत को ही बदल देता है…!!

“ समय गुज़र जाता है
लेकिन अपनी परछाई
पीछे छोड़ जाता है…!!

guzra hua waqt quotes in hindi

“ अपना समय
व्याख्याओं में मत व्यर्थ करो,
लोग वही सुनेंगे जो वो सुनना चाहते हैं…!!

“ आप देर कर सकते हो,
पर समय देर नही करेगा…!!

“ जो समय आप खुश
रहने में व्यर्थ कर देते हो,
वो समय असल में व्यर्थ नही होता…!!

“ चाहे कुछ भी हो,
हर दिन सफलता
के लिए समय निकालें….!!

“ जिंदगी से जितना जितना
समय कट रहा है
हमारी जिंदगी का
उतना उतना समय घट रहा है…!!

don’t waste time quotes in hindi

“ याद रखें, आज वही कल है
जिसकी आपने कल चिंता की थी…!!

“ आज जो किया जा सकता है
उसे कल पर मत टालो…!!

“ जिंदगी का पूरा वक्ता
पैसे कमाने में खर्च कर दिया
और फिर वही पैसा
जिंदगी को बचाने में खर्च कर दिया
तो आख़िर मिला क्या…!!!!

“ वक्त की भी बड़ी ठकुराई होती है
अदब से पेश आओ,
तो ऊपर चढ़ा देता है
बेअदबी कर दो,
तो तुम्हें गिरा देता है…!!!

“ जब अपनों का साथ हो तो,
बुरे से बुरा वक्त
भी जल्दी कट जाता है…!!

kathin samay quotes in hindi

“ समय की परीक्षा
कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम
आपके हाथों में होता है…!!

“ वक्त दिखाई नहीं देता,
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है…!!

“ विष्य के बारे में सबसे
अच्छी चीज यह है कि
वो एक – एक दिन कर के आता है….!!

“ समय वह स्कूल है
जिसमे हम सीखते हैं,
समय वो आग है
जिसमे हम जलते हैं…!!

“ मेरे विचार से, अपने जीवन में
कुछ शांत समय
बीताना बहुत आवश्यक है….!!!

waqt hindi quotes

“ जब आप गुजरे समय
पर अफ़सोस कर रहे होते हैं,
उस वक्त भी समय गुजर रहा होता हैं…!!

“ आप विलम्ब कर सकते हैं
पर समय नही करेगा….!!!

“ समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है…!!

“ जब समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई फकीर तो
कोई बादशाह बन जाता है…!!

“ आप के पास अपने सपनों को
हकीकत देने का समय केवल आज का ही है,
कौन जाने कल आपके पास समय हो या न हो…!!

bura waqt shayari in hindi

“ बुरा समय आपके जीवन के
उन सत्यों से सामना करवाता है,
जिनकी आपने अच्छे समय
में कभी कल्पना भी नही की होती है…!!

“ जो लोग समय का सम्मान नहीं करते,
तो समय भी उनका सम्मान
नहीं करता और नष्ट कर देता है..!!

“ मुझे घड़ी पर शासन करना है,
उससे शासित नहीं होना है….!!

“ समय का आईना,
कभी झूठ नहीं बोलता…!!

“ अपनों को परखने
का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है…!!

गुजरा हुआ वक्त शायरी

“ मैंने ज़िन्दगी के लिए
कुछ समय निकाल लिया….!!

“ वक्त हमेशा
सीधे फैसले कर देता है
उसे कभी किसी सबूत या
गवाह की जरूरत नहीं होती…!!

“ जिंदगी में जो
आपकी कीमत जानता है
वह आपको अपना
कीमती समय जरूर देता है…!!

“ जिंदगी मैं अगर
वक्त अपना है तो सब अपने हैं
अगर वक्त अपना नहीं है
तो अपने भी गैर हैं…!!!

“ अगर वक्त पर
वक्त की कदर नहीं करोगे
तो वक्त भी कभी
तुम्हारी कदर नहीं करेगा…!!

life waqt quotes in hindi

“ इस दुनिया में बदलते तो इंसान है
वक्त पर तो यूं ही बदलने के
इल्जाम हैं…!!

“ जिंदगी में वक्त अगर अच्छा हो तो
हाथों से फिसलता जाता है
और अगर वक्त बुरा हो तो
काटे नहीं कटता…!!

“ जिंदगी का “समय”
“अच्छा” हो या “बुरा”
काटना तो है ही
फिर रोकर क्यों काटें
इसे हंसकर ही ना बिताएं…!!!

“ यूं ही किस्मत के भरोसे
बैठेने वालों की किस्मत नहीं बदला करती
इस वक्त को बदलने के लिए भी
वक्त से लड़ना ही पड़ता है मेरे दोस्त…!!!

“ समय” कभी नया या पुराना नहीं होता
समय तो समय ही होता है
जमाना अपने रंग बदलता रहता है…!!

best quotes about time

“ जैसे वक्त के साथ-साथ
जिंदगी बदल जाती है
वैसे ही बदलते वक्त के साथ
कभी कभी अपने भी बदल जाते हैं…!!

“ जिंदगी तो वही रहती है
बस वक्त बदल जाता है
आसपास के लोग भी वही रहते हैं
बस उनका रंग बदल जाता है….!!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये समय पर आधारित स्टेटस पसंद आये हो तो आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो शेयर कर सकते हो और साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

325+ Best Time Quotes In Hindi | वक्त पर शायरी | Waqt Quotes In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d