Welcome Quotes in Hindi – तो क्या हल है मेरे मित्रो स्वागत तो करो हमारा दोस्तों अकसर हमारे घर पे रिस्तेदार या मेहमान आ जाते है और हम उनका स्वागत कुछ बेहतरीन तरीके से करना चाहते है तो आज हम आप सब लोगो के लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन स्वागत के लिए शायरी इन शायरियों को सुना कर आप मेहमनों का स्वागत बेहतरीन तरीके के साथ कर सकते है तो चलिए शुरू करते है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Welcome Quotes in Hindi | गेस्ट वेलकम शायरी इन हिंदी
“ स्वागत करते हैं हमारे बीच आपका,
आपके आने का
इंतजार था हमें बेहिसाब-सा….!!!
“ तुम आए तो इस
सभा की शान बढ़ गई,
दोस्त आने से तेरे,
मेरी पहचान बढ़ गई…!!
“ मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,
हर पल में घुल जाउ कुछ ऐसा खास हूँ में,
पूरी उम्र जो याद रहे आपको,
इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में…!!
“ तुम्हारे आने से हर कली खिल गई,
तुम आए तो मानो
हर खुशी मिल गई…!!
“ कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी…!!
“ तुम आए तो हमें एक उम्मीद सी मिल गई,
दुआओं में जैसे हमें
जहां की खुशियां मिल गई…!!
“ तौड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की और,
चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर,
करना है हर सपने को पूरा बस ठान लो एक बार,
हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर…!!
“ जब नवजात शिशु को गोद में उठाते हैं,
तब मन के क्रोध
और नफरत मिट जाते हैं…!!
“ छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे,
और आपका घर
खुशियों से भर दे…!!
“चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आयी,
ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी,
आज आये हैं वो मिलने मुद्दत के बाद,
आज की रात बड़ी देर के बाद आयी…!!
स्वागत के लिए दो शब्द
“ दोस्तों खुशियों का त्योहार आया है,
मेरे घर में एक
प्यारा-सा राजकुमार आया है…!!
“ जो गर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये,
हो गर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये,
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो,
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये…!!
“ सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,
मेरे घर में एक प्यारी
सी परी आई है…!!
“ ये नन्हे फूल तब महकते है
जब खुदा की नीली छत्रिया तनती है
इस नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए
जोरदार तालियाँ तो बनती है…!!
“ मेरे घर की उदासियों को मिटाने आई है,
मेरे घर में प्यारी सी
मुस्कान लिए बिटिया रानी आई है…!!
“ जो दिल का हो खूबसूरत खुदा
ने ऐसे लोग कम ही बनाये है।
जिन्हे ऐसा बनाया है आज
हो हमारी महफ़िल में आये हैं…!!
“ ये माना की ज़िंदगी में
राह आसान नहीं नहीं
लेकिन मुस्कुराकर
चलने में कोई नुक्सान नहीं…!!
“ स्वागत है आपका आप समारोह की शान हैं ,
हम चाहते हैं आपको
आप हमारा अभिमान हैं..!!
“ जब हम उनके घर गए
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाज़ा,
हम घवरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो…!!
“ तब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रे ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए….!!
welcome shayari in hindi
“ मंजिल पाने के लिए
किसी-न-किसी को आदर्श बनाते हैं,
आप हमारे आदर्श हैं,
इसलिए हम आपको बुलाते हैं…!!
“ अपनी बाहों को फैलाकर भविष्य
का स्वागत करो, अभी तो इससे
भी अच्छा समय आना बाकी है….!!
“ सफलता के लिए हर किसी
को प्रेरणा की जरूरत होती है,
हमें किसी और की नहीं,
बस आपकी जरूरत होती है…!!
“ हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये मेरे सनम तो यूँ लगा,
जैसे दिल के दर्द को कुछ दवा मिल गई…!!
“ घर में आया छोटा मेहमान
मम्मी-पापा को खूब सताए,
शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो,
ऐसी है मेरी शुभकामनाएं…!!
“ बच्चे के आने से घर में
खुशियों की बहार आ जाती है,
इस नन्ही जान को देख
सबकी आंखें खुशी से भर आती हैं…!!
“ जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है,
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है…!!
“ वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की,
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का,
खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की…!!
“ जो दिल का हो ख़ूबसूरत,
ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने,
आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं…!!
“ ऐसा लगता है कि
घर में चार चांद लग गए हैं,
क्योंकि आपके कदम
हमारे घर पर पड़ गए हैं…!!
quotes on guests welcome
“ तुमको मिल शक्ति है मुझसे बेहतर तो
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकते इससे बेहतर..!!
“ दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ ख़ास हो
अपने लिए तो जीते है रोज
आज सबके भले की अरदास हो…!!
“ चम चम करती चाँदनी
टिम टिम करते तारे..
ताली कोई नई बजा रहे
शोक सभा में आये क्या सारे…!!
“ बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत है आपको,
दिल से तंग करने वाले तो सिर्फ हम है…!!
“ देर लगी आने में तुमको,
शुक्र है फिर भी आए तो,
आस ने दिल का साथ न छोड़ा,
वैसे हम घबराए तो…!!!
“ सौ चांद भी आ जाएं यहां,
तो वो बात नहीं रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही
इस जगह की रोनक बढ़ेगी…!!
“ सरे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी से
गमों की आग बुझा दो चेहरे की हंसी से
हर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भी
ख़ुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से….!!
“ आप आए तो बहारों ने लुटाई खुशबू,
फूल तो फूल थे,
कांटों से भी आई खुशबू…!!
“ अर्ज़ किये है खिड़की से झाँक के देखा
तो रस्ते में कोई नहीं था,
वाह वाह फिर रस्ते में जा कर देखा
तो खिड़की पर कोई नहीं था…!!
“ देखा है तुम्हारे आगे,
शर्मा के फूलों को मुरझाते,
ए जहाँ को घायल करने वाले
तुम डिओडोरेंट क्यों नहीं लगाते…!!
मंच संचालन स्वागत शायरी
“ दिखा मिला जब प्यात में हमे,
ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी…!!
“ जिनको हम चुनते है
वो ही हमे घंटे है,
चाहे बीवी हो या नेता
दोनों कहां सुनते है..!!
“ तुम बहुत खूबसूरत हो
आँखों में काजल लगाया करो,
में तो कहता हूँ आँखों में काजल ही नहीं
गले में नींबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो….!!
“ आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
की हर तरफ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे….!!
“ जो दिल का हो खूबसूरत
खुदा ने ऐसे लोग कम बनाये है
जिन्हे ऐसा बनाया है खुदा ने
आज वो हमारी महफ़िल में आये है..!!
“ हार को जेट की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई…!!
“ क्या आपको है की
कौन है महफ़िल की शान
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान….!!
“ महक उठा ये घर आँगन
जब से आप पधारे हैं ,
ऐसा अहसास होता है
की जैसे आप जन्मो से हमारे हैं…!!
“ लबो पर लब्ज़ भी अब
तेरी तलब लेकर आते हैं ,
तेरी ज़िक्र से महकते हैं ,
तेरे सज़दे में बिखड़ जाते हैं…!!!
“ दिल को सुकून मिलता है
मुस्कुराने से
महफ़िल में रौनक आती है
दोस्तों आपलोगो के आने से…!!
freshers welcome quotes in hindi
“ खिल उठे चेहरे खिल उठी कलियाँ
अतिथि आये इस
मंचपर ज़रा ज़ोरदार तालियां…!!
“ चेहरे पर हंसी और दिल में ख़ुशी होती है
सही मायनों में यहि जिंदगी होती है
और हसना किसी इबादत से कम नहीं
किसी और को हँसा दो तो बंदगी होती है…!!
“ चलो फिर एक बार
हल्का-सा मुस्कुराते हैं,
अपने गधे जैसे दोस्त
के स्वागत में ताली बजाते हैं…!!
“ नालायक है लेकिन मेरी जान है,
दोस्त है मेरा वो
महफिल की शान है…!!!
“ तेरे आने पर जो
हवा का झोंका आया है,
पता चल गया दोस्त
आज भी नहीं नहाया है…!!
“ पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,
गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,
दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,
कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…!!
“ वो शख्स आ गया,
जिसके लिए महफिल को सजाया है,
हाथों में टमाटर अंडे
ले लो मेरा दोस्त आया है…!!
“ हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफो को कुछ दवा मिल गई….!!
“ आपका स्वागत करने
हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में
फूलों की माला लाये है…!!
“ आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो…!!
अतिथि स्वागत कोट्स इन हिंदी
“ हमारी महफिल में
दिल वाले ही ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में
फूल बिछाए जाते हैं…!!
“ हम जिन्हें बुलाते हैं
वो बेहद खास होते हैं,
स्वागत है उनका जो
हरदम दिल के पास रहते हैं…!!
“ स्वागत है यहां,
हमें आपका ही था इंतजार,
आपके आने तक यह दिल था बेकरार…!!
“ अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद…!!
“ हर गली अच्छी लगी,
हर एक घर अच्छा लगा,
वो जो आया शहर में,
तो शहर भर अच्छा लगा…!!
“ अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर,
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर…!!
“ जीवन में जटिल
समस्याओं का स्वागत करें,
अवसर मिलते ही खुद को साबित करें…!!
“ आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह,
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा,
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे…!!
“ रास्ते में बिछे कांटे फूल बन जाते हैं,
जब आपके कदम हमारे द्वार आते हैं
“ आपके हर गुनाह की माफी है,
आप जो रोये तो बहुत नाइंसाफी है,
आपकी आँखों में ना आये कभी पानी कियोकि,
बहने के लिए तो आपकी नाक ही काफी है…!!
welcome motivational quotes in hindi
“ आप से मिलता हर समस्या का निवारण है,
स्वागत करते हैं आपका,
आप हमारी प्रेरणा का कारण हैं…!!
“ नए लोगों के बिना दफ्तर अधूरा-सा लगता है,
वेलकम करते हैं आपका
यहां, अब ऑफिस पूरा लगता है…!!
“ रोनक दमक उठती है, नूर फैल जाता है,
जब ऑफिस में आप-सा
कोई नया शख्स आता है…!!
“ उस की राह में जज़्बात बदल जाते है,
वक्त की आंधी में हालत बदल हेट है,
सोचता हूँ काम काम कर के
रिकॉर्ड तोड़ दूँ, लेकिन कम्बख़त
सैलरी देखते ही ख़यालात बदल जाते है…!!
“ आपके जैसा अतिथि
हमारे लिए भगवान् की रहमत है ,
आप जो आये हमारे बिच
यही हमारी किस्मत है…!!
“ आपके आने से महफ़िल में रौनक आ गयी
आपके आने से चारो ओर
खुशियां छा गयी…!!
“ मुस्कान आपकी हमारे लिए वरदान है
आपका मार्गदर्सन हमारे लिए सम्मान है
आप आये खुदा हमपर मेहरवान है
बड़े नसीब वाले हैं जो आप हमारे मेहमान है…!!
“ सदा रहे सबके दिलो में प्यार
आती रहे खुसियो का बहार
रखकर मंजिलो की ओर कदम
मेहमान का करे तालियों
के साथ वेलकम…!!
“ फितरत बन चुकी है
दिल ए बेकरार की ,
अब तो आदत सी हो गयी
है आपके इंतज़ार की…!!!
“ ना जाने कब कोई अपना रूठ जाए,
ना जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो यारो,
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाए…!!!
inspirational welcome quotes
“ अर्ज किया है…
की बाहर जाने से पहले खिंजा आ गई
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई…!!!
“ फराज सुनो नाराज हो क्या,
फराज सुनो नाराज हो क्या,
आप लोग इतने गौर से क्यों सुन रहे,
आप फराज हो क्या…!!
“ आये वो हमारे महफ़िल में कुछ इस तरह
की हर तरफ चाँद तारे झील मिलाने लगे
देखकर दिल उनको झमने लगा
सबके मन जैसे खिलखिलाने लगे…!!
“ अर्ज किया है,
रजवाड़े में उस रहे थे हाथी,
रजवाड़े में उड़ रहे थे हाथी,
इतने गौर से क्या सुन रहे,
कभी देखे है उड़ते हाथी…!!
“ आँखों में आंसू और चेहरे पर नमी है,
सांसो में अहले दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार,
दरवाज़े में तेरी ऊँगली फसी है…!!
“ देखा है तेरे आगे,
सरमा कर फूलों को मुरझाते,
ए पूरी दुनिया को घायल करने वाले,
तुम क्यों नहीं रोज नहाते…!
“ तुम क्या चले गए,
बाग से तितलियां चली गई
फूल मुरझाये पत्तियां राख हुई,
अब और मत सताओ,
गार्डन में पानी देना है,
काम पर जल्दी आओ…!!!
“ मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है…
और कार्यक्रम में कृषि उन्ही को मिलती है,
जिनकी आयोजको से पहचान होती है…!!
“ दिल में कोई गम नहीं
बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबो का
यहाँ कोई किसीसे कम नहीं…!!
“ इंतज़ार का भी एक अलग मज़ा है
पर इंतज़ार आपका हमारे लिए सज़ा है
अब ख़त्म हुआ ये इंतज़ार
आ गए हैं वो जिनसे हमको है प्यार…!!
किसी को बुलाने के लिए शायरी
“ हर गली अच्छी लगी,
हर एक घर अच्छा लगा,
दोस्त आया शहर में,
तो शहर भी अच्छा लगा…!!
“ कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी…..!!
“ आपके आने से ये शाम ख़ास हो गयी
सारे दिन की बोरियत
झक्कास हो गयी…!!
“ यह जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,
कभी सबा को कभी नामबर को देखते हैं।
वो आये घर में हमारे खुदा की कुदरत है,
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं…!!
“ आपके बिना ये कार्यक्रम अधूरा था
इसलिए आपका आना ज़रूरी था…!!
“ खुदा ने खिलखिलाते
रंग निहायत ही चंद बनाये हैं ,
उनमे से सबसे मोहक
आज हमारी महफ़िल में आये हैं…!!
“ वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की।
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का
खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की…!!
“ दिल को सुकून मिलता है
मुस्कुराने से,
समारोह में रोनक छा गई
आपके आने से….!!
“ सुनकर कर दे अनसुना ऐसी उनकी आवाज़ नहीं ,
किसी महफ़िल में छुप जाए ऐसी उनकी अंदाज़ नहीं
मिलकर भूल जाए ऐसी उनकी अलफ़ाज़ नहीं
सूरत से दमकते हैं ये किसी परिचय के मोहताज़ नहीं…!!!
“ मस्त मस्त मैकदा है
मस्तियो की साम है
आपके आने से हुयी
खुशियां की बरसात है…!!
अतिथि स्वागत मंच संचालन
“ देर लगी आने में आपको शुक्र है
फिर भी आये तो
आस ने दिल का साथ
न छोड़ा वैसे हम घबराये तो…!!!
“ श्रीमान आप अतिथ्व स्वीकार करो
देकर प्यारी सी मुस्कराहट
हमारा उपकार करो…!!
“ ऊँचे आसमान पंछी लेते हैं उड़ान
वैसे ही अपनी मेहनत जिन्होने छुआ है आसमान
पधारे हैं आज हमारे मंच पर वे मेहमान
करता हु आदरपूर्वक उनको परनाम…!!
“ धन्य-धन्य हुए आज तो हम,
मिट गए सारे अंधियारे,
आंखों को बहुत सुकून आया,
जो आप हमारे द्वार पधारे…!!
“ सजाई हुई सभा में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से
मुकम्मल जिंदगी सजी…!!
“ दिल को था आपके बेसबरी से इंतज़ार
पलके भी थी आपके एक झलक को बेकरार
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार
की दिल बस मांगे आपके लिए खुशियां बेसुमार…!!
“ स्वीकार आमंत्रण किया,
रखा हमारा मान,
कैसे प्रकट करें कृतज्ञता,
स्वागत है श्रीमान…!!
“ दिल के खूबसूरत हो आप ,
मन की सच्ची मूरत हो आप
तारीफ़ करू क्या आप की
हमारे कार्यक्रम की सूरत हो आप…!!
“ सरल व्यक्तित्व में हमको खुदाई नूर दीखता है ,
मधुर वाणी अगर सुनले सुकु भरपूर मिलता है
फरिस्ते थे कभी हमने सुना था बात सच निकली
हमे तो आप में भगवान् का दूत दीखता है….!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को स्वागत अभिनंदन शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये अतिथि स्वागत शायरी पसंद आये हो तो आप इन्हे Facebook, Whatsapp, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-