175+ Best Winning Quotes In Hindi | जीत के लिए शायरी | Victory Quotes

Winning Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों जीवन में जीत हार तो लगी रहती है पर जो अपने जी जान से मेहनत करता है वही विजय हो पता है पर हमे मेहनत तो करती ही रहनी चाहिए कभी न कभी जीत तो हमे मिलेगी ही आज हम उसी जीत पर कुछ बेहतरीन victory quotes in hindi, winning status in hindi, winner status in hindi अपने इस आर्टिकल में लेकर आये है जिन्हे आप आपने सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो

Winning Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

175+ Best Winning Quotes In Hindi | जीत के लिए शायरी | Victory Quotes

Winning Quotes In Hindi | जीत पर शायरी

“ विजय की खोज कभी बंद नहीं होती
हारने के बाद भी नहीं एवं जीतने की बाद
भी नहीं, क्यूंकि जीवन में एक बार
जीतना काफी नहीं होता…!!!

“ वो जीत ओर ज्यादा खूबसूरत
लगने लग जाती है
जब आप पहले हार चुके हो…!!

“ महान जीत, जो आज इतनी सरल प्रतीत होती है,
वो छोटी छोटी जीत की एक श्रृंखला का
परिणाम थी जिन पर किसी का ध्यान नहीं गया…!!!

“ मनुष्य की असली जीत
मानव बनकर ही रहने में हैं….!!

“ विजय केवल उन लोगों के लिए आती है
जो इसे पाने के लिए तैयार हैं,
और इसे पा लेते हैं….!!

“ विनर अपनी मेहनत में मगन होता है
वह दुनिया से काफी अलग होता है…!!

“ असफल व्यक्ति प्रयास करने
के लिए अनुकूल स्तिथि का इंतज़ार करता है
वहीँ एक विजेता सबसे मुश्किल
परिस्तिथियों में भी प्रयास करने का
एक अवसर नहीं जाने देता है…!!

“ अपनी असफलताओं से शर्मिंदा ना हों,
उनसे सीखें और फिर से शुरुआत करें….!!

“ बड़े लक्ष्य रकने वाला व्यक्ति
हो सकता है कभी जीत न पाए
पर वह कभी पूर्णता हारता नहीं है…!!

“ अगर हौसले बुलंद हो तो दुनिया की
कोई भी ताकत तुम्हे
जीतने से नहीं रोख सकती….!!

जीत की शायरी

“ विजय होने वाले व्यक्ति के पास कोई दिव्या
शक्ति नहीं होती, परन्तु होता है तो वह है
दिव्या संकल्प जिसे कोई भी
संघर्ष कर के प्राप्त कर सकता है…!!

“ जब जीतने का
लक्ष्य तय किया है
तो परिश्रम हंस कर कबूल है…!!

“ जिस दिन हर व्यक्ति यह समझ जाएगा
की हार से कितना सीखने को मिलता है
हर व्यक्ति के भीतर से हार का डर निकल जाएगा…!!

“ निडर व्यक्ति ज्यादा जीतता है,
क्यूंकि उसे हार से
डर नहीं लगता है…!!

“ मानव यदि अपनी कमियों में
सुधार करता चला जाएगा,
तो उसे रोकने का साहस
किसी मुसीबत के पास नहीं होगा…!!

“ अपने जीवन में वही जीतता है जो
मुसीबतों के आगे
घुटने टेकना नहीं जानता…!!!

“ कुछ बड़े मौके हमें जिंदगी में केवल एक
बार मिलते हैं, उन्हें खो देने के बाद हम वैसे
मौके बार-बार नहीं पा सकते हैं….!!

“ जीतने वाला कभी यह
नहीं सोचता कि
यह लोग क्या कहेंगे….!!!!

“ विजय प्राप्त करने के बस दो तरीके है
एक या तो अपनी ताक़त को पहचान लीजिए
अथवा दूसरा अपनी कमज़ोरियों पर
मेहनत कर उन्हें अपनी ताक़त बना लीजिए…!!

“ जीतता वहीं है जो हर हाल
को गुलाम बना लेता है….!!

winning shayari in hindi

“ यदि मनुष्य सीखना चाहे तो उसकी
प्रत्येक भूल उसे कुछ
न कुछ सिखा देती है…!!

“ जीत के लिए आत्मविश्वास
का होना बहुत जरूरी हैं….!!

“ असफ़लता अनाथ होती हैं
परन्तु सफ़लता के बहुत
सारे रिश्तेदार होते हैं…..!!

“ वही जीत अच्छी और सच्ची होती हैं
जो व्यक्ति, समाज और
देश के लिए हितकर हो….!!

“ बार बार गिरने पर भी उठ जाना
और दोबारा कोशिश
करना ही असली जीत है…!!

“ जीतने का असली मजा तब आता है
जब दूसरे लोग आपको
हारा हुआ मान चुके हो…!!!

“ आप आलस्य एवं निर्भरता
के साथ कभी विजय
प्राप्त नहीं कर सकते हैं…!!

“ मानव यदि अपनी कमियों में
सुधार करता चला जाएगा,
तो उसे रोकने का साहस
किसी मुसीबत के पास नहीं होगा…!!!

“ वक़्त की कमी के कारण कोई नहीं हारता,
क्यूंकि ईश्वर ने सभी को 24 घंटे ही दिए हैं
कमी होती है तो वह है दृढ संकल्प की होती है…!!

“ जीतने में वक्त लगता है
पर हाथ मै भी बहुत कुछ मिलता है…!!

jeet ki shayari

“ आप हर खेल-खेल सकते हैं
पर हर खेल में विजय नहीं प्राप्त
कर सकते क्यूंकि, एक मानव
कुछ भी कर सकता है
पर सब कुछ नहीं कर सकता है…!!

“ बिना किसी की सहायता
और मार्गदर्शन के,
अकेले अपने दम पर विजेता
बनना सच में कठिन होता है…..!!

“ आंसुओं से भरी आँखों से
भी सपने देखना मत छोड़ो
मुश्किलें आए तब भी
आगे बढ़ना मत छोड़ो….!!

“ एक व्यक्ति की मेहनत केवल
एक ही स्तिथि में व्यर्थ जाती है,
और वह स्तिथि है
अपनी पराजय को स्वीकार कर…!!

“ संघर्ष के चरणों को स्पर्श
किये बिना आपके मस्तक
पर बिजय तिलक
कभी नहीं बिराज पाएगा…!!

““ चुनौतियों को स्वीकार करें
ताकि आप जीत की भावना
को महसूस कर सकें…!!!

“ जीत मीलों में नहीं बल्कि
इंच में जीती जाती है
थोड़ा थोड़ा जीतो, अपने फैसले पर
अडिग रहो और बाद में, थोड़ा और जीतो…!!

“ भगवान जो करना था वह पहले से ही
सब कुछ कर चुका है। गेंद अब आपके
पाले(Court) में है। यदि आप विजय हासिल
करना चाहते हैं, यदि आप ज्ञान चाहते हैं,
यदि आप समृद्ध और स्वस्थ होना चाहते हैं,
तो आपको ध्यान और विश्वास से भी
आगे बढ़कर अधिक काम करना होगा….!!

“ उस व्यक्ति के लिए जीत हमेशा
संभव है जो हार मानने से इनकार करता है…!!

“ संतोष आपकी कोशिश में निहित है,
प्राप्ति में नहीं,
पूर्ण प्रयास पूर्ण विजय है…!!

जीत की बधाई शायरी

“ जीत का अधिकार देने के लिए,
खूनी गोलियां नहीं, बल्कि
शांतिपूर्ण मतपत्र ही आवश्यक हैं…!!

“ मैं उसे बहादुर मानता हूं जो मन पर काबू पाता है,
उसे नही जो अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है;
सबसे कठिन जीत स्वयं पर विजय हासिल करना है…!!

“ विजय के एक हजार पिता हैं,
लेकिन हार एक अनाथ है…!!

“ पहली और सबसे बड़ी
जीत खुद को जीतना है…!!

“ वो जीत बहुत अधिक सार्थक हो जाती है
जब यह सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं,
बल्कि कई व्यक्तियों की संयुक्त
उपलब्धियों से आती है…!!

“ कामयाबी पानी है,तो अपनी
गलतियों को स्वीकार करके
उसी से प्रेरणा लेकर
बडी जीत हासिल करो..!!

“ विजय हासिल करनी है
तो दुनिया की नजर में नहीं
खुद की नजर में सर्वश्रेष्ठ बनो…!!!

“ एक बार ठान लो कि आपको जीतना है
तो फिर आपको कोई नहीं हरा पाएगा
जिंदगी की हर रेस में आप
जीत हासिल कर पाओगे…!!

“ अगर आप अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं
तो असफल लोगों के साथ रहे
और यदि आप जीतकर ऊंचाइयों
को छूना चाहते हैं
तो सफल लोगों की संगति करें…!!

“ कभी भी तकदीर की दी हुई न भीख ले,
हार जीत हैं, यदि हम इससे कुछ सीख ले….!!

तैयारी जीत की शायरी

“ सिर्फ बुजदिल ही
अपने किस्मत को कोसता हैं,
पैर न होने से नही,
सोच से आदमी अपंग होता हैं….!!

“ निश्चित जीत कायर
को भी वीर बना देती है,
अनिश्चित जीत ही वीर
की परीक्षा लेती हैं….!!!

“ जो धैर्य रखकर कर्म करते है
उनकी मेहनत नहीं बेकार होगी,
जिंदगी में संघर्ष ही संघर्ष है,
कभी जीत तो कभी हार होगी…!!!

“ मुश्किलें तेरे आत्मविश्वास को आजमाती हैं,
स्वप्न के पर्दे निगाहों से हटाती हैं,
हौसला मत हार गिर कर ऐ मेरे दोस्त,
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं….!!

“ किस्मत तेरी दासी हैं
यदि परिश्रम तेरा सच्चा हैं,
नियत भी साथ देगा
और जीत भी तेरा पक्का हैं….!!

“ मानो या ना मानो पर यही रीत है,
तुम्हारे हर डर के आगे ही जीत है….!!!

“ कर्म हमे जीत और हार देता है,
इंसान हर मुसीबत को मात देता है….!!

“ मैदान में उतरने से पहले
हार का डर सताने लगे,
वो जिंदगी में क्या जीतेगा
जो चुनौती से घबराने लगे….!!!

“ खामोशियाँ भी शोर करती है,
अगर इरादों में दम हो,
जीतता भी वहीं है
जिसे हारने का गम ना हो…!!

“ हार कर भी वो हारते नहीं,
जो हृदय के उत्साह को मारते नहीं,
जीत उनकी निश्चित होती है
जो मुसीबत से डरना जानते नहीं…!!!

Winning quotes in hindi for instagram

“ तुझे दुश्मन को डरा कर दिखाना है,
तुझे हारना नहीं, हरा कर दिखाना है,
जिंदगी में जीत की ऐसी आदत पड़े
कि हौसलों से कुछ बड़ा कर दिखाना है….!!

“ जिंदगी के दौड़ में
कभी शामिल नहीं हुआ मैं,
शायद इसलिए जीतने
के काबिल नहीं हुआ मैं….!!!

“ इंसान हारना कहाँ जानता है,
वो हार से हार कब मानता है….!!

“ जीत हासिल करने के लिए सबसे पहली
जगह हमारे अपने दिमाग में है।
अगर आपको नहीं लगता कि आप सफल
हो सकते हैं, तो आप कभी सफल नहीं होंगे…!!

“ जो हार कर भी मुस्कुरा देते है,
वही जीत कर दुनिया को दिखा देते है….!!

“ विजय, जीत या हार से परिभाषित नहीं होती है
यह आपकी कोशिश द्वारा परिभाषित है
अगर आप सच में कह सकते हैं कि, ‘
मैंने जो कुछ भी किया सबसे अच्छा किया,
मैंने वह सब कुछ दिया जो मेरे पास था,’
तो आप विजेता हैं…!!!

“ जो जीतेगा वो सौ बार गिरेगा
पर फिर भी वो एक बार
और उठ कर बोलेगा “मैं खेलेगा…!!

“ आपकी जीत किसी कोने
पर आपके आसपास ही है।
इसलिए कभी हार मत मानो…!!

“ एक विजेता दोबारा हार जाता ,है
अगर वह अभ्यास करना छोड़ देता है…!!

“ आप हर विजेता का इतिहास
उठा कर देख सकते हैं
उसकी हार का अंक उसकी
जीत से हमेशा ज्यादा होगा…!!

quotes on winners

“ आप आलस्य एवं निर्भरता के साथ
कभी विजय प्राप्त नहीं कर सकते हैं…!!

“ जीत और मुश्किल दोनों
ही बेहतरीन लोगो के
हिस्से में ही आती हैं क्योंकि
वही इसे बेहतर तरीके
से अंजाम दे सकते हैं….!!

“ हम बेहतर तभी बनते हैं
जब हम खुद पर बेहतर सुधार करते हैं….!!!

“ आप हर खेल-खेल सकते हैं
पर हर खेल में विजय
नहीं प्राप्त कर सकते क्यूंकि,
एक मानव कुछ भी कर सकता है
पर सब कुछ नहीं कर सकता है…!!

“ विश्वविजेता बनने की चाह
ने कई लोगों को हैवान बनाया है….!!

“ लोगो को हारने पर
सीख तो नामंजूर होती
पर जितने की खुशी वह
सदैव लेना पसंद करते है…!!

“ विजेता कभी नहीं छोड़ते और
छोड़ने वाले कभी नहीं जीतते…!!

“ जिन लोगों पर शुरुआत में
पूरी दुनिया हंसती है,
बाद में वे लोग
ऐतिहासिक सफलता पाते हैं….!!

“ मेहनत इतनी खामोशी से
करो कि, सफलता शोर मचा दे…!!

“ अपने बल पर सफलता
हाँसिल करना आसान नहीं होता
मुश्किलों को हराए बिना
कोई मंजिल को नहीं छूता….!!!

winner quotes in hindi

“ असली हीरो वहीं होता है
जो हर समस्या से लड़कर जीतता है…!!

“ जीत निश्चित हो तो कायर भी
लड़ सकते हैं, बहादुर वो कहलाते हैं
जो हार निश्चित होने पर भी
मैदान नही छोड़ते हैं….!!

“ अपनी हुनर को बेहतर करना
जीतने का सबसे आसान तरीका हैं….!!!

“ गिरने पर भी बार बार उठ
जाना और दुबारा कोशिश
करना ही असली जीत हैं….!!

“ विनर हमेशा जीतने की जिद
रखते हैं और वह जीतते भी हैं…!!

“ अपनी ताकत पहचान कर
अपने कार्यक्षेत्र का चुनाव करने वाले लोग,
दूसरों की तुलना में आसानी से विजेता बनते हैं….!!!

“ मेहनत कर कोशिश कर
जीतेगा बहुत तगड़ा जीतेगा…!!

“ अगर हमे जीतना है
तो हमे हार को अपमान की
तरह नहीं अपितु सीख की
तरह लेना प्रारम्भ करना होगा…!!!

“ होड़ भरी दुनिया में मुझे जीत की चाह
रखने वाले मुसाफिर अधिक मालूम पड़ते है…!!

“ विजेता कुछ अलग
चीज़ें नहीं करते हैं,
वह बस चीज़ों को
अलग तरह से करते हैं…!!

winning motivational quotes

“ ऐसा नहीं है की विजेता कभी
किसी खेल में पराजय का सामना नहीं
करते परन्तु फ़र्क़ सिर्फ इतना है
की वह उस खेल को दोबारा
खेलने में संकोच नहीं करते हैं…!!

“ यदि हार को हराना तो अपने अंदर
बैठे उस हार के डर को मिटाना होगा…!!

“ विजेता वे लोग हैं
जिन्होंने उन अवसरों को छोड़ना
अस्वीकार कर दिया जिन्हें
हारने वाले रूकावटें समझकर छोड़ चुके थे…!!

“ तुम्हारी आज की मेहनत तुम्हे
कल जीत के मार्ग पर ले जाएगी…!!

“ आपकी आज की मेहनत
आपको कल जीत की
राह पर ले जाएगी….!!

“ वही जीत अच्छी और
सच्ची होती हैं जो व्यक्ति,
समाज और देश के लिए हितकर हो….!!

“ संतोष आपकी कोशिश में निहित है,
प्राप्ति में नहीं, पूर्ण प्रयास पूर्ण विजय है….!!!

“ भाग्य को और दूसरों
को दोष क्यों देना जब
सपने हमारे हैं तो कोशिशें
भी हमारी होनी चाहिए…!!

” जीत उसी को मिलती है जो अपने
मन में सिर्फ जीत का ख्याल रखते हैं…!!

“ जीत के विजयरथ पर सवार
होने के लिए पहले पैदल एड़ियां
रगड़ कर संघर्ष करना पड़ता है….!!

Victory shayari for friend

“ जीतने का असली मजा तब आता हैं
जब दूसरो ने अपने मन
में आपको हारा मान लिया हो….!!

“ वक़्त की कमी के कारण कोई नहीं हारता,
क्यूंकि ईश्वर ने सभी को 24 घंटे ही दिए हैं कमी
होती है तो वह है दृढ संकल्प की होती है…!!

“ विजेता बनने के लिए
व्यवहार, सोच, कार्यशैली
आदि सभी कुछ
सकारात्मक बनाना पड़ता है….!!!

“ ऐसा नहीं है की विजेता
कभी किसी खेल में पराजय
का सामना नहीं करते
परन्तु फ़र्क़ सिर्फ इतना है
की वह उस खेल को दोबारा
खेलने में संकोच नहीं करते हैं….!!!

“ असली विजेता पहले खेल
जीतने की ख्वाहिश नहीं करता
अपितु खेल को समझने की कोशिश करता है…!!!

“ असफ़लता अनाथ होती हैं परन्तु
सफ़लता के बहुत
सारे रिश्तेदार होते हैं….!!

“ जीतने वाला संभावनाओं को तलाशता है
और कायर समस्या देखकर भागता है…!!

“ विजय और मुश्किल दोनों ही
बेहतरीन लोगों के पास आती है
क्योंकि वो ही इन्हें बेहतर
तरीके से अंजाम दे सकते हैं..!!

“ जब पूरी दुनिया तुम्हें कमजोर
समझे, तब तुम्हारा जीतना
और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है…!!

“ हारना तब जरूरी हो जाता है
जब लड़ाई अपने से हो,
और जितना तब जरूरी हो
जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो…!!

Victory shayari for instagram

“ डर हर इंसान को लगता है
लेकिन जो डर से आगे
निकल गया वह जीत गया…!!

“ कामयाबी की राह पर जीत
या हार तो मिलती रहती है
लेकिन डरना नहीं, आगे बढ़ते रहना है…!!

“ अगर आप अपने डर पर
काबू पा लोगे तो इस दुनिया को जीत लोगे…!!

“ सारे विजेताओं को सम्मान
की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए.
क्योंकि कुछ की जीत
बेईमानी के कारण होती है….!!

“ परिश्रम करने से कभी ना कतराए
अगर जीत का इरादा ठान लिया हैं तो…!!

‘“ वह व्यक्ति जिसके भीतर से
जीतने का जज़्बा ख़त्म हो गया
हो उसे उस कार्य से संन्यास ले लेना चाहिए…!!

“ जीतना मुमकिन है अगर
जीतने की ज्वाला अपने अंदर है…!!!

“ जब आप हार को दिल पर लेना
छोड़ कर उस से मिली सीख को
दिमाग पर लेंगे तो आपकी
आँखों को विजय मार्ग दिखने लग जाएगा…!!

“ निडर व्यक्ति ज्यादा जीतता है,
क्यूंकि उसे हार से डर नहीं लगता है..!!

“ विजयी योद्धा पहले मन में जीतते हैं
और फिर युद्ध में जाते हैं,
जबकि पराजित योद्धा पहले युद्ध में जाते
हैं और फिर जीतना चाहते हैं…!!

सच्चाई की जीत स्टेटस

“ विजय उसी को मिलती है
जो दृढ़ता से टिका रहता है…!!

“ विजय उन लोगों की होती है
जो इसमें सबसे अधिक विश्वास करते हैं
और इसमें सबसे लंबे समय
तक विश्वास करते हैं…!!

“ हमारी अंदरूनी विजय
एक दैनिक संघर्ष है
मजबूत बनो और हार मत मानो…!!

“ आपकी क़िस्मत आपको एक
बार विजय बना सकती है,
पर आपकी मेहनत
आपको अजर बना देगी…!!

“ जीतने की जिद है अपने
अंदर तो सब कुछ जीतना
आसान है साहब…!!!

“ अतीत के ग़ुलाम नहीं
बल्कि भविष्य के निर्माता बनो…!!

“ जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो….!!

“ दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते,
कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते,
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते….!!!

“ जीत के लिए जूनून चाहिए,
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए….!!

“ जितना कोशिश करते है
जीत उतने ही करीब आती है..!!!!

you will win quotes

“ जीत एक अच्छी शिक्षक नहीं होती
क्यूंकि वह व्यक्ति को घमंडी बना देती है
वही हार सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है
क्यूंकि वह आपको हमेशा
सीखते रहने की सीख देता है…!!!

“ अगर आपके हौसले बुलंद हैं तो विश्व
की कोई शक्ति आपको जीतने से नहीं रोक सकती…!!!

“ आज हारे तो कल जरूर जीतेंगे,
हिम्मत रखिये, इस उम्र में
नाम जरूर कमाएंगे…!!!!

““ एक सपने के टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के
हौसले को ज़िंदगी कहते हैं…!!!

“ सफलता का आधार है
सकारात्मक सोच
और निरंतर प्रयास…!!

“ परिवर्तन से डरना और संघर्ष से
कतराना मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है…!!!

“ कामयाब होने के लिए
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं
जब हम कामयाब होने लगते हैं…!!!

“ जीत और मुश्किल दोनों ही
बेहतरीन लोगो के हिस्से में ही आती हैं
क्योंकि वही इसे बेहतर
तरीके से अंजाम दे सकते हैं…!!!

“ मनुष्य की असली जीत
मानव बनकर ही रहने में हैं…!!

“ कठिनाईयां और जीत एक दुसरे के पूरक हैं
जहाँ पर कठिनाई होगी वही जीत
होगा और जहाँ जीत होगा वही कठिनाई होगी….!!

जीत के लिए जुनून चाहिए शायरी

“ विजेताओं के भीतर एक समानता होती है,
वह जीतने से पहले सौ बार हारते हैं
परन्तु एक सौ एक वि बार फिर प्रयास करते हैं..!!

“ खेल को जीतना ज़रूरी है
इसमें कोई शक नहीं है पर
खेल जीतने के लिए खेल
को सीखना उस से भी ज्यादा ज़रूरी है..!!

“ सफलता के रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती
सफलता के रास्ते पर चलते रहने की होती है
एवं जो निरनतर चलने में सफल हो जाता है
वह एक दिन निश्चित ही सफल हो जाता है..!!

“ एक पराजय के बाद एक और
प्रयास करने वाला व्यक्ति एक
दिन ज़रूर जीत जाता है..!!

“ जीत एक सकारात्मक सोच हैं
जो लक्ष्य को पाने में मदत करता हैं….!!

“ हारने में कोई परेशानी नहीं क्यूंकि
आपकी हार को बस आपके आस-पास
के लोग देख पाएंगे परन्तु जब आप
एक दिन जीतेंगे तो साऱी दुनिया
आपको देखती रह जाएगी..!!!

“ मुसीबत जितनी बड़ी होगी,
जीत भी उतना ही बड़ा होगा…!!

“ जिस व्यक्ति ने अपने मन को
नियंत्रित कर लिया, उसने
जीवन का आधा युद्ध जीत लिया…!!

“ वही जीत, बड़ी जीत होती हैं
जो आने वाले पीढ़ियों को प्रेरणा देती हैं…!!

“ जब दुनिया तुम्हे कमज़ोर
समझे तो तुम्हारा जीतना
बहुत जरूरी हो जाता हैं…!!

hindi quotes on victory

“ जीत हमें ख़ुशी देती हैं
और हार हमें ज्ञान देता हैं
इसलिए जीत और हार दोनों
में ही व्यक्ति का फायदा हैं…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को win quotes in hindi पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये जीत स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो साथ ही आप आपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

175+ Best Winning Quotes In Hindi | जीत के लिए शायरी | Victory Quotes

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: