451+ Best Travel Quotes In Hindi | घूमने पर शायरी | Journey Quotes In Hindi

Travel Quotes In Hindi – दोस्तों आज की इस दुनिया में घूमना फिरना किसको नहीं पसंद है और लोग भी कही घूमने का सोच रहे है तो आज हम आपके सफर को और बेहतरीन बनाने के लिए आज हम अपने इस पोस्ट में कुछ शानदार short travel quotes, traveling status, यात्रा पर सुविचार, hindi travel quotes, travel quotes, short unique travel quotes, यात्रा स्टेटस, travel hindi quotes, Travel Thoughts In Hindi, ट्रेवल स्टेटस, लेकर आये है जिन्हे पढ़ के आप अपने सफर का मजा उठा सकते हो

Travel Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

451+ Best Travel Quotes In Hindi | घूमने पर शायरी | Journey Quotes In Hindi

Travel Quotes In Hindi | यात्रा पर शायरी

“ मंज़िल माँ मंज़र हम नहीं
तलाश रहे हैं हम वो पारस है
जनाब जो रास्ते पर
घिस कर खुद को तराश रहे हैं….!!!

“ रास्ते को सबसे ज्यादा
पता होता है मंज़िल का
दिक्कत बस यही है
की वो चल नहीं सकता…!!!

“ आए ठहरे और रावण हो गए
ज़िन्दगी क्या है एक सफर ही तो है…!!!

“ हर रास्ते से मेरा राब्ता
निकलता है की जहाँ
एक मंज़िल होती है
वही से एक रास्ता निकलता है…!!!

“ साँसे ख़त्म हो
जाएगी मगर रास्ते नहीं
ये ज़िन्दगी भी कमल का सफर है…!!!

“ ज़िन्दगी को अपनी बदलते चलो
रुकने से क्या होगा चलते चलो…!!

“ जब सफर से
मोहोब्बत हो जाए
तब मंज़िल पर
ठहरना बेकार लगता है…!!

“ नशे में हम और
कुछ अलग ही असर है
ज़िन्दगी भी कितना
खूबसूरत सफर है…!!!

“ कड़ी धुप में मुसीबत
की भले ही पिघलते रहे हैं
मगर फिर भी सफर
पर निकलते रहे हैं….!!!

“ सफर कितना भी
लम्बा हो कट ही जाना है
दर्द कहीं ना कहीं
किसी ना किसी
तरह बंट ही जाना है….!!!

Short travel quotes in hindi

“ ज़िन्दगी से मौत के बीच के
सफर को ही तो ज़िन्दगी कहते हैं…!!!

“ खेलने वालों की
नज़र में खलता चला जाऊंगा
मगर रुकूंगा नहीं
चलता चला जाऊंगा…!!!

“ ज़िन्दगी का सफर
खूबसूरत है लेकिन इसे
देखने के लिए नज़र
की नहीं नज़रिए की ज़रुरत है…!!!

“ बेकदर दुनिया से बेखबर हूँ मैं
सफर पर निकलने
के लिए बेसबर हूँ मैं…!!!

“ परवाह नहीं किसी की
जहाँ उसे डगर पर हूँ मैं
अनजान लेकिन
खूबसूरत सफर पर हूँ मैं…!!!

“ माना की ठहरना भी ज़रूरी है
पर केवल मृत व्यक्ति ही
जीवन भर एक ही
जगह पर ठहरा रह सकता है…!!!

“ यात्रा करने के लिए
धन की आवश्यकता नहीं
बल्कि मन की आवश्यकता होती है…..!!!

“ जो यात्रा नहीं करते वो
ना मात्र का जीवन ही जी रहे हैं…!!!

“ मत पूछो मुझे की मैं कहाँ जा रहा हूँ
मैं खुद अनजान हूँ
की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है…!!!

“ अरमानों के आसमानों
में चलो उड़ते हैं
हम बाज है
जनाब कहाँ कहीं रुकते हैं…!!

घूमने का स्टेटस

“ वक़्त कभी नहीं रुकता
इसलिए भलाई इसी में है की
हम भी वक़्त के साथ या
वक़्त की तरह आगे बढ़ता रहे…!!

“ किताबें आपको
जीवनी पढ़ना सिखाती है
परन्तु यात्रा आपको जीवन
कैसे जीना है यह सिखाती है…!!!

“ दुनिया तो सबको देखती ही रहती है
पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है
जिसने दुनिया देखी है…!!!

“ यदि आप खुद
से कुछ सीखना चाहते हैं
तो अकेले यात्रा कीजिए…!!

“ ज्ञानी वो नहीं जिसने
किताबें अधिक पड़ी है
अपितु ज्ञानी वो है
जिसके पास तजुर्बा अधिक है…!!!

“ ज़िन्दगी वही है
जिसमे उठना-गिरना
और घूमना फिरना लगा रहता है…!!!

“ ज़िन्दगी एक सफर है
यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है…!!

“ उसके लिए
अकेलापन बिलकुल बेअसर है
जिसका साथी सफर है….!!!

“ वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती
जिसका सफर कठिन नहीं होता…!!

“ कहीं जाना चाहते हैं
तो आज चले जाए
क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है
क्या पता कल हो ना हो…!!

बेस्ट ट्रेवल कोट्स इन हिंदी

“ नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है…!!

“ ऑफिस का एक
कमरा आपकी दुनिया नहीं है
बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है…!!!

“ याद रखना की तुम एक
जहाज़ हो तुम्हारा काम
किनारे पर खड़ा होना नहीं
बल्कि लहरों से टकराना है…!!!

“ किसी को मंज़िल मिल गई कोई यही
तक सही रास्ता ढूंढ रहा है…!!

“ ज़िन्दगी से मौत के बीच के सफर
को ही तो ज़िन्दगी कहते हैं…!!

“ खेलने वालों की नज़र में खलता चला
जाऊंगा, मगर रुकूंगा नहीं
चलता चला जाऊंगा…!!

“ ज़िन्दगी का सफर खूबसूरत है लेकिन
इसे देखने के लिए नज़र
की नहीं नज़रिए की ज़रुरत है…!!

“ बेकदर दुनिया से बेखबर हूँ मैं,
सफर पर निकलने के लिए बेसबर हूँ मैं…!!

“ परवाह नहीं किसी की जहाँ उसे डगर पर हूँ मैं,
अनजान लेकिन खूबसूरत
सफर पर हूँ मैं…!!!

“ ज़िन्दगी को अपनी बदलते चलो,
रुकने से क्या होगा चलते चलो…!!

Best Travel Quotes in hindi about life

“ इतना सबक किताबें
नहीं सीखा पाती
जितना एक यात्रा सीखा देती है….!!

“ सफर में संभल कर
चलने वाले काफी मिल
जाएंगे मैं तो इन
सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ…!!

“ जहान जहाँ तक
भी फैला हुआ है मैं वहां
तक जाकर अपने
हाथों को फैलाना चाहता हूँ…!!!

“ हर साल में एक बार एक ऐसी जगह
जाओ जो तुमने आज
से पहले कभी ना देखी हो…!!

“ पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम
की चीज़ें तो नहीं
मिलती मगर आराम
और चैन ज़रूर मिल जाता है…!!

“ बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले
अब मुझे ये खूबसूरत
दुनिया देखनी है…!!

“ भीड़ भाड़ से अलग खामोशी
के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ…!!

“ यात्रा आपके डर की
सीमा को सिकोड़ के रख देता है
एवं आपकी सोच की
सीमा को बढ़ा देता है…!!

“ अच्छी ज़िन्दगी उसी
की होती है जो अपने
सपनो में नहीं बल्कि
अपने सपनों को जी रहा हो…!!

“ ना मंजिलों के लिए
ना ही रास्तों के लिए
मेरा ये सफर है
खुद से खुद की पहचान के लिए…!!

solo travel quotes in hindi

“ जाने दो जहाँ भी जाना चाहते हैं
ये क़दम फिर
देखो तुम कितनी
खूबसूरत दुनिया में पहुँच जाओगे…!!

“ सफर को जारी रखना ज़रूरी है
मंज़िल का क्या है
वो आज नहीं तो
कल मिल ही जाती है…!!

“ आओ संग में एक
कहानी बनाते हैं
चलो कहीं घूम के आते हैं…!!!

“ हर सफ़र की एक
कहानी ज़रूर होती है
अज्ञानता से ज्ञान की..!!

“ हमने घुम्मकड़ो के रूप में शुरू हुए
और हम अभी भी घुमक्कड़ ही हैं…!!

“ एक पर्यटक वो देखता है
जो वह देखने के लिए आता है
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है…!!

“ ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया
बनाने से बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम
कर उसे ही अपना घर बना
लो तो ख़ुशी मिल जाती है…!!

“ ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं
बल्कि देखने के लिए बनाई
गई है इसे जीते जी
जी भर कर देख लीजिये…!!!

“ खोज की वास्तविक यात्रा में नए
परिदृश्यों की तलाश नहीं है
बल्कि नई आंखो का होना हैं…!!!

“ सफर से लौटने पर घर कमरा
बिस्तर तकिया सब वही रहते हैं
अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम…!!

travelling quotes in hindi

“ यदि आप अधिक समय
तक जीवित नहीं रह सकते हैं
तो गहराई से जीएं…!!

“ मैंने पाया है कि यह पता लगाने
का कोई निश्चित तरीका नहीं है
कि आप लोगों को पसंद करते हैं
या नहीं यात्रा करने के बजाय…!!

“ अब से बीस साल बाद आप
उन कामों से ज्यादा निराश होंगे
जो आपने नहीं किए थे ना कि जो
आपने किए अन्वेषण करें ख्वाब पूरे करें…!!

“ रास्ता कोई भी
कहीं तो ले ही जाएगी,
मुश्किलें जो भी
तजुर्बा तो दे ही जाएगी…!!

“ मंज़िल माँ मंज़र हम नहीं तलाश रहे हैं,
हम वो पारस है जनाब जो रास्ते पर
घिस कर खुद को तराश रहे हैं…!!!

“ आए ठहरे और रावण हो गए,
ज़िन्दगी क्या है एक सफर ही तो है…!!

“ हर रास्ते से मेरा राब्ता निकलता है,की
जहाँ एक मंज़िल होती है वही से
एक रास्ता निकलता है…!!

“ साँसे ख़त्म हो जाएगी मगर रास्ते नहीं, ये
ज़िन्दगी भी कमल का सफर है…!!

“ जीवन छोटा है
और दुनिया बड़ी…!!

“ मैं जितना आगे जाता हूं
मखुद के उतना ही
करीब आ जाता हूं…!!!

Travel Thoughts in Hindi

“ आप जहां भी जाते हैं वह किसी
न किसी तरह आपका
हिस्सा बन जाता हैं..!!!

“ दुनिया एक किताब है
और जो लोग यात्रा नहीं करते हैं वे
केवल एक पृष्ठ पढ़ते हैं…!!

“ ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं
बल्कि देखने के लिए बनाई गई है
इसे जीते जी जी भर कर देख लीजिये…!!

“ सबसे अच्छी यात्राएं
सबसे अच्छे प्यार की तरह होती हैं
जिसका वास्तव में अंत नही हैं…!!!

“ यात्रा करने से हमारे अंदर
नई उर्जा का संचार होता हैं
और विचार सकारात्मक होते हैं
कई प्रकार के मानसिक
विकार दूर हो जाते हैं…!!!

“ यदि आप युवा और सक्षम हैं
तो यात्रा जरूर करें बिना
पैसे के बारे में सोचे क्योकि
अनुभव पैसे की तुलना में
कहीं अधिक मूल्यवान होगा…!!!

“ आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं
लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज का
टिकट खरीद सकते है
यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं…!!

“ हम इस दुनिया के
जंगल में सभी यात्री हैं
और हमारी यात्रा में सबसे
अच्छा जो हम पाते हैं
वह एक ईमानदार दोस्त है…!!!

“ ये पूरी दुनिया एक समंदर है
इसमें तैरना आना भी ज़रूरी है
और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है…!!

“ हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का इंतज़ार नहीं
कर रहा खुश होने के लिए कुछ सफर का
मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं…!!!

ट्रेवल पर शायरी

“ ये ज़िन्दगी एक यात्रा है यहाँ
सभी एक यात्री है…!!

“ ना किसी हमराही की तलाश ना किसी
हम सफर की मैं अकेला आया था
अकेला ही जाऊंगा…!!

“ ज़िन्दगी वो सफर है जनाब की जो
देर तक चलेगा वो दूर तक चलेगा…!!

“ जो चलना ना छोड़े वो कहीं ना
कहीं तो पहुँच ही जाएगा…!!!

“ इन अजनबी सी राहों में,
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त,
और हसीन सफ़र हो जाये…!!!

“ अपनी मर्ज़ी से कहाँ
अपने सफ़र के हम हैं,
रुख़ हवाओं का
जिधर का है उधर के हम हैं..!!

“ बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में
चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर
चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं…!!

“ घूमना है मुझे ये सारा जहां
तुम्हे अपने साथ लेके
बनानी हैं बहुत सी यादें
हाथों में तुम्हारा हाथ लेके…!!

“ जब एक व्यक्ति यात्री होता है
तो दुनिया उसका घर और
आकाश उसकी छत होती है
जहाँ वह अपनी टोपी
अपने घर में लटकाता है
और सब लोग उसका परिवार होते हैं…!!

“ सबसे अच्छी यात्राएं
सबसे अच्छे प्यार की तरह होती हैं
जिसका वास्तव में अंत नही हैं…!!

Travel quotes in hindi for instagram

“ जीवन ज्ञान पाने
के लिए एक यात्रा है
फिर एक उछाल लिया जाना चाहिए…!!!

“ मैं यात्रा को एक महान सीखने की
प्रक्रिया के रूप में देख रहा हूं
और मेरा सबसे बड़ा सपना
दुनिया की यात्रा करना है…!!!

“ ये खूबसूरत नज़ारे आंखों
में कैद कर लो इस से पहले
की ज़िम्मेदारियां तुम्हे कैद कर लें…!!

“ दुनिया एक किताब है,
और जो लोग यात्रा नहीं करते,
वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं…!!

“ जब एक व्यक्ति यात्री होता है,
तो दुनिया उसका घर और
आकाश उसकी छत होती है,
जहाँ वह अपनी टोपी
अपने घर में लटकाता है,
और सब लोग उसका परिवार होते हैं…!!

“ यात्रा आपका ह्रदय उदार बना देती है.
आपकी समझ का विस्तार करती है
और आपका जीवन उन
कहानियों से भर देती है,
जो आप बता पायें…!!

“ किताबें आपको
जीवनी पढ़ना सिखाती है,
परन्तु यात्रा आपको जीवन
कैसे जीना है यह सिखाती है…!!!

“ हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं,
और हमारी यात्रा में सबसे
अच्छा जो हम पाते हैं
वह एक ईमानदार दोस्त है…!!

“ इंसान के यात्रा करने का
जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया…!!!!

“ ठण्ड में जमना और हर धूप में जलना
चाहता हूँ मैं, हर मंज़िल पाना चाहता हूँ
हर रास्ते पर चलना चाहता हूँ मैं…!!

Family travel quotes in hindi

“ रास्ता पूछने में वो
मज़ा नहीं है रास्ता
ढूंढ निकालने में है…!!!

“ रास्ता मंज़िल पर पहुंचे का एक ही
होता है बस कोई
तेज़ चलता है तो कोई धीरे…!!

“ यदि आप खुद से
कुछ सीखना चाहते हैं
तो अकेले यात्रा कीजिए..!!!

“ दुनिया तो सबको देखती ही रहती है
पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है
जिसने दुनिया देखी है..!!!

“ वक़्त सोचते-सोचते
निकालने से बेहतर है
की वक़्त रहते तुम एक
रोमांचक सफर पर निकल जाओ…!!!

“ किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी
भर सुनने से अच्छा है
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो…!!

“ यूं ही चला चल राही यूँ ही चला चल राही
कितनी हसीन है ये दुनिया भूल सारे झमेले,
देख फूलों के मेले बड़ी रंगीन है ये दुनिया…!!!

“ यूं ही चला चल राही यूँ ही
चला चल राही कितनी हसीन है
ये दुनिया भूल सारे झमेले देख
फूलों के मेले बड़ी रंगीन है ये दुनिया…!!

“ ऑफिस के एक कमरे को अपनी
दुनिया बनाने से बस पैसे मिलते है
पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही अपना
घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है…!!

“ जीवन और सफर
दोनों ही बहुत कुछ सिखाते हैं
ढेरों यादें बनाते है
कई नई कहानियां लिख जाते हैं…!!

यात्रा की शुभकामनाएं संदेश

“ मुझे ख़बर थी मेरा
इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था कि
मैं उम्र भर सफ़र में रहा…!!!

“ मैं उड़ना चाहता हूँ
दौड़ना चाहता हूँ
गिरना भी चाहता हूँ
बस रुकना नहीं चाहता…!!

“ मुझे सुबह जागने से प्यार है
यह नहीं पता कि क्या होने वाला है
या मैं किससे मिलने जा रहा हूं
मैं कहां खत्म होने जा रहा हूं….!!!

“ मंजिल बड़ी हो तो
सफ़र में कारवां छूट जाता है
मिलता है मुकाम तो
सबका वहम टूट जाता है…!!

“ हम इस दुनिया के
जंगल में सभी यात्री हैं
और हमारी यात्रा में हम
जो सबसे अच्छा पा सकते हैं
वह एक ईमानदार दोस्त है…!!

“ दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है…!!

“ हम यात्रा से जो आनंद प्राप्त करते हैं
वह शायद उस मानसिकता
पर अधिक निर्भर करता है
जिसके साथ हम यात्रा करते हैं
न कि हम जिस गंतव्य पर जाते हैं…!!

“ ठण्ड में जमना और
धूप में पिघलना चाहता हूँ
इस जंजाल से दूर
मैं घूमने निकलना चाहता हूँ…!!

“ आपको गायब होने
के लिए जादू की ज़रूरत नहीं है
आपको बस एक यात्रा की ज़रूरत है…!!

“ मनुष्य तब तक नए
महासागरों की खोज
नहीं कर सकता जब तक कि
उसे किनारों का खोने का साहस न हो…!!

Funny Travel Quotes

“ यदि आप खुद से
कुछ सीखना चाहते हैं
तो अकेले यात्रा कीजिए…!!!

“ ना किसी राही की तलाश
ना किसी हम सफर की
मैं अकेला आया था
अकेला ही जाऊंगा…..!!!

“ दुनिया एक किताब है
और जो यात्रा नही करते है
वे केवल एक पन्ना पढ़ते है…!!

“ रास्ता कोई भी
कहीं तो ले ही जाएगी
मुश्किलें जो भी
तजुर्बा तो दे ही जाएगी…!!!

“ ये खूबसूरत नज़ारे
आँखों में कैद कर लो
इस से पहले की
ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर ले…!!!

“ मैं कहीं जाने के लिए नहीं
बल्कि अपने लिए यात्रा करता हूं
मैं यात्रा के लिए यात्रा करता हूं
चलते रहना ही महत्वपूर्ण है…!!!

“ अरमानों के आसमानों
में चलो उड़ते हैं
हम बाज है
जनाब कहाँ कहीं रुकते हैं..!!

“ वो जीवन में क्या आये
बदल गयी जिंदगी हमारी
वरना सफ़र-ए-जिंदगी
कट रही थी धीरे-धीरे….!!

“ जीवन में मिलने
वाले हर मौके को लें
क्योंकि कुछ चीजें
केवल एक बार होती हैं…..!!

“ दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं!
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है!!

Best Funny Travel Quotes in Hindi for Husband

“ यात्रा आपके डर की सीमा
को सिकोड़ के रख देता है
एवं आपकी सोच की
सीमा को बढ़ा देता है….!!

“ एक सफ़र पे यूँ ही
कभी चल दो तुम
जो दुरी खुद से है
उसे खत्म करने के लिए….!!

“ अजीब सी पहेलियाँ हैं
मेरे हाथों की लकीरों में
लिखा तो है सफ़र
मगर मंज़िल का निशान नहीं…..!!

“ घूमना है मुझे ये सारा जहां
तुम्हे अपने साथ लेके
बनानी हैं बहुत सी यादें
हाथों में तुम्हारा हाथ लेके…..!!

“ आज फिर से उसकी
यादों में खो गया मैं
पूछा जो मुझसे किसी
ने मुहब्बत का सफ़र कैसा था…..!!

“ बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी मे
चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर
चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं….!!

“ चले थे जिस की
तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ
सफ़र अधूरा रहा
आसमान ख़त्म हुआ…..!!

“ सफर कितना भी
लम्बा हो कट ही जाना है
दर्द कहीं ना कहीं
किसी ना किसी तरह बंट ही जाना है…..!!!

“ इंसान को सफर पर निकलने से
रास्ते कभी नहीं रोकते
अगर कोई रोकता है
तो वो है उसकी अपनी सोच…..!!

“ कड़ी धुप में मुसीबत
की भले ही पिघलते रहे हैं
मगर फिर भी सफर
पर निकलते रहे हैं….!!

Travel short captions for Instagram

“ किताबें आपको जीवनी
पढ़ना सिखाती है
परन्तु यात्रा आपको
जीवन कैसे जीना है
यह सिखाती है…!!!

“ ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना
गिरना और घूमना
फिरना लगा रहता है…!!!

“ इतना सबक किताबें
नहीं सीखा पाती
जितना एक यात्रा सीखा देती है…!!!

“ यात्रा एक ही समय में खो जाने
और पा लेने का सबसे अच्छा तरीका….!!!

“ जो दुनिया नहीं
घूमें, तो क्या घूमा,
जो दुनिया नहीं देखी,
तो क्या देखा….!!!

“ यात्रा आपके डर की सीमा
को सिकोड़ के रख देता है
एवं आपकी सोच की
सीमा को बढ़ा देता है….!!

“ मुझे सफ़र करना पसंद है,
लेकिन पहुँच जाना नापसंद….!!

“ बहुत हो गया काम काज,
चलो दोस्तों GOA चलते हैं.
बहुत हो गया काम काज,
चलो दोस्तों GOA चलते हैं….!!

“ हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं,
हमारे नज़रिए का
दायरा उतना ही बढ़ता जाता है….!!

“ पर्यटक यह नहीं
जानते कि वे कहाँ हैं,
यात्रियों को नहीं
पता कि वे कहाँ जा रहे हैं…!!!

Travel quotes in hindi funny

“ एक जहाज एक
बंदरगाह में सुरक्षित है,
लेकिन जहाज इसके
लिए नहीं बनाए जाते हैं….!!

“ यात्रा और स्थान परिवर्तन
मन में नए जोश का संचार करते हैं…!!

“ यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं
जिसे शब्दों में व्यक्त
नहीं किया जा सकता हैं….!!!

“ एक झूठ से दुनिया भर के आधे
रास्ते पर जा सकते हैं,
जबकि सच्चाई उसे अपने जूते
पर डाल रही है…!!!

“ जिंदगी के सफर
को खास बनाना है,
तो खुद को पहले खास समझें…..!!!

“ यदि हम एक ही स्थान
पर रहने के लिए थे,
तो हमारे पास पैरों
के बजाय जड़ें होना चाहिए…!!!

“ एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता है….!!

“ कैमरे को दूर रखने के
लिए समय निकालें,
और आश्चर्य करें कि
आपके सामने क्या है….!!!

“ डर हम को भी लगता है
रस्ते के सन्नाटे से
लेकिन एक सफ़र पर ऐ
दिल अब जाना तो होगा…!!

“ वास्तविक खोज-यात्रा नए
परिदृश्यों की तलाश में नहीं,
बल्कि नई दृष्टि में है…!!

travelling quotes in english

“ यात्रा आत्मनिरीक्षण के लिये
सबसे पुरस्कृत रूपों
में से एक हो सकता है….!!!

“ सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया
की सारी सुन्दरता जरूर देखों…!!!

“ यात्रा अभी भी सीखने
का सबसे गहन तरीका है…!!

“ हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं
हमारे नज़रिए का
दायरा उतना ही बढ़ता जाता है…!!

“ किसी जगह के बारे में
ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो..!!!

“ एक सफ़र पे यूँ
ही कभी चल दो तुम
जो दुरी खुद से है,
उसे खत्म करने के लिए…!!

“ ज्यादा यात्रा करना मन का विस्तार
करने के बजाय केवल
बातचीत को बढ़ाता हैं…!!

“ आपको अच्छे से यात्रा करने के
लिए अमीर होने की जरूरत नहीं है…!!!

“ कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है…!!!

“ सफर जो धूप का हुआ
तो तजुर्बा मिला,
वो ज़िन्दगी ही
क्या जो छाँव छाँव चली…!!

short unique travel quotes

“ ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया
बनाने से बस पैसे मिलते है
पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही
अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है…!!!

“ धुआं छंटा खुला गगन मेरा,
नयी डगर नया सफर मेरा….!!!

“ पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की
चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम
और चैन ज़रूर मिल जाता है…!!!

“ न जाने कैसा रिश्ता है
रहगुजर का कदमों से,
थक के बैठ जाऊं तो रास्ता बुलाता है…!!!

“ सैर कर दुनिया की गालिब,
जिन्दगानी फिर कहा,
जिन्दगानी गर रही तो,
नौजवानी फिर कहा…!!!

“ न जाने कौन सा
मंज़र नजर में रहता है,
तमाम उम्र मुसाफ़िर सफ़र में रहता है…!!!

“ कुछ हासिल नहीं हुआ तो क्या हुआ,
मुसाफिर थे हम,
किसी चीज का हमें गम कहां….!!!

“ ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल…!!

“ मुसाफ़िर हैं
हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी,
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी…!!

“ दुनिया-दुनिया सैर सफर थी
शौक की राह तमाम हुई,
इस बस्ती में सुबह हुई थी,
इस बस्ती में शाम हुई…!!

trip captions for instagram

“ निकला था घर से मंजिल की ओर,
आज तक मालूम नहीं पड़ा
कि अभी सफर कितना बाकी है..!!

” घूमना है मुझे सारा जहां,
तुम्हें अपने साथ ले के,
बनानी हैं बहुत सी यादें,
हाथों में तुम्हारा हाथ ले के…!!!

“ यात्रा आपका ह्रदय उदार बना देती है
आपकी समझ का विस्तार करती है
और आपका जीवन
उन कहानियों से भर देती है
जो आप बता पायें…!!!

“ यात्रा आपको वह दिखा देती है
जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता
यात्रा आपको वह सीखा देती है जो पूरा
पुस्तकालय आपको कभी नहीं सीखा सकता…!!!

“ हर किसी को दुनिया
घूमने का शौक़ नहीं होता
पर जिन्हें होता है
वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं…!!

“ यात्रा आपके डर की
सीमा को सिकोड़ के रख देता है
एवं आपकी सोच की
सीमा को बढ़ा देता है…!!!

“ यदि आप खुद
से कुछ सीखना चाहते हैं
तो अकेले यात्रा कीजिए…!!!

“ दुनिया तो सबको देखती ही रहती है
पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है
जिसने दुनिया देखी है…!!!

“ वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है
की वक़्त रहते तुम एक
रोमांचक सफर पर निकल जाओ…!!!

“ ठण्ड में जमना और हर
धूप में जलना चाहता हूँ मैं हर
मंज़िल पाना चाहता हूँ
हर रास्ते पर चलना चाहता हूँ मैं…!!!

travel short captions for instagram

“ सफर जो धूप का हुआ
तो तजुर्बा मिला
वो ज़िन्दगी ही क्या
जो छाँव छाँव चली…!!

“ रास्ता कोई भी
कहीं तो ले ही जाएगी
मुश्किलें जो भी
तजुर्बा तो दे ही जाएगी…!!

“ मुझे मत पुछा करो कहाँ हूँ मैं
ना मिलूं तो समझ
लेना सफर पर हूँ…!!!

“ मंज़िल मिलने की
ख़ुशी दो पल की होती है
सफर की याद ज़िन्दगी भर आती है…!!

“ परवाह नहीं किसी
की सरफ़रोश हूँ मैं
हर रास्ता मेरी मंज़िल है
खाना बदोश हूँ मैं…!!!

“ ये सफर काटना
नहीं मुझे जीना है
शराब को देखना
नहीं मुझे उसे पीना है…!!!

“ मंज़िल कितनी खूबसूरत
होगी ये सोचने से बेहतर है
की देखा जाए ये
रास्ता कितना खूबसूरत है….!!!

“ मालूम नहीं रास्ता
किस और जा रहा है
बस जहाँ जा रहा है
वहां जा रहा हूँ मैं…!!

“ ना किसी हमराही
की तलाश ना किसी हम
सफर की मैं अकेला आया था
अकेला ही जाऊंगा…!!!

“ ज़िन्दगी वो सफर है
जनाब की
जो देर तक चलेगा
वो दूर तक चलेगा…!!!

travel captions for instagram

“ जो चलना ना छोड़े वो कहीं
ना कहीं तो पहुँच ही जाएगा…!!

“ आज फिर से उसकी
यादों में खो गया मैं
पूछा जो मुझसे किसी
ने मुहब्बत का सफ़र कैसा था….!!

“ एक अच्छे यात्री की
कोई निश्चित योजना नहीं है
और गंतव्य तक जल्दी
पहुंचने का इरादा भी नहीं है…..!!

“ सफ़र जो धूप का
किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या
जो छाँव छाँव चली….!!

“ सही मार्ग पर चलना यात्रा है
और बिना लक्ष्य के
ग़लत राह पर चलना भटकना है….!!

“ किसी को मंज़िल की भूख है
तो किसी को पैसों की प्यास है
पर सच कहूँ तो मेरे
लिए ये सफर ही ख़ास है….!!!

“ समुंदर की लहरें वो ताज़ी हवाएँ
रेत की नमी वो पेड़ वो ज़मीन
सब मुझे अपने घर बुला रहे हैं…!!

“ हम यात्रा करते हैं, हम में से कुछ हमेशा
के लिए,अन्य स्थानों, अन्य जीवन, अन्य
आत्माओं की तलाश करते हैं….!!

“ एक घड़ी की तरह नहीं बल्कि,
एक कम्पास द्वारा अपना जीवन जियो…!!!

“ ज़िन्दगी के सफर
में सफर करते
रहना ज़िन्दगी को संवार देता है…!!!

short travelling quotes

“ सफर में संभल कर
चलने वाले काफी मिल
जाएंगे, मैं तो इन
सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ…!!

“ यात्रा और जगह का परिवर्तन,
मन को नया जोश प्रदान करता है…!!!

“ मुझे अब तक की सबसे अच्छी
शिक्षा, यात्रा के माध्यम से मिली…!!!

“ हम ज़िंदगी से भागने के
लिए सफ़र नहीं करते
बल्कि इसलिए करते हैं
ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे…!!

“ नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है…!!!

“ यात्रा करने के लिए
धन की आवश्यकता
नहीं बल्कि मन की
आवश्यकता होती है…!!

“ विभिन्न भाषा और
संस्कृति को देखते है
पर्यटन से आप
बहुत कुछ सीखते है…!!!

“ एक जहाज एक
बंदरगाह में सुरक्षित है
लेकिन जहाज इसके
लिए नहीं बनाए जाते हैं…!!

“ सफर को जारी रखना ज़रूरी है
मंज़िल का क्या है
वो आज नहीं तो
कल मिल ही जाती है…!!

“ माना की ठहरना भी ज़रूरी है
पर केवल मृत व्यक्ति ही
जीवन भर एक ही
जगह पर ठहरा रह सकता है…!!

travel quotes short

“ इंसान के यात्रा करने का
जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया…!!!

“ केवल यादें ले लो
केवल पैरों के निशान छोड़ दो…!!!

“ किसी जगह के बारे में
ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है
कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो…!!!

“ ज़िन्दगी वही है
जिसमे उठना-गिरना
और घूमना फिरना लगा रहता है…!!!

“ यात्रा जीवन का
वह सुखद अनुभव हैं
जिसे शब्दों में व्यक्त
नहीं किया जा सकता हैं…!!!

“ जीवन को गतिशील
रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं
क्योकि रूका हुआ
पानी में ख़राब हो जाता हैं…!!!

“ जब हम यात्रा करते हैं
तो हम थकते नही हैं
क्योकि इस कार्य को
हम हमेशा दिल से करते हैं…!!!

“ हजारों मील की यात्रा
एक कदम से शुरू होती हैं…!!!

“ दुनिया एक किताब है
और जो लोग यात्रा नहीं करते
वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं…!!!

“ अगर आप कहीं जाना चाहते हैं
तो याद रखना हर
रास्ता कहीं ना कहीं जाता है
बस चलने वाले क़दम होने चाहिए…!!

Travel quotes in hindi with friends

“ सफ़र में धूप तो होगी
जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम
भी निकल सको तो चलो….!!

“ मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती है…!!!

“ किसी को मंज़िल मिल गई कोई
यही तक सही रास्ता ढूंढ रहा है…!!!

“ घूमना है मुझे ये सारा जहां
तुम्हे अपने साथ लेके
बनानी हैं बहुत सी यादें
हाथों में तुम्हारा हाथ लेके…!!!

“ रास्ते को सबसे ज्यादा
पता होता है मंज़िल का,
दिक्कत बस यही है
की वो चल नहीं सकता…!!!

“ रहेंगे दर्द जिंदगी में
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा…!!!

“ यात्रा कभी पैसे की
नहीं बल्कि साहस की बात है….!!

“ बिना अवलोकन के एक यात्री
पंखों के बिना एक पक्षी सा है…!!!

“ बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में
चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर
चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं….!!

“ परिंदे बेख़बर थे
सब पनाहें कट चुकी हैं
सफ़र से लौट कर देखा
कि शाख़ें कट चुकी हैं….!!

Best Funny Travel Quotes in Hindi for Boyfriend

“ हर साल में एक बार
एक ऐसी जगह जाओ
जो तुमने आज से
पहले कभी ना देखी हो….!!

“ परवाह नहीं किसी
की जहाँ उस डगर पर हूँ मैं
अनजान लेकिन
खूबसूरत सफर पर हूँ मैं….!!

“ यात्रा एक बुद्धिमान
व्यक्ति को बेहतर बनाती है
लेकिन एक मूर्ख को बदतर….!!

“ अगर आप कहीं जाना चाहते हैं
तो याद रखना हर रास्ता
कहीं ना कहीं जाता है
बस चलने वाले क़दम होने चाहिए….!!

“ खेलने वालों की नज़र
में खलता चला जाऊंगा
मगर रुकूंगा नहीं चलता चला जाऊंगा….!!

“ आराम से यात्रा करता हूँ
मुझे लगता है कि सबसे
महत्वपूर्ण बात यह है कि
आप एक अच्छी मन्हास्तुति में रहें
और जीवन का आनंद
लें चाहे आप कहीं भी हो….!!!

“ दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं
बल्कि देखने के लिए बनाई गई है
इसे जीते जी जी भर कर देख लीजिये…..!!!

“ मंज़िल मेरी मुलाज़िम है
अब ये सफर ही मेरा हमसफ़र है…!!!

“ मैं अपने बैग पैक करने जा रहा हूँ
क्योंकि यह बड़ी
बड़ी दुनिया मुझे बुला रही है….!!!

“ लंबी यात्रा पर निकला मुसाफिर
कई खास अनुभवों
के साथ लौटता है….!!!

Safar captions for Instagram in english

“ मुझे ख़बर थी मेरा
इन्तजार घर में रहा,
ये हादसा था
कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा….!!

“ दुनिया एक की किताब तरह है,
और जो यात्रा नहीं करते हैं
वे केवल एक पेज पढ़ते हैं….!!

“ आप कहाँ हैं, इससे कोई फर्क नहीं
पड़ता। आप जहां जा सकते हैं,
उसकी तुलना में आप कहीं नहीं है…!!!

“ बिना सफर के जीवन,
बिना स्वाद के खाने जैसा होता है…!!

“ आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं
लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज का
टिकट खरीद सकते हैं
यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं….!!

“ मैं यात्रा को एक महान सीखने की
प्रक्रिया के रूप में देख रहा हूं
और मेरा सबसे बड़ा सपना
दुनिया की यात्रा करना है…..!!!

“ जब हम यात्रा करते हैं
तो हम थकते नही हैं
क्योकि इस कार्य को
हम हमेशा दिल से करते हैं….!!

“ जीवन को गतिशील
रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं
क्योकि रूका हुआ
पानी में ख़राब हो जाता हैं….!!

“ अपनी डायरी के बिना
कभी सफ़र नहीं करता
आपके पास ट्रेन में पढ़ने के लिए
हमेशा कुछ सनसनी खेज होना चाहिए…!!!

“ यात्रा हर कोई करता हैं
पर कुछ लोग पूरी
दुनिया की यात्रा करते हैं
और कुछ लोग सिर्फ घर
से ऑफिस तक ही यात्रा करते हैं….!!

Short unique travel quotes

“ सफर पर निकलने से बनती हैं यादें,
ये यादें ही उम्र भर चलती हैं आपके साथ….!!!

“ मैं सुगमता से यात्रा करता हूँ.
मेरे विचार में अपने सपनों का
जीवन जीना सबसे महत्वपूर्ण है…!!!

“ दुनिया एक किताब है,
और जो यात्रा नही करते है
वे केवल एक पन्ना पढ़ते है….!!

“ ये खूबसूरत नज़ारे
आंखों में कैद कर
लो इस से पहले की
ज़िम्मेदारियां तुम्हे कैद कर लें…!!

“ ज़िन्दगी भर की खुशियाँ
किसी को नहीं मिलती
इसी लिए हमे खूबसूरत
जगहों पे घूमते रहना चाहिए
क्यूंकि हर खूबसूरत सफर में
हम छोटी छोटी ज़िंदगियाँ बिता सकते हैं…!!!

“ ये ज़िन्दगी एक यात्रा है
यहाँ सभी एक यात्री है…!!!

“ न मंजिल ही मिलती है
न कारवां ही मिलता है
जिंदगी के इस सफ़र में
न खुशियों का जहाँ मिलता है….!!

“ कुछ नये प्रश्नों से परेशान हूँ
कर रहा उनसे में अपनी पहचान हूँ
लेकिन उत्तरों से अब भी अनजान हूँ
वैसे तो मैं जानता हूँ सारी कला
इन जबाबों की तलाश में
दुनिया घूमने फिर से मैं चला…!!!

“ जब सफर से मोहोब्बत हो जाए,
तब मंज़िल पर ठहरना बेकार लगता है…!!

“ मंज़िलों के ग़म में रोने
से रमंज़िलें नहीं मिलती
हौंसले भी टूट जाते हैं
रअक्सर उदास रहने से….!!

Hindi Quotes On Travel

“ हवा के झोकों के
जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया हो
लहरों की तरह बहना सीखो…!!

“ कल्पनाओं का सफर
कुछ देर की खुशी दे सकता है
लम्बे समय के लिए यह
आपको सफर ही करायेगा…!!!!

“ ये पूरी दुनिया एक समंदर है
इसमें तैरना आना भी ज़रूरी है
और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है….!!

“ यात्रा में असल रोमांच तभी है
जब उसमें कुछ अज्ञात
हो अनदेखा हो अनसुना हो
उस रोमांच के लिए हमेशा तैयार रहो…..!!

“ इन रअजनबी सी राहों में
जो तू मेरा रहमसफ़र हो जाये
बीत जाए पल भर में ये रवक़्त
और रहसीन सफ़र हो जाये…!!

“ मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में
रखना तू सबर मिल जाएगी
तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र….!!

“ जीवन के किसी भी सफर का
खुलकर आनन्द उठाना चाहते तो
उसकी पहली प्राथमिकता है
आपकी फिटनेस….!!

“ तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा
असल में उस समय ही
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा….!!

“ सबसे बड़ा रोमांच जो
आप कभी भी ले सकते हैं
वह है अपने सपनों का जीवन जीना….!!

“ सफर से लौटने पर घर ;कमरा
बिस्तर ;तकिया सब वही रहते हैं
अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम….!!

Travel With Friends Quotes In Hindi

“ सभी महान यात्रियों की तरह
मैंने जितना याद किया है
उससे अधिक देखा है
और जितना मैंने देखा है
उससे अधिक याद है….!!

“ दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है
मंजिलें उन्हीं को मिलती है
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है…!!!

“ इन्सान के यात्रा करने का
जूनून ही उसे चाँद तक पहुँचा दिया…!!!

“ सबसे कीमती चीज़ है ये वक्त
सब कुछ मिल सकता है
पर बिता हुआ कल नही….!!

“ जीवन को गतिशील
रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं
क्योकि रूका हुआ
पानी में ख़राब हो जाता हैं….!!

“ सफर पर न जाओ तो घूमे बिना
छुट्टियां बर्बाद हो जाती है
सभी संग घूमते है
तो चेहरे पर खुशियां छा जाती है….!!

“ यात्रा कभी भी
धन की बात नहीं होती
बल्कि साहस की होती है….!!

“ नशे में हम और कुछ अलग ही असर है,
ज़िन्दगी भी कितना खूबसूरत सफर है…!!

“ कड़ी धुप में मुसीबत
की भले ही पिघलते रहे हैं
मगर फिर भी सफर पर निकलते रहे हैं..!!

“ सफर कितना भी
लम्बा हो कट ही जाना है,
दर्द कहीं ना कहीं किसी
ना किसी तरह बंट ही जाना है…!!

Journey Quotes In Hindi

“ ज़िन्दगी वही है
जिसमे उठना-गिरना
और घूमना फिरना लगा रहता है..!!!

“ इतना सबक किताबें
नहीं सीखा पाती,
जितना एक यात्रा सीखा देती है..!!

“ हम ज़िंदगी से भागने के
लिए सफ़र नहीं करते,
बल्कि इसलिए करते हैं
ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे..!!

“ नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है..!!

“ यात्रा करने के लिए धन
की आवश्यकता नहीं
बल्कि मन की आवश्यकता होती है..!!

“ खुद से मिलने के लिए
बहुत दूर तक यात्रा करे…!!

“ जीवन और सफर दोनों
ही बहुत कुछ सिखाते हैं,
ढेरों यादें बनाते हैं,
कई नई कहानियां लिख जाते हैं….!!

“ मैं हमेशा तस्वीरें लेता हूं
और कैमरे के साथ
यात्रा करता हूं
मेरे पास इतनी सारी तस्वीरें है
जिनकी मैंने एक किताब बनायीं है….!!

“ मैं कभी भी यात्रा पर न जाऊं.
किसी ने कभी नही कहा….!!

“ हर साल में एक बार
एक ऐसी जगह जाओ
जो तुमने आज से
पहले कभी ना देखी हो….!!

Best Travel Quotes in hindi with image

“ एक बुद्धिमान यात्री कभी भी
अपने देश का तिरस्कार नहीं करता…!!

“ नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है…!!

“ हर सफ़र की एक
कहानी ज़रूर होती है
अज्ञानता से ज्ञान की….!!

“ यात्री वो देखता है,
जो उसे दिखता है
पर्यटक वो देखता है,
जो देखने के
लिए वह आया होता है….!!

“ खुद को पाना है,
तो सफर जरूर
कर मुसाफिर….!!

“ मैं उड़ना चाहता हूँ,
दौड़ना चाहता हूँ,
गिरना भी चाहता हूँ
बस रुकना नहीं चाहता…!!

“ जीवन में मिलने वाले हर
मौके का लाभ उठाये,
क्योंकि कुछ चीजें केवल
एक ही बार होती हैं….!!

“ ये जहान जहाँ तक
भी फैला हुआ है
मैं वहां तक जाकर
अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ…!!

“ दुनिया जादू की चीजों से भरी है,
धैर्यपूर्वक हमारी इंद्रियों के तेज होने
का इंतजार कर रही है…!!

“ दुश्मनी का सफ़र
इक क़दम दो क़दम
तुम भी थक जाओगे
हम भी थक जाएँगे….!!

Best Travel Quotes in hindi for status

“ मुझे ख़बर थी मेरा
इन्तजार घर में रहा,
ये हादसा था कि
मैं उम्र भर सफ़र में रहा…!!!

“ अजीब सी पहेलियाँ हैं
मेरे हाथों की लकीरों में,
लिखा तो है
सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं….!!!

“ इन्सान के यात्रा करने का जूनून ही
उसे चाँद तक पहुँचा दिया….!!

“ धरती पर जीवन महंगा है,
किंतु इसमें प्रति वर्ष सूर्य के
आसपास की एक
मुफ्त यात्रा सम्मिलित है…!!!

“ एक सफ़र पे यूँ ही
कभी चल दो तुम,
जो दुरी खुद से है,
उसे खत्म करने के लिए…!!!

“ सबसे बड़ा रोमांच जो
आप कभी भी ले सकते हैं
वह है अपने सपनों का जीवन जीना….!!!

“ एक अनजान सफर ऐसा भी
हो जिसमे मैं खुद को ढूंढ लूँ…!!

“ हम ज़िंदगी से भागने के
लिए सफ़र नहीं करते,
बल्कि इसलिए करते हैं
ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे…!!

“ आओ संग में एक कहानी बनाते हैं
, चलो कहीं घूम के आते हैं..!!

“ आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं
लेकिन यात्रा के लिए हवाई
जहाज का टिकट खरीद सकते हैं,
यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं….!!

travelling shayari in hindi

“ जब भी सफर करो दिल से करो
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं…!!

“ दुनिया किस तरह बदल रही है
अगर जानना चाहते हैं
तो यात्रा जरूर करें…!!

“ धुआं छंटा खुला गगन मेरा
नयी डगर नया सफर मेरा…!!

“ पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम
की चीज़ें तो नहीं
मिलती मगर आराम
और चैन ज़रूर मिल जाता है…!!

“ न जाने कैसा रिश्ता है
रहगुजर का कदमों से
थक के बैठ जाऊं तो
रास्ता बुलाता है..!!

“ आओ संग में
एक कहानी बनाते हैं
चलो कहीं घूम के आते हैं…!!

“ ज़िन्दगी के सफर
में सफर करते रहना
ज़िन्दगी को संवार देता है…!!

“ किसी मंजर पर में रूका नहीं
कभी खुद से भी मैं
मिला नहीं फिर से उड़ चला…!!!

“ बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है…!!!

“ इन अजनबी सी राहों में जो
तू मेरा हमसफ़र हो जाये
बीत जाए पल भर में ये
वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये…!!

travel shayari in hindi

“ अपनी मर्ज़ी से कहाँ
अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है
उधर के हम हैं…!!

“ सैर कर दुनिया की
गालिब जिन्दगानी फिर कहा
जिन्दगानी गर रही तो
नौजवानी फिर कहा…!!

“ न जाने कौन सा
मंज़र नजर में रहता है
तमाम उम्र मुसाफ़िर
सफ़र में रहता है….!!!

“ कुछ हासिल नहीं
हुआ तो क्या हुआ !!
मुसाफिर थे हम किसी
चीज का हमें गम कहां…!!

“ ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल…!!

“ मुसाफ़िर हैं हम
भी मुसाफ़िर हो तुम भी
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी..!!

“ बारिश का मौसम याद दिलाते हैं
गरम चाय स्वेटर और मनाली…!!

“ इंसान को सफर पर
निकलने से रास्ते कभी नहीं
रोकते अगर कोई रोकता है
तो वो है उसकी अपनी सोच…!!

“ मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है…!!

“ यात्रा हमे हमारे आराम
क्षेत्र से बहार ले जाती है
और हमे नई चीज़ो को
देखने के लिए प्रेरित करती है…!!

travel status in hindi

“ तुमने ही सफ़र कराया था
मोहब्बत की कश्ती का
अब नजरे ना चुराओ
मुझे डूबता देख कर….!!

“ सफर में संभल कर चलने
वाले काफी मिल जाएंगे
मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ…!!

“ नौकरी करके आप पैसा कमाते है!
लेकिन यात्रा करके
आप हज़ारो यादे बनाते है….!!

“ कैमरे को दूर रखने
के लिए समय निकालें
और आश्चर्य करें कि
आपके सामने क्या है…!!

“ यात्रा एक को शालीन बना देती है
आप देखते हैं कि
आपने दुनिया में सिर्फ
एक छोटे से जगह को ले रखा हैं…!!

“ यात्रा हमेशा करते रहना
अच्छे अनुभव बटोरते रहना
जिंदगी का मतलब प्यार है
यही सबको समझाते रहना…!!

“ बिना किसी बहाने के
साथ जीवन व्यतीत करें
बिना किसी खेद के साथ यात्रा करें…..!!

“ यात्रा का उपयोग कल्पना को
वास्तविकता से नियंत्रित करना है
और यह सोचने के बजाय
कि चीजें कैसी हो सकती हैं
उन्हें वैसे ही देखना है जैसे वे हैं….!!

“ अगर सफर शुरू कर दिया है
तो उसे पूरा भी करो
क्या पता कोई नया
अनुभव आपकी जिंदगी बदल दे….!!

“ यात्रा आपके दिमाग को
वैसे ही खोलती है
जैसे कुछ अन्य चीजें करती हैं
यह सम्मोहन का अपना रूप है
और मैं हमेशा के लिए इसके जादू में हूँ…..!!

traveling status in hindi

“ जिंदगी के सफर में कई
घुमावदार सड़क आएंगी
जो पीछे मुड़ने पर मजबूर कर सकती है
लेकिन तुम सिर्फ आगे बढ़ते रहना…!!

“ बाहरवालों के लिए चाहे वह कष्ट भय और
रुखेपन का जीवन मालूम होता हो
लेकिन घुमक्कड़ी जीवन घुमक्कड़ के लिए
मिश्री का लड्डू है
जिसे जहाँ से खाया
जाय वहीं से मीठा लगता है…!!

“ नीला आसमान भी देखा
और कई खूबसूरत नजारे देखे
निकला जब यात्रा पर
तो जिंदगी के असल मायने देखे….!!

“ केवल यादें ले लो,
केवल पैरों के निशान छोड़ दो…!!!

“ जब भी सफर करो,
दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं…!!

“ दुनिया किस तरह बदल रही है,
अगर जानना चाहते हैं
, तो यात्रा जरूर करें…!!

“ विभिन्न भाषा और
संस्कृति को देखते है,
पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते है…!!

“ एक जहाज एक बंदरगाह में सुरक्षित है,
लेकिन जहाज इसके
लिए नहीं बनाए जाते हैं…!!!

“ जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं…!!

“ सफर को जारी रखना ज़रूरी है
मंज़िल का क्या है
वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है…!!!

journey status in hindi

“ यात्रा आपको वह दिखा देती है
जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता,
यात्रा आपको वह सीखा देती है
जो पूरा पुस्तकालय आपको
कभी नहीं सीखा सकता..!!!

“ माना की ठहरना भी ज़रूरी है
पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन
भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है…!!

“ ज़िन्दगी के सफर में सफर
करते रहना ज़िन्दगी को संवार देता है…..!!

“ किसी मंजर पर में रूका नहीं,
कभी खुद से भी मैं मिला
नहीं फिर से उड़ चला…!!

“ बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले,
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है…!!

“ भीड़ भाड़ से अलग
खामोशी के नज़दीक हूं
मैं, यहीं ठीक हूँ…!!

“ एक सफ़र पे यूँ ही
कभी चल दो तुम
जो दुरी खुद से है
उसे खत्म करने के लिए….!!

“ मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना
तमाम मुश्किलें आएंगी
लेकिन अपने काबू में हर हालत रखना…!!!

“ हर मंजिल कि एक पहचान होती है
और हर सफर कि एक कहानी होती है…!!!

“ यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं
जिसे शब्दों में व्यक्त
नहीं किया जा सकता हैं….!!

travel with friends quotes in hindi

“ मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है
कट जाती है जीवन सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं….!!

“खोज की वास्तविक यात्रा
नए परिदृश्य की तलाश में नहीं है
बल्कि इसके लिए नई आँखें होनी चाहिए…!!!

“ मुझे ख़बर थी
मेरा इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था
कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा….!!!

“ न मंज़िलों को न
हम रहगुज़र को देखते हैं
अजब सफ़र है
कि बस हम-सफ़र को देखते हैं…!!

“ एक सफ़र पे यूँ ही
कभी चल दो तुम
जो दुरी खुद से है
उसे खत्म करने के लिए…!!

“ दुनिया किस तरह बदल रही है,
अगर जानना चाहते हैं,
तो यात्रा जरूर करें….!!

“ एक पर्यटक वो देखता है
जो वह देखने के लिए आता है,
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है….!!

“ बहुत अधिक यात्रा, समझ का
विस्तार करने के बजाय,
मात्र संवाद को लंबा करती है….!!

“ दुनिया एक किताब है, और
जो यात्रा नही करते है,
वे केवल एक पन्ना पढ़ते है….!!

“ एक अच्छे यात्री की कोई निश्चित
योजना नहीं होती है,
और यह पहुँचने का इरादा नहीं है….!!

solo travel quotes in hindi

“ जिंदगी को यादगार बनाते चलिए,
इसलिए सफर पर जरूर चलिए….!!

“ तुम जहाँ भी जाते
हो किसी न किसी तरह
वह तुम्हारा हिस्सा बन जाता है…!!

“ यात्रा मन का विस्तार करती है
और अंतर को भरती है..!!

“ यात्रा करने से
सभी मानवीय भावनाओं
में वृद्धि होती है…!!

“ जीवन में मिलने
वाले हर मौके को लें,
क्योंकि कुछ चीजें
केवल एक बार होती हैं…!!

“ दुनिया वालों से दूर रहकर मैं ये
दुनिया घूमना चाहता हूँ..!!

“ सही दिशा में होना
अच्छा लगता है…!!

“ यात्रा कभी भी धन की बात नहीं
होती, बल्कि साहस की होती है…!!

“ आप अपने जूते से
रेत हिला सकते हैं, लेकिन
यह आपकी आत्मा
को कभी नहीं छोड़ेगा…!!!

“ यदि हम सिर्फ़ ख़ुद की
संतुष्टि के लिए यात्रा करते हैं,
तो हम जीवन द्वारा दी
गई कई महानतम
सीखों को खो देते हैं….!!!

travel short captions for instagram

“ वर्ष में एक बार, किसी ऐसे स्थान पर
जायें, जहाँ आप पहले कभी नहीं गए हैं…!!

“ बिना किसी
बहाने के ज़िंदगी जियें,
बिना किसी अफ़सोस
के साथ सफ़र करें…!!

“ पर्यटक यह नहीं जानते हैं
कि वे कहाँ हैं, यात्री
यह नहीं जानते कि वे कहाँ जा रहे हैं…!!

“ मैं अपनी डायरी के बिना
कभी सफ़र नहीं करता,
आपके पास ट्रेन में
पढ़ने के लिए हमेशा कुछ
सनसनी खेज होना चाहिए…!!

“ जब यात्रा की बात आती है,
तो उम्र बाधा नहीं होती…!!

“ जीवन को गतिशील
रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं.
क्योकि रूका हुआ
पानी में ख़राब हो जाता हैं….!!

“ मैंने हमेशा यात्रा के माध्यम से,
सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त की है…!!

“ बहुत बार यात्रा करना,
दिमाग को चौड़ा करने के
बजाय, केवल
बातचीत को लंबा करता है…!!

“ मैं यात्रा को एक महान सीखने
की प्रक्रिया के रूप में देख रहा हूं,
और मेरा सबसे बड़ा
सपना दुनिया की यात्रा करना है…!!!

“ जीवन ज्ञान पाने के लिए एक यात्रा है,
फिर एक उछाल लिया जाना चाहिए…!!

traveling quotes in hindi

“ ज़िन्दगी वही है
जिसमे उठना-गिरना
और घूमना फिरना लगा रहता है…!!!

“ बारिश का मौसम याद दिलाते हैं
गरम चाय, स्वेटर और मनाली…!!

“ इंसान को सफर पर निकलने
से रास्ते कभी नहीं
रोकते अगर कोई रोकता है
तो वो है उसकी अपनी सोच..!!

“ हर किसी को दुनिया
घूमने का शौक़ नहीं होता,
पर जिन्हें होता है
वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं…!!

“ ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं
बल्कि देखने के लिए
बनाई गई है इसे जीते जी,
जी भर कर देख लीजिये..!!

“ यात्रा आपके डर की सीमा
को सिकोड़ के रख देता है
एवं आपकी सोच की
सीमा को बढ़ा देता है..!!!

“ कहाँ पहुंचना है मालूम नहीं
अभी-अभी निकला हूँ
बस इतना पता है…!!

“ ज़िन्दगी की मुसीबतों
ने घुमा कर
रख दिया है अब मैं
बस घूमना चाहता हूँ…!!!

“ ये दुनिया जब तक गोल घूमती
रहेगी मुसाफिर यूँ ही घुमते रहेंगे…!!!

“ ठण्ड में जमना और
धूप में पिघलना चाहता हूँ,
इस जंजाल से दूर
मैं घूमने निकलना चाहता हूँ…!!

trip captions for instagram

“ ठहर नहीं सकता
बहना मेरी फितरत है,
हर सफर का मज़ा
लेना यही मेरी फितरत है…!!

“ मुझे नहीं रहना मतलबी लोगों के
बीच मैं तो दुनिया का
कोना-कोना देखना चाहता हूँ…!!

“ उड़ना पसंद है
मुझे गिरना पसंद है,
ठहरना नहीं मुझे
घूमना फिरना पसंद है…!!

“ सफर करते रहने से ज़िन्दगी का
सफर सफल लगने लगता है मुझे…..!!!

“ जब तक ज़िन्दगी के सफर में रहूँ
मैं, ख्वाहिश है
की सफर में रहूँ मैं..!!!

“ मंज़िल की तलाश किसे है मैं
तो ढूंढ रहा हूँ अब
किस और सफर किया जाए…!!

“ ये दुनिया वाले तो देख लिए कैसे
है अब मुझे ये दुनिया देखनी है..!!

“ मुझे पल्ले नहीं पड़ती मंज़िल की
बातें, मुझे तो बस सफर समझ आता है…!!

“ मैं पहले रास्ते पर निकल जाता हूँ
फिर रास्ता अपने
आप निकल आता है…!!

“ मुझे मत पुछा करो कहाँ हूँ मैं, ना
मिलूं तो समझ लेना सफर पर हूँ..!!!

travelling quotes in english

“ मंज़िल मिलने की ख़ुशी दो पल की
होती है, सफर की
याद ज़िन्दगी भर आती है…!!!

“ परवाह नहीं किसी की सरफ़रोश हूँ मैं,
हर रास्ता मेरी मंज़िल है
खाना बदोश हूँ मैं…!!

“ हम भी दरिया है
हमे अपना हुनर मालूम
है, जिस तरफ भी
चल देंगे रास्ता हो जाएगा..!!

“ ये सफर काटना नहीं मुझे जीना है,
शराब को देखना
नहीं मुझे उसे पीना है..!!

“ मंज़िल कितनी
खूबसूरत होगी ये सोचने
से बेहतर है की देखा
जाए ये रास्ता कितना खूबसूरत है..!!

“ मालूम नहीं रास्ता
किस और जा रहा है,
बस जहाँ जा रहा है
वहां जा रहा हूँ मैं…!!

“ मंज़िल मेरी मुलाज़िम है
अब ये सफर
ही मेरा हमसफ़र है….!!!

“ भीड़ भाड़ से
अलग खामोशी के
नज़दीक हूं मैं यहीं ठीक हूँ…!!

“ दुनिया-दुनिया सैर सफर थी
शौक की राह तमाम हुई
इस बस्ती में सुबह हुई थी
इस बस्ती में शाम हुई…!!!

“ निकला था घर से
मंजिल की ओर आज तक
मालूम नहीं पड़ा कि
अभी सफर कितना बाकी है…!!!

travel quotes in english

“ घूमना है मुझे सारा जहां
तुम्हें अपने साथ ले के
बनानी हैं बहुत सी यादें,
हाथों में तुम्हारा हाथ ले के…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को घूमने पर शायरी in hindi पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये शुभ यात्रा पर शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को ये शेयर और रिस्तेदारो को ये शायरियां शेयर कर सकते हो । धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

451+ Best Travel Quotes In Hindi | घूमने पर शायरी | Journey Quotes In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: