151+ Best Village Quotes In Hindi | गांव पर शायरी | Village Shayari

Village Quotes In Hindi – दोस्तों गाँव की यादे बड़ी ही खूबसूरत होती है एक गांव को शहर से ज्यादा शाँत और शुद्ध माना जाता है गाँव में शाम को बुजुर्ग आज भी चौराहे, मंदिर या किसी के घर एकत्रित होकर अपने-अपने अनुभव को शेयर करते है गांव में भले ही सुविधाएं कम होती हे लेकिन गांव में रहने वाले लोग सुकून और शांतिमय जीवन जीते है आज हम उसी गांव की यादों पर कुछ बेहतरीन गाँव की याद शायरी, village shayari in hindi, गांव की सुंदरता पर शायरी, village status in hindi लेकर आये है जिन्हे पढ़कर आप अपनी गांव की यादों को ताजा कर सकते हो

Village Quotes In Hindi
गांव पर शायरी

Village Quotes In Hindi | गाँव पर अनमोल वचन

“ शहर में छाले पड़ जाते हे 
जिंदगी के पाँव में 
सुकून का जीवन जीना हे तो 
आ जाओ गांव में…!!

“ गांव का मज़ा
शहर में ढूंढते हो 
ज़हर की दवा ज़हर में ढूंढते हो…!!

“ माना की शहर में तुम्हारा तरक्की 
वाला मकान हे मगर 
गांव में गरीबो का जीवन में भी 
सुकून और शान हे..!!

“ बहुत वक्त हुआ
खुद से मिले हुए 
कल सुबह में
अपने गांव जा रहा हु..!!

“ को कल टुटा था 
वो जुड़ रहा हे 
अब हर परिंदा
गाँव की और मुड़ रहा हे…!!

“ चेहरे पर ख़ुशी कमाने का है,
दिल में दर्द तो पूरे जमाने का है.
गाँव का सुकून चाहता हूँ
जो मर गया वो जूनून चाहता हूँ….!!

“ जो लोग शहर की
दवा से ठीक नही हो पाते है,
वो लोग अक्सर गाँव
की हवा से ठीक हो जाते है….!!

“ पेड़ में धागा बांधकर
पूरी होती है मुरादे,
कितनी प्यारी-प्यारी
सजोकर रखते है यादें….!!

“ की एक तेरा शहर पानी के 
लिए खून बहा देता हे 
और एक मेरा गाँव जो 
पानी न मिले तो प्यार बाँट लेता हे…!!

“ शहर के साहब कभी गाँव घूम के आना,
गाँव तुझे अपना ना लगे तो बताना…!!

poetry on village in hindi

“ वो शहर का परिंदा बेक़रार हे 
गाँव आने को 
जो कभी भूल गया था 
गाँव के आशियाने को…!!

“ शहर किसी का सपना
जरूर पूरा कर सकता हे 
मगर गांव कभी किसी
को भूखे मरने नहीं देता…!!

‘“ सुना हे उसने
खरीद लिया घर शहर में 
लेकिन आंगन दिखाने
के लिए वो बच्चा गांव लाता हे…!!

“ शहर में पंछियो को पकड़ना 
समझदारी हे 
गांवो में दाने उछलना 
आज भी जारी हे…!!

“ शहर की हलचल से दूर 
यहाँ मन को आराम मिलता हे 
शहर में तो बस मकान ही हे 
घर तो अपना आज भी गाँव में ही हे…!!

“ जो लोग गाँव का मज़ा 
शहर में ढूंढते हे 
वो लोग जीने का मज़ा 
ज़हर में ढूंढते हे…!!

“ कहीं दिखती नहीं
तितलियां शहर में,
वहीं जाड़े की धूप
खिलखिला के आती है मेरे गांव में….!!

“ मेरे खेत की मिट्टी
से पलता है तेरे शहर का पेट
मेरा नादान गाँव अब
भी उलझा है कर्ज की किश्तों में…!!

“ ख़ोल चेहरों पे
चढ़ाने नहीं आते हमको
गांव के लोग हैं
हम शहर में कम आते हैं…!!

“ कितनी तकलीफ़ उठाकर 
कमाते हे वो बच्चे 
गाँव से शहर आते हे…!!

Village quotes in hindi for instagram

“ की इस मतलब भरी दुनिया में 
मैने तेरे जैसा समझदार नहीं देखा 
तूने शहर वाले की चक्ले तो देख ली 
मगर गाँव वालो का किरदार नहीं देखा…!!

“ जो गाँव का मजा
शहर में ढूंढते है,
वो जीने का मजा
जहर में ढूंढते है….!!

“ गाँव की प्यारी यादों
को दिल में सजाया करो,
शहर में तरक्की कितनी भी करो लो
पर गाँव अपनों से मिलने आया करो….!!

“ किताबो की पढाई में होगा 
शहर गाँव से आगे 
मगर संस्कार में तो गाँव आज 
भी शहर से आगे ही हे…!!

“ शहर में नौकरी पाकर
जो अहंकार से फूल जाते है,
वही लोग अक्सर गाँव
में अपनों को भूल जाते है….!!

“ जब शहर में बीमार हो जाता हूँ,
गाँव जाना चाहता हूँ
और माँ की याद आती है….!!

“ गाँव को पढ़े-लिखे लोगो की जरूरत है,
देखो पढ़े-लिखे लोगो
को गाँव की जरूरत कब पड़ेगी…!!

“ शहर जाकर बस गया हर 
शख्स पैसे के लिए 
ख्वाहिशों ने मेरा पूरा 
गाँव खली कर दिया…!!

“ किसी ने क्या खूब लिखा हे की 
 गांव को गांव ही रहने दो साहब 
क्यों शहर बनाने में तुले हुए हो 
गांव में रहेंगे तो माता पिता
से जाने जाएंगे और शहर में रहेंगे
तो मकान नंबर से जाने जायेंगे…!!

“ खींच लाता है
गांव में बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद,
लस्सी, गुड़ के साथ
बाजरे की रोटी का स्वाद…!!

गांव का प्यार शायरी

“ शहरों में कहां मिलता है
वो सुकून जो गांव में था,
जो मां की गोदी और
नीम पीपल की छांव में था…!!

“ यूं खुद की लाश अपने
कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों
हम गाँव से आये हैं…!!

“ जिन्दगी कैद हो गई शहर
के ऑफिस और मकानों में,
कितना हम खेला करते थे
गाँव के खेत-खलिहानों में….!!

“ मैं गाँव से पैसा
कमाने निकलता हूँ,
पर गाँव को दिल से
नही निकालता हूँ….!!

“ बाहर आकर पैसा कमाया बहुत,
गाँव का घर भी
याद आया बहुत….!!!

“ शहर से तो अच्छा मेरा गांव हे साहब 
जहाँ मकान को नंबर से नहीं बल्कि 
 पिता के नाम से पहचाना जाता हे…!!

“ जब जलाती है ये धूप,
बरगद का छाँव याद आता है,और
जब आसरा छीन लेता है
ये शहर, तब मेरा गांव याद आता है…!!

“ ग़रीबी में भी अपने बच्चे
को अच्छा संस्कार देना,
दुनिया में कही भी रहो
गाँव की मिट्टी को प्यार देना….!!

“ कितना भी बड़ा जख्म या घाव हो,
अकेलापन महसूस
नही होता अगर गाँव हो….!!

“ जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा,
खुशहाली से भरा वो गाँव है मेरा….!!

village attitude shayari in hindi

“ गांव में बड़े होने पर भी 
बच्चो को माता पिता डाटते हे 
ऐसा प्रतीत होता हे जैसे की 
अपनापन और खुशियाँ बाटते हे….!!

“ कितना तकलीफ उठाकर कमाते है,
जब गाँव से कम उम्र
के बच्चे शहर जाते है….!!

“ गाँव के बच्चे माँ-बाप
की उम्मीदों को संग लाते है,
रूपया कमाने के लिए
अपनी जिन्दगी भी दांव पर लगाते है….!!

“ ख़ुशी से कब हम
अपना गाँव छोड़कर आते है,
पैसे कमाने के लिए
अपने दिल को तोड़कर आते है….!! 

“ हम जहाँ के रहवासी हे 
वहा मौसम अपना
रंग बदलता हे लोग नहीं…!!

“ जिन्दगी कभी धूप
में तो कभी छाँव में है,
जीवन जीने का
असली मजा तो गाँव में है….!!

“ शहर में परिंदों के लिए
भी ठिकाना नही है,
पर गाँव के बेरोजगारों
को यह बताना नही है….!!

“ जो कल तक टूटा
सा था वो जुड़ रहा है,
अब हर परिंदा गाँव
की ओर मुड़ रहा है…!!

“ ढूंढ रहा हे मन मेरा 
आज फिर उन गलियों को 
जहा मेरा बचपन 
खेला करता था…!!!

“ गाँव में, पैसे से जेब हल्की
और दिल के बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी
अपनों की तरह खड़े होते है….!!

Village shayari in hindi attitude

“ गाँव के बच्चे बारिश
में भीगकर खुश हो जाते है,
शहर के बच्चे बारिश
में भीगकर बीमार हो जाते है….!!

“ में गांव का ठहरा 
शहरों में जाने की आशा थी 
जब पंहुचा शहर वहाँ 
अपनो की तलाश थी…!!

“ शहर में छाले पड़ जाते है
जिन्दगी के पाँव में,
सुकून का जीवन बिताना है
तो आ जाओ गाँव में….!!

“ गाँव में बड़े होने पर भी
बच्चों को माँ-बाप डांटते है,
ऐसा लगता है जैसे
अपनापन और खुशियाँ बांटते है….!!

“ गाँव में दिखती नही
तरक्की की निशानी,
पर यहाँ की सुबह
होती है बड़ी ही सुहानी….!!

“ गांव की सादगी
शहर में न मिल पायेगी 
किसी दर्द की दवा
जहर में न मिल पायेगी…!!

“ काटने को पेड़ तुम आरी लेकर आ गये,
शहर से कितनी सारी बीमारी लेकर आ गये,
रोजगार की खातिर गये थे गाँव छोड़कर
गाँव में फिर से तुम बेकारी लेकर आ गये…!!

“ तपती धूप में वो
किसान अकेला जलता है,
अपनी मेहनत से
कितनों का पेट भरता है….!!

“ शहर की बारिश
किसे रास आती है,
गाँव की बारिश में
मिट्टी से महक आती है….!!

“ खेतो का पानी अब 
आँखों में आने लगा 
मेरे गाँव का किसान अब 
शहर में आ गया…!!  

गाँव की याद शायरी 2 लाइन

“ न जाने कितने साल 
और कितने दिन बीत गए 
गाँव जाने की तम्मना थी…!!

“ मगर हम शहर में ही फस गए 
दिल खुश हो जाता है गाँव के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में….!!

“ गाँव में अनपढ़ है
और रूढ़िवादी है,
मन के भाव को
समझ ले इतने जज्बाती है….!!

“ गाँव में चलती है
कितनी हसीन हवाएं,
दम हो तो कोई इस
तरह का मशीन बनाएं….!!

“ तमाम दौलत कमाकर भी 
तेरा शहर सस्ता हे 
ये सोचकर मेरे अंदर का 
गाँव हसता हे….!!

“ माँ-बाप के सिर पर कर्ज का बोझ है,
उसे इस समस्या के हल की खोज है,
पैसा कमाना ही इस समस्या हल है
इसलिए बिना छुट्टी किये
काम पर जाता रोज है….!!

“ गाँव की गलियाँ
बड़ा ही याद आई,
जब शहर की गलियां
जिन्दगी को उलझाई….!!

“ जो गाँव की गलियों
में खेल कर बड़े होते है,
वो कम उम्र में ही
अपने पैरों पर खड़े होते है….!! 

“ मैं गाँव का ग्वाला,
तुम शहर की रानी प्रिये,
मैं तेरे प्यार में बावला,
बोलो कैसे बने अपनी
कहानी प्रिये….!!!

“ शहर की नौकरी जगाता है भगाता है,
अंत में गाँव में आकर ही
हर कोई सुकून पाता है….!!!

shayari on village life in hindi

“ बिना बुलाये आ जाते थे 
गांव में रोज मिलने 
ये परिंदे शहर के 
मसरूफ बड़े हे…!!

“ यहाँ मौसम रंग बदलते 
हे मगर गाँव के लोग नहीं..!! 

“ ख़ुशी के माहौल में 
मौत आ रही हे 
और जो कहते थे
की गाँव में क्या रखा हे 
उनको भी आज गाँव
की याद आ रही हे…!!

“ सहर की गर्मी में
वो छांव याद आता है,
मस्ती में बिता जहाँ
बचपन वो गाँव याद आता है…!!

“ दिल खुश हो जाता है
गाँव के मेले में,
ख़ुशी का पता ही
नही शहर के झमेले में….!!

‘“ गाँव में चलती है
कितनी हसीन हवाएं,
दम हो तो कोई
इस तरह का मशीन बनाएं….!!

“ शहर के बच्चे किताब के पेड़ में
पड़े झूले को देख सकते है,
मगर गाँव के बच्चे उस झूले में झूल कर
एक अनमोल ख़ुशी महसूस कर सकते है….!!

“ की पेड़ काटने आये थे 
कुछ लोग मेरे गाँव में
अभी धुप बहुत तेज़ हे कहकर 
लेट गए उसकी ही छाँव में…!!

“ पूरी दुनिया से
थक हार के एक गाँव ही
तो था जाह में
चैन से मर सकता था…!!  

“ क्या जमाना था जब एक खत 
पूरा गांव पढ़ता था आज 
हर एक मोबाईल लेकर ‘
मतलबी हो गया हे….!!

“ सुना है.. खरीद लिया
उसने करोड़ों का घर शहर में
मगर आंगन दिखाने आज
भी वो बच्चो को गांव लाता है….!!

village related shayari in hindi

“ गांव में जान अब भी है
रूतबा और शान अब भी है…!!!

“ गाँव में जब भूख सताता है,
तो शहर का रास्ता नजर आता है,
वो हर तरह के दर्द को सह लेता है
जब घर की याद आये तो अकेले में रो लेता है…!!

“ टपकती हे छत उसके 
कच्चे घर की फिर भी 
वो किसान करना हे 
बारिश दुआ की…!!

“ क्या शहर क्या
गांव, सब बदलने लगे
एक घर में कई चूल्हे जलने लगे…!! 

“ बेशक आराम की
जिंदगी सहरों में मिल जाएगी
मगर सुकून बस गाँव में ही आएगी…!!

“ गाँव में त्यौहार,
त्यौहार सा लगता है
जब पूरा गाँव एक
परिवार सा लगता है…!!
 
“ मतलबी लोगो से अच्छे 
तो दुश्मन हे 
सुविधाएं कम हे लेकिन 
मेरा गाँव शहर से अच्छा हे…!!

“ जब भी कोई गाँव से आता है,
अपनों के प्यार की छाँव लाता है…..!!

“ गाँव के लोगो के
हालात खराब होते है,
मगर वो दिल के खराब नही होते है….!!

“ दुखो को चकमा देकर,
आओ दबे पाँव चलते है,
सह्ह्र से दूर निकल कर
आओ गाँव चलते है….!!

“ पैसो को देखकर रंग 
फिसलता नहीं हे 
गाँव का इश्क हे साहब 
हररोज बदलता नहीं हे…!!

village life shayari in hindi

“ शहर जाकर बस गया 
हर शख्श पैसे के लिए 
ख्वाहिशो ने मेरा पूरा 
गांव खाली कर दिया…!!

“ बड़ा ही खुश हो जाता हूँ
जब कोई मेरे गाँव से आता है,
जैसे वो कोई मरहम
मेरे दिल के घाव का लाता है….!!

“ ईश्वर से ही इतनी ताकत पाते है,
गाँव वाले हर
मुसीबत से लड़ जाते है….!!

“ शहर इंसान से कितना
कुछ छीन लेती है,
जिसके बदले में चंद
कागज के नोट देती है….!!

“ शहर में सारे बीमार पड़े 
शहरी होना बीमारी हे 
शहरी प्रतिस्पर्धा ही
गावों की हत्यारी हे…!!

“ शहरों में त्यौहार में
चूड़ियाँ नजर आती हे 
और गांव में आज भी
चूड़ियाँ की खनखन 
आवाज सुनाई देती हे…!!

“ गाँव की प्यारी यादों
को दिल में सजाया करो,
शहर में तरक्की कितनी भी करो लो
पर गाँव अपनों से मिलने आया करो…!!

“ होती होंगी शहरों की शामे रंगीन,
मेरे गांव की रातों में सुकून है…!!

“ ख़ुशी से कब हम अपना
गाँव छोड़कर आते है,
पैसे कमाने के लिए
अपने दिल को तोड़कर आते है….!!

“ बड़ा ही खुश हो जाता हूँ
जब कोई मेरे गाँव से आता है,
जैसे वो कोई मरहम मेरे
दिल के घाव का लाता है….!!

गाँव की मिट्टी शायरी

“ गाँव नाप आते थे पूरा नंगे पाँव,
पैर जलने लगे जबसे
डिग्री सेल्सियस समझ आया…!! 

“ अपनेपन और सुकून की छांव,
हम सबका अपना – अपना गांव 

“ गांवों में भीड़ बढ़ती जा रही है,
सुना है शहर में
कोई बीमारी आयी है…!!

“ यूँ तो समेट लाए हर
चीज़ गाँव से मगर,
धागे तुम्हारे नाम के
बरग़द पे ही रह गए…!! 
  
“ आज भी दरवाजे से छिपकर 
वो देखती हे मुझे 
गांव का इश्क हे जनाब ‘
शहर की नौटंकिया नहीं….!!

“ ऐ गाँव ये कैसी शान
और अदा है तेरी
जो एक बार आते हैं
, तेरे मुरीद हो जाते हैं…!!   

“ मां ने अपने दर्द
भरे खत में लिखा
सड़कें पक्की हैं
अब तो गांव आया कर…!!

“ मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई…!!!

“ गाँव में दिखती नहीं हे 
तरक्की की निशानी 
मगर यहाँ सुबह होती हे 
बड़ी सुहानी….!!

“ शहर की तरह गाँव में
भी मकानों के नंबर होते है,
पर घर अक्सर बूढ़े-बुजुर्गो
के नाम से पहचाने जाते है….!!

“ लगता है नजर हमारी लग गयी,
गाँव को शहर की बीमरी लग गयी……!!

my village shayari in hindi

“ काश ख़्वाबों में ही
सही अपने गाँव पहुँच जाएँ,
कमबख्त पूरी जिन्दगी
ऐसे ख्वाब भी नही आएँ….!!

“ गाँव का संस्कार है,
कितना भी तेज चलूँ
पर पाँव रूक जाता है,
जब मंदिर, मस्जिद, चर्च
और गुरूद्वारा देखू
तो सिर झुक जाता है….!! 

“ चाहे कितना भी क्यों 
न हो जख्म घाव का 
अकेलापन कभी महसूस नहीं होता 
अगर में अपने गाँव हो…!!

 “ अब तो सबको मेरे 
गाँव की याद आएगी 
कोरोना जो आया हे शहरों में…!!

“ की खोल चहेरो पर 
चढाने नहीं आते हमें 
हम गाँव के लोग हे जो 
शहर कम आते हे…!!

“ शहरों में कहां मिलता है
वो सुकून जो गांव में था,
जो मां की गोदी और
नीम पीपल की छांव में था…!!

“ नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव…!!

“ यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों हम गाँव से आये हैं…!!

“ चन्द लम्हो का इश्क 
हम कभी करते नहीं हे 
हम गाँव के आशिक हे जो 
हर किसी पर मरते नहीं…!! 

“ मेरी चाहत शहर हे मगर 
मेरी मोहब्बत तो आज भी 
गाँव ही हे…!!

village vibes quotes

‘“ की निम का पेड़ था 
बारिश थी और झूला था 
गाँव में गुजरा हुआ मेरा बचपन 
भी का बचपन था…!!

“ कुछ मजबूरियां होती हे साहब 
वरना यहाँ कौन अपने गाँव को 
छोड़कर शहर जाना चाहता हे…!!

“ नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव…!!

“ जो मेरे गांव के खेतों में भूख उगने लगी
मेरे किसानों ने शहरों में नौकरी कर ली…!!

“ माना शहर में तुम्हारा
वो तरक्की वाला मकान है,
मगर गाँव में गरीबों के
जीवन में भी सुकून और शान है….!!

“ गाँव में जो लोग
ज्यादा भाव खाते है,
लोग उनसे पैसा खूब खर्च करवाते है….!!

“ शहर के लोग गम में पीते है,
गाँव के लोग गम में ही जीते है….!!

‘“ शहर की मक्कारी
गाँव में आने लगी,
सीधे-सादे लोगो को
ठग कर जाने लगी….!!

“ गाँव में जब भूख सताता है,
तो शहर का रास्ता नजर आता है,
वो हर तरह के दर्द को सह लेता है
जब घर की याद आये तो
अकेले में रो लेता है….!!

“ गाँव में कई लोगो का पेट भरता है.
वो शहर में दिन रात मेहनत करता है,
कई बार उसी उदासी घेर लेती है,
दोस्तों का साथ उसे कुछ हौसला देती है….!!!

quotes on village in hindi

“ ग़रीबी में भी अपने बच्चे
को अच्छा संस्कार देना,
दुनिया में कही भी रहो
गाँव की मिट्टी को प्यार देना….!!

“ जो गाँव की मिट्टी में पलते है,
वही इतिहास को बदलते है….!!

“ शहर की हलचल से दूर
यहाँ मन को आराम है
घर तो अपना गाव में ही है जनाब
शहर में तो बस मकान है…!!

“ जहां कुदरत की अपनी छांव है,
जिसे अपना कह
सकूं वह अपना गांव है…!!

” शहर मे छाले पड़ जाते है
जिन्दगी के पाँव मे..
सुकून का जीवन बिताना है
तो,, आ जाओ गाँवों मे “

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को गाँव की याद शायरी 2 लाइन पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये गांव पर दो शब्द पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों और रिश्तेदारों ये शेयर कर सकते हो जिससे वो भी अपने गांव की पुरानी यादो को ताजा कर सके। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

151+ Best Village Quotes In Hindi | गांव पर शायरी | Village Shayari

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d