Udas Shayari In Hindi – दोस्तों अगर हम अपने नजदीको से कुछ गलत न बोलते हुए भी बहुत कुछ बोल जाते है और अपनों को उदास कर देते है जरुरी नहीं है कि वो हमसे नाराज है बस थोड़ा वो उदास हो जाते है उदासी का दूसरा नाम दुखी होना है जब कोई बहुत ज्यादा दुखी होता है तो उदासी उसके चेहरे पर दिखने लगती है उदासी व्यक्ति के हस्ते हुए चेहर को मायूस कर देती है इसलिए हमे अपने करीबी लोगो को कभी उदास नहीं करना चाहिए

इसलिए दोस्तों आज हम उसी उदासी पर कुछ शानदार udas shayari, उदास शायरी, udas shayari hindi, मन उदास शायरी, man udas shayari, udas quotes, udasi status, dil udas shayari, udas zindagi shayari, udas dil shayari, लवकर आये है जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Udas Shayari In Hindi | उदास मन शायरी
“ उदास तो बहुत रहे मगर
कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी
लफ्ज़ ने सब संभाल लिया…!!
“ दूर हो जाने से रिश्ते
नहीं टुटा करते वक्त बदल जाता हैं,
पर यादे नहीं छूता करते
लोगों ने कहा मेरे ‘सपने’ टूट गए…!!
“ तुम मेरी नहीं हो
फिर भी ना जाने क्युं दिल कहता है
की उन सभी का मुँह तोड़ दू
जिससे तुम बात करती हो….!!
“ इत्तेफाक से यह हादसा हुआ है
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है
दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल
पास आकर भी हाल बुरा हुआ है…!!
“ बर्बाद वो मुझे पूरी तरह
इश्क़ में करके फिर कहते है
तुम वो नहीं जिसकी हमे तलाश थी….!!
“ सुनो वैसे तो तुम
मेरी पहली पसंद हो
मगर मैंने चाहा है तुम्हे
अपनी आखरी मोहब्बत की तरह…!!
“ तबाह कर डाला तेरी
आँखों की मस्ती ने
हजार साल जी लेते
अगर तेरा दीदार ना किया होता तो…!!
“ जब तेरे ही गाल का आसू
तेरे ही गाल पर बिखरेगा,
इश्क में दर्द क्या चीज है
तब तुझे पता चलेगा…!!
“ निशानी क्या बताऊँ
तुझे अपने घर की,
जहां की गलियां
उदास लगे वही चले आना…!!
“ न जाने किस लिए उम्मीद-वार बैठा हूँ,
इक ऐसी राह पे जो तेरी
रहगुज़र भी नहीं फ़ैज़ अहमद फ़ैज़…!!
udas status in hindi
“ वो मुझसे लिपटकर किसी गैर के लिए
रोती रही मैं देखता रहा
साथ बैठकर किसी और की ख़याल में
खोती रही मैं देखता रहा…!!
“ कोई अपना नहीं होता
कोई दोस्त नहीं होता ,
सब के सब मतलबी हैं…!!
“ तिरा ख़याल बहुत देर तक नहीं रहता,
कोई मलाल बहुत देर तक नहीं रहता
उदास करती है अक्सर तुम्हारी याद मुझे,
मगर ये हाल बहुत देर तक नहीं रहता…!!!
“ अज़ीज़ इतना ही रक्खो
कि जी सँभल जाए,
अब इस क़दर भी न चाहो
कि दम निकल जाए…!!
“ बहुत उदास बैठे हो,
कहो तो दिल दूं खेलने के लिए…!!
“ बहुत उदास था उस
दिन मगर हुआ क्या था,
हर एक बात भली थी
तो फिर बुरा क्या था…!!
“ सुपुर्द कर के उसे चाँदनी के हाथों में,
मैं अपने घर के
अँधेरों को लौट आऊँगी…!!
“ ज़िन्दगी हो गई उदास उदास,
इक तेरे रूठ जाने के डर से…!!
“ अभी मसरूफ हूँ
काफी कभी फुरसत में सोचूंगा,
के तुझको याद करने
में मैं क्या क्या भूल जाता हूँ…!!
“ हमारे घर का पता
पूछने से क्या हासिल,
उदासियों की कोई
शहरियत नहीं होती…!!
उदास जिंदगी शायरी 2 Line
“ तुजमे और मुजमे ज्यादा फर्क नहीं
मैंने तेरे लिए अपने
सपनो को भी ठुकरा दिया
और तूने अपने सपनो और
ख्वाहिशों के लिए मुझे ठुकरा दिया…!!
“ मुस्कुराने से शुरू
और रुलाने पे ख़त्म ये वो जुल्म है
जिसे लोग मोहब्बत कहते है…!!
“ कभी हमसे भी पूछ लिया
करो हाल ए दिल
कभी हम भी तो
कह सके दुआ है आपकी…!!
“ क्या बात है
सारे चुपचाप क्यूँ बैठे हो
कोई बात दिल पे लगी
या कहीं दिल लगा बैठे हो…!!
“ धोखा दिया था जब तूने मुझे
जिंदगी से में नाराज था
सोचा की दिल से तुजे निकाल दूँ
मगर कमबख्त दिल भी तेरे पास था..!!!
“ मैं खुद हैरान हूँ की तुजसे
इतनी मोहब्बत क्यूँ है मुझे
जब भी प्यार शब्द आता है
चेहरा तेरा ही याद आता है…!!
“ कभी मुस्कुराती आँखें भी
कर देती है कई दर्द ब्यान हर बात को
रोकर ही बताना जरुरी तो नहीं होता…!!
“ कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे
कितने दूर है सपने हकीकत के आगे
कोई रुकी हुई धड़कन से पूछे
कितना तड़पता है
दिल मोहब्बत के आगे…!!
“ इस डूबते सूरज से तो
उम्मीद ही क्या थी,
हँस हँस के सितारों ने
भी दिल तोड़ दिया है…!!
“ उदासियों की वजह
तो बहुत है जिंदगी मे,
पर बेवजह खुश रहने
का मजा ही कुछ और है…!!
Udas Shayari Images In Hindi
“ रह गई है उदास आँखों में,
एक मुद्दत की प्यास आँखों में
ज़ख़्मी ज़ख़्मी से ख़्वाब होते हैं,
अक्सर ऐसी उदास आँखों में…!!!
“ टूट कर चाहा था
जिसे तोड़कर रख दिया उसने…!!!
“ कोई बन जाए
मेरा आज मैं अपना
कल भूल जाना चाहता हु…!!
“ दिखावे की नजदीकियों से हकीकतों
की दूरियां ही अच्छी है…!!
“ कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,
प्यार जता कर अपना बनाते है
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए,
बस हमें तन्हा कर जाते है…!!
“ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
बोलना चाहता हूँ,
मगर कह नहीं पता हूँ
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ,
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ…!!
“ मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
हमे तड़पते हुए सिर्फ रब ने देखा है…!!
“ हम तन्हाईयो में बैठ कर हर
रोज रोते हैं ,लोग तो
हमे सिर्फ हँसते देखा है…!!
“ तुम्हे भूल तो जाउ लेकिन एक
छोटी सी उलझन सुना है दिल
से धरकन की जुदाई मौत है…!!
“ कभी कभी गहरे ज़ख्म दे जाते
हैं फूल हर फूल पे
अतवार मत कीजिये…!!
Udas Shayari Hindi Image
“ इसक हो गया था सिद्दत से अब
लगता है मौत बेहतर है मोहब्बत से…!!
“ कफ़न में देख के मेरे लाशो को
रोना हो मेरी जान वो आखरी
मुलाकात होगी हँसके
खुदा हाफिज कहना…!!
“ गम मिले दर्द मिले मेरा मुकदर है मगर ,
मौत आने से केवल
मुझको न मारा जाय..!!!
“ मेरी बस में होती तो
ऐसी सज़ा देता तुझे
लिखता और लिख के मिटा देता तुझे…!!
“ रातें बीत गयी सिर्फ तुम्हे याद करते
करते तुम्हारी राते बीत गयी
किसी और से बातें करते करते…!!
“ तुम्हारी यादो का
बादल इस कदर बरसता है
जैसे कोई भूखा
निवालो को तरसता है…!!
“ सख्त हाथो से भी
छूट जाती है अंगुलियां
रिश्ते ताक़त से नहीं
मोहब्बत से थामी जाती है….
“ अरे सरकार कार-ए-इश्क़ में बस दिल,
सही है दिल लगे है सर नहीं लगता।
मुझे पाने की ज़िद है पागलों सी बात,
उदासी देख मेरी ड़र नहीं लगता…!!!
“ सुना है तुम सौक
नहीं रखते मोहब्बत का
यकीं मानो तुम
बर्वाद कमाल के करते हो…!!!
“ अब रातो को रोने से क्या फायदा
मोहतरमा बिछड़ते
हुए तुम रोयी नहीं थी…!!
zindagi udas shayari in hindi
“ गुनाहो का हिसाब मुझसे मत
मांग मेरे मालिक
कलम तेरी ही चली थी
मेरी तक़दीर लिखने में…!!
” खूबसूरत जगहों
पर लोग बैठा करते हैं
या तो किसी के साथ
या किसी के यादो के साथ…!!
“ बिछड़े हुए तो
एक ज़माना हुआ मगर
वो सख्स मेरे आँख
से कभी ओझल नहीं हुआ..!!
“ किसी को सौपा गया तू बगैर मेहनत के
मेरी कमाई कोई छीन ले गया मुझसे…!!!
“ अब मायुश क्यों हो
उसकी बेवफाई पे
तुम खुद ही कहते थे
वो सबसे अलग है…!!
“ हजारो गम थे ज़िंदगी में मुर्सद
अगर हम सीक्रेट छोड़ देते तो मर जाते…!!
“ हर कोई ज़िंदगी में रुकने नहीं आता
कुछ लोग सिखाने आते हैं उसके
बाद चले जाते हैं…!!!
“ मेरे अलावा काफी लोग है
उसके ज़िंदगी में अब मैं रहु
या न रहु क्या फर्क पड़ता है…!!
“ खुद को डाँटूगा साड़ी बातो पर
न जाने तू खफा हो किस बातो पर….!!
“ ये दिल मलूल भी कम है उदास भी कम है,
कई दिनों से कोई आस पास भी कम है
हमें भी यूं ही गुजरना पसंद है और फिर,
तुम्हारा शहर मुसाफ़िर-शनास भी कम है…!!
zindagi se udas shayari in hindi
“ बहुत उदास है ज़िंदगी में और
ज़िंदगी ये है की
तड़पाने से बाज़ नहीं आती…!!
“ हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल हमेशा उदास रहता है…!!
“ वो जिसके रहने से
महफ़िल जवान रहती थी,
तुम्हें ख़बर है,
वो लड़का उदास रहने लगा…!!
“ जिंदगी की राहों में
मुस्कराते रहो हमेशा क्योंकि,
उदास दिलों को हमदर्द
तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं…!!
“ अपने वो नहीं जो तस्वीर मे साथ हो,
अपने वो होते हैं
जो हर तकलीफ मे साथ हो…!!
“ अब इन जले हुए जिस्मों पे ख़ुद ही साया करो,
तुम्हें कहा था बता कर क़रीब आया करो
मैं उसके बाद महिनों उदास रहता हूँ,
मज़ाक में भी मुझे हाथ मत लगाया करो..!!
“ कहने को तो बहुत अपने होते हैं,
पर जब मन उदास हो
तब पूछने वाला कोई नहीं होता
“ ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद,
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकी है…!!
“ था साथ उस के
और मैं कितना उदास था,
सूखा वही दरख़्त जो
दरिया के पास था…!!
“ रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने..!!
आज मन उदास है शायरी
“ बस एक यही बात
उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के भी कहती है,
तुम नाराज़ तो नहीं हो ना….!!
“ तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते,
दगी में कभी उदास नहीं होते।
हाथों किं लक़ीरों पे यक़ीन मत करना,
तकदीर तो उनकी भी होती हैं,,
जिन के हाथ ही नहीं होते..!!
“ मुझसे नहीं कटती
अब ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा
मुझे साथ लेकर डूबे….!!
“ दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है…!!
“ आरजू बस इतनी सी है,
जो चाहत थी बो बस एक
बार फिर से मिले यही बस,
एक आरजू दिल में बसी है…!!
“ ज़िन्दगी में सारा
झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए,,
और ना ही किसी को कम चाहिए…!!
“ ख़राब-ए-दहर न
मैं ख़ुद हुआ न तू ने किया,
जो कुछ किया तिरे
मिलने की आरज़ू ने किया…!!
“ हँसी जब आये,
किसी बात पर ही आती है,
उदास होने का
अक्सर सबब नहीं होता…!!
“ तुम्हे पाने की वो
हर कोशिस की मैंने
मेरी जान तुम्हे हम उन किस्मत के…!!
“ जिसके किस्मत में लिखा हो
रोना मेरी जान ,
वो हँसते भी हैं
तो आँशु निकल आते हैं…!!
udas shayari in hindi 2 line
“ आज मुर्शिद बहुत उदास हूँ मैं,
यानी अपनी क़ज़ा के पास हूँ मैं…!!
“ अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो।
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो…!!!
“ कि अब तो हम ने क़सम भी खा ली है,
अपने सर की किसी से भी
ये नहीं कहेंगे उदास हैं हम…!!
“ दुनिया की भीड़
में कहीं मेरी पसंद का,
इक शख़्स गुम गया है
सो दुनिया उदास है…!!
“ आजकल बहुत उदास रहने लगा हूँ,
डॉक्टर को दिखाया
तो तेरी कमी बताई है..!!
“ काश वो आ जायें
और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं
क्या जो इतने उदास रहते हो…!!
“ उदास ज़िन्दगी,
उदास वक्त, उदास मौसम,
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम
लग जाता है तेरे बात न करने से…!!
“ बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या
कोई उदास बेक़रार है…!!
“ मन मंदिर में तुम बसे
दिल तुम बिन है उदास,
मन नहीं लगता तेरे
बिना जल्दी आजा पास..!!
उदास जिंदगी स्टेटस
“ जब ख़ुशी मिली
तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं
फिर से उदास हो जाऊं…!!
“ गज़ल के रूप में
ढ़ल जाऊँ काश मैं भी,
उदास लम्हों में
शायद वो गुनगुनाऐं मुझे…!!!
“ धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से में नाराज था सोचा की
दिल से तुजे निकाल दूँ मगर,
कमबख्त दिल भी तेरे पास था…!!
“ बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो..!!
“ मोहब्बत का कोई कसूर नहीं ,
उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा शीशे सा साफ़,और,
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था…!!
“ मेरी धड़कन हो तुम, मेरी
साँसे हो तुम अगर जानना चाहते हो,
कि तुम क्या हो तो सुनलो
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम…!
“ कहाँ कहाँ से मिटाओगे यादे हमारीं
हम तो तुझे हर मोड़ पर याद आएंगे…!!
“ मेरे ज़नाजे में तुम भी आना
क्योकि मेरे जनाजे
में रौनक चाहिए…!!
“ सदियां बीत जाती है खयालो से
निकलने में जब याद आती है तो
आँखे भीग जाती है…!!
“ वो बेवफा ही सही आओ उसको
याद करे एक उम्र पड़ी है
उसको भुलाने के लिए..!!
udas dil shayari
“ खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे
जिस दिन हमे समझ जाओगे…!
“ बड़ा मुश्किल होता है किसी का
इंतज़ार करना खासकर जब
आपको पता हो वो
लौटकर न आनेवाला…!!!
“ शादी करने के वाद किसी और से
प्यार करना भी गलत है
तो प्यार करने के वाद किसी
और से शादी करना भी गलत है…!!
“ तू जानता है
मैं तेरे बगैर कुछ भी नहीं
मैं जानता हु
तू मेरे बिना भी सबकुछ है…!!
“ महीनो से समझा रहा हु खुद को
पर समझ नहीं आता क्या मिलेगा तेरी
मोहब्बत से जो तुझे भुला नहीं पाता…!!
“ तुझे भरोषा ही नहीं तो क्या सफाई दू मैं
हर इल्जाम अपने सर लगाउंगी और
फिर चली जाउंगी मैं…!!
“ हम रूठे और कोई हमे मनाये
मेरी जान ऐसी हमारी किस्मत कहां…!!!
“ सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता…!!
“ जब सामने आयी
असलियत उसकी
मुझे अपने पसंद पर रोना आया…!!!
“ बहुत गुरुर था मुझे
अपने मोहब्बत पे ,
फिर यु हुआ दिल
भी टूटा और गुरुर भी…!!
उदास शायरी इन हिंदी
“ फोन में नम्बर भी है और दिल में
मोहब्बत भी है लेकिन कॉल करने
ही हिम्मत नहीं है…!!
“ भरोसा तो भर भर के किया था उसपर,
सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ
अगर भरोसा करता थोडा खुदपर,
कम से कम कुछ तो मिल जाता…!!!
“ मैं तुम्हे कैसे समझाऊ मैं तेरे
बाहों में टूट के रोना चाहता हु..!!
“ मोहबत कैद है
इस कैद के आदि न हो जाना
मुर्सद सलाखे टूट जाए
तो रिहाई मार देती है…!!
“ सजा तो बहुत दी ज़िंदगी ने
पर कसूर क्या है वो नहीं बताया…!!
“ कोई साथ नहीं देता ये जान लिया हमने
चाहने वाले भी तब याद करते है
जब वो खुद अकेला होते हैं…!!
“ मेरे मरने का एलान हुआ
तो उसने भी यह कह दिया,
अच्छा हुआ मर गया
बहुत उदास रहता था…!!
“ जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस
करता होगा मेरे ना होने से….!!
“ मेरे दिल से उसकी
हर गलती माफ हो जाती हैं
जब वो मुस्कुरा के पूछती है
नाराज हो क्या…!!
“ बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,
नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन,
अँधेरा हो या हो उजाला,
आता नहीं कुछ भी रास तेरे बिन…!
उदासी शायरी दो लाइन
“ जब ख़ुशी मिली तो
कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं
फिर से उदास हो जाऊं…!!
“ मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने…!
“ काश कभी मेरी कमी ने,
तुझे भी उदास किया होता…!!
“ मेरी आँखों में छुपी उदासी
को कभी महसूस तो कर,
हम वो हैं जो सब को
हंसा कर रात भर रोते है…!
“ चेहरा उदास उदास था
मैला लिबास था,
क्या दिन थे जब
ख़याल-ए-तमन्ना लिबास था…!!!
“ उसकी जुल्फें उदास हो जाए,
इस कदर रोशनी भी ठीक नहीं
तुमने नाराज़ होना छोड़ दिया,
इतनी नाराज़गी भी ठीक नहीं…!!
“ आँखों में पानी रखो, होठो पे चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़के कुछ नहीं है मंजिले,
रास्ते आवाज़ देते है , सफर जारी रखो…!!
“ ना जाने मेरे दिन इतने क्यों उदास है,
ना कोई सफर है ना कोई पास है
“ किसी के पाँव की
आहट का इंतिज़ार किया,
इसी उदास खंडर के उदास टीले पर….!!!
“ तो देख लेना हमारे बच्चों
के बाल जल्दी सफ़ेद होंगे,
हमारी छोड़ी हुई उदासी
से सात नस्लें उदास होंगी…!!!
udas shayari hindi
“ उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं,
आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं
मेरे आने की जिसको खबर ना थी,
आज उन आँखों में इंतज़ार आज देखा हैं…!!!
“ बिछड़ के मुझसे तुम
अपनी कशिश न खो देना,
उदास रहने से चेहरा खराब होता है…!!
“ आसानी से टूट जाऊ,
मैं वो इंसान थोड़ी हूँ।
सबको पसंद आ जाऊ,
मैं वो भगवान थोड़ी ना हु…!!
“ तू जो नहीं तो बिन तेरे शामें उदास हैं,
ढूंढें तुझे कहाँ कहाँ आँखें उदास हैं
इक चाँद ही नहीं है जो पूछे तेरा पता,
देखा नहीं है जो तुझे मेरी राहें उदास हैं…!!
“ ख़ुशी के दौर तो
मेहमाँ थे आते जाते रहे,
उदासी थी कि हमेशा हमारे घर में रही….!!
“ कहने को तो बहुत अपने होते हैं,
पर जब मन उदास हो
तब पूछने वाला कोई नहीं होता…!!
“ दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी ऐसे तड़पाना नहीं आता।
सुनना चाहते हैं आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता…!!
“ दिल लगाईं ही नहीं
हमने कोई खुवाईश कभी
हम तो पत्थर थे
तेरी चाहत में मिटटी हो गए…!!
“ इश्क जिस तरह निगाह कर गया
झोपडी हो या महल तबाह कर गया…!!
“ ये नहीं है की वो
अहसान बहुत करता है
अपने एहसान का
एलान बहुत करता है…!!
उदासी भरी शायरी
“ निगाहो में कोई दूसरा
चेहरा नहीं आया
भरोषा ही कुछ ऐसा था
तेरे लौट आने का…!!
“ अब तो मर जाता है
रिस्ता ही बुरे वक्तो पर
पहले मर जाते थे
रिस्तो को निभाने वाले…!!!
“ लोग बदलते नहीं हैं होता ये है की
आपमें उनकी दिलचस्पी ख़तम हो जाती है
या उन्हें आपसे ज्यादा दिलचस्प उन्हें
कोई मिल जाता है…!!
“ मुझे अब तुम बुरी लगने लगी हो
अब मेरे अंदर का आशिक मर गया है…!!
“ जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करता
होगा मेरे ना होने से…!
“ तड़पा कर तू मुझको
दिल मेरा बेकरार न कर
तीर पे तीर चलाके
तू दिल के मेरे आर पार न कर…!!
“ सुकून की तलाश में
हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया
और दिल भी ले गया..!!
“ हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है
कितनी सिद्दत से उन्हें याद करते है
और एक वो है जिन्हे
ये सब इत्तेफाक लगता है…!!
“ जब भी तन्हाई में उनके बगैर
जीने की बात आयी
उनसे हुई हर एक मुलाकात
मेरी यादों में दौड़ आई…!!!
“ आरज़ू ये नहीं कि
ग़म का तूफ़ान टल जाये,
फ़िक्र तो ये है कि कहीं आपका
‘दिल’ न बदल जाये…!!
मन उदास शायरी
“ कभी मुझको अगर भुलाना चाहो तो,
दर्द इतना देना कि
मेरा दम ही निकल जाये…!
“ ये जानकर ख़ुशी हुई के उसे
भी मेरे दुःख दर्द का एहसास है,
कहती है इतना उदास रहते
हो तो मर क्यूँ नही जाते…!!
“ जो एक बेवफा से प्यार
किया था न जाने क्या है,
उसकी उदास आंखों में वो
मुँह छुपा के भी जाये
तो बेवफा न लगे…!!
“ हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए…!!
“ मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता।
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता…!!!
“ वो तो इसक करते थे हम भी
वार्ना हमारी उम्र कहाँ थी शेरो…..!!
“ वो वाकिफ थी
मेरी कमजोरी से
वो रो देती थी और मैं मना लेता था…!!
“ दिल के टूटने से नही होती है आवाज़,
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़।
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़,
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास…!!
“ यों ही उदास है दिल बेकरार थोड़ी है,
मुझे किसी का कोई इंतज़ार थोड़ी है…!!
“ सवारना छोड़ दिया
हमने खुद को
किसी दौर में हम भी कमाल के थे…!!
उदासी स्टेटस इन हिंदी
“ वो शख्स पल भर में मुझे उदास
और खुश रखने की ताक़त रखता है…!!
“ ज़बानी की लालच में बचपन गया
और अब कामयाबी की लालच में
बचपन जा रहा है…!!
“ जो लाडले होते हैं न ज़िंदगी
उनसे सख्त इम्तिहान लेती है..!!
“ आप घबराते हैं
की हम छोड़ जाएंगे
अरे वो पागल हम हम हैं
हम तुम नहीं…!!
“ हम आपके प्यार में कुछ कर न,
जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें…!!
“ दिल तो बहल जाता है
पर सुकु नहीं आता
जख्म तो अब भी लगते हैं
पर खून नहीं आता…!!
“ मैं तुम्हे पाया भी नहीं था और खोने
से डरता था मेरी जान मैं तुमसे
कितनी मोहब्बत करता था..!!!
“ ये दुनिया हैं मेरी जान लोग
यंहा सबके होकर
किसी के नहीं होते हैं…!!
“ मोहब्बत बड़ी चीज़ है वारणा
कोई लाश के लिए
ताजमहल नहीं बनाता…!!
“ अगर आप जान जाओगे तकलीफ
मेरी तो आपको मेरे मुस्कुराने
पर तरस आएगा…!!
udas zindagi shayari
“ दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने..!!
“ जो जरा किसी ने छेड़ा
तो छलक पड़ेंगे आँसू,
कोई मुझसे यूँ न पूछे
तेरा दिल उदास क्यों है…!!
“ किसी ने भरोषा तोडा किसी ने दिल
लोगो को लगता है मैं बदल गया हु…!!
“ मिलो या न मिलो ये
तो किस्मत की बात है
पर सुकून बहुत मिलता है
तुम्हे अपना सोचकर…!!
“ अब तो दर्द सी आदत हो गयी है
अब तो दर्द होता है तब जब
कोई दर्द नहीं होता…!!
“ रात को जागते हुए रोज अहसास
होती है अगर मोहब्बत नहीं होती
तो हम भी सो जाते..!!!
“ दिन पर दिन मेरी हालत बदलती
जा रही है जैसे दिन प्रतिदिन कोई
मेरी मरने की दुआ कर रहा हो….!!
“ जीने वालो को
कदर करो मेरे दोस्त
मरने वाले कोई
तारीफ़ नहीं सुनते…!!
“ बैठे हैं चैन से लेकिन
हमे जाना तो है नहीं
हम बेघरों को कोई
ठिकाना तो है नहीं…!!
“ कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए।
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए
उस से ज़यादा मिटा के रोए…!!
“ उम्मीद अब किसी से नहीं करते,
सब मतलबी निकल गए है
मोहब्बत अब खुद से करता हु,
अब अपनी जिंदगी बदल रहे है…!!
“ बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,
नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन
अँधेरा हो या हो उजाला,
आता नहीं कुछ बी रास तेरे बिन….!!
zindagi udasi shayari
“ जिन के दिन भी उदास हो ख़ालिद,
वो तो रातों को मर ही जाएँगे…!!
“ ख़ुशी के दौर तो
मेहमाँ थे आते जाते रहे,
उदासी थी कि हमेशा
हमारे घर में रही….!!
“ आज दिल बेहद उदास हैं पता हैं,
अब तेरा दिल मेरे पास
नहीं किसी और के पास हैं…!!
“ होंठो कि हंसी को
न समझ हकीकत-ए-जिन्दगी,
दिल में उतर कर देख हम
कितने उदास हैं तेरे बिन…!!
“ जिसको आज मुझमे
हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था
तुम जैसे भी हो मेरे हो…!!
“ वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई।
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई…..!!
“ दुनिया की महफ़िलों
से उकता गया हूँ या रब,
क्या लुत्फ़ अंजुमन का
जब दिल ही बुझ गया हो…!!
“ उसी मक़ाम पे कल
मुझ को देख कर तन्हा,
बहुत उदास हुए फूल बेचने वाले…!!
udasi status in hindi
“ उदास कर देती है
हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है
मुझे धीर-धीरे…!!
“ ये और बात
कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश
तो वर्ना की है बहुत…!!
“ कैसे दिल में तुम्हें बसाएँ हम,
दिल हमारा हमारे पास नहीं।
कह दो उनसे वो मुस्कुराते रहें,
कह दो उनसे शजर उदास नहीं…!!
“ एक लड़की उदास रहती है,
जो मिरे आस पास रहती है…!!
“ बिछड के मुझ से
कभी तूने ये भी सोचा है,
अधुरा चाँद भी कितना उदास लगता है…!!
“ वो उदासी की वजह पूछ रहा है,
और मुझको तो बहाने
भी बनाने नही आते…!!
“ निशानी क्या बताऊँ
तुझे अपने घर की,
जहां की गलियां उदास
लगे वही चले आना…!!
“ उदास तो बहुत रहे,
मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़
ने सब संभाल लिया…!!
“ शाम होते ही यह दिल उदास होता है,
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है,
आप को बहुत याद करते है हम,
यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है…!
“ जिंदगी मुझे कहती है
कि हर वक्त उदास
मत रहा कर मैं कहती हूँ
कि मुझे एक वजह तो
दे मुस्कुराने की…..!!!
उदासी शायरी दो लाइन
“ उदास मन को और उदास
मत कर ये जिंदगी बड़े काम की है,
इसे बर्बाद मत कर…!!!
“ अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे उसूलों से मैं उब गया हूँ…!!
“ मुझसे नहीं कटती
अब ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा
मुझे साथ लेकर डूबे…!!
“ तुम से नहीं अपने आप से नाराज हूँ मै,
बस इसलिए आज तन्हा और उदास हूँ मै….!!
“ कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं…!!
“ बहुत उदास था
उस दिन मगर हुआ क्या था,
हर एक बात भली थी
तो फिर बुरा क्या था….!!
“ कलम से लिख नहीं
सकते उदास दिल के अफ़साने,
हमारे साथ जो होता है
बस ‘अच्छा’ नहीं होता…!!
“ ये हर रोज नए दर्दों का
मेरे घर आना कैंसे हो रहा है
लगता है कोई मेरा पता
ग़मों के दफ्तर में भूल आया है…!!
“ वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं
मुझको निशानियाँ तेरी…!!
“ आज तो बे-सबब उदास है,
जी इश्क़ होता तो
कोई बात भी थी….!!!
dil udas shayari
“ किसी किसी को नसीब हैं
ये उदासियाँ भी,
किसी को ये भी
बता न पाए उदास लड़के…!!
“ हर किसी के नसीब में
कहा लिखी होती हे चाहतें
कुछ लोग दुनिया में आते है
सिर्फ तन्हाइयों के लिए…!!
“ वो तो अपना दर्द रो रो कर सुनाते रहे
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे
हमे ही मिल गया खिताब ए बेवफा
क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुराकर छुपाते रहे…!!
“ आज फिर से तेरी याद में हु
आकर देख किस हाल में हु…!!
“ अब तो वो लोग
हमसे बात भी नहीं करते
जो कभी बात किये
बगैर सोते भी नहीं थे…!!
“ खुवाब तो
कब के तुम्हारे हो चुके थे
एक दिल था अब
वो भी अपना नहीं रहा…!!
“ मैं रोना चाहता हूँ
ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं,
फिर उस के बाद
गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं…!!
“ उदास रहने से ग़ज़लों में जान आती है,
सो पूरा ध्यान लगाकर उदास रहने लगे…!!
“ तेरा ख़याल तेरी आरजू न गयी,
मेरे दिल से तेरी जुस्तजू न गयी।
इश्क में सब कुछ लुटा दिया हँसकर मैंने,
मगर तेरे प्यार की आरजू न गयी….!!
“ जब मैंने देखा वो
मेरे बगैर भी खुश है ,
तब मैं समझा मैं उसके
लिए कुछ भी नहीं है…!!
उदास शायरी इन हिंदी
“ हर रात महफिले गम आवद करेंगे
तेरे जाने के वाद हम तुझी को याद करेंगे…!!
“ शाराब गम भुला देती है
ये किसने कहा
मैंने खुद नशे में लोगो
को रोते हुए देखा है….!!
“ मोहब्बत के अंधेरो
में पत्थर भी पिघल गए
गैरो से क्या गिला जब
अपने भी बदल गए…!!
“ मेरी ज़िंदगी में अगर कोई और होता
तो मैं सिर्फ तुम्हारे लिए ही क्यों रोता…!!
“ कुछ ज्यादा खोया नहीं मैंने
एक तुम्ही थे जो
बहुत कीमती थे…!!
“ किसी ने एक सवाल
पूछ कर रुला दिया
तुम दोनों यार कब
से अलग रहते हो…!!
“ ए खुदा उसका ख़याल रखना
जिसका ख़याल मुझे हरवक्त रहता है…!!!
“ बदलती हुयी चीज़े बहुत अच्छी लगती है
लेकिन जब कोई अपना बदलता है
तो बहुत तकलीफे होती है….!
“ सब तारीफ़ कर रहे थे
अपने अपने यार की
हम ने नींद का बहाना
करके महफ़िल ही छोड़ दिया…!!
“ तुम्हारा सिर्फ हवाओ
पर शक गया होगा
चराग खुद भी जल
जल के थक गया होगा….!!!
उदास रात शायरी
“ ज़िंदा रहना ही कमाल है मेरा
तू नहीं तो तेरा ख़याल ही सही
कोई तो हम ख़याल है मेरा…!!
“ मैं चुप रहता हु इतना बोलकर भी
तुम चुप रहकर भी
कितना बोलता है..!!
“ जानता था वेवफा खा
रहा है झूठी कसम
सादगी देखकर फिर
भी अतवार आ ही गया…!!
“ न जाने क्यों मेरा हर
दोस्त मुझको आज़माता है
जिसे आगे बढ़ाता हु
वही पीछे हटाता है….!!
“ दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता।
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता…!!
“ अज़ीब होता है
मेरे साथ उदास जब भी तुम हो,
तो कुसूर मुझे अपना ही लगता है…!!
“ शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था
उदास उदास दिल को कई
कहानियाँ याद सी आ के रह गईं…!!
“ मैं रहूँ और ग़म-शनास रहे,
आरज़ू है कि दिल उदास रहे…..!!
“ कभी जो शाम को दरिया के पास बैठा करो,
तो मत ये ओढ़ के ग़म का लिबास बैठा करो
उदास देख के मंज़र उदास होते हैं,
ख़ुदा के वास्ते तुम मत उदास बैठा करो…!!
“ कभी कभी सभी त्यौहार याद आते हैं,
तेरे बगैर कलाई उदास करती है…!!
man udas shayari
“ किस्सा बना दिया उन लोगो ने भी मुझे,
जो कल तक मुझे
अपना हिस्सा बताया करते थे…!!
“ रु-ब-रु ऐसी पास बस्ती है,
रोते चेहरे उदास बस्ती है…!!
“ यादों की मेज़ पर
कोई तस्वीर छोड़ दो,
कब से मेरे ज़हन
का कमरा उदास है…!!
“ मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी होते अच्छा होता…!!
“ किसी से दूरी बनाई
किसी के पास रहे,
हज़ार कोशिशें कर
लीं मगर, उदास रहे…!!
“ काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ ‘रुसवा’ ना किया जाता
बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें ,
एक बार बस हमें समझ लिया होता…!!
“ बैठ कर उदास लम्हों में ये सोचता हूँ,
दुश्मनी भी नही किसी
से फिर ज़ख्म गहरे क्यों हुए…!!
“ भरोसा तोड़ने वाले के लिए,
बस यही एक सजा काफ़ी हैं
उसको जिंदगी भर की ख़ामोशी,
तोहफे में दे दी जाए…!!
“ मंज़िलों के ग़म में रोने
से मंज़िलें नहीं मिलती,
हौंसले भी टूट जाते हैं
अक्सर उदास रहने से..!!
“ हसीन ख़्वाब भी
कुछ को नसीब होते हैं,
किसी किसी को
उदासी उदास करती है…!!
udas shayari in hindi
“ कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे,
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे,
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे…!!
“ वो उदासी का सबब पूछ रहा है,
और मुझको तो बहाने
भी बनाने नही आते…!!!
“ दिल एक आईना है, यहाँ,
हर कुछ छिपाना पड़ता है।
दिल में हो लाखो गम फिर भी,
महफ़िल में मुस्कुराना पड़ता है..!!
“ हम मुकम्मल उदास लोगो पर,
मुस्कुराना हराम होता है…!!
“ अब समझ लेता हूँ
मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट हो गया है
ज़िन्दगी का तज़ुर्बा थोड़ा थोड़ा…!!!
“ हदे शहर से निकली तो गांव गांव चली चली,
कुछ यादे मेरे संग पाव पाव चली।
सफर जो धुप ‘का’ हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जों छाव- छाव चली…!!
“ बस यही आदत
उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के मुझे
भी वो खुश नहीं रहता…!!
“ दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा क्योंकि,
दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है….!!
“ ए मौषम इतना हसीं न हुआ कर
हर किसी के पास महबूब नहीं होता…!!
“ मोहब्बत लिवास नहीं
जो रोज बदला जाय
मोहब्बत तो कफ़न है
जिसे उतारा नहीं करते…!!
उदास जिंदगी शायरी फोटो
“ उदासी अगर तुम पर बीती होती तो
तुम भी समझ जाते नज़र अंदाज़
करने का दर्द क्या होता है…!!
“ ये जो उदास लड़का है पास में तुम्हारे,
बेहद ही ख़ास लड़का है पास में तुम्हारे…!!
“ मैं तुमसे प्यार इसलिए नहीं किया की
मैं तुम्हे पाना चाहता था और ये भी
सच थी की मैं तुम्हे खोना भी नहीं चाहता था
ये दुनिया कभी गिरने वाले को नहीं उठाते
यंहाँ आपको गिरकर खुद उठना पड़ेगा…!!
“ कुछ राज़ भी छुपाये जाते हैं
मोहब्बत में ऐसे ही
कोई तीसरा नहीं आ जाता…!!
“ उसने कहा था वक्त मिलेगा तो
कॉल करूँगा इसलिए आजतक
उसी कॉल के इंतज़ार में बैठा हु…!!
“ दुनिया का यही सच है जिससे हम
कभी दूर नहीं जाना चाहते अक्सर
वही मुझसे दूर चला जाता है…!!
“ मुस्कुराते रहिये नहीं तो दर्द
में देखकर लोग सवाल बहुत पूछते हैं…!!
“ उसने मेरा हाल बुरा हाल कर दिया
मोहब्बत ने भी मुझे
बर्वाद कमाल का कर दिया…!!
“ जिस सख्स के सात मुझे उम्मीद थी
जन्नत का वो सख्स में
दुनिया जहन्नम कर गया….!!
“ उनको लगा था की चाहने वाले बहुत
मिल जाएंगे लेकिन उन्हें ये नहीं
पता था की चाहतो में भी फर्क होता है…!!
उदास चेहरा शायरी
“ ख़ामोशी यु ही वेवजह नहीं होती
कुछ दर्दे आवाज़ छीन लेती है..!!
“ वो सख्स मेरे करीब रहकर भी
समझा नहीं मुझे इस बात का
अफ़सोस है सिकवा नहीं मुझे…!!
“ मेरे हर बात में ज़िक्र था उसका
उसके बिना मेरी हर बात अधूरी है…!!
“ हमको यु जीना गवारा क्यों नहीं
आपके बिन ही गुजारा क्यों नहीं
इसक की ज़िद किस कदर मासूम है
वो किसी का है हमारा क्यों नहीं…!!
“ तेरे पास आने में
आधे उम्र गुजरी है
आधे उम्र गुजरेगी
तुझसे दूर जाने में…!!
“ हमको हमारी नींद
भी वापस नहीं मिली
लोगो को उनके ख्वाब
जगा कर दिए गए…!!!
“ इतनी गहराई भी नहीं थी पानी में
डूबने वाले डूब गए हैरानी में…!!
“ आँखों से दूर लेकिन दिल से कहाँ
जाओगे ,ए जाने वाले
तुम याद बहुत आओगे…!!!
“ किसी से मोहब्बत करने का अपराध
किया था ,एक पत्थर
पर अपना दिल बर्वाद किया था…!!!
“ लबो में पता नहीं क्या मज़बूरी होती है
वही बात महबूब से छुपाते हैं जो
बताना जरुरी होता है…!!
प्यार में उदास शायरी
“ अच्छा हुआ की वो
किसी और का हो गया
ख़तम हुयी फ़िक्र
उसे अपना बनाने की…!!
“ ये दिल अगर अपने वस में होता न
किसी की याद आती
न किसी से प्यार होता…!!
“ उदास मन को और उदास मत कर,
ये जिंदगी बड़े काम की है
इसे बर्बाद मत कर..!!
“ ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा।
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें. हमारे करीब होने का एहसास होगा…!!
“ जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस
करता होगा मेरे ना होने से…!!
“ उन का ग़म उन का तसव्वुर
उन के शिकवे अब कहाँ,
अब तो ये बातें भी ऐ
दिल हो गईं आई गई…!!
“ उदास उदास सहर और
उदास उदास है शाम,
हयात-ओ-मौत में अब
फ़र्क़ कुछ रहा ही नहीं…!!
“ गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया।
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया..!!!
“ काश कोई मेरी
इलायची को बता दे,
उसका लौंग उदास है…!!
“ सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें।
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें..!!
dil udas shayari in hindi
“ हम ग़म-ज़दा हैं
लाएँ कहाँ से ख़ुशी के गीत,
देंगे वही जो पाएँगे इस ज़िंदगी से हम…!!
“ उदासी जैसे कि
उसके बदन का हिस्सा है,
अधूरा लगता है
वो शख़्स अगर उदास न हो…!!
“ मेरे मरने का एलान हुआ
तो उसने भी यह कह दिया,
अच्छा हुआ मर गयी
बहुत उदास रहती थी…!!
“ मेरे दुश्मन भी छोड़
दिए मुझे ये कहकर
तेरे अपने ही बहुत हैं
तुझे रुलाने के लिए..!!
“ मोहब्त में अबतक
तो मरी तो नहीं हु
लेकिन अब जिन्दा
भी मत मान मुझको…!!
“ मैं तुम्हे बदुआएँ देता हु ताकि
तुम मेरा दर्द जान सको।
तुम जिसे चाहते हो मर जाए
लेकिन तुम उसके बाद ज़िंदा रहो…!!
“ ए खुदा बहुत दुःख सहे हैं मैंने
ज़िंदगी में कोई तो
ख़ुशी मेरे मुकद्दर कर दे…!!
“ ज़िंदगी जीना चाहते हैं लेकिन ज़िंदगी
रास नहीं आती और मरना चाहते हैं
तो मौत पास नहीं आती…!!
“ कसम से तुझे मेरी हाय लगेगी
मेरी जान तुम कातिल हो
मेरे मुस्कुराहटो की…!
“ जा के कोई कह दे, शोलों से चिंगारी से,
फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से।
बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए,
हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से…!!
आज मन उदास है शायरी
“ रात तेरी बहुत याद आयी सच में
फिर नींद न आयी…!!
“ इस दुनिया में कोई नहीं था मेरा
तुम्हारे सिवा सायद इसी बात का
तुमने फ़ायदा उठाया…!!!
“ मैं किसी को क्यों वेवफा खु
बेवफा तो मेरा दिल है जो
मेरे सिने में रहकर भी मेरा न हो सका…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को उदासी अकेलापन शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये दर्द उदास जिंदगी शायरी पसंद आई हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते है। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-