Yaadein Quotes In Hindi – तो क्या हल है आप सब का स्वागत है दोस्तों यादे ऐसी चीज़ होती है जो बक्त के साथ साथ बढ़ती जाती है जिस इंसान को हम उतना चाहते है उसकी उतनी ही याद हमे आती है उस इंसान से जुडी हुई कोई भी चीज़ जब हमारे सामने आती है तो हमे उसकी याद आने लगती है इसी को ध्यान में रख कर हम आपके लिए अपने इस पोस्ट में आप सब के लिए कुछ बेहतरीन अनमोल यादें शायरी लेकर आये है उम्मीद है आपको हमारी ये शायरिया पसंद आयेगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Yaadein Quotes In Hindi | कुछ पुरानी यादें शायरी
“ जिंदगी में यह हुनर होना भी जरूरी है
आंसुओं को छुपाए रखना भी जरूरी है
अगर किसी की याद में छलक जाते हैं तो
यादों को दबा के रखना भी जरूरी है…!!
“ पता अब तक
नहीं बदला हमारा,
वही घर है वही क़िस्सा हमारा…!!
“ तुम साथ नहीं मेरे तो क्या हुआ
तुम्हारी यादें तो मेरे साथ है
माना कि तुम्हारी मोहब्बत
अधूरी थी तो क्या हुआ
तुम्हारी यादें तो पूरी मेरे साथ है…!!!
“ सफ़र का पता नहीं चलता साहब,
बस वो रास्ता घर का होना चाहिए…!!
“ छोटी उम्र में भी अपने
पैरो पर खड़े हो जाते है,
जिम्मेदारियाँ हो सर
पर तो बच्चे बड़े हो जाते है…!!
“ बदला है वक्त बदली सी कहानी है
संग मेरे तेरे हसिन पलो कि यांदें पुरानी है
मत लगाओ मेरे ज्खमो पर महरम मेरे यारो
बस उसकी ये आखरी तो निशानी है…!!
“ भूले से भी ना तोड़ना
किसी का घर कभी,
क्योंकि इस पाप की
सजा जरुर मिलती है…!!
“ तन्हाई को घर से रुख़सत कर तो दो,
सोचो किस के
घर जायेगी तन्हाई…!!
“ जो चलना भी नही जानते थें,
आज घर की जिम्मेदारियों
ने दौड़ना सिखा दिया…!!
“ वो आए घर में हमारे खुदा की कुदरत हैं,
कभी हम उनको
कभी अपने घर को देखते हैं…!!
दोस्तों की यादें शायरी दो लाइन
“ अपने ही घर से झांकने को डरता हूँ,
उधार की मुसीबतें
दरीचों तक लाया हूँ….!!
“ हम ने घर की
सलामती के लिए,
ख़ुद को घर से निकाल रक्खा है…!!
“ तुझसे दूर रहकर कैसा हूं मैं
यह तो तू ना पूछ भूल जाऊं मैं तुझे
मुझ से यह उम्मीद ना रख
यादों में तेरी जी रहा हूं अब
बस इन्हीं यादों के सहारे
जिंदगी भी काट लूंगा…!!
“ आंखें बंद करने से
तुम दीखना तो बंद हो जाते हो
लेकिन उन यादों का क्या करूं
जिसमें तुम हर पल नजर आते हो…!!
“ बारिश की बूंदे जब भी आती है,
मौसम सुहाना तो कर जाती है,
लेकिन साथ ही साथ,
तेरी यादें भी लेकर आती हैं,
बारिश आते ही हम तेरी,
यादों में भी भीग जाते हैं…!!
“ तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते,
इसलिए तो तुम्हे
हम नजर नहीं आते…!!
“ आदमी होता है
माहौल से अच्छा या बुरा,
जानवर घर में रखे
जाएं तो इन्सान से हैं…!!
“ कल जाने कैसे होंगे कहाँ होंगे घर के लोग,
आँखों में एक बार भरा घर समेट लूँ…!!
“ दूर होके भी जो हमेशा पास होती है,
वो एक फॅमिली है
जो सभी की ख़ास होती है…!!
“ यूं तो अकेलेपन से कोई डर नहीं मुझे…
लेकिन जब यादें चारों तरफ से घेर लेती है…
तो जीना मुश्किल हो जाता है…!!
purani yaadein quotes in hindi
“ अब तो जब भी मिलते हैं ऐसा लगता है कि
वक्त कुछ “खामोश” सा हो गया है
कहने को बातें तो हजारों होती है
लेकिन सारी बातें “यादों” में छुपी रहती है…!!
“ ए दिले नादान
तू मत कर याद उन्हें
तेरे याद करने से उन्हें
कोई फर्क नहीं पड़ता
वह बड़े लोग हैं अपनी फुर्सत में
याद करते हैं…!!!
“ अब तो बस तन्हाई है
और तेरी यादें साथ है
कीससे तेरी बातें करें हम
इन तन्हा रातों में
चांद में तुझे देख कर
तेरी यादों में जी लिया करते हैं…!!
“ जब याद तेरी आती है
तो मन भारी सा हो जाता है
दिल और दिमाग कुछ काम नहीं कर पाते
बस पड़े रहने का मन करता है…!
“ याद तुम्हें जब मेरी आएगी
रो रो कर तुम्हें तड़पाएगी
चाहे कितनी ही कोशिश कर लो
मुझे भूल जाने की लेकिन
याद रखना तुम भूल नहीं पाओगी…!!
“ सोचता तो हर बार हूं कि
तुम्हें याद ना करूं
लेकिन इसी याद ना करने की
बात में भी तो तुम्हारी याद ही आ जाती है…!!
“ जब मैं एक मुद्दत
बाद शहर से घर आता हूँ,
मैं अपनों के बीच
में खुद को पराया पाता हूँ…!!
“ जो अपने पिता के
पैरो को छूता है,
वो कभी गरीब
नहीं होता मेरे दोस्त…!!
“ हजारों मकान तलाश
किये कोई ऐसा शहर न मिला,
महल मिले पर अपने
माँ-बाप के जैसा घर ना मिला…!!
“ तूने मुझ से भले ही रिश्ता
तोड़ दिया हो लेकिन
तेरी यादों का अटूट रिश्ता
अभी भी दिल से बना हुआ है
माना की बातें अब हमारी हो नहीं पाती
लेकिन खयालों से तेरा रिश्ता भी नहीं बना हुआ है….!!!
खूबसूरत यादें शायरी
“ काश मेरा घर तेरे घर के सामने होता,
मोहब्बत न सही दीदार तो होता…!!
“ मुझे ख़बर थी मेरा
इन्तजार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं
उम्र भर सफ़र में रहा…!!
“ दिल मे घर करके बैठे
है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब,
कागज पे उतार मै
वो सारे मेहमान ले आऊँ…!!
“ किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है…!!
“ दीवार क्या गिरी मेरे
कच्चे मकान की फ़राज़,
लोगों ने मेरे घर से
रास्ते बना लिए…!!
“ हमें यादों से मोहब्बत हैं,
यहां तक कि बुरी मोहब्बत भी
क्योंकि यादें हमें बनाती हैं जो हम हैं,
और इसके अलावा हमें याद दिलाती हैं
कि फिर से हम वही गलतियां न करें…!!
“ इस कदर अनजान बनकर
उन्होंने मुझे गैरों की तरह देखा
ऐसा लग रहा था कि
उसे याद ही नहीं कि
उसने कभी मुझसे मोहब्बत की थी…!!
“ जब लाइफ की सब
होप्स डूब रही हो पानी में,
फॅमिली की नाव कही
आस पास ही मिलेगी…!!
“ तेरे घर का पता तो जानता हूँ मैं,
पर वहाँ जाता नहीं,
क्योंकि डरता हूँ कि,
कहीं तू मुझसे रूठ न जाए…!!
“ एक खुशल परिवार का निर्माण,
उस परिवार में रह रहे
उसके सदस्य ही कर सकते है…!!
shayari on yaadein
“ काश कि थोडी वफा तुमने भी निभा दी होती
तो आज जिन्दगी मेरी भी पुरी होती
अब तू नहीं तेरी यादें है
और जिंदगी तन्हा अधूरी है…!!
“ उनको लगता है कि
हम उन्हें भूल चुके हैं
मगर यह तो मेरा दिल ही जानता है
कि आज भी उसकी यादों में
हम हर पल खोए रहते हैं…!!
“ चलती फिरती आँखों
से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं
देखी है माँ देखी है…!!
“ माँ पहले आँसू आते थे
तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो
और आँसू निकल आते है…!!
“ वो शाख है न फूल
अगर तितलियाँ न हो,
वो घर भी कोई घर है
जहाँ बच्चियाँ न हो…!!
“ थक चूका हूँ मेहमान
की तरह घर आते-आते,
बेघर हो गये है हम
चंद रूपये कमाते-कमाते…!!
“ वो कौन है दुनिया में जिसे गम नहीं होता,
किस घर में ख़ुशी होती है
मातम नहीं होता…!!
“ सूना-सूना सा मुझे घर लगता है,
माँ नहीं होती है
तो बहुत डर लगता है…!!
“ मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना…!!
“ आईना देख कर तसल्ली हुई,
हमको इस घर में
जानता है कोई…!!
यादें शायरी 2 लाइन
“ अपने घर के लोग अगर दुश्मनी करें,
किस आसरे पे यारों
बसर जिन्दगी करें…!!
“ अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है…!!
“ सब का ख़ुशी से फ़ासला एक कदम है,
हर घर में बस एक ही कमरा कम है…!!
“ दोस्ती कब और किस से
हो जाएँ अंदाजा नहीं होता है,
दिल एक ऐसा घर है
जिस में दरवाजा नहीं होता है…!!
“ अक्सर हम कीमती पलों
का मूल्य नहीं जान पाते,
मगर एहसास तब होता है
जब ये पल यादें बन जाती हैं
उस पल को अच्छे से जीयें,
उस पल का जाने का इंतज़ार न करें…!!
“ मिरे ख़ुदा मुझे इतना तो मो तबर कर दे,
मैं जिस मकान में रहता हूँ
उस को घर कर दे…!!
“ यूं जो बिछड़ गए तुम हमसे
तेरी यादों को लफ्जो में सजा रहे
किस्मत कि बेरुखी तो देख ज़रा
जो बाते तुजसे करनी थी
वो जमाने को बता रहे…!
“ घर आ कर बहुत रोये माँ-बाप अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते नहीं थे मेले में…!!
“ यादों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है
की उन यादों को कैसे यादगार बनाना है,
ये आपके ऊपर निर्धारित है
सावधान रहिये आप किसके साथ
यादें बनाने जा रहे हैं।
क्यूंकि ये यादें दूर तक रहेंगी…!!
“ लोग टूट जाते है
एक घर बनाने में,
तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में…!!
teri yaadein quotes in hindi
“ बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा…!!
“ उस को रूखसत तो
किया था मुझे मालूम न था,
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला…!!
“ गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया….!!
“ काश मेरा घर तेरे घर के बराबर होता,
तू ना आती तेरी आवाज़ तो आती…!!
“ घर की तामीर तसव्वुर ही में हो सकती है,
अपने नक़्शे के मुताबिक़
ये ज़मीं कुछ कम है…!!
“ अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको क्योंकी
हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं….!!
“ ऐ दोस्तों, तुमसे हर दिन मिलते जरूर,
जिम्मेदारियाँ खींच लाई है हमें घर से दूर…!!
“ घर जाकर जब बच्चों
को खाना खिलाया होगा,
बच्चों को क्या मालूम
बाप ने किस हाल में कमाया होगा…!!
“ कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए…!!
“ कब आओगे ये घर ने
मुझ से चलते वक्त पूछा था,
यहीं आवाज अब तक
गूंजती है मेरे कानों में…!!
yaad shayari 2 lines
“ चले हैं घर से तो धूप
से भी जूझना होगा,
सफ़र मे हर जगह
घने बरगद नही मिलते…!
“ कैफ़’ परदेस में मत
याद करो अपना मकाँ,
अब के बारिश ने
उसे तोड़ गिराया होगा…!!!
“ अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है…!!
“ अजब अंदाज से ये घर गिरा है,
मिरा मलबा मिरे ऊपर गिरा है…!!
“ कितना खौफ होता है
शाम के अंधेरों में,
पूछ उन परिंदों से
जिनके घर नहीं होते…!!
“ जिंदगी की उलझनों
में हम खो गए,
दोस्त शायद हम बड़े हो गए…!
“ तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद…!!
“ मैं जब सादी सुधा नही था
तब जादा यारो से दूर था,
जब से हुआ विवाह है
यादो ने बनाया मुझे अपना यार है…!!
“ घर जाने की ख़ुशी
अलग हीं होती है,
घर जैसी जगह और
‘कहीं’ नहीं होती है….!
“ बीते हुए वक्त की सारी बातें
बस यादें बनकर दिलों में रह जाती है।
चाहे कितना भी बुलाएं बीते लम्हों को
वह लम्हे लौटकर फिर कहां आते हैं
बस यादें रह जाती है….!!
बचपन की यादें स्टेटस
“ घर से दूर रहने का
‘दर्द’ ना पूछो क्या होता है,
तन भले कहीं और हो,
लेकिन दिल वहीं होता है…!
“ बचपन की यादें मिटाकर,
बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया,
हालात ही कुछ ऐसे हुए की
बच्चे से बड़ा बना दिया…!!
“ इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा….!!!
“ बहुत आसान है
जमीन पे घर खड़ा कर लेना,
जिन्दगी गुजर जाती है
दिल में घर बनाने के लिए…!!
“ गर्मी बहुत थी दोस्तो अपने भी खुन में,
घर की जिम्मेदारियो
ने झुकना सिखा दिया..!!
“ जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता…..!!
“ तेरा साथ छूटा है
सँभलने में वक्त तो लगेगा,
हर चीज इश्क़ तो
नहीं जो एक पल में हो जाये…!
“ परिवार की अहमियत
तब समझ में आती है,
जब दूर शहर में घर की यादें सताती है…!!
“ माना कि तुमसे मुलाकात नहीं
हो पाती है लेकिन
तुम्हें यूं ही भुला दे वैसे हम नहीं
तुमसे दूर है तो क्या सनम
तुम्हारी यादों में मुलाकात हो,
यह भी कुछ कम तो नहीं…!!
“ मेहमान की तरह
घर से आते-जाते,
बेघर हो गये है हम कमाते-कमाते…!!
yaadon ki shayari
“ बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से….!!
“ चल दूर कहीं एक घर बनाते है,
दुनिया से अलग
इक दुनिया बसाते है…!!
“ जब कभी जिक्र मोहब्बत का हो तो
तुम्हारी याद ना आए
सनम बनकर दिल तोड़ा है तुमने मेरा
तो क्या होठों पर शिकवा ना आए…!!
“ जिन्दगी ऐसा भी वक्त लाती है,
घर जाने के लिए
भी झूठ बुलवाती है..!!!
“ तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं…!!
“ फुरसतों की गर्म चादर लपेटे बैठा है,
घर मेरे बचपन
की यादें समेटे बैठा है…!
“ अपने ही हाथों अपना
घर जला रहे है वो लोग,
लोगों के दिलों में नफरत
बढ़ा रहे है जो लोग…!!
“ ना वो आ पाते हैं
ना हम उनके पास जा पाते हैं
दर्दे दिल का हाल क्या सुनाएं यारों
खोए हुए हैं उनकी यादों में कुछ इस तरह की
बस उन्हें याद किए हम जाते हैं…!!
“ गलतियाँ करने से मैं
अब घबराने लगा हूँ,
जिम्मेदारियाँ घर की
मैं जब से उठाने लगा हूँ…!!
“ अपना गम ले कर
कहीं और न जाया जाएँ,
घर में बिखरी हुई
चीजों को सजाया जाएँ…!!
old memories quotes in hindi
“ जिंदगी में कभी कभी तलाश खत्म हो जाती है,
उम्मीदें खत्म हो जाती है, अहसास खत्म हो जाते हैं,
अगर जहन में कुछ रह जाता है तो,
वो सिर्फ यादें ही हैं जो रह जाती है…!!
“ कभी दिमाग कभी
दिल कभी नजर में रहो,
ये सब तुम्हारे ही घर है
किसी भी घर में रहो…!!
“ मेरी धुंधली शामें मुझ से मुंह मोड़ती हैं
मेरी पुरानी यादे मुझ से नाता तोड़ती हैं
अब तुझ से क्या बताऊँ ये तन्हा रातें
मेरा कत्ल करने को दौड़ती हैं…!!
“ मुमकिन है हमें माँ-बाप
भी पहचान न पायें,
बचपन में ही हम घर कमाने निकल आयें…!!
“ जब रो रहे थे हम अपने हालात पर
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर….!!
“ आज फिर घर में कैद हर हस्ती हो गई,
जिन्दगी महँगी औ
र दौलत सस्ती हो गई…!!
“ जिंदगी में जब जीने की कोई वजह ना मिले
तो गुजरी हुई यादों को अपना सहारा बना लेना चाहिए!!
बीता हुआ वक्त हमारे हाथ में नहीं तो क्या हुआ
बीती हुई यादें तो हमारे पास है…!!
“ मकान बहुत आसानी
से बन जाते हैं जनाब,
घर बनाना बड़ा मुश्किल है…!!
“ प्यार में कुछ हाल ऐसा कर दिया की
चाह कर भी खुद की याद नहीं रहती और
ना चाह कर भी हर पल तेरी ही याद रहती है…!!
“ परिवार तो अब भीतर
ही भीतर टूट जाते हैं,
मगर घर खड़े रह जाते हैं
बेशरमों के तरह…!!
purani yaadein quotes
“ तेरी मुहब्बत अब बस कहानी रह गयी
शहर छूट गया यहाँ यादेपुरानी रह गयी
कोई पूछे जो “सोनी” की खैरियत तो ,
कहना वह दीवाना था
और उस की दीवानगी रह गयी…!!
“ उड़ा देती है नींद कुछ
जिम्मेदारियाँ घर की,
रात में जागने वाला
हर शख्स आशिक नही होता…!!
“ कितनी छोटी छोटी बातों पर लड़ाई करना,
हर बात मैं मजाक करना और हम सब
की जबरदस्त मस्ती करना,
यही तो हमारी हसीन यादें बनकर रह गई हैं….!!
“ समझ के आग लगाना
हमारे घर में तुम,
हमारे घर के बराबर तुम्हारा भी घर है…!!
“ जब छत कम पङी,
दोनो ने एक दूसरे
में घर बना लिया…!!
“ पुरानी यादे ताजा कर ले कुछ थक गया हु
तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब
होगा मेरा हिसाब कर दे
दोस्तो से बिछड कर यह हकीकत खुली
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी…!!
“ इलाही मेरे दोस्त हों खैरियत से,
ये क्यूँ घर में पत्थर नहीं आ रहे हैं…!!
“ घर के उजाले का जिम्मा है मुझपर,
अब डगमगाने लगे चिराग
तो जलना पड़ रहा है मुझे…!!
“ दिल की हर धड़कन से हर पल
बस ये एक ही आवाज आती है
कि हमें हर पल तुम्हारी याद आती है
अब तो यह धड़कन भी हम से पूछने लगी है कि
जितना हम तुम्हें याद करते हैं
क्या तुम्हें भी हमारी इतनी याद आती है…!!
“ आज हम हैं लेकिन
कल हमारी बातें होंगी
जिंदगी गुजर जाएगी लेकिन
साथ बीती हुई यादें होंगी…!!
purani yaadein shayari
“ यह जिंदगी और तेरी यादें दोनों की
आदतें कुछ एक जैसी ही है
कभी फूलों सी खुशबू बिखेर देती है.
तो कभी कांटों सी चुभ जाती है…!!
“ नज़र आ रहा है,
तुम्हारा बदलना अब हमें भी
लेकिन अगर हम बदल गए,
तो सिर्फ यादें बनकर रह जाएगा,
यह प्यार तुम्हारा हमारा…!!
“ तुम अपने साथ हमारी
नींदे चुरा कर ले गए हो
तुम्हें याद करते करते
आंखों ही आंखों में रातें बीत जाती हैं…!!
“ जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाओ कि
लोग तुम्हें याद करने पर मजबूर हो जाए
किसी को अपनी याद दिला कर जीने में क्या मजा
मजा तो तब है जब लोग तुम्हें
याद किए बगैर रह ना पाए…!!
“ यादों में तेरी खोकर
बैठा रहता हूं यारों के साथ
तुझे अपनी यादों में लाकर
बस तेरी मेरी कहानीयां
यारों को सुनाता रहता हूं…!!
“ माना कि तुम्हें प्यार नहीं था
पर मुझे तो था अब तू
साथ नहीं ना सही
तेरी यादें तो साथ है
उन्हीं के सहारे में अपनी
पूरी जिंदगी गुजार दूंगा…!!
“ अब तुम मेरे पास नहीं,
बस तेरी यादें मेरे साथ है,
तेरे पास होने का कोई एहसास नहीं,
लेकिन फिर भी हमने यादों में
तुम्हें पास रखा है…!!
“ यादें क्या होती है यह उनको क्या
पता जो कभी याद ही नहीं करते
यादों की अहमियत पूछनी है तो उनसे पूछो
जिन्होंने यादों को ही अपने
जीने का सहारा बना दिया है..!!
“ ये सर्द रात ये तन्हाईयाँ
ये नींद का बोझ,
हम अपने शहर मे
होते तो घर गए होते…!!
“ शहर भर में मजदूर
जैसे दर-बदर कोई न था,
जिसने सबका घर बनाया
उसका घर कोई न था…!!
स्कूल लाइफ की यादें इन हिंदी
“ अखबार तो रोज़
आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती…!!
“ एक पुरानीशायरीयाद आ गयी
मुश्किलें इंसान के हौसले आज़माती हैं
मुश्किलें इंसान को चलना सिखाती हैं
हौसला न हार गिर कर ए मुसाफिर
मुश्किलें इंसान को जीना सिखाती हैं…!!
“ दुनियाँ भर की यादें
हम से मिलने आती है,
शाम ढले इस सूने घर
में मेला सा लगता है…!!
“ संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना…!!
“ एक ही ख्वाब देखा है कई बार मैंने,
तेरी साडी में उलझी है
चाबियां मेरे घर की…!!
“ ठहाके छोड़ आये हैं
अपने कच्चे घरों मे हम,
रिवाज़ इन पक्के
मकानों में बस मुस्कुराने का है…!
“ याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी ,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी ,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का ,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी…!!
“ यादें जीवन में ऐसे पल हैं
जो आपको खुश,
दुखी, अच्छा, बुरा, मज़ेदार,
पागल आपको याद दिलाते हैं…!!
“ पहले दिन भर उसकी
मोहब्बत से दिल खुशनुमा रहता था,
अब उसकी यादों से दिल खुशनुमा रहता है
“ जब तक जिंदा हैं,
तब तक तुम्हें याद करते रहेंगे
जिस दिन हम तुम्हें याद ना करें,
उस दिन समझ लेना,
खुदा ने हमें याद कर लिया है…!!
कुछ पुरानी यादें स्टेटस
“ अतीत का सबक याद रखना
वरना वर्तमान और भविष्य ऐसा
सबक सिखाएंगे जिसे कभी भूल नहीं पाओगे…!!!
“ चार दिन की जिंदगी है,
हंसते हंसाते चलो,
राहों में चाहे जो कोई मिल जाए,
खुशियां बांटते चलो,
कोई याद करें ना करें,
क्या फर्क पड़ता है…!!
हमें तो आदत है सबको याद करने की,
बस सब से यूं ही प्यार बनाए रखो…!!
“ बारिश का इंतज़ार कितनी
सिद्दत से करता है किसान,
मालूम है उसे जबकि उसका घर मिट्टी का है…!!
“ घर अपना बना लेते हैं,
जो दिल में हमारे,
हम से वो परिंदे, उड़ाये नहीं जाते…!!
“ आज भी मेरी आंखे घर के
दरवाज़े पर टिकी रहती हैं,
की तुम जरुर आओगे…!!
“ जब मिलोगे तब बताएंगे
तुम्हारी याद किस तरह से सताती है
ऐसा लगता है, जैसे दिल से अभी
धड़कन निकल जाएगी
आपकी याद हमें इस तरह से सताती हैं…!!
“ ये घर खाली-खाली सा लगता हैं,
जब तुम नहीं होती…!!
“ हमारा साथ आपने छोड़ दिया तो कोई गम नहीं
आप को भुलाने वालों में से हम नहीं
माना कि अब हमारी मुलाकात नहीं होगी लेकिन
आपकी यादें मेरे पास इतनी है
कि वह मुलाकातों से कम नहीं…!!
“ मोहब्बत मुक्म्मल न हो तो ही अच्छा हैं,
वरना महबूब के घर
झाङू पोंछा करना पङता..!!
पुरानी यादें शायरी
“ सुनो, तुम एक बार पुछ लो कि ‘कैसा हुँ,
घर मेँ पङी सारी
दवाईयाँ ना फेँक दुँ तो कहना…!!
“ मैं उन रिश्तो की तरह नहीं कि
जब मतलब हो तभी याद करूं
तुम चाहे मुझे याद करो या ना करो लेकिन
मैं हर रोज तुम्हें दिल से याद करता हूं…!!
“ इंसान चाहता है
कि उसे उड़ने को पर मिले,
परिंदा चाहता है
कि उसे रहने को घर मिले…!!
“ माना कि गुजरा हुआ वक्त लौटकर नहीं आता
लेकिन यादें तो अपनी है साहब
यह हमेशा हमारे साथ ही रहती है
वक्त दोबारा नहीं आएगा तो क्या
यादें तो हमेशा मेरे साथ है…!!
“ घर के बाह्रर दुनियादारी है,
घर के भीतर दुनिया सारी है…!!
“ दिल को थोड़ी तसल्ली दे देता है
वो तेरा अपनी जुबान से
“आपकी याद आ रही है” कह देना
जानता हूं मैं भी ये झूठ है लेकिन.
काफी है तेरा मुझे इतना याद कर लेना…!!
“ रात थी और सन्नाटे में शोर था,
तुम रो रहे थे या
माजरा कुछ और था…!!
“ अगर हमें प्यार सिर्फ जिस्म का होता तो
हम कईयो से वादे कर चुके होते
यूं जिंदगी काटने के लिए
तेरी यादों का सहारा ना लिया होता…!!
“ याद एक ऐसी फोटो जो
दिल दवारा खीची जाती है
किसी यादगार पल को
हमेशा के लिए कैद करने के लिए….!!
“ जिन्दगी जब इंसान
को आजमाती है,
तो उसे वो घर से दूर ले जाती है…!
achi yaadein quotes in hindi
“ इश्क ने हमें रोने भी न दिया,
गम ने हमें हसने भी न दिया,
रूठ के जब याद आयी आपकी तो,
नींद ने हमें सोने भी न दिया…!!
“ खरीद पायें ना सुकून पैसा वो बेकार का,
घर को घर बनाया नहीं
इन्सान वो किस काम का…!!
“ माँ का आंचल फटा
हुआ अच्छा नहीं लगता,
घर किसी का हो बटा
हुआ अच्छा नहीं लगता…!!
“ तुम्हारी हल्की सी दोस्ती,
हमने प्यार समझ ली,
तुम्हें याद करके जीना,
अब हमने जिंदगी समझ ली,
तुम्हारा नाम दिल से मिट जाए,
यह तो हो ना सकेगा,
चाहेंगे तुम्हें जिंदगीभर,
अपनी दर्द भरी यादों में भरकर….!!
“ खुला ना रख हर के
लिए दिल का दरवाजा,
ये दिल एक घर है
इसे बाजार मत बना…!!
“ तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हारे हुए
लोग मुझसे देखे नहीं जाते…!!
“ मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार️ याद रखना
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले…!!
“ अपने मेहमान को
पलकों पे बिठा लेती है,
गरीबी जानती है
घर में बिछौने कम है…!!
“ दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है….!
“ घर के बाहर ढूँढ़ता
रहता हूँ दुनिया,
घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है….!
yaadein shayari in hindi
“ हप्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं
चाह कर भी हरेक एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है
पर हर एक को ऐसी किस्मत मिलती नहीं….!!
“ तमाम रात मेरे घर
को एक दर खुला रहा,
मैं राह देखती रही
वो रास्ता बदल गया…!!
“ तुम परिन्दें का दुःख नहीं समझे,
पेड़ पर घोंसला नहीं घर था…!!
“ ना जाने माँ क्या
मिलाया करती है आटे में,
ये घर जैसी रोटियां
और कहीं मिलती ही नहीं….!!
“ किसी को घर से
निकलते ही मिल गई मंजिल,
कोई हमारी तरह उम्र
भर सफ़र में रहा…!!
“ कुछ लोग कहते हैं
कि रिश्ते बनाना सबसे कठिन है,
मैं कहता हूँ कि यादों
को याद करना सबसे कठिन है,
यह जीवन का एक हिस्सा है
जिसे आप कभी वापस नहीं पा सकते…!!
“ घर की खूबसूरती घर
की बनावट से नहीं,
वहा रहने वाले लोगों से होती हैं…!
“ घर याद आता है माँ याद आती है,
जब यह शहर भूखे पेट सुलाती है….!
“ घर से दूर है मस्जिद क्या चला जाएँ,
किसी रोते हुए बच्चे
को हँसा दिया जाएँ….!
“ खुद को मनवाने का
मुझको भी हुनर आता है,
मैं वह कतरा हूँ
समन्दर मेरे घर आता है…!!
yaad status in hindi 2 line
“ उम्र बीत जाती हैं लेकिन
दोस्ती के वह लम्हे सदा याद रहते हैं।
सारी महफिले भूल जाती हैं लेकिन
दोस्त के साथ बिताया हुआ
एक पल याद रह जाता है…!!
“ काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
बात करना न सही
देखना तो नसीब होता…!!
“ जिंदगी में सच्चे और ईमानदार
लोग हमेशा याद रह जाते हैं
जिनकी सोच अच्छी हो
और किरदार सच्चा हो
ऐसे लोग दिल में भी और
दुआओं में भी हमेशा याद आते हैं…!!
“ रोटी की खुश्बू इश्क पर कैसे भारी होती है,
ये पूछ जिसके कंधे पर
घर की जिम्मेदारी होती है…!!
“ आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है….!!
“ रातो में घर का दरवाज़ा खुला रखती हूँ,
काश कोई लुटेरा आये
और मेरे ग़मों को लुट ले जाए….!!
“ जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे…!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को पुरानी यादें शायरी दो लाइन पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये पुरानी यादें स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप सभी दोस्तों और सभी रिस्तेदारो में शेयर भी कर सकते हो और साथ ही आप इन्हे फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर सकते हैं। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-